Home Blog Page 54

10 लाख ₹ की लागत से पिटियाझर वार्ड में बिछेगा सड़कों का जाल

10 लाख ₹ की लागत से पिटियाझर वार्ड में बिछेगा सड़कों का जाल

महासमुंद:- नगर के पिटियाझर वार्ड नंबर 12 में विभिन्न गली मौहल्ले में 10 लाख ₹ की लागत से कांक्रीटीकरण सड़क निर्माण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षद की मौजूदगी में भूमि पूजन किया।

बरसात के मौसम में आंखों का रखें विशेष ख्याल नहीं तो आ सकती है ये समस्या

शहर में सड़क, नाली जैसे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करते हुए सोमवार को पिटियाझर वार्ड नंबर 12 के विभिन्न गलियों में 10 लाख ₹ की लागत से कांक्रीटीकरण सड़क का नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने वार्ड पार्षद डमरूधर मांझी की मौजूदगी में भूमि पूजन किया।

10 लाख ₹ की लागत से पिटियाझर वार्ड में बिछेगा सड़कों का जाल

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राशि महिलांग ने कहा कि, शहर में पक्की सड़कों का जाला बिछ रहा है, और लोगों को आवागमन की सुविधाएं मिलेगी। भूपेश बघेल सरकार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में विकास हुआ है। सरकार ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल की समुचित व्यवस्था की है। इस अवसर पर देवदास, अंटा बाबू, रेखा बाई ,संगीता बाई, प्रकाश ठाकुर, रामानन्द चंद्राकर, चंद्रिका माँझी आदि लोग उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए रोजाना शामिल हो रहे है हजारों शिवभक्त

शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए रोजाना शामिल हो रहे है हजारों शिवभक्त

महासमुंद :- नगर की कुल देवी माँ महामाया मंदिर मे चल रहे शिव पुराण के कथावाचक आचार्य नन्द किशोर पांडे  वृंदावन निवासी के द्वारा पुरुषोत्तम मास सावन मे शिव पुराण का वाचान किया जा रहा है । शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए हजारों शिवभक्त रोजाना शामिल हो रहे है । इन दरमियान प्रतिदिन भोग भंडारा व प्रसाद का वितरण शिवभक्तों के द्वारा किया जा रहा है । लोगों मे काफी उत्साह व शिव के प्रति अन्ययन प्रेम देखने को मिल रहा है।

भगवान के साथ सच्ची प्रीत से ही ज्ञान प्रकट होता है:- पण्डित अरविंद पांडेय

कथावाचक आचार्य नन्द किशोर पांडे 14 वर्ष की उम्र से परायण कार्य कर रहे है। उनके द्वारा गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार के अलावा छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर भागवत कथा व शिव पुराण का वाचन किया जा चुका है । उनके द्वारा बताया गया कि देवों के देव महादेव इस लिए कहा जाता है कि  एक बार भगवान ब्रम्हा और विष्णुदेव के द्वारा दोनों मे होड लगी थी कि भूलोक मे सबसे ज्यादा पूज्यनीय मैं-मैं हु कहकर झगड़ने लगे ।

शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए रोजाना शामिल हो रहे है हजारों शिवभक्त

उनके बीच इस प्रतिस्पर्धा को देखकर भगवान भोलेनाथ तेजस्वी स्वरुप मे लिंग के रूप प्रगट हो गए । इस लिंग का ओर-छोर का पता लगाने के लिए ब्रम्हा जी आकाश की ओर व विष्णु देव जी पाताल लोक गए पर दोनों भगवन को उस लिंग के ओर-छोर का पता नहीं लगा सका  । तब ब्रम्हा जी व विष्णु देव जी को एहसास हुआ कि यह स्वरुप भगवान भोलेनाथ का ही है,दोनों के द्वारा वंदन कर इसी स्वरुप मे जगकल्याण करने का आशीर्वाद लिया ।

इस कथा का आयोजन नयापारा निवासी महेशु निर्मलकर परिवार के द्वारा किया जा रहा है 30 जुलाई को शिव महापुराण का समापन होगा इस  दिन  भोग भण्डारा का आयोजन रखा गया है । इस आयोजन मे शिव भक्तों  को अधिक से अधिक संख्या मे भण्डारा मे प्रसाद लेने की अपील की है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चों को मिलेगी राहत संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने की पहल

हसदेव जंगल व गंदमार्दन पर्वत को भाजपा सरकार से खतरा : विनोद चंद्राकर

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर बंद हुए ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चों को राहत मिल सकेगी। प्रदेश सरकार ने आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों को दूसरे स्कूलों में अध्यापन की सुविधा दिलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बकायदा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में संचालित ड्रीम इंडिया स्कूल के अचानक बंद होने से यहां आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया था। जिस पर यहां बच्चों के अभिभावकों ने संसदीय सचिव से मुलाकात कर दूसरे स्कूलों में अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की थी।

इस पर बच्चों के अभिभावकों ने संसदीय सचिव से मुलाकात कर दूसरे स्कूलों में अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की थी। जिस पर संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शिक्षा मंत्री को ड्रीम इंडिया स्कूल महासमुंद का संचालन बंद होने के कारण आरटीई में अध्ययनरत बच्चों की अध्यापन की व्यवस्था अन्य विद्यालय में करने पत्र लिखा था।

ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चों को मिलेगी राहत संसदीय सचिव ने की पहल

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनोवेटिव इंटेलेक्यूटल सोसायटी के द्वारा आवेदित स्कूलों को इस शर्त के साथ मान्यता प्रदान करें कि वे पूर्व में संचालित स्कूल आरटीई विद्यार्थियों को संबंधित कक्षाओं में प्रवेश प्रदान करें। आरटीई के नियमों के तहत शासन द्वारा इन बच्चों की फीस का भुगतान किया जा सकता है। अनुमति देने के उपरांत इस स्कूलों को यू डाईस कोड भी आबंटित किया जाए।

वर्तमान डाइस कोड नवीन विद्यालय को आबंटित

संसदीय सचिव को शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि पोर्टल में पूर्व में संचालित विद्यालय ड्रीम इंडिया स्कूल पंजीकृत है और आरटीई के विद्यार्थी उसी डाइस कोड में प्रदर्शित है। लिहाजा समग्र शिक्षा से समन्वय स्थापित कर वर्तमान डाइस कोड ही नवीन विद्यालय को आबंटित कराया जाएगा ताकि आरटीई अंतर्गत अध्यनरत विद्यार्थियों की वर्तमान स्थिति में संशोधन की आवश्यकता न हो।

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि करीब सात आठ साल पूर्व ड्रीम इंडिया स्कूल ने राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत बच्चों का एडमिशन लेकर कुछ सालों तक पढ़ाया और इस वर्ष एकाएक स्कूल को बंद कर दिया गया। साथ ही स्कूल का नाम बदल दिया और पालकों से फीस जमा करने की बात कही तो पालकों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई। बााद इसके अभिभावकों ने संसदीय सचिव से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने पहल करते ड्रीम इंडिया स्कूल के आरटीई के बच्चों के लिए व्यवस्था कराई है। संसदीय सचिव के इस पहल पर अभिभावकों ने आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बीके बाहरा के जंगल में 530 लीटर देशी महुआ शराब किया गया जप्त

बीके बाहरा के जंगल में 530 लीटर देशी महुआ शराब किया गया जप्त

महासमुंद:-थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम बीके बाहरा के जंगल में देशी महुआ शराब का जखीरा मिला इस मामले मे 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 530 लीटर महुआ देशी शराब व शराब बनाने के लिए प्रयुक्त सामान को जप्त किया गया । आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

210 लीटर अवैध महुआ शराब,05 क्विंटल लाहन के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक 27.जुलाई को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम बीके बाहरा रामसागर पारा तालाब के उलट के पास कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब बना रहे है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की टीम मौके पर पहुचकर कार्यवाही किया गया।

हत्या के आरोपी को आठ घंटा के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उस जगह पर (1 )लक्ष्मीचंद नागवंशी पिता मिलऊ नागवंशी (22) बीके बाहरा (2) खेमराज मरकाम पिता कन्हैया लाल मरकाम (33) बोईरगांव (3)- बालाराम नागवंशी पिता बिसरू नागवंशी (26)  बीके बाहरा द्वारा घटनास्थल पर भारी मात्रा में अवैध महुआ देशी शराब का निर्माण कर रहे थे। आरोपियों के पास से कुल 530 लीटर शराब ,खाली प्लास्टिक का डिब्बा ,शराब बनाने की मशीन एवं एलुमिनियम की गंज स्टील गंजी, भट्ठी छोटा-बडा , गैस सिलेण्डर आदि जप्त किया गया ।

बीके बाहरा के जंगल में 530 लीटर देशी महुआ शराब किया गया जप्त

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंहके मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, थाना प्रभारी खल्लारी उमाशंकर तिवारी, स्वराज त्रिपाठी, मुकेश पटनायक, मिनेश ध्रुव, संतोष सांवरा, चम्पलेश ठाकुर, विकास चंद्राकर, शुभम पाण्डेय, अभिषेक राजपूत एंव थाना खल्लारी टीम द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

हत्या के आरोपी को आठ घंटा के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के आरोपी को आठ घंटा के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुन्द:- बसना थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी को घटना के आठ घंटा के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अपने पड़ोसी के घर जबरन घुस कर मृतक व उसके परिजनों से मारपीट किया गंभीर चोट होने की वजह से मृतक की मौत हो गई ।आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की आग जलाने की फुकनी पाईप को जप्त कर उसके खिलाफ 409/2023 धारा 302,323 भादवि कायम विवेचना में लेकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

घटना का विवरण

26.जुलाई को प्रार्थीया हेमबाई घीवेलिया उसका पति नकुल घीवेलिया, पुत्री कुमारी दीपिका घीवेलिया घर में खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे कि रात करीबन 10.30 बजे शराब के नशे में गांव का पडोसी अर्जुन कर्री पिता नंदलाल कर्री (26) निवासी जर्रा द्वारा अर्जुन कर्री मृतक की पुत्री पर बुरी नजर रखते हुये घर घुसने का प्रयास कर रहा था।

कलयुगी श्रवण कुमार ने मां की हत्या,विवाद कर की मारपीट करने के बाद गला घोट दी हत्या

मृतक नकुल घीवेलिया के द्वारा घर से भगा दिये जाने पर आरोपी अर्जुन कर्री गली स्थित रास्ते से चुपचाप पुन: घर में घुसकर जबरन घर में बैठुंगा कहकर झगडा विवाद करने लगा जिसे मृतक नकुल घीवेलिया द्वारा घर से बाहर निकालने के दौरान आरोपी द्वारा चुल्हे के पास पडे लोहे के आग जलाने की फुकनी पाईप को उठाकर मृतक पर प्राणघातक वार कर  घायल किया था जिसके बचाव में हेमबाई घीवेलिया आई तो उसे भी पाईप से मारकर चोट पहुंचाकर घर से भाग गया। नकुल घीवेलिया को उपचार के लिये अस्पताल लाये थे जहां उसकी मृत्यु हो गई।

हत्या के आरोपी को आठ घंटा के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के मार्ग दर्शन में उदयराम साहू, माधोराम यादव,  ललित पटेल, हरिश साहू, किशोर साहू, सुधीर प्रधान, संजय मिश्रा का योगदान रहा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

चिटफंड कंपनी के फरार निर्देशक को महासमुंद पुलिस ने भुवनेश्वर से किया गिरफ्तार

चिटफंड कंपनी के फरार निर्देशक को पुलिस ने भुवनेश्वर से किया गिरफ्तार

महासमुंद:-साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के फरार निर्देशक को महासमुंद पुलिस ने भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है। इस कंपनी के तीन निदेशक पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं । चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिले में अब तक कुल 54 निदेशक गिरफ्तार हो चुके है ।

मिली जानकारी के मुताबिक साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के फरार निर्देशक रणविजय सिंह शहडोल मप्र निवासी के खिलाफ वर्ष 2017 में थाना खल्लारी में धारा 420,34 व छग निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 व 3,4,5 इनामी चिटफंड स्कीम अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।

चिटफंड कंपनी के फरार निर्देशक को महासमुंद पुलिस ने भुवनेश्वर से किया गिरफ्तार

वर्ष 2017 में थाना खलारी में साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी के खिलाफ कुलेश्वर साहू ग्राम पचेड़ा के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए अब तक कंपनी के तीन निदेशकों पुष्पेंद्र सिंह मृगेंद्र बघेल व धीरेंद्र बघेल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

MP में चिटफंड कंपनी के 114 हितग्राहियों के एक करोड़ 10 लाख रूपये किए गए वापस

लंबे समय से फरार चल रहे डायरेक्टर रणविजय सिंह पिता कृष्ण प्रताप बघेल(52) शहडोल मप्र को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी महासमुंद मंजू लता बाज के नेतृत्व में टीम बनाकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।  जिसके कार्यक्रम में थाना खल्लारी प्रभारी उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी तथा सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण शुक्ला के प्र.आर.सुरेंद्र जगत आर.गोविंद बेहरा द्वारा उक्त निदेशक को भुवनेश्वर जाकर गिरफ्तार किया गया।

उक्त प्रकरण में आरोपी कंपनी की संपत्ति रायपुर में चिन्हित की गई है जिसकी कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है प्रकरण में फरार निर्देशक रणवीर सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया है तथा माननीय सक्षम न्यायालय के समक्ष उसे पेश किया जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

बरसात के मौसम में आंखों का रखें विशेष ख्याल नहीं तो आ सकती है ये समस्या

बरसात के मौसम में आंखों का रखें विशेष ख्याल नहीं तो आ सकती है ये समस्या
file foto

बलौदाबाजार:- बरसात के मौसम में बारिश,नमी और दूषित जल से कई तरह के बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं,जिनमें से कुछ आंखों के संक्रमण का कारण बन सकते हैं। बारिश के दिनों में हवा में नमी बढ़ने के कारण वायरस और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है। इससे आंखों में कन्जक्टिवाइटिस, रेडनेस, आई फ्लू आदि की समस्या होने लगती है।

कन्जक्टिवाइटिस वायरस और बैक्टीरिया से फैलता है, जिसके चलते यह एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है।कन्जक्टिवाइटिस को पिंक आइज की समस्या भी कहा जाता है। ज्यादातर यह समस्या सामान्य इलाज से ही ठीक हो जाती है। इसके गंभीर होने का खतरा कम होता है। चूंकि आंख सबसे ज्यादा संवेदनशील अंग है, इसलिए इनका विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। एलर्जिक कन्जक्टिवाइटिस होने पर खुजली, आंखों से पानी आना और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

बरसात के मौसम में आंखों का रखें विशेष ख्याल नहीं तो आ सकती है ये समस्या

सिविल सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि बरसात के मौसम मे कन्जक्टिवाइटिस संक्रामक बीमारी है जो सम्पर्क से फैलती है। अतः मरीज को अपनी आंखों को हाथ नहीं लगाने की सलाह दी जाती है। मरीज के उपयोग की चीजों को अलग रखकर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है। संक्रमित आंख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा केवल भ्रम है। यह बीमारी केवल सम्पर्क से ही फैलती है।

यह है इसके लक्षण

आई फ्लू में आंखें लाल हो जाती हैं। आंखों से पानी आने लगता है, जलन होती है, पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है। आंखों में चुभन होने के साथ-साथ सूजन आ जाती है। आंखों से पानी आना और खुजली होना इसके सामान्यतः दिखाई देने वाले लक्षण हैं। अगर इन्फेक्शन गहरा हो तो आंखों की कॉर्निया को भी नुकसान हो सकता है जिससे आंखों की दृष्टि प्रभावित हो सकती है। मॉनसून सीजन में आई फ्लू का खतरा बच्चों में सबसे ज्यादा होता है।

इस तरह से करे बचाव

आई फ्लू या कन्जक्टिवाइटिस से बचाव के लिए आंखों की सफाई का पूरा ध्यान रखें और उन्हें ठंडे पानी से बार-बार धोएं। किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। कन्जक्टिवाइटिस से पीड़ित होने पर बार-बार आंखों पर हाथ न लगाएं। आंखों में आई ड्रॉप डालने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें। आंखों पर बर्फ की सिकाई जलन और दर्द से राहत दिलाती है। संक्रमण के दौरान गंदगी और ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाएं और उनकी चीजें जैसे चश्मा, तौलिया, तकिया आदि न छुएं। साथ ही अपना तौलिया, रूमाल, चश्मा आदि किसी के साथ साझा न करें। अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो जल्द ही यह समस्या दूर हो सकती है। नेत्र संबंधी कोई भी समस्या होने पर नेत्र विशेषज्ञ के पास दिखाना उचित होता है। अन्यथा गंभीर स्थिति निर्मित हो सकती है। आंखों की जांच और उपचार की सुविधा चिकित्सा महाविद्यालयों, जिला चिकित्सालयों,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला प्रशासन की टीम द्वारा तुमगाव रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से हटाया अतिक्रमण

जिला प्रशासन द्वारा तुमगाव रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से हटाया अतिक्रमण

महासमुंद :-जिला प्रशासन के द्वारा तुमगाव रेलवे ओवरब्रिज के सर्विस रोड में हो रहे अतिक्रमण को राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग व नगरपालिका की टीम द्वारा बुलडोजर चला कर हटाया गया।

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

जानकारी के मुताबिक तुमगाव रेलवे ओवरब्रिज के सर्विस रोड में शासन के द्वारा ROB निर्माण के लिए जमीन का मुआवजा जिन भूस्वामियों को मिल गया था उनके द्वारा भी सर्विस रोड में अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करवाया जा था इसके अलावा ब्रिज के नीचे सर्विस रोड में अवैध रूप से ठेले व गुमटीयो को भी कर अतिक्रमण किया जा रहा था ।

जिला प्रशासन द्वारा तुमगाव रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से हटाया अतिक्रमण

जिला प्रशासन की टीम के द्वारा 25 जुलाई को रेलवे ओवरब्रिज के सर्विस रोड में किए गए  अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर व  09 ठेले व गुमटीयो को भी हटाया गया। इस कार्यवाही मे महासमुन्द एसडीएम उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में तहसीलदार रामप्रसाद बघेल , नायब तहसीलदार सूरज बंछोर , सीएमओ डी एल बर्मन,दिलीप चंद्राकर ,थाना प्रभारी नितेश सिंह व उनकीटीम द्वारा कार्यवाही की गई ।

जिले में अब तक 430.4 मिलीमीटर हुई औसत वर्षा

महासमुंद। जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 430.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 594.8 मिलीमीटर, सरायपाली में 443.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 401.2 मिलीमीटर, बसना में 357.4 मिलीमीटर और सबसे कम 355.1 मिलीमीटर बागबाहरा तहसील में दर्ज की गई।

आज 25 जुलाई को 4.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज महासमुंद तहसील में 9.1 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 5.8 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 4.4 मिलीमीटर, बसना तहसील में 0.8 मिलीमीटर एवं पिथौरा तहसील में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राज्य महिला आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की CM बघेल से

राज्य महिला आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की CM बघेल से

रायपुर:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

भारतीय नौसेना जहाज कृपाण को वियतनाम पीपुल्स नेवी को सौंपा गया

मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने आयोग के विगत वर्षों की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आयोग के अध्यक्ष के रूप में पुनः नियुक्त किरणमयी नायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज वे राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर अपने द्वितीय कार्यकाल का पदभार ग्रहण करेंगी। मुख्यमंत्री बघेल ने अध्यक्ष नायक को पहले कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई देते हुए नवीन कार्यकाल में पदेन दायित्वों के कुशल निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं।

राज्य महिला आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की CM बघेल से

इस अवसर पर आयोग की सदस्य अनिता रावटे, अर्चना उपाध्याय,नीता विश्वकर्मा, बालो बघेल, आयोग के सचिव आनंद प्रकाश किस्पोट्टा सहित डॉ. विनोद कुमार नायक, भुसरू राम बघेल तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला के 700 से अधिक युवाओं ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम मे शिरकत की

जिला के युवाओं ने CM भेंट मुलाकात युवाओं के कार्यक्रम मे हुए शामिल

महासमुन्द:-मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में महासमुंद जिला के युवाओं की भूमिका सराहनीय रही। जिला के करीब 13 महाविद्यालयों से 767 विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ भागीदारी दी। इन विद्यार्थियों में से कुमारी वर्षा गजेंद्र ने नरवा घुरवा बाड़ी विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान दी। कु वर्षा ने उत्साह और विश्वास से लबरेज व्याख्यान में नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए प्रदेश के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी और जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद दिया।

वर्षा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया और कहा नवा छत्तीसगढ़ बनाने के लिए युवा वर्ग आपके साथ हैं।मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना करते हुए बधाई दी।साथ ही छात्र ने हमारे सपनों के छत्तीसगढ़ के संबंध में बनाए गए पेंटिंग भी भेंट किया जिसे स्वीकार कर मुख्यमंत्री प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने इस सफल कार्यक्रम के लिए जिले के युवाओं को बधाई दी है।

कलेक्टर  प्रभात मलिक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एस आलोक के मार्गदर्शन में महाप्रभु शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रीता पांडे, जिला नोडल डॉक्टर मालती तिवारी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम हेतु जिले के 13 कॉलेजों के 767 विद्यार्थियों ने सहभागिता की एवं मुख्यमंत्री के समक्ष विचार भी रखे गए। युवाओं के सपनों का छत्तीसगढ़ कैसा हो, इस संबंध में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से प्रश्न किए।

जिला के युवाओं ने CM भेंट मुलाकात युवाओं के कार्यक्रम मे हुए शामिल

जिला के युवाओं ने CM भेंट मुलाकात युवाओं के कार्यक्रम मे हुए शामिल

महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय से कु वर्षा गजेंद्र ने अपने विचार मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रभावशाली तरीके से रखी एवं छात्र रितिक पहाड़िया ने उनके सपनों का छत्तीसगढ़ कैसा हो इस संबंध में पेंटिंग्स भी मुख्यमंत्री जी को भेंट की ।जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की।

इन महाविद्यालय से शामिल हुए छात्र

उक्त कार्यक्रम हेतु शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 180 छात्र, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय से 52, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा से 80, शासकीय चंद्रपाल डड़सेना महाविद्यालय पिथौरा से 77, जयदेव सथपति शासकीय महाविद्यालय बसना से 42, स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली से 60, शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको से 40 , शासकीय महाविद्यालय तेंदूकोना से 88, इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन से 31, शासकीय मेडिकल कॉलेज से 36, शासकीय आईटीआई महासमुंद से 20, शासकीय पॉलिटेक्निक महासमुंद से भी शामिल हुए।इस तरह कुल 767 विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।

विद्यार्थियों की टीम में नोडल अधिकारी के रुप में  प्रदीप कण्हेर सहायक प्राध्यापक, राजेश्वरी सोनी, अरविंद साहू गजानन ठाकुर, मोहनलाल बांधे, खीर सागर पटेल, तरुण ध्रुव, पंकज भाई ,चमन लाल निषाद, कुंज बिहारी पटेल, हरीश चंद्राकर ,रितेश दुबे विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा नियुक्त किए गए थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द