Home Blog Page 887

आर्थिक अनुदान सहायता,तीन जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत

आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

महासमुन्द-सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए महासमुन्द अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सुनील कुमार चंद्रवंशी द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवारजनों तथा घायलों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। इनमें महासमुंद तहसील के ग्राम कोडारबांध निवासी सड़क दुर्घटना में  तिरथ राम तारक की मृत्यु 21 जुलाई 2017 को होने पर उनके पिता  विष्णु तारक, ग्राम जोगीडीपा के  जागेश्वर दीवान की मृत्यु 21 जनवरी 2016 को होने पर उनकी माता माधुरी दीवान को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई।

जिले के तीन जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत

महासमुंद-पंचायत एवं ग्रामीण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार की अनुशंसा पर जिले के तीन जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। इनमें विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम सावित्रीपुर निवासी प्यारीलाल बंजारे एवं ग्राम मुढ़ीपार निवासी स्वर्णलता सिंह, स्थानीय महासमुन्द वार्ड क्रमांक 2 ईमलीभाठा निवासी  नन्द कुमार लहरे एवं महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम लाफिनकला निवासी  बिरजू राम पटेल को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है।

हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। राशि का भुगतान संबंधितों के बैंक खातें में आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।

7 शिक्षक स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत के आरोप में हुए निलंबित

बलौदाबाजार- बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम मरदा हायर सेकेण्डरी स्कूल के 7 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किये जाने का आरोप उन पर लगा है। इनमें से 4 व्याख्याताओं को संचालक स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर, दो व्याख्याता (पंचायत) को सीईओ जिला पंचायत बलौदाबाजार और एक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने आज निलंबित करते हुए आदेश जारी कर दिये हैं।

इन सभी के विरूद्ध विभागीय जांच की कार्रवाई भी अलग से शुरू कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक द्वारा निलंबित किये गये व्याख्याता एलबी में रामेश्वर प्रसाद साहू,  दिनेश कुमार साहू,  चंदन दास बघेल एवं रूपनारायण साहू शामिल हैं। जिला पंचायत सीईओ नेलालमन बेरवंश एवं  देवेन्द्र कुमार खुन्टे व्याख्याता (पंचायत ) को और जिला शिक्षा अधिकारी  महेश कुमार वर्मा ने सहायक शिक्षक एलबी  महेश कुमार वर्मा का निलंबन आदेश जारी किया है।

नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। मरदा स्कूल में पढ़ाई की निरंतरता के लिए सात अन्य शिक्षकों की व्यवस्था भी कर दी गई है। इनमें  घनश्याम काठरे व्याख्याता एलबी,  नेतराम देवांगन व्याख्याता न.नि., कंुजबिहारी साहू व्याख्याता पंचायत, ललित पाण्डेय सहायक शिक्षक एलबी, अजीत कुमार सहायक शिक्षक एलबी,  दिलचंद जांगड़े सहायक शिक्षक एलबी और  यशवंत कुमार सहायक शिक्षक एलबी शामिल हैं।

खट्टा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी,ग्रामीण मिले विधायक से दिया निराकरण करने आश्वासन

महासमुन्द। ग्राम खट्टा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। शिक्षकों के अभाव में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षकों की पदस्थापना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर से मुलाकात की। जिस पर विधायक ने निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को ग्राम खट्टा के हेमचंद नायक, छबि आर्य, धर्मेंद्र आर्य, उमेन्द्र चौहान, लक्ष्मीलाल निषाद, राजकुमार निषाद, रोहित निषाद सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक निवास पहुंचकर विधायक चन्द्राकर से मुलाकात की। ग्रामीणों ने विधायक श्री चन्द्राकर को बताया कि प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवी तक 130 बच्चे अध्ययनरत हैं।

जिसके अध्यापन के लिए तीन शिक्षक पदस्थ है। जबकि प्राथमिक स्कूल में स्वीकृत पद 5 है। 2 पदों पर अब तक पदस्थापना नहीं हो सकी है। इसी तरह मिडिल स्कूल में 70 बच्चों के लिए 2 शिक्षक पदस्थ है। यहाँ 3 पद खाली है। वहीं हाईस्कूल में 39 बच्चे पढ़ रहे हैं। यहाँ के लिए 17 पद स्वीकृत है, जिसमें से मात्र 6 शिक्षक कार्यरत है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक के अभाव में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षक पदस्थापना नहीं होने की स्थिति में बच्चों को दूसरे जगह अध्यापन कराने बाध्य होना पड़ेगा। जिस पर विधायक विनोद चन्द्राकर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

बालासोर,भद्रक,केंद्रपाड़ा व जगतसिंहपुर जिलों के लिए 9 और 10 को जारी की गई ‘ऑरेंज वार्निंग’

साभार ANI

 गंभीर चक्रवाती तूफान # बुलबुल: आईएमडी ने ओडिशा के लिए अगले 5 दिनों के लिए पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है। बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के लिए 9 और 10 नवंबर को जारी की गई ‘ऑरेंज वार्निंग’ जहां अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

 

भारत मौसम विज्ञान विभागके अनुसार बुलबुल आज 05:30 बजे बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है जो सागर द्वीपों के लगभग 530 किलोमीटर S-SW पर केंद्रित था। 10 नवंबर के शुरुआती घंटों के दौरान सुंदरबन डेल्टा में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट को पार करनेकी उम्मीद है  वही रामेश्वरम में गंभीर चक्रवाती तूफान P बुलबुल ’के मद्देनजर पंबन पुल पर पंबन पोर्ट स्टॉर्म पर्लीस अलर्ट नंबर 2 केज को लगाया गया। आईएमडी के मुताबिक, 9 नवंबर तक गंभीर चक्रवाती तूफान # बुलबुल और तेज हो सकता है। #TamilNadu

नोटबंदी की आज 3री वर्षगांठ,प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

#Delhi नोटबंदी की आज तीसरी वर्षगांठ है भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

ज्ञात हो कि दिल्ली कांग्रेस ने आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी और बदहाली के लिए नोटबंदी को जिम्मेदार बताते हुए इसके तीन वर्ष पूरा होने पर आठ नवंबर को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली आयोजित की है दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के 12 टूटी इलाके में आयोजित की जाने वाली इस रैली के संबंध में बुधवार को मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि पार्टी ने मोदी सरकार की जोरदार तरीके से मोर्चाबंदी करने का फैसला लिया है.इन रैलियों को पार्टी के अन्य नेता भी संबोधित करेंगे

 

अयोध्या भूमि मामले में संभावित फैसले से पहले सुरक्षा व्यस्था बढ़ी

अयोध्या भूमि मामले में संभावित फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यस्था बढ़ा दी गई है जगह-जगह बेरीकेट्स लगा कर हर आने जाने वालो की तलाशी ली जा रही है.

ज्ञात ही कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्वों और रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के मद्देनजर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश गरुवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए दिये हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता केअनुसार मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में शान्ति हर हाल में बनाए रखने के लिए अधिकारी पूरी तरह सजग और तत्पर रहें. उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. शरारती तत्वों एवं माहौल खराब करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा है.

 

एक लाख रुपये की इनामी माओवादी ने किया सरेंडर

ओडिशा: एक महिला नक्सली, जिसके सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था, ने कल अपने बच्चे के साथ रायगढ़ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.पुलिस का कहना है कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार नक्सल और उसके बच्चे का पुनर्वास किया जाएगा।

आज भगवान विष्णु समेत सभी देवगण योग निद्रा से आयेगे बाहर,शुरू होगे अब सभी शुभ कार्य

हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी कि देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह  का आयोजन किया जाता है। कई स्थानों पर इसके अगले दिन यानी कि द्वादशी को भी तुलसी विवाह किया जाता है. जो लोग एकादशी को तुलसी विवाह कराते हैं, वे इस बार 8 नवंबर को इसका आयोजन करेंगे. वहीं, द्वादशी तिथि को मानने वाले 9 नवंबर को तुलसी विवाह करेंगे।

तुलसी विवाह का महत्व

हिन्दू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है.इस दिन भगवान विष्णु समेत सभी देवगण चार महीने की योग निद्रा से बाहर आते हैं, यही वजह है कि इस एकादशी को ‘देवउठनी एकादशी’ कहा जाता है।

जानिए तुलसी कौन थी?

तुलसी(पौधा) पूर्व जन्म मे एक लड़की थी जिस का नाम वृंदा था, राक्षस कुल में उसका जन्म हुआ था बचपन से ही भगवान विष्णु की भक्त थी.बड़े ही प्रेम से भगवान की सेवा, पूजा किया करती थी.जब वह बड़ी हुई तो उनका विवाह राक्षस कुल में दानव राज जलंधर से हो गया. जलंधर समुद्र से उत्पन्न हुआ था.

वृंदा बड़ी ही पतिव्रता स्त्री थी सदा अपने पति की सेवा किया करती थी. एक बार देवताओ और दानवों में युद्ध हुआ जब जलंधर युद्ध पर जाने लगे तो वृंदा ने कहा -स्वामी आप युद्ध पर जा रहे है आप जब तक युद्ध में रहेगे में पूजा में बैठ कर आपकी जीत के लिये अनुष्ठान करुगी,और जब तक आप वापस नहीं आ जाते, मैं अपना संकल्प नही छोडूगी. जलंधर तो युद्ध में चले गये,और वृंदा व्रत का संकल्प लेकर पूजा में बैठ गयी, उनके व्रत के प्रभाव से देवता भी जलंधर को ना जीत सके, सारे देवता जब हारने लगे तो विष्णु जी के पास गये. सबने भगवान से प्रार्थना की तो भगवान कहने लगे कि – वृंदा मेरी परम भक्त है में उसके साथ छल नहीं कर सकता.फिर देवता बोले – भगवान दूसरा कोई उपाय भी तो नहीं है अब आप ही हमारी मदद कर सकते है.

भगवान ने जलंधर का ही रूप रखा और वृंदा के महल में पँहुच गये जैसे ही वृंदा ने अपने पति को देखा, वे तुरंत पूजा मे से उठ गई और उनके चरणों को छू लिए,जैसे ही उनका संकल्प टूटा, युद्ध में देवताओ ने जलंधर को मार दिया और उसका सिर काट कर अलग कर दिया,उनका सिर वृंदा के महल में गिरा जब वृंदा ने देखा कि मेरे पति का सिर तो कटा पडा है तो फिर ये जो मेरे सामने खड़े है ये कौन है? उन्होंने पूँछा – आप कौन हो जिसका स्पर्श मैने किया, तब भगवान अपने रूप में आ गये पर वे कुछ ना बोल सके,वृंदा सारी बात समझ गई, उन्होंने भगवान को श्राप दे दिया आप पत्थर के हो जाओ, और भगवान तुंरत पत्थर के हो गये.

सभी देवता हाहाकार करने लगे लक्ष्मी जी रोने लगे और प्रार्थना करने लगे यब वृंदा जी ने भगवान को वापस वैसा ही कर दिया और अपने पति का सिर लेकर वे सती हो गयी. उनकी राख से एक पौधा निकला तब भगवान विष्णु जी ने कहा –आज से इनका नाम तुलसी है, और मेरा एक रूप इस पत्थर के रूप में रहेगा जिसे शालिग्राम के नाम से तुलसी जी के साथ ही पूजा जायेगा और में बिना तुलसी जी के भोग स्वीकार नहीं करुगा. तब से तुलसी जी कि पूजा सभी करने लगे। और तुलसी जी का विवाह शालिग्राम जी के साथ कार्तिक मास में किया जाता है.देव-उठावनी एकादशी के दिन इसे तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है.

बर्फबारी ने रोकी दो उड़ानें रद्द सोलंग नाला में हुई साल की पहले बर्फबारी-vidio

श्रीनगर हवाई अड्डा अधिकारी के अनुसार  श्रीनगर हवाई अड्डे पर बर्फबारी के कारण, अब तक दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। भीड़ भाड़ के कारण अन्य उड़ानें देरी से चल रही हैं. वही हिमाचल प्रदेश में  मनाली के पास कुल्लू जिले में सोलंग नाला में आज इस साल की पहले बर्फबारी हुई है जिसके कारण वंहा का नजारा देखने योग्य बन रहा है.विडियो

केदारनाथ में भी बर्फबारी हो रही है

‘बुलबुल’अगले 24 घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तेज होने की है संभावना

MD: चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ आज सुबह 8:30 बजे, बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी पर, पारादीप, ओडिशा के दक्षिण-पूर्व में लगभग 680 किलोमीटर और सागर द्वीपों, पश्चिम बंगाल के 780 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है। यह अगले 24 घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात बुलबुल का प्रभाव  सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में देखने को मिल सकता है  बुलबुल से निपटने के लिए दोनों राज्यों में तैयारी चल रही हैं. बुलबुल इस साल का 7वां चक्रवाती तूफान है जो भारत के तट से टकराएगा।

आंध्र और ओडिशा के दो जिलों केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर पर बुलबुल का खतरा मंडरा है। वहीं अरब सागर में चक्रवाती तूफान महा का खतरा पहले से ही मौजूद है। जानकारों की माने तो अगर ये दोनों तूफान ज्यादा खतरनाक रूप लेते हैं तो महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र और ओडिशा पर इसका सीधा असर पड़ेगा। ऐसे में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।