Home Blog Page 49

नहर के टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा पानी किसान परेशान

नहर के टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा पानी किसान परेशान

महासमुन्द:-केशवा नाला जलाशय से पानी नहर के माध्यम से छोड़ने के बाद भी टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा है पानी ,इससे किसान परेशान है । किसानों द्वारा डिप्टी कलेक्टर से चर्चा कर जल संसाधन विभाग के ईई द्वारा टेल एरिया मे पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।

ग्राम कोसरंगी , बोरियाझर, झालखम्हरिया, सिरगिड़ी, जामली, केशवा, सालेभाठा, मोंगरा, लभरा के किसानों ने बताया कि केशवा नाला जलाशय से पानी 10 , 12 दिन से छोड़ा गया है। परंतु अभी तक पानी इन गावों में नहीं पहुंच पाया है। सिंचाई विभाग से बार बार निवेदन किया गया उनके द्वारा यह कहकर टाला जा रहा है कि स्टाफ नही है, पी गैंग रिटायर हो गए है। शासन से हमे इस पर खर्च करने के लिए कोई व्यवस्था नही है।

नहर के टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा पानी किसान परेशान

किसानों से कहते है आप लोग सहयोग करे तभी पानी मिल पाएगा। नहर की स्तिथि इतनी खराब है की थोड़ा भी अधिक चूड़ी खोला जाता है तो नहर फूट जाता है। गर्मी में मरम्मत का काम किया जाना चाहिए। नाली की मरम्मत नहीं होने के कारण टेल गांव में पानी नहीं पहुंच पाता। स्टाफ नही है कहकर बहाना बनाते है। इस संबंध में चर्चा करने के लिए डिप्टी कलेक्टर वर्मा से मिले तथा जल संसाधन विभाग के ईई से मिलकर किसानों के खेतो में पानी पहुंचने के बारे में चर्चा किया गया। उनके द्वारा तत्काल पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।

इस संबंध में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्याम साकरकर, प्रेम चंद्राकर, राजू यादव, दिग्विजय साहू, संतोष वर्मा, संदीप घोष, अरुण साहू, भगवती भोई, देव साहू, रामानंद चंद्राकर, राम साय ढीमर, रमन साहू, ललित धुव, राज कुमार साहू, भेखलाल निर्मलकर, दया साहू, भूनेशर यादव, कुमार साहू, कमलेश नेताम, कृष्णा नेताम, मनोहर ध्रुव, चिंता लाल यादव, रिखी राम साहू, मुरारी साहू, छगन साहू, केशव साहू अनेक किसान कलेक्ट्रेट अपनी समस्या को लेकर आए थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जंगल में मिली अज्ञात महिला के हत्या मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

जंगल में मिली अज्ञात महिला के हत्या मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:- थाना खल्लारी क्षेत्र के ढोड़ धरमपुर मार्ग पर जंगल में मिली अज्ञात महिला के हत्या मामले मे एक आरोपी को 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया है । पुलिस टीम द्वारा आसपास पूछताछ , तकनीकी विश्लेषण और गांवो में लगातार पतासाजी के परिणाम स्वरूप हत्या के प्रकरण का खुलासा हुआ है ।

घटना का विवरण

25 अगस्त को कक्ष क्रमांक 93 के चौकीदार द्वारा 112 पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ढोड़ – तमोरा धरमपुर रोड पर जंगल में  एक अज्ञात महिला उम्र 40 वर्ष का शव बरामद हुआ जिसके चेहरे में गहरी चोट है जिस पर थाना खल्लारी में मार्ग क्रमांक 46/23 दर्ज कर जांच प्रारंभ किया गया

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद द्वारा मॉनिटरिंग कर थाना प्रभारी खल्लारी के टीम के द्वारा अज्ञात महिला की पहचान के लिए अलग-अलग टीम बनाया गया जिसमें आसपास सरहदी क्षेत्र में टीम रवाना किया गया फोटो दिखाकर , पंपलेट चिपका कर, आसपास के नगरों एवं गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया जिसमें एक व्यक्ति के साथ उसी महिला को फुटेज के द्वारा देखा गया।

जंगल में मिली अज्ञात महिला के हत्या मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

जंगल में मिली अज्ञात महिला के हत्या मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या का साजिश,अंधेकत्ल का हुआ खुलासा

शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या होना पाया गया

जांच में पाया गया की महिला के नाक और आंख के बीच तथा गाल में किसी भोथरे वस्तु से चोट पहुंचाया गया है शार्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की मृत्यु का कारण हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया, पुलिस को मिली सफलता, जिला रायपुर के थाना खमतराई में महिला का गुम इंसान दर्ज , मृतिका की पहचान उनके परिजनों द्वारा कराया गया अज्ञात महिला की पहचान रूपाबाई लहरे पति डीगेश्वर लहरे उम्र 42 वर्ष निवासी पुराना ठाकुरदिया पारा गोंदवारा थाना खमतराई जिला रायपुर के रूप में किया गया

मृतिका का हत्या होना पाए जाने पर अपराध धारा 302 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी लोकेश साहू पिता रमन साहू (40 ) ग्राम खट्टी के भाटापारा थाना महासमुंद के रुप में हुआ पूछताछ करने पर अपने मेमोरेंडम कथन पर जुर्म करना स्वीकार करने पर  04/सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी खल्लारी इन्द्र भूषण सिंह , प्रवीण शुक्ला, सुशील शर्मा, सुरेंद्र जगत,  महेन्द्र यादव, गेंदधर साहू , हेमन्त भोई, हीरालाल अकोनिया अतुल मरावी, केदार दीवान, नंद कुमार सिदार, भेखराम नायक, शशी साहू, गोविंद बेहरा दिनेश जायसवाल का योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

NH 353 से लगी हुई बहुमूल्य शासकीय जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त जिला प्रशासन ने

NH 353 से लगी हुई बहुमूल्य शासकीय जमीन अतिक्रमण से हुआ मुक्त

महासमुंद :-महासमुंद से बागबाहरा की ओर जाने वाली NH 353 से लगी हुई बहुमूल्य शासकीय जमीन से 37 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार को ग्राम खैरा तहसील महासमुंद में अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्यवाही की गई।

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

महासमुंद से बागबाहरा की ओर जाने वाली NH 353 से लगी हुई बहुमूल्य शासकीय जमीन से 37 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। उक्त कार्यवाही से पूर्व कलेक्टर प्रभात मलिक ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम के सरपंच नीलम कोसले एवं पूर्व सरपंच तथा आम जनता से शहर के व्यवस्थित विकास के लिए लोगों से चर्चा की गई , जिससे सहमत होते हुए अनेक अतिक्रमणकारियों ने स्वतः ही अपना दुकान खाली कर दिया था। कुछ अतिक्रमण कारियो के सामान्य विरोध के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू द्वारा समझाइस देने पर दुकान से अपना सामान बाहर निकाल लिया।

प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बीजापुर और कम वर्षा हुई सरगुजा जिले में

एसडीएम उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में राजस्व अमले तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई, नायब तहसीलदार मोहित अमिला , टेकेंद्र नुरुटी, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, नगर पालिका अमला, पुलिस बल के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि अधिकांश अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वेच्छा से दुकान से अपना सामान हटाने से शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कार में 80 kg गाँजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

कार में 80 kg गाँजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

महासमुन्द :- कार में 80 kg गाँजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।जप्त किए गए गाँजा की कीमत 20 लाख रुपए आँकी गई है ।आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी द्वारा गांजा को उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताया है । 

पुलिस अधीक्षक को तीन सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग की इनोवा कार में संबलपुर, ओडिशा से महासमुन्द होते हुये महाराष्ट्र की ओर जाना वाला है। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने के लिए निर्देशित किया।

कार में 80 kg गाँजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी ओडिशा़ की तरफ से 01 इनोवा कार क्रमांक MH 31 EQ 0550 महासमुन्द की ओर आ रही थी। उक्त वाहन इनोवा कार को एन.एच. 53 रोड दिनेश ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली के पास घेराबंदी कर रोका गया।

कागजात नहीं दिखा पाए

वाहन 02 व्यक्ति मोहन पांडुरंगी गुलघाणी पिता पांडुरंगी गुलघाणी (23) दूसरा करन सिध्दार्थ फुलमाणी पिता सिध्दार्थ फुलमाणी (24) सावली पो. तरोदा थाना हिंघनघाट जिला वर्धा, महाराष्ट्र निवासी बैठे हुए मिले। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में  80 पैकेट मे 80 kg गांजा मिला। संदेहीयों को गांजा रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज/कागजात पेश करने कहा गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज/कागजात नही होना बताए ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा ,उमेश वर्मा, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान , हेमंत नायक, संदीप भोई, सुशांत बेहरा, जैकी प्रधान, मनोहर साहू, रोहित सिदार, डिग्री मेहर, बिरेन्द्र कर, वीरेंन्द्र बाघ जीवरर्धन बरिहा के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को अब मिलेगा 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को अब मिलेगा 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता
file foto

रायपुर :-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने इसके लिए आज आदेश जारी कर दिया है।

सातवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ इसी जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के पश्चात अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन/ परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ भी इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है।

छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को अब मिलेगा 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

उल्लेखनीय है कि पेंशनर्स की महंगाई राहत के संबंध में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की स्वीकृति आवश्यक होती है। इस संबंध में स्वीकृति जल्द प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। इसके बाद जैसे ही स्वीकृति प्राप्त हुई। महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ पेंशनर्स को प्रदान करने का अविलंब निर्णय लिया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

एजुकेशन सिटी एकलव्य खेल परिसर में खेल प्रतियोगिताएं कर मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

एकलव्य खेल परिसर में खेल प्रतियोगिताएं कर मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

गीदम/दंतेवाड़ा :- खेल जगत के प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाते हुए जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग दंतेवाड़ा द्वारा एजुकेशन सिटी जावंगा में एकलव्य खेल परिसर सौजन्य से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत गीदम के अध्यक्ष अंति वेक ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल की भी जरूरत है, जिससे शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दंतेवाड़ा अप्पर कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे ने खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल जीवन का प्रमुख अंग है एवं लगातार अभ्यास से एकाग्रता आती है। हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के बारे में उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों में हॉकी अभ्यास किया करते थे और महान खिलाड़ी बने। खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जिला का नाम रोशन करने शुभकामनाएं दी।

एकलव्य खेल परिसर में खेल प्रतियोगिताएं कर मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

एकलव्य खेल परिसर में खेल प्रतियोगिताएं कर मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

सर्वप्रथम प्रातः खेल के प्रति लोगो में जागरूकता लाने एकलव्य खेल परिसर एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर खेल सद्भावना का संदेश दिया। बालिकाओ का फुटबाल, बालक एवं बालिकाओ का एथलेटिक्स, रस्साखीच, पासिंग बाल, विभिन्न प्रकार के मनोरंजनात्मक खेल का प्रतियोगिता आयोजित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरुस्कार दे कर से सम्मानित किया। डिप्टी कलेक्टर व जिला खेल अधिकारी मुकेश गोंड ने आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को अच्छा मंच प्राप्त करने में जिला प्रशासन दंतेवाड़ा हमेशा साथ है।

कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक योगेश सोनी ने सुचारू रूप से निभाया। राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम में प्राचार्य कैलाश नीलम, एकलव्य खेल परिसर के अधीक्षक रजनीश ओसवाल, श्रीकांत मोदी, अधीक्षिका अंजु नाग, व्याख्याता राकेश मिश्रा एवं विशेष सहयोगी अमुजुरी विश्वनाथ ने खेल प्रतियोगिताओं को विधिवत शांतिपूर्वक संपन्न करवाया। इस कार्यक्रम में एजुकेशन सिटी जावंगा के खिलाड़ियों ने हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ महारुद्राभिषेक हवन पूजन का हुआ समापन

विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ रुद्रमाहाभिषेक हवन पूजन का हुआ समापन

महासमुंद:-पवित्र श्रावण माह के उपलक्ष्य में विगत महीने भर से बीटीआई रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट परिसर में चल रहे महारुद्राभिषेक, हवन-पूजन एवं मानस गान कार्यक्रम का पूर्ण विधिवत पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष व आयोजक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि श्रावण माह में आयोजित रुद्रमाहाभिषेक एवं हवन-पूजन का प्रारंभ द्वितीय श्रावण(पुरषोत्तम मास) में 2 अगस्त से प्रारंभ हुआ व समापन 29 अगस्त को हुआ ।

विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ महारुद्राभिषेक हवन पूजन का हुआ समापन

शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए रोजाना शामिल हो रहे है हजारों शिवभक्त

मंगलवार को सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूर्ण आहुति के साथ पूजन संपन्न हुआ तदुपरांत भव्य शोभा यात्रा निकाला  गया तथा 30 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ हवन संपन्न हुआ। पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन गाड़ाघाट मे किया गया । उक्त शोभायात्रा में राउत नाचा, सांग पार्टी, झांकी व लाइव स्टेज शो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत में योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

स्वर्णकार महिलाओं ने पूर्व सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर बनाया रक्षा बंधन का पर्व

स्वर्णकार महिलाओं ने पूर्व सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर बनाया रक्षा बंधन का पर्व

महासमुंद। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर से लगे ग्राम खरोरा स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में छत्तीसगढ़ स्वर्णकार महिला मंडल की महिलाओं ने भूतपूर्व सैनिकों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।

इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने बताया कि राखी भारतीय संस्कृति का एक अनुपम उपहार है, राखी के साधारण धागे भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। एक भाई का अपनी बहन के प्रति रक्षा की प्रतिबद्धता ही रक्षाबंधन के त्यौहार का मूल स्वरूप है।

सिपाही सरहद में विपरीत परिस्थितियों में डटकर पूरे देश की रक्षा करते हैं उनकी इस निष्ठा और कर्तव्य परायणता के हम सदा आभारी रहेंगे। इसी भाव के साथ स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने पूर्व सैनिकों के साथ श्रद्धा पूर्वक रक्षाबंधन पर्व को मनाया।

स्वर्णकार महिलाओं ने पूर्व सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर बनाया रक्षा बंधन का पर्व

स्वर्णकार महिलाओं ने पूर्व सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर बनाया रक्षा बंधन का पर्व

स्वर्णकार समाज के दीपावली मिलन में शामिल हुए विधायक और पालिकाध्यक्ष

शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर एवं दीप जलाकर उन शहीदों को नमन किया, जिन्होंने भारत देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी। पश्चात सभी पूर्व सैनिक भाइयों के माथे में अक्षत-कुमकुम का तिलक लगाकर उन कलाइयों में रक्षा सूत्र बांदा गया। साथ में वादा भी लिया कि अपने समान ही समाज के युवकों को तैयार करने में मदद करें, जो देशभक्त होने के साथ ही महिलाओं का सम्मान एवं आदर करें।

पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर एवं साथी सैनिक भाइयों ने आशीर्वाद के साथ प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वर्णकार महिला संगठन के प्रति आभार व्यक्त किए। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपना परिचय देते हुए बताया कि कैसे सरहद में कठिनाइयों का सामना किया और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्वर्णकार महिला संगठन से सरला सोनी, राखी सोनी, पूर्णिमा सोनी, जय श्री सोनी, नीता सोनी, बरखा सोनी, डॉली सोनी, शिखा सोनी, अंजली सोनी एवं प्रतिमा सोनी उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सिरपुर में सतनामी समाज का बनेगा सामाजिक भवन,संसदीय सचिव ने की पांच लाख देने की घोषणा

सिरपुर में सतनामी समाज का बनेगा सामाजिक भवन

महासमुंद। ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में सतनामी समाज के लिए सामाजिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। सामाजिक पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

सतनामी समाज सिरपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों ने कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे के नेतृत्व में संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सिरपुर में माता सफूरा का मायका होने के कारण समाज के लोगों के लिए यह एक धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।

सिरपुर में सतनामी समाज का बनेगा सामाजिक भवन

पांच लाख रूपए देने की घोषणा

सिरपुर मे सामाजिक भवन नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां लंबे समय से भवन की मांग की जा रही है। लेकिन उनकी मांग अब तक पूरा नहीं हो सकी है। लिहाजा यहां भवन निर्माण की आवश्यकता है। जिस पर संसदीय सचिव ने विधायक निधि से भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

सिरपुर के महानदी तट पर गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

इस पर समाज के मंचराम भास्कर, गिरधारी लाल भास्कर, राधा भास्कर, डोमन भास्कर, यशवंत भास्कर, तुलसीराम कोसले, कैलाश कोसले, गणपत, द्वारिका, मनोज, पार्वती बाई, ममता भास्कर, निरूबाई भास्कर, राजीव, शोभा बाई, विनय बांधे, किशोर बांधे, हेमलता निराला, मनोज निराला, वीरेंद्र निराला, मंजू निराला, विमला निराला, सुशीला बाई भास्कर, सनपत लाल, उमेश गायकवाड़, कमल गायकवाड़, संतोषी बारले, जगजीवन गहरवाल, तुकाराम गहरवाल, दीनदयाल गायकवाड़, हेमकुमारी गायकवाड़, पुरानिक दास, मंगलदास गायकवाड़, सावित्री गायकवाड़, फुलकुंवर जेंडरे, बसंत जेंडरे, चंद्रप्रकाश जेंडरे, रेशमा भास्कर, भीखम भास्कर, अंजू भास्कर, राजकुमारी भास्कर आदि ने संसदीय सचिव  का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जंगल मे खुडखुडिया जुआ खेलते हुए 15 आरोपी किए गए गिरफ्तार

जंगल मे खुडखुडिया जुआ खेलते हुए 15 आरोपी किए गए गिरफ्तार

महासमुंद:- खुडखुडिया जुआ खेलने वालो के खिलाफ भंवरपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 15 आरोपी को गिरफ्तार किया है उनके पास से कुल 16335 रु नगदी रकम जप्त किया है । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशोध अधिनियम 2022 (3)(2)का घटित करना पाए जाने से 0/23 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक 29अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पैता जंगल बरगद पेड़ के नीचे में खुडखुडिया नामक जुआ खेल रहे है इस सूचना पर हमराह स्टाफ द्वारा कार्यवाही करते हुए 15 आरोपी को पकड़ा,उनके नाम इस तरह से है ।

जंगल मे खुडखुडिया जुआ खेलते हुए 15 आरोपी किए गए गिरफ्तार

1. नंदलाल सिदार पैंता 2. देवानंद साहू दूरूगपाली 3.राजकुमार बंजारा वार्ड नंबर 10 बसना 4. टप्पू लाल पटेल ग्राम बिजराभाटा5. धनपति बारीक ग्राम दुरूगपाली 6. मनोज दीप ग्राम खेमडा 7. जितेंद्र बंजारा वार्ड नंबर 14 आदर्श नगर बसना 8. अरविंद बारीक ग्राम सरई पटेरा 9. पवन बंजारा ग्राम वार्ड नंबर नायक पारा बसना 10. अंजोर केवट ग्राम दुरूगपाली 11. अवध राम नायक ग्राम खेमड़ा 12. हेमंत साव ग्राम जय खाटू श्याम कंपलेक्स बसना 13. अनु अग्रवाल वार्ड नंबर 2 बसना 14. रवि लाल पटेल  ग्राम बिजराभाटा  15 भगवानों यादव ग्राम सरईपटेरा के निवासी है। मामला जमानती होने व आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द