Home खास खबर पढाई का जिन्दगी में क्या अर्थ होता है इसको समझा एक फल-विक्रेता...

पढाई का जिन्दगी में क्या अर्थ होता है इसको समझा एक फल-विक्रेता ने,मिला पद्म श्री पुरस्कार

गाँव में स्कुल खोलने के जज्ब्बा के लिए अपनी जिन्दगी की सारी कमाई लगा दी

पढाई का जिन्दगी में क्या अर्थ होता है इसको समझा एक फल-विक्रेता ने,पद्म श्री पुरस्कार

दिल्ली-पढाई का जिन्दगी में क्या अर्थ होता है इसको कर्नाटक के मंगलुरु के फल-विक्रेता हरेकला हजब्बा, ने अच्छी तरह से समझा और आने वाली पीढियों के लिए स्कुल खोलने के जज्ब्बा के लिए अपनी जिन्दगी की सारी कमाई लगा दी उसकी इस लगन से गाँव में एक सरकारी स्कुल खुला और आज इस स्कुल में 10वीं कक्षा तक के 175 छात्र अध्ययनरत हैं । उसके इस पुनीत कार्य के लिए  राष्ट्रपति ने आज उसे पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया है ।

गरीब किसान का बेटा अब कर सकेगा आगे की पढ़ाई, मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की 1 लाख रुपए

पढाई का जिन्दगी में क्या अर्थ होता है इसको समझा एक फल-विक्रेता ने,पद्म श्री पुरस्कार
sabhar ANI

धान बिक्री का बकाया राशि नहीं देने पर गैंती मार कर किया हत्या,आरोपी गिरफ्तार

इस बारे में हरेकला हजब्बा का कहना है कि मुझे शिक्षा नहीं मिली जिसका मुझे मलाल है । इस सबब ने मुझे एक स्कूल बनाने के लिए प्रेरित किया कि और मै चाहता हु कि मेरे गांव का हर बच्चा शिक्षित हो और आगे की पढाई करे । हरेकला हजब्बा ने बताया कि आज इस स्कूल में 10वीं कक्षा तक के 175 छात्र हैं।