महासमुंद:- गर्मी के कारण फिल्टर प्लांट मे बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से नगर के कई वार्डों में पानी सप्लाई नहीं होने पर से पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चन्द्राकार व संभापति निखिलकांत साहू ने मंगलवार को बेलसोंड़ा स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।
इस दौरान नपा उपाध्यक्ष ने प्लांट संचालन और संसाधन की कमी की जानकारी ली। इस दौरान कर्मचारियों ने फिल्टर प्लांट में आवश्यकता पर चर्चा की। सयंत्र मे मौजूद कर्मचारियों ने नपा उपाध्यक्ष को बताया कि वाटर सप्लाई वाल्व, 200 के वाल्व का प्लेट, 4 नंबर मोटर का पैनल, सोडियम और लैब शुरू करने के लिए सामग्री की आवश्यकता बताई है।
महासमुंद:-पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के आरिफ एच. शेख ने जिला मुख्यालय का दौरा कर जिला पुलिस के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ली । उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा आगामी कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ एच शेख आज अपने गरियाबंद जिला भ्रमण से लौटने के दौरान महासमुंद पहुंचे,सर्किट हाउस में जिलाधीश निलेश क्षीरसागर व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया व सलामी दी गई।
सर्किट हाउस में ही जिले के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कानून व्यवस्था को लेकर उचित आकलन तथा त्वरित निराकरण को लेकर भी पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को लगातार संवेदनशील व सतर्क बने रहने हेतु निर्देश दिए गए।
थाने में आने वाले पीड़ितों से विशेषकर महिलाओं बच्चों बुजुर्गों व गरीबों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार तकलीफ ना हो इसे लेकर कड़े निर्देश दिए गए ।
प्रार्थियों की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उसके त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संवेदनशील व सतर्क पुलिसिंग को लेकर कड़े निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे समेत जिले के
सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा रक्षित निरीक्षक
दिल्ली:-वायु सेना अभ्यास कोप इंडिया-2023 का छठा संस्करण पिछले दो सप्ताहों के दौरान कलाईकुंडा, पानागढ़ व आगरा स्थित वायु सेना स्टेशनों में आयोजित किया गया था। यह भारतीय वायु सेना (IAF) और अमरीका की वायु सेना (USAF) के बीच नियमित एक वायु अभ्यास का हिस्सा है, जिसका समापन 24 अप्रैल को हुआ।
इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना की तरफ से रफाल, तेजस, सुखोई-30एमकेआई , जगुआर, सी-17 और सी-130 जैसे अग्रिम पंक्ति के विमानों ने हिस्सेदारी की थी। अमरीका की वायु सेना की ओर से एफ-15 ‘स्ट्राइक ईगल’ लड़ाकू विमान, सी-130, एमसी-130जे, सी-17 और बी1बी जैसे सामरिक बमवर्षक विमानों ने भाग लिया।
इस अभ्यास में जापान की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के वायु कर्मियों ने भी पर्यवेक्षकों के रूप में भाग लिया। इस संयुक्त अभ्यास ने सभी देशों के प्रतिभागियों द्वारा अपने विचारों को साझा करने और आपसी सहयोग, आदान-प्रदान तथा संयुक्त मिशन के माध्यम से सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को आत्मसात करके सीखने का बहुमूल्य अवसर प्रदान किया।
दंतेवाड़ा/गीदम :- RBI ऑल इंडिया क्विज 2023 विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में वित्तीय साक्षरता विषय पर लिखित परीक्षा आयोजित किया गया। यह आयोजन पढ़ाई के साथ साथ वित्तीय साक्षरता से विद्यालय में अध्ययन स्तर पर ज्ञान व जानकारी प्राप्त करना जरूरी तथा यह दैनिक जीवन में सहायता करती है।
दंतेवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर एवं सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर ने क्वीज प्रतियोगिता का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को प्रेरणा दिया। गीदम विकासखंड के 18 विद्यालयों के कक्षा 8वीं से कक्षा 10वीं में अध्ययनरत कुल 36 छात्र-छात्राओं सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के आयोजक शिवराम बघेल, लीड बैंक मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक दंतेवाड़ा ने बताया कि वित्तीय साक्षरता से देश के आर्थिक व्यवस्था, विभिन्न संस्था, बैंक तथा बजट पर जागरूकता लिमती है। इस प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल करली जावंगा के हिमांशी शर्मा एवं उज्जवल सिंह ठाकुर ने प्रथम स्थान, शासकीय पोटा केबिन हाई स्कूल बांगापाल के विजय कुमार एवं नरेन्द्र हपका ने द्वितीय स्थान, आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के पप्पू भारद्वाज एवं आयुष जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विषय विशेषज्ञ अमुजुरी बिश्वनाथ एवं महेंद्र मांडवी ने परीक्षा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन सुचारू रूप से किया।
विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता प्राप्त करने विजयी टीम जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
जिला स्तरीय के बाद राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम प्राचार्य जितेंद्र यादव,
प्रभारी राजेन्द्र कुमार सहायक ग्रेड 3 दंतेवाड़ा, ओम प्रकाश साहू, गौतम ध्रुव एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षक उपास्थित थे।
बलौदाबाजार:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तीसरे चरण में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कड़ार में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के भाटापारा विधानसभा में प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल ग्राम कड़ार के गोठान पहुंचे।
इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सत्येंद्र चौबे भी साथ थे। कलेक्टर बसंल ने प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
कलेक्टर बसंल ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम भेंट- मुलाकात मंच निर्माण व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों से भेंट मुलाकात हेतु चयनित स्थान निरीक्षण के साथ हेलीपैड एवं सभा स्थल का भी मुआयना किया। उन्होंने हेलीपेड एवं भेंट-मुलाकात सभा स्थल, मंच की तैयारियों के संबंध में निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम के रूट-चार्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महासमुंद:- शनिवार की शाम तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश और ओला गिरने की वजह से फसलों को नुकसान होने की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम भावा पहुंच कर किसानों से चर्चा की। संसदीय सचिव ने प्रभावित किसानों को राहत दिलाने राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। पटेवा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने ग्राम भावा पहुंचकर किसानों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिस पर संसदीय सचिव ने राहत दिलाने राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा सहित मदनलाल पटेल, हेमलाल पटेल, दुकालू ध्रुव, जगमोहन पटेल, नाहुकराम साहू, द्वारपाल ध्रुव, मोहन पटेल, तिलकराम सेन, कन्हैयालाल केवर्त, मोहन चौहान, घासूराम दीवान आदि मौजूद रहे।
बिरकोनी और खट्टी में बनेगा सामाजिक भवन राशि देने की घोषणा
बिरकोनी में चंद्राकर समाज व ग्राम खट्टी में सतनामी समाज के लिए भवन का निर्माण कराया जाएगा। दोनों समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव ने भवन निर्माण के विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।
महासमुंद:- कार में 125 किलो गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राजीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । इसके लावा आरोपियों के पास से 01 नग देशी पिस्टल, 16 नग जिंदा कारतूस व 01 नग चाकू जप्त किया है । जप्त गांजा की कीमत 31,00,000 रुपए आँकी गई है । आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामले खरियार रोड ओडिशा एवं जबलपुर (म.प्र.) में दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 41/2023 धारा 20(B) NDPS, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना खल्लारी में कार्यवाही की जा रही है।
मुखबीर से मिली सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को 20अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि खरियार रोड, ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक कार में ओडिशा से बागबाहरा, खल्लारी, महासमुन्द होते हुये मध्य प्रदेश की ओर जाना वाला है। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खल्लारी पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने के लिए निर्देशित किया।
महासमुंद जिला में प्रवेश करने वाले सभी पाईंटों पर भी बल तैनात कर वाहन की जांच कर रही थी तभी खरियार रोड, ओडिशा़ की तरफ से एक कार क्रमांक CG 08 0681 महासमुन्द की ओर आ रही थी को एन.एच. 53 आंवराडबरी के पास रोका गया। इस दौरान कार से एक व्यक्ति वाहन से उतर कर जंगल की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस की टीम द्वारा पकडा गया।
कार की डिक्की मे मिला गाँजा
उक्त कार मे (01) जितेंद्र सिंह बग्गा पिता परमजीत सिंह बग्गा (30) वार्ड नंबर 11 पंजाबी पारा थाना जोक खरियार रोड (02) गौरव दिक्षित पिता सुशील दीक्षित(24 ) निवासी महाराजपुर पारा थाना अधारताल जिला जबलपुर मध्य प्रदेश (03) रोहित रजक पिता भोला राम रजक ( 23) निवासी नई बस्ती परियट पनागर थाना पनागर जिला जबलपुर (04) नीरज चौधरी पिता स्व अशोक चौधरी( 21) निवासी वार्ड 76 पनागर जबलपुर थाना पनागर जिला जबलपुर मिले। कार की तलाशी के दौरान डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी मे 125 किलो गांजा व 01 देशी पिस्टल, 16 नग जिंदा कारतूस, 01 नग चाकू मिला ।
आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्य प्रदेश ले जाना बताये।
महासमुन्द :- पुलिस ने गुम हुए 200 मोबाईल फोन बरामद कर आमजनों को वापस लौटाया। वापस लौटाए हुए मोबाईल की कीमत लगभग 50,00,000/ रुपए आँकी गई है,गुम हुए मोबाइल अन्य प्रान्त से भी लोगो से संपर्क कर कुरियर के माध्यम से मंगाया गया। जिनके मोबाईल गुम हुए थे वे उसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया
मोबाईल जीवन का अभिन्न अंग बना
मिली जानकारी के अनुसार जिला के सभी थाना क्षेत्रों में आमजनों लोगों के मोबाईल फोन फोन गुम चोरी हो गये थे बहुत से लोग ऐसे थे जो मोबाईल फोन में सुरक्षित डाटा/मोबाईल फोन कॉन्टेक्ट नंबर के कारण लोग मोबाईल फोन की कीमत पर न जाकर उसमें सुरक्षित डाटा/कॉन्टेक्ट नंबर के कारण मोबाईल फोन को पुनः प्राप्त करना चाहते थे। हम में से प्रत्येक व्यक्ति का वर्तमान स्थिति में मोबाईल जीवन का अभिन्न अंग बन चुका हैै।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर शेख आरिफ हुसैन के मार्गदर्शन पर एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर लोगों को मोबाईल गुम हो जाने की थानों में तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर सूचना या रिपोर्ट करने में आने वाली कठिनाईयों को देखते हुये महासमुन्द जिला में स्थित सायबर सेल में गुम मोबाईल को ढूंढने के लिए एक स्पेशल सायबर डेस्क का गठन कर गुम 200 मोबाईल को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
सायबर सेल के सायबर डेस्क ने चोरी/गुम हुये मोबाईल को आधुनिक तकनिकीकरण के माध्यम से मोबाईल के डेटा को जब स्केन किया तो कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने बताया कि मोबाईल को गिरा हुआ, पडा हुआ, पाया है या अमुक व्यक्ति सेे खरीदा है सायबर डेस्क ने उन लोगों को चिन्हांकित किया जो भूलवश या जानकारी के अभाव में कही पर गिरे हुये या रखें हुये मोबाईल को प्राप्त कर लिया है।
सायबर सेल के स्पेशल डेस्क को कुछ मोबाईल धारक ऐसा भी मिले जो उक्त मोबाईल को ओडिशा, बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश राज्य में चलना पाया सायबर सेल स्पेशल डेस्क ने उस मोबाईल फोन चलाने वालें व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह मोबाईल उसे लावारिस हालत में मिला था सायबर सेल ने उसे कानून की प्रक्रिया की विधिवत जानकारी दी और बताया कि लवारिस हालत में मिले मोबाईल फोन का उपयोंग करना भी एक अपराध की श्रेणी में आता है।
इन स्थानों से मंगाया गया मोबाइल
कुछ व्यक्तियों नेे बताया कि अज्ञानता एवं भुलवश उसने इस मोबाईल का उपयोग किया है और उसके पश्चात् मोबाईल धारकों से कुरियर के माध्यम से ओडिशा, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश राज्य से मोबाईल को मगाया गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ के राजनांदगांव, बलौदा बाजार, रायगढ, बिलासपुर, कवर्धा, गरियाबंद, रायपुर, महासमुन्द आदि स्थानों से भी 200 मोबाईल फोनों को बरामद किया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव,रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, अजय जांगडे, शुभम पाण्डेय, विकास चन्द्राकर, अभिषेक राजपूत, देव कोसरिया, दिनेश साहू, संदीप भोई, श्रीनाथ प्रधान, हेमन्त नायक, कामता आवडे, विजय जांगडे, छत्रपाल सिन्हा, सौरभ तोमर, मुकेश चन्द्राकर, विरेन्द्र नेताम, लाला राम कुर्रे द्वारा की गई है।
महासमुंद। ग्राम भोरिंग स्थित बजरंग चौक में तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से समिति द्वारा किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर शामिल हुए। इस दौरान अनेक ग्रामों के मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य के मार्ग पर चलकर हमें समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहना हैं। जब-जब धर्म और संस्कृति पर खतरा मंडराता है तब-तब भगवान धरा पर जन्म लेते हैं। और धर्म की रक्षा करते हैं। श्रीराम चरित मानस से हमें आपसी एकता का संदेश मिलता है। परिवार, समाज, देश को सुरक्षित व संगठित रखने की सीख श्रीराम चरित मानस में है। इस अवसर पर समिति की ओर से महामंत्री चंद्राकर द्वारा मानस टोलियों का उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर तुलसीराम साहू, पंचराम साहू, तुकाराम साहू, बालक राम साहू, नारायण साहू, मनकर साहू, अगनू साहू, मंगला यादव, उत्तर यादव, रामकुमार साहू, रामेश्वर साहू, सुरेश साहू, डोमा पटेल, नरेंद्र साहू, द्रोणाचार्य साू, गंगा निषाद सहित ग्राम भोरिंग के ग्रामवासी व मानस मंडली दल बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बलौदाबाजार:- जिलें में चल रहे स्वास्थ्य विभाग के भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत आवेदकों से पैसे मांगने संबंधित फर्जी फ़ोन कॉल आने की गंभीर शिकायत आवेदकों द्वारा की गयी है। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी दीपक झा ने सभी आवेदकों से फ्रॉड कॉल से बचने कहा है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यक जानकारी फोन से साझा नही करने कहा गया है। ऐसे कॉल आते ही आवेदक अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराएँ एवं संबंधित विभाग को भी अवगत कराएं।
भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिकृत जानकारी केवल जिले के वेबसाइट, विभाग की वेबसाइट, विभाग की सूचना पटल एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी समाचार से ही दी जाती। सभी आवेदक नियमित रूप से जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।