Home Blog Page 77

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल पटेवा में होगा संचालित,बजट में किया गया प्रावधान

भाजपा ले रहा झूठा श्रेय आवास योजना के नाम पर-पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर

महासमुंद। विधानसभा क्षेत्र के पटेवा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल संचालित होगा। इसके लिए वर्ष 2023-2024 के बजट में राशि प्रावधान किया गया है।

गौरतलब है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम में महासमुंद पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोे संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पटेवा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल खोले जाने की ओर ध्यानाकर्षित कराया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल खोले जाने की घोषणा की।

स्कूल के संचालन के लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है। संसदीय सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेवा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल संचालित होगा। इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है।

राज्य के 422 स्कूलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना:-CM भूपेश

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल के रूप में परिवर्तित होेने पर स्कूल में पदों का निर्धारण भी कर दिया गया है। जिसके तहत पटेवा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल में 24 पदों में से व्याख्याता के 10, शिक्षक के चार पद, कंप्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक के एक-एक पद, सहायक शिक्षक के पांच पद, सहायक शिक्षक विज्ञान के दो पद व ग्रंथपाल के एक पद शामिल हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण से महासमुंद में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की मिली स्वीकृति

उन्होंने कहा कि पटेवा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल संचालित होने से पटेवा सहित आसपास के गांवों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुलभ हो सकेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच से प्रदेश़ सरकार ने

उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है जो कमजोर, आर्थिक स्थिति की

वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं थे।

संसदीय सचिव ने बताया कि महासमुंद विकासखंड के हाईस्कूल बनपचरी

को हायरसेकेंडरी स्कूल के रूप में तथा पासीद के पूर्व माध्यमिक शाला का हाईस्कूल

के रूप में उन्नयन होने पर बजट में राशि का प्रावधान करते हुए व्याख्याता,

शिक्षक, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड तीन व नियमित भृत्य के पदों का निर्धारण किया गया है। 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

चंद्रनाहू शिक्षण समिति के अध्यक्ष राहुल व सचिव कमलेश चंद्राकर बने

चंद्रनाहू शिक्षण समिति के अध्यक्ष राहुल व सचिव कमलेश चंद्राकर बने

महासमुंद:- चंद्रनाहू शिक्षण समिति का चुनाव 36गढ़ उमाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। अध्यक्ष राहुल चन्द्राकर ,सचिव कमलेश चंद्राकर बने वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्व द्रोण चंद्राकर, चंद्रपाल चंद्राकर, दाऊ लाल चंद्राकर,हर्षित चंद्राकर राकेश चंद्राकर ,बंसी चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर सजल चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर ,पुष्कर चंद्राकर ,नुकेश चंद्राकर, प्रवीण चंद्राकर ,केशव चंद्राक,र देवेंद्र चंद्राकर एवं राजेंद्र चंद्राकर निर्वाचित घोषित किए गए। 

चन्द्राकर समाज के लोगो के उपस्थिति में मतदान हुआ जिसमें समिति के 568 सदस्यों ने भाग लिया मतदान एवं मतगणना के उपरांत अध्यक्ष के पद के लिये राहुल चंद्राकर को 324 मत मिला वही दो कार्यकाल अध्यक्ष रहे चंद्रहास चन्द्राकर को मात्र 240 मत मिला और राहुल चन्द्राकर 84 मतों से विजयी रहे। सचिव पद के लिए कमलेश चंद्राकर को 275 मत मिला और जब्बर चन्द्राकर को मात्र 203 मत मिला और कमलेश चन्द्राकर 72 मतों से विजयी रहे ।

जिला हॉस्पिटल का नामकरण से स्व. कौशिक को सच्ची श्रद्धांजलि-चंद्राकर

चंद्रनाहू शिक्षण समिति के अध्यक्ष राहुल व सचिव कमलेश चंद्राकर बने

चुनाव कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन चंद्राकर अधिवक्ता भूपेंद्र चंद्राकर एवं उनके सहयोगीयों के कुशल संचालन में निर्विवाद रूप से संपन्न हुआ निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा के उपरांत समस्त समाज जनों ने संस्था के पित्र पुरुष स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल कौशिक की प्रतिमा का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष/सचिव ने सभी मतदाता व रायपुर राज चन्द्राकर समाज के सभी 21 उपक्षेत्र के सामाजिकजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे चन्द्राकर समाज के सम्मानीय लोगो

ने एक एक रुपये जोड़कर इस चंद्रनाहू शिक्षण समिति का निर्माण जरूरतमंदों को शिक्षित

करने के उद्देश्य से किया है और अब उन सभी सामाजिक जनों के मंशानुरूप संस्था के

उत्तरोत्तर प्रगति के लिये कार्य करते हुए जरूरतमंदों को शिक्षित करने का कार्य

पूरी ईमानदारी से करते हुए पूरे कार्यो की जानकारी पारदर्शिता के साथ समाज के समक्ष रखा जावेगा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल चन्द्राकर सचिव कमलेश चन्द्राकर ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भगवान के साथ सच्ची प्रीत से ही ज्ञान प्रकट होता है:- पण्डित अरविंद पांडेय

भगवान के साथ सच्ची प्रीत से ही ज्ञान प्रकट होता है:- पण्डित अरविंद पांडेय

तुमगांव :- नगर के वार्ड 15 गाड़ाघाट में देवनारायण साहू परिवार के प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन की कथा प्रारंभ करते हुए कथावक्ता प.अरविंद पांडेय जी ने भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला रास लीला का वर्णन किया

रास तो जीव का कृष्ण के मिलन की कथा है

उन्होंने बताया कि रास तो जीव का कृष्ण के मिलन की कथा है। यह काम को बढ़ाने की नहीं काम पर विजय प्राप्त करने की कथा है। इस कथा में कामदेव ने भगवान पर खुले मैदान में अपने पूर्व सामर्थ्य के साथ आक्रमण किया है लेकिन वह भगवान को पराजित नही कर पाया उसे ही परास्त होना पड़ा है रास लीला में जीव का शंका करना या काम को देखना ही पाप है गोपी गीत पर बोलते हुए पांडेय जी ने कहा जब तब जीव में अभिमान आता है भगवान उनसे दूर हो जाता है लेकिन जब कोई भगवान को न पाकर विरह में होता है तो श्रीकृष्ण उस पर अनुग्रह करते है उसे दर्शन देते है।

श्री मारुति महायज्ञ के लिए हुआ धरती पूजन ,6 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ होगा शुरू

भगवान के साथ सच्ची प्रीत से ही ज्ञान प्रकट होता है:- पण्डित अरविंद पांडेय

रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी है

भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह विदर्भ देश के राजा की पुत्री रुक्मणि के साथ संपन्न हुआ लेकिन रुक्मणि को श्रीकृष्ण द्वारा हरण कर विवाह किया गया। इस कथा में समझाया गया कि रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और वह नारायण से दूर रह ही नही सकती यदि जीव अपने धन अर्थात लक्ष्मी को भगवान के काम में लगाए तो ठीक नही तो फिर वह धन चोरी द्वारा, बीमारी द्वारा या अन्य मार्ग से हरण हो ही जाता है।

धन को परमार्थ में लगाना चाहिए और जब कोई लक्ष्मी नारायण को पूजता है या उनकी सेवा करता है तो उन्हें भगवान की कृपा स्वतः ही प्राप्त हो जाती है। श्रीकृष्ण भगवान व रुक्मणि के अतिरिक्त अन्य विवाहों का भी वर्णन किया गया।

कथा के दौरान महराज अरविंद पांडेय ने भजन प्रस्तुत किए सभी श्रोताओं ने

लगाए राधे राधे का जयकारा पूरा नगर कृष्णमय वातावरण में रंग गया।

कथा पंडाल में श्रवण करने नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ,द्रोणाचार्य साहू ,

डोमार पटेल ,विनोद गहरवाल, भुनेश्वर साहू, नरेंद्र साहू ,डॉ देवशरण साहू भागवत साहू ,

कृष्ण कुमार चंद्रकर, रामसजीवन,राधेश्याम , कमलनारायण,सहित सैंकड़ो नगरवासी श्रोतागण पहुंचे थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बूथ सशक्तिकरण अभियान का किया गया शुभारंभ

बुथ सशक्तिकरण अभियान का किया गया शुभारंभ

महासमुंद :-बूथ सशक्तिकरण अभियान के निमित्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा BTI शक्ति केन्द्र के अंतर्गत बूथ क्रं 201 मे प्रभारी के नाते उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सिन्हा ने बताया कि आज़ादी के इस अमृतकाल मे हजारों वर्षो की गौरवशाली इतिहास का गर्व जुड़ा है,भारत के स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणाएँ जुड़ी है और भारत के स्वर्णिम भविष्य के संकल्प जुड़े है । उन्होंने आगे बताया कि यह 25 वर्ष का कालखंड स्वतंत्रता की स्वर्णिम शताब्दी का और विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है।

ये 25 वर्ष हम सब के लिए और देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए कर्तव्य की पराकाष्ठा करके दिखाने का है, हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जिसमें आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो। हमें ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर हो और जो अपने मानवीय दायित्वों को पूरे करने में भी समर्थ हो।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा चलाएगी गांव चलो-घर घर चलो अभियान-राकेश

बुथ सशक्तिकरण अभियान का किया गया शुभारंभ

जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने उपस्थित वार्डवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के द्वारा जनता के हितों में किए उत्कृष्ट कार्यों के साथ चलाए जा रहे विभिन्न योजना एवं अभियानों के बारे में जानकारी प्रदान किया।

बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम में संयोजक मोहन साहू, सहसंयोजक मधु यादव एवं अन्य नागरिकों में नीतीश चंद्राकर, हिमांशु चंद्राकर,रामसिला यादव,निर्मला देवांगन,सरस्वती देवांगन,कमला चंद्राकर,हेमा ,अनुसूया साहू,विमला साहू, सावित्री देवांगन, भुनेश्वरी साहू आदि उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भक्त माता कर्मा जयंती व सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ा शामिल हुए

भक्त माता कर्मा जयंती व सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ा शामिल हुए

बलौदाबाजार:-भक्त माता कर्मा जयंती व सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ा शामिल हुए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर वर एवं वधु को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश की बधाई दी एवं उनके सुखमय जीवन की कामना की।

ये रहे उपस्थित 

भाटापारा जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम दतान में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती और आदर्श सामूहिक विवाह मे 27 जोड़ा का विवाह संपन्न हुआ।  विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू,प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू तथा संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,साहू समाज जिलाध्यक्ष सुनील साहू कलेक्टर रजत बंसल,पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित समाज के अन्य पदाधिकारी गण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम स्थल दतान में उपस्थित थे।

संजय कानन बना सामूहिक विवाह का साक्षी 250 जोडा बंधे विवाह बंधन में 

भक्त माता कर्मा जयंती व सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ा शामिल हुए

युवा योजनाओ का लाभ उठाए

मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की आजीविका के लिए बहुत सी योजनाएं सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही हैं, सभी इन योजनाओं से लाभ उठाएं। यह रास्ता भक्त माता कर्मा का दिखाया हुआ रास्ता है कि समाज संगठित रहे, स्वस्थ रहे और उनके लिए रोजगार की व्यवस्था हो । हमारी सरकार उनके दिखाए मार्ग में चलकर उनके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।

अब सामूहिक विवाह में जोड़ों को 50 हजार रुपए

मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने बहुत से लोक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं, उनमें सामाजिक हित में एक निर्णय यह भी है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में जोड़ों को 15 हजार रुपए की जो राशि दी जाती थी उसे बढ़ाकर हमारी सरकार ने 25 हजार रुपए किया और अब विधानसभा सत्र के दौरान हमने यह निर्णय लिया है कि आगामी समय में होने वाले सामूहिक विवाह में जोड़ों को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। अब लोग खर्चीले विवाह को छोड़कर सामूहिक विवाह की ओर उन्मुख होने लगे हैं।

हमारी सरकार पहली बार यह निर्णय लिया कि हर समाज को 10 प्रतिशत की दर से जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और जिन समाजों के पास जमीन है, उन्हें भवन निर्माण के लिए भी राशि प्रदान की जाएगी । उन्होंने कहा कि पहले भी दतान और कसडोल के भवन निर्माण के लिए क्रमशः 20 लाख और 50 लाख रुपए की राशि की घोषणा की गई है। इसी प्रकार बलौदा बाजार में हुए कार्यक्रम में विप्र समाज ने पूर्व सांसद डॉ. करुणा शुक्ला की स्मृति में भवन बनाने का निर्णय लिया था जो अब पूर्ण हो चुका है ।

भक्त माता कर्मा जयंती व सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ा शामिल हुए

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों की आर्थिक उन्नति के लिए लगातार हमारी सरकार प्रयास कर रही है । प्रदेश में जो आवासहीन भाई-बहन हैं, उनके हितों का ध्यान रखते हुए इस बार बजट में 3200 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है जिससे आवासहीन लोगों के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा।

आगामी 1 अप्रैल से सर्वे कर और आवासहीन लोगों को चिन्हित कर जो

पात्र हितग्राहियों को क्रमबद्ध ढंग से भवन स्वीकृत कीया जाएगा।

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से रोजगार

 

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से नौजवान साथियों को छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से

रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है । शहरों में भी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर

औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जगदलपुर जिले के डोंगाघाट में बिजली उत्पादन की पहली

इकाई शुरू कर दी गई है और उसे ग्रिड से जोड़ भी दिया गया है।

1 अप्रैल को उसकी पहली बिलिंग होगी जिस का भी भुगतान किया जाएगा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का हुआ शुरुवात कांग्रेस भवन से

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का हुआ शुरुवात कांग्रेस भवन से

महासमुंद:-हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का दूसरे चरण का पदयात्रा कांग्रेस भवन से आरंभ की गई । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान के जिला प्रभारी गुरमुख सिंह होरा जिला प्रभारी कन्हैया अग्रवाल,शहर प्रभारी मंजीत सलूजा, विधायक विनोद चंद्राकर, प्रदेश प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला,जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के दिशा निर्देश में एवं नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग के सानिध्य में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल के नेतृत्व में यात्रा प्रारंभ किया गया।

जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

वार्ड नंबर 14 एवं 29 यात्रा करते हुए प्रत्येक नागरिकों से हाथ मिलाते हुए एवं नागरिकों की समस्या को सुनते हुए तथा  कांग्रेस कमेटी के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों को समझाते हुए एवं शासन की योजनाओं का लाभ कैसे उठाएं ,उसे बताते हुए कांग्रेस जनों का कारवां शास्त्री चौक पहुंचकर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा में माल्यार्पण किया।

भारतीय खेल प्राधिकरण से महासमुंद में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की मिली स्वीकृति

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का हुआ शुरुवात कांग्रेस भवन से

यात्री गणों का किया गया स्वागत

कांग्रेस जनों का कारवां वार्ड नंबर 28 मोहारी भाठा में पार्षद अनीता साव पूर्व पार्षद विजय साव ने अपनी महिला टीम के साथ यात्री गणों का स्वागत किया गया । हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की पदयात्री वार्ड नंबर 18 पहुंचते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य एवं कर्मठ नेता स्वर्गीय जीवन लाल सोनी के निवास स्थान पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभी पदयात्री गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर इस पदयात्रा का समापन किया गया।

इस यात्रा मे ढेलू निषाद, प्रमोद चंद्राकर,संजय शर्मा, सोमेश दवे,प्रभारी गुरमीत चावला,गौरव चंद्राकर लक्ष्मी देवांगन,अमन चंद्राकर,अनवर हुसैन,सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान ,

गिरजा शंकर चंद्राकर,तारा चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,ब्रिजेन बंजारे,ममता चंद्राकर,साधना सिंह नैनी, दसोदा ध्रुव,लक्ष्मी सोनी, शाहबाज रजवानी, प्रदीप चंद्राकर,अजय थवाईत सतीश कन्नौजे,

प्रकाश अजमानी,मो.इमरान कुरेशी,मोती साहू,लीलू साहू,गणेश ध्रुव,तुलसी साहू,राजू साहू,नितेंद्र बैनर्जी,निर्मल जैन,एरिस अनवर,आकाश निषाद,शुभम बाग,

रवि सिंह ठाकुर,सोहेल खान,योगेश,उमा ध्रुव,पूजा यादव,आरती ध्रुव,युवराज साहू आदि अभियान में सम्मिलित हुए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भारतीय खेल प्राधिकरण से महासमुंद में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की मिली स्वीकृति

भारतीय खेल प्राधिकरण से तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र को मिली स्वीकृति
file foto

महासमुंद। खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महासमुंद में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया के लघु प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मंजूरी दी गई है। जिस पर संसदीय सचिव  विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे नई प्रतिभाओं को निखारने के अवसर प्राप्त होंगे।

मिली मंजूरी

मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव की पहल पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण को महासमुंद में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत तीरंदाजी खेल प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया के लघु प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मंजूरी दी गई है। इससे महासमुंद क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। आने वाले समय में ये खिलाड़ी न सिर्फ राज्य में बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी जिला व प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।

ली आवश्यक जानकारी

उन्होंने कहा कि यह ‘खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने में एक और सार्थक कदम सिद्ध होगा। संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की पहल को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस संबंध में संसदीय सचिव ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी मनोज धृतलहरे से आवश्यक जानकारी भी ली।

भारतीय खेल प्राधिकरण का नया लोगो जारी किया खेल मंत्री रिजिजू ने

भारतीय खेल प्राधिकरण से महासमुंद में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र को मिली स्वीकृति
file foto

खेल अधिकारी ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय भोरिंग महासमुंद में खेलों इंडिया लघु केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। जहां भारतीय खेल प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद तीरंदाजी खेल का लघु केंद्र स्थापित होगा। अधोसंरचना विकास हेतु 5 लाख रुपए, खेल सामग्री के लिए 2 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा प्रशिक्षक के लिए भी राशि प्रदान की जाएगी।

निर्माण कार्य प्रगति पर

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर की पहल पर वन विभाग के मैदान में साढ़े सात करोड़ की

लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

जल्द ही यहां खिलाड़ियों के लिए सर्वसुविधायुक्त एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण हो जाएगा।

चार सौ मीटर आठ लेन में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनेगा।

इससे जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सालों से लंबित समोदा बैराज के डूबान प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा,संसदीय सचिव के प्रयास को मिली सफलता

सालों से लंबित समोदा बैराज के डूबान प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा

महासमुंद। समोदा बैराज के डूब प्रभावितों को जल्द ही मुआवजा मिल सकेगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से प्रभावितों को सालों से लंबित राशि प्रदान की जाएगी। मुआवजा राशि की स्वीकृति मिलने पर प्रभावितों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय सचिव का आभार जताया है।

शासन से मिली मुआवजा राशि

मिली जानकारी के अनुसार समोदा बैराज के लिए क्षेत्र के सैकड़ों किसानों का जमीन अधिग्रहित किया गया था। जमीन अधिग्रहित करने के सालों बाद किसानों को मुआवजा नहीं मिला। अलबत्ता किसानों ने इस संबंध में संसदीय सचिव का ध्यानाकर्षित कराया था। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने मामले को गंभीरता से लिया और प्रदेश सरकार से मुआवजा राशि दिलवाने प्रयास की। जिस पर शासन की ओर से मुआवजा राशि प्रदान कर दी गई है। जल्द ही डूब प्रभावितों को भू अर्जन अधिकारी द्वारा मुआवजे की राशि दी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया तेज हो गई है।

निसदा बैराज से कोडार जलाशय तक पानी लाने की तैयारी सर्वे होगा शुरू

सालों से लंबित समोदा बैराज के डूबान प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा

जताया आभार

शासन से मुआवजा राशि की स्वीकृति पर पूर्व जनपद सदस्य कुलेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में रघुवीर निषाद, तोरण निषाद, द्वारिका निषाद, गणेश निषाद, उदल निषाद, किसन साहू, कुंवर सिंह निषाद, गोवर्धन निषाद, तिहारू साहू, सुकालू राम, कलीराम, पीरथी, लक्ष्मीचंद, फत्ते निषाद, मनोज सिंह, कुंजलाल निषाद, श्यामू निषाद आदि किसान संसदीय सचिव निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

पूर्व जनपद सदस्य कुलेश्वर ठाकुर ने मुलाकात के दौरान बताया कि सालों इंतजार

के बाद डूब प्रभावितों के लिए मुआवजा राशि जारी कर दी गई है।

जल्द ही डूब प्रभावितों को सिंचाई विभाग द्वारा मुआवजे की राशि

भू अर्जन अधिकारी कार्यालय में भेज दी गई है, जहां से मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व संसदीय सचिव का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत बालिका व महिला सुरक्षा पर कार्यशाला

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत बालिका व महिला सुरक्षा पर कार्यशाला

महासमुंद:- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत जिला के समस्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालिका व महिला सुरक्षा पर निरंतर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह निर्देशन में किया जा रहा है। 

इसी कड़ी मे बागबाहरा के कस्तुरबा बालिका छात्रावास में यह आयोजन किया गया ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबाहरा एवं प्रशि0 डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सुरक्षा के उद्देश्य से यह विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किए राष्ट्रपति कोविंद ने

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत बालिका व महिला सुरक्षा पर कार्यशाला

महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन महिला बाल एवं विकास विभाग मंत्री हुई शामिल

प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर द्वारा बालिकाओ को गुड टच बैड टच, डायल 112, पास्को एक्ट के प्रावधान, सायबर सुरक्षा, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा करियर काउंसलिंग की जानकारी दी गई। महिला आरक्षक अन्नु भोई ने बालिका सुरक्षा व किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने ,थाना का मोबाइल नंबर दी व सेल्फ डिफेंस की महत्वपूर्ण ट्रिक की ट्रेनिंग भी दिये। उन्होंने ने समाज से अपराध को दूर करने के लिये पुलिस को अपना मित्र मानकर पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभाने की बात कही,साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने जीवन मे सफलता के छः मूलमंत्र बताये।【1- अनुशासीत जीवन, 2 -लक्ष्य की प्राप्ति, 3 -पूर्ण शिक्षा ,4- समय का सदुपयोग, 5- सकारात्मक सोच,6- नवजीवन】इन छः मूलमंत्र को जीवन मे अपनाकर सफलता प्राप्ति के लिये जागरूक किया। डीएसपी गरिमा दादर द्वारा बालिकाओ को प्रश्न उत्तर पूछा गया व पुरस्कार भी दिया गया।

कार्यक्रम मे टी आई बागबाहरा स्वराज त्रिपाठी, गिरीश साओढ़ ,

दिनेश कुर्रे, रमेश बाघ का स्टाफ का सहयोग मिला ।

इस आयोजन मे अधीक्षिका रक्षा साहू,समस्त शिक्षिकाएं व

अन्य कर्मचारी एवं छात्रावास की समस्त बालिकाओ  ने कार्यशाला का लाभ लिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

पीडीएस के तहत अप्रैल व मई माह का राशन मिलेगा एक साथ,खाद्य विभाग द्वारा कलेक्टरों को पत्र जारी

पीडीएस के तहत अप्रैल व मई माह का राशन मिलेगा एक साथ
file foto

रायपुर:- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत पात्र राशन कार्डधारियों को माह अप्रैल व मई का राशन एक साथ प्रदान किया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है।

पत्र में कहा गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में कस्टम मिलिंग के पश्चात् चावल उपार्जन के लिए गोदामों में पर्याप्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन द्वारा पीडीएस एवं सार्वभौम पीडीएस के तहत प्रचलित सभी राशनकार्डधारियों को माह अप्रैल व मई का चावल एक साथ वितरण करने का निर्णय लिया गया है।

CM बघेल की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की हुई बैठक, लिए गए यह महत्वपूर्ण निर्णय

अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 20 मार्च को ITI मे

खाद्य विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राशनकार्डधारियों को माह अप्रैल और मई का राशन वितरण किए जाने हेतु खाद्यान्न का भंडारण उचित मूल्य दुकानों में समय पर किया जाए तथा अन्नवितरण पोर्टल में इस संबंध में माहवार वितरण दर्शाने के लिए आवश्यक व्यवस्था किया जाए। भंडारित खाद्यान्न की निगरानी समिति तथा खाद्य अधिकारियों के माध्यम से पुष्टि कराया जाए।

पत्र में यह भी कहा गया है कि दो माह के चावल वितरण संबंधी सूचना राशन कार्डधारियों

को मुनादी और उचित मूल्य की दुकानों पर पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शित कर की जाए।

चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री जैसे नमक, शक्कर, कैरोसीन और चना आदि

माहवार पात्रतानुसार वितरण करने को कहा गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द