Home Blog Page 890

कांग्रेस विधायक के घर सहित अन्य स्थानों में सीबीआई का छापा

साभार ANI

मध्य प्रदेश: केंद्रीय जांच ब्यूरो ऋण प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों का उपयोग करने के आरोप में श्रीराम गोदाम और कांग्रेस विधायक रघुराज सिंह कंसाना के आवास सहित मुरैना में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है.सीबीआई ने मंगलवार को पूरे देश में जगह-जगह छापा मारा.भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में सीबीआई ने रेड की. बताया जा रहा है कि 35 बैंक फ़्रॉड के मामलों को लेकर छापे की ये कार्रवाई की गयी. कुल 7 हजार करोड़ का बैंक फ़्रॉड बताया जा रहा है. इसमें देश की करीब 15 बैंकों का नाम आ रहा है. भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल b सेक्टर सहित कई जगह पर सीबीआई ने दबिश दी.

ज्ञात हो कि सीबीआई द्वारा दर्ज की गई ज्यादातर एफआईआर में वैसे डिफॉल्टर्स हैं जिन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी फर्मों के नाम पर लोन लिया था और इसे वापस नहीं किया गया.बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। इससे पहले भी सीबीआई छापेमार कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है.

ट्रक में 725 किलोग्राम गांजा के साथ 2 व्यक्ति पकडाए

साभारANI

आंध्र प्रदेश: कल विशाखापट्टनम जिले के नरसीपट्टनम में आबकारी टीम द्वारा एक ट्रक से 725 किलोग्राम भांग (गांजा ) जब्त की गई इस माले में दो लोग गिरफ्तार किया गया है बताया जाता है कि भांग (गांजा ) को विशाखापत्तनम से उत्तर प्रदेश सडक के रास्ते ले जाया जा रहा था.बताया जाता है कि पकड़े गए गांजा की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास की बताई जा रही है.

प्राथमिक स्कूल के 60 से अधिक छात्रों को मध्यान भोजन के बाद पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत

साभारani

कर्नाटक: चित्रदुर्ग में एक प्राथमिक स्कूल के 60 से अधिक छात्रों को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों ने स्कूल में मध्यान भोजन का सेवन करने के बाद पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। टीचरों के द्वारा बच्चो को तत्काल नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कटाया गया जंहा उनका इलाज किया जा रहा है.घटना की जानकारी होत्ते ही विभाग के आलाअफसर घटना स्थल पर पहुचे है.

किसान हित में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर हस्ताक्षर अभियान के साथ दिल्ली तक उठाना है आवाज

महासमुंद-खल्लारी/ छत्तीसगढ़ के किसान हित में पूरे छत्तीसगढ़ में होने वाले आंदोलन का कार्यक्रम और मोदी जी को लिखे जाने वाले पत्र का प्रारूप जारी करते हुये बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्दारा रविवार 03 नवम्बर को राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व व सैकड़ों कांग्रेस जनों की उपस्थिति में हुई बैठक में एक वृहद आंदोलन की रूप रेखा बनाई गई है

इसी तारतम्य में ब्लाक स्तरीय आंदोलन धरना प्रदर्शन 8 नवम्बर को रायपुर संभाग के समस्त ब्लाक मुख्यालयो में प्रदर्शन किया जाएगा, जिला स्तरीय आंदोलन – धरना व प्रदर्शन 11 नवम्बर को रायपुर संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं इस तरह से प्रदेश स्तरीय आंदोलन किसान हस्ताक्षर अभियान समस्त ब्लाकों में बूथ स्तर पर किसानों और आम जनों का हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए हस्ताक्षर युक्त पत्र 10 नवम्बर तक जिला मुख्यालय तथा 11 नवम्बर को जिला मुख्यालय से प्रस्थान कर 12 नवम्बर तक प्रदेश मुख्यालय पहुंचाना है। साथ ही इसी के आगे 13 नवम्बर को प्रदेश मुख्यालय से ए.आई.सी.सी. (AICC) नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करना निर्देशीत है।

इसी कड़ी में बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण के द्वारा भी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सोमवार 4 नवम्बर को खल्लारी के साप्ताहिक बाजार स्थल से ब्लाॅक कमेटी के कोषाध्यक्ष तारेश साहू के द्वारा की गई। जिसमें उसके साथ साथ प्रमुख रूप से बरूण यादव, इन्द्र चौहान, कबीर साहू, रोहित यादव, इन्द्र चौहान, कबीर साहू, दीपक पटेल, मिल्लू साहू, डिगन रात्रे, मनहरण गुप्ता, राहूल कुलदीप, आदि उपस्थित थे। इसी कड़ी में बुधवार 6 नवंबर को बागबाहरा शहर व बागबाहरा ग्रामीण के द्वारा एक संयुक्त बैठक बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 3 बजे से इस हस्ताक्षर अभियान और दिल्ली जाने को लेकर रखी गयी है जिसमें आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी।

सांई प्रसाद, कंस्टो प्रा.लिमि. एवं संस्कारधानी इंफ्रा हाउसिंग प्रा.लिमि. के डायरेक्टरों की संपत्ति होगी कुर्क

दुर्ग-चिटफंड पाबंदी अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम के तहत् आम जनता को लोक लुभावनी योजना बताकर रूपए जमाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी, छल, फरेब कर राशि गबन किए जाने के कारण संस्था सांई प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड, कंस्टो प्राइवेट लिमिटेड एवं संस्था संस्कारधानी इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। जिला दंडाधिकारी श्री अंकित आनंद ने छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम के तहत् उक्त संस्थाओं के संचालकों की संपत्ति कुर्क किए जाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं।

सांई प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड एवं कंस्टो प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बाला साहब भापकर, शशांक भापकर, पता सांई दरबार उद्यान सोसायटी पिकरी चिचवंड, लिंक रोड पुणे महाराष्ट्र के द्वारा आम जनता को अपने संस्था में राशि जमा कराकर धोखाधड़ी किया गया है। इसी प्रकार संस्था संस्कारधानी इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, पता प्लाट नं. 81 कमर्शियल काम्पलेक्स नेहरू नगर भिलाई के संचालक इदरिस अहमद एवं शहनवाज हुसैन पता गौसीया मस्जिद के पास केम्प 01 भिलाई के द्वारा लोक लुभावनी योजना के नाम पर लोगों से रूपए जमा कराकर धोखाधड़ी व गबन करने पर उनके संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं।

राज्यस्तरीय शालेय प्रतियोगिता का समापन, शा उ मा विद्यालय तुसदा रही उपविजेता

बागबाहरा- जगदलपुर में आयेजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन समारोह विगत 3 नवम्बर रविवार को हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन ने सभी विजेता खिलाड़ियो को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा जी राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा विजेता व उपविजेता टीमो को पुरस्कार से नवाजा।

डॉज बाल प्रतियोगिता में बागबाहरा जनपद अन्तर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विदयालय तुसदा, महासमुंद जिला की टीम दूसरे स्थान पर रही व उसे उपविजेता का शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस टीम का नेतृत्व स्कूल की 11 वीं कक्षा की छात्रा कुमारी सुमन खड़िया ने किया व खिताब हासिल कर ग्राम तुसदा को गौरवान्वित किया।
डॉज बाल यु एस ए का एक खेल है जिसे राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में शामिल किया गया है। आदिवासी बालिका सुमन के नेतृत्व में डॉज बाल टीम के वापस लौटने के बाद ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया,एवम सुमन खड़िया को ग्रामवासियों तथा युवा संगठन खड़िया समाज ने बधाई दी है।

विकासखण्ड स्तरीय ट्राईबल डांस फेस्टिवल-2019 हुआ आयोजन-

महासमुन्द :राज्य शासन के निर्णयानुसार आदिम जनजाति त्यौहार एवं पारम्पिक नृत्य शैलियों के प्रस्तुतिकरण एवं प्रचार-प्रसार के लिए ट्राईबल डांस फेस्टिवल छत्तीसगढ़ 2019 का आज यहां बागबाहरा स्थित पी्र-मेट्रिक बालक छात्रावास में आयोजन किया गया। आयोजित इस ट्राईबल डांस फेस्टिवल में 06 नर्तक दलों द्वारा पंजीयन कराया गया, इसमें से दो नर्तक दलों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया.

यहाँ पढ़े:महासमुंद युवाओ के लिए स्वरोजगार हेतु सुनहरा मौका जानिए कौन से फिल्ड में

ट्राईबल डांस फेस्टिवल का शुभारंभ जनपद सदस्य सियाराम साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ट्राईबल डांस फेस्टिवल का आयोजन विकासखण्ड सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं पारंपरिक नृत्य कला में रूचि रखने वाले कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने और उसे उजागर करने का एक अच्छा अवसर एवं उपयुक्त मंच प्रदान कर रहा है.

यहाँ पढ़े :ट्रक और ऑटो की टक्कर से 3 बच्चों सहित 5 लोगों की हुई मौत

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागबाहरा  एम.आर.यदु, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  नीतिन लहरे, बीआरसी  केवल टंडन, प्राचार्य एस.एस.ठाकुर सहित छात्रावास अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन  सियाराम साहू ने मां सरस्वती की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। ट्राईबल डांस फेस्टिवल में प्रथम स्थान ज्ञान गंगा सुआ समिति धौराभाठा एवं द्वितीय स्थान पर आदिवासी सुआ नृत्य मण्डली रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नर्तक दलों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया.

महासमुंद युवाओ के लिए स्वरोजगार हेतु सुनहरा मौका जानिए कौन से फिल्ड में

महासमुन्द:देना ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद जो कि देना बैंक (अब बैंक ऑफ बरौड़ा) के द्वारा प्रायोजित है द्वारा आगामी 15 नवम्बर 2019 से विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। देना आरसेटी के निदेशक  संजीव प्रकाश ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क भोजन एवं आवासीय होगा। प्रशिक्षण में ग्रामीण एवं शहरी युवकों के लिये 13 दिवसीय निःशुल्क आटिफिसियल ज्वेलरी उद्यमी (कृत्रिम आभूषण बनाना) एवं 30 दिवसीय घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी (घरेलू विद्युत रिपेयरिंग) का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा.

यहाँ पढ़े :जिला प्रशासन के सहयोग से बांग्लादेश के जेल में बंद युवराज की हुई रिहाई,पहुचा सकुशल अपने घर

आटिफिसियल ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदक, आवेदिका साक्षर होने चाहिए एवं घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी (घरेलू विद्युत रिपेयरिंग) के लिए आवेदक, आवेदिका 5वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक आवेदक, आवेदिका निम्न दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटोकापी के साथ देना आरसेटी कार्यालय, बरोण्डा बाजार महासमुंद में सम्पर्क कर सकते हैं, इनमें बी.पी.एल. राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज की तीन फोटो, आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नंबर 7987838638, 8319462874, 9131065767 पर संपर्क किया जा सकता है.

केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन

महासमुंद-केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में 28 अक्टूबर से 02नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह हर्षौल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य राहुल देव, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह में निम्न गतिविधियों का आयोजन किया गया:
1) सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा (Integrity Pledge) – इस गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली .
2) सतर्कता कार्यशाला (Vigilance Workshop) – इस विद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 09 शिक्षक-शिक्षिकाओं और 15 अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी रही.
3) स्लोगन प्रतियोगिता – विद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कक्षा 7 के छात्र- छात्राओं के मध्य सतर्कता को लेकर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे 37 छात्रों ने नारा-लेखन द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर जागरुक रहने का सन्देश दिया गया.
4) मानव श्रंखला व फिल्म प्रदर्शनी (Human chain and Film show) – विद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कक्षा 2, 4 एवं 5 के 117 छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों सहित मानव श्रंखला बनाकर “ ईमानदारी एक जीवन शैली ”, “भ्रष्टाचार को दूर करो, बेहतर देश का निर्माण करो” जैसे नारों के द्वारा जन-नागरिको के मध्य भ्रष्टाचार को लेकर जागरूकता का आवाह्न किया .इसके साथ ही प्राथमिक कक्षा के छात्रों को सतर्कता जागरूकता के बारे में फिल्म प्रदर्शित की गयी|
5) चित्रकला प्रतियोगिता – कक्षा 5वी के 20 विद्यार्थिओं द्वारा सतर्कता जागरूकता के ऊपर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया |

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिवस पर प्राचार्य राहुल देव ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता से कार्य करने का आवाह्न किया.

दीवाली मिलन समारोह में राउत नाचा पर थिरके विधायक

महासमुंद। दीवाली मिलन समारोह में राउत नाचा ने समां बांधा। इस दौरान विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर भी राउत नाचा पर थिरकने से अपने आपको रोक नहीं पाए।

शहर के टाउन हाल में विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। दोपहर तीन बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को विधायक ने दीवाली की बधाई दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। खासकर राउत नाच व भारत माता की झांकी के साथ नृत्य की प्रस्तुतियों ने काफी वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दाउलाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, लक्ष्मण पटेल, नरेंद्र दुबे, राजेन्द्र चंद्राकर, संजय शर्मा, नानू भाई, डॉ रश्मि चन्द्राकर, सती साहू, नैनी ठाकुर, लक्ष्मी देवांगन, अनिल शर्मा, खिलावन साहू, सुखदेव साहू, राजू साहू, पुष्कर चन्द्राकर, दिलीप चन्द्राकर, राजू यादव, धीरज सरफराज, बबलू हरपाल, महेंद्र साहू, लोकेश चंदन साहू, हितेश साहू, शेख छोटे मिया, किशन देवांगन, देवेन्द्र चन्द्राकर, कुणाल चन्द्राकर, आवेज खान, जब्बर चन्द्राकर, अमन चन्द्राकर, गौरव चन्द्राकर, सलीम भाटी, जितेंद्र यादव, जाकिर रजा, नानू भाई, दिलीप जैन, धर्मेंद्र धीवर, दाऊलाल चन्द्राकर, राजू साहू, गोविंद साहू, गोविंद निर्मलकर, विजय साव, सुनील चन्द्राकर, वीरेंद्र चन्द्राकर, शिव यादव, विजय बांधे, अमित यादव, ऋषि शर्मा, गौतम सिन्हा, निर्मल जैन, खिलावन बघेल, गिरजा चन्द्राकर, योगेश्वर चन्द्राकर, द्रोण चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।