Home Blog Page 87

सिरपुर महोत्सव में लोकरंग अर्जुंदा ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी

सिरपुर महोत्सव में लोकरंग अर्जुंदा ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी

महासमुंद:-तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में आज दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा लोकरंग अर्जुंदा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुंदा दुर्ग ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। उन्होंने गणेश वंदना के साथ अपने लोकरंग कार्यक्रम का आगाज किया। राजगीत पर उनके मंडली की प्रस्तुति देखते बनी लोगों के मुँह से वाह-वाह निकला। लोक कला के साथ -साथ देश भक्ति गीतों से आत्म विभोर कर दिया।

लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति

दोपहर को ज़िला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले स्थान पर रसनी बालिका मानस मंडली बिरकोनी महासमुंद, दूसरे स्थान पर ज्ञान भक्ति मोगरापाली बागबाहरा और तीसरा स्थान माया के दुलार मानस मंडली भवरपुर बसना ने प्राप्त किया। अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

सिरपुर महोत्सव में लोकरंग अर्जुंदा ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी

स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। सिरपुर महोत्सव के दूसरे दिन शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए जो देर रात्रि तक चले। पहले शाम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंहदा विकासखंड सरायपाली द्वारा कर्मा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। यह नृत्य छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति का पर्याय है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी, ग़ैर-आदिवासी सभी का यह लोक मांगलिक नृत्य है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली विकासखंड बसना द्वारा डंडा नृत्य का प्रदर्शन हुआ।मालूम हों कि डंडा नृत्य छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य है। इस नृत्य को ‘सैला नृत्य’ भी कहा जाता है। यह पुरुषों का सर्वाधिक कलात्मक और समूह वाला नृत्य है। डंडा नृत्य में ताल का विशेष महत्व होता है। डंडों की मार से ताल उत्पन्न होता है। यही कारण है कि इस नृत्य को मैदानी भाग में ‘डंडा नृत्य’ और पर्वती भाग में ‘सैला नृत्य’ कहा जाता है। ‘सैला’ शैल का बदला हुआ रूप है, जिसका अर्थ ‘पर्वतीय प्रदेश’ से किया जाता है। कक्षा 6वीं की छात्रा कुमारी आस्था पटनायक ने मोहक एकल ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने सराहा ।

विकास पर आधारित लगी प्रदर्शनी

सिरपुर महोत्सव में लोकरंग अर्जुंदा ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी

दिव्य गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु सिरपुर में संसदीय सचिव की पहल पर पहली बार हुआ आयोजन

सिरपुर महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गयी है। जहाॅ विकास की झलक देखने मिल रही है। इसके अलावा अन्य संस्थानों द्वारा भी अपने उत्पादों की बिक्री या प्रदर्शन के लिए स्टाॅल लगाये गए है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने विगत 5 फ़रवरी को महोत्सव का शुभारंभ किया था

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पुरानी पेंशन योजना या एनपीएस में बने रहने का देना होगा विकल्प शासकीय सेवकों को

पुरानी पेंशन योजना या एनपीएस के लिए देना होगा विकल्प शासकीय सेवकों को

महासमुंद:- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01.11.2004 से 31.03.2022 में मध्य नियुक्त शासकीय सेवकों के लिये पुरानी पेंशन योजना का लेने अथवा एन. पी. एस में यथावत् बने रहने के विकल्प का प्रावधान किया गया है।

राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

ज़िला कोषालय अधिकारी डीपी वर्मा ने बताया कि उक्त प्रावधान के क्रियान्वयन हेतु शासकीय सेवकों के द्वारा इस निर्देश के जारी होने के दिनांक से 24 फरवरी 2023 के भीतर निर्धारित प्रपत्र में विकल्प एवं सहमति पत्र प्राप्त कर प्रविष्टि शासकीय सेवक की सेवा पुस्तिका में की जाकर मूल सेवा पुस्तिका में चस्पा कर एक-एक सत्यापित प्रति कर्मचारी के व्यक्तिगत नस्ती एवं कार्यालय प्रमुख के अभिरक्षा में संधारित करने और कार्मिक संपदा पोर्टल में आहरण एवं संवितरण अधिकारी के लॉगिन में अपलोड किया जाना है।

महासमुंद का रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना से लेगा माडल रूप

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ज़िले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों / कार्यालय प्रमुख उक्त शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही निर्धारित तिथि के भीतर किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

वन विभाग ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारी सुखसिंग किया गिरफ्तार 

बलौदाबाजार- वन्यप्राणी के शिकार कर अवैध परिवहन करने वालों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विगत दिनों राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों के शिकारी सुखसिंग को विभाग के कर्मचारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के सुसंगत धाराओं के तहत् विधिवत न्यायालयीन कार्रवाई की जा रही।

हिरण का शिकार करने वाले चार शिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि विगत दिनो गुरूवार 2 फरवरी को दोपहर को वन अमले को गश्ती के दौरान उपवनमंडल कसडोल अंतर्गत सोनाखान परिक्षेत्र के हटौद परिसर कक्ष क्रमांक 173 में वन्य प्राणी 1 नग राष्ट्रीय पक्षी मोर , 2 नग कबूतर एवं 17 नग जंगली मुर्गी (कुल 20 नग) मृत अवस्था में गमछा में रखा हुआ मिला। वन अमला ने कुल 20 नग वन्यप्राणी मृत अवस्था में जप्ती होने की जानकारी विभाग के उच्चधिकारियों को दी।

खडसा में एक किसान हाथी का शिकार होने से बाल बाल बचा,धान को पहुचाया नुकसान

इस घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे एवं मृत वन्यप्राणियों के पोस्टमार्टम पश्चात् दाह संस्कार कराया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसके तहत् आज ग्राम बहेराभाठा में जाकर ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान सुखसिंग वल्द बनऊ राम ग्राम बहेराभाठा के द्वारा पक्षियों को धान के दाने में जहर देकर वन्यप्राणियों को मारने का जुर्म स्वीकार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत् विधिवत न्यायालयीन कार्रवाई की जा रही।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में SBI व LIC में धरना प्रदर्शन

डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने SBI व LIC में किया धरना प्रदर्शन

महासमुंद:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार महासमुंद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस जन महासमुंद के कांग्रेस भवन से पैदल मार्च करते हुए SBI व LIC में जाकर धरना प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई की आम नागरिकों की राशि पर उद्योगपतियों के द्वारा केंद्र सरकार के शह में धोखाधड़ी करने नहीं दिया जाएगा।

डॉ.रश्मि ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे आगे कहा कि आज LIC, SBI के साथ-साथ राष्ट्रीय कृत बैंक के असीमित धन राशि का जिस तरह से अड़ानी ग्रुप को लोन के रूप में दिया गया, जिसका दुरुपयोग करके अपने उद्योग को चमकाने का कार्य किया गया जिसका विरोध महासमुंद कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जाता है कांग्रेस पार्टी गरीब और आम नागरिकों के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा पार्टी के प्रमुख मांगे हैं, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति के तहत निष्पक्ष जांच,हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच की जाए। SBI एवम LIC व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की राशी की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पुतला दहन

डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने SBI व LIC में किया धरना प्रदर्शन

खाद्य एवं औषधी विभाग की बड़ी कार्रवाई,सिमगा से 2 करोड़ रूपये के नकली दवाइयां जब्त

केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यमवर्ग चिंतित है मोदी सरकार के द्वारा अड़ानी समूह ने SBI,एवं LIC जैसे सरकारी संस्थाओं को बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेशकों और निवेश ने भारत के निवेशकों LIC की 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और SBI के 45 खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कुछ उद्योगपति पर अतिरिक्त प्रेम का नतीजा यह ना निकले कि जिस तरह सहारा कंपनी करोड़ निवेशकों की राशि लेकर रफूचक्कर हो गई उसी तरह LIC और SBI के खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी ना हो जाए जिसका विरोध कांग्रेस कमेटी महासमुंद करती है।

उक्त कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,युवा कांग्रेस अध्यक्ष बादल मक्कड़, सुरेश द्विवेदी,गुरमीत चावला , प्रदीप चंद्राकर,पार्षद निखिल कांत साहू एल्डरमैन जावेद चौहान,सुनील चंद्राकर,शाहबाज रजवानी,प्रकाश अजमानी,राजू साहू,नितेंद्र बैनर्जी,मोती जांगड़े,नंद कुमार निषाद,सौरभ लोधी,गणेशराम ध्रुव,रवि सिंह ठाकुर,खेमराज ध्रुव,शुभम बाघ एवं युवक कांग्रेस एनएसयूआई के सदस्यगण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

महासमुंद का रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना से लेगा माडल रूप

महासमुंद का रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना से लेगा माडल रूप

महासमुंद. देश के कुछ खास रेलवे स्टेशनों को माडल रूप देने के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है। सांसद चुन्नीलाल साहू ने महासमुंद को अमृत भारत योजना में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के विशेष प्रयास से स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद साहू ने बताया कि आम बजट में रेलवे के विकास पर बनाई गई योजना में देश के कुछ रेलवे स्टेशनों को वैश्विक स्वरूप देने की योजना है।

वैश्विक स्वरूप वाले रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने का प्रावधान है। महासमुंद के रेलवे स्टेशन को भी यात्रियों की सुविधा के लिहाज से बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है, उसी परिदृश्य में यहां रेलवे फ्लाई ओवर, अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल योजना को भी लागू किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के ऐसे सोलह रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया गया है।

खाद्य एवं औषधी विभाग की बड़ी कार्रवाई,सिमगा से 2 करोड़ रूपये के नकली दवाइयां जब्त

सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेलवे के ऐसे 18 प्रोजेक्ट हैं जिनमें 42 करोड से भी अधिक की राशि खर्च की जानी है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के महासमुंद रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन बनाने की योजना का कार्य रूप तैयार कर लिया गया है। इस पर सांसद ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार माना है। महासमुंद में माडल रेलवे स्टेशन बनाए जाने के प्रस्ताव को बजट में शामिल किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डा विमल चोपड़ा, संबलपुर डिवीजन के सांसद प्रतिनिधि भोजनाथ देवांगन, सांसद प्रतिनिधि उमेश नशीने, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली, श्याम साकरकर, पप्पू पटेल, धरम पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री सहित सांसद चुन्नीलाल साहू का आभार व्यक्त किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

खाद्य एवं औषधी विभाग की बड़ी कार्रवाई,सिमगा से 2 करोड़ रूपये के नकली दवाइयां जब्त

सिमगा से 2 करोड़ की नकली दवाइयां जब्त

बलौदाबाजार- खाद्य एवं औषधी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है सिमगा से 2 करोड़ रूपये के नकली दवाइयां जप्त किया है यह कार्यवाही नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ की सूचनाओं एवं कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिले के खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग ने आयुर्वेदिक दवाई के नाम पर एलोपैथिक दवाईयों का मिश्रण कर बेचे जा रहे अवैध व्यापार का भांडाफोड़ किया है।

इसके तहत नगर पंचायत सिमगा में स्थित शारदा मेडिकल स्टोर्स एवं उसके संचालक गिरधारी देवांगन के निवास स्थान में छापा मारकर 37 बोरी सहित 13 कार्टून नकली दवाइयां का खेप जब्त किया गया है। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रूपये आकी गई है। उक्त कार्रवाई औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियम 1945 की धारा 18 (सी) 18 (ए) के तहत की गई है। निरीक्षण के दौरान ही जब्त की गई औषधियों को औषधि प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया, जिसमें त्वरित रिपोर्ट प्रेषित कर आयुर्वेदिक औषधियों में एलोपैथिक औषधियो की पुष्टि की गई।

नशीला ड्रग्स Eskuf कफ सीरप व् कैप्सूल Nitrazepam की तस्करी में 02 आरोपी गिरफ्तार

सिमगा से 2 करोड़ की नकली दवाइयां जब्त

गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने पर 6 लोगों के खिलाफ F.I.R

इसके तहत आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर उसमें एलोपैथिक औषधियों के कन्टेन जैसे- डायक्लोफेनिक, एसायक्लोेफेनिक मिश्रण मिलाने की पुष्टि की गई है। जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानिकारक है। उक्त कार्रवाई की न्यायिक प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

औषधि विभाग के द्वारा अपील जारी की गई है.की कोई भी व्यक्ति आयुर्वेदिक दवाइयां का सेवन बिना आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह के बिना न करे। एवं संदिग्ध होने पर विभाग को अवश्य सूचित करें। उक्त निरीक्षण में औषधि विभाग से रामबृजेश प्रजापति,किशोर ठाकुर, नीलिमा साहू, परमांनद वर्मा औषधि निरीक्षक एवं रुखमणि कंवर,राजेश सोनी सह निरीक्षक उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

 

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला

महासमंद। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने पर यह निर्णय छत्तीसगढ़ प्रांत के पदाधिकारियों के द्वारा लिया गया।

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद्मावती साहू के निर्देशानुसार, प्रांत उपाध्यक्ष सुधा रात्रे और जिला अध्यक्ष सुलेखा शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आगामी 6 फरवरी को अपनी 6 सुत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पूरे प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उतर रही है।

गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने पर 6 लोगों के खिलाफ F.I.R

जारी विज्ञप्ति में बताया है कि 23 जनवरी से 27 जनवरी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के संयुक्त मंच ने रायपुर राजधानी में महापड़ाव का फैसला लिए था। राज्य सरकार ने 5 दिन के महापड़ाव की अनुमति नहीं दी और शासन से मात्र 2 दिन महापड़ाव की अनुमति मिली थी। 2 दिन महापड़ाव कर पूरे प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ से 3 दिन का शेष हड़ताल घर बैठे पूरा किया था।

इसी बीच छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान यह आश्वासन दिया गया था कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के हक में जल्द से जल्द फैसला ले रही है, लेकिन 11दिन बीत जाने के बाद भी अब तक छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के हक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया। लिहाजा छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को सरकार ने विवश कर दिया है।

गौरतलब है कि 5 दिन कि महापड़ाव को पूरा करने के बाद छत्तीसगढ़ संयुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के कुछ बहनों ने यह हड़ताल जारी रखा है। पूरे प्रदेश भर में जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के हड़ताल में चले जाने के बाद आंगनबाड़ी में अब ताले लटकेंगे, और इसकी संपूर्ण जवाबदारी राज्य सरकार की होगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन झलप मे

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन झलप मे

महासमुंद। झलप के नव युवक समिति के द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग ने की।

झलप टिकरापारा के नव युवक समिति के तत्वावधान में बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके  मुख्य अतिथि नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग ,अध्यक्षता सरपंच किशन कोसरिया , विशेष अतिथि के रूप में बलविंदर सिंह सीटू,सरपंच देवा नायक, भागीरथी मार्कण्डेय, अतुल गुप्ता, कौशल देवांगन, हेमंत साहू, पार्षद बबलू हरपाल, राजेश जैन, जमुना पटेल, ललिता ध्रुव, सम्मी सलूजा, सागर साहू, सदराम ध्रुव, कीर्ति साहू मौजूद थे।

संजय कानन में हुआ हल्दी कुमकुम का आयोजन

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन झलप मे

गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने पर 6 लोगों के खिलाफ F.I.R

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलांग ने कहा ग्रामीण अंचलों में ऐसे कबड्डी प्रतियोगिता से लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं, साथ ही आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा आज लोगों के जीवन में कोई भी खेल (गेम्स) को खेलना आवश्यक हो गया है।

आज लोग किसी न किसी रोग से ग्रसित हो रहे हैं, इससे बचने के लिए शारीरिक परिश्रम करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि, कबड्डी जैसे प्रतियोगिता में भाग लेकर शरीर निरोगी रहता है। उन्होंने इस मौके पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष भागवत यादव, उपाध्यक्ष गजेंद्र ध्रुव गज्जु, सचिव रवि पटेल, कमलेश पटेल, जितेंद्र ध्रुव देवी सेन उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने पर 6 लोगों के खिलाफ F.I.R

गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने पर 6 लोगों के खिलाफ F.I.R
file foto

भोपाल:-खाद्यान्न बेग्स में गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने संबंधी प्रकरण में खाद्य विभाग की ओर से एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन ने सतना के रामपुर बघेलान स्थित साइलो बैग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा खाद्यान्न बेग्स में गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने संबंधी प्रकरण दर्ज में कराया गया है।

रामपुर बघेलान स्थित वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक सुरेश शर्मा ने गेहूँ की पैकिंग का वजन बढ़ाने के लिए उसमें रेत, कंक्रीट और मिटटी मिलाए जाने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में सायलो बैग इंडिया रामपुर बघेलान के शाखा प्रबंधक ज्योति प्रसाद, रामपुर बघेलान के आयुष कुमार पाण्डे, महेश नामदेव, गिरिश पाण्डेय, बाबूपुर सतना के ज्ञानेन्द्र कुशवाहा एवं पुष्पेन्द्र पाण्डेय शामिल हैं। इन 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं छलपूर्वक शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने पर किराना दुकान व्यवसायी के ख़िलाफ़ F.I.R.

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर सरकारी गेहूँ की पैकिंग का वजन बढ़ाने के लिए कंक्रीट और मिटटी मिलाने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था। खाद्य विभाग के संज्ञान में आने के बाद वायरल वीडियो की जाँच के लिए राजस्व, खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम बना कर जाँच कराई गई।

प्रकरण में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों द्वारा 16 नग सेम्पल (बोरियों में पैकिंग के बाद संग्रहित गेहूँ के स्टाक का पेरीफेरल नमूना) एकत्र किया गया, जिसके आधार पर नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिक सूचना दर्ज कराई गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

संजय कानन में हुआ हल्दी कुमकुम का आयोजन

संजय कानन में हुआ हल्दी कुमकुम का आयोजन

महासमुंद। बागबाहरा रोड स्थित संजय कानन में नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाराष्टीयन समाज की सुहागीन के अलावा सभी समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सुहागिनों ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगा कर अमर सुहाग का आशीर्वाद दिया।

संजय कानन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं का किया गया सम्मान

इस मौके पर नपाध्यक्ष महिलांग ने कहा कि मराठा समाज में हल्दी कुमकुम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस परंपरा को आज सभी महिलाओं के साथ मिलकर मनाने से सभी बहनों में आपसी प्रेम बनती है। बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

“ले चलहहूं अपन दुवारी” 36गढ़ी फिल्म को प्रदेश मे मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

संजय कानन में हुआ हल्दी कुमकुम का आयोजन

प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया संसदीय सचिव ने

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, पार्षद मीना वर्मा, सरला गोलू मदनकार, सरिता तिवारी, राजश्री ठाकुर, राखी ठाकुर, रानू वर्मा, वर्षा मोदघडे, संगीता माकड़े, संगीता कापसे, यनिता घाडगे, श्रद्धा भंडेकर, भारती देवांगन, पदमिनी साहू, लक्ष्मी दीवान, संगीता गुर्वेकर, लता कैलाश चंद्राकर, सती चंद्राकर, ममता राठौर, सपना गोलछा, रमा महानंद आदि उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द