Home Blog Page 62

‘ज़ुबाँ कहे अलविदा” प्रणव वत्स की ज़ी म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर हुई रिलीज़

'ज़ुबाँ कहे अलविदा'' प्रणव वत्स की ज़ी म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर हुई रिलीज़

मुंबई :- ज़ी म्यूज़िक के म्यूज़िक एलबम में एक और बेहतरीन इमोशनल सॉंग “ज़ुबाँ कहे अलविदा” शामिल हो गया है। ज़ी म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर इस इमोशनल सॉन्ग को रिलीज़ किया गया है ।

मॉडल अभिनेता प्रणव वत्स एक के बाद लगातार अंतराल में म्यूज़िक वीडियो से अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर एलबम इंडस्ट्री व ट्रेड के बीच सुर्खियों में छाए हुए हैं । एक महीने के अंदर ये तीसरा मौक़ा है जिसमें अलग अलग शेड्स के गानों में प्रणव वत्स अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं ।

इसके पहले उन्होंने आश्रम फेम अभिनेत्री त्रिधा चौधरी के साथ “धुआँ धुआँ” सॉन्ग किया था और फिर उन्होंने अभिनेत्री सोनल सिंह के साथ “ना इश्क़ तुमसे करेंगे” में शानदार परफॉर्म किया था । अब ये ज़ुबाँ कहे अलविदा म्यूज़िक वीडियो के रूप में तीसरा मौक़ा है जहाँ उनकी अभिनेत्री हैं काजल चौहान । गाने को रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें कपल के रूप में दिख रहे प्रणव वत्स व काजल चौहान ने एक दूसरे के साथ इमोशनल बॉन्डिंग शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।

खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया

खूबसूरत लोकेशन्स पर कई शेड्स में गाने को फिल्माया गया है जहाँ प्रणव वत्स और काजल चौहान ने बेहद संज़ीदगी से गाने के एक एक पल को खूबसूरती से निभाया है । गाने के बोल और म्यूज़िक का बेहतरीन कंपोजिशन बन पड़ा है, अब इस गाने को उन कपल्स के बीच सुखियों में देखा जा सकता है जो आजकल टीनएज में नई नई म्यूज़िक तलाश करते हैं। युवाओं के बीच यह गीत यदि आकर्षण पैदा कर दे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ।

सुहाग के सेज सी सजी भोजपुरी फ़िल्म “बसेरा” का फर्स्ट लुक आउट

निर्माता वृन्दा भंडारी, अनवर शेख व विनोद पालीवाल के पीवीएम प्रेजेंट्स , वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले कनिशा फिल्म्स क्रियेशन्स के एसोसिएशन में बने गाने “ज़ुबाँ कहे अलविदा” के गीतकार हैं प्रणव वत्स, संगीत व आवाज़ दिया है विवियन रिचर्ड ने । इस गाने के निर्देशक हैं देव थापे व ऋषि कुमार । वहीं डीओपी अंकित मिश्रा व रवि कुमार हैं । इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं श्रुति शुक्ला । एडिटर हैं मनोज मगर व लाइन प्रोड्यूसर हैं वीरेंद्र राव । प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पार्षद व स्ट्रीट वेंडरों की मौजूदगी में पालिका बाजार की हुई शुरुआत

पार्षद व स्ट्रीट वेंडरों की मौजूदगी में पालिका बाजार की हुई शुरुआत

महासमुंद। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार के सामने स्थित पालिका बाजार का नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों और नागरिकों की मौजूदगी में पूजा अर्चना व रीबन काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित दुकानों को शुरू करने की बधाई दी।

डेढ़ दशक बाद कृषि उपज मंडी मे धान खरीदी शुरू, समिति ने किया संसदीय सचिव का अभिनंदन

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि, सभी स्ट्रीट वेंडरों को पालिका बाजार मे स्थाई रूप से दुकानें मिली है। यह स्थाई आप सभी के लिए जीवन भर के लिए स्थाई समाधान है। यही से आप सभी एक नये रुप से व्यवसाय को गति दे सकते हैं। इस दौरान कई दुकानें साज सज्जा के साथ खोली और इस दौरान गद्दा बनाने वाले को एक ग्राहक ने 10 गद्दा बनाने कहा । वहीं ग्राहकों ने भरी गर्मी को देखते हुए मिट्टी के घड़े खरीदी की। बता दें कि पालिका द्वारा निर्मित 137 दुकानों में से 98 दुकानों का आवंटन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

सेटेलाइट SSLV-VD-2 की गवाह बनी छात्राओं का किया गया सम्मान पालिका में

इस अवसर पर पार्षद व संभापति पवन पटेल, हफीज़ कुरैशी, निखिलकांत साहू, मनीष शर्मा, मीना वर्मा, डमरूधर मांझी, मुन्ना देवार, मंगेश टांकसाले, हेमलता यादव, बबलू हरपाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, तारा चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, संटू आजमानी, गोलू मदनकार, सगनजोत सिंह, आरिश अनवर, दिलीप चंद्राकर, नौशाद बक्श, ममता बग्गा, रमा महानंद, बबलू देवांगन, राज कुमार, कांता साहू, हेमंत गुप्ता, आनंद मदनकार, कालिंदीरी चक्रधारी, फ़ैयाज़ खान, पुनीत राम, जया बाई सोनवानी, बेसेसर साहू, गोप कुमार, तीरथ राम, होरिलाल यादव, जानकी देवांगन, ललित देवांगन, जाकिर रज़ा, फरीद आलम आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

माहेश्वरी समाज के भवन निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन

माहेश्वरी समाज के भवन निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन

महासमुन्द:- माहेश्वरी समाज के भवन निर्माण के लिए बेमचा रोड पर जमीन का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम को माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक सपत्निक जोड़े से सम्पन्न कराया गया। भूमिपूजन के दौरान भगवान महेश पार्वती की पूजा अर्चना एव जयघोष किया गया।

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक ने कहा कि समाज की वर्षों पुरानी मांग थी जो आज भूमिपूजन के बाद भवन निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा। समाज के सभी पदाधिकारी, सदस्यो को समर्पण भाव से सहयोग करना होगा तब यह विशाल भवन निर्माण हो पायेगा।

सुहाग के सेज सी सजी भोजपुरी फ़िल्म “बसेरा” का फर्स्ट लुक आउट

उन्होने यह भी कहा कि भवन निर्माण समिति 20 सदस्यों की बनाई गई है जिनकी देख – रेख मे पुरा भवन का निर्माण कराया जाएगा। यह सामाजिक भवन इस क्षेत्र के लिए आवश्यक भी था पूरा प्रयास होगा कि भवन सर्वसुविधायुक्त बने बाकी अन्य समाज के लिए आने वाले समय उपयोगी साबित होगा। इसके साथ उन्होने समाज जनों को बधाई दी। पंचायत के सचिव पारस चाण्डक ने भूमिपूजन मे शामिल समाज जनों का आभार व्यक्त किया। भूमिपूजन मे माहेश्वरी पंचायत,  युवा मण्डल, महिला मण्डल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

डेढ़ दशक बाद कृषि उपज मंडी मे धान खरीदी शुरू, समिति ने किया संसदीय सचिव का अभिनंदन

डेढ़ दशक बाद कृषि उपज मंडी मे धान खरीदी शुरू

महासमुंद। कृषि उपज मंडी में 15 सालों बाद धान खरीदी प्रारम्भ कराने तथा किसानों के धान का वाजिब कीमत दिलाने प्रयास करने पर मंडी समिति ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि किसानों के हितों के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

मंडी में रौनक लौटी

गौरतलब है कि एक महीने पूर्व संसदीय सचिव की पहल के बाद कृषि उपज मंडी महासमुंद में धान की खरीदी बिक्री का कार्य शरू हो सका। करीब डेढ़ दशक की वीरानी के बाद मंडी में रौनक लौट सकी। हालांकि लंबे समय बाद यहां शुरू हुई धान खरीदी को लेकर संशय की स्थिति निर्मित थी। लेकिन संसदीय सचिव की लगातार मानीटरिंग से न केवल यहां धान की आवक बनी रही बल्कि किसानों को धान की सही कीमत भी मिल सकी। इसमें राईस मिलर्स की भूमिका भी सराहनीय रही।

सिकासेर बांध से पानी लाने का प्रयास

संसदीय सचिव ने कहा कि गरियाबंद जिले के पैरी परियोजना अंतर्गत सिकासेर बांध से नहरों के माध्यम से पानी महासमुंद जिले में पानी लाने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों की मांग पर उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके वर्ष 2022-23 के बजट में सिकासेर बांध से कोडार बांध तक नहर निर्माण के सर्वे के लिए एक करोड़ की राशि का बजट में प्रावधान किया है। इसी तरह किसानों की सुविधा को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार सालों में रिकार्ड आठ जगहों पर धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति दिलाई गई है।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस चोपड़ा, सदस्य थनवार यादव, जब्बर चंद्राकर, आलोक नायक, चमन सिन्हा, त्रिलोक चंद जैन, विनय कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार जिंदल, मनोज पींचा, रोहित अग्रवाल, लोकेश चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, सुशील कुमार बोथरा, ताराचंद चांडक, श्रेयांश जैन, सचिव एलआर साहू, नंदकुमार रात्रे, जयंत सिंह चौहान, देवनारायण, पंकज चंद्राकर, मनीष ध्रुव,शेखर चंद्राकर, रहीम खान, अखिलेश राठिया, किशोर कुमार, शशांक पांडे, रईस अख्तर, रामाधार धीवर, दाऊ राम यादव, कलीराम धीवर, बिरजू धीवर, कुंत राम साहू, अनुसूया, रेवती, गीता, सरोज, अनीता आदि उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की भर्ती हुई संसदीय सचिव के प्रयास से

मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की भर्ती हुई संसदीय सचिव के प्रयास से

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में स्टाफ नर्स की भर्ती शुरू हो रही है। पहले चरण में करीब 20 स्टाफ नर्स की भर्ती की जा चुकी है। जिस पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज महासमुंद के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव का आभार व्यक्त किया है।

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पिछले दिनों नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज महासमुंद के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर स्टाफ नर्स की भर्ती की ओर ध्यानाकर्षित कराया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में नियमित पद पर अभी तक एक भी स्टॉफ नर्स की नियुक्ति नहीं की गई। लिहाजा पदोन्नति में आई 31 नर्सिंग सिस्टर व जिला हॉस्पिटल की 45 स्टॉफ नर्स मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था संभाल रही हैं।

राजस्व विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 21 जून तक आवेदन आमंत्रित

खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भंडारण पर एक माह में 47 मामले हुए दर्ज

उन्होंने बताया कि नर्सिंग सिस्टर को दबावपूर्वक पद के विरुद्ध अतिरिक्त एमआरडी, डाटा, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे अतिरिक्त कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महासमुन्द मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कराए जाने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया था।

इस पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज महासमुंद के अध्यक्ष जयलक्ष्मी, उपाध्यक्ष विद्या देवांगन, सचिव इंद्रा दुग्गा आदि पदाधिकारी आज संसदीय सचिव से मुलाकात कर आभार जताया है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

144 विभिन्न रिक्त पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

बलौदाबाजार:- जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं 15वां वित्त आयोग के तहत विभिन्न संविदा पदों के कुल 132 रिक्त पदों तथा जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत कुल 12 अस्थायी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गये हैं।

राजस्व विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 21 जून तक आवेदन आमंत्रित

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) के पते पर 16 जून 2023 तक सायं 5 बजे तक बंद लिफाफे में केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट से निर्धारित प्रारुप में भेज सकते हैं।

जिला कार्यालय महासमुंद में रिक्त पदों पर होगी भर्ती ,आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून

144 विभिन्न पदों के लिए आवेदन निःशुल्क रखा गया है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम-शर्तें एवं आवेदन पत्र के प्रारूप हेतु अधिकारिक वेबसाईट www.balodabazar.gov.in डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन अथवा कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।

श्री सीमेंट ने नहर गेट की चॉबी प्रशासन को सौंपी,खुला गेट

बलौदाबाजार- श्री सीमेंट संयंत्र द्वारा ग्राम भरूवाडीह में नव निर्मित कालोनी के पीछे गुजरने वाली नहर को लोहे का गेट लगाकर बंद कर दिया था। जिसे आज गेट को खोलकर उसकी चॉबी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सौंपी है। जिससे अब ग्रामीण आसानी से आवाजाही कर सकते है।

गौरतलब है कि श्री सीमेंट संयंत्र का रिहायसी कालोनी का निर्माण ग्राम भरूवाडीह में किया गया है। इस कालोनी के पीछे से बलौदाबाजार शाखा नहर से निकली हुई 9 नम्बर की सहायक नहर है। संयंत्र प्रबंधक द्वारा करीब 3-4 माह पूर्व नहर के दोनों सिरों पर गेट लगाकर बंद कर दिया गया था।

उक्त नहर का उपयोग कृषक एवं ग्रामीण अपने ग्राम ठेलकी, पुरान स्थित खेतों में आवागमन हेतु करते है। वही मवेशियों को भी इसी तरह से ग्राम भरूवाडीह स्थित तालाब में पानी पीने के लिए लेकर जाते है। वर्तमान में गेट लगा दिए जाने के वजह से ग्रामीणों एवं मवेशियों को खेतों में घूमकर जाना पड़ता था।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

16 लाख रुपये का नए सीसी रोड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

16 लाख रुपये का नए सीसी रोड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

महासमुंद:-नगर पंचायत तुमगांव के वार्ड नं 14-15 भाठापारा में 16 लाख रुपये का नए सीसी रोड कार्य का नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर व जनप्रतिनिधियों ने भूमिपूजन किया।

रीपा योजना से आत्मनिर्भर बन रही क्षेत्र की महिलाएं-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर उपाध्यक्ष पप्पू पटेल व समस्त जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से नगर में लगातार सभी वार्डो में करोड़ो के सीसी रोड व अन्य विकास के कार्य चल रहा है इसी बीच नगर पंचायत तुमगांव के वार्ड नं 14-15 बैगा बाबा से मुक्तिधाम तक जाने वाले पुराने रोड जो खराब हो गया था उसके लिए नए सीसी रोड के लिए 16 लाख रुपये स्वीकृति हुआ था। नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर द्वारा ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण काम करने के निर्देश दिए।

राजस्व विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 21 जून तक आवेदन आमंत्रित

इस दौरान वार्ड पार्षद सभापति गंगा प्रसाद निषाद ,पार्षद सभापति ,धर्मेन्द्र यादव नेताप्रतिपक्ष विजय बांधे ,पार्षद शैलेन्द्र सेन  के अलावा वार्डवासी मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

सुहाग के सेज सी सजी भोजपुरी फ़िल्म “बसेरा” का फर्स्ट लुक आउट

सुहाग के सेज सी सजी भोजपुरी फ़िल्म "बसेरा" का फर्स्ट लुक आउट

मुंबई :- इंसान या इस धरती पर मौजूद कोई भी जीव जिस जगह पर अपना आशियाना बना लेता है, अपने सगे सम्बन्धियों के साथ प्रेम पूर्वक रहने लगता है उसे ही बसेरा कहते हैं ।

इस बसेरा का ज़िन्दगी में बहुत बड़ा योगदान होता है । या यूं कहें कि मानवता की रचना में इस बसेरा का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है । इसी तरह के पारिवारिक रिश्तों को ध्यान में रखकर एक फ़िल्म बनी है बसेरा। आज उसी बसेरा का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है ।

शिखा श्रीवास्तव प्रस्तुत , जयंत फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म बसेरा के निर्माता हैं जयंत श्रीवास्तव । लेखक व निर्देशक हैं अवधेश के वर्मा ।

भोजपुरी फ़िल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई का ट्रेलर हुआ वायरल,1 मिलियन व्यूज़ का काटा गया केक

इस बसेरा में अपने अभिनय किया है जयंत श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, विमल पांडेय,सिद्धार्थ सौरव, गुंजन पंत , ज्योति मिश्रा, आनंद देव मिश्रा, इन्द्रसेन यादव,अनु पाण्डेय, डॉली गुप्ता, संजू सोलंकी, राहुल श्रीवास्तव,सिद्धांत श्रीवास्तव व रामजी श्रीवास्तव ने ।

इस फिल्म का संगीत अमन श्लोक ने दिया है, जबकि गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव,विनोद श्रीवास्तव व शेखर मधुर ने। संकलन धरम सोनी ने किया है, मारधाड़ अजय कश्यप के देखरेख में हुआ है,छायांकन अनिल भोला का है व नृत्य निर्देशक हैं विवेक थापा, प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

रीपा योजना से आत्मनिर्भर बन रही क्षेत्र की महिलाएं-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

9 सरकारी आयुर्वेद औषधालयों में होगी चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना

महासमुंद:-संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि रीपा योजना से क्षेत्र के युवाओं के साथ ही महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। रीपा केंद्र से युवाओं व महिलाएं अपना व्यवसाय संचालित कर रही है और आय अर्जित कर रही है। ग्रामीण युवाओं व महिलाओं को आगे बढ़ाने में रीपा योजना बहुत मददगार साबित हो रहा है।

संसदीय सचिव ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल से स्थानीय बाजार की मांग आधारित विभिन्न सामग्रियों को तैयार कर बाजार में विक्रय करने एवं ग्रामीणों को उद्यमी बनाने के दृष्टिकोण से महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क की कल्पना राज्य शासन द्वारा की गई है। राज्य शासन के इस महत्वकांक्षी योजना से ग्रामीण महिलाएं समूह के माध्यम से संगठित होकर कार्य कर रही है।

आत्मनिर्भर बनाने का है उद्देश्य

इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उद्यमी के रूप में आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। रीपा केंद्र शासन द्वारा स्थापित कर स्थानीय ग्रामीणों को समूह के माध्यम से दिया गया है। औद्योगिक पार्क में समूह द्वारा विभिन्न सामग्रियों का उत्पादन किया जा रहा है जिसकी खपत स्थानीय स्तर पर ही हो रही है।

लोगों को मिल रहा है रोजगार

संसदीय सचिव ने बताया कि बिरकोनी व कांपा में स्थित रीपा केंद्र में शुरूआती चरणों में करीब सौ लोगों को रोजगार मिल रहा है। रीपा केंद्र में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। बिरकोनी के रीपा केंद्र में गोबर पेंट मशीन से राजीव युवा मितान क्लब के करीब दस युवक जुड़कर आमदनी कर रहे हैं।

सीएनसी राउटर मशीन से बेहतर कलाकारी की सामाग्री बनाकर महिलाएं आय अर्जित कर रही है। उनकी सामाग्री की डिमांड इतनी है कि सी मार्ट में भी आपूर्ति की जा रही है। दोना पत्तल मशीन व वुवन मशीन से भी कई महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। आने वाले दिनों में फ्लाई ऐश ब्रिक्स मशीन के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की योजना है।

कांपा स्थित रीपा केंद्र में फ्लाई ऐश ब्रिक्स मशीन से महिला समूहों को आमदनी हो रही है। यहां नेल मेकिंग मशीन व दोना पत्तल मशीन भी महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां पैडी सीड ग्रेडिंग का संचालन भी प्रस्तावित है। संसदीय सचिव ने महिलाओं के साथ ही युवाओं से रोजगार के लिए इस योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कानूनगो शाखा लिपिक को दिया कारण बताओं नोटिस जानिए कारण

कानूनगो शाखा लिपिक को दिया कारण बताओं नोटिस जानिए कारण

महासमुंद :-कानूनगो शाखा की अव्यवस्थित अभिलेखों के लिए शाखा लिपिक को कारण बताओं नोटिस जारी किया।कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज सरायपाली भ्रमण के दौरान तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

राजस्व विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 21 जून तक आवेदन आमंत्रित

उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने रिकॉर्ड रूम देखा और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने समस्त रिकॉर्ड रूम का मूल्यांकन करने तथा राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि को तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा, एसडीएम  हेमंत रमेश नंदनवार साथ थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द