Home Blog Page 53

राज्य में अब तक 602.5 मिमी औसत वर्षा की गई है दर्ज

राज्य में अब तक 602.5 मिमी औसत वर्षा की गई है दर्ज
file foto

रायपुर:- राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 602.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 04 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1049.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 282.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन रोकने प्रशासन की टीम तैनात, एहतियात के लिए कराई जा रही मुनादी

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 545.3 मिमी, बलरामपुर में 483.0 मिमी, जशपुर में 476.7 मिमी, कोरिया में 590.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 600.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

जिला में अब तक हुई 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 711.8 मिमी, बलौदाबाजार में 599.2 मिमी, गरियाबंद में 852.6 मिमी, महासमुंद में 652.4 मिमी, धमतरी में 620.3 मिमी, बिलासपुर में 620.2 मिमी, मुंगेली में 781.9 मिमी, रायगढ़ में 665.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 525.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 487.3 मिमी, सक्ती में 488.6 मिमी, कोरबा में 600.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 561.2 मिमी, दुर्ग में 486.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

राज्य में अब तक 602.5 मिमी औसत वर्षा की गई है दर्ज

कबीरधाम जिले में 481.0 मिमी, राजनांदगांव में 677.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 775.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 624.8 मिमी, बालोद में 671.3 मिमी, बेमेतरा में 467.1 मिमी, बस्तर में 630.1 मिमी, कोण्डागांव में 463.7 मिमी, कांकेर में 551.6 मिमी, नारायणपुर में 542.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 725.3 मिमी और सुकमा में 863.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई। इस तरह से राज्य में अबतक 602.5 मिमी औसत वर्षा हुई है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन रोकने प्रशासन की टीम तैनात, एहतियात के लिए कराई जा रही मुनादी

बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन रोकने प्रशासन की टीम तैनात

बलौदाबाजार:- बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन रोकने के लिए जिला प्रशासन ने टीम तैनात की है।  एहतियात के तौर पर कराई जा रही मुनादी नदी के किनारे गांवों मे मुनादी भी कराई जा रही है ।

कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में हो रही लगातार वर्षा एवं बाढ़ की सम्भावित स्थिति को देखते हुए नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की है। वह लगातार स्थिति पर नजर बनाएं हुए है। सम्बंधित अधिकारियों से पल पल की जानकारी लेते हुए बाढ़ तथा आपदा से बचाव के संबंध में आवश्यक निर्देश देंगे।

आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना

कलेक्टर ने सेमरिया,अमेठी घाट सहित अन्य पुलों के ऊपर से पानी बहने की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की टीम को तैनात रहने और बाढ़ वाले सम्भावित स्थानों में लगातार मुनादी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त जिलें के सभी बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन भी रोक दी गई है। बाढ़ और अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी जो कि 24 घण्टा सक्रिय रहेगा जिसका हेल्पलाइन नम्बर – 07727- 222454 है।

बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन रोकने प्रशासन की टीम तैनात

बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन रोकने प्रशासन की टीम तैनात

कलेक्टर ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और न ही पुल पार करे और बाढ़ वाले क्षेत्रों में न जाए। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सतर्कता बरतने और किसी भी स्थिति से निपटने तैयार रहने निर्देश दिया है।

शिवनाथ व महानदी में बाढ़ जैसे हालत

गौरतलब है कि जिले में लगातार हो रही बारिश से शिवनाथ एवं महानदी में बाढ़ जैसे हालत बन रहे हैं। जिससे नदी के निचली गांवों में पानी भरने से बाढ़ की स्थिति बन रही है। लोगो को आवश्यकता अनरूप सुरक्षित जगह में पहुँचाया जा रहा है। शिवनाथ नदी में सेमरिया पुल के ऊपर लगभग 7 फीट पानी आ चुका है,सेतु में बैरिकेडिंग व ड्यूटी लगा कर दोनों तरफ से आवागमन बंद करा दिया गया है। इसके साथ ही सभी जगह प्रशासन सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली गयी है। अभी तक जान माल के नुक़सान की सूचना नही है।

तहसीलदारों व SDM को फील्ड में रहने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों एवं एसडीएम को फील्ड में रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आप सभी वस्तु स्थिति पर नजर बनाए रखें खासकर नदी तट एवं निचली इलाको में। वर्षा एवं बाढ़ की पानी से यदि किसी के जान माल की हानि होती है तो तत्काल राहत प्रकरण बनाकर जिला कार्यालय को सूचित करें। उक्त कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

विकासखंड व जिला स्तर पर कृषि दुकानों पर कार्रवाई जारी 2 दुकानों को नोटिस

विकासखंड व जिला स्तर पर कृषि दुकानों पर कार्रवाई जारी 2 दुकानों को नोटिस

बलौदाबाजार:- कृषि विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर तथा जिला स्तर पर निरीक्षण दल तैयार कर लगातार कृषि आदान विक्रय केंद्रों में दबिश दी जा रही है। विक्रय केंद्र के निरीक्षण में निर्धारित प्रारूप में बिल बुक नहीं पाया गया,साथ ही स्कंध पंजी संधारित नहीं किया गया था न हीं उपलब्ध स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित किया जा रहा है।

जिले में खरीफ 2023 अंतर्गत अद्यतन 93 प्रतिशत बोनी हो चुका है। इसके साथ ही किसान सहकारी समितियों के साथ-साथ निजी कृषि आदान विक्रय केंद्रों में उर्वरक तथा फसलों को किट एवं बीमारियों से बचाने के लिए कीटनाशक खरीदी करने पहुंच रहे हैं ।

कसडोल विकासखंड के कीटनाशक निरीक्षक धनेश्वर साय द्वारा ग्राम रीकोकला के रूबी कृषि सेवा केंद्र में दबिश दी गई। विक्रय केंद्र के निरीक्षण में निर्धारित प्रारूप में बिल बुक नहीं पाया गया,साथ ही स्कंध पंजी संधारित नहीं किया गया था न हीं उपलब्ध स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित किया गया था। इसी प्रकार विकासखंड सिमगा के कीटनाशक निरीक्षक रामअवतार राठौर द्वारा ग्राम कामता के योगेश कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया ।

विकासखंड व जिला स्तर पर कृषि दुकानों पर कार्रवाई जारी 2 दुकानों को नोटिस

8 कृषि दूकान में विभाग की छापामार कार्रवाई,कारण बताओ नोटिस किया जारी

निरीक्षण में विक्रय केंद्र में स्कंध पंजी नहीं पाया गया इससे स्पष्ट हो रहा है कि विक्रय केंद्रों का शासन द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए विक्रय केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। दोनों विक्रय केंद्रों को कड़ी चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब प्राप्त होने के पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जिला के उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक द्वारा विकासखंड व जिला स्तर पर पदस्थ कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज निरीक्षकों को लगातार अपने क्षेत्र का निगरानी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं तथा किसी भी प्रकार का अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं तथा कृषकों को भी सतर्क रहने तथा आवश्यकता अनुसार कृषि आदान क्रय करने की अपील की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

NH-353 से मुक्तिधाम तक 50 लाख ₹ की लागत से लगेगा ट्यूबलर पोल

NH-353 से मुक्तिधाम तक 50 लाख ₹ की लागत से लगेगा ट्यूबलर पोल

महासमुंद:- NH- 353 से मुक्तिधाम तक रोशनी से रौशन होगा। इस मार्ग पर 50 लाख ₹ की लागत से लगाएं जाएंगे ट्यूबलर पोल। जिसका आज भूमि पूजन संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की आतिथ्य में संपन्न हुआ।

शहर के विकास में एक और कड़ी जुड़ने वाली है। गुरुवार को संसदीय सचिव  एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने माकड़े मेडिकल स्टोर के पास ट्यूबलर पोल लगाने के लिए उपाध्यक्ष, संभापति, पार्षद तथा नागरिकों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया। करीब 50 लाख की लागत से माकड़े मेडिकल से लेकर महामाया मंदिर, गांधी चौक, शास्त्री चौक से मुक्तिधाम तक यह ट्यूबलर पोल लगाएं जाएंगे।

NH-353 से मुक्तिधाम तक 50 लाख ₹ की लागत से लगेगा ट्यूबलर पोल

NH-353 से मुक्तिधाम तक 50 लाख ₹ की लागत से लगेगा ट्यूबलर पोल

इस मौके पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हुआ है। भूपेश बघेल एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। सरकार 20 क्विंटल धान खरीदी, की घोषणा, 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता जैसे योजनाएं बनाई है। जिससे लाखों किसान और बेरोजगारों को इसका फायदा मिलेगा।

 गार्डनों के साथ ही तालाबों का कायाकल्प कराने कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराया संसदीय सचिव ने 

इस दौरान पालिकाध्यक्ष महिलांग ने कहा कि, भूपेश बघेल सरकार ने गांव सहित शहर के विकास में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा रही है। आज शहर के वार्डों में बहुत से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जहां जैसी आवश्यकता वहां वैसे काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्यूबलर पोल भी उसी विकास का हिस्सा है। यह ट्यूबलर पोल लगाने के बाद माकड़े दुकान से लेकर मुक्तिधाम तक जगमग रोशनी होगी।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष व सभापति कृष्ण कुमार चंद्राकर, पवन पटेल, निखिलकांत साहू, मीना वर्मा, शोभन यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष येतेन्द्र साहू, हीरा बंजारे, पूर्व पार्षद हरबंस सिंह ढिल्लो, जसबीर सिंह ढिल्लो सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पीड़ित निवेशकों को राशि लौटाने वाला देश का पहला राज्य है छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री

पीड़ित निवेशकों को राशि लौटाने वाला देश का पहला राज्य है 36गढ़ः मुख्यमंत्री

रायपुर :-मुख्यमंत्री ने आज रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, मनेंद्रगढ़ , कोरिया और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 35,378 निवेशकों को चिटफंड कम्पनियों द्वारा हड़पी गई राशि लौटाई । इसमें रायपुर जिले के 13 हजार 676 निवेशकों को एक करोड़ 44 लाख 37 हजार रूपए, बिलासपुर जिले के 16 हजार 615 निवेशकों को आज 84 लाख 55 हजार रुपए की राशि वापस की गई है।

इसी तरह से राजनांदगांव जिले के 4835 निवेशकों को आज एक करोड़ 10 लाख रुपए और धमतरी जिले के 43 निवेशकों को 12 लाख 55 हजार की राशि वापस दी गई। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के 110 निवेशकों को 44 लाख 41 हजार 895 रूपए, कोरिया जिले के 94 निवेशकों को 17 लाख 18 हजार 960 रूपए और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ जिले के 5 निवेशकों को 54 हजार 100 रूपए की राशि का अंतरण किया गया है।

हितग्राहियों को आनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करके पीड़ित निवेशकों का पैसा वापस लौटाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे द्वारा की गयी कार्रवाई को देखते हुए अब दूसरे राज्य भी हमसे ये पूछ रहे हैं कि ये कैसे संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब कुछ राज्य की जनता के विश्वास के कारण ही संभव हो सका है।

पीड़ित निवेशकों को राशि लौटाने वाला देश का पहला राज्य है छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री

पीड़ित निवेशकों को राशि लौटाने वाला देश का पहला राज्य है 36गढ़ः मुख्यमंत्री

चिटफंड कंपनियों को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आपसे वादा किया था आपसे ठगी करके आपके खून-पसीने की कमाई लूटने वाली चिटफंड कंपनियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और निवेशकों के पैसे लौटाए जाएंगे। हमने चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की राशि लौटाने कार्ययोजना बनाई और इस पर अमल के लिए समयसीमा तय की। इस पर अधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और फर्जी कंपनियों पर लगातार कार्रवाई कर निवेशकों को राशि लौटाई जा रही है।

कार्यक्रम में आनलाइन जुड़े राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन में कहा कि ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज वो पैसे निवेशकों को वापस मिल रहे हैं जिसके बारे में सोचना उन्होंने छोड़ दिया था। पीड़ित निवेशको को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने अपने संबोधन मे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार पीड़ित निवेशकों के पैसे वापस लौटाए जा रहे हैं और भविष्य में इस काम में और भी तेजी आएगी।  मुख्यमंत्री राज्य की जनता से अपना वादा निभाने का काम बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं।

पीड़ित निवेशकों की राशि लौटाने के न्याय योजना के दौरान छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, गृह विभाग के सचिव बसव राजू, गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह, सीआईडी के आईजी संजीव शुक्ला उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कार के सीट व डिक्की से 37 लाख 50 हजार रुपए का गांजा मिला,दो व्यक्ति किए गए गिरफ्तार

कार के सीट व डिक्की से 37 लाख 50 हजार रुपए का गांजा मिला

महासमुंद:-कार के सीट व डिक्की से 150 पैकेट में कुल 01 क्विंटल 50 किलो ग्राम गांजा सायबर सेल की टीम व थाना सिंघोडा की टीम ने 02 अन्तर्राजीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जप्त गाँजा की कीमत 37 लाख 50 हजार रुपए आँकी गई है । आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना व मध्य प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया है।  आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।

जानकारी के मुताबिक 02अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग के कार में ओडिशा से महासमुन्द, रायपुर होते हुये मध्य प्रदेश ले जाने वाला है। इस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना सिंघोडा की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।

आरोपियों ने किया भागने का प्रयास

टीम द्वारा जिला में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से कार क्रमांक GJ 23 AF 4009 महासमुन्द की ओर आ रही थी।  एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस टीम के चेकिंग पाईट को देखकर वाहन में सवार व्यक्ति वाहन को खडा कर उतर कर भागने लगे जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को पकडा।

कार के सीट व डिक्की से 37 लाख 50 हजार रुपए का गांजा मिला

कार के सीट व डिक्की से 37 लाख 50 हजार रुपए का गांजा मिला

जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम (01) समीर शेख पिता निखार अहमद (25 ) चेतनपुर थाना नागदा जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम (02) मुज्जफर हुसैन पिता जाफर हुसैन (34) आजादपुरा बिरलाग्राम मस्जिद के पास वार्ड नं. 22 थाना नागदा जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश का होना बताए । कार के पीछे सीट व डिक्की से 150 नग पैकेट में कुल 150 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

उक्त  कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र  सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,सनातन बेहरा, प्रकाश नंद ,हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बहिरा के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला में अब तक हुई 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा

राज्य में अब तक 602.5 मिमी औसत वर्षा की गई है दर्ज
file foto

महासमुंद :- जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 658.5 मिलीमीटर, सरायपाली में 494.7 मिलीमीटर, पिथौरा में 478.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 442.3 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 402.7 मिलीमीटर बसना तहसील में दर्ज की गई।

जिला में अब तक हुई 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा

आज 01 अगस्त को 13.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज पिथौरा तहसील में 28.1 मिलीमीटर, बसना तहसील में 11.3 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 10.9 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 10.0 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस तरह से जिला मे 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है ।

6 तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों को नवीन प्रभार

महासमुंद। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के परिपालन में जिले में 6 पदस्थ तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थिति दिए जाने के फलस्वरूप कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रशासकीय दृष्टिकोण से शासकीय कार्याें के सुचारू सम्पादन को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें आगामी आदेश पर्यंत तक नवीन प्रभार व दायित्व सौंपे हैं।

आज जारी आदेश के तहत तहसीलदार लीलाधर कंवर को तहसीलदार बागबाहरा का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह भवानी शंकर साव तहसीलदार को अतिरिक्त तहसीलदार बागबाहरा, जुगल किशोर पटेल को तहसीलदार बसना, कृष्ण कुमार साहू को तहसीलदार सरायपाली, नमिता मारकोले को अतिरिक्त तहसीलदार पटेवा एवं चन्द्रशेखर मंडई को तहसीलदार महासमुंद का प्रभार सौंपा गया है।

8 नायब तहसीलदारों को भी नवीन प्रभार सौंपे गए हैं। जिनमें प्रकृति सिंह नायब तहसीलदार को तहसील पिथौरा, श्रीधर पंडा को उप तहसील तुमगांव, मोहित कुमार अमिला को तहसील महासमुंद, युवराज साहू को तहसील सरायपाली, हरीश कांत धु्रव को तहसील बागबाहरा, अभिषेक अग्रवाल को तहसील बसना, टेकेन्द्र नुरूटी को उप तहसील झलप एवं नीरज कुमार को तहसील पिथौरा में पदस्थ किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

फसल बीमा की अवधि 16 अगस्त तक बढ़ी

फसल बीमा की अवधि 16 अगस्त तक बढ़ी
file foto

महासमुंद:-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अब किसान 16 अगस्त 2023 तक फसल बीमा करवा सकते हैं। इस हेतु जिले के ऋणी एवं अऋणी कृषक निकटतम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक या व्यावसायिक बैंकों तथा सामान्य सुविधा केन्द्रों में जाकर अपने फसल का फसल बीमा करवा सकते हैं।

उपसंचालक कृषि से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24,2024-25 एवं 2025-26 के खरीफ और रबी फसल सीजन के लिए यह योजना लागू की गयी है। जिसके तहत खरीफ सीजन के धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, कोदो-कुटकी, रागी, अरहर, उड़द एवं मूंग फसल शामिल हैं। वहीं रबी सीजन के चना, गेहूं सिंचित एवं असिंचित एवं राई और सरसों फसल को अधिसूचित किया गया है।

फसल बीमा की अवधि 16 अगस्त तक बढ़ी

खरीफ फसल के लिए बीमित राशि का 2 प्रतिशत और रबी फसल के लिए बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी हो, प्रीमियम के रूप में वहन किया जाएगा। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए अब 16 अगस्त 2023 तक तिथि निर्धारित की गई है। उप संचालक कृषि ने बताया कि सभी विकासखण्डों में जिले के 15 फील्ड पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है।

बीमित राशि प्रति हेक्टेयर निर्धारित

इस योजनान्तर्गत 3 वर्षों के लिये जिले में चयनित एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को फसल बीमा करने निर्धारित किया गया है। खरीफ फसल हेतु बीमित राशि प्रति हेक्टेयर के मान से निर्धारित है जिसके तहत धान सिंचित के लिए 58 हजार रुपए, धान असिंचित हेतु 44 हजार रुपये, अरहर हेतु 35 हजार रुपए, उड़द एवं मूंग के लिए 21-21 हजार रुपये, सोयाबीन हेतु 48 हजार रुपए, मूंगफली हेतु 40 हजार रुपए, कोदो हेतु 15 हजार रुपये, कुटकी के लिए 16 हजार रुपए और रागी के लिये 11 हजार रुपए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है।

धान सिंचित, धान असिंचित एवं मक्का फसल हेतु अधिसूचित फसल का रकबा ग्राम के लिए 10 हेक्टेयर और उड़द, मूंग, अरहर, कोदो, कुटकी एवं रागी फसल हेतु अधिसूचित फसल का रकबा राजस्व मंडल के लिए 20 हेक्टेयर निर्धारित की गयी है। उपसंचालक कृषि द्वारा जिले के अधिकाधिक किसानों से निर्धारित तिथि 16 अगस्त 2023 तक अपनी फसल का अनिवार्य रूप से बीमा करवाकर योजनांतर्गत लाभान्वित होने का आग्रह किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 गार्डनों के साथ ही तालाबों का कायाकल्प कराने कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराया संसदीय सचिव ने 

गार्डनों व तालाबों का कायाकल्प कराने कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराया  

महासमुन्द। शहर के तालाबों के साथ ही गार्डनों का अब कायाकल्प किया जाएगा। गार्डनों में लाइटिंग और सौंदर्यीकरण के अलावा तालाबों में सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने डीएमएफ से सौंदर्यीकरण व लाइटिंग व्यवस्था कराने कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराया है।

संसदीय सचिव ने बताया कि महासमुंद शहर के गार्डनों में सौंदर्यीकरण के साथ ही लाईटनिंग कार्य के लिए नागरिकों द्वारा लगातार मांग की जा रही है। मार्निंग वॉक और सुबह-शाम की कसरत से लेकर बच्चों के खेलकूद और मनोरंजन तक का सहारा गार्डन होते हैं।

गार्डनों व तालाबों का कायाकल्प कराने कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराया

भेंट मुलाकात के दौरान शहरवासियों द्वारा इस दिशा में ध्यानाकर्षित कराया गया। जिस पर शहर के संजय कानन, गुरुगोविंद सिंग उद्यान, संत रविदास उद्यान, कुशाभाऊ ठाकरे उद्यान, मोती उद्यान, नकूल देव ढ़ीढ़ी उद्यान, वीर सावरकर उद्यान, डॉ. सुशील सेमूएल उद्यान में लाइटिंग के साथ ही सौंदर्यीकरण कराए जाने की जरूरत है।

सर्व मांगलिक भवन व् टाऊन हॉल को सौंपे जाएंगे निजी हाथों में पालिका की आय बढ़ाने के लिए

इसी तरह शहर की पहचान बनाए रखने के लिए तालाबों को सौंदर्यीकरण करने की योजना है। तालाबों को आकर्षक व बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा। तालाबों के सौंदर्यीकरण से लोगों को मनोरंजन का एक बेहतर साधन उपलब्ध होगा। इसके लिए नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है।

इसे गंभीरता से लेते हुए शहर के वार्ड 17 के नया तालाब, तुमाडबरी, बेमचा के तालाब तथा वार्ड 16 के टामकी तालाब में सौंदर्यीकरण कराए जाने की आवश्यकता है। इस सिलसिले में संसदीय सचिव ने कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भोजपुरी फिल्म ‘अपहरण’ का धांसू टीजर हुआ आउट

भोजपुरी फिल्म 'अपहरण' का धांसू टीजर हुआ आउट

मुंबई :- कथा प्रधान फिल्मों को लेकर दर्शकों के दिलों में रहने वाले अभिनेता यश कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘अपहरण’ का धांसू टीजर आउट हो गया है। उनकी इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। लेकिन उससे पहले फिल्म के टीजर ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस का तापमान बढ़ा दिया है। फिल्म के टीजर में एक बार फिर से यश कुमार का यूनिक एक्शन देखने को मिला है, तो फिल्म की अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी भी टीजर में दर्शकों को सरप्राइज़ करती नजर आ रही हैं।

यश कुमार की फिल्म ‘अपहरण’ का टीजर कैप्टन वाच हिटस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। टीजर का रन टाइम 1:09 मिनट है, जो फिल्म के प्रति गजब का आकर्षण पैदा करती है। टीजर की लोगों ने जमकर तारीफ की है। वहीं, इसको लेकर यश कुमार ने कहा कि एक शानदार कहानी पर फिल्म ‘अपहरण’ का निर्माण हुआ है।

ऑडियन्स को आकर्षित करेगी फिल्म

टीजर, महज एक झलक है। फिल्म और भी लाजवाब बनी है, जिसके लिए हमने बेहद मेहनत की है। फिल्म जब रिलीज हो, सब लोग फिल्म को सिनेमाघरों में जा कर देखें। तभी फिल्म का असली मजा आएगा। फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज होगा। फिल्म में गाने और संवाद भी ऑडियन्स को आकर्षित करेगी।

पंजाबी फिल्म “शाटर” में “बूटी शेक” लेकर हाज़िर हुई प्रिया मल्लिक

भोजपुरी फिल्म ‘अपहरण’ का धांसू टीजर हुआ आउट

आपको बता दें कि फिल्म ‘अपहरण’ के निर्माता अमित गुप्ता और अजय गुप्ता हैं, जबकि सह निर्माता आलोक गुप्ता, उमा गुप्ता, रितु गुप्ता, राखी गुप्ता हैं। निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। फिल्म में यश कुमार और प्रियंका रेवड़ी के साथ गौरी शंकर, पूनम सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

सहायक निदेशक विनय सिंह, विवेक मिश्रा, धनंजय सिंह, चंद्र भूषण मौर्य हैं। कहानीकार अजय श्रीवास्तव, संगीतकार छोटे बाबा और गीतकार छोटू यादव हैं। कोरियोग्राफर राम देवन और पप्पू खन्ना हैं। डीओपी समीर, जहांगीर हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फाइट मास्टर प्रदीप खरका एंड कंपनी हैं। टीज़र दिलीप का है। डिजिटल पार्टनर भोजपुरी कैप्टन हैं और विशेष धन्यवाद दौलत राम गुप्ता को है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द