Home Blog Page 89

गणतंत्र की सटीक जानकारी आज के युवा के लिए आवश्यक – प्रो. सारंगदेवोत

गणतंत्र की सटीक जानकारी आज के युवा के लिए आवश्यक - प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर:-जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘भारत का गणतंत्र’ विषय पर हिन्दी व अंग्रेजी दो भाषाओं में ऑनलाइन क्विज़ आयोजित किया गया। क्विज़ को प्रारम्भ करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि गणतंत्र की सटीक जानकारी आज के युवा के लिए एक बड़ी आवश्यकता है।

विकास हेतु गणतंत्र की क्या भूमिका

क्रांतिकारी स्वतंत्रता सैनानियों के बारे में पढ़ कर यह जानना ज़रूरी है कि गुलामी के वक्त शैक्षिक और आर्थिक बदहाली के चलते हमें आज़ादी कैसे मिली और उसके बाद इनके विकास हेतु गणतंत्र की क्या भूमिका है। जिस समय हमें अपने ही देश में नौकरी नहीं मिलती थी, हम बड़े व्यवसायी नहीं बन सकते थे, खुल कर जी नहीं सकते थे। इनके अतिरिक्त भी अंग्रेजों ने कई बंधन लगा रखे थे, जिनका अनुभव भी आज हमें नहीं होता।

गणतंत्र दिवस वह समय है जब हमें देश को शैक्षिक और आर्थिक गुलामी से बाहर निकालने को प्रतिबद्ध हमारे संविधान के प्रति न केवल अपनी कृतज्ञता दर्शानी है बल्कि इसके और इसके साथ जुड़े हुए प्रत्येक सेनानी का महत्व भी समझना है। यह ऑनलाइन क्विज़ इसी दिशा में एक कार्य है। इस तरह के कार्य न केवल भावनात्मक बल्कि संज्ञानात्मक विकास में भूमिका का निर्वहन करते हुए अंततः देश के मूल्य आधारित विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले नागरिकों को तैयार करने में सहायक होते हैं।

नवोदित साहित्यकारों के लिए कहानी और कविता पाठ का आयोजन – राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में

गणतंत्र की सटीक जानकारी आज के युवा के लिए आवश्यक - प्रो. सारंगदेवोत

2273 प्रतिभागियों ने लिया भाग

इस क्विज़ के समन्वयक डॉ. चंद्रेश कुमार छ्तलानी ने बताया कि इसमें सम्पूर्ण देश से 2273 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 1450 ने 75 प्रतिशत व अधिक अंक लाकर विशेष योग्यता प्राप्त की है तथा 254 प्रतिभागियों 100 प्रतिशत अंक हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी में भारत के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सैनानियों, स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न वृतांतों, संविधान के महत्वपूर्ण बिन्दुओं, गणतंत्र दिवस समारोह, राष्ट्रीय ध्वज संबंधी सहित अन्य ऐतिहासिक घटनाओं को सम्मिलित किया गया।

निदेशक शोध व विकास डॉ. तरुण श्रीमाली ने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी में राजस्थान के अतिरिक्त छत्तीसगढ़, तमिलनाडू, उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, चंडीगढ़, गुजरात, नयी दिल्ली, आन्ध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, केरल, अण्डमान व निकोबार, तेलंगाना, असम व अन्य राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

ज्ञातव्य हो कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के उचित क्रियान्वयन हेतु विद्यापीठ ने कई अन्य योजनाएं भी बना रखी हैं, जिन्हें समय-समय पर आयोजित किया जाएगा। क्विज़ में सफल प्रतिभगियों को ई-प्रमाणपत्र वितरण की तैयारी प्रारम्भ कर ली गई है। इस कार्य में विकास डांगी ने तकनीकी सहयोग दिया।
यह जानकारी निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने दी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नवोदित साहित्यकारों के लिए कहानी और कविता पाठ का आयोजन – राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में

नवोदित साहित्यकारों के लिए कहानी और कविता पाठ का आयोजन

रायपुर-राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन पहले सत्र में कहानी रचना एवं दूसरे सत्र में कविता पाठ का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार  परदेशी राम वर्मा और दूसरे सत्र की अध्यक्षता रामेश्वर वैष्णव ने की।

विमोचन किया

इन नवोदित साहित्यकारों को साहित्य रचना की बारीकियों विषय-वस्तु और कथानकों के रेखांकन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छत्तीसगढ़ लोक साहित्य के पहले सत्र के अध्यक्ष डॉ.परदेशी राम वर्मा ने परमानंद वर्मा के गोंदा उपन्यास तथा सरगुजिया भाषा में दीपलता देशमुख की बाल कहानी का विमोचन किया।

दूसरे सत्र में वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर वैष्णव ने भी कविता का वाचन किया। उन्होंने नवोदित साहित्यकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कविता का सृजन दौलत से नहीं, नीयत से होता है। साहित्य और रचनाकार पूरी तन्मयता और मन लगाकर साहित्य रचना से जुडे़। उन्होंने सुधा वर्मा द्वारा लिखित कथा संग्रह ’इंद्रावती के धार’ का विमोचन किया। इस मौके पर राजभाषा आयोग के सचिव अनिल भतपहरी ने भी अपने संस्मरण सुनाएं।

जागी आँखों का सपना के अलावा पढिए अन्य लघुकथा महेश राजा की

नवोदित साहित्यकारों के लिए कहानी और कविता पाठ का आयोजन

’माटी के आसरा’ का वाचन

सत्र के प्रारंभ में महासमुंद के बंधु राजेश्वर खरे ने अपनी कहानी में शीर्षक ’माटी के आसरा’ का वाचन किया। यह कहानी शराब और जुएं की सामाजिक बुराईयों और उससे पड़ने वाले प्रभावों पर केंद्रित थी। इसी तरह बलौदाबाजार-भाटापारा के चोवाराम बादल की कहानी ’खिलौना’ में परिवार और समाज में दिव्यांगता को एक सेवा का अवसर समझकर दिव्यांगजनों के प्रति व्यवहार करने का संदेश दिया गया है।

कोरबा के मंगत रवीन्द्र की कहानी जुबान की कीमत में सौदा के वायदे को निभाने और उस पर अडिग रहने की बात पर केंद्रित थी। इसी तरह जांजगीर -चांपा के रामनाथ साहू की कहानी प्रतिशोध में आवेश के अपेक्षा शांति में ही सब की भलाई का संदेश दिया गया। नगरी के डॉ. शैल चंद्रा की ’अगोरा’ कहानी में सैन्य परिवार के आत्मीय संबंध को रेखांकित किया गया। बस्तर के विक्रम कुमार सोनी ने हल्बी कहानी में इंद्रावती नदी की महत्ता और मानव सभ्यता के विकास में नदियों के योगदान का उल्लेख किया गया।

रूपेश तिवारी ने ’ए ग जवईया सुन तोर ठहराव कहा हे, शहरिया चकाचौंध म तोर गांव कहा हे’ जैसे कविता से शमा बांधा। बंटी छत्तीसगढ़िया ने ’बेटी सुख के आंखी, ऊही दिया उही बाती, तीपत तेल न झन डार ग, बेटी ल पेट म झन मार ग’ से अपनी कविता पाठ का प्रारंभ किया। जयमती कश्यप ने हल्बी और नरेंद्र पाढ़ी ने सादरी एवं भतरी में अपनी कविता का वाचन किया। कवि बसंत राघव ने ’जाड़’ में केंद्रित कविता का पठन किया। इसी तरह कवि सुशील भोले ने ’कोन गली ले आथे जाथे अऊ लोगन ल भरमाते, ये जिनगी घाम छांव बन जाथे’ कविता का पठन किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

लग्जरी कार से 20 लाख रूपये का गाँजा बरामद,03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

लग्जरी कार से 20 लाख रूपये का गाँजा बरामद,03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद:- सायबर सेल एवं थाना बसना की टीम द्वारा लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के पास से 100 कि0ग्रा0 गांजा एवं एक सेंट्रो कार, 03 नग मोबाईल जप्त किया गया । जप्त गांजा की कीमती 20 लाख रूपये आँकी गई है ।आरोपियों के खिलाफ थाना बसना में अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िसा से बसना छत्तीसगढ की ओर से वाहन क्रमांक CG04B8089 में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं थाना बसना की टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम कुरचुंडी के पास उड़ीसा से आने वाली वाहनो पर सतत् निगाह रखकर चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान ग्राम कुरचुंडी के पास सेन्ट्रो कार क्रमांक CG04B8089 आयी। जिससे टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया जो अपने वाहन को तेज रफ्तार से भगाने लगा, सायबर सेल एवं थाना बसना की टीम द्वारा ओव्हर टेक कर कुरचुंडी मोड आमापाली मेन रोड के पास उक्त वाहन को रोका गया।

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के आठ खिलाड़ियों का चयन

लग्जरी कार से 20 लाख रूपये का गाँजा बरामद,03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर गोली चलाने की घटना पर की कड़ी निंदा

पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन को रोकने पर उसे भगाने का कारण पूछने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा गोलमोल जवाब देने लगे,पुलिस स्टाफ को संदेह होने पर लग्जरी कार की तलाशी ली गई तो कार की सीट के नीचे गांजा 30 पैकेट एवं कार की डिक्की से 70 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ गांजा के कुल 100 पैकेट मिला। जिसके संबंध में वैधानिक दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो अपने पास कोई वैधानिक दस्तावेज नही होना बतायें।

पकड़े गए आरोपी के नाम

01. डमरूधर साहू पिता पुस्तम साहू उम्र 43 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा

02. वासुदेव साहू पिता डमरूधर साहू उम्र 24 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा

03. सुभाष साहू पिता भगवानो साहू उम्र 23 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,रनसाय मिरी,संदीप भोई, त्रिनाथ प्रधान, सुशांत बेहरा, छत्रपाल पटेल एवं टीम द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के आठ खिलाड़ियों का चयन

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में आठ खिलाड़ियों का चयन

महासमुंद। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल टीम में शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान संसदीय सचिव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

राजनांदगांव में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर यहां के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था। जिस पर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल टीम में शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर गोली चलाने की घटना पर की कड़ी निंदा

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में आठ खिलाड़ियों का चयन

बी.एल. ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी 24 घंटे मे किए गए गिरफ्तार

आज रविवार को चयनित सभी खिलाड़ियों ने हैंडबॉल कोच सैयद इमरान अली के नेतृत्व में विनोद सेवन लाल चंद्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव तथा चेयरमैन छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ से उनके निवास में सौजन्य भेंट किया। इस अवसर पर सभी चयनित खिलाड़ियों को संसदीय सचिव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

चयनित खिलाड़ियों में कोनेन अहमद, धनंजय चेलक, आदित्य साहू, हिमांशु साहू, रोशन यादव, आदित्य चंद्राकर, त्रिवेंद्र यादव, जयचंद दास शामिल हैं। सभी चयनित खिलाड़ियों को नगर पालिका महासमुंद की अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य अनुसुइया अग्रवाल, महाविद्यालय के खेल अधिकारी दिलीप लहरे, जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, कपिल पेदरिया, रुपेश महिलांग, टिकेश्वर साहू, मुकेश पेदरिया, मनीष चंद्राकर, आशीष कुशवाहा, सागर यादव, प्रशांत विवेक दास, मोनू सिंह, सकलेन अहमद, सिफ्टन रजा, कबीर अहमद आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

साढ़े 51 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का संसदीय सचिव ने किया लोकार्पण

साढ़े 51 लाख की लागत से बने सीसी रोड़ का हुआ लोकार्पण

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने 51.60 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। मचेवा से महर्षि स्कूल मंदिर तक तथा हाउसिंग बोर्ड कालोनी से रमनटोला तक न केवल स्कूली बच्चों को बल्कि नागरिकों को आवाजाही में सहूलियत होगी।

रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से शिव मंदिर रमनटोला तथा मचेवा से महर्षि स्कूल तक सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, सोसाइटी अध्यक्ष किशन देवांगन, सुखदेव साहू, सचिन गायकवाड़, आवेज खान, घनश्याम जांगड़े मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर गोली चलाने की घटना पर की कड़ी निंदा

साढ़े 51 लाख की लागत से बने सीसी रोड़ का हुआ लोकार्पण

बी.एल. ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी 24 घंटे मे किए गए गिरफ्तार

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि मचेवा से महर्षि स्कूल तक तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से रमनटोला तक लगातार सीसी रोड की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए 51.60 लाख राशि स्वीकृत कराई गई। आज इसका लोकार्पण हो रहा है। सीसी रोड बनने से न केवल स्कूली बच्चों को बल्कि नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। शहर के साथ-साथ गांवों में प्राथकिता के साथ विकास कराए जा रहे हैं। जनता के विश्वास की बदौलत वे सेवा कर पा रहे हैं। आगे भी द्रूत गति से क्षेत्र का विकास होगा। कार्यक्रम का संचालन किशन देवांगन ने तथा आभार प्रदर्शन विजय साहू ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमानंद साहू, गौरव चंद्राकर गब्बू, राहुल ध्रुव, दीपक यादव, राकेश थवाईत गैन्दू राम साहू, प्रकाश वर्मा, विजय साहू, राहुल विश्कर्मा, गेमन साहू, हेमंत साहू, राजू, द्रोपती साहू, कुमारी बाई सहित नागरिकगण मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर गोली चलाने की घटना पर की कड़ी निंदा

CM पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर गोली चलाने की घटना पर की कड़ी निंदा
साभार ANI

ani :- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को गोली मारने को घटना पर कहा कि मैं इस हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया गया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है।

बी.एल. ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी 24 घंटे मे किए गए गिरफ्तार

CM पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर गोली चलाने की घटना पर की कड़ी निंदा
साभार ANI

अज्ञात हमलावरों ने अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर की हत्या

इस घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री नबा दास के बेटे को सांत्वना दी।  उनका भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ज्ञात हो कि  आज दोपहर मे झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब वे गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई  नपाध्यक्ष राशि

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई  नपाध्यक्ष राशि

महासमुंद। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग एवं आरिश अनवर राहुल गांधी के साथ यात्रा में कदम से कदम मिलाने कश्मीर में शामिल हुए।

इस दौरान नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने कहा कि, राहुल गांधी की यह यात्रा कट्टरवादी सोच पर एक बड़ा प्रहार साबित हुआ है। इस यात्रा ने देश को एकता के सूत्र में जोड़ने का काम किया है। इसका परिणाम भी पूरे देश में अति शीघ्र परिलक्षित होगा। बता दें कि, 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा लगभग 5 महीने चली।

बी.एल. ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी 24 घंटे मे किए गए गिरफ्तार

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई  नपाध्यक्ष राशि

दो दिनों में 10 हाइवा सहित 1 चैन माउंटेड जब्त अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई

भारत जोड़ो यात्रा के जरीए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के विभिन्न नेता कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की यात्री की। इस यात्रा से भारत के विभिन्न राज्यों से होते हुए 3, 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई है। भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य घृणा, भय और कट्टरता की राजनीति से लड़ना है, केंद्र सरकार द्वारा लोगों की आकांक्षाओं की उपेक्षा के खिलाफ लड़ना और राजनीतिक केंद्रीकरण और अन्याय के खिलाफ लड़ना है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बी.एल. ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी 24 घंटे मे किए गए गिरफ्तार

बी.एल. ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी 24 घंटे मे किए गए गिरफ्तार

महासमुंद:-बागबाहरा के बी.एल. ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी गिरफ्तार चोरी की ज्वेलरी समेत कुल लगभग 3 लाख 50हजार ₹ की सम्पत्ति को बरामद किया गया ।आरोपियों को कोरबा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। यह कार्यवाही थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल के द्वारा किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बागबाहरा में 27जनवरी को बी. एल. ज्वेलर्स बागबाहरा के संचालक जयकृष्ण सोनी पिता भरत लाल सोनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके ज्वेलरी दुकान में एक व्यक्ति द्वारा बी.एल. ज्वेलर्स दुकान में बैठे उनके पिताजी को बातों में उलझाकर कुल 28 नग सोने के आभूषण(वजन करीब 35 ग्राम) एवं 05 नग चांदी के ताबीज कुल कीमती 207350 रूपये व 17 जोडी चांदी की पायलें वजन 550 ग्राम कीमती करीब 41000 रूपये को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है।

सीसीटीव्ही कैमरा किया गया चेक

थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया व घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मागदर्शन में थाना एवं सायबर सेल की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए दुकान एवं बागबाहरा के अन्य दुकानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया गया जिसमें संदेही व्यक्ति का पता चलने पर उक्त व्यक्ति को थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल के माध्यम से पता तलाश किया गया।

बुलबुल ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का हुआ खुलासा,आरोपी के पास से जेवरात किए गए बरामद

बी.एल. ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी 24 घंटे मे किए गए गिरफ्तार

दो दिनों में 10 हाइवा सहित 1 चैन माउंटेड जब्त अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई

मुखबिर द्वारा पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम मेंहदी हुसैन पिता साफुर हुसैन ( 33 ) निवासी धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा (उडिसा) का रहने वाला है, तत्काल टीम उसके बारे में पता करती एवं पीछा करती गई ,जो उक्त संदेही एवं उसके साथी को कोरबा से पकड़कर पूछताछ किया गया और हिरासत में लेकर थाना बागबाहरा लाया गया।

पुछताछ मे बताया

आरोपीगणो से पुछताछ मे बताया कि वह अपने साथी हैदर अली पिता अफरम अली (26)  निवासी वार्ड नं 13 धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा (उडिसा) के मोटर सायकल क्रमांक OD 26 B 5036 से चोरी की योजना बना कर खरियार रोड से बागबाहरा आये थे जहां प्रार्थी के ज्वेलरी दुकान में बुजुर्ग व्यक्ति को बातों में उलझाकर एवं ध्यान भटकाकर सोने एवं चांदी के आभूषणों को चोरी कर आपस में बांटना और अपने अपने हिस्से के आभूषणों को अपने अपने घर मे छुपाना बताए एवं दोनों मोटर सायकल से कोरबा चले जाना बताये।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी प्रतिभा चंद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा स्वराज त्रिपाठी, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,प्रकाश नंद, गिरीश साहू,मिनेश ध्रुव,विक्रांत पांडे, मेहत्तर साहू, छत्रपाल सिन्हा, अभिषेक राजपूत,विकास चंद्राकर,संतोष सांवरा,राकेश कोसरिया, मुकेश चौधरी का योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो दिनों में 10 हाइवा सहित 1 चैन माउंटेड जब्त अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई

दो दिनों में 10 हाइवा सहित 1 चैन माउंटेड जब्त

बलौदाबाजार:- अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन द्वारा दो दिनों में सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें 10 हाइवा सहित 1 चैन माउंटेड वाहन को ज़ब्त किया गया हैं।

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे ने बताया कि कल देर शाम पलारी के पटपुरा रेत खदान से धमनी में के जंगल के रास्ते नियम खिलाफ एवं बिना रायल्टी पर्चे की शिकायत मिली जिस पर विभाग द्वारा मौके पर पहुँचकर मुयाना किया। मौके में पहुँचने पर 2 नग हाईवा को जब्त कर गिधपुरी थाने के सुपुर्दगी में रखी गयी है।

चैन माउन्टेड मशीन को बिगाड़ा गया

इसके साथ ही खदान क्षेत्र का मौका निरीक्षण रात 7-8 बजे किये जाने पर एक चैन माउन्टेड मशीन रेत खनन हेतु नदी के भीतर मिला। जिसे मौके पर जब्ती बनाकर थाने में जमा करनें की कोशिश किया गया। पर मशीन आपरेटर के द्वारा जानबुझकर मशीन को बिगाड़ा गया जिससे मशीन चालू नहीं हो पाया। बाद में खनिज में विभाग द्वारा बाहर से आपरेटर बुलाकर पुनः चालू करनें का प्रयास किया गया पर बिगाड़ समझ नही आने से गाड़ी को वही जब्त कर रखा गया।

बच्चों के मनोरंजन के लिए संजय कानन में फिर से दौड़ेगी टाॅय ट्रेन

दो दिनों में 10 हाइवा सहित 1 चैन माउंटेड जब्त

खदान क्षेत्र से बाहर जाने के दौरान कुछ समय के अन्तराल में अवैध रेत उत्खनन कर्ता विपुल साहू निवासी दुर्ग के द्वारा आपरेटर से मशीन चालू करवाकर फिर से अवैध रेत उत्खनन करवाते पाया गया। मौके पर से फिर से 2 रेत भरी हाईवा एवं 02 रेत भरने नदी के भीतर खड़ी खाली हाईवा सहित चैन माउन्टेड मशीन जिससे अवैध रेत खनन किया जा रहा था। सभी को जब्त कर थाना लवन के सुपुर्दगी में रखा गया।

उक्त कार्यवाही के आधार पर पुटपुरा रेत खदान के पट्टाधारी के विरुद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर कारण बताओ नोटिस भी किया गया है। इसी तरह आज सुबह 10 बजे पलारी-गिधपुरी मार्ग पर मोहान रेत खदान से बिला अभिवहन पारपत्र के खनिज रेत के अवैध परिवहन करते हुए 3 हाइवा को जब्त किया गया हैं।

अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई 1 चैनमाउंटेड मशीन सहित 4 हाइवा जप्त

दो दिनों में 10 हाइवा सहित 1 चैन माउंटेड जब्त

6 पट्टेधारको को नोटिस

जांच में अन्य रेत खदानों में भी लीज क्षेत्र के बाहर उत्खनन पाये जाने के फलस्वरुप अवैध खनन/लीज क्षेत्र के बाहर खनन/बिना अभिवहन पारपत्र के रेत खदानों से रेत की निकासी किये जाने वाले कुल 6 खदानों, दतरेंगी रेत खदान, मलपुरी रेत खदान, बम्हनी रेत खदान, पैरागुड़ा रेत खदान,सिरियाडीह रेत खदान एवं मोहन रेत खदान के विरूद्ध जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इस नोटिस के जवाब में समाधान कारण उत्तर ठेकेदारो के द्वारा प्रस्तुत नही किये जाने की स्थिति में रेत खदानों को निरस्त करने अथवा प्रतिभूति राशि को शासन के पक्ष मे राजसात करने अथवा पट्टेदारों के द्वारा जमा किये जाने वाली डेडरेंट का 4 गुना राशि की वसूली अर्थदंड के रूप में की जावेगा।

उल्लेखनीय की 13 दिसंबर को बम्हनी रेत खदान मे मशीन लगाकर रात में लीज क्षेत्र से बाहर अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग के द्वारा प्रकरण दर्ज किया जाकर 4 लाख 59 हजार का अर्थदण्ड की वसूली किया गया है। इसी प्रकार दतरेंगी रेत खदान में माीन लगाकर लीज क्षेत्र से बाहन अवैध परिवहन के दर्ज प्रकरण में 04 हाइवा व 01 चैन माउन्टेड फोकलेन मशीन अभी जब्त ही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

फारेस्ट ग्राउंड में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का होगा निर्माण, लागत होगी साढ़े सात करोड़ ₹

फारेस्ट ग्राउंड में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का होगा निर्माण

महासमुन्द। फारेस्ट ग्राउंड में साढ़े सात करोड़ की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार सौ मीटर आठ लेन में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनेगा। इससे जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने ट्रैक निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

शुक्रवार को फारेस्ट ग्राउंड में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, सुरेश द्विवेदी, दिलीप चंद्राकर, पार्षद पवन पटेल, डमरूधर मांझी, अन्नू चंद्राकर, अनवर हुसैन मौजूद रहे।

जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित

फारेस्ट ग्राउंड में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का होगा निर्माण

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव होगा 5 से 7 फरवरी तक

संसदीय सचिव ने बधाई देते हुए कहा कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सिर्फ एक स्थान पर इस तरह का एथलेटिक्स ट्रैक है। यहां इसके निर्माण होने से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ खेल प्रदेश के रूप में विकसित हो रहा है।

युवाओं को खेलों के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए खेलबो, जीतबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा देकर तेजी से खेलों के लिए माहौल बनाने की कवायद जारी है। खेल व खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता पंकज मिश्रा, राहुल ध्रुव, राजेश शर्मा, प्रफुल्ल कुमार चौरे, आशीष शुक्ला, शिवम पांडे, योगीनाथ मेश्राम, सुजीत सिंह, राजनारायण, दिलीप वर्मा, राजू सेन, रेखराज पटेल, इमरान अली, कपिल पेंदरिया सहित खिलाड़ीगण मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द