जावेद -जगदलपुर- जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी ने लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के संवेदनशील पहुंच विहीन कठिनतम क्षेत्रों का दौरा किया। सीएमओ चतुर्वेदी मारडूम होते हुए एरपुंड जाकर वहा के स्वास्थ्य कर्मचारियों से स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की एवं निर्देश दिया कि ग्रामीणों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ मिले साथ ही वर्तमान में चल रहे कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आम समुदाय को लगने वाले टीका की जानकारी देते हुए जागरूक किया उसके पश्चात पहुँच विहिन क्षेत्र कठिनतम क्षेत्र बोदली मे पदयात्रा करते हुए पहुंचे।
महिला दिवस के मौके पर सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान
ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी स्वास्थ्य समस्या संबंधी जानकारी ली एवं संस्थागत प्रसव की जानकारी दी एंव उनसे मिलने वाले लाभ को बताया एवं बैंक एकाउंट खोलने हेतु बोधली ग्राम के आश्रम पारा में रहने वाले गुड्डी राम मंडावी को समझाया जिससे उन्हें शासन कि योजनाओं का लाभ मिल सके एवं ग्राम बोदली के 17 घरों में जाकर लोगो को स्वच्छता टीकाकरण प्रसव एवं कोविड -19 के कारण मास्क पहनना एवं सफाई रखना हाथ धोना समाजिक दुरी बना के रखने की जानकारी दी ।
सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है-थानेश्वर साहू
ग्राम बोदली मे उपस्वास्थ्य केन्द्र का निमार्ण कार्य जो बहुत समय से रुका हुआ है उसका भी निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य फिर से शुरू करने के निर्देश दिए, उसके पश्चात हितामेटा ग्राम में जाकर ग्रामीण एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मिले एवं उन्हे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सभी गर्भवती माताओं का प्रसव संस्थागत होना सुनिश्चित करे। हितामेटा का नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो कि एरपुंड में निर्माण कराया जा रहा है उसका निरीक्षण कर वहा कार्य कर रहे ठेकेदार को आवश्यक निर्देश भी दिये ।
बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच
गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में
डॉ. चतुर्वेदी ने ग्राम हर्राकोडेर में एच डब्ल्यू सी का निरीक्षण कर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण नाग को जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्यालय में ही रहने को कहा। साथ ही साथ गंभीर मरीजो को यथा शीघ्र लोहण्डीगुडा अस्पताल भेजने के निर्देश दिये।
मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार
संवेदनशील क्षेत्र व् पहुंच विहीन में भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके चतुर्वेदी, अनिल बडकस प्रभारी मिडिया अधिकारी , पी.एन पानीग्राही प्रभारी खंडविस्तार प्रशिक्षक डॉ के आर पाढी, आयुष चिकित्सक अरविन्द साहू, ग्रामीण सहायक चिकित्सक गीला बधेल स्टाफ नर्स,स्वास्थ्य कार्यकर्ता एरपुंड , बोदली हर्राकोडेर अनिल राणा , शैलेन्द्री मेश्राम, दिनेश मेश्राम , शानो कश्यप उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/