Home छत्तीसगढ़ प्रियंका जी आप कब 36 गढ़ आएंगे ? प्रदेश की बेटियां असुरक्षित...

प्रियंका जी आप कब 36 गढ़ आएंगे ? प्रदेश की बेटियां असुरक्षित है-अलका चंद्राकर

सरकार सिर्फ रेत शराब जमीन व्यापार एवं किसान भाइयों को गुमराह करने में ही लगी हुई है

image-alka chndraker

महासमुंद-जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा के अलका चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आए दिन महिलाओं बेटियों पर हो रहे उत्पीड़न यौन अपराध गैंगरेप की घटना से कांग्रेस सरकार शर्मसार होते जा रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं प्रदेश में बहू बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं बेटियों के साथ लगातार अनाचार के प्रकरण सामने आ रहे हैं सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में असक्षम है

सरकार सिर्फ रेत शराब जमीन व्यापार एवं किसान भाइयों को गुमराह करने में ही लगी हुई है रेत शराब जमीन माफिया खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं बलरामपुर में घटित घटना बहुत ही निंदनीय हैं उससे ज्यादा निंदनीय शासन के जवाबदार मंत्री का बेतुका बयान की घटना बहुत छोटी है केशकाल में आदिवासी बालिका के साथ गैंगरेप की घटना से पूरा छत्तीसगढ़ स्तब्ध है

एक नवम्बर से राज्य के सभी कॉलेजों में लगेगी ऑनलाइन क्लास

जिले आज अब तक 87 लोगों की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव –

कोरोना के 64 नए मामले, 198 को मिली छुट्टी संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4 हज़ार

पूरे छत्तीसगढ़ की महिला बहने आक्रोशित है घटना के ढाई महीने बाद पुलिस के जानकारी के बावजूद एफ आई आर नहीं होना पुलिस प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह लगाता है पीड़िता के पिता द्वारा न्याय न मिलने के कारण आत्महत्या का प्रयास करना शासन एवं प्रशासन के मुंह पर तमाचा है पुलिस द्वारा इतनी बड़ी घटना को लेनदेन कर निपटा रही थी यदि पिता जी द्वारा आत्महत्या जैसे कड़े कदम नहीं उठाते हैं तो घटना की जानकारी सामने नहीं आ पाते बस्तर के 12 विधायक कांग्रेस से हैं

जिले में कोविड से हुई मृत्यु का अंकेक्षण, अब तक 48 की मृत्यु

covid-19 एक महीने के बाद पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख के नीचे

कैबिनेट ने किया शोक व्यक्त स्व.पासवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

कांग्रेस के प्रदेश मुखिया का गृह जिला भी होने के बावजूद मानवता को शर्मसार करने वाली पुलिसिया कार्रवाई पर शासन का नियंत्रण नहीं होना दर्शाता है क्या राहुल जी प्रियंका जी यहां की घटना आपको भी छोटी लग रही है क्या हाथरस में भीड़ के साथ प्रदर्शन का नाटक यहां छत्तीसगढ़ की घटना पर एक शब्द भी ना बोलना कांग्रेस की मानसिकता दोहोरी दर्शाता है हाथरस की घटना पर धरना प्रदर्शन करने वाले कांग्रेश के भाई एवं बहनों अब कहां छुप गए हो छत्तीसगढ़ महतारी की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आप सभी को आगे आने की जरूरत नहीं है क्या?

अन्य समाचारों के लिए -dailynewsservices.com