Home Blog Page 47

चोरी की 15 बाइक के साथ 02 शातिर बाइक चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की 15 बाइक के साथ 02 शातिर बाइक चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद:-सरायपाली पुलिस द्वारा 02 शातिर बाइक चोरो को किया गिरफ्तार किया है उनके पास से चोरी की 15 बाइक बरामद किया गया है। आरोपियों को इस्तगासा क्रमांक 09/23 धारा 41(1 -4)/ 379 34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के द्वारा बाइक को सरायपाली,बसना,सांकरा,रायगढ़ व सारंगढ़ से चोरी किया जाना स्वीकार किया है।

मुखबीर से मिली सूचना

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दो अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी महेंद्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णव (30 )ग्राम बेहरा पाली व गोविंद वैष्णव पिता कार्तिक राम वैष्णव (32) ग्राम बनी गिरोला थाना सरायपाली
द्वारा 02 शातिर चोर चोरी की 15 बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।

चोरी की 15 बाइक के साथ 02 शातिर बाइक चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस सूचना को अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं थाना सरायपाली से टीम गठित कर सूचना तस्दीक के लिए स्टाफ रवाना किया गया और आरोपियों के पास से 15 नग मोटरसाइकिल बरामद किया गया । जिसमें मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 7829. CG 06 GN 4165. CG 06GL 2734 .CG 06 GA 8243. CG 06 GQ 4107 एवं अन्य 10 मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर,हीरो एचएफ डीलक्स,बजाज प्लैटिना,सीडी डॉन, होंडा शाइन मोटरसाइकिल है ।

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश,18 चोरी के मोटर सायकल की गए जप्त

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे के नेतृत्व में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में सरायपाली के निरीक्षक शिवानंद तिवारी,असरार अली, श्रवण दास.सोनचंद डहरिया, बलराम साहू, स्वाई डीएम भोई,अनंत गेण्ड्रे,चन्द्रमणी यादव, हितेश,दिनेश बुडेक,भुपेश प्रधान,ओमप्रकाश टंडन एवं अन्य स्टॉफ की भुमिका रही।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

लघु वनोपज के प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देने का आदेश जारी

लघु वनोपज के प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देने का आदेश जारी

महासमुंद। प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देने के आदेश जारी होने पर कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर भूपेश सरकार का आभार जताया।

प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देने के आदेश जारी होने पर खुशी जताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री  बघेल का आभार जताया। साथ ही उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने पर संसदीय सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लघु वनोपज के प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देने का आदेश जारी

उन्होंने बताया कि प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंधक 35 वर्षों (1988) से अंशकालीन प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे थे और हमारा वेतन पारिश्रमिक के रूप में दिया जाता था। लेकिन भूपेश सरकार ने प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देकर हमारे अंशकालीन रूपी कलंक को धो दिया है। अब हमें राज्य संघ के कर्मचारी का दर्जा मिल गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस पर संघ के वेदनाथ मेहरा, यशवंत चंद्राकर, रमेश डड़सेना, छबिराम निषाद, धरणीधर भोई, राधेश्याम साव, राधेश्याम निषाद आदि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व संसदीय सचिव का आभार जताया है।

 किया गया भूमिपूजन

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने ग्राम पंचायत जोबाकला के आश्रित ग्र्राम गोडपाली में साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए संसदीय सचिव ने विधायक निधि से तीन लाख रूपए की राशि प्रदान की है।

 12 सड़कों के लिए मिली एक करोड़ 12 लाख की स्वीकृति

महासमुंद। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से सरकारी भवनों तक लोगों को आवाजाही में सहुलियत होगी। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर 12 शासकीय भवनों तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए एक करोड़ 12 लाख 84 हजार की स्वीकृति मिली है। जिस पर लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

नशीला दवा की तस्करी मामले में 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नशीला दवा की तस्करी मामले में 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द :-भारी मात्रा में नशीला टैबलेट, इंजेक्शन एवं हेरोइन की तस्करी करते 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन 1500 नग एवं 2000 नग प्रतिबंधित नशीला टैबलेट जप्त किया गया । आरोपियों के खिलाफ  थाना बागबाहरा में अपराध/धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

ये हुए गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक 25सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली की बागबाहरा बस स्टैण्ड के पास भारी मात्रा में इंजेक्शन व नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर मौका पहुच कर बस स्टैण्ड में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा  (01) रविनारायण दीप पिता गोपाली दीप( 30 ) जानसेठ थाना पईकमाल जिला बरगड ओडिशा (02) निलेश शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा (31) वार्ड नं. 12 सरायपाली  (03) कौशल सोनी पिता डिग्रीलाल सोनी (23) वार्ड  01 सरायपाली (04) हरकिशन ताण्डी पिता खगेश्वर ताण्डी(34) सहीपाला थाना नुआपाडा ओडिशा तथा (05) चैतन्य नाग पिता तिजउ नाग (23) सहीपाला थाना नुआपाडा, ओडिसा को पकड़ा गया ।

नशीला दवा की तस्करी मामले में 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नशीला दवा की तस्करी मामले में 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ये दवा मिली

टीम के द्वारा तलाशी लेने पर पास रखे भारी मात्रा में Nitrazepam Tablets IP Nitrosum एवं Pentazocine Lactate Injection IP Riddof मिला। जिसके संबंध पुलिस टीम के द्वारा उक्त दवाईयों का रखने एवं परिवहन करने के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जो आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये।

आरोपिंओ के पास अलग-अलग कुल 64 पैकेट Nitrazepam Tablets IP Nitrosum टैबलेट प्रत्येक पैकेट में 10-10 पत्ता व प्रत्येक 10 नग टैबलेट 2000 नग टैबलेट कीमती 12350 रूपये एवं 27 पैकेट Pentazocine Lactate Injection IP Riddof इंजेक्शन प्रत्येक पैकेट में 10-10 पत्ता व प्रत्येक पत्ता 05 नग इंजेक्शन 1500 नग इंजेक्शन कीमती 12690 रूपये तथा आरोपी कौशल सोनी के जेब से पारदर्शी पालिथिन में रखा 09 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन कीमती 400000 रूपये है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा महेश साहू, सायबर सेल से प्रभारीं नसीम उद्दीन खान,मिनेश ध्रुव,विकाश चन्द्राकर, अभिषेक राजपूत, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सावरा, विरेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर एवं थाना बागबाहरा के टीम के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

रावण के ग्यारह सर के साथ चांदनी सिंह की फिल्म ”हम नहीं सुधरेंगे” का फर्स्ट लुक रिवील

chaandanee sinh kee philm ham nahin sudharenge ka pharst luk riveel

मुंबई:- भोजपुरी फिल्मों में अपनी प्रयोगधर्मिता के चलते एक अलग पहचान बना चुके फिल्म निर्माता आनन्द रूँगटा की आगामी भोजपुरी फिल्म ”हम नहीं सुधरेंगे” का फर्स्ट लुक आज रिलीज़ हो गया है ।

रिलीज़ होने के साथ ही इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के वायरल हो रहा है । क्योंकि इस फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर बिल्कुल मध्य में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री चाँदनी सिंह खड़ी है और उनके दोनों तरफ 11 सर लगे हुए हैं जिनमें कलाकारों की भांति भांति की मुद्राएँ हैं ।

11 सर पर बना है एक रहस्य

यह प्रयोग अपनेआप में बेहद अनूठा और मनोरंजक लग रहा है ,और जिसके चलते दर्शकों के अंदर इसके बारे में और जानने की अभिलाषा हिलोर मारने लगी है । आख़िर ये रावण के ग्यारह सर जैसे एक सूत्र में पिरोए हुए कलाकार किस किरदार को पर्दे पर किस रूप में लेकर आएंगे यह भी एक रहस्य बना हुआ है । क्या इन दसो कलाकारों को चांदनी सिंह अपने इशारों पर नचाने वाली हैं !? इस तरह के कई सवालों से दर्शकों के मन मे इस फ़िल्म के प्रति अजब उधेड़बुन लग गई है ।

चांदनी सिंह की फिल्म ”हम नहीं सुधरेंगे” का फर्स्ट लुक रिवील

इन ग्यारह चेहरों के हर सर के ऊपर लगे हुए स्वर्ण मुकुट और हर एक के चेहरे पर त्रिपुंड लगाए एक ही स्टाइल की मूँछें भी अत्यधिक आश्चर्यजनक लग रही हैं । दर्शक ये भी सोंच सोंचकर हैरान हैं कि क्या भोजपुरी फ़िल्मों में अब हमें वाक़ई इतना रहस्य और रोमांच देखने को मिलने वाला है ? क्या क्या सभी कलाकार बहुरूपिये के रूप में नज़र आने वाले हैं ? यदि ऐसा है तो यह वाक़ई अपनेआप में बहुत बड़ी बात है और इस फ़िल्म को तो अवश्य ही देखना पड़ेगा ।

रूँगटा प्रोडक्शन हाउस की है फिल्म

निर्देशक सुनील माँझी ने बताया कि इस फ़िल्म को बनाने के पीछे कारण है कि यह कहानी एकबार में ही पसन्द आ गई थी और इसको लेकर हम ये मानने लगे थे कि जितना जल्द हो सके बस इसको बना डालते हैं, बस यही कारण है कि सबने अपने हिस्से का कैटेक्टर बेहद ही तन्मयता और संजीदगी से निभाने जा रहे है और फ़िल्म बहुत ही बेहतरीन बनकर सामने आने वाली है ।

रूँगटा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ”हम नहीं सुधरेंगे” के निर्माता आनंद कुमार रूँगटा हैं और इसके निर्देशक हैं सुनील माँझी । इस फ़िल्म का संगीत दिया है ओम झा ने , लेखक मिंकू बाबा ,सिनेमेटोग्राफी सरफराज खान ने किया है वहीं बैकग्राउंड स्कोर दिया है असलम सुरती ने । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कबीरधाम जिला में 141 करोड़ रूपए की लागत से बना एथेनॉल प्लांट

कबीरधाम जिला में 141 करोड़ रूपए की लागत से बना एथेनॉल प्लांट

रायपुर :- कबीरधाम जिला में एथेनॉल प्लांट 141 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले में 141 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास के लिए 355 करोड़ 49 लाख 94 हजार रूपए के 133 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। इनमें 154 करोड़ 69 लाख 02 हजार रूपए की लागत से 50 कार्याें का लोकार्पण और 200 करोड़ 80 लाख 92 हजार रूपए के 83 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर वन मंत्री अकबर इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल 141 करोड़ रूपए की लागत से भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मार्यादित कवर्धा एवं मेसर्स एनकेजे बायो फ्यूल के माध्यम से पीपीपी मोड में 80 केएलपीडी एथेनॉल प्लांट की स्थापना, भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना परिसर ग्राम राम्हेपुर, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 08 करोड़ 08 लाख रूपए की लागत से 15 कार्य, गृह निर्माण मंडल विभाग के अंतर्गत 71 लाख 12 हजार रूपए की लागत से विकासखंड बोड़ला के रेंगाखार कला में तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्याे का लोकार्पण करेंगे।

कबीरधाम जिला में 141 करोड़ रूपए की लागत से बना एथेनॉल प्लांट

जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत 1 करोड़ 77 लाख 81 हजार रूपए की लागत से नवीन प्राथमिक शाला भवन, सामुदायिक भवन, सीसीरोड़ निर्माण, अतिरक्ति कक्ष का निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 80 लाख 60 हजार रूपए की लागत से हायर सेकण्डरी, हाई स्कूल, माध्यमिक शाला का निर्माण, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 01 करोड़ 37 लाख 05 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अतिरिक्त वार्ड का निर्माण कार्य, क्रेडा विभाग के अंतर्गत 94 लाख 20 हजार रूपए की लागत से सोलर फ्यूल पंप सयंत्र निर्माण कार्याे का लोकार्पण करेंगे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ किया राहुल गांधी व मुख्यमंत्री बघेल ने

हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ

रायपुर:-हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन गारमेंट फैक्ट्री का सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया । प्रदेश सरकार की महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना अंतर्गत नारी शक्ति समिति गनियारी की प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के लिए गारमेंट फैक्ट्री संचालित है।

महिलाएं इन हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन से समय की बचत और उत्पाद में वृद्धि करके अपनी कमाई में वृद्धि कर सकेंगी। नारी शक्ति समूह की महिलाओं ने सांसद राहुल गांधी को गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गारमेंट फैक्ट्री में बना कुर्ता पैजामा भी भेंट किया।

हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ

सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बिलासपुर द्वारा बनाए गए उत्पादों का निरीक्षण किया। सांसद ने समूह के सदस्यों द्वारा निर्मित गोबर पेंट के डिब्बे को खोलकर देखा। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि प्रदेश में महिलाओं और स्व सहायता समूह को गोबर पेंट निर्माण के माध्यम से अच्छी कमाई हो रही है। इस गोबर पेंट का उपयोग करके स्कूल और शासकीय भवनों में रंगाई पुताई का कार्य भी कराया जा रहा है।

सांसद गांधी ने समूह द्वारा अब तक निर्मित गोबर पेंट के अब तक उत्पाद निर्माण और किया जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। सदस्यों ने बताया कि रीपा योजना के माध्यम से उन्हें काफी लाभ हो रहा है और रीपा में वाईफाई की सुविधा भी दी गई है जो बहुत ज्यादा लाभप्रद है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद :- पुलिस द्वारा गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 110 किलो ग्राम पदार्थ गांजा जप्त किया है। जिसका बाजार मूल्य 55लाख रुपए आँकी गई है । आरोपियों के खिलाफ अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना व बागबाहरा में कार्यवाही किया किया गया।

पहला प्रकरण थाना बसना का

24.सितंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि कार क्रमांक CG 19 BJ 2391 में पदमपुर ओडिशा से गांजा की भारी मात्रा में परिवहन होने वाला है वाला है पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर उक्त कार को रोका जिसमें दिनेश कुमार केसरवानी पिता कन्नूलाल केसरवानी ( 42) वार्ड नं. 05 जैतहरि थाना जैतहरि जिला अनुपपुर (म0प्र0) बैठा हुआ मिला। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 02 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 100 किलो ग्राम गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और अनुपपूर मध्य प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया।

गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

 दूसरा प्रकरण थाना बागबाहरा का

थाना बागबाहरा में  23.सितंबर खरियार रोड ओडिशा़ की तरफ से आ रहे टीवीएस मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 0159 को ग्राम कसेकेरा बागबाहरा के पास रोका गया। जिसमे कुमार साहू पिता अमृत साहू (39) वार्ड नं. 09 कर्रापारा बागबाहरा व सुरज ठाकुर पिता दारासिंह ठाकुर (20 )वर्ष सा. वार्ड नं. 08 कर्रापारा बागबाहरा निवासी मिले ।

उनके मोटर सायकल में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 10 किलो ग्राम गांजा मिला। जिसके संबंध में आरोपियों अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो उक्त गांजा का वैध दस्तावेज नही होना बताए ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी व अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, थाना प्रभारी बागबाहरा निरीक्षक महेश साहू, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,महेन्द्र कुमार साहू, अखिल साहू ,महेन्द्र पटेल, शशिभूषण बरिहा , दिनेश साहू, देव कोसरिया, डेविड चन्द्राकर, महेत्तर साहू, नरेश बरिहा, बीरेन्द्र साहू, संजय सोनी, कमल जांगडे, निर्मल बरिहा, हरीश साहू, आशीष नाग के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बिना मेहनत किए सफलता पाना असंभव है-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

बिना मेहनत किए सफलता पाना असंभव है-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

महासमुंद। पीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कड़ी व ईमानदारीपूर्वक मेहनत पर जोर देते हुए कहा कि बिना मेहनत किए सफलता पाना असंभव है। सिर्फ लक्ष्य बनाना ही पर्याप्त नहीं होता है। उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जब तक सही प्लानिंग नहीं करेंगे, तब तक सफल नहीं हो पाएंगे।

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में शास महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

बिना मेहनत किए सफलता पाना असंभव है-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

बिना मेहनत किए सफलता पाना असंभव है-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनभागीदारी समिति सदस्य किशन देवांगन, संजय शर्मा, खिलावन साहू, अमन चंद्रकार, निर्मल जैन, राजेश डडसेना, मिर्जा आरीफ बेग, दसोदा ध्रुव, जनपद सदस्य अरिन चंद्राकर उपस्थित थे।  इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने कैंटीन का लोकार्पण करने के साथ ही जनभागीदारी मद से विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए शुरू की जाने वाली बस संचालन का शुभारंभ किया गया।

कांक्रीटीकरण व शेड निर्माण की घोषणा

अपने संबोधन में समिति अध्यक्ष विनोद चंद्राकर ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के हित के लिए हरसंभव प्रयास किया गया और आगे भी करते रहेंगे। महाविद्यालय में छात्रों को सभी सुविधाए प्राप्त हो इसके लिए जो भी मांग मेरे समक्ष रखी गई, मेरे व मेरी समिति द्वारा सहर्ष सहमति दी गई है। हमने महाविद्यालय में कैंटीन का निर्माण करवाया गया साथ ही आवागमन हेतु छात्रों के लिए बस का संचालन किया जाएगा, जिसका लाभ विद्यार्थी को मिलेगा। विद्यार्थियों की मांग पर संसदीय सचिव ने कैंटीन पहुंच मार्ग पर कांक्रीटीकरण व शेड निर्माण की घोषणा की। साथ ही इंग्लिश लैंग्वेज लैब निर्माण के लिए उचित पहल का आश्वासन दिया।

बिना मेहनत किए सफलता पाना असंभव है-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

प्रतिवेदन पठन डा. दुर्गावती भारतीय प्रभारी जनभागीदारी समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था प्रमुख प्रो डा.अनुसुइया ने स्वागत भाषण देते हुए नवप्रवेशित छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक करुणा दुबे, डॉ रमाकांत अग्रवाल, डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ मालती तिवारी, डॉ रीता पांडेय, सी खलको, के साथ मनीराम धीवर समन्वयक ,आईक्यूएसी, डॉ ई पी चेलक, विभागाध्यक्ष वाणिज्य,राजेश्वरी सोनी एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्राध्यापक सरस्वती सेठ, आशुतोष पुरी गोस्वामी, मनबोध चौहान, केसर चंद्र बनपाल, जगदीश सत्यम, ग्रंथपाल एस आर रात्रे, अथिति सहायक प्राध्यापक गायत्री चंद्राकर, मृणाली चंद्राकर, विजय मिर्चे, अंजन भोई, शिवानी तावेरकर, गौरव सोनी, रंजीत पटेल, नम्रता तंबोली, परवीन करीम, रुक्मणी साहू, रेशमा वर्मा, मनोज शर्मा कार्यालय प्रमुख व छात्र प्रतिनिधि आर्शिन सालोमन, वर्षा गजेंद्र, नरेश नायक ,प्रतीक चंद्राकर व कला ,विज्ञान व वाणिज्य के स्नातक के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

10वीं-11वीं सदी की प्राचीनतम मूर्ति की तस्करी करते 03 अंतरर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

10वीं-11वीं सदी की मूर्ति के साथ तीन अंतरर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द :- बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणी की 10वीं-11वीं सदी की प्राचीनतम मूर्ति की तस्करी करते 03 अंतरर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।यह प्रतिमा 10वीं-11वीं सदी की होने की पुष्टि पुरात्तव विभाग द्वारा की गई है । बरामद मूर्ति की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2,50,00000₹(दो करोड़ पचास लाख रुपए )आँकी गई है । इस मूर्ति को ओडिसा के जिला अंगूल क्षेत्र के मंदिर से चुराकर ले जा रहे थे।

घेराबंदी कर 03 व्यक्ति को पकडा

मिली जानकारी के मुताबिक 23.09.2023 को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की मारूति स्वीफ्ट कार क्रमांक MP 09 TB 5054 तेज रफ्तार बरगढ, ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। जो पुलिस पार्टी को वाहन चेकिंग करते खडा देख वाहन को चेक पोस्ट से पहले छोडकर भागने लगे। जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर 03 व्यक्ति को पकडा गया। जिसमें 01 व्यक्ति मौके पर से फरार हो गया।

उक्त वाहन मे (01) बलराम यादव पिता लक्ष्मण सिंग (48) कलौदहाला थाना लवुडिया जिला इंदौर, मध्य प्रदेश (02) सुरेन्द्र पाल पिता रामप्रसाद पाल (40) वार्ड नं. 16 म.न. 122 रूवमी नगर छोटा बागडण थाना एरोड्रम जिला इंदौर, मध्य प्रदेश तथा (03) सुधीर अहीर पिता वासुदेव अहीर (18)  कृष्णबाग कॉलोनी पटेल दूध डेयरी के पास विजय नगर इंदौर को पकड़ा ।

10वीं-11वीं सदी की मूर्ति के साथ तीन अंतरर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

10वीं-11वीं सदी की मूर्ति के साथ तीन अंतरर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

मूर्ति के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 18.09.2023 को इंदौर से ओडिसा जाने के लिए निकले थे दिनांक 21.09.2023 को जिला अंगूल ओडिसा के 60-70 किमी. आगे पहुंचे जहां पर एक मंदिर था उक्त मंदिर में स्थापित छोटा, बडा 02 नग मूर्ति को चोरी कर कार के डिक्की में रखकर वापस इंदौर जा रहे थे ।

पुरातत्व विभाग ने यह बताया

पुलिस टीम के द्वारा आरोपीयों से दोनो मूर्ति को जप्त कर पुरातत्व विभाग, रायपुर को उक्त दोनो मूर्ति के संबंध में पृथक से सूचना दिया गया। पुरातत्व विभाग के द्वारा यह मूर्ति 10वीं-11वीं सदी की प्रतीत होना एवं पद्मपाणी प्रतिमा (बौध्द धर्म से संबंधित मूर्ति) होना बताया एवं मूर्ति का आकार (01) बड़ी मूर्ति की ऊंचाई 49 सेमी ,चौडाई 34 सेमी,मोटाई 13 सेमी (02) छोटा मूर्ति की ऊंचाई 10 सेमी, चौडाई 09 सेमी, मोटाई 06 सेमी होना बताया जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2,50,00,000 रूपये का होना बताये। थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 41(1+4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा फरार आरोपी हासीम खान पिता सलीम खान की पतासाजी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी उमेश वर्मा, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, जितेन्द्र कुमार,संदीप भोई, हेमन्त नायक, जैकी प्रधान, शुसान्त बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, बिरेन्द्र कर, रोहित सिदार, जिवर्धन बरिहा, बसंत कुमार, मनोहर साहू, डिग्री मेहेर, यश ठाकुर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

छत्तीसगढ़ में देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज होता है संग्रहित

छत्तीसगढ़ में देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज होता है संग्रहित

रायपुर :-छत्तीसगढ़ में देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज संग्रहित होता है। प्रदेश में रोजगार, स्व-रोजगार, स्थानीय संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और उद्यमिता विकास को लेकर अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। विगत साढ़े चार वर्षों में ग्रामीण तबकों और सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक इन योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचा है।

लघु वनोपजों की संख्या में हुई वृद्धि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में निवास करने वाले वनवासी एवं आदिवासियों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में संग्राहकों के हित में लघु वनोपजों की संख्या में वृद्धि करते हुए 7 से बढ़ाकर वर्तमान में 67 लघु वनोपजों की खरीदी की जा रही है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि इसके परिणाम स्वरूप विगत साढ़े चार सालों में संग्राहकों की संख्या में भी 4 गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है, वर्ष 2018-19 में संग्राहकों की संख्या 1.5 लाख थी, जो आज बढ़कर 6 लाख हो गई है।

 चलाया जा रहा है मिलेट मिशन

वर्ष 2021-22 में कुल 42 हजार मीट्रिक टन लघु वनोपजों की खरीदी की गई है, जबकि यह मात्रा वर्ष 2018-19 में 540 मीट्रिक टन थी। इस तारतम्य में प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ अनिल राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन भी चलाया जा रहा है। इसके तहत समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी की खरीदी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज होता है संग्रहित

छत्तीसगढ़ में देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज होता है संग्रहित

देश का सबसे बड़ा वनोपज संग्राहक

छत्तीसगढ़ पूरे देश का सबसे बड़ा वनोपज संग्राहक राज्य हैै। पिछले साढ़े चार वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं के परिणाम स्वरुप लगभग 13 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं 06 लाख वनोपज संग्राहकों को अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो रही है। संग्राहकों के हित में तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 2 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा किया गया है, वहीं संग्राहकों को विगत चार वर्षों के दौरान 2146.75 करोड़ रूपए तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक का भुगतान किया गया है। संग्राहक परिवारों के हित में शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत् अब तक 4692 हितग्राहियों को 71.02 करोड़ रूपए की सहायता प्रदान की गई है।

वन अधिकारों के क्रियान्वयन में भी छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी राज्य है। छत्तीसगढ़ सरकार ने लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा दिया है और लाख उत्पादक कृषकों को अल्पकालीन ऋण प्रदान करने की योजना भी लागू की है, जिसके प्रभाव स्वरूप आज लाख उत्पादक किसान भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द