Home Blog Page 889

ठेकेदार के कैम्प में चोरी-ख़रीददार सहित 4 लोग गिरफ्तार , 1 फरार

खरियार रोड से राकेश शर्मा

खरियार रोड – जोंक थाना के अधीन आने वाले ग्रामपंचायत बूढ़ीपाली में चल रहे निर्माण कार्य के लिए  ठेकेदार द्वारा लगाए गए अस्थायी कैम्प में गत 3 तारीख की रात 1 बजे हुई चोरी के मामले में जोंक पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 3 चोरो सहित एक खरीददार को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध केस क्र. 191 दिनांक 4/11/19 में धारा 457/380/411 आईपीसी के तहत के कार्यवाही कर कोर्ट चालान किया है वही एक अन्य आरोपी फरार है ।

मामले की जानकारी देते हुए थाना अधिकारी अनिरुद्ध मुदुली ने  बताया कि 3 तारीख की रात 1 बजे एक मोटरसाइकिल में सवार होकर आए 4 युवको ने ठेकेदार के कैम्प से 9 मोबाइल सहित 4 हज़ार नगदी उड़ा ले गए थे । घटना की शिकायत के बाद सीसीटीव फुटेज के आधार पर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों में लालू सतनामी ( 28 )पिता सुफलदास सतनामी निवासी वार्ड क्र.14 , मुन्ना खान (39)पिता सफी उल्ला खान निवासी वार्ड क्र.13 पटेल नगर ,आशीष गहीर ( 26 ) पिता जयकर गहीर निवासी वार्ड क्र.3 , चोरी हुए मोबाइल ख़रीदने वाला अब्दुल जमील(27 )पिता अब्दुल जलील निवासी वार्ड क्र. 18 शामिल है वही एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है ।

टूर दे लायंस के2के-2 साईकल इवेंट के लिए निकले साइक्लिस्ट राकेश कुमार पवन एव एवीके मोहन

खरियार रोड से राकेश शर्मा

खरियार रोड – बिहार के औरंगाबाद स्थित सामाजिक संस्था महाकाल सेवा शिविर के मार्गदर्शक एव जानेमाने साइक्लिस्ट राकेश कुमार पवन एव उनके मित्र व गुरु एवीके मोहन गुजरात के कच्छ से असम के कामरुप तक कि लगभग 3200 किमी की साइकिल यात्रा में निकले है । गत 3 नवंबर को गुजरात के भुज से शुरू हुई ये यात्रा अहमदाबाद , उदयपुर, जयपुर , आगरा, लखनऊ , अयोध्या, मुज़फ्फरपुर, सिलीगुड़ी होते हुए आगामी 24 नवंबर को असम के गुवाहाटी में समाप्त होगी ।

उल्लेखनीय होगा कि 45 वर्षीय राकेश कुमार इससे पहले भी इस तरह की यात्रा कर चुके है।इससे पहले इन्होंने जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी एव गंगोत्री से देवघर (बैजनाथ धाम ) की साईकल यात्रा की है । महाकाल सेवा शिविर के ओडिशा प्रांतीय सदस्यों ने उनकी सफल यात्रा की कामना की है । इस बात की जानकारी से संस्था के सदस्य खरियार रोड निवासी विकाश कुमार सिंह ने दी है । विकाश ने कहा कि आगामी दिसम्बर महीने में राकेश की ओडिशा आने की संभावना है ।

आवल नवमी का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया
 बाजार पारा में पूजा करती महिलाएं

खरियार रोड – गोपाष्टमी के अगले दिन गत 5 नवंबर को नगर ने आवल नवमी का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय बाजार पारा की महिलाओ ने आँवला पेड़ की विधिवत पूजा अर्चना की वहीं नगर की सामाजिक संस्था अग्रवाल महिला मंडल ने भी छत्तीसगढ़ के टेमरी स्थित काली माता मंदिर में आँवला नवमी का पर्व पालन किया एव आँवला पेड़ के नीच सामूहिक रूप से प्रसाद प्रसाद सेवन किया । इस दौरान मंडल अध्यक्षीका सुषमा गुप्ता की अध्यक्षता में अनेक खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया एव विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

 

36 तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी फेडरेशन के बने संयोजक

कर्मचारी भवन महासमुंद मे 5.नवम्बर को कर्मचारी अधिकारी संघ का बैठक सम्पन्न हुआ .जिसमें सर्व सहमति से अशोक गिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ महासमुंद को फेडरेशन का संयोजक घोषित किया गया।

फेडरेशन में अन्य पदाधिकारी भी मनोनीत किया गया इस अवसर पर उमेश भारती गोस्वामी एवं टेकराम सेन जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़शिक्षक संघ.दीपक तिवारी जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ. मनीष श्रीवास्तव. पटवारी संघ. मनीस ठाकुर . जिलाध्यक्ष वाहन चालक संघ. सुधा रात्रे.उपप्रांताध्यक्ष.जुझारू आंगनबाड़ी कल्याण संघ. मिलाप यादव प्रातांध्यक्ष दैनिक वेतनभोगी संघ. के.के चन्द्राकर लिपिक जिलाध्यक्ष लिपिक संघ.ठाकुर जिलाध्यक्ष भंडार गृह निगम.ईश्वर चन्द्राकर ओबीसंघ ..राजेश चन्द्राकर. दशरथ राव अम्बिलकर दिलीप तिवारी .नारायण लाल चन्द्राकर.एस.के साहूसहित अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रेलवे ट्रैक पार करते हुए महिला की मौत –

प्रतीकात्मक फोटो

राकेश शर्मा की रिपोर्ट –

खरियार रोड- गत बुधवार 6 नवंबर की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन में पटरी पार करते वक्त मालगाड़ी की चपेट में आने से 70 वर्षीय महिला अमरौतिन बाई राउत के दोनों पैर कट गए जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय वार्ड क्र.14 खोपेतरा निवासी अमरौतिन नौकरानी का काम करती थी । घटना के वक्त अमरौतिन अपने कार्यस्थल जाने हेतु नई बिछाई गई 4 नंबर रेलवे लाइन को पार करने हेतु उसमे खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकले की कोशिस कर रही थी किन्तु सिग्नल हो जाने से मालगाड़ी (बीसीएन) चल पड़ी और यह दुर्घटना घट गई । घटना के बाद तुरतं उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस मामले में दोपहर बाद पहुँची कांटाबांजी रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर मोहन नायक एव स्थानीय इंचार्ज मंगल सिंह ने धारा 174 के तहत केस क्र. 32/19 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की.

यहाँ पढ़े :आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुग्रह राशि को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा-

उल्लेखनीय होगा कि रेलवे लाइन के दोहरीकरण के बाद प्लेटफार्म की संख्या बड़ने के उपरांत पूर्व में बने एकमात्र पैदल पुल की लंबाई नही बढ़ाई गई है । रेलवे स्टेशन के आसपास स्तिथ वार्ड क्र. 13 ,14 के सैकड़ों लोग अपने दैनिक कार्य से खरियार रोड मुख्य टाउन आने के लिए जान जोखिम में डालकर पटरी पार के लिए विवश है ।इस घटना के पूर्व अनेक बार विभिन्न सामाजिक संस्था एव नगरवासियों द्वारा पुल की लंबाई बढ़ाने की रेलवे प्रशासन एव रेलमंत्री से मौखिक एव लिखित मांग की जा चुकी है किंतु प्रसाशन ने इस ओर ध्यान नही दिया नतीजन अमरौतिन बाई की मृत्यु हो गई जिससे लोगो मे आक्रोश है एव पूल की लंबाई बढ़ाने की मांग फिर से तेज़ हो गई है.

सिरपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक-पुरातात्विक स्थलों का किया औचक भ्रमण मुख्यमंत्री ने

महासमुन्द-मंगलवार 5 नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल औचक सिरपुर आए व वंहा पर पुरात्ताविक स्थलों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ग्राम सिरपुर के सरपंच थनवार लाल यादव उपसरपंच संतोष पुरी गोसवामी मंडी अध्यक्ष गजाधर धीवर,निहाल सोनकर आदि ने मुख्यमंत्री को महानदी में एनीकेट निर्माण,हाई स्कूल में बाउंड्रीवाल, सीसी रोड निर्माण ,महाविद्यालय निर्माण एवं सिरपुर के विकास के लिए ज्ञापन सौंपे, एवम विभिन मुद्दों पर चर्चा किये.

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल सिरपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक-पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण किया सिरपुर स्थित राजमहल परिसर, स्वास्तिक विहार, तिवर देव विहार, मार्केट पैलेस(बाजार स्थल), सुरंग टीला एवं लक्ष्मण मंदिर आदि का भ्रमण किया

इस दौरान आईजी डॉ.आनन्द छाबड़ा, कलेक्टर  सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षण जितेन्द्र कुमार शुक्ल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल,  रायपुर से विनोद वर्मा व रूचिर गर्ग उनके साथ थे।

पीजीएफ लि. कम्पनी से खरीदने-बेचने वालों से रहें सावधान,सुप्रीम कोर्ट ने जब्त किया सम्पति

बलौदाबाजार-पीजीएफ कम्पनी लिमिटेड की सम्पति खरीदने-बेचने से बचने के लिए आम जनता को सावधान किया गया है। कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल एवं जिला कोषालय अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पीजीएफ लिमिटेड कम्पनी की जायदाद सीबीआई द्वारा जब्त की गई है। और इसका निबटारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश  विक्रमजीत सेन इस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व न्यायाधीश  आर.व्ही.एसवार इसके सदस्य हैं। पीजीएफ कम्पनी की तमाम परिसम्पतियां भारतीय प्रतिभूमि एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाईट- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सेबी डाॅट जीओव्ही डाॅट इन पर प्रदर्शित की गई हैं।

कोषालय अधिकारी ने कहा कि पीजीएफ अथवा इनसे जुड़े किसी अन्य सहायक कम्पनियों की जायदाद का निपटारा केवल और केवल उक्त कमेटी द्वारा की जायेगी। इसके अलावा और किसी को निराकरण अथवा बेचने का अधिकार नहीं दिया गया है। यदि कोई अनधिकृत रूप से उनकी सम्पति को खरीदने अथवा बेचने का प्रयास करेगा, तो नियमानुसार उन्हें कठोर कानूनी कार्रवाई का भागीदार बनना पड़ेगा।

इसलिए आम जनता को पीजीएफ अथवा उनके सहयोगी कम्पनी की सम्पति की खरीदी-बिक्री से दूरी बनाये रखने के लिए सचेत किया जा रहा है। उन्हें केवल सेबी की वेबसाईट पर दर्शित सम्पति और नियम-कायदों पर गौर करना चाहिए। कलेक्टर  गोयल ने बैठक में सभी अधिकारियों को सेबी की सूची का अवलोकन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन सम्पतियों की खरीदी-बिक्री अथवा स्थानांतरण पर रोक लगाई जाये और लोगों में इसके बारे में जागरूकता फैलायी जाये।

जिला पंचायत, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं सरपंचों का आरक्षण 13-14 नवम्बर को जिला कार्यालय में

पंचायतों में आरक्षण की कार्रवाई 13 से 20 तक,

बलौदाबाजार, 6 नवम्बर 2019/त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत आगामी चुनाव को देखते हुए विभिन्न पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई जिले में 13 नवम्बर से शुरू होगी जो कि 20 नवम्बर तक चलेगी। विभिन्न पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई लाॅटरी पद्धति से की जायेगी। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए स्थल एवं तिथि निर्धारित कर विनिर्दिष्ट अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी हैं। नियम के अनुसार विभिन्न संस्थाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण किया जायेगा।

जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सभी जनपद सदस्यों के लिए आरक्षण की कार्रवाई 13 नवम्बर को सवेरे 11 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक को इसके लिए विनिर्दिष्ट अधिकारी बनाया गया है। दूसरे दिन 14 नवम्बर को सभी छहों जनपद पंचायतों के सरपंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही यहीं जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 11 बजे से की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी को इसके लिए विनिर्दिष्ट अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसके बाद सभी ग्राम पंचायतों के पंच पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में की जाएगी। संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को इसके लिए विर्निर्दिष्ट अधिकारी बनाये गये हैं। जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर को सवेरे 11 बजे से बिलाईगढ़ एवं कसडोल जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों के लिए आरक्षण की कार्यवाही संबंधित जनपद पंचायत सभागार में होगी।

सके बाद 18 नवम्बर को बलौदाबाजार एवं भाटापारा तथा 20 नवम्बर को पलारी एवं सिमगा जनपद के ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों के लिए आरक्षण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में निर्धारित तिथि को सवेरे 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी। कलेक्टर ने सभी विनिर्दिष्ट अधिकारियांे को नियमों के अनुसार आरक्षण की कार्रवाही सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं।

–0–

36 के सांसद किसानों के हित में केन्द्र सरकार से सेन्ट्रल पूल में चावल का उपार्जन करने का मुद्दा उठाएं

फाइल फोटो

रायपुर-मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में इस वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और केन्द्र सरकार से पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी केन्द्रीय पूल के लिए छत्तीसगढ़ से धान उपार्जन के संबंध में आयोजित छत्तीसगढ़ के सांसदों की बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ के सांसद किसानों के हित में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केन्द्र सरकार द्वारा सेन्ट्रल पूल में इस वर्ष छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल का उपार्जन करने की अनुमति देने का मुद्दा उठाएं। बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, लोकसभा सांसद डॉ. ज्योत्सना महंत,  दीपक बैज और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव कृषि और कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ.  मनिन्दर कौर द्विवेदी, खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों से जुड़ी इस बैठक में प्रदेश के सभी सांसदों को आमंत्रित किया गया था। कुछ सांसदों ने व्यस्तता के कारण उपस्थित न हो सकने के संबंध में सूचना दी है। श्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने वर्ष 2014 में कहा कि जो राज्य सरकार किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पर बोनस देगी उनसे सेन्ट्रल पूल में चावल नहीं लिया जाएगा। लेकिन इसके बावजूद पूर्व में दो वर्षों में इस प्रावधान को शिथिल कर सेन्ट्रल पूल में छत्तीसगढ़ से चावल लिया गया। वर्ष 2019-20 में सेन्ट्रल पूल में हमने प्रधानमंत्री से प्रावधान को शिथिल कर सेन्ट्रल पूल में छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल लेने का आग्रह किया है, क्योंकि इस वर्ष धान की ज्यादा आवक की संभावना है। इस संबंध में प्रधानमंत्री और केन्द्रीय खाद्य मंत्री को पत्र भी लिखा गया है, लेकिन वहां से असहमति का पत्र भेजा गया है, जिसमें लिखा है कि 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी से बाजार अव्यवस्थित हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ में 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी से बाजार फला-फूला है। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों, किसानों और व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे किसानों के हित में प्रधानमंत्री को पत्र लिखें कि केन्द्र सरकार प्रावधान को शिथिल करते हुए इस वर्ष सेन्ट्रल पूल में छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल का उपार्जन करने की अनुमति दे।

सीएमबघेल ने बैठक में कहा कि किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार इस वर्ष भी किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी करेगी। इस वर्ष लगभग 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 में हमने किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल पर धान खरीद कर किसानों से किया गया वायदा पूरा किया। इस वर्ष भी 2500 रूपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी करेंगे।

दलगत राजनीति से उठकर किसानों के हित में सहयोग दें: श्री बघेल
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री की अपील

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर मंत्रालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक में छत्तीसगढ़ के किसानों के हितों के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग देने का आग्रह किया। उनके आग्रह पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि केन्द्रीय पूल में चावल की खरीदी नहीं होने पर राज्य के किसानों तथा अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन अपने संसाधनों के जरिए किसानों को प्रति क्विंटल धान का मूल्य 2500 रूपए दे रही है। केन्द्र सरकार को खरीदी के लिए केवल अनुमति देना है। बैठक में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने कहा उनकी पार्टी ने 2500 रूपए क्विंटल में धान खरीदी के निर्णय की तारीफ की थी। इस निर्णय से किसानों को राहत मिली है तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। किसानों के हितों के लिए वे सरकार के साथ हैं। बहुजन समाज पार्टी के श्री केशव चंद्रा ने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने में वे सरकार के पक्ष का समर्थन करते हैं। सी.पी.आई. के श्री सी.आर.बख्शी, सी.पी.आई.(एम) के श्री आर.डी.सी.पी.राव और एन.सी.पी. के श्री सोनू गोस्वामी ने भी किसानों के हित में राज्य सरकार के इस पक्ष का समर्थन किया।

मंत्रालय में किसान संगठनों और किसानों से सीधी चर्चा

मुख्यमंत्री बघेल ने समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के संबंध में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसान संगठनों और किसानों से सीधी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में सरकार के निर्णयों और कदमों की विस्तृत जानकारी दी।
किसानों ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि पहली बार मंत्रालय में किसानों की बैठक हो रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। किसानों ने बताया कि 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी से किसानों की माली हालत में काफी सुधार आया है और खेती से युवा वर्ग भी जुड़ रहे हैं। खेती किसानी में भी रोजगार के नये अवसर मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बैठक में आए किसान संगठन और किसानांे से अपने-अपने क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों तथा खेती किसानी से जुड़े विभिन्न संगठनों से सेन्ट्रल पूल में चावल खरीदी के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह किया। किसानों और संगठनों ने मुख्यमंत्री के इस आग्रह का स्वागत करते हुए पूर्ण समर्थन देने पर सहमति दी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुग्रह राशि को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा-

राज्य शासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवा काल में मृत्यु होने के उपरांत उनके परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दिया गया है। अनुग्रह राशि (एक्सग्रेसिया) की बढ़ी हुई राशि एक जनवरी 2019 से देय होगी। इस आशय का आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है.

उद्योग मंत्री का बिरकोनी में औद्योगिक संघ ने किया सम्मान

महासमुंद- जिला प्रभारी मंत्री व उद्योग मंत्री कवासी लखमा का आज बिरकोनी औद्योगिक क्षेत्र में स्वागत एवं सम्मान किया गया इस अवसर पर विधायक विनोद चंद्राकर भी उपस्थित थे. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उद्योगपतियों को बड़ी राहत दी गई है कि जो भी औद्योगिक क्षेत्र में भू आवंटन किया गया है उनको स्वामित्व का अधिकार दिया जा रहा है 10 साल से अधिक जो उद्यमी ने उद्योग स्थापित कर लिया है उनको इसका फायदा मिल पाएगा एवं एवं भूभाटक की राशि भी 30 परसेंट शासन द्वारा कम कर दिया गया है

इस नीति पर बिरकोनी औद्योगिक संघ द्वारा  मंत्री का आभार प्रकट किया गया एवं उसका सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र अध्यक्ष  जितेन्द्र चंद्राकर(बद्री दाऊ) उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर एवं सचिव रजत पारक, वरिष्ठ सदस्य बसंत शर्मा, कैलाश राठी, राम चरण गुप्ता, जीडोंगरे,  हर्ष पाल,  चंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश्वर चंद्राकर एवं दामोदर चंद्राकर के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.