तिरुचिरापल्ली: 2-वर्षीय सुजीत विल्सन का शरीर जिसने 25 अक्टूबर को एक बोरवेल में गिरने के बाद अपनी जान गंवा दी थी, उसके शव को नादुकट्टुपट्टी स्थित उनके निवास पर ले जाया गया. प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग के जे राधाकृष्णन का कहना है कि सुजीत विल्सन का शरीर अब विघटित अवस्था में है. हमने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से बोरवेल से दुर्गंध आने लगी है जिसमें बच्चा गिर गया था. फिलहाल, खुदाई प्रक्रिया बंद कर दी गई है।
ज्ञात हो कि 2-वर्षीय सुजीत विल्सन 25 अक्टूबर को बोरवेल में गिरने के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा सभी संभव उपाय किए गए व् शासन के विभिन्न मंत्री व् अधिकारी इस घटना की पल-पल जानकारी लेते रहे पर सुजीत विल्सन को सकुशल बाहर नही निकाला जा सका
दीपावली,अन्नकूट गोवर्द्धन पूजा के पावन पर्व के बाद चारोधाम के मन्दिरों के पट शीतकालीन काल के लिए बंद हो जाते है केदारनाथ,बद्रीनाथ,गंगोत्री व् यमुनोत्री के पट बंद होकर उनके पत्रिकात्मक मूर्तियों को मैदानी स्थल में उनके विभिन्न स्थानों पर लाकर पूजापाठ किया जाएगा.
आज स्वाति नक्षत्र में गंगोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए गए. गंगोत्री से मां गंगा की भोग मूर्ति डोली यात्रा के साथ शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव के लिए रवाना हुई.गंगोत्री धाम और गंगोत्री से मुखबा तक का यात्रा पथ मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा.गंगोत्री विधायक एवं डीएम की मौजूदगी में मंदिर के द्वार को सीलबंद किया गया.
पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊं, रणसिंघा के साथ ही हर्षिल में तैनात भारतीय सेना की 9वीं बिहार रेजीमेंट के बैंड की अगुवाई में निकली इस डोली यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
.#GujaratiNewYear गुजरात: अन्नकूट पूजा के एक हिस्से के रूप में आज वडोदरा के स्वामीनारायण मंदिर में देवताओं को 3500 विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री भोग लगाया है.जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मन्दिर पहुचे.देखे विडियो.
मुंबई: गुडविन ज्वैलर्स के मालिकों को कथित रूप से ग्राहकों द्वारा निवेश किए गए करोड़ों रुपये लेकर भागने के लिए बुक किया गया है।पुलिस का कहना है, “मालिक केरल के हैं और परिवार के साथ फरार हैं। अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।”
गुडविन ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसके ठाणे शोरूम के बाहर लोगों ने विरोध किया कि कंपनी के अध्यक्ष और एमडी ने अपनी सभी शाखाओं को बंद कर दिया है और लापता हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि “250-300 लोगों ने हमसे संपर्क किया, हमने गुडविन ज्वैलर्स शोरूम को सील कर दिया है व मालिकों के खिलाफ ग्राहकों द्वारा कथित रूप से करोड़ों रुपये का धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है.
अचानक बंद होने से ज्वेलरी ब्रांड चेन, गुडइन ज्वेलर्स की मुंबई स्थित शाखाओं की संख्या बढ़ गई है। इन शाखाओं में ग्राहकों की जमा राशि रुकी हुई है.गुडविन ज्वेलर्स की ठाणे, नवी मुंबई, मुंबई और केरल में तीन शाखाएँ हैं। इनमें से कई शाखाओं को बंद कर दिया गया है. निवेशकों ने मंगलवार को डोंबिवली ईस्ट में गुडविन ज्वैलर्स के मनपाडा रोड स्थित शाखा में पूछताछ की।
गुडविन ज्वेलर्स की दुनिया भर में 3 शाखाएं हैं। इनमें से 5 भारत में और 4 दुबई में हैं। भारत में सभी तीन शाखाएँ डोंबिवली, अंबरनाथ, चेंबूर, वाशी, ठाणे, थ्रीसर (तमिलनाडु) हैं और शेष 3 शाखाएँ पुणे में हैं। ये सभी शाखाएँ 1 अक्टूबर से बंद हैं।
नई दिल्ली-अपने प्रथम कार्यकाल के दौरान निर्धारित परंपरा को कायम रखते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया। यह तीसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सैनिकों के साथ दिवाली का पावन त्यौहार मनाया।
प्रधानमंत्री ने राजौरी में ‘हॉल ऑफ फेम’ का दौरा किया और राजौरी तथा पुंछ क्षेत्रों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों तथा बहादुर नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ‘हॉल ऑफ फेम’ को ‘पराक्रम भूमि, प्रेरणा भूमि, पावन भूमि’ का नाम दिया। बाद में, प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना के वायुसैनिकों से मुलाकात करने के लिए पठानकोट एयरबेस का दौरा किया।
सैनिकों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार अपने परिवार के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए हर व्यक्ति दूरदराज की यात्रा पर जाने का प्रयास करता है, उसी प्रकार प्रधानमंत्री ने भी अपने परिवार के सदस्यों के रूप में सशस्त्र बलों के वीर जवानों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए यात्रा की है।
प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर, 1947 को सशस्त्र बलों के सर्वोच्च बलिदानों का स्मरण किया, जिसे इन्फैंट्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय रक्षा बलों की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि इन बलों ने केंद्र सरकार को ऐसे निर्णय कायम करने में भी सक्षम बना दिया है, जिसे पहले असंभव माना जाता था। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा कायम रखने में बलों के साहस और वीरता की सराहना की। उन्होंने बलों की स्मरणीय सेवा के लिए देश की जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उनके योगदानों का स्मरण करने के लिए, सरकार ने देश की राजधानी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तैयार किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आने वाले दर्शकों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि देश के नागरिक सशस्त्र बलों के योगदान के लिए उनका आदर करते हैं।
प्रधानमंत्री ने भारतीय रक्षा बलों को अधिक मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों का विवरण दिया। उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों का कल्याण सुनिश्चित करने हेतु कदम उठाने के लिए समर्पित हैं।
ओडिशा: कल देर रात संबलपुर की एक सब्जी मंडी में लगी आग में 70 से अधिक दुकानें जल गईं है.मौके पर दमकल की गाड़ियों को दौड़ाया गया और बाद में इस पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है पर इस आग से करोड़ो का नुकसान होना बताया जा रहा है .
तमिलनाडु; -नादुकट्टपट्टी, तिरुचिरापल्ली – 2 वर्षीय सुजीत विल्सन को 52 घंटे से अधिक समय हो गया है बोरवेल में फंसे हुए उसे बचाने के लिए ऑपरेशन युद्ध स्तर चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मदुरै के आग और बचाव विभाग के कर्मचारी नादुकट्टपट्टी, तिरुचिरापल्ली पहुच गए है.
बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम 25 अक्टूबर को नादुकट्टपट्टी, तिरुचिरापल्ली पहुचे और बचाव अभियान की निगरानी कर व् जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर, राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार और राजस्व आयुक्त जे राधाकृष्णन घंटो मौके पर मौजूद रह कर जानकारी लिया.ज्ञात हो कि सुजीत विल्सन घर के बाहर खेल रहा था.इस दरमियान वह गहरे बोरवेल में जा गिरा.जोर-जोर से रोने की आवाज आने पर लोगों को पता चला कि सुजीत बोरवेल में गिर गया हैै.
राहुल एम, आईएमडी गोवा ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवात कयर सुपर चक्रवात को और तेज कर दिया है। अब यह पूर्वी मध्य अरब सागर पर है जो गोवा से 650 किमी दूर है. भले ही पूर्वी मध्य अरब सागर पर यह प्रणाली बना हुआ है जो बहुत गंभीर है. गोवा पर इसका बहुत कम प्रभाव पड़ने वाला है. राहुल एम, आईएमडी गोवा ने यह भी कहा कि मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 24 घंटे तक समुद्र में न जाएं। 24 घंटों के बाद उन्हें पूर्व मध्य अरब सागर में नहीं जाना चाहिए जहां यह सिस्टम अभी भी बना हुआ है.तूफान आगे बढ़ने के साथ-साथ और भी मजबूत होता जाएगा यह तूफान भारत के तटीय इलाकों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से टकराने के बाद और शक्तिशाली हो जाएगा.इस तूफान का असर कर्नाटक के साथ-साथ महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में भी पड़ सकता है.
महासमुंद/खल्लारी-रविवार की सुबह खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरगांव में सुबह 8-9 के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पाई गई.ग्रामीणों की सुचना पर खल्लारी थाना के स्टाफ घटना स्थल पर पहुच कर मुयायना कर प्रथम दृष्टया में हत्या किया जाना पाया गया.गाँव में लाश पाए जाने की खबर पाकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचने लगे इसी दरमियान लाश की शिनाख्त भी हो गई.
उक्त लाश धौंराभाठा निवासी गुलाब ध्रुव के पुत्र मोहन ध्रुव (50) की बताया गया. खल्लारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोईरगांव में मोहन ध्रुव की लाश मुंडा पहाड़ी के समीप झाडीयो के बीच मिला है.खल्लारी पुलिस ने घटना स्थल के मुवायाना से संदेह के आधार पर जाना की यह पुरा मामला हत्या का है। जहां मृतक के सिर में गहरा जख्म भी है.यह अंदाज लगाया जा रहा है कि मृतक की हत्या रात में ही हो गई थी.
इस घटना की सूचना मिलते ही खल्लारी थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे, सहायक उपनिरीक्षक चम्पु लाल साहू संहित पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंच कर पुरे मामला को जांच में लिया और परिजनों को इस घटना की सुचना दिया. परिजनों की उपस्थिति में लाश का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिया भेजा दिया गया है.इसके साथ ही खल्लारी पुलिस पुलिस और थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे अपने टीम के साथ सक्रियता से हत्यारे की खोजबीन में लग गए है.
तमिलनाडु: सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत ने चेन्नई में अपने निवास के बाहर अपने प्रशंसकों से मुलाकात की और उनसे कहा कि मैं आप लोगो को दिवाली की शुभकामनाएं सभी को देता हूं.मैं सुजीत (नादुकपट्टी में बोरवेल में गिरे 2 साल के लड़के) की सुरक्षित वापसी के लिए तहे दिल से प्रार्थना करता हूं, जो वंहा पर फंस पड़ा है.हालांकि विभिन्न मशीनें उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं, मुझे लगता है कि पहले एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए थे.