Home Blog Page 55

जिला के 700 से अधिक युवाओं ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम मे शिरकत की

जिला के युवाओं ने CM भेंट मुलाकात युवाओं के कार्यक्रम मे हुए शामिल

महासमुन्द:-मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में महासमुंद जिला के युवाओं की भूमिका सराहनीय रही। जिला के करीब 13 महाविद्यालयों से 767 विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ भागीदारी दी। इन विद्यार्थियों में से कुमारी वर्षा गजेंद्र ने नरवा घुरवा बाड़ी विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान दी। कु वर्षा ने उत्साह और विश्वास से लबरेज व्याख्यान में नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए प्रदेश के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी और जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद दिया।

वर्षा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया और कहा नवा छत्तीसगढ़ बनाने के लिए युवा वर्ग आपके साथ हैं।मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना करते हुए बधाई दी।साथ ही छात्र ने हमारे सपनों के छत्तीसगढ़ के संबंध में बनाए गए पेंटिंग भी भेंट किया जिसे स्वीकार कर मुख्यमंत्री प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने इस सफल कार्यक्रम के लिए जिले के युवाओं को बधाई दी है।

कलेक्टर  प्रभात मलिक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एस आलोक के मार्गदर्शन में महाप्रभु शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रीता पांडे, जिला नोडल डॉक्टर मालती तिवारी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम हेतु जिले के 13 कॉलेजों के 767 विद्यार्थियों ने सहभागिता की एवं मुख्यमंत्री के समक्ष विचार भी रखे गए। युवाओं के सपनों का छत्तीसगढ़ कैसा हो, इस संबंध में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से प्रश्न किए।

जिला के युवाओं ने CM भेंट मुलाकात युवाओं के कार्यक्रम मे हुए शामिल

जिला के युवाओं ने CM भेंट मुलाकात युवाओं के कार्यक्रम मे हुए शामिल

महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय से कु वर्षा गजेंद्र ने अपने विचार मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रभावशाली तरीके से रखी एवं छात्र रितिक पहाड़िया ने उनके सपनों का छत्तीसगढ़ कैसा हो इस संबंध में पेंटिंग्स भी मुख्यमंत्री जी को भेंट की ।जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की।

इन महाविद्यालय से शामिल हुए छात्र

उक्त कार्यक्रम हेतु शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 180 छात्र, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय से 52, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा से 80, शासकीय चंद्रपाल डड़सेना महाविद्यालय पिथौरा से 77, जयदेव सथपति शासकीय महाविद्यालय बसना से 42, स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली से 60, शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको से 40 , शासकीय महाविद्यालय तेंदूकोना से 88, इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन से 31, शासकीय मेडिकल कॉलेज से 36, शासकीय आईटीआई महासमुंद से 20, शासकीय पॉलिटेक्निक महासमुंद से भी शामिल हुए।इस तरह कुल 767 विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।

विद्यार्थियों की टीम में नोडल अधिकारी के रुप में  प्रदीप कण्हेर सहायक प्राध्यापक, राजेश्वरी सोनी, अरविंद साहू गजानन ठाकुर, मोहनलाल बांधे, खीर सागर पटेल, तरुण ध्रुव, पंकज भाई ,चमन लाल निषाद, कुंज बिहारी पटेल, हरीश चंद्राकर ,रितेश दुबे विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा नियुक्त किए गए थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला में अब तक 426.3 मिलीमीटर औसत वर्षा की गई दर्ज

राज्य में अब तक 602.5 मिमी औसत वर्षा की गई है दर्ज
file foto

महासमुंद:-जिला में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 426.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 585.7 मिलीमीटर, सरायपाली में 439.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 401.1 मिलीमीटर, बसना में 356.6 मिलीमीटर और सबसे कम 349.3 मिलीमीटर बागबाहरा तहसील में दर्ज की गई। इस तरह से जिला मे 426.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई।

आज 24 जुलाई को 9.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज बसना तहसील में 17.7 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 12.8 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 6.4 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 6.0 मिलीमीटर एवं पिथौरा तहसील में 3.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन :

रोजगार स्थापित करने युवाओं को दिया जाएगा ऋण

महासमुंद। युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत महासमुंद जिले में वर्ष 2023-24 के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए निर्माण क्षेत्र जैसे दोना पत्तल, फर्नीचर, आलमारी निर्माण, अगरबत्ती, साबुन, वाशिंग पाउडर आदि निर्माण से संबंधित इकाई हेतु अधिकतम लागत 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र जैसे मुर्गी पालन, मछली पालन, च्वाईस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, रिपेयरिंग कार्य, टेलरिंग कार्य आदि सेवा क्षेत्र से संबंधित कार्य हेतु अधिकतम लागत 20 लाख रुपए निर्धारित है। आवेदक द्वारा आवेदन पश्चात् एवं बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति उपरांत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रवार एवं आवेदक के वर्ग अनुसार 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

जिला में अब तक 426.3 मिलीमीटर औसत वर्षा की गई दर्ज

उन्होंने बताया कि वेबसाईट www.kviconline.gov.in में लॉगिन कर

एजेंसी-डीआईसी का चयन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद,

पुराना तहसील ऑफिस परिसर, महासमुंद में या मोबाईल नम्बर

88843-22242, 79873-79574, 83193-70847, 75877-24731

एवं 86022-26369 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भारतीय नौसेना जहाज कृपाण को वियतनाम पीपुल्स नेवी को सौंपा गया

भारतीय नौसेना जहाज कृपाण को वियतनाम पीपुल्स नेवी को सौंपा गया

दिल्ली:-राष्ट्र के लिए 32 साल की शानदार सेवा पूरी करने के बाद, भारतीय नौसेना जहाज कृपाण को भारतीय नौसेना से सेवामुक्त कर दिया गया है और आज वियतनाम के कैम रैन में वियतनाम पीपुल्स नेवी (VPN) को सौंप दिया गया है। आईएनएस कृपाण को सेवामुक्त करने और वीपीएन को सौंपने के समारोह की अध्यक्षता नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वीपीएन के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ और चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल फाम मान्ह हंग ने की।

1991 में भारतीय सेना में कमीशन होने के बाद से ही आइएनएस कृपाण, भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का एक अभिन्न अंग रहा है और पिछले 32 वर्षों में कई ऑपरेशनों में इसने भाग लिया है। लगभग 12 अधिकारियों और 100 नाविकों द्वारा संचालित यह जहाज 90 मीटर लंबा और 10.45 मीटर चौड़ा है और इसकी अधिकतम मालवाहक क्षमता 1450 टन है। जहाज को आज संपूर्ण हथियारों से लैस वियतनाम पीपुल्स नेवी को सौंप दिया गया है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना के सबसे बेहतरीन और सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले युद्धपोतों में से एक कृपाण को सम्मानित वियतनाम पीपुल्स नेवी को सौंपने के समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।

भारतीय नौसेना की ओर से, यहां उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करना मेरे लिए गौरव की बात है। वियतनाम पीपुल्स नेवी को कृपाण का हस्तांतरण भारत के वसुधैव कुटुंबकम – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के जी20 नीति के अनुरूप है”।

भारतीय नौसेना से वियतनाम पीपुल्स नेवी को आईएनएस कृपाण का स्थानांतरण हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय नौसेना की ‘पसंदीदा सुरक्षा भागीदार’ होने का प्रतीक है और यह निश्चित रूप से दोनों नौसेनाओं के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला प्रशासन की अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई,2 हाइवा सहित 8 वाहन किए गए जप्त

प्रशासन की अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई,2 हाइवा सहित 8 वाहन जप्त

बलौदाबाजार:- राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत एवं चूना पत्थर परिवहन के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें 2 हाइवा 6 ट्रेक्टर सहित कुल 8 वाहन जप्त किया गया हैं।

दो दिनों में 10 हाइवा सहित 1 चैन माउंटेड जब्त अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई

जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे ने बताया कि विगत दिनों खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जाँच किया गया। जिसमे रेत के अवैध परिवहन करते 3 ट्रेक्टर, 2 हाइवा एवं 3 टेक्टर चूना पत्थर शामिल है। सभी जप्त वाहन नजदीकी थाना में सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है।

प्रशासन की अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई,2 हाइवा सहित 8 वाहन जप्त

इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार लगभग 1 लाख 23 हजार 265 रुपये जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। गाड़ियों में सीजी 22 जे 4291, सीजी 22 वी 0591,सीजी04 जे 5602, सीजी 04 एम एस 6405,सीजी 04 एमएस 1374 एवं एक सोल्ड टैक्टर साथ ही हाइवा में सीजी 22 एक्स 4580, सीजी 22 डब्लू 4580 शामिल हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मृणाल के फिंगरप्रिंट ब्रश को मिला कापीराइट का अधिकार,भारत सरकार ने इसकी दी मंजूरी

मृणाल के फिंगरप्रिंट ब्रश को मिला कापीराइट अधिकार

महासमुंद:-राजस्थान जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोबल युनिवर्सिटी(वीआईटी) में अध्ययनरत महासमुंद की मृणाल विदानी द्वारा निर्मित फिंगरप्रिंट ब्रश को भारत सरकार की ओर से कापीराइट का अधिकार मिल गया है। इस ब्रश को मृणाल ने महासमुंद के गांव खट्टी के पेड़ों में से एकत्र कोसे के रेसे से तैयार किया है।

भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट और कालेज प्रबंधन ने मृणाल को ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी। मृणाल को उनकी इस उपलब्धि पर विवेकानंद ग्लोबल युनिवसिटी जयपुर के डीन, समस्त प्राफेसरों, कालेज स्टाफ के अलावा सांसद महासमुंद चुन्नी लाल साहू, विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने बधाई दी है।

इनका मिला सहयोग

मृणाल विदानी छत्तीसगढ़ समाचार पत्र की पत्रकार उत्तरा विदानी की सुपुत्री है। उन्होंने वेडनर स्कूल से बायोलाजी में बारहवीं पास कर फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई जयपुर स्थित विवेकानंद युनवर्सिटी से शुरू की है। अभी वह पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है। मृणाल को विवेकानंद युुनिवर्सिंटी में फोरेंसिक साइंस विषय की एचओडी प्रोफेसर उमैमा अहमद, प्रोफेसर गुंजित सिंघल और प्रोफेसर पूजा रावत भरपूर साथ मिला। मृणाल के इस ब्रश को बनाने के लिए खट्टी स्कूल के शिक्षक भागवत जगत का भी सहयोग मिला।

मृणाल के फिंगरप्रिंट ब्रश को मिला कापीराइट का अधिकार

मृणाल के फिंगरप्रिंट ब्रश को मिला कापीराइट अधिकार

ऐसा बनाया ब्रश 

उन्होंने अपने स्कूल के बच्चों से कोसा लेकर मृणाल को भेजा। मृणाल ने उस कोसे को तीन दिनों तक पानी में डुबाकर रखा। अपने हाथों से उसमें से रेशा निकाल धागे का रूप दिया। कालेज के गार्डन से पतली और खूबसूरत लकडिय़ां लेकर हाथों से ही कोसे के बारीक रेशेवाले फिंगरप्रिंट ब्रश का निर्माण कर लिया। इसके बाद प्रोफेसरों के सहयोग से भारत सरकार को भेजा और दो महीने बाद भारत सरकार ने कल इसकी कापी राईट मृणाल को दे दी।

मालूम हो कि कॉपीराइट संबंधी आधिकारिक वेबसाइट में कापीराइट की अवधि क्रिएटर के जीवन पर्यंत तक और मरने के 60 साल बाद तक होती है। इसे पहली बार जारी होने के कैलेंडर साल से माना जाता है। कॉपीराइट मालिक के तौर पर, उसके पास उस काम को इस्तेमाल करने का खास अधिकार होता है। ज़्यादातर मामलों में, किसी दूसरे व्यक्ति को इस काम का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी देने का अधिकार सिर्फ़ कॉपीराइट के मालिक का होता है। कॉपीराइट एक कानूनी कांसेप्ट होता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला में अब तक 373.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई

जिला में अब तक 373.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई

महासमुंद:- जिला में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 373.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में 532.2 मिलीमीटर, सरायपाली में 368.5 मिलीमीटर, पिथौरा में 367.2 मिलीमीटर, बागबाहरा विकासखंड में 314.2 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 285.8 मिलीमीटर बसना ब्लॉक में दर्ज की गई।

इस तहसील में की गई सर्वाधिक वर्षा होने का रिकार्ड दर्ज

जिला में अब तक 373.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई

आज 20 जुलाई को 4.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज बसना तहसील में 9.2 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 7.2 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 3.5 मिलीलीटर, पिथौरा तहसील में 2.0 मिलीमीटर एवं बागबाहरा तहसील में 1.4 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है। इस तरह से जिला मे 373.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पंजाबी फिल्म “शाटर” में “बूटी शेक” लेकर हाज़िर हुई प्रिया मल्लिक

पंजाबी फिल्म "शाटर" में "बूटी शेक" लेकर हाज़िर हुई प्रिया मल्लिक

मुंबई :-अपनी मधुर आवाज़ से हर दिलों में खास जगह बना चुकी पार्श्वगायिका प्रिया मल्लिक ने अब एक पंजाबी फिल्म शाटर में रॉकिंग पार्टी सॉन्ग बूटी शेक गाकर जबरदस्त सुर्खियाँ बटोरी हैं। कल ही इस गाने को ड्रीम्ज म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल सहित तमाम म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया गया है ।

दिल्ली यूपी के थियेटरों में 14 जुलाई से पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई

पंजाबी फिल्म “शाटर” में “बूटी शेक” लेकर हाज़िर हुई प्रिया मल्लिक

इसके पहले प्रिया मल्लिक ने मैथिली, हिंदी, भोजपुरी सहित दर्जनों भाषाओं में एक से बढ़कर एक गीत गाया है । कल रिलीज़ हुए पार्टी सॉन्ग बूटी शेक का क्रेज धीरे धीरे लोगों के अंदर घर करते जा रहा है और इसे अच्छा व्यूज़ भी मिलना शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि प्रिया मल्लिक की आवाज़ का जादू इस गाने के साथ जल्द ही लोगों के सर चढ़ कर बोलने लगेगा । बूटी शेक को नीरज श्रीधर और प्रिया मल्लिक ने ड्यूएट पार्टी सॉन्ग के रूप में गाया है । इस गीत के बोल लिखे हैं भानु ठाकुर ने  व संगीत मे पिरोया है संदीप सक्सेना ने ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

सड़क हादसे मे घायल युवक की अस्पताल पहुचाय जिला पंचायत सदस्य जुगनू ने

सड़क हादसे मे घायल युवक की अस्पताल पहुचाय जिला पंचायत सदस्य जुगनू ने

महासमुंद:- महासमुंद-राजिम मार्ग पर स्तिथ कनेकेरा पुल पर एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक मे सवार दो युवक मे से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने जिला अस्पताल महासमुंद पहुचाय व पिकअप को सिटी कोतवाली के सुपुर्द किया।

सड़क दुर्घटना पर मंत्री भगत ने शवों को गृहग्राम पहुचाने व घायलों का बेहतर इलाज के दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को महासमुंद-राजिम मार्ग पर कनेकेरा पुल के पास एक पिकअप वाहन ने बाइक मे सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी इस टक्कर से  एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है वही पिकअप चालक घटना स्थल से फरार हो गया ।

सड़क हादसे मे घायल युवक की अस्पताल पहुचाय जिला पंचायत सदस्य जुगनू ने

मौके से गुजर रहे महासमुंद जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने महासमुंद एवं फिंगेश्वर पुलिस एवं महासमुंद पुलिस को घटना की सूचना दी और घायल को मोरधा कोटवार व ग्रामीणों की मदद से पिकअप में लेटाकर स्वयं पिकअप चलाते हुए मेडिकल कालेज से सबध्य जिला अस्पताल खरोरा में भर्ती करवाया तथा पिकअप को महासमुंद सिटी कोतवाली के सुपुर्द कर फरार पिकअप चालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

इस तहसील में की गई सर्वाधिक वर्षा होने का रिकार्ड दर्ज

राज्य में अब तक 602.5 मिमी औसत वर्षा की गई है दर्ज
file foto

महासमुंद:- जिले में अब तक 346.1 मिलीमीटर औसत वर्षा 17 जुलाई को महासमुन्द तहसील में सर्वाधिक 86.2 मिमी वर्षा होने का रिकार्ड दर्ज किया गया है ।

कलयुगी श्रवण कुमार ने मां की हत्या,विवाद कर की मारपीट करने के बाद गला घोट दी हत्या

महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 346.1मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में 501.7 मिलीमीटर, सरायपाली में 340.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 346.5 मिलीमीटर, बागबाहरा विकासखंड में 291.5 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 250.8 मिलीमीटर बसना ब्लॉक में दर्ज की गई।

इस तहसील में की गई सर्वाधिक वर्षा होने का रिकार्ड दर्ज

आज 17 जुलाई को 40.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज महासमुन्द तहसील में सर्वाधिक 86.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।बसना तहसील में 32.2 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 19.1 मिलीमीटर, पिथौरा तहसील में 45.6 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 21.8 मिलीमीटर बारिश  का रिकार्ड दर्ज की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों में छापेमारी की कार्यवाही

कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों में छापेमारी की कार्यवाही

बलौदाबाजार :- जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा भाटापारा के कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों में छापेमारी की कार्यवाही की गई।इस दौरान विक्रय केन्द्रों के समस्त दस्तावेज स्कंध पंजी, बिल बुक, अनुज्ञप्ति पत्र प्रतिस्ठान में विक्रय के लिए उपलब्ध उत्पाद आदि का अवलोकन किया गया। तीन प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है।

भाटापारा के विनय इंटरप्राइजेस के निरीक्षण में विक्रय केंद्र में स्त्रोत प्रमाण पत्र, स्कंध पंजी, उपलब्ध स्कंध तथा मूल्य सूची नहीं पाया गया। कृषकों को दिए जा रहे बिल में कीटनाशक के बैच नंबर का उल्लेख नहीं था । इसी प्रकार लखन जानकी पेस्टीसाइड, हटरी बाजार, भाटापारा में भी निरीक्षण के दौरान स्कंध पंजी तथा निर्धारित प्रारूप में बिल बुक नहीं पाया गया। कृषकों को दिए जा रहे बिल में कीटनाशक के बैच नंबर का उल्लेख नहीं था तथा कृषकों के हस्ताक्षर भी नहीं थे।

कारण बताओ नोटिस जारी

भाटापारा के ही कृषि सोपान में कृषकों को निर्धारित प्रारूप में बिल नहीं दिए जा रहे थे जो कीटनाशी नियम, 1971 के नियमों का स्पष्ट उलंघन है। कीटनाशक विक्रय केंद्रों में पाए गए अनियमितताओं के कारण कार्यवाही करते हुए उक्त 3 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है । सामाधान कारक जवाब नही मिलने पर कीटनाशी अधिनियम, 1968 तथा कीटनाशी नियम, 1971 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

कलयुगी श्रवण कुमार ने मां की हत्या,विवाद कर की मारपीट करने के बाद गला घोट दी हत्या

कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों में छापेमारी की कार्यवाही

उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक द्वारा जिले में पदस्थ समस्त कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज निरीक्षकों को नियमित रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण कर नकली कृषि आदान विक्रय तथा कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी रखने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है।

कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों में छापेमारी की कार्यवाही

निर्देश के परिपालन में निरीक्षकों द्वारा जिले में लगातार उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है तथा कृषकों से भी अपील किया गया है कि कृषि आदान का क्रय करने पर पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें तथा पॉस मशीन में अंगूठा लगाकर ही आवश्यकता अनुसार उर्वरक क्रय करें।निरीक्षण दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी जय इंद्र कंवर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सियाराम हिरवानी एवं सिमांचल गौड़ शामिल थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द