चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में राजभवन में शपथ ली उनके बाद उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दुष्यंत चौटाला ने ली. शपथ ग्रहण समारोह के इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल के अलावा अन्य नेता भी उपस्थित थे.मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को छोड़कर आज किसी को भी मंत्री की शपथ नहीं दिलाई गई. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश में अगली सरकार बनाने का न्यौता दिया था.
तमिलनाडु: 2 वर्षीय सुजीत विल्सन 25 अक्टूबर को तिरुचिरापल्ली जिले के नादुकट्टुपट्टी में 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है बच्चे को बचाने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं.बोरिंग मशीन घटनास्थल पर पहुंच गई है वर्तमान में 100 फीट पर सुजीत अटक गया है. तिरुचिरापल्ली में बोरवेल के पास ड्रिलिंग स्थल पर पहुच गई है.चट्टानों के कारण सुजीत विल्सन को सुरक्षित बचाने के लिए ऑपरेशन में देरी हुई बचाव अभियान चल रहा है.
रायटर-अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल-बगदादी को निशाना बनाते हुए एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है वही सीरिया से सूत्रों के हवाले से ईरान को बताया गया कि इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल-बगदादी को मार दिया गया
अधिकतर पैसेंजर प्लेटफार्म में सामान लेने के लिए ट्रेन से उतरते है पर ट्रेन के रुकने का समय का ख्याल नही रख पाते है और सामान लेने या ट्रेन को प्लेटफार्म में ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में दौड़ते हुए चलती ट्रेन को पकड़ते है जो कभी कभी घातक हो जाता है थोडा सा चुक सीधे मौत का कारण बन जाती है इस तरह से चलती ट्रेन को पकड़ना खतरनाक है.इसी तरह का एक हादसा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कर्मियों कारण होते हुए रह गया एक पैसेंजर को कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री को चलती ट्रेन के नीचे फिसलने से बचाया.देखे विडियो
#WATCH Railway Protection Force (RPF) personnel saved a passenger from slipping under a moving train at Coimbatore railway station earlier today pic.twitter.com/UKCk8vqSCO
तमिलनाडु: चेन्नई में लोगों ने आज तड़के पटाखे फोड़े।राज्य सरकार ने सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच और शाम 7 बजे- दिवाली के दौरान पटाखे फोड़ने का समय निर्धारित किया है.
शराब दुकान के कर्मचारियों पर शराब गबन करने का आरोप,करीब ढाई करोड़ रुपए से की हेराफेरी का मामला,तुमगांव पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया
महासमुंद. देशी मदिरा दुकान ग्राम अछोला में लगभग ढाई करोड़ रुपए के शराब के गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। गबन करने का आरोप शराब दुकान में कार्यरत सुपरवाइजर, सेल्समेन और मल्टी वर्कर ने किया है। आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अभीषेक ने मामला तुमगांव थाने में दर्ज कराया गया।
पुलिस इस मामले में आरोपी अश्विनी सोनकर पिता भुनेश्वर सोनकर गढसिवनी, कामदेव धीवर पिता विश्वनाथ धीवर गढसिवनी, कौशल गजेंद्र पिता उदय राम गढसिवनी, चंद्रप्रकाश पुष्पकार पिता चंद्रशेखर, लेखराम बंजारे पिता कार्तिक राम, पीलू राम साहू पिता पुनीत राम साहू गढसिवनी से पूछताछ कर रही है। आबकारी उप निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पुलिस के मुताबिक देशी मदिरा दुकान अछोला का संचालन छत्तीसगढ स्टेट कार्पोरेशन लिमिटेडए रायपुर सीएसएमसीएल द्वारा नियुक्त मैनपावर एजेंसी ईगल हण्टर सोल्यूशन्स लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा दिनांक 30 सितंबर 2019 तक किया गया। एक अक्टूबर 2019 से नई प्लेसमेंट कंपनी में अलर्ट कमांडोस प्राईवेट लिमिटेड कार्यरत हैं।
मदिरा दुकान में सुपरवाईजर पीलू राम साहू सेल्समेन, अश्वनी सोनकर, कामदेव धीवर, कौशल गजेन्द्र, चंद्रप्रकाश पुष्पाकर, मल्टीवर्कर लेखराम बंजारे कार्यरत थे। इसमें मदिरा दुकान के समस्त पंजी का संधारण करना, विक्रय राशि का हिसाब-किताब और विक्रय राशि बैंक में जमा करने और कार्यालय को मदिरा दुकान से संबंधित समस्त जानकारी देने की जिम्मेदारी सुपरवाईजर की थी। सेल्समेन का कार्य मदिरा बेचना था। मल्टीवर्क का कार्य दुकानों की साफ-सफाई से संबंधित है। 30 सितंबर को नई प्लेसमेंट कंपनी अलर्ट कमांडो के समक्ष मदिरा स्टाक का भौतिक सत्यापन कराया जाना था, लेकिन मदिरा दुकान में मदिरा स्टाक बहुत अधिक और अव्यवस्थित होने के कारण सत्यापन नहीं हो पाया। इसकी सूचना उच्च कार्यालय को दी गई।
मदिरा स्टाक कम होने के बाद 23 अक्टूबर 2019 को नयी प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा मदिरा स्टाक का भौतिक सत्यापन कराया गया। शासकीय कर्मचारी को को गुमराह कर 1068 नग देशी मशाला शराब, 12508 01 पाव वाला देशी मशाला शराब, देशी प्लेन बाटल 16828, देशीप्लेन शराब अद्धी 37087, देशी प्लेन शराब 268642, कुल कीमत 2,54,64,480 का गबन किया इसका कुल मूल्य रुपए 2,54,64,480 रुपए है । पूर्व में भी उप निरीक्षक अभीषेक द्वारा मदिरा दुकान के स्टाक का भौतिक सत्यापन करने का प्रयास किया गया।
दुकान के कर्मचारियों द्वारा स्टाक का रखरखाव जानबूझ कर इस प्रकार रखा गया था, कि भौतिक सत्यापन संभव नहीं हो सका। इसके अलावा मदिरा में संधारित शासकीय मदिरा स्टाक पंजी में सुधार करने के लिए छेडछाड करना पाया गया। मदिरा दुकानों का संचालन शासन द्वारा सीएसएमसीएल के माध्यम से किया जा रहा है। दुकान के मदिरा स्टाक में आई कमी शासकीय संपत्ति की हानि है। इस कमी को देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि मदिरा स्टाक में संबंध में विभागीय कार्यालय को दी जाने वाली दैनिक एवं मासिक जानकारी भ्रामक एवं गुमराह करने वाली है। पुलिस ने धारा 406, 468 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिल्ली-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया है कि मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम ”शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा” किया जाए.
तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ जो विरोध किया, उससे देशभक्तों की पूरी एक पीढ़ी प्रेरित हुई और वहीं इन सेनानियों ने 23 मार्च 1931 को सर्वोच्च बलिदान दिया.
उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया कि 26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को भारत रत्न दिया जाए व आधिकारिक रूप से शहीद-ए-आजम घोषित किया जाए.
दीपावली के अवसर पर इस बार अपने घरों को गोबर और मिट्टी से बने दीपक से रौशन करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मात्र दो ही दिन में इस वीडियो को 3 लाख से भी अधिक लोगों ने बउव छत्तीसगढ़ के ऑफीशियल फेसबुक पेज में देखा और देखने वालों की यह संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। इसे एक लाख 35 हजार लोगों ने लाईक किया और पांच हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से इस दीपावली में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और अन्य कारीगरों द्वारा बनाए गए दीयों, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं उपहार एवं अन्य सामग्री का अधिक से अधिक क्रय करने की अपील की है ताकि लोगों के इस छोटे से प्रयास से राज्य में इन व्यवसायों से जुडे लाखों लोगों के जीवन में दीपावली की खुशियां बिखर सके.
राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस संबंध में बनाए गए वीडियो गोबर और मिट्टी से बने दीपक सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को न केवल प्रदेशवासी पसंद कर रहे है बल्कि पूरे देश से लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बिहार के लालगंज निवासी संतोष कुमार ने कमेन्ट में लिखा है कि पारम्परिक रूप से त्यौहार मनाने का अलग ही आनंद होता है और गोबर, मिट्टी के दीये का उपयोग सराहनीय पहल है। हैदराबाद निवासी अभिनंदन पंडित ने गोबर से बने बहुत ही आकर्षक और रंग-बिरंगे दीयों के निर्माण के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है.
कवर्धा के जोगीराम चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गोबर और मिट्टी के दीये का उपयोग को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की है। महासमुन्द के मोहन लाल चन्द्राकर ने लिखा है गोबर और माटी के दिया जलाबो दीवाली तिहार ल मनाबो। ऊषा वोहरा ने वीडियो की सराहना करते हुए कहा कि त्यौहारों को परम्परिक रूप से मनाने का अपना अलग ही महत्व और आनंद है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पाम्परिक तिहारों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो काफी सराहनीय पहल है। सरायपाली के श्री अजय चन्द्रा ने गोबर और मिट्टी के दीये के उपयोग को बहुत सुन्दर पहल बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया है.
रायपुर-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 28 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के अवसर पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कोषालय एवं बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निगोशिएबल इस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत यह सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।