Home Blog Page 61

पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन नपाध्यक्ष व सीएमओ को

पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन

महासमुन्द:- वार्ड 19 रेल्वे पटरी किनारे निवासरत 50 झुग्गी झोपड़ी परिवार को रेल्वे द्वारा 10 दिन मे जगह खाली करने का नोटिस मिला है। इस पर पीड़ित परिवार के लोग पुर्नवास एवं अन्य मांग के लिए नपाध्यक्ष,सीएमओ व वरिष्ठ अभियन्ता रेल्वे विभाग को ज्ञापन दिया। 

जानकारी के मुताबिक वार्ड 19 रेल्वे पटरी किनारे निवासरत 50 झुग्गी झोपड़ी परिवार के पीड़ित लोग पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा से भेंटकर कहा कि रेल्वे द्वारा हटाने का नोटिस मिला है इस पर उन्होने आश्वस्त किया कि आपके संघर्ष मे साथ है आप लोगो के लिए चर्चा करके समाधान निकालेंगे।

डॉ. विमल चोपड़ा के द्वारा पार्षद देवीचन्द राठी को कहा गया कि इनकी मांगो को लेकर नगरपालिका एवं रेल्वे से प्रयास करें। इस पर भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पार्षद देवीचन्द राठी के नेतृत्व में नपाध्यक्ष राशि महिलांग एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भेंटकर ज्ञापन सौंपा गया।

जिला प्रभारी मंत्री साहू ने की ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन

144 विभिन्न रिक्त पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

इस दौरान भाजपा के पार्षदगण पवन पटेल, मीना वर्मा, उपस्थित थे। इन्होने भी आवास की व्यवस्था शीघ्र कराने की मांग की है। वरिष्ठ अभियन्ता रेल्वे विभाग को भी ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि 1 साल की अवधि प्रदान की जाये शीघ्र हटाने की कार्यवाही को रोका जाए ,पुर्नवास की व्यवस्था तथा मुआवजा भी दिया जाए ।

इस पर अभियन्ता रेल्वे ने आश्वस्त किया है कि आपको समय दिया जावेगा पूर्नवास के लिए आप अपने स्थानीय सरकार से बात करे। इस तरह अब निवासरत गरीब लोगो को तत्काल मकान खाली करने की जरूरत नही है। पार्षद देविचन्द राठी ने बताया कि पुर्नवास एवं अन्य मांग के लिए शीघ्र ही डीआरएम एवं सांसद चुन्नीलाल साहू से भेंट किया जाएगा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला प्रभारी मंत्री साहू ने की ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

जिला प्रभारी मंत्री ने की विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

महासमुंद:- गृह व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ज़िला पंचायत के सभाकक्ष में ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप काम पूरी जिम्मेदारी व टीम भावना के साथ करने कहा। ताकि जल्दी योजनाओं का लाभ ज़िले के हर पात्र हितग्राहियों तक और बेहतर तरीक़े से पहुँचे। मंत्री साहू ने ज़िले में किए जा रहे कार्यों और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें। समय-समय पर इनकी मानिटरिंग भी करें। मंत्री साहू ने कहा कि अधिकारी इस तरह कार्य करें कि शासन के प्रति जनता का विश्वास और सुदृढ़ हो।

कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश

उन्होंने समीक्षा के दौरान सड़क, पुल-पुलिया, शासकीय भवन, स्कूल, आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी, राशन दुकान के निर्माण कार्य एवं शेष कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं लोकहित के कार्य राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र समय-सीमा में उपलब्ध कराने लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत विभिन्न प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण की भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला प्रभारी मंत्री ने की विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने विकास कार्यों की जानकारी दी। सीइओ  ज़िला पंचायत एस आलोक ने जिले में संचालित योजनाओं को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। इससे पहले प्रभारी मंत्री साहू ने सर्किट हाउस में आम जानता से मुलाक़ात की।

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संचालित योजनाएं जल जीवन मिशन, वन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी अन्तर्गत गौठानों मे मल्टी एक्टिविटी के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों का संचालन महिला स्व सहायता समूह को स्वावलंबी बनाने नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद के उत्पादन सहित दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी, राशन दुकान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों के संचालन के संदर्भ में व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में ज़िले की विधानसभा के विधायक विनोद चंद्राकर, द्वारिकाधीश यादव, क़िस्मत लाल नंद, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू सहित पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की मिली सौगात

भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की मिली सौगात

महासमुंद। ग्राम पंचायत भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ,विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य सत्यभान जेंड्रे, सरपंच श्रीमती उषा राजेश साहू, वेदप्रकाश साहू, देवनारायण साहू, गिरधर आवड़े, अश्वनी गिलहरे, राकेश टंडन, मानिक साहू, दिलीप चंद्राकर, राजेश साहू, राजेश चंद्राकर मौजूद थे।

आस्था का केंद्र 12 पुराने मंदिरों का जल्द होगा कायाकल्प संसदीय सचिव ने की पहल

संसदीय सचिव ने विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता की आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में समान रूप से विकास की गंगा बह रही है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप सरपंच पुष्पा तेजराम साहू, भगवती मनोज साहू, शिशुपाल बर्मन, मनीष साहू, अमरीका हेमधर आवड़े, सुरूज ढीढी, रेखा ढीढी, श्याम बाई निर्मलकर, कविदास सोनवानी, खोरबाहरा राम साहू, हरिराम साहू, भारत साहू, पंचूराम यादव, छेरकू राम यादव, देवनारायण साहू, कार्तिक यादव, राजकुमार यादव, प्रवीण सेन, संतोष सेन, रूपेंद्र सेन, प्रकाश सेन, अशोक जलछत्री, झाडूराम साहू, रतनू साहू, विष्णु साहू, खेमू राम साहू, लिखन साहू, बाहरू साहू, जगमोहन विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, अभिनव साहू, शांतिलाल साहू, प्रांजल साहू, लुकेश साहू, भागी साहू, नूतन साहू, बलराम साहू, दिलीप साहू, भगवती साहू आदि मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण को कलेक्टर ने किया निलंबित
symbolic file photo

रायपुर:- कांकेर में विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी के समन्वयक द्वारा बच्ची से मारपीट के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। राज्य सरकार ने तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा को विशेषीकृत दत्तक एजेंसी कांकेर के खिलाफ शिकायतों की जांच में लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ऋण पुस्तिका बनाने के लिए राशि मांगने की शिकायत पर रांका का पटवारी निलंबित

कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर बच्चों से मारपीट की आरोपी समन्वयक (विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी) सीमा द्वेदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 75 किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 3(2) वी (क) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मारपीट की आरोपी समन्यवक सीमा द्वेदी को हिरासत में ले लिया है । इसके अतिरिक्त कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने प्रतिज्ञा विकास संस्थान, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

राष्ट्रीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिला के खिलाड़ी

उल्लेखनीय है कि उक्त अभिकरण के विरुद्ध शिकायत मिलने पर संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा 4 जून 2023 को अभिकरण का औचक निरीक्षण किया गया, जांच में शिकायत की सत्यता की पुष्टि हुई। उक्त शिकायतों की पुष्टि के बाद कलेक्टर ने कांकेर में विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण का संचालन करने वाली संस्था प्रतिज्ञा विकास संस्थान दुर्ग का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने हेतु संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को अनुशंसा की है। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि समस्त बच्चों की सुरक्षा एवं देखरेख के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कबीर दास जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव, भवन निर्माण के लिए की पांच लाख की घोषणा

कबीर दास जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव

महासमुन्द:- संत कबीर दास जी की जयंती पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर आज रविवार को रायपुर रोड स्थित श्री कबीर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान संसदीय सचिव ने कबीर दास जी को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आव्हान किया। रविवार को कबीर मंदिर में संत कबीर दास की जयंती मनाई गई।

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे पौधरोपण किया संसदीय सचिव ने

सत्संग के मुख्य प्रवक्ता संत बलवान साहेब जी ने सदगुरु कबीर साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने हेतु संदेश दिया। इसके अलावा संत श्री हीरम साहेब जी, आश्रम संत श्री भूमेश्वर साहेब जी, संत श्री प्रवीण साहेब जी, संचालक संत श्री जितेंद्र साहेब जी एवं साध्वी अंजनी साहेब जी, ममता साहेब जी ने भी संदेश दिया।

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

कबीर जयंती समारोह में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कबीर साहेब के आदर्श पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, माणिक साहू आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे पौधरोपण किया संसदीय सचिव ने

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे पौधरोपण

महासमुंद:- विश्व पर्यावरण दिवस पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधरोपण से ज्यादा जरूरी पौधों का संरक्षण है। इसके लिए सभी नागरिकों को आगे आने की जरूरत है।

आज सोमवार को वन विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर रैली निकालकर पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बाद इसके स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने विश्व पर्यावरण दिवस मे पौधरोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से पौधरोपण करना बहुत ही जरूरी है। पेड़-पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं। इनसे पृथ्वी पर ऋतु चक्र बना रहता है। चक्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना जरूरी है।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की दी जानकारी

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे पौधरोपण

उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से अगले 5 वर्षों में 1 लाख 80 हजार एकड़ में वृक्षारोपण किया जाएगा। यह योजना हितग्राहियों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण योजना है। योजना में 5 एकड़ में वाणिज्यिक वृक्षारोपण करने वाले हितग्राहियों को शत प्रतिशत अनुदान तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि पर वृक्षारोपण करने वाले हितग्राहियों को 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर सहित डीएफओ पंकज राजपुत, स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य अमी रूफस, प्रमोद कुमार कन्नौजे, जी आर टांडेकर, शशबीर कौर, दिवयेश वाणी, विकास यादव, नेहा दुबे, आकांक्षा जैन, आकांशा भोई, कल्याणी सोनकर, डी बसंत साव, प्रभात गुप्ता, हीरालाल जोशी, तृषा शर्मा, सुरेश यादव, मनीषा कन्नौजे आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मनरेगा के क्रियान्वयन में इस जिला को राज्य में मिल दूसरा स्थान

मनरेगा के क्रियान्वयन में इस जिला को राज्य में मिल दूसरा स्थान

बलौदाबाजार:-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में बलौदाबाजार- भाटापारा जिले का पूरे राज्य में दूसरा स्थान मिला है। जिले के 440 ग्राम पंचायतों में 83 हजार 542 हितग्राहियों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।

इसमें जनपद पंचायत कसडोल के 110 ग्राम पंचायतों में 17 हजार 900, भाटापारा के 76 ग्रामों में 15 हजार 319, पलारी के 84 ग्रामों में 14 हजार 890, बलौदाबाजार के 90 ग्रामों में 15 हजार 500, सिमगा के 81 ग्रामों में 21 हजार 500 हितग्राही शामिल है।

सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा के के साहू ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीणों के आजीविका का आधार स्तंभ माना जाता है। योजना से ग्रामीणो को रोजगार की प्राप्ति के साथ ही साथ ग्रामो में स्थायी परिसंपत्ति का निर्माण भी किया जाता है।

सुशासन में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को मिला रेकिंग में दूसरा स्थान

मनरेगा के क्रियान्वयन में इस जिला को राज्य में मिल दूसरा स्थान

आस्था का केंद्र 12 पुराने मंदिरों का जल्द होगा कायाकल्प संसदीय सचिव ने की पहल

उन्होनें आगे कहा कि विभाग द्वारा राज्य स्तर की जारी सूची के आधार पर बलौदाबाजार -भाटापारा जिला को राज्य में दूसरा स्थान जबकि कवर्धा जिला को प्रथम स्थान मानव नियोजन में मिला है। कलेक्टर ने इस उपलब्धि हेतु महात्मा गांधी नरेगा के समस्त अधिकारी,कर्मचारी,रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि को बधाई एवं धन्यवाद दिया है।

कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले के विभिन्न पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 305 कार्यों हेतु 21 करोड़ 42 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई इसमें विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत 49 कार्य हेतु 3 करोड़ 98 लाख भाटापारा 41 कार्य हेतु 3 करोड़ 45 लाख कसडोल के 96 कार्य हेतु 5 करोड़ 33 लाख पलारी के 36 कार्य हेतु 2 करोड़ 90 लाख सिमगा के 83 कार्य हेतु 5 करोड़ 75 लाख के मजदूरी मूलक कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

” प्यार ना माने पहरेदारी ” रिकॉर्ड समय मे हुई शूट,फ़र्स्ट लुक भी हुआ जारी

" प्यार ना माने पहरेदारी " रिकॉर्ड समय मे हुई शूट,फ़र्स्ट लुक भी हुआ जारी

मुंबई:- सीपी पैराडाईज मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन चुकी भोजपुरी फ़िल्म “प्यार ना माने पहरेदारी ” फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो गई है ,आज इस फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक मुंबई में सोसल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया गया ।

लखनऊ मे हुई शूटिंग

नवाबों की नगरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में फिल्म की पूरी शूटिंग हुई है। मुंबई में एक एक प्रेस सम्बोधन में फिल्म अभिनेता आनंद देव मिश्रा ने बताया की फ़िल्म की प्लानिंग से लेकर शूटिंग तक सबकुछ रिकॉर्ड समय मे पहले कम्प्लीट हो गया है । ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भोजपुरी फिल्म की प्लानिंग से लेकर शूटिंग तक मे एक भी दिन का समय व्यर्थ नहीं हुआ और हर दिन काम करते हुए पूरी यूनिट ने समर्पण के साथ इस फ़िल्म को एक रिकॉर्ड समय मे पूरा कर दिया है ।

‘ज़ुबाँ कहे अलविदा” प्रणव वत्स की ज़ी म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर हुई रिलीज़

अब इस फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी युद्धस्तर पर मुंबई में जारी है । सीपी पैराडाईज मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों के साथ लगातार ट्रेड के बीच सुर्खियों में छाई हुई है । जैसा कि पूर्व में भी बताया गया था कि सीपी पैराडाईज ने तीन फिल्में एकसाथ बनाने का ऐलान किया था जिसमें दूसरी फिल्म के निर्देशक हेमराज वर्मा के साथ शूटिंग भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा जिस के अभिनेता रवि यादव है और तीसरे फिल्म की कहानी लिखी जा रही है।

अगस्त महीने में होगा रिलीज़

निर्माता सी पी चौधरी ने बताया की रिश्तों की बेहद मुलायम डोर के इर्द गिर घूमती यह फ़िल्म प्यार ना माने पहरेदारी की पूरी शूटिंग उत्तरप्रदेश की राजधानी नवाबों की नगरी लखनऊ में की गई है । जैसा कि फ़िल्म का शीर्षक है उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म होर्रर बेस्ट फिल्म है, और एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित यह फ़िल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी। सम्भवतः इस फ़िल्म को अगस्त महीने में रिलीज़ किया जाएगा । इसी उम्मीद के साथ इस रोमांचक शीर्षक वाली फिल्म “प्यार ना माने पहरेदारी” के सारे कलाकार व तकनीशियन इतनी जल्दी फ़िल्म के निर्विघ्न रूप से पूरा हो जाने पर बेहद उत्साहित हैं ।

फिल्म के निर्माता सी पी चौधरी , गीत संगीत लेखक निर्देशक हैं प्रेम सागर सिंह,संकलन कृष्ण मुरारी यादव ,छायांकन कृष्णा पांडेय ,नृत्य विवेक थापा ,कला अशोक विश्कर्मा ,प्रोडक्शन भारत भारद्वाज व यश कुमार और फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

विकास कार्यो का जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर तुरतुरिया

विकास कार्यो का जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर तुरतुरिया

बलौदाबाजार-कसडोल विकासखंड के अंतर्गत महर्षि बाल्मिकी आश्रम एवं लव कुश की जन्मस्थली तुरतुरिया पहुँचकर वन एवं पर्यटन विभाग के द्वारा बनाएं जा रहे विभिन्न विकास कार्यो का जायजा कलेक्टर चंदन कुमार ने लिया।

इस दौरान वह टूरिज्म इन्फॉर्मेशन सेंटर,वीआईपी एवं सामान्य पार्किंग स्थल,विशाल प्रवेश द्वार,उद्यान,पैगोड़ा,बाजार,मुख्य चौक सहीत अन्य विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करनें के निर्देश निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए है।

बेस्ट टूरिज्म इन्फॉर्मेशन सेंटर बनेगा

इस मौके पर डीएफओ मयंक अग्रवाल भी उपस्थित थे। डीएफओ ने कलेक्टर को ब्रीफ करतें हुए रोड से लेकर मुख्य गेट होते हुए नदी तट की पूरे रोड मैप, ड्राइंग डिजाइन एवं थीम के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ का बेस्ट टूरिज्म इन्फॉर्मेशन सेंटर बन कर तैयार होगा जो भगवान राम के जीवनी पर आधारित होगा।

विकास कार्यो का जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर तुरतुरिया

निर्माण कार्य चरण बद्ध तरीके से

इसके साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए मेंटेनेंस आधारित एयरपोर्ट के तर्ज पर आधुनिक बाथरूम तैयार किए जा रहे। साथ ही उक्त स्थल में पर्यटकों के द्वारा कचरा बड़े पैमाने में फैलाने की शिकायत हमेशा से रही है उसके निष्पादन के लिए भी प्रभावी व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है किए श्री राम वनगमन परिपथ अंतर्गत तुरतुरिया में वृहद निर्माण कार्य चरण बद्ध तरीके से किया जा रहा है। जिससे तुरतुरिया को भारत के पटल पर आदर्श टूरिज्म केन्द्र के रूप में पहचान मिल सके।

कलेक्टर व डीएफओ ने सबसे पहले महर्षि बाल्मिकी आश्रम,गौमुख कुंड पहुँचकर उक्त स्थल के ऐतिहासिक महत्व बारे मे जानकारी हासिल की। इसके साथ ही ग्रामीणों के आग्रह पर कलेक्टर ने लगभग करीब 100 मीटर ऊंची सीढ़ी चढ़कर मातागढ़ मंदिर भी पहुँचे। वह जिले के पहले कलेक्टर है जो ऊपर मातागढ़ मंदिर तक पहुँचे।

इस दौरान ग्राम भिभौरी के सरपंच ने मंदिर में भक्तों को होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही निराकरण के आश्वासन दिए है। उक्त मौके पर एसडीएम कसडोल भूपेंद्र अग्रवाल,तहसीलदार विवेक पटेल,जनपद सीईओ हिमांशु वर्मा, वन विभाग एसडीओ,रेजर सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आस्था का केंद्र 12 पुराने मंदिरों का जल्द होगा कायाकल्प संसदीय सचिव ने की पहल

आस्था का केंद्र 12 पुराने मंदिरों का जल्द होगा कायाकल्प संसदीय सचिव ने की पहल

महासमुन्द:-विधानसभा क्षेत्र में आस्था का केंद्र पुराने मंदिरों का जल्द ही कायाकल्प होगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर क्षेत्र के 12 मंदिरों के जीर्णाेद्धार कराया जाएगा। इसके लिए करीब 45 लाख रूपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

झालखमरिया में राम वाटिका का लोकार्पण किया गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू ने

मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव ने क्षेत्र के पुराने मंदिरों का जीर्णाेद्धार कराने पहल करते हुए जिला प्रशासन को सुझाव दिया। बाद इसके जीर्णाेद्धार के लिए विधानसभा क्षेत्र के 12 मंदिरों का चयन किया गया है। जिसमें सिरपुर के श्री गंधेश्वर नाथ मंदिर, बकमा के महादेव स्वामी शंकर मंदिर, कनेकेरा के श्री कनेश्वर महादेव मंदिर, बम्हनी के श्री बम्हनेश्वर महादेव मंदिर, धनसुली के कर्रापाठ मंदिर, भोरिंग के माँ चण्डी मंदिर, खट्टी के सोनई-रूपई माता मंदिर, सिरपुर के मां महामाया मंदिर, अछोला के मां महामाया मंदिर, बावनकेरा के मुगई माता मंदिर, पटेवा के पतई माता मंदिर व कौंवाझर के जय मां खल्लारी मंदिर शामिल है।

राम वनगमन परिपथ के साथ-साथ सिरपुर का भी किया जाएगा विकास

संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के स्थलों को निखारने के लिए भूपेश सरकार संकल्पित हैं।

प्रभु श्री राम के ननिहाल चंदखुरी का सौंदर्य पौराणिक कथाओं की नगरों जैसा ही आकर्षक बनाया गया है।

साथ ही प्राचीन कौशिल्या मंदिर के मूल स्वरूप को यथावत रखते हुए पूरे परिसर का सौंदर्यीकरण कराया गया है।

इसी तरह धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम जहां-जहां ठहरे थे

वहां-वहां भूपेश सरकार ने विकास कराया है। देश में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जहां राम वनगमन पथ पर

काम हुआ है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द