बिहार: मुजफ्फरपुर में ट्रक और ऑटो की टक्कर के बाद 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है जिला मजिस्ट्रेट एआर घोष का कहना है कि 4 लाख रुपए प्रत्येक मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.
हादसे में घायल व्यक्तियों से मिले आधारकार्ड से हथौड़ी थाने के सहिलाबल्ली निवासी धर्मवीर पासवान की पहचान हुई.मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसएसपी मनोज कुमार पहुंचे थे. ऑटो से मृतक का एक मोबाइल मिला है, जिस पर अहियापुर थाने की पुलिस ने संपर्क किया तो बताया गया धर्मवीर का परिवार हैदराबाद से सोमवार को ही मुजफ्फरपुर पहुंचा था. बेटी की शादी की बात पक्की करनी थी इसके लिए बैरिया से ऑटो पकड़ कर पूरा परिवार गांव जा रहा था जैसे ही दादर पेट्रोल पंप पर इंधन लेने के लिए ऑटो को चालक ने मोड़ा, सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी.
बलोदाबाजार:थाना भाटापारा ग्रामीण में दिनांक 7.7.2018 के 8:30 बजे प्रार्थीया ममता भाई डहरिया पति युवराज डहरिया उम्र 26 साल निवासी राजा ढार थाना भाटापारा ग्रामीण अपने ससुर रामेश्वर डहरिया पिता पुनीराम डहरिया निवासी भरसेला थाना सिटी कोतवाली बलोदाबाजार के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मै अपने ससुराल भरसेला से अपने बच्चों के साथ अपने मायके से राजाढार में आकर रहते है पति अलग भरसेला में रहता है जो दिनांक 7-7-2018 को सोसाइटी से चावल लेकर भरसेला से राजाढार आए थे.
चावल को घर के बाहर रख कर चले गए जाते हुए मेरी लड़की दिव्या देखी है 2 दिन बाद मै अपने ससुराल में पता करवाई तो वह वहां नहीं पहुंचे थे मेरे पति दिमागी रूप से कमजोर हैं उनका दिमाग ठीक नहीं है आसपास पता किए पता नहीं चला की रिपोर्ट पर गुम इंसान का मांग 47/18 दर्ज कर गुम इंसान की पतासाजी में लिया गया। गुम इंसान पतासाजी के दौरान पता चला कि युवराज बांग्लादेश के ग्राम कुरीग्राम जेल में बंद है जिसे दिनांक 05,11,2019 को विधिवत प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान बांग्लादेश बीएसएफ द्वारा भारत बीएसएफ को सौंपने पर भारत बीएसएफ द्वारा चांगड़ाबांधा पुलिस को सौंपा गया चांगड़ाबांधा पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपने पर विधिवत आज दिनांक को बरामद किया गया युवराज डेहरिया विगत एक वर्ष से बांग्लादेश के कुरीग्राम में बंद था जिसका दिमागी हालत ठीक नहीं है .
कलेक्टर बलोदाबाजार तथा पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास, थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण नरेश चौहान ,आरक्षक 397 भूपेश यादव को युवराज डेहरिया को बरामद करने के निर्देश पर युवराज डहरिया के परिजन पिता रामेश्वर डेहरिया को साथ लेकर आज दिनांक 5,11,2019 को विधिवत बरामद किया गया है.
दिल्ली-कोलकाता में 5 से 8 नवंबर तक चलने वाले 5वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान उत्सव (आईआईएसएफ)-2019 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा।
इस चार दिवसीय आयोजन के पहले दिन खगोल भौतिकीऔर दूसरे दिनइलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा शिक्षण कार्यक्रम होगा। खगोल भौतिकी के शिक्षण कार्यक्रम में 1,750 और इलेक्ट्रॉनिक्स शिक्षण कार्यक्रम में 950 से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। विज्ञान उत्सव के तीसरे दिन एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारारेडियो किट असेंबलिंगका रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें 400 छात्र शामिल होंगे। आठ नवंबर को मानव गुणसूत्रका सबसे बड़ा मानवीय चित्र बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें 400 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
इस दौरान खगोलविद स्पेक्ट्रोस्कोप के उपयोग से पृथ्वी से लाखों प्रकाश वर्ष दूर स्थित खगोलीय पिण्डों के तापमान और रासायनिक संरचना को जानने का प्रयास करेंगे। स्पेक्ट्रोस्कोप का एक छोटा मॉडल आसानी से किसी भी कार्डबोर्ड से बने बॉक्स का उपयोग करके बनाया जा सकता है, जिसमें स्पेक्ट्रोस्कोप में प्रकाश जाने के लिए बेहद संकरी खिड़की होती है। इसमें विसरण नामक वैज्ञानिक प्रक्रिया द्वारा प्रकाश को विभाजित करने के लिए कॉम्पैक्ट डिस्क के एक छोटे टुकड़े का उपयोग किया जाता है। विज्ञान उत्सव में आयोजित की जाने वाली ये गतिविधियां खगोलविज्ञानी मेघनाथ साहा और भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त सी.वी. रमन जैसे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों की याद में आयोजित की जा रही हैं।
गिनीज बुक रिकॉर्ड करने की कड़ी में एक ही स्थान पर सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशिक्षण और ऑप्टिकल मीडिया संचार इकाइयों का जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इन्फ्रारेड संकेतों के माध्यम से स्थापित संचार लिंक स्थापित करने का प्रयास भी इस पहल में शामिल होगा। विज्ञान उत्सव में आयोजित किया जाने वाला यह प्रयास चंद्रशेखर वेंकटरमन और सत्येंद्र नाथ बोस को समर्पित है।
रेडियो किट असेंबलिंग भी इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। अन्य विद्युत चुम्बकीय तरंगों की तरह, रेडियो तरंगें निर्वात में प्रकाश की गति से यात्रा करती हैं। वे तेजी से गुजरने वाले विद्युत आवेशों से उत्पन्न होती हैं। रेडियो तरंगों को ट्रांसमीटरों द्वारा कृत्रिम रूप से उत्पन्न किया जाता है और रेडियो रिसीवर द्वारा एंटेना के उपयोग से प्राप्त किया जाता है। यह प्रयास मशहूर भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस को समर्पित है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में मानव गुणसूत्र का सबसे बड़ा मानव चित्र बनाने का प्रयास विज्ञान उत्सव का प्रमुख घटक है। प्रत्येक कोशिका के नाभिक में डीएनए अणु क्रोमोसोम की धागे जैसी संरचना में पैक रहते हैं। प्रत्येक गुणसूत्र डीएनए से बना होता है, जो हिस्टोन्स नामक प्रोटीन के आसपास जमा रहता है और इसकी संरचना को सपोर्ट करता है। इस संरचना को यहां मानव चित्र के रूप में उकेरने का प्रयास किया जाएगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए युवाओं में रुचि पैदा करना और उनको प्रेरित करना इस पहल का प्रमुख उद्देश्य है।
5वें आईआईएसएफ का मेजबान शहर कोलकाता उन प्रसिद्ध वैज्ञानिक संस्थानों का घर है, जो भारत में विज्ञान को आकार देने वाले अग्रणी वैज्ञानिकों का कार्यस्थल रहे हैं। वर्ष 2015 में अपनी स्थापना के बाद से यह आईआईएसफ का पांचवा संस्करण है। पहला और दूसरा आईआईएसएफ नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, तीसरा चेन्नई और चौथा आईआईएसएफ लखनऊ में आयोजित किया गया था।
दिल्ली-भारत सरकार ने 4 नवम्बर, 2019 की सुबह म्यांमार के रखाइन सूबे में समय पर हस्तक्षेप कर अराकान आर्मी द्वारा अगवा किए गए पांच भारतीय नागरिकों , म्यांमार की संसद के एक सदस्य और म्यांमार के चार नागरिकों को मुक्त करा लिया।
इन पांचों भारतीय नागरिकों, म्यांमार की संसद के एक सदस्य और दो स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स तथा दो स्पीड ऑपरेटर्स को 3 नवम्बर को म्यांमार के चिन स्टेट के पालेत्वा से रखाइन सूबे के किऑकताव जाते समय अराकान आर्मी ने अगवा कर लिया था। अपहृत भारतीय नागरिक वर्तमान में म्यांमार की कलादान सड़क परियोजना के निर्माण से संबद्ध हैं।
एक भारतीय नागरिक का अराकान आर्मी के कब्जे में होने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार वह मधुमेह से पीडि़त था। अपहणकर्ताओं से चंगुल से मुक्त कराए गए भारतीय नागरिक, मृतक के पार्थिव शरीर सहित सित्वे पहुंच चुके हैं और वे आज स्वदेश वापसी के लिए यांगून रवाना हो जाएंगे।
रायपुर, 5 नवम्बर 2019-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में कल बुधवार 6 नवम्बर को जनचौपाल, भेंट-मुलाकात का आयोजन किया जाएगा। जनचौपाल में मुख्यमंत्री लोगों से जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक से अवगत होंगे और आमजनों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। जन चौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
मुंबई: केंद्रीय रेलवे के 68 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज सेंट्रल रेलवे द्वारा दो लेडीज़ स्पेशल मुंबई लोकल ट्रेनों को रवाना किया गया।CSMT- पनवेल के लिए फर्स्ट लेडीज़ ने हरी झंडी दिखाई और CSMT- कल्याण के लिए अन्य.
CBI आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, MP, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, यूपी, उत्तराखंड, दादरा और नगर हवेली सहित देश भर में लगभग 169 स्थानों पर खोज कर रही है।बैंक धोखाधड़ी के मामलों के साथ.
उज्जैन में कार्तिक मास में निकलने वाली श्री महाकालेश्वर की सवारी शाही लाव-लश्कर के साथ निकाली गई । बाबा महाकाल चांदी की पालकी में श्री मनमहेश स्वरूप में विराजित होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। https://t.co/nfvjOYk7Hhpic.twitter.com/VciIG9cKgl
दिल्ली-कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने आज नई दिल्ली में गुजरात, महाराष्ट्र और दमन एवं दीव में आने वाले “महा” चक्रवात से निपटने की तैयारी का जायजा लेने के लिए एनसीएमसी की बैठक की अध्यक्षता की।
कैबिनेट सचिव ने मौजूदा हालात और बचाव तथा राहत गतिविधियों की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी आवश्यकता हो, वहां फौरन मदद पहुंचाई जाये।
फ़ाइल् फोटो
मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात इस समय पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद है और पश्चिम व उत्तर की ओर बढ़ रहा है। आशंका है कि 5 नवम्बर की सुबह इसमें तेजी आयेगी। इसके बाद वह कमजोर पड़ेगा तथा 6 नवम्बर की रात और 7 नवम्बर की भोर में गुजरात और महाराष्ट्र से टकरायेगा। आशंका है कि इस दौरान भारी वर्षा होगी और 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ समुद्र में डेढ़ मीटर तक की लहरें उठेंगी।
गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों ने बताया कि दोनों राज्यों में जरूरी तैयारियां कर ली गई है तथा एनडीआरएफ, एचडीआरएफ की टीमों को तटरक्षक और नौसेना के पोतों के साथ तैनात कर दिया गया है। जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। दमन एवं दीव प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों और बचाव कार्य का ब्यौरा पेश किया।
बैठक में गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, आईएमडी, एनडीएमए और एनडीआरएफ के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया। गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव तथा दमन एवं दीव प्रशासन के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
बलौदाबाजार:कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कसडोल जिला बलौदाबाजार -भाटापारा छत्तीसगढ़ द्वारा आदेश गंगा प्रसाद बांधे पटवारी हल्का नंबर 11 मोहतरा रा.नि.म. कसडोल तहसील कसडोल जिला बलौदा बाजार- भाटापारा अक्टूबर 2019 में बिना सूचना के एवं बिना अनुमति के लगातार मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण तथा अनुपस्थिति के कारण गिरदावरी फसल एंट्री धान पंजीयन के कार्य बुरी तरीके से प्रभावित होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत गंगा प्रसाद बांधे हल्का पटवारी 11 मोहतरा को रा.नि.म. व् तहसील कसडोल को निलंबित किया जाता है.
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय कसडोल के (कानूनगो शाखा) नियत किया जाता है निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.