Home Blog Page 63

रीपा योजना से आत्मनिर्भर बन रही क्षेत्र की महिलाएं-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

9 सरकारी आयुर्वेद औषधालयों में होगी चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना

महासमुंद:-संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि रीपा योजना से क्षेत्र के युवाओं के साथ ही महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। रीपा केंद्र से युवाओं व महिलाएं अपना व्यवसाय संचालित कर रही है और आय अर्जित कर रही है। ग्रामीण युवाओं व महिलाओं को आगे बढ़ाने में रीपा योजना बहुत मददगार साबित हो रहा है।

संसदीय सचिव ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल से स्थानीय बाजार की मांग आधारित विभिन्न सामग्रियों को तैयार कर बाजार में विक्रय करने एवं ग्रामीणों को उद्यमी बनाने के दृष्टिकोण से महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क की कल्पना राज्य शासन द्वारा की गई है। राज्य शासन के इस महत्वकांक्षी योजना से ग्रामीण महिलाएं समूह के माध्यम से संगठित होकर कार्य कर रही है।

आत्मनिर्भर बनाने का है उद्देश्य

इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उद्यमी के रूप में आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। रीपा केंद्र शासन द्वारा स्थापित कर स्थानीय ग्रामीणों को समूह के माध्यम से दिया गया है। औद्योगिक पार्क में समूह द्वारा विभिन्न सामग्रियों का उत्पादन किया जा रहा है जिसकी खपत स्थानीय स्तर पर ही हो रही है।

लोगों को मिल रहा है रोजगार

संसदीय सचिव ने बताया कि बिरकोनी व कांपा में स्थित रीपा केंद्र में शुरूआती चरणों में करीब सौ लोगों को रोजगार मिल रहा है। रीपा केंद्र में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। बिरकोनी के रीपा केंद्र में गोबर पेंट मशीन से राजीव युवा मितान क्लब के करीब दस युवक जुड़कर आमदनी कर रहे हैं।

सीएनसी राउटर मशीन से बेहतर कलाकारी की सामाग्री बनाकर महिलाएं आय अर्जित कर रही है। उनकी सामाग्री की डिमांड इतनी है कि सी मार्ट में भी आपूर्ति की जा रही है। दोना पत्तल मशीन व वुवन मशीन से भी कई महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। आने वाले दिनों में फ्लाई ऐश ब्रिक्स मशीन के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की योजना है।

कांपा स्थित रीपा केंद्र में फ्लाई ऐश ब्रिक्स मशीन से महिला समूहों को आमदनी हो रही है। यहां नेल मेकिंग मशीन व दोना पत्तल मशीन भी महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां पैडी सीड ग्रेडिंग का संचालन भी प्रस्तावित है। संसदीय सचिव ने महिलाओं के साथ ही युवाओं से रोजगार के लिए इस योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कानूनगो शाखा लिपिक को दिया कारण बताओं नोटिस जानिए कारण

कानूनगो शाखा लिपिक को दिया कारण बताओं नोटिस जानिए कारण

महासमुंद :-कानूनगो शाखा की अव्यवस्थित अभिलेखों के लिए शाखा लिपिक को कारण बताओं नोटिस जारी किया।कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज सरायपाली भ्रमण के दौरान तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

राजस्व विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 21 जून तक आवेदन आमंत्रित

उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने रिकॉर्ड रूम देखा और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने समस्त रिकॉर्ड रूम का मूल्यांकन करने तथा राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि को तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा, एसडीएम  हेमंत रमेश नंदनवार साथ थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राजस्व विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 21 जून तक आवेदन आमंत्रित

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती
file foto

बलौदाबाजार:-राजस्व विभाग में जिला स्थापना एवं भू-अभिलेख शाखा के अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के राजस्व विभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी,सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, अर्दली, चौकीदार, फर्राश सहित कुल 106 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से आवेदन मंगाए गए है।

जिला कार्यालय महासमुंद में रिक्त पदों पर होगी भर्ती ,आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती,13 जून तक मंगाए आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय कलेक्टर बलौदाबाजार- भाटापारा के पते पर 21 जून 2023 सायं 5 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भेज सकते है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट सीजी डाट एनआई डाट इन स्लेस बलौदाबाजार पर एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।

भाटापारा शहर को ट्रैफिक समस्या से मिलेंगी निजात

भाटापारा शहर को ट्रैफिक समस्या से मिलेंगी निजात

बलौदाबाजार:- विगत दिनों कलेक्टर चंदन कुमार ने भाटापारा नगर दौरा के दौरान लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाएं गये खोखली बायपास का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्ण हुए सड़क निर्माण को वर्षों से आवागमन को बाधित करने पर अंबुजा प्रबंधक पर कड़ी आपत्ति जतायी थी। इसके साथ ही उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए अंबुजा सीमेंट प्रबंधको 1 जून तक अंतिम अल्टीमेटम देतें हुए रेल्वे फाटक नाका बनाकर रोड़ को प्रारंभ करनें के निर्देश दिए थे।

इसके तारतम्य में आज से वर्षों से बाधित खोखली बायपास रोड़ प्रारंभ हो गया है। रोड़ के प्रारंभ होने से बलौदाबाजार की तरफ से लिमतरा की ओर जाने के लिए शहर के बीचों बीच से गुजरने की जरूरत नही पड़ेगी। अब सीधा खोखली बायपास होते हुए जा सकतें है। इससे न केवल भाटापारा शहर की ट्रैफिक समस्या से काफी हद तक निजात मिलेंगी बल्कि लोगों की समय एवं ईंधन की भी बचत होगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

महासमुन्द:- स्थानीय माहेश्वरी समाज के द्वारा श्री महेश नवमी पर्व को वंशोत्पत्ति महोत्सव 2023 महापर्व के रूप मे बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सुबह 7 बजे से ही बाबा रामदेव मंदिर मे भगवान शिव का अभिषेक पूजन व महाआरती की गई। सभी कार्यक्रम माहेश्वरी पंचायत, युवा मण्डल एवं महिला मण्डल के द्वारा संचालित किया गया।

अभिषेक पूजन भंवरलाल चांडक एवं बसंती चांडक द्वारा जोड़े से किया गया। बाबा रामदेव मंदिर परिसर मे भगवान महेश का भगवा ध्वज माहेश्वरी प्रदेश सभा से आये संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश चाण्डक कोण्डागांव, धमतरी जिला जोन सचिव आनन्द द्वारकानी आरंग, छ.ग. माहेश्वरी युवा संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री सतीश चाण्डक सुकमा की प्रमुख उपस्थिति मे फहराया गया।

ये रहे अतिथि

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच पर छ.ग. प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश टावरी कोण्डागांव, छ.ग. प्रादेशिक युवा संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री सतीश चाण्डक सुकमा, धमतरी जिला माहेश्वरी सभा साऊथ जोन के संरक्षक कस्तुरचंद राठी, जिला उपाध्यक्ष द्वारकादास चाण्डक, कार्यक्रम संयोजक मुलचंद लढ्ढा, स्थानीय माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक, सचिव पारस चाण्डक, धमतरी जिला माहेश्वरी महिला संगठन के कोषाध्यक्ष उमा चाण्डक, स्थानीय महिला मण्डल की अध्यक्ष ज्योति लढ्ढा, युवा मण्डल अध्यक्ष योगेश लढ्ढा, सचिव जय चाण्डक अतिथि थे।

वरिष्ठ जनों काकिया गया सम्मान

समाज के वरिष्ठ जनों का शाल श्री फल से अतिथियों ने सम्मान किया। वरिष्ठ जन क्रमशः लालचंद चाण्डक, खेतमल लढ्ढा, रानीदान राठी, बंशीलाल चांडक, जीवनलाल लढ्ढा, भंवरलाल राठी, मिश्रीलाल चाण्डक, रामप्यारी चाण्डक, लुनीबाई राठी,  केसर बाई लढ्ढा, लक्ष्मी चाण्डक,  नैनी बाई केला, हेमीबाई चाण्डक, सरस्वती राठी उक्त सभी 75 वर्ष से ऊपर का सम्मान मंच पर हुआ।

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

समाज के विभिन्न क्षेत्रो में सफलता हासिल करने वाले युवतियों को भी उनके परिचय वाचन के साथ चिकित्सा क्षेत्र मे डॉ. योगिता राठी चिल्ड्रन स्पेशलिस्ट, डॉ. योगिता डागा डेन्टिस्ट, चार्टेड एकाउन्टेन्ट रूचि राठी, स्नातक कामर्स मे 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर छ.ग. प्रदेश के प्रवीण्य सूची मे दसवां स्थान प्राप्त करने पर कु. बरखा राठी, 2023 के हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा कामर्स संकाय मे 90 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर पलक राठी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी समाज महासमुन्द से डॉ. योगिता राठी, डॉ. योगिता डागा,रूचि राठी सी.ए. को बारहवी बोर्ड परीक्षा मे छ.ग. मे टॉप टेन मे दूसरे तीसरे स्थान आने पर छ.ग. राज्य के राज्यपाल द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेखनी के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर सात्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले संजना चाण्डक को मंच पर पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो को भी पुरस्कृत किया गया। बाहर से पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानीत किया गया।

शाम 7 बजे बाबा रामदेव मंदिर से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा बाजा गाजा के साथ निकाली गई मुख्य आकर्षण भगवान महेश की झांकी थी एवं समाज के वरिष्ठ, युवागण एवं बच्चें सर पर साफा लगाये हुए थे। जगह – जगह पर समाज जनों ने पूजा अर्चना की समाज के लोगो द्वारा शोभायात्रा के दौरान चौक – चौक पर शरबत जलपान की व्यवस्था करायी थी। गांधी चौक, महामाया चौक, विठोबा चौक, डॉ. अम्बेडकर चौक, नेहरू चौक होते हुये बाबा रामदेव मंदिर में शोभायात्रा का विसर्जन हुआ।

मंच के कार्यक्रम का संचालन देवीचन्द राठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन गीता राठी, एनी लढ्ढा द्वारा किया गया। समाज जनों का आभार माहेश्वरी पंचायत के सचिव पारस चांडक ने किया। उक्त कार्यक्रम मे समाज के सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भोजपुरी फ़िल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई का ट्रेलर हुआ वायरल,1 मिलियन व्यूज़ का काटा गया केक

मुंबई:- वो कहते हैं न कि किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो उसे क़ायनात भी मिलने से नहीं रोक सकती । यही वाक़या चरितार्थ हुआ है भोजपुरी फ़िल्म "पापा मैं छोटी से ब

मुंबई:- वो कहते हैं न कि किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो उसे क़ायनात भी मिलने से नहीं रोक सकती । यही वाक़या चरितार्थ हुआ है भोजपुरी फ़िल्म “पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई” के साथ । कल तक जो लोग इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर अभिनेता कृष्ण कुमार के अभिनय को निगेटिव मार्क कर रहे थे आज वो ही उनके अभिनय के इस प्रारूप की प्रशंसा करते नहीं थक रहे ।

72 घण्टे मे बना माइल स्टोन 

ट्रेलर ने अपने रिलीज़ के 72 घण्टे के अंदर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 1 मिलियन के माइल स्टोन को पार करके एक कीर्तिमान ही बना दिया है । ओम शांति की जोड़ी को चहुंओर से दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है , हर उम्र के लोगों की कहानी को देखते हुए और इस फ़िल्म के प्रति लोगों की माउथ पब्लिसिटी बड़ा रोल अदा कर रही है । और उम्मीद है कि ये ट्रेलर और अधिक वायरल होगा । कन्टेन्ट प्रधान श्रृंखला में यह फ़िल्म बहुत बड़ी हिट साबित हो सकती है । शायद इसी का अंदाज़ा SRK म्यूज़िक वालों को पहले ही लग गया था इसीलिए उन्होंने इसके सारे राइट्स महँगे दाम देकर ख़रीद लिए थे ।

कॉमेडी जोनर की फिल्म ओय जस्सी ओय वैलेंटाइन डे पर

इन्होंने किया अभिनय

निर्माता कृष्ण कुमार की मयूरी पायल फिल्म्स और ओम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई में अभिनेता कृष्ण कुमार के साथ अभिनय में सोनम तिवारी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी,शकीला मज़ीद, जे नीलम,बालेश्वर सिंह,सीपी भट्ट, संजू सोलंकी, नागेंद्र उजाला आदि ने अभिनय किया है ।

फ़िल्म के सह निर्माता हैं विक्रम सिंह । कथा पटकथा व सम्वाद लिखे हैं कृष्ण कुमार ने , जबकि निर्देशन किया है सम्राट सिंह ने । फ़िल्म का संगीत अमन श्लोक व अशोक राव ने दिया है वहीं गीत के बोल लिखे हैं अरविंद तिवारी, नागेंद्र उजाला व अशोक राव ने । फ़िल्म के डीओपी एडिटर और डीआई का काम सम्राट सिंह ने ही किया है । फ़िल्म में मारधाड़ सलीम साजन की देखरेख में हुआ है । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

राष्ट्रीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिला के खिलाड़ी

राष्ट्रीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिला के खिलाड़ी

महासमुन्द :- राष्ट्रीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ी शामिल होंगे। यह आयोजन खेलो इंडिया रूरल एंड इंडिजीनियस नेशनल गेम्स 2023 द्वारा कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, भुनेश्वर (Kalinga Institute of Social Science, Bhuneshwar) के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिनांक 09 से 12 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिता,मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित हुए खिलाड़ी

राष्ट्रीय खेल सम्मेलन में अनुसूचित जनजातीय खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10 खेलों ( तीरंदाजी, फुटबॉल, एथेलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, रग्बी, स्विमिंग, वॉलीबॉल, योगासन) में प्रतियोगिताएं 09 जून से 12 जून तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिसका खेल विभाग बिलासपुर द्वारा राज्य स्तरीय चयन ट्रायल दिनांक 25 मई को बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर में आयोजित किया गया।

दुर्लभ प्रजाती माउस डियर की तस्वीर हुई कैद कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में

इसमें खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा जिले से तीरंदाजी, रग्बी, फुटबॉल एवं योगासन में खिलाड़ी शामिल हुए। चयन ट्रायल पश्चात् राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खेल विभाग बिलासपुर द्वारा खिलाड़ियों की सूची जारी किया गया हैं, जिसमें जिले के 07 खिलाड़ियो का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

रग्बी बालक में लोक सिंह दीवान आमकोनी बागबाहरा, प्रवीण कुमार ध्रुव कराडीह तुमगाँव, फुटबॉल में हितेश ध्रुव, योगा बालक में विनय भोई खटखटी बसना, देवेंद्र कुमार खल्लारी बागबहरा, योगा बालिका में मनीषा नेताम करनापाली लंबर एवं फगेश्वरी दीवान साल्हेभाठा तमोरा शामिल हैं।

महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे गतिविधियों से हुए प्रभावित कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, सीईओ जिला पंचायत एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शिल्पा साय सहित जिला अधिकारियों ने जिला के खिलाड़ी  को बधाई दी हैं। जनपद सद्स्य रमाकांत ध्रुव, डॉ. सुनील कुमार भोई, सत्य नारायण, वेद प्रकाश दीवान, जगदीश धीवर, यशवंत ठाकुर, तोरण यादव इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नपाध्यक्ष की मौजूदगी में 42 दुकानों का ड्रा से किया गया आबंटन, पालिका बाजार में एक जून से दुकानें होगी शुरू

नपाध्यक्ष की मौजूदगी में 42 दुकानों का ड्रा से किया गया आबंटन

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष सभाकक्ष में नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने 56 दुकान के बाद आज 42 दुकानों का लाॅटरी पद्धति से ड्रा निकाला गया। और शेष 39 दुकानों का पालिका द्वारा आबंटन किया जाना है।। वही 137 दुकानों में से 98 दुकानों का आबंटन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 2 जून को संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, नपाध्यक्ष और कलेक्टर की मौजूदगी में पालिका बाजार का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों और सीएमओ की मौजूदगी में अमानत राशि नगर पालिका में जमा करा चुके 42 स्ट्रीट वेंडरों को दुकान आबंटन की प्रक्रिया अपनाई गई। 42 दुकानों के लिए स्ट्रीट वेंडरों नाम पुकारते हुए लाॅटरी पद्धति से ड्रा निकाला गया। क्रम अनुसार दुकानों का आबंटन किया गया। शेष 39 दुकानों का आबंटन प्रक्रिया किया जाना बाकी है। इसके अलावा ऐसे स्ट्रीट वेंडरों का आबंटन प्रक्रिया को लंबित रखा गया है जिन्होंने अब तक नगर पालिका में अमानत राशि जमा नहीं किया है।

खेत में जुआ खेलते 06 लोग गिरफ्तार,डेढ़ लाख ₹ नगद किया गया बरामद

नपाध्यक्ष की मौजूदगी में 42 दुकानों का ड्रा से किया गया आबंटन

खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भंडारण पर एक माह में 47 मामले हुए दर्ज

इस दौरान नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा सभी स्ट्रीट वेंडर एक जून से पालिका बाजार पूजा अर्चना के साथ अपने व्यापार को शुरू करने के उन्हें शुभकामनाएं दी।  इस नपाध्यक्ष ने राजस्व प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य चौक चौराहे पर बैठे चर्म शिल्पीकारों को चिन्हित कर मुख्य मार्ग से हटाकर उन्हें पौनी पसारी में ड्रा के माध्यम से पसरा आबंटित किया जाएं।

इस दौरान नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने स्पष्ट कहा कि, स्ट्रीट वेंडरों के पालिका बाजार में शिफ्ट होने के बाद पुनः मुख्य मार्ग सहित सभी मार्गों, चौक चौराहे स्ट्रीट वेंडरों पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सभापति व पार्षद पवन पटेल, हफीज़ कुरैशी, मंगेश टांकसाले, गोलू मदनकार, सीएमओ डी एल वर्मन, लता कैलाश चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर सहित स्ट्रीट वेंडर मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अलका चंद्राकर के साथ बहनों व युवा साथियों ने देखा “द केरला स्टोरी “

अलका चंद्राकर के साथ बहनों व युवा साथियों ने देखा "द केरला स्टोरी "
file foto

बागबाहरा:-बहुचर्चित फिल्म “द केरला स्टोरी ” को अलका चंद्राकर के संयोजन में बागबाहरा क्षेत्र के लगभग 500 युवा बहने 250 युवा साथियों के साथ देखा गया ।

अलका चंद्राकर द्वारा क्षेत्र के युवा साथियों के लिए “द केरला स्टोरी ” के 3 शो को आरक्षित किया गया था जिसका लाभ क्षेत्र के युवा साथियों ने फ्री में फिल्म देख कर लाभ उठाया ।  इस दौरान अलका ने कहा कि लव जिहाद धर्मांतरण आतंकवाद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है युवा साथियों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए हम द केरला स्टोरी फिल्म दिखाए जा रहा है।

खेत में जुआ खेलते 06 लोग गिरफ्तार,डेढ़ लाख ₹ नगद किया गया बरामद

अलका चंद्राकर के साथ बहनों व युवा साथियों ने देखा "द केरला स्टोरी "

दुर्लभ प्रजाती माउस डियर की तस्वीर हुई कैद कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में

आज शहर ही नहीं गांव कस्बा में लव जिहाद धर्मांतरण का खेल चल रहा है जिससे हम सबको जागरूक रहने की जरूरत है खासकर युवा बहने बेटियों को हम अपने बच्चों को सनातन धर्म के प्रति समर्पित कर संस्कारवान बनाएं।  पूर्व में भी अलका चंद्राकर द्वारा द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाया गया था जिसका लोगों ने सराहना किया था आज “द केरला स्टोरी ” फिल्म देखकर युवा बहनों ने अलका के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर लड़कियों को यह सुंदर फिल्म जरूर देखनी चाहिए ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

खेत में जुआ खेलते 06 लोग गिरफ्तार,डेढ़ लाख ₹ नगद किया गया बरामद

खेत में जुआ खेलते 06 लोग गिरफ्तार,डेढ़ लाख ₹ नगद किया गया बरामद

महासमुंद:- राजिम रोड पर स्तिथ शेरगांव  के खेत में जुआ खेलते 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया उनके पास से करीब  डेढ़ लाख ₹ नगद बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द के द्वारा किया गया । आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध 207/23 धारा छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की संशोधित धारा 3(2) के तहत् कार्यवाही की गई।

जुआ फड़ में पुलिस का छापा 6 जुआरियों के पास से मिले 2,03,310 रूपए 

मनसा माता में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर CM गहलोत ने संवेदना व्यक्त की

मिली जानकारी के मुताबिक 30 मई को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग शेरगांव पेट्रोल पंप के सामने खेत में जुआ खेल रहे है।  सूचना पर खेत में जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें  (01) रवि साहू (30) वार्ड न 01 नदी मोड घोडारी (02) सुमन साहू (38) वार्ड न 26 महासमुंद (03) कमल चंद्रकार (44 )वार्ड न 28 मौहरीभाटा महासमुंद (04) हेमन्त निषाद (30)लाफिन खुर्द (05) सोहन लाल साहू (42) वर्ष ग्राम शेरगांव (06) देवप्रकाश साहू (23)  लाफिन खुर्द के पास से से नगदी रकम डेढ़ लाख ₹ एवं 06 नग मोबाईल व  04 नग बाइक जप्त किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मुख्यमंत्री से बेरोजगरी भत्ता योजना के हितग्रहियों ने साझा किए अनुभव

मुख्यमंत्री से बेरोजगरी भत्ता योजना के हितग्रहियों ने साझा किए अनुभव

बलौदाबाजार :- मुख्यमंत्री से बेरोजगरी भत्ता योजना के हितग्रहियों ने अपना अनुभव साझा किए, जिले के 4320 हितग्रहियों को एक करोड़ 8 लाख रुपए जारी किया ।

द्वितीय किश्त की राशि का अन्तरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित बेरोजगारी भत्ता योजना के राशि अन्तरण कार्यक्रम में अप्रैल माह में छूटे हुए हितग्रहियों सहित द्वितीय किश्त की राशि का अन्तरण बटन दबाकर किया। बेरोजगरी भाता योजना के तहत दो माह में जिले के 4320 हितग्रहियों को एक करोड़ 8 लाख रुपये की राशि जारी किया गया है। कार्यक्रम में कलेक्टर चंदन कुमार, सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन सहित हितग्राही एनआईसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

अनुभव साझा किए

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हितग्राहियों ने योजना के सम्बन्ध में अपने अनुभव साझा किए। विकासखण्ड पलारी के ग्राम गिर्रा निवासी हितग्राही देवकुमारी साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह बीएड व स्नातक पूरा कर चुकी है। व्यापम से जारी शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया।इस पर मुख्यमंत्री ने तेजी लाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री से बेरोजगरी भत्ता योजना के हितग्रहियों ने साझा किए अनुभव

दिया धन्यवाद

तहसील बलौदाबाजार की मनीषा वर्मा ने बताया कि वह एम.काम पूरा कर ली है व बी.एड की तैयारी कर रही है। बलौदाबाजार तहसील के ही एक अन्य हितग्राही आरती साहू ने बताया कि बीएससी पूरा करने के बाद कौशल विकास के तहत लॉजिस्टिक मैनेजमेंट का प्रशिक्षण ले रही है। सभी हितग्रहियों ने बेरोजगारी भत्ता योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री को तहेदिल से धन्यवाद दिया।

इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार ने राशि अन्तरण से सम्बंधित मैसेज की पूछ- ताछ करते हुए हितग्रहियों को मोबाईल पर मैसेज चेक करने कहा जिस पर हितग्रहियों ने बैंक खाते में राशि जमा होने सम्बंधी मोबाईल पर आए मैसेज को दिखाए।

कौशल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि योजना में तहत बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत युवओं को कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब तक 140 युवाओं का चयन कर लिया गया है। प्रशिक्षण लाइवलीहुड कॉलेज में जल्द शुरू किया जाएगा।

ज्ञातव्य है प्रदेश के शिक्षत बेरोजगार युवाओं को पढाई,परीक्षा की तैयारी में आर्थिक मदद के साथ रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा बेरोजगरी भत्ता योजना शुरू किया गया है। अप्रैल माह से राशि का अन्तरण सीधे हितग्राही के बैंक खाते में शुरू हो गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द