Home Blog Page 92

माता कर्मा कन्या कॉलेज में दस लाख की लागत से बनेगा सभागार

माता कर्मा कन्या कॉलेज में दस लाख की लागत से बनेगा सभागार

महासमुंद। शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में दस लाख की लागत से सभागार का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्राओं से रूबरू होकर छात्राओं की मांग पर लाइब्रेरी में पुस्तक सामग्रियों के लिए तीन लाख व कम्प्यूटर खरीदी के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। वहीं संसदीय सचिव ने सभागार के अलावा अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

इसी तरह यहां वाई फाई जोन बनाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने, अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की दिशा में उचित पहल करने का भरोसा दिलाया। वहीं प्रोफेसरों की कमी पर संसदीय सचिव ने शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया। शेड रिपेयरिंग के लिए तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार

माता कर्मा कन्या कॉलेज में दस लाख की लागत से बनेगा सभागार

इस दौरान प्रमुख रूप से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश राव साकरकर, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, राजू यादव, किशन देवांगन, सचिन गायकवाड़ सहित प्राचार्य डॉ शीलभद्र कुमार, डा सरस्वती वर्मा, ओंकार प्रसाद साहू, अरविंद साहू, प्रेरणा एक्का, वेनेंद्र कुमार साहू, डा स्वेतलाना नागल, खगेश्वर प्रसाद, वंदना यादव, कविता गहीर, डा मनोज शर्मा, अजय श्रीवास, गजपति पटेल, छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी अग्रवाल, खिलौना गुप्ता, लवली नायडू, नंदनी निषाद, कक्षा प्रतिनिधि योगेश्वर साहू, झरना साहू, हेमलता साहू, कनिष्का दुबे, पूर्णिमा जांगड़े, शीतल साहू, श्रेजल चंद्राकर, कावेरी साहू, रीना साहू, योगिता साहू, जानू परवीन, भुवनेश्वरी पटेल, रेणुका सोनवानी सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।

प्रावीण्य सूची के छात्राओं को किया सम्मानित

संसदीय सचिव ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाली तीन छात्रों को सम्मानित किया। जिसमें एमएससी माइक्रो बायोलाजी में प्रथम स्थान प्रेरणा कापसे, पांचवा स्थान डिगेश्वरी साहू व बीकाम फायनल में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली भूमिका साहू को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्रों को सीखा रहे है मशरूम बनाना

शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में नवाचार करते हुए मशरूम बनाने के गुर सीखाए जा रहे हैं। कॉलेज की छात्राओं के साथ ही मचेवा की महिलाओं को बकायदा इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज गुरूवार को कॉलेज पहुंचे संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस कार्य का जायजा लिया। उन्हें बताया गया कि माइक्रो बायलाजी की इंचार्ज डा स्वेतनाला नागल की पहल पर बच्चों के साथ-साथ महिलाओं को मशरूम बनाने के गुर सीखाए जा रहे हैं। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने इस कार्य की सराहना की।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार

खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार

महासमुंद- खल्लारी स्टेशन पारा की रहने वाली छाया विश्वकर्मा ने पागल कुत्ते के अचानक हमले से अपनी बड़ी बहन को बचाने वाली को बाल वीरता पुरस्कार मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा 2022 – 23 के लिए बाल वीरता पुरस्कारों के लिये नामों की घोषणा मे उसका भी नाम दर्ज है।

स्टेशन पारा खल्लारी के वार्ड क्रमांक 14 निवासी रामचन्द्र विश्वकर्मा व केशरी विश्वकर्मा के सुपुत्री छाया विश्वकर्मा (15) का चयन छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद ने किया है। इनके चयन पर स्थानीय लोगों ने छाया विश्वकर्मा का सम्मान  पुष्प गुच्छ ,माला के साथ श्रीफल भेंट व  मिठाई खिला कर किया।

इस मौके पर स्थानीयजनों के साथ देविका बघेल, तारेश साहू, मनहरण गुप्ता, मिल्लुराम साहू, प्रमोद चन्द्राकार,राहुल कुलदीप, इन्द्रकुमार चौहान, राहुल बन्छोर, बरूण यादव, भजन सिंग ठाकुर, बैतल पटेल, लक्षण दीवान आदि ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दिया।

नन्हे बहादुर बच्चों की वीरता और सूझबूझ से प्रभावित हुई राज्यपाल उइके

खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार

सुझबुझ व साहस की प्रशंसा

छाया विश्वकर्मा के सम्मान के दौरान उपस्थित स्थानीय व क्षेत्रीयजनों ने कहा कि जिस सुझ बुझ, धैर्य एवं साहस का परिचय देते हुये पागल कुत्ते के अचानक हमले से अपनी बड़ी बहन की प्राणों की रक्षा की है। उनकी साहस प्रशंसा के काबिल है।  इस घटना के पश्चात खल्लारी थाना की ओर से जांच प्रतिवेदन तैयार कि गई। जिस कार्यवाही में तात्कालीन थाना प्रभारी अशोक वैष्णव एवं वर्तमान थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने जनहित में विभागीय कार्यवाही कर सराहनीय योगदान निभाया।

इनका रहा योगदान

पर्यावरण सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही के विशेष मार्गदर्शन में खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने इस घटनाक्रम की पुरी जानकारी को पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को भेजा।

इसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय के आवक जावक शाखा और महिला एवं बाल कल्याण विभाग महासमुंद में आवेदन प्रेषित कर छाया विश्वकर्मा को वीरता पुरस्कार दिलाने की मांग करते हुये छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद से उक्त चयन प्रक्रिया में उम्मीद भी जताया था। जिसके साथ ही जूरी समिति ने राज्य वीरता पुरस्कार के लिए इनके द्वारा प्रेषित आवेदनों का चयन किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

महासमुन्द जिला समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक धान खरीदी करने का बनाया रिकॉर्ड

समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू किया जाए:-जुगनू चन्द्राकर
file foto

महासमुंद- जिले में शासन द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2022 से सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है तथा आज तक 7,95,264.9 मेट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है जबकि गत वर्ष संपूर्ण अवधि में 7,74,342.92 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी।

सर्वाधिक धान खरीदी हुई

बता दें कि महासमुन्द जिला राज्य में समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक धान खरीदी करने वाला जिला बन गया है। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का राईस मिलर्स के माध्यम से कस्टम मिलिंग हेतु उठाव कराने तथा कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने में जिला राज्य में प्रथम स्थान पर बना हुआ है।

इस वर्ष जिले में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने के लिए 1 लाख 52 हजार 850 कृषकों का रकबा 2 लाख 28 हजार 798 हेक्टेयर पंजीकृत है। जिसमें से 1 लाख 46 हजार 606 (96 प्रतिशत) कृषकों द्वारा धान विक्रय किया गया है। धान विक्रय के लिए शेष कृषकों का धान 31 जनवरी 2023 तक क्रय किया जाएगा।

छात्र छात्राओं ने नपाध्यक्ष से लाइब्रेरी के लिए सौंपा मांग पत्र

महासमुन्द जिला समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक धान खरीदी करने का बनाया रिकॉर्ड
file foto

तेजी से धान उठाव

इस वर्ष जिले के पंजीकृत राईस मिलरों के द्वारा तेजी से धान उठाव किया गया है। राईस मिलर्स द्वारा समितियों के उपार्जन केन्द्रों से 73 लाख 03 हजार 314 क्विंटल धान का उठाव कस्टम मिलिंग करने के लिए कर लिया गया है। वर्तमान में उपार्जन केन्द्रों में मात्र 64,933.4 मेट्रिक टन धान उठाव के लिए शेष है। जिसमें से राईस मिलर्स द्वारा 30,900 मेट्रिक टन धान का उठाव करने के लिए डिलीवरी ऑर्डर जारी करा लिया गया है।

इस वर्ष राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए विपणन संघ के साथ निष्पादित अनुबंध में अधिकाधिक प्रतिभूति राशि जमा करके धान उठाने का डिलीवरी ऑर्डर जारी कराया गया है। जिससे उपार्जन केंद्रों से धान का त्वरित उठाव हुआ है। विपणन संघ द्वारा समितियों को धान खरीदी के लिये पर्याप्त संख्या में नए एवं पुराने बारदाने उपलब्ध कराए जाने के कारण जिले में धान खरीदी का कार्य निर्विघ्न संचालित हो रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कॉलेज के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए संसदीय सचिव,समस्याओं का त्वरित निराकरण का दिया आश्वासन

कॉलेज के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए संसदीय सचिव

Mahasamund :-संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पीजी कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों, कक्षा प्रतिनिधि व विद्यार्थियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानकर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान संसदीय सचिव  के समक्ष पदाधिकारियों ने खुलकर अपनी बात रखी।

बुधवार को संसदीय सचिव चंद्राकर ने शासकीय वल्लाभाचार्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रसंघ पदाधिकारियों, कक्षा प्रतिनिधि व विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं जानी। एमए अंग्रेजी की कक्षाओं के लिए अतिरिक्त कक्ष की ओर ध्यानाकर्षित कराया गया। छात्र-छात्राओं ने बताया गया कि यहां क्लास दो शिफ्ट में लग रही है जिससे विद्यार्थियों के साथ ही प्राध्यापकों को परेशानी हो रही है।

शराब दुकान से बिक्री की रकम का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कॉलेज के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए संसदीय सचिव

शराब दुकान से बिक्री की रकम का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गर्ल्स कॉमन रूम की ओर ध्यानाकर्षित कराने पर संसदीय सचिव  ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से तत्काल विद्युत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि यहां दस लाख की लागत से गर्ल्स कॉमन रूम का निर्माण हो गया है लेकिन विद्युत कार्य नहीं होने से इसे हैंडओवर नहीं किया जा सका है। इसी तरह पीजी केमेस्ट्री में प्रोफेसर की कमी, कामर्स की क्लास में माइक सेट की व्यवस्था करने, ग्रंथालय में पर्याप्त पुस्तकों की व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरा सहित वाई फाई की व्यवस्था करने की ओर ध्यानाकर्षित कराया गया। जिस पर संसदीय सचिव ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला का गौरलाटा चोटी पर्यटन के लिहाज से है अविश्वसनीय स्थान

इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुसुईया अग्रवाल, छात्रसंघ प्रभारी सी खलको, सहायक प्रध्यापक अजय राजा, दुर्गावती भारती, मालती तिवारी, नीलम अग्रवाल, आरके अग्रवाल, राजेश शर्मा, कपिल पेंदारिया, मुकेश, छात्र संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सेजल जैन, वर्षा गजेंद्र, अंजली अग्रवाल, रोहित ढीमर, खेमराज यदु सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

छात्र छात्राओं ने नपाध्यक्ष से लाइब्रेरी के लिए सौंपा मांग पत्र

छात्र छात्राओं ने नपाध्यक्ष से लाइब्रेरी के लिए सौंपा मांग पत्र

Mahasamund :- शहर भर के छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए शांत व व्यवस्थित लाइब्रेरी नही होने से छात्र छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों से जूझ रहे छात्र छात्राओं ने नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग से मुलाकात की।

शराब दुकान से बिक्री की रकम का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

छात्र छात्राओं ने नपाध्यक्ष से लाइब्रेरी के लिए सौंपा मांग पत्र

“हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम के लिए कांग्रेसजनों की हुई बैठक

छात्राओं ने एक मांग पत्र नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपते हुए पढ़ाई के लाइब्रेरी की मांग की है। जिस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि नगर पालिका द्वारा पहले ही लाइब्रेरी काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि, जल्द ही सभी छात्राओं को सुव्यवस्थित रूप से पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने आगे कहा कि सत बहनिया चौक के करीब नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे लाइब्रेरी लगभग तैयारी हो गई है। इस अवसर पर पार्षद मंगेश टांकसाले सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शराब दुकान से बिक्री की रकम का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शराब दुकान से बिक्री की रकम का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Mahasamund:- झलप शराब दुकान से बिक्री की रकम 1 लाख 64 हजार 040 ₹ का गबन करने वाला आरोपी जुगल कुमार सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके खिलाफ थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 13/2023 धारा 409 भादवि का अपराध कायम था ।

1 लाख 20 हजार ₹ का गोवा स्पेशल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

लोकेश राव महाड़ीक सुमीत फैसलिटीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी महासमुंद एवं आबकारी विभाग महासमुंद के द्वारा  रिपोर्ट दर्ज करवाया की दिनांक 06/01/23 को दुकान का विक्रयकर्ता प्रकाश पटेल ने मुझे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी को बताया गया कि दिनांक 05/01/2023 को रात्रि दुकान बंद होने के पश्चात दुकान के गार्ड सुनीतराम ध्रुव को मेरा मोबाईल चार्जर दुकान में छुट गया है यह कहकर रात्रि 10-20 बजे दुकान खोल कर अंदर गये अंदर जाने के बाद 05/01/2023 मदिरा विक्रय से प्राप्त राशि 4,66,140/- रू. में से कुछ रूपये निकाल कर दुकान बंद कर दिये ।

गोवा की 170 पेटी शराब की तस्करी करते 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 06/01/23 को दुकान के अलमारी में रखी मदिरा बिक्री की राशी को गिनने पर 3,02,100/- रू. होना पाया गया । कुल मदिरा विक्रय राशि में से 1,64,040/- रू. कम होना पाया गया । मुख्य विक्रय कर्ता जुगल कुमार सिंहा द्वारा 1,64,040/- रू. लेकर दिनांक घटना से कही फरार हो गया है इस पर से थाना पटेवा में विवेचना पतासाजी के आरोपी जुगल कुमार सिन्हा पिता शोभाराम सिन्हा (30)अमलीडीह थाना पिथौरा को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

1 लाख 20 हजार ₹ का गोवा स्पेशल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

1 लाख 20 हजार ₹ का गोवा स्पेशल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Mahasamund:- गोवा स्पेशल व्हीस्की 20 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 01 आरोपी को कार के साथ गिरफ्तार किया गया। 173 लीटर शराब जिसका कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार ₹ आँकी गई है । सायबर सेल व थाना सांकरा पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया है । आरोपी के खिलाग अपराध/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् थाना सांकरा में कार्यवाही की गई।

17.जनवरी को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति एन.एच.53 नेशनल हाईवें के रास्ते थाना सांकरा क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन करने वाले है कि सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना सांकरा की टीम द्वारा बल्दीडीह चौक जोंक नदी पुल सांकरा के पास नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान पिथौरा तरफ से एक सफेद कलर की कार आते दिखाई दिया। जिसे रोकने पर पुलिस को खडा देख यू-टर्न कर कार का चालक पिथौरा की तरफ भागने लगा। जिसे र पुलिस की टीम द्वारा पकडा गया।

गोवा की 170 पेटी शराब की तस्करी करते 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 लाख 20 हजार ₹  का गोवा स्पेशल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार कर्नाटक राज्य मे 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का हुआ समापन

वाहन मै बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (01) प्रमोद चौहान  पिता जीवन चौहान(46) कुटेला थाना सरायपाली महासमुन्द का रहने वाला बताया तथा कार में सामान के संबंध में पूछताछ करने पर गोवा स्पेशल व्हीस्की होना बताया। उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो अपने कोई कागजात नही होना बताया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, थाना सांकरा प्रभारी विनोद नेता, राजेन्द्र प्रसाद भोई , मिनेश ध्रुव, डी.एम. भोई , हेमन्त नायक, संदीप भोई, डिग्री लाल नंद, अजय जांगडे, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, जितेन्द्र बाग, अभिषेक राजपूत, के द्वारा की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

“हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम के लिए कांग्रेसजनों की हुई बैठक

"हाथ से हाथ जोड़ो" कार्यक्रम के लिए कांग्रेसजनों की हुई बैठक

Mahasamund:- कांग्रेस अभियान “हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम की सफलता एवं मजबूती के साथ अभियान की सफलता के लिए जिला कांग्रेस भवन में संगठन प्रभारी कन्हैया अग्रवाल की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी कन्हैया अग्रवाल ने कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार पूर्वक यह जानकारी दी की इस कार्यक्रम की शुरुआत गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर 26 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो रही है,जो लगातार 2 माह तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के नाम से जारी रहेगी । इसमें प्रत्येक बूथों के साथ प्रत्येक घर,गांव एवं शहर को जोड़ते हुए संदेश को पहुंचाना है एवं जन संवाद स्थापित करना है।

गणतंत्र दिवस को गरिमामय मनाने को लेकर रूपरेखा का किया गया निर्धारण

 

"हाथ से हाथ जोड़ो" कार्यक्रम के लिए कांग्रेसजनों की हुई बैठक

महारानी कॉलेज जयपुर की छात्रसंघ अध्यक्ष रहीं अंजु भट्ट ने मास्क टीवी के लिए गाया गाना

इसके अंतर्गत सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश एवं उसकी सफलता के साथ केंद्र की नाकामियों,वादाखिलाफी एवं देश में बढ़ रही महंगाई को बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है वॉल पेंटिंग,स्टीकर,फ्लेक्स एवं सोशल मीडिया के संसाधनों का प्रयोग करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक यात्रा के मकसद को पहुंचाना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर ने उपस्थित कार्यक्रम प्रभारियों को एवं ब्लॉक अध्यक्षों के साथ कांग्रेसी पदाधिकारी व कांग्रेस जनों को संबोधित किया।

 प्रभारी हुए नियुक्त :-

दाऊलाल चंद्राकर बसना प्रभारी,अनंत सिंह वर्मा झलप पटेवा,महेंद्र बाघ महासमुंद ग्रामीण,मंजीत सलूजा महासमुंद शहर,अजय नंद भंवरपुर,गौरव चंद्राकर कोमाखान,मोहित ध्रुव ग्रामीण बागबाहरा,गणेश शर्मा शहर सरायपाली,रुपेश गोयल ग्रामीण सरायपाली,बलविंदर सिंह सलूजा बागबाहरा शहर,हुलश गिरी गोस्वामी पिथौरा,आत्माराम यादव सांकरा,रंजीत कोसरिया छूईपाली  के लिए नियुक्त की गए है। उक्त बैठक में पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कर्नाटक राज्य मे 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का हुआ समापन

कर्नाटक राज्य मे 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का हुआ समापन

Delhi :- केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कर्नाटक के धारवाड़ जिले में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को वाई-20 वार्ता और वाई-20 वॉक में शामिल होकर जी-20 नेताओं के लिए दस्तावेज तैयार करने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर समाधानों के सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने युवा पीढ़ी से एक स्वच्छ, सुंदर, सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए सरकार की पहल में सक्रिय रूप से शामिल होने का आग्रह किया। नरेन्‍द्र मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न युवा कल्याणकारी उपायों की रूपरेखा बताते हुए मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आग्रह किया कि इन उपायों का राष्ट्र निर्माण में प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए।

केवड़िया में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया खेल मंत्री अनुराग सिंह ने

कर्नाटक राज्य मे 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का हुआ समापन

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला का गौरलाटा चोटी पर्यटन के लिहाज से है अविश्वसनीय स्थान

केन्‍द्रीय मंत्री ने हुबली-धारवाड़ में हरित महोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव एकता और अखंडता का प्रतीक है क्योंकि यह पूरी तरह से भारत का एक लघु रूप बनाता है। खेल मंत्री ने युवा प्रतिनिधियों से उन संदेशों को दूसरों के साथ साझा करने के लिए कहा जो वे युवा उत्सव से लेकर जा रहे हैं।

देश ने लगभग सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व वृद्धि और प्रगति हासिल की है। इस अवसर पर 19 व्यक्तियों और छह संगठनों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिए 2019-20 के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केन्‍द्रीय कोयला और खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, युवा कार्य और खेल मंत्रालय के निर्वाचित प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गणतंत्र दिवस को गरिमामय मनाने को लेकर रूपरेखा का किया गया निर्धारण

राजस्व प्रकरणों पर उदासीनता बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी

Mahasamund:- प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस को गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। जिला मुख्यालय  सहित इसके आस-पास के सरकारी गैर व गैर सार्वजनिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस को मनाने को लेकर कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण के संबंध में शासन से जारी दिशा-निर्देशों के तहत समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए।

चलित झांकियों का होगा प्रदर्शन

कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए समारोह आयोजित किया जाए। आयोजन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य और केन्द्र सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए। गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमामय तरीके से हो। पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां, स्काउट-गाइड, एन.सी.सी. परेड में हिस्सा लेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चे हिस्सा नहीं लेंगे और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा तैयार किए गए चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इंस्पायर आवर्ड मानक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा दुर्ग में

गणतंत्र दिवस को गरिमामय मनाने को लेकर रूपरेखा का किया गया निर्धारण पुरस्कार व पदकों का होगा वितरण

इस मौके पर विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का भी वितरण किया जाएगा। समारोह में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश भी दिए गए। पूर्व की भांति मिनी स्टेडियम महासमुंद में सुबह 9.00 बजे से किया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे, अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उमेश साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 26 जनवरी रात्रि में सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय स्मारकों पर रौशनी की जाएगी।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह चूंकि प्रातः 9.00 बजे से प्रारम्भ होगा। इसे देखते हुए जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम सुबह 8.00 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए। ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी गण जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके। अधिकारी अपने-अपने विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का नाम शनिवार 22 जनवरी तक सीईओ जिला पंचायत या अतिरिक्त कलेक्टर के पास भेज सकते है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द