Home छत्तीसगढ़ नपाध्यक्ष की मौजूदगी में 42 दुकानों का ड्रा से किया गया आबंटन,...

नपाध्यक्ष की मौजूदगी में 42 दुकानों का ड्रा से किया गया आबंटन, पालिका बाजार में एक जून से दुकानें होगी शुरू

2 जून को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर, नपाध्यक्ष और कलेक्टर की मौजूदगी में पालिका बाजार का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

नपाध्यक्ष की मौजूदगी में 42 दुकानों का ड्रा से किया गया आबंटन

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष सभाकक्ष में नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने 56 दुकान के बाद आज 42 दुकानों का लाॅटरी पद्धति से ड्रा निकाला गया। और शेष 39 दुकानों का पालिका द्वारा आबंटन किया जाना है।। वही 137 दुकानों में से 98 दुकानों का आबंटन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 2 जून को संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, नपाध्यक्ष और कलेक्टर की मौजूदगी में पालिका बाजार का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों और सीएमओ की मौजूदगी में अमानत राशि नगर पालिका में जमा करा चुके 42 स्ट्रीट वेंडरों को दुकान आबंटन की प्रक्रिया अपनाई गई। 42 दुकानों के लिए स्ट्रीट वेंडरों नाम पुकारते हुए लाॅटरी पद्धति से ड्रा निकाला गया। क्रम अनुसार दुकानों का आबंटन किया गया। शेष 39 दुकानों का आबंटन प्रक्रिया किया जाना बाकी है। इसके अलावा ऐसे स्ट्रीट वेंडरों का आबंटन प्रक्रिया को लंबित रखा गया है जिन्होंने अब तक नगर पालिका में अमानत राशि जमा नहीं किया है।

खेत में जुआ खेलते 06 लोग गिरफ्तार,डेढ़ लाख ₹ नगद किया गया बरामद

नपाध्यक्ष की मौजूदगी में 42 दुकानों का ड्रा से किया गया आबंटन

खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भंडारण पर एक माह में 47 मामले हुए दर्ज

इस दौरान नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा सभी स्ट्रीट वेंडर एक जून से पालिका बाजार पूजा अर्चना के साथ अपने व्यापार को शुरू करने के उन्हें शुभकामनाएं दी।  इस नपाध्यक्ष ने राजस्व प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य चौक चौराहे पर बैठे चर्म शिल्पीकारों को चिन्हित कर मुख्य मार्ग से हटाकर उन्हें पौनी पसारी में ड्रा के माध्यम से पसरा आबंटित किया जाएं।

इस दौरान नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने स्पष्ट कहा कि, स्ट्रीट वेंडरों के पालिका बाजार में शिफ्ट होने के बाद पुनः मुख्य मार्ग सहित सभी मार्गों, चौक चौराहे स्ट्रीट वेंडरों पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सभापति व पार्षद पवन पटेल, हफीज़ कुरैशी, मंगेश टांकसाले, गोलू मदनकार, सीएमओ डी एल वर्मन, लता कैलाश चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर सहित स्ट्रीट वेंडर मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द