Home Blog Page 73

परिजनों को दी गई समझाइश तब रुकी नाबालिग बालिका का विवाह

परिजनों को दी गई समझाइश तब रुकी नाबालिग बालिका का विवाह
file foto

बलौदाबाजार:- सुहेला थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका का विवाह करवाया जा रहा था जिला प्रशासन की टीम के द्वारा परिजननो को समझाइश देने के बाद नाबालिक बालिका का विवाह रोक दिया।

10 लाख 80 हजार ₹ के लूट मामले मे एक सह आरोपी सहित 05 व्यक्ति गिरफ्तार

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने बताया कि जिले के सुहेला थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्ष की बालिका का बाल विवाह करवाया जा रहा था। 1098 चाईल्ड लाइन पर सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद महिला एवं बाल विकास विभाग,चाईल्ड लाईन व सुहेला पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर बालिका के बालिग होने संबंधी जन्मतिथि हेतु मार्कशीट का अवलोकन किया गया। जिससे बालिका के बालिग होने में 3 वर्ष शेष होने की जानकारी प्राप्त हुई।

प्रशासन की सतत निगरानी से 3 माह में 17 नाबालिगों के बाल विवाह होने से रुका

टीम द्वारा परिजनों को समझाइश दी गई कि बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही विवाह किया जाए।

साथ ही परिजनों से घोषणा पत्र भी भरवाया गया।

टीम ने परिजननो को समझाइश देते हुए बताया कि बाल विवाह करना एवं करवाना कानूनन अपराध है व बाल विवाह कराने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

नाबालिग की शादी ना करने के समझाईस पर

बालिका के माता पिता सहित ग्रामीणों ने सहमति देते हुए नाबालिक बालिका का विवाह रोक दिया।

बाल विवाह रोकथाम कार्यवाही के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई,चाईल्ड लाईन एवं सुहेला पुलिस की टीम शामिल थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

10 लाख 80 हजार ₹ के लूट मामले मे एक सह आरोपी सहित 05 व्यक्ति गिरफ्तार

10 लाख 80 हजार ₹ के लूट मामले मे एक सह आरोपी सहित 05 गिरफ्तार

महासमुंद :- 10 लाख 80 हजार ₹ के लूट साराडीह मोड के पास हुई लूट की घटना मामले मे एक सह आरोपी सहित 05 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया यह घटना परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर के साथ हुई थी । इस घटना का पर्दाफाश पुलिस ने किया है।

घटना के 72 घण्टे के भीतर ही आरोपियों व लूट की गई नगदी रकम 9,50,500/-₹ बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध क्रमांक 145/23 धारा 392, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही गई।

घटना का विवरण इस तरह से है

मिली जानकारी के अनुसार संजीव तिवारी मैनेजर परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी 02अप्रैल को रात्रि लगभग 9. 20 बजें थाना सिटी कोतवाली आकर सूचना दिया कि रात्रि में कंम्पनी का 10 लाख 80 हजार ₹ को काले रंग के बैग में रखकर अपने निवास स्थान त्रिमुर्ती कालोनी बाइक से आ रह था कि साराडीह मोड के पास नेशनल हाईव क्रमांक 353 रोड में दो मोटर सायकल में सवार चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैग में रखे 10 लाख 80 हजार ₹ छीनकर भाग गये।

10 लाख 80 हजार ₹ के लूट मामले मे एक सह आरोपी सहित 05 गिरफ्तार

टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी एकत्रित किया तथाइस घटना के पूरी जानकारी के लिए टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग दिशाओ में आरोपियों के पता तलाश के लिए बिरकोनी से घटना स्थल साराडीह मोड़ तक आने जाने वाले रास्ते में नाकाबंदी कर राहगीरो से पूछताछ, होटल .ढ़ाबा चेकिंग, सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया एवं पूर्व में लूट, डकैती में गिरफ्तार आरोपियों की चेकिंग एवं सायबर सेल तकनीकी टीम की सहायता ली गई।

मुखबीर से मिली सूचना

इसी दौरान टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि बलजीत उर्फ बाॅबी टंडन तथा अजय कुमार बांधे,सलीम कुर्रे एवं उनके एक अन्य साथी को घटना दिनांक को बिरकोनी औद्योयोगिक के आसपास घुमते देखा गया था। सूचना पर टीम द्वारा बाॅबी, अजय, सलीम तथा उनके साथी का पता तलाश किया गया, तोे बाबी एवं सलीम का बिलासपुर सरकड़ा में बाॅबी के किसी रिस्तेदार के यहा जाना पता चला।

पुलिस टीम द्वारा सरकड़ा बिलासपुर मे दोनो संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ के लिए महासमुंद लाया गया। टीम द्वारा  पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा  अपने अन्य दो साथी अजय कुमार बांघे व एक अपराची बालक चारो एक साथ मिलकर मैनेजर से लूटकर काले रंग के बैग में रखे रकम छिनकर भागना बताये।

लूट, नकाबजनी, बलात्कार, अवैध तस्करी आदि के 22 स्थाई वारंटी गए जेल

10 लाख 80 हजार ₹ के लूट मामले मे एक सह आरोपी सहित 05 गिरफ्तार

घटना का मास्टर माइंड अजय

आरोपियों से घटना के संबंध में बताया गया कि घटना के मास्टर माइंड अजय कुमार बांधे जो एक वर्ष पूर्व हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी में काम करना एवं कम्पनी के मैनेजर द्वारा अपने पास बैंग में नगदी रकम रखकर आना जाना करना जानता था। जिसकी जानकारी अजय कुमार बांघे द्वारा अपने साथियों को बताया फिर सबने मिलकर प्रार्थी को लूटने का योजना बनाया गया। योजना की जानकारी बाबी द्वारा अपनी मौसी नीतू उर्फ नेहा बंजारे को दिया।

लूट के ₹ का किए बटवारा

योजना के अनुसार तुमाडबरी बांधा महासमुंद के पास मिले और वहा पर काला रंग के बैंग खोलकर देखे जिसमें 10 लाख 80 हजार ₹ नगदी रकम मिला। जिसकों आपस में बटवारा कर अजय बांघे से 2,70,000 रूपयें, विधि से संघर्षरत् बालक से 35000 रूपयें, सलीम से 2,35,000 रूपयें एवं शेष रकम 5,25,000 रूपयें को बाॅबी अपने पास बटवारा कर रखा व खाली बैंग को बांध में फेंक कर अपने-अपने घर चले गये।

बाॅबी द्वारा अपने हिस्से में मिलने रकम मे से 2,50,000 रूपयें को घर में छोड़कर घटना के दूसरे दिन योजना अनुसार बाॅबी अपने साथी सलीम के साथ शेष रकम 2,75,000 रूपयें को लेकर बिलासपुर गया जहां उसकी मौसी नेहा उर्फ नीतू बंजारे सा. बहतराई आवास कालोनी सरकड़ा बिलासपुर सरकंडा उनके रहने का व्यस्था करवाई और बांबी तथा सलीम नेहा उर्फ नीतू को 2,70,000 रूपयें दिये।

नाम आरोपी इस तरह से है –

01. बलजीत उर्फ बाॅबी पिता भीम टण्डन (24)  वार्ड नं. 04 शारदा मंदिर के पास नयापारा महासमुंद।

02. अजय कुमार बांघे पिता हेमलाल बांधे(26 ) नयापारा अछरीहडीह।

03. सलीम पिता कल्याण कुर्रे (19) नयापारा अछरीडीह थाना तुमगावं जिला महासमुंद

04. नेहा उर्फ नीतू बंजारे पिता देवदास बंजार ( 35)बहतराई आवास कालोनी सरकड़ा बिलासपुर।

05. अपचारी बालक।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के

निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज के नेतृत्व में थाना प्रभारी महासमुंद अशोक

वैष्णव,सायबर सेल प्रभारी नसीम उददीन खान , प्रकाश नंद मिनेश धु्रव, आनंद लहरे, प्रकाश ठाकुर, आबिद

खान,अजय जांगडे़, रवि यादव, कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, विजय जांगड़े, अभिषेक सिंह, शौरभ तोमर,

शुभम पाण्डेय, विकाश चंद्राकर, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सांवरा देव कोसरिया, मुकेश चंद्राकर, धर्मेन्द्र सेन,

श्रीकांत मोहंती, लालाराम कुर्रे एवं टीम द्वारा की गई।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

दिव्यांग बच्चों को वितरण किया गया उपकरण

दिव्यांग बच्चों को वितरण किया गया उपकरण

महासमुंद। विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक कार्यालय महासमुंद में दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुरूप विभिन्न प्रकार के उपकरण का वितरण किया गया।

उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष  राशि त्रिभुवन महिलांग, लता सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्राकर, डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर, एपीसी समावेशी शिक्षा डी. एन. जांगड़े, एपीसी विद्या साहू, एपीसी राजकुमार साहू, बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा, बीआरपी समावेशी शिक्षा अनिता निर्मलकर, करन सिंह सिसोदिया साइटसेवर्स समन्वयक द्वारा किया गया।

उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों के पालकों को वितरित किए जाने वाले उपकरणों के रखरखाव संबंधी दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए व साथ ही शासन की दिव्यांग बच्चों के प्रति सकारात्मक पहलू को भी पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया।

मंत्रोच्चार के बीच श्री मारूति महायज्ञ के यजमान का कराया गया विभिन्न संस्कार

दिव्यांग बच्चों को वितरण किया गया उपकरण

बलौदाबाजार वनमंडल के विभिन्न स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि शासन से मिलने वाली यह सहायक उपकरण सभी दिव्यांग बच्चों के बहुत ही काम का है बच्चे अपने आप को कभी कम न आंके। आज देश और दुनिया में दिव्यांगजन भी डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, संगीतकार, खिलाड़ी और अच्छे-अच्छे पदों में आसीन होकर अपना योगदान दे रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे कमल नारायण चंद्राकर, विद्या साहू, जागेश्वर सिन्हा, करण सिसोदिया, अनीता निर्मलकर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में विभिन्न उपकरणों में 24 बच्चों को व्हील चेयर, 90 बच्चों को एमआर किट व चार्ट,

प्री वोकेशनल किट, 30 बच्चों को बिहाइंड श्रवण यंत्र, 23 बच्चों को पॉकेट श्रवण यंत्र,

14 बच्चों को स्मार्टफोन (कक्षा 6 से 12 हेतु), टॉकिंग घड़ी 05, टॉकिंग कैलकुलेटर 5,

स्टैंड मैग्नीफायर 5, बुक मैग्नीफायर 3, ब्रेल किट 15, फोल्डिंग केन 10, टॉकिंग थर्मामीटर 3,

डेली लिविंग इंटरवेंशन किट 4 इत्यादि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पवन साहू सीएसी, रेणु चंद्राकर, प्रवीण सोनकुंवर, केशव साहू, भुवनेश्वर साहू का भी विशेष योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मंत्रोच्चार के बीच श्री मारूति महायज्ञ के यजमान का कराया गया विभिन्न संस्कार

मंत्रोच्चार के बीच श्री मारूति महायज्ञ के यजमान का कराया गया विभिन्न संस्कार

महासमुंद। श्री मारुति महायज्ञ के यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर व उनके परिवार का महामाया मंदिर में पंडित पंकज तिवारी ने विधिविधान से पूर्ण कराया। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच यजमान व उनके परिवार का मुंडन व जनेउ संस्कार के साथ ही दसविध स्नान की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। उत्साहवर्धन के लिए ढोल नगाड़े बजते रहे, तदोपरांत महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की गई। गुरूवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का आगाज होगा।

छह अप्रैल से दादाबाड़ा में पंच दिवसीय श्री मारूति महायज्ञ आयोजित है। जिसके लिए आज बुधवार को यज्ञाचार्य पं पंकज तिवारी ने यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर व उनके परिवार का विधि विधानपूर्वक विभिन्न संस्कार कराया। बाद इसके यज्ञ स्थल दादाबाडा से यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर सपरिवार तथा श्री मारूति महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्य साकरकर निवास पहुंचे जहां साकरकर परिवार के भूमिस्थल दादाबाडा में यज्ञ के लिए  प्रभा भुवनेश्वर राव साकरकर, दीपक राव साकरकर व प्रकाश राव साकरकर से अनुमति की प्रक्रिया पूर्ण की।

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6 अप्रैल से

मंत्रोच्चार के बीच श्री मारूति महायज्ञ के यजमान का कराया गया विभिन्न संस्कार

इस दौरान आयोजन समिति के संजय शर्मा, बाबूलाल साहू, राजेश नायक, दिलीप जैन, मूलचंद लड्ढा, बद्री लड्ढा, अजय थवाईत आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि 6 अप्रैल को श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

श्री मारूति महायज्ञ में मप्र जावरा के बालयोगी विष्णु अरोड़ा मुख्य प्रवचनकर्ता होंगे।

बालयोगी श्री अरोड़ा सात अप्रैल की सुबह महासमुंद पहुंचेंगे। प्रतिदिन सुबह सात से 9 बजे तक पूजन,

दस बजे से 12 बजे तक यज्ञ, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर

दो बजे से चार बजे तक भजन कीर्तन, शाम चार बजे से साढ़े छह बजे

तक प्रवचन व शाम सात बजे आरती का कार्यक्रम होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

लेखा प्रस्तुत करने में बलौदाबाजर जिला कोषालय राज्य में पहले स्थान पर

लेखा प्रस्तुत करने में बलौदाबाजर जिला कोषालय राज्य में पहले स्थान पर

बलौदाबाजार-वित्तीय वर्ष 2022-23 के मार्च का लेखा महालेखाकार कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वप्रथम प्रस्तुत हुआ है। यह उपलब्धि जिलें को लगातार तीसरी बार प्राप्त हुई है।

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6 अप्रैल से

कलेक्टर रजत बंसल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यह उपलब्धि प्राप्त हुई है । इस संबंध में कोषालय अधिकारी केके दुबे ने बताया कि जिले में लेखा संकलन एवं प्रस्तुत करने में जिला कोषालय एवं उपकोषालयो,बैंक के समस्त अधिकारीयों,कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग व योगदान रहा है।

सोना चांदी के जेवर व मोबाईल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेखा प्रस्तुत करने में बलौदाबाजर जिला कोषालय राज्य में पहले स्थान पर

सोनाखान मे प्रदेश का पहला ओपन एयर म्यूज़ियम कॉर्टेन स्टील से हुआ तैयार

कलेक्टर रजत बंसल ने इस उपलब्धि पर जिला कोषालय के अधिकारियों – कर्मचारियों सहित पूरी टीम को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धि हमेशा मिलजुल कार्य करनें से ही प्राप्त होता है। इ

स तरह की उपलब्धि से हमेशा कार्य कुशलता में दक्षता प्राप्त होती है।

इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी के के दुबे,सहायक कोषालय अधिकारी बंजारे,वैष्णव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6 अप्रैल से

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6 अप्रैल से

महासमुंद। भव्य कलश यात्रा के साथ 6 अप्रैल से श्री मारूति महायज्ञ का आगाज होगा। शहर के दादाबाड़ा में 6 अप्रेल से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाले श्री मारूति महायज्ञ को लेकर तैयारी पूरी हो गई है।

निकलेगी भव्य कलश यात्रा

गौरतलब है कि श्री मारुती महायज्ञ आयोजन समिति महासमुंद के तत्वावधान में आगामी 6 अप्रैल को श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां आर्कषक तरीके से राम व शिव कुटी के साथ ही यज्ञस्थल का निर्माण कराया गया है। वहीं प्रवचन के लिए भव्य डोम भी बनकर तैयार है।

श्रीमद्भागवत-मित्रता में होना चाहिए त्याग व समर्पण का भाव-वर्षा नागर

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6 अप्रैल से

कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद, महाराष्ट्र व पंजाब मे होना था सप्लाई

श्री मारुती महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 6 अप्रेल को कलश व जलयात्रा दोपहर 3 बजे दादाबाड़ा से निकलकर मुख्य मार्ग से होते यज्ञस्थल पर समाप्त होगी। इस दौरान जगह-जगह स्वागत की भी तैयारी है। कलश जल यात्रा में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए शहर के वार्डों व गांवों में आमंत्रण दिया गया है। कलश यात्रा में भगवान श्रीराम, हनुमान जी व भगवान शिव जी की आकर्षक झांकी रहेगी।

प्रवचनकर्ता होंगे बालयोगी विष्णु अरोड़ा

इस दौरान जहां धुमाल एवं ज़बरदस्त लाइट डेकोरेशन रहेगा वहीं राउत नाचा की झलक भी श्रद्धालुओं को देखने मिलेगी।

श्री मारूति महायज्ञ में मप्र जावरा के बालयोगी विष्णु अरोड़ा (Vishnu Arora) मुख्य प्रवचनकर्ता होंगे।

प्रतिदिन सुबह सात से 9 बजे तक पूजन, दस बजे से 12 बजे तक यज्ञ, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर दो बजे से चार बजे तक भजन कीर्तन, शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक प्रवचन व शाम सात बजे आरती का कार्यक्रम होगा।

समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री मारुती महायज्ञ के समापन के दिन विश्राम यात्रा निकाली जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बलौदाबाजार वनमंडल के विभिन्न स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने

बलौदाबाजार वनमंडल का आकस्मिक निरीक्षण किया प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने

बलौदाबाजार:-  प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय शुक्ला ने अपने एक दिवसीय प्रवास पर बलौदाबाजार- भाटापारा जिले पहुँचे। उन्होंने बलौदाबाजार वनमंडल के अंतर्गत विभिन्न स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण कर विभाग के विभिन्न कार्याें का विस्तार से जायजा लिया।

कार्यों का लिया जायजा 

उन्होंने बारनवापारा अभ्यारण्य के अंतर्गत रामपुर में कैम्पा मद से तैयार घास भूमि, नरवा विकास कार्यक्रम के तहत चैकडेम एवं अन्य संरचना, पकरीद से कंटारा मार्ग में बनाए गए रपटा निर्माण, देवपुर रेंज में एएनआर सर्वे कार्य का जायजा लेते हुए कोठारी रेंज में हाथी मित्र दलों से मुलाकात, देव हिल्स में रेस्ट हाउस को संचालित करने वाले समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों से मुलाकात भी की।

उन्होंने इसके अलावा अचानकपुर से चनहट डब्लूबीएम मार्ग, नवागांव स्थित वन धन केंद्र, ग्राम सिनोधा स्थित नदी तट वृक्षारोपण, डोटोपार में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना एवं बलौदाबाजार नगर में फेस 2 के तहत तैयार किए जा रहे कृष्ण कुंज पहुँचकर कार्यों का जायजा लिया।

श्री मारूति महायज्ञ की तैयारी जोरों पर,यज्ञस्थल पर डोम निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर

बलौदाबाजार वनमंडल का आकस्मिक निरीक्षण किया प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने

वन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के नजदीक कुकुरदी बायपास में शहर के लिए बनाये जा रहे सबसे बड़े उद्यान कृष्णकुंज विस्तार कार्य अंतिम चरण में हैं। इस पार्क में बड़ों के लिए जहां ओपन जिम होगा तो वही बच्चों के लिए झूला एवं बटर फ्लाई पार्क विकसित किए जा रहे हैं। आगामी 15-20 दिनों में सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

कृष्णकुंज को बताया विभाग के लिए मिशाल

गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में कृष्ण कुंज नाम से वन विभाग द्वारा उद्यान विकसित किया गया है। जिसका शुभारंभ कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया था। कृष्ण कुंज में वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजाति के छायादार और फलदार पौधों का रोपण किए गए है। इससे पौधे के संरक्षण और विकास के साथ ही नगर वासियों को स्वच्छ वातावरण में घूमने-फिरने की अच्छी सुविधा मिलेगी। बलौदाबाजार के कृष्णकुंज को जिला प्रशासन की ओर से भी सहयोग करते हुए उनका विस्तार किया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा वन विभाग के कार्यों के निरीक्षण के दौरान वनमण्डलाधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुर्रा बोरी के नीचे से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा बरामद,02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बलौदाबाजार वनमंडल का आकस्मिक निरीक्षण किया प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने जिले के अन्य स्थलों का भी निरीक्षण कर नदी तट वृक्षारोपण को और बढ़ावा देने कहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर सतत् निरीक्षण करने तथा वन्यजीव की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य वन सरंक्षक रायपुर जे.आर. नायक भी उपस्थित रहे।

पर्यटकों की पहली पसंद देव हिल्स रिसॉर्ट

 

इस दौरान डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि पर्यटकों की पहली पसंद देव हिल्स रिसॉर्ट है।

इस रिसॉर्ट को संचालित करने वाली वन समिति अभी 12 लाख रुपये के शुद्ध मुनाफे में है,

जो राज्य के लिए एक रोल मॉडल है। इसके साथ ही जिले में पहली बार समर्थन मूल्य

पर सूखे पलाश की फूलों की खरीदी की गई है। इसके तहत समिति द्वारा

50 क्विंटल की खरीदी की गयी है। डीएफओ ने यह भी बताया कि नवागांव में जिले

के पहला वन धन केंद्र खोला गया है।

इस मौके पर कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा भी मौजूद रहे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश मे महासमुंद अव्वल नंबर पर रहा-पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर

पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश मे महासमुंद अव्वल नंबर पर रहा -कृष्णा चंद्राकर

महासमुंद :-महज 24 दिन के जन जागरूकता अभियान से अब तक पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश अव्वल नंबर पर रहा है। रथ के माध्यम से महासमुंद ब्लॉक के 75 गांव में से सिर्फ 3 महीने के भीतर 1173 ट्रैक्टर याने 4692 टन पैरा संग्रहण कर गोठानो में पहुंचाया गया है जो कि एक अपने आप में रिकॉर्ड है उक्त बाते प्रेस वार्ता मे पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने कही है।

बंडल बनाने वाली मशीन की मांग

पालिका उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि जिले मे पराली जलाने की संख्या कम हुई है और अभी भी अपील किसानों से की जा रही है। किसानों में यह धारणा बन गई है कि हार्वेस्टर से कटिंग होने के बाद पैरा को जानवर नहीं खाते हैं यह मिथ्या है । इसका उपयोग चारे में किया जा रहा है, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि खेतों में पराली को इकट्ठा करने के लिए बंडल बनाने वाली मशीन की देने की मांग की गई है उम्मीद है कि यह मशीन मिल जाएगी।  जिससे किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में पैरा मिल जाएगा ।

सोना चांदी के जेवर व मोबाईल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश मे महासमुंद अव्वल नंबर पर रहा -कृष्णा चंद्राकर

कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद, महाराष्ट्र व पंजाब मे होना था सप्लाई

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को बचाने के में मुख्यमंत्री ने अहम भूमिका निभाई है उन्होंने गौमाता पर राजनीति करने के बजाय सही मायने में गौ माताओं को सम्मान देते हुए गांव के गोठानो में चारा पानी के लिए छत्तीसगढ़ के उदारवादी किसानों से पैरा दान की अपील की थी ।

ब्लॉक के प्रत्येक गांव मे रथ भ्रमण

इस अपील से 28 नवंबर 2022 से 18 जनवरी 2023 तक महासमुंद ब्लॉक के प्रत्येक गांव मे रथ भ्रमण किया प्रतिदिन रथ 8 से 10 गांव का भ्रमण करते हुए ब्लाक के 75 गांव से ही फरवरी माह तक 1173 ट्रैक्टर से पैरा संग्रहण कर गोठानो में पहुंचाया गया जबकि 2022 का सरकारी आंकड़ा ले तो पूरे 1 साल में महासमुंद ब्लॉक के 105 गांव से गोठानो के लिए 138 गांव के 2561 किसानों से 1550 टन पैरा दान में मिल पाया जो एक मिसाल है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उदारवादी नीति और लोक हितकारी योजनाओं के कारण ही छत्तीसगढ़ पूरे देश में

अपनी अमिट छाप छोड़ी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौवंशो के लिए पैरा दान करने किसानों

से की गई अपील को जन-जन तक पहुंचाने और किसानों में जागरूकता लाने

पैरा दान महादान रथ को कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा हरी झंडी

दिखाकर रवाना किया गया था महज 24 दिन के जन जागरूकता

अभियान से अब तक पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश अव्वल नंबर पर रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पीएम आवास योजना के 52 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

पीएम आवास योजना के 52 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र बांटे

महासमुंद। पीएम आवास योजना के तहत 52 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र का वितरण पालिका अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व पार्षदों की मौजूदगी बांटे गए।

नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने मंगलवार को अध्यक्ष सभाकक्ष में पालिका क्षेत्र के सभी 30 वार्डों के पात्र 52 हितग्राहियों को भवन निर्माण के लिए अनुज्ञा प्रमाण पत्र (स्वीकृति पत्र) का वितरण किया गया। भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र मिलने से हितग्राही के चेहरे खिल उठे, तो वहीं इससे अब गरीबों का भी सपना पूरा हो सकेगा।

तीन करोड़ 97 लाख की लागत से बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द के बीच बनेगा पुल

पीएम आवास योजना के 52 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र बांटे

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में 625 से अधिक भवन निर्माण हो चुका है। वही 93 से अधिक निर्माण कार्य प्रगति पर है। नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने कहा कि नगर विकास व गरीबों के आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। साथ ही नगर में करोड़ों रुपए से नगर में विकास कार्य भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर नगर पालिका सभापति व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी

डी. एल. बर्मन, पूर्व नपाध्यक्ष एवं पार्षद पवन पटेल, पार्षद हफीज कुरैशी, मंगेश टांकसाले, राजेश नेताम

आवास योजना के लोकरंजन साहू, वाहन प्रभारी जितेंद्र महंती, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श,

सहित जनप्रतिनिधि व नगरवासी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सोना चांदी के जेवर व मोबाईल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोना चांदी के जेवर व मोबाईल चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:-सोना चांदी के जेवर व मोबाईल चोरी करने वाले एक आरोपी को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से दो नग सोने की माला दो जोडी सोने की टाप्स एक जोड चांदी का पायल एक नग सोने की फुल्ली तथा एक विवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल जिसका कुल  मूल्य करीब 1,75,075 रूपए आँकी गई है आरोपी को धारा 41(1+4) जा0फौ0 धारा 457,380 भादवि का घटित करना पाए  जाने पर गिरफ्तार किया गया उसकी  गिरफ़्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर विवेचना में लिया गया ।

घटना का विवरण इस प्रकार है

03 अप्रैल को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि शहीद वीर नारायण चौक बसना के पास हरिराम ज्वेलर्स दुकान के पास एक व्यक्ति चोरी का सोने की माला बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाशते खडा है सूचना के आधार पर आरोपी मनोज बारीक पिता बिरंची बारीक (23) निवासी जगत थाना बसना को गिरफ्तार किया गया ।

कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद, महाराष्ट्र व पंजाब मे होना था सप्लाई

सोना चांदी के जेवर व मोबाईल चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार

पुछताछ पर बताया कि करीब 15-20 दिने पूर्व में ग्राम संकरी में लुदो पटेल के घर घुंसकर सोने की माला एवं एक विवो मोबाईल चोरी करना बताया तथा 01अप्रैल को रात्रि ग्राम जगत में जयलाल पटेल के घर अंदर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर चोरी करना कबुल किया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक

आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में

थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, दरबारी राम तारम, संतोष यादव,

आरक्षक हरिशंकर साहू , किशोर साहू, नरेश बरिहा व  प्रेमलता नाग द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द