Home छत्तीसगढ़ महिला दिवस के मौके पर सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों...

महिला दिवस के मौके पर सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

जानकारी और जागरूकता महिलाओं और पुरुषों में भेदभाव मिटाने के सबसे बड़े हथियार हैं

महिला दिवस के मौके पर सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

महासमुंद. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वच्छता मिशन अंतर्गत सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाई मित्र बहनों का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष कक्ष में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा आज महिलाएं सभी क्षेत्र अग्रणी भूमिका निभा रही है. घर से लेकर बाहरी कामकाज को महिलाएं पूरी इमानदारी निभाती है. अब वो दौर नहीं रहा कि महिलाएं घर के चौखट लांघने से भी कतराती थी. जानकारी और जागरूकता महिलाओं और पुरुषों में भेदभाव मिटाने के सबसे बड़े हथियार हैं.

सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है-थानेश्वर साहू

पालिका अध्यक्ष ने कहा महिलाएं पुरुषों के समकक्ष घरेलू और सामाजिक दायित्व को बखूबी निभा रही है. यह दिन महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा, प्रेम प्रकट करते हुए शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. पूरी दुनिया में महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाती है, समाधान खोजे जाते हैं और संकल्प लिए जाते हैं. उन्होंने कहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला जागरूकता और सशक्तिकरण का आयोजन है. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने सामुदायिक संगठक ममता बग्गा, राखी सिंह ठाकुर, मिशन क्लीन सिटी के सुपरवाइजर रमा महानंद, टिकेश्वरी मिर्री तथा हेमलता साहू को पुष्प गुच्छ और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, देवीचंद राठी, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, माधवी सिक्का, पूर्व पार्षद कपिल साहू, महेन्द्र सिक्का, नीतू प्रधान, सुमती कसना, सरस्वती महानंद, गणेशिया मानिकपुरी, अर्चना खोबरगड़े, मीना चंद्राकर, सुशील प्रधान गुलाबी यादव उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/