महासमुंद। ग्राम भोरिंग स्थित बजरंग चौक में तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से समिति द्वारा किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर शामिल हुए। इस दौरान अनेक ग्रामों के मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य के मार्ग पर चलकर हमें समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहना हैं। जब-जब धर्म और संस्कृति पर खतरा मंडराता है तब-तब भगवान धरा पर जन्म लेते हैं। और धर्म की रक्षा करते हैं। श्रीराम चरित मानस से हमें आपसी एकता का संदेश मिलता है। परिवार, समाज, देश को सुरक्षित व संगठित रखने की सीख श्रीराम चरित मानस में है। इस अवसर पर समिति की ओर से महामंत्री चंद्राकर द्वारा मानस टोलियों का उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर तुलसीराम साहू, पंचराम साहू, तुकाराम साहू, बालक राम साहू, नारायण साहू, मनकर साहू, अगनू साहू, मंगला यादव, उत्तर यादव, रामकुमार साहू, रामेश्वर साहू, सुरेश साहू, डोमा पटेल, नरेंद्र साहू, द्रोणाचार्य साू, गंगा निषाद सहित ग्राम भोरिंग के ग्रामवासी व मानस मंडली दल बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बलौदाबाजार:- जिलें में चल रहे स्वास्थ्य विभाग के भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत आवेदकों से पैसे मांगने संबंधित फर्जी फ़ोन कॉल आने की गंभीर शिकायत आवेदकों द्वारा की गयी है। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी दीपक झा ने सभी आवेदकों से फ्रॉड कॉल से बचने कहा है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यक जानकारी फोन से साझा नही करने कहा गया है। ऐसे कॉल आते ही आवेदक अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराएँ एवं संबंधित विभाग को भी अवगत कराएं।
भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिकृत जानकारी केवल जिले के वेबसाइट, विभाग की वेबसाइट, विभाग की सूचना पटल एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी समाचार से ही दी जाती। सभी आवेदक नियमित रूप से जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।
रायपुर :-स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना की जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, कन्जुमेबल्स (Consumables) आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
रोजाना दस हजार टेस्ट करने के निर्देश
उन्होंने प्रदेश में पिछले एक माह में कोरोना से हुई मौतों की समीक्षा भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाते हुए रोजाना दस हजार टेस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में जीवनरक्षक उपकरणों के संचालन और कोविड-19 के उपचार से जुड़े मानव संसाधन का प्रशिक्षण भी शुरू करने को कहा। इसके अलावा अस्पतालों में सामान्य बिस्तरों के साथ ही आईसीयू बेड, एचडीयू बेड तथा ऑक्सीजन सुविधा एवं वेंटिलेटर सुविधा वाले बिस्तरों की जानकारी ली।
उन्होंने अस्पतालों में सर्जिकल मास्क, पीपीई किट, कैप्स, ग्लोव्स एवं एन-95 मास्क की उपलब्धता के बारे में भी पूछा। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमित 95 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में ही उपचार से अभी स्वस्थ हो जा रहे हैं। लेकिन देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण दर को देखते हुए अस्पतालों में भी इसके इलाज और नियंत्रण की तैयारी रखनी होगी।
ये अधिकारी रहे मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के निवास कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान, चिकित्सा शिक्षा विभाग की आयुक्त नम्रता गांधी, संचालक डॉ. विष्णु दत्त, महामारी नियंत्रण के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक चन्द्रकांत वर्मा, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम, डॉ. ओ.पी. सुंदरानी और स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ. धर्मेन्द्र गहवई भी मौजूद थे।
रायपुर:- नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में आज बारहवें बैच के प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के लिए दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। दीक्षांत समारोह के उपरांत प्रशिक्षण अवधि में अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उप पुलिस अधीक्षकों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी के निदेशक रतन लाल डांगी भी उपस्थित थे।
बारहवें बैच के पुरस्कारों में कानून अनुसंधान के लिए उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडे, अपराध अनुसंधान के लिए के लिए शुभम तिवारी, अपराध शास्त्र के लिए विंकेश्वरी पिन्दे, फारेंसिंक साइंस के लिए शुभम तिवारी, सर्वश्रेष्ठ फायरिंग के लिए प्रवीण भारती , इनडोर के लिए आकांक्षा पांडे, आउटडोर के लिए अविनाश कंवर और बारहवें सत्र में सर्वाेच्च अंक हासिल करने के लिए शुभम तिवारी को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया गया। पासिंग आउट परेड के दौरान परेड कमांडर के तौर पर मोनिका श्याम एवं परेड टूआईसी के रूप में प्रवीण भारती को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
महासमुंद:-सरकार द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा पर जिला लघु वनोपज प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।
शनिवार को लघु वनोपज प्रबंधक संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष विनोद सिन्हा, संरक्षक यशवंत चंद्राकर, झनक सिन्हा, देवचंद नारंग, बेदनाथ मेहरा, हेमलाल कन्नौजे, राधेश्याम साहू, देव पटेल, तेजराम यादव, सावित्री साहू, नवीन चंद्राकर, राधेश्याम निषाद, रेखराम सिन्हा, मानकुमार साहू, एनके चौधरी, छबीराम निषाद, रथकुमार बारीक, धरनीधर भोई सहित अन्य प्रबंधक संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों की ओर संसदीय सचिव चंद्राकर ने काफी प्रयास किया और लगातार उनकी मांगों की ओर प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षित कराया। नतीजतन प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की गई है।
बलौदाबाजार :- कोविड़ मरीज की जानकारी नही देने पर श्री राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार को नोटिस जारी किया गया है । हॉस्पिटल द्वारा मृतक मरीज फिरत राम की एंटीजन रिपोर्ट में पोजेटिव आने के बावजूद संक्रमित मरीज के बारे में प्रशासन को कोई जानकारी नही दिया गया।
निजी हॉस्पिटल्स के लिए विस्तृत निर्देश
कलेक्टर ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए श्री राम हॉस्पिटल संचालक एवं प्रबंध समिति को कारण बताओं नोटिस जारी करतें हुए जवाब तलब किया है। इसके साथ ही सभी निजी हॉस्पिटलों को संक्रमित मरीजों के बारे अनिवार्य रूप से जानकारी प्रशासन को देनी होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी हॉस्पिटल्स को विस्तृत निर्देश दिए है।
आज कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला कोविड़ टास्क फोर्स एवं मानीटरिंग समिति की आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया। सिविल हॉस्पिटल भाटापारा, सामुदायिक हॉस्पिटल सहित निजी हॉस्पिटल में 5-5 आइसोलेशन बेड आरक्षित करनें एवं सैम्पल जांच में और तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर बंसल ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।
सैम्पल के लिए लक्ष्य निर्धारित
इसके लिए सभी सामुदायिक हॉस्पिटल के लिए 100-100 सैम्पल प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित की गयी है। कलेक्टर बंसल ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में कोविड संक्रमण की गति बढ़ी है। कोरोना प्रोटोकाॅल का कठोरता से पालन, मास्क का सतत उपयोग एवं सेम्पल जांच कराये जाने पर ही इसे काबू में किया जा सकता है।
उक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव,भाटापारा नरेंद्र बंजारा, सीएमएचओ डाॅ एम पी महिस्वर, सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कोविड़ रिपोर्ट
बैठक में सीएमएचओ डाॅ एम पी महिस्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिले में कुल 46 हजार 117 पॉजिटिव मरीज मिले है जिनमें 1061लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें सन 2020 में कुल 5790 मरीज मिले है उसमें 138 की मृत्यु, 2021 में 37हजार 215 मरीज मिले जिसमें 725 मरीज की मृत्यु, 2022 में 3066 मरीज मिले है जिसमे 197 की मृत्यु एवं इस वर्ष 2023 में कुल 46 मरीज मिल चुके है जिसमें 1 की मृत्यु कोरोना से हुई है।
उन्होंने आगें कहा कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। बल्कि विगत कुछ सप्ताह से लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से संक्रमण का दर बढ़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी भी मास्क पहनना,हाथ को बार-बार धोना और सामाजिक दूरी बनाये रखना ही बचने के रामबाण उपाय है। जिन लोगो ने कोविड़ का टीका नही लगवाया है उनको विशेष सतर्क रहनें की जरूरत है।
मीडिया रिपोर्ट एवं जानकारी देने अधिकारी नियुक्त
कोविड़ संबंधित स्वास्थ्य विभाग से किसी भी तरह की अधिकृत जानकारी उपलब्ध कराने नोडल अधिकारी डॉ अविनाश केशरवानी की नियुक्ति की गयी है। आम नागरिक सहित मीडिया कर्मी सीधा डॉ अविनाश केशरवानी से मोबाइल नंम्बर 98264-00024 मे संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकतें है।
कलेक्टर-एसपी ने की अपील
कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी दीपक झा ने सभी जिला वासियों से अपील जारी करतें हुए कहा है। कोविड़ का खतरा अभी भी बना हुआ है। आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करतें रहे है। हो सके तो घर के बच्चे,गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। यथासंभव भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना चाहिए।
रायपुर :- जलियांवाला हत्याकांड में शहीद अमर शहीदों को छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर भगत सिंह चौक में स्मरण किया।
घटना का किया गया स्मरण
उल्लेखनीय है कि 104 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 1919 को जलियावाला बाग़ में हत्याकांड में हजारों निर्दोष लोगों को अंग्रेजी हुकूमत ने गोलियों से भून दिया था अवसर था बैसाखी के दिन का अमृतसर के जलियांवाला बाग में रोलेट एक्ट, अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के विरोध में एक सभा रखी गई, शहर में कर्फ्यू लगा हुआ था, फिर भी हजारो लोग बैसाखी के मौके पर जलियांवाला बाग में एकत्रित हो गए उसमे महिलाएं बच्चे सभी थे करीब 5,000 से ज्यादा लोग जलियांवाला बाग में इकट्ठे हुए थे।
ब्रिटिश सरकार के कई अधिकारियों को यह 1857 के गदर की पुनरावृत्ति जैसी परिस्थिति लग रही थी जिसे न होने देने के लिए और कुचलने के लिए वो कुछ भी करने के लिए तैयार थे। ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर ब्रिटिश सैनिकों को लेकर वहां पहुँच गया।
उन सब के हाथों में भरी हुई राइफलें थीं। जलियावाला बाग़ से निकलने वाले एकमात्र रास्ते को घेर कर बिना कोई चेतावनी दिए निहत्थे लोगों पर गोलियाँ चलानी शुरु कर दीं। 10 मिनट में कुल 1650 राउंड गोलियां चलाई गईं भागने का कोई रास्ता नहीं था। हजारों की संख्या में गोलियों से भून दिए गए जलियांवाला बाग में स्थित कुए में सैकड़ो के कूद कर गोलियों से जान बचाने की कोशिश की लेकिन कोई नही बचा पूरा कुआ लाशों से भर गया।
सिक्ख काउंसिल ने किया स्मरण
इस नृशंस हत्याकांड की 104 वी बरसी को छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल ने स्मरण किया छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की इस अवसर पर सर्वप्रथम भगत सिंह चौक मे लगे मूर्ति की साफ सफाई की गई। दीप , जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर जलियांवाला बाग के शहीदों को नमन किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अमरजीत सिंह छाबड़ा, गगनदीप सिंह हंसपाल, मनदीप सिंह, दलविंदर बेदी, योगेश सैनी सुरजीत सिंह छाबड़ा, सोनू सलूजा सहित सिक्ख समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे उक्त आशय की जानकारी अमरजीत सिंह छाबड़ा ने दी ।
बलौदाबाजार:- कोविड़ के प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने आज शाम कोविड़ से निपटने तैयारियों का जायजा लेने जिला मुख्यालय स्थित मंडी कोविड़ हॉस्पिटल पहुँचे। उन्होंने हॉस्पिटल में पहुँचकर उपकरणों एवं तैयारियों में संबध में स्वास्थ्य विभाग तैयारियों की समीक्षा एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
निरीक्षण कर लिया विस्तृत जायजा
इस दौरान कलेक्टर बंसल ने मरीज का ट्रैकिंग,आईसीयू, जनरल वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर विस्तृत जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज से 20 बिस्तर आईसीयू को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है एवं डॉक्टरों की पूरी टीम की ड्यूटी लगा दी गई है ताकि किसी भी तरह आपात स्थिति से निपट सके। इसके अतिरिक्त श्री बंसल को बताया कि यदि बिस्तर को बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो कुछ घण्टो में ही हम 68 बिस्तर आईसीयू रेड़ी कर सकतें है।
जायजा लेने के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,लोकनिर्माण विभाग ईई टीसी वर्मा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं टीम एवं आला अधिकारी गण उपस्थित थे। गौरतलब है कि जिले में 5 ऑक्सीजन प्लांट हैं जिसमें जिला अस्पताल में दो क्रमशः एक हज़ार और दो सौ एल पी एम के हैं। जबकि मंडी कोविड अस्पताल में 5 सौ एलपीएम का प्लांट स्थापित है। इसी प्रकार कसडोल में 166 और भाटापारा में 500 एलपीएम का प्लांट है जो सभी चालू हैं।
ऐसे ही जिला अस्पताल और मंडी कोविड अस्पताल सहित सभी सी एच सी में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिले में कुल 43 वेंटीलेटर हैं। जबकि ऑक्सीजन बेड जिला अस्पताल में 93,मंडी में 120 एवं सभी सी एच सी में 20-20 बेड हैं। आईसीयू बेड मंडी कोविड अस्पताल के में 19 और जिला अस्पताल में 8 जबकि एचडीयू बेड मंडी कोविड अस्पताल और जिला अस्पताल में 25-25 हैं। जिले में वायरोलॉजी लैब सक्रिय है जहाँ आरटीपीसीआर की जाँच उपलब्ध है इसके साथ ही एंटीजन भी किया जाता है। दवाइयों का भंडार भी पर्याप्त और सभी आवश्यक दवाइयों से युक्त है।
बलौदाबाजार:- विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम जुड़ा के निवासी 65 वर्षीय फिरत राम को जिला अस्पताल बलौदाबाजार में उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। टाइफाइड से संक्रमित कोविड़ पॉजिटिव एक मरीज की मौत जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान हो गई । मरीज को बेहोशी की हालत में 12 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था। जहां उसकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक को पूर्व में 1 माह से लगातार बुखार बना रहता था जिसकी उसने जांच कराई थी । जांच में उसकी टाइफाइड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी , इसके पश्चात मरीज कुछ दिन तक शहर के दो निजी अस्पताल में भी भर्ती रहा था। वहाँ से रिफर होकर उन्हें जिला हॉस्पिटल लाया गया था।
सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत
डॉ एम पी महिस्वर ने कोविड़ से घबराने की नहीं बल्कि उससे सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने कहा आप सभी कोविड़ के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें हो सके तो
भीड़ भाड़ वाले जगहों से बचने एवं मास्क का सतत उपयोग करनें कहा है।
किसी भी तरह लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य जांच कराएं।
महासमुंद। अयोध्या नगर वार्ड क्रमांक 3 में समस्याओं को लेकर जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नगर पालिका उपाध्यक्ष व सभापति कृष्ण कुमार चंद्राकर से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने समस्या के निराकरण हेतु उपाध्यक्ष को एक पत्र सौंपा है।
अयोध्या नगर वार्ड क्रमांक 3 के जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर से मिलकर श्रीराम वाटिका काॅलोनी में बरसात के दिनों में होने वाली समस्या से जुड़ी एक पत्र सौंपा है।
पदाधिकारियों ने समस्याओं के बारे मे बताया कि वार्ड क्रमांक 3, नयापारा की ओर से आने वाली बरसात का पानी जो कि अयोध्या नगर सहित श्रीराम वाटिका में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाती है। घरों में नाली का गंदा पानी प्रवेश कर जाता है। उन्होंने कहा कि गार्डन के लिए आरक्षित स्थल पर जल्द से जल्द गार्डन विकसित किया जाये,गार्डन के साथ साथ ओपन जिम की व्यवस्था की मांग की । नागरिकों ने बताया कि अयोध्या नगर के सड़के उखड़ गई है, वार्ड के नालियों की नियमित सफाई कराने की आवश्यकता है।
सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत
इस पर नपा उपाध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि, अयोध्या नगर और ईमली भाठा क्षेत्र में बहुत से कार्य होना है। उन्होंने बताया कि, ईमलीभाठा बांध के शहरी क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़, एकता चौक से लेकर नहर तक डामरीकरण सड़क 20 लाख,
गुलशन चौक से लेकर श्रीराम वाटिका के आगे तक सीसी नाली निर्माण 90 लाख,
गुलशन चौक से लेकर श्रीराम वाटिका के गेट तक डामरीकरण कार्य 20 लाख,
निर्मलकर घर से शंकर ठाकुर घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 20 लाख,
पाल पानी फैक्ट्री से चंचल दूबे घर तक सीसी रोड निर्माण 20 लाख, अहिवार घर से
पंकज शर्मा घर तक टाप निर्माण 20 लाख, गुलशन चौक से लेकर श्रीराम वाटिका परिसर
के गेट तक डामरीकरण कार्य 20 लाख रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।