Home Blog Page 48

आस्था विद्या मंदिर में फैंसी ड्रेस व कविता प्रतियोगिताएं का हुआ आयोजन

आस्था विद्या मंदिर में फैंसी ड्रेस व कविता प्रतियोगिताएं का हुआ आयोजन

गीदम/दंतेवाड़ा :-आस्था विद्या मंदिर में फैंसी ड्रेस व कविता प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया । यह आयोजन भारत देश के राजभाषा 70वी राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई के दिशा निर्देशों के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा मे हुआ।

छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति रुचि, सम्मान और दैनिक जीवन में हिन्दी के उपयोग करने आदि की प्रेरणा दीया गया। हिंदी साहित्यकार व्यौहार राजेन्द्र सिंह जिन्होंने हिन्दी को भारत की राजभाषा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उनके जन्मदिवस पर समर्थन और स्नेह का इजहार करते हुए भारत के राजभाषा हिन्दी को सम्मान के साथ हिंदी कवियों एवं साहित्यकारों को स्मरण किया गया।

आस्था विद्या मंदिर में फैंसी ड्रेस व कविता प्रतियोगिताएं का हुआ आयोजन

आस्था विद्या मंदिर में फैंसी ड्रेस व कविता प्रतियोगिताएं का हुआ आयोजन

इस अवसर पर हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यार्थियों के लिए हिंदी कविता पठन, प्रश्नोत्तरी, पहलियाँ, शब्दावली, भाषण प्रतियोगिताएं एवं मिडिल तथा प्राथमिक स्तर बच्चों के लिए निबंध, नारा, कविता लेखन आयोजित किया गया। हिन्दी भाषा के विकास और विस्तार हेतु कई सुझाव भी दिया गया। हिंदी भाषा के महान साहित्याकार, कवि व लेखक को याद दिलाते कबीर दास, सूर दास, मैथलीशरण गुप्त, सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा, मीरा बाई, रामधारी सिंह दिनकर का बहुरूपी पोषाक से बच्चों ने उनके वाणी व विचारोंको का प्रस्तुति दिया।

कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोपाल पांडे, उपप्राचार्य रवींद्रनाथ पाणिग्रही, प्रमोद गुप्ता ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक विकास बैन, हरिशंकर वर्मा, हिंदी शिक्षकों अशिमानंद बाईपरी, जय प्रकाश यदु, स्वेता जैन, टिंकी साहू, मिथलीश्वर जैन ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम व पाठ्यक्रमेतर हिंदी भाषा के उद्देश्य, आवश्यकताए के बारे में बताया। कार्यक्रम का भव्य आयोजनके लिए व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम आस्था विद्या मंदिर के विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारियों उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कछारडीह में नवीन धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग की किसानों ने

khaaradeeh mein naya dhaan jaisa upakendr chips kee maang ke kisaanon ne

महासमुन्द। किसानों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर ग्राम पंचायत कछारडीह में नवीन धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग की। किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने उनकी मांगों की ओर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षित कराने के साथ ही उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को ग्राम कछारडीह, उल्बा व अमोरा के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रायतुम में ग्राम कछारडीह, उल्बा व अमोरा ग्राम के किसानों द्वारा धान विक्रय किया जाता है।

आगामी खरीफ वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने का निर्णय लिया गया है। प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा बढ़ने से उपार्जन केन्द्र रायतुम में किसानों को धान विक्रय करने में असुविधा होगी। जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत कछारडीह में नवीन धान खरीदी उपकेन्द्र खोलने की नितांत आवश्यकता है।

कछारडीह में नवीन धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग की किसानों ने

यहां धान खरीदी उपकेन्द्र खोलने से न केवल कछारडीह बल्कि उल्बा व अमोरा ग्राम के सैकड़ो किसानों को सुविधा होगी। किसानों की सुविधा को देखते हुए ग्राम कछारडीह में नवीन धान खरीदी उपकेंद्र खोले जाने की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव ने इसके लिए राज्य सरकार का ध्यानाकर्षित कराने के साथ ही उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

इस पर किसान प्रेमलाल टंडन, संतु यादव, भागवत प्रसाद साहू, चैतराम, लवकुमार, दयादास, बसन्त, अरुण, संतराम, मंगलू राम, पवनकुमार पटेल, लक्ष्मण दास, सरजू राम, मोहन, राजकुमार, रामलाल दुबे, लिलार राम खड़िया, धीरसिंग, पेशीराम, धीरेंद्र, नकुल, श्यामलाल, कुंवर सिंह ठाकुर, विनय खड़िया, गणेश्वर ध्रुव, तुलाराम, हरिश्चन्द, कृष्ण कुमार, नंदकुमार, पिलाराम, अर्जुन, सूरज कुमार, उदयनारायण ध्रुव, रामलाल ध्रुव, बालमुकुंद, मदनलाल, धनंजय, मोहन साहू, जोगीराम, कुमार सिंग, युवराज, नितेंद्र दीवान, रज्जुराम, रामेश्वर आदि ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों को हो सकती है 5 साल की सजा

अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों को हो सकती है 5 साल की सजा
file foto

महासमुंद:- अब सिर्फ जुर्माना नही, अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण करने पर 5 साल तक की सजा भी हो सकती है  शासन से जारी निर्देशानुसार जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण प्रभावी रोकथाम हेतु अब कड़े मापदंडो के तहत कारवाई की जाएगी।

शासन के निर्देशानुसार अब कोई भी वाहन या व्यक्ति खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन, परिवहन भण्डारण करने में निरंतर संलिप्त रहता है एवं दूसरी बार भी पकड़ा जाता हैं तो उसके विरूद्ध खनन और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21(1) के तहत प्रकरण सिविल न्यायालय में दर्ज किए जायेंगे। इसके तहत 5 साल का कारावास या पांच लाख रूपये तक जुर्माना किया जा सकेगा। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए स्थानीय स्तर में उड़नदस्ते का गठन किया गया है।

अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों को हो सकती है 5 साल की सजा

खनिज विभाग के खनिज अधिकारी सनत कुमार साहू द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 में अप्रैल से अगस्त तक अवैध उत्खनन के 04 प्रकरण में अर्थदंड 3,78,500, अवैध परिवहन के 71 प्रकरण में अर्थदंड 22,86,692 एवं अवैध भंडारण के 04 प्रकरण में 5,16,000 कुल 79 प्रकरण में 31,81,192 अर्थदंड जमा कराया गया है एवं अवैध उत्खनन के 03 प्रकरण अवैध परिवहन के 05 प्रकरण एवं अवैध भंडारण के 01 प्रकरण माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय एवं  कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन है।

खनिज अधिकारी द्वारा खनिज से संबंधित व्यवसायी एवं ट्रांसपोर्टरों से अपील किया गया है कि अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण नहीं करे एवं न करने दे। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा टास्क फोर्स की आयोजित बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, पुलिस एवं परिवहन विभाग को भी खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध सतत् जांच एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

396.5 करोड़ रुपये मूल्य के 147 किलोग्राम अवैध नशीले पदार्थ नष्ट

396.5 करोड़ रुपये मूल्य के 147 किलोग्राम अवैध नशीले पदार्थ नष्ट

दिल्ली:-अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा केन्द्र पर 396.5 करोड़ रुपये मूल्य के 147 किलोग्राम अवैध नशीले पदार्थ नष्ट किया गया । नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाते हुए, दिल्ली सीमा शुल्क निवारक जोन ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा अधिकृत अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा केन्द्र पर 396.5 करोड़ रुपये मूल्य के 147 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ नष्ट किया गया ।

सुविधा केन्द्र में, 60.3628 किलोग्राम अवैध नशीले पदार्थ, जिसमें 56.346 किलोग्राम हेरोइन, 2.150 किलोग्राम एमडीएमए हाइड्रोक्लोराइड, 0.2193 किलोग्राम मारिजुआना, और 1.6475 किलोग्राम गांजा के साथ-साथ 87 किलोग्राम वजन वाले 10,894 (NDPS) एनडीपीएस-टिडाइजेसिक कैप्सूल शामिल थे, को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

नष्ट किए गए पदार्थ, नई दिल्ली के राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ थे, और इन्हें नष्ट किए जाने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी एक उच्च स्तरीय ड्रग निपटान समिति द्वारा की गई थी। खतरनाक और अन्य अपशिष्ट (एम एंड टीएम) नियम, 2016 के तहत दिशानिर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित पदार्थ को जलाया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मिली एक और बड़ी सौगात

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मिली एक और बड़ी सौगात

महासमुंद:- भूपेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को एक और बड़ी सौगात देते हुए सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई। साथ ही सहायिकाओं के दस वर्ष के अनुभव को पांच साल किया गया है और कार्यकर्ताओं के पचास प्रतिशत रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती होगी।

सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में हर्ष व्याप्त है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भूपेश सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश की 51 हजार कार्यकर्ता और 46 हजार सहायिकाओं को लाभ मिलेगा।

संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार की प्रभावी नीतियों और उनके क्रियान्वयन के कारण ही छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग खुश हैं। सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक और बड़ी सौगात देते हुए सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई है। वहीं सहायिकाओं के दस वर्ष के अनुभव को पांच साल किया गया है और कार्यकर्ताओं के पचास प्रतिशत रिक्त पदों पर आंगनबाडत्री सहायिकाओं की भर्ती होगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मिली एक और बड़ी सौगात

सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में हर्ष व्याप्त है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक के बाद एक, दूसरी सौगात दी है। इससे पहले राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में इजाफा किया था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये की गई है। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3250 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा रात्रे और जिला अध्यक्ष सुलेखा शर्मा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व संसदीय सचिव का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कृष्णा साहू के हत्या का हुआ खुलासा,मृतक का पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा

कृष्णा साहू के हत्या का हुआ खुलासा,मृतक का पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा

महासमुन्द:- ग्राम परसवानी में कृष्णा साहू की हुई हत्या का खुलासा किया,मृतक का पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा।मृतक द्वारा आए दिन शराब पीकर लडाई झगडा व जान से मारने की धमकी से परेशान होकर हत्या की घटना को दिया अंजाम। घटना की सूचना मिलने के चंद घंटे के भीतर पुलिस टीम ने हत्यारे पुत्र को पकडा। घटना में प्रयुक्त फावड़ा किया बरामद किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली में अपराध 348/23 धारा 302 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया।

घटना का विवरण इस प्रकार है

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13सितंबर को प्रार्थी दीपक साहू पिता अलख राम साहू द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा चाचा कृष्णा अपने कमरे लकडी तखत (पाटा) में चीत हालत में पडा है उसके सीर में पीछे गहरा चोट है चेहरे में पूरा खून लगा एवं नाक से खून निकला हुआ व सिर फटा हुआ कृष्णा साहू का मृत्यु हो चुका है। किसी अज्ञात व्यक्ति ठोस धारदार वस्तु से हत्या करने के नियत से सिर में मारकर गहरा चोट पहुचा कर हत्या किया गया जिससे कृष्णा साहू का मृत्यु हुआ है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल टीम व थाना महासमुन्द पुलिस टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। उनके द्वारा फाॅरेंसिक टीम, डाॅग स्क्वाड टीम घटना स्थल मौका पहुंच कर घटना निरीक्षण कर मृतक के बारे में अलग-अलग टीम गठित कर छोटी सी छोटी जानकारी एवं परिवार संबंधि, भूमि बटवारा संबंधि एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया।

कडाई से किया गया पूछताछ

जाॅच दौरान पता चला कि घटना स्थल पर मृतक का छोटा लडका धर्मेन्द्र साहू घटना के समय घर में था जिससे घटना संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ संतोषप्रद जवाब नही मिलले से धर्मेन्द्र साहू को संदेह के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर बारिकी एवं कडाई से पूछताछ करने पर जो पुलिस पूछताछ के आगे नही टीक सका पुलिस टीम के पूछताछ अपने अपराध को नही छिपा सका।

कृष्णा साहू के हत्या का हुआ खुलासा,मृतक का पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा

कृष्णा साहू के हत्या का हुआ खुलासा,मृतक का पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा

आरोपी ने बताया कि हम लोग तीन भाई हैै। बड़ा भाई तिलक राम साहू, जो गांजा एवं अन्य नशे का आदी है, जिसका मानसिक स्थिति कमजोर है, दूसरे नंबर का भाई सेवक राम साहू एवं सबसे छोटा मैं स्वयं हूं। मेरे पिता कृष्णा साहू अक्सर शराब के नशे में मेरे से वाद-विवाद लड़ाई झगड़ा करते रहता था एवं बोलता था कि तुम सभी लोगो को मार दूंगा और दूसरी शादी कर लूंगा ।

लोहे के फावडा से किया था वार

घटना दिनाक को पिता कृष्णा साहू शराब के नशे में घर आया और तुम लोगो को मार दूंगा कहकर बड़बड़ाते अपने कमरा में चला गया, कुछ देर बाद आवाज नहीं आने पर मैं उठकर मृतक के कमरे में जाकर देखा तो वह पेट के बल लकड़ी का तखत में सोया था। मैं पिता के हरकत एवं रोज-रोज के धमकी देने से परेशान होकर हत्या करने के लिये विचार कर फावड़ा से मृतक के सिर में कई बार मारा, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गया। घटना में प्रयुक्त लोहे के फावडा को घर के सामने खेत में फेक देना तथा घटना के समय पहने खून लगे कपडे को के सामने खेत में बने कुआ में थैली में भरकर फेक देना बताया ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज के निर्देशन मे थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक शशांक पौराणिक, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, बालाराम सिन्हा, दिलीप वर्मा, प्रकाश नंद, चम्पू साहू, अश्वनी मारकंडे आर. कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, सौरभ तोमर, विजय जांगडे, श्रीकान्त मोहन्ती, रिजवान खान, शोभा चन्द्रवंशी एवं डाॅग मास्टर मृत्युंजय सिंह के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

थाना सिंघोडा व सायबर सेल ने दो व्यक्ति के पास से 30,80,000₹ नगद किया बरामद

थाना सिंघोडा व सायबर सेल ने दो व्यक्ति के पास से 30,80,000₹ किया बरामद

महासमुन्द:-थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल द्वारा कार मे  30,80,000₹ नगदी का परिवहन करते 02 संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है । रकम का परिवहन बरगढ़ ओडिसा से राजधानी रायपुर किया जा रहा था । थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया। जिला पुलिस के द्वारा वर्ष 2023 में आज तक लगभग कुल 84,00,000 नगदी रकम जप्त किया गया है । 

संदिग्ध वाहनो की जा रही थी चेकिंग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11सितंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की कार CG04 M-9573 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया।

कार में (01) शेख कासीम पिता शेख जिलानी (35 ) पंजाब टायर के पीछे मौहदापारा रायपुर व  (02) आलोक कुमार अग्रवाल पिता प्रहल्लाद अग्रवाल (42) वर्ष वार्ड नंबर 37 राधा कृष्ण मंदीर के पास समता कालोनी रामसागर पारा थाना आजाद चौक रायपुर बैठे हुए मिले।

थाना सिंघोडा व सायबर सेल ने दो व्यक्ति के पास से 30,80,000₹ किया बरामद

500,200,100 ₹ के मिले बंडल

पुछताछ करने पर बरगढ उडिसा तरफ से व्यवसाय के सिलसिले में बरगढ से रायपुर की ओर जाना बताए ।  झोले में क्या है पुछताछ करने पर थैले में नगदी रकम होना बताया। थैले को खुलवाकर चेक करने पर  (01) भारतीय करंसी नोट 500,200,100 रूपये के जिसमें 500 रूपये वाले 60 बंडल प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट कुल 30 लाख रूपये (02) दो बंडल 200 रूपये के प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट कुल 40 हजार रूपये (03) दो बंडल 100 रूपये के प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट 20 हजार रूपये, (04) 500 रूपये के 21 नोट 10500 रूपये (05) दो सौ रूपये के 21 नोट 4200 रूपये (06) सौ रूपये के 53 नोट 5300 रूपये सभी नगदी रकम कुल 3080000 रूपयेे रखे हुए मिला।

उक्त नगदी रकम के संबंध में पुछताछ करने पर संबलपुर उडिसा के गांव में धागा एवं रंग का कारोबार करना तथा दिये गये उक्त सामानो का रूपये इक्ट्ठा कर रायपुर ले जाना बताया जिस पर आलोक कुमार अग्रवाल को उक्त नगदी रकम के संबंध में नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी उमेश वर्मा, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रशांत सागर , संदीप भोई, हेमन्त नायक, जैकी प्रधान, शुसान्त बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, बिरेन्द्र कर, रोहित सिदार के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का परिणाम

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का परिणाम

महासमुंद:- 07 से 10 सितम्बर 2023 तक मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में हैण्डबाल 14, 19 वर्ष बालक/बालिका, कबड्डी 14 वर्ष बालक/बालिका, व्हालीबाल 14 वर्ष बालक/बालिका, खो-खो 14 वर्ष बालक/बालिका, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा एवं मेजबान रायपुर संभाग के 05 जोन के कुल 680 खिलाड़ी एवं 100 कोच/मैनेजर भाग ले रहे हैं।

खो-खो

आज 8 सितम्बर को खेले गये मैच में खो-खो 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और बिलासपुर में दुर्ग 06 अंक से, बस्तर और सरगुजा में बस्तर 12 अंक से, बस्तर वि. रायपुर में बस्तर 02 अंक से सरगुजा वि. बिलासपुर में सरगुजा 02 अंक से, रायपुर वि. दुर्ग में दुर्ग 05 अंक से इसी प्रकार बालिका वर्ग में दुर्ग वि. बिलासपुर में दुर्ग 07 अंक से, बस्तर वि. सरगुजा में बस्तर 04 अंक से एवं बस्तर वि. रायपुर में बस्तर 02 अंक से, सरगुजा वि. बिलासपुर में बिलासपुर 10 अंक से विजयी रहा।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का परिणाम

व्हालीबाल

इसी प्रकार व्हालीबाल 14 वर्ष बालिका वर्ग में सरगुजा वि. दुर्ग में सरगुजा 25-08, 25-11 अंक से, बस्तर वि. बिलासपुर में बिलासपुर 25-15, 20-25, 15-11 से, दुर्ग वि. बस्तर में बस्तर 15-10, 15-03 से, रायपुर वि. सरगुजा में रायपुर 15-13, 15-13 से एवं बिलासपुर वि. रायपुर में 17-15, 15-03, 15-02 से विजयी रहा। इसी प्रकार बालक वर्ग में रायपुर वि. बस्तर में बस्तर 15-04,15-13 से, सरगुजा वि. दुर्ग में सरगुजा 15-07, 15-08 से बिलासपुर वि. बस्तर में बस्तर 25-22, 20-25, 15-07 से, रायपुर वि. सरगुजा में सरगुजा 15-09, 16-14 से, दुर्ग वि. बिलासपुर में बिलासपुर 15-11, 15-05 से एवं बस्तर वि. सरगुजा में बस्तर 18-16, 15-09 से विजयी रहा।

 हैण्डबाल

हैण्डबाल 14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर वि. सरगुजा में सरगुजा 04-06 अंक से, 14 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर वि. सरगुजा में बिलासपुर 10-00 से, 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग वि. रायपुर में रायपुर 03-10 से तथा 19 वर्ष बालिका वर्ग में बस्तर वि. रायपुर में रायपुर 04-08 से, 19 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर वि. रायपुर में रायपुर 06-12 से विजयी रहा।

कबड्डी

इसी तरह कबड्डी 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग वि. बस्तर में दुर्ग 32-27 अंक से, सरगुजा वि. रायपुर में रायपुर 42-24 अंक से, बिलासपुर वि. बस्तर में बिलासपुर 38-13 अंक से, सरगुजा वि. दुर्ग में दुर्ग 43-14 अंक से, बस्तर वि. सरगुजा में बस्तर 51-16 अंक से, दुर्ग वि. रायपुर में रायपुर 34-27 अंक से, 14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर वि. बस्तर में बिलासपुर 42-20 अंक से, सरगुजा वि. रायपुर में रायपुर 47-09 अंक से, दुर्ग वि. बस्तर में बस्तर 32-18 अंक से, बिलासपुर वि. सरगुजा में बिलासपुर 31-02 अंक से, एवं रायपुर वि. दुर्ग में रायपुर 21-20 से विजयी रहा है। इस तरह से राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का परिणाम रहा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रूपरेला डायग्नोस्टिक को किया सील

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रूपरेला डायग्नोस्टिक को किया सील

बलौदाबाजार:-स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सिमगा के अवैध सोनोग्राफी सेंटर रूपरेला डायग्नोस्टिक को सील किया है । इस सेंटर मे पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए पाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार शिकायतों के बीच सिमगा नगर स्थित रूपरेला डायग्नोस्टिक सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिस दौरान सेंटर में बिना पीसीपीएनडीटी पंजीयन के सोनोग्राफी करतें हुए पाया गया। जो कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन है। जिसके कारण रूपरेला डायग्नोस्टिक सिमगा सील कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रूपरेला डायग्नोस्टिक को किया सील

स्वास्थ्य विभाग सिमगा द्वारा इसकी पुष्टी किये जाने उपरांत, निरीक्षण के दौरान सेंटर में कार्यरत कर्मचारी द्वारा जानकारी दी गई कि प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को सोनोग्राफी की जाती है तथा रजिस्टर में दिनांक 25 मई 2023 से सोनोग्राफी करने संबंधी जानकारी दर्ज है। सोनोग्राफी मशीन को बिना विभागीय अनुमति के इस जिले में लाया गया। जिला सलाहकार समिति की बैठक 26 जुलाई 2023 को उक्त प्रकरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें समिति द्वारा सील बंद करने की अनुशंसा की गई, जिसके उपरांत जिलाधीश के अनुमोदन उपरांत दिनांक 06 सितंबर 2023 को सोनोग्राफी मशीन का निरीक्षण समिति द्वारा पंचनामा कर सील बंद की कार्यवाही की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

उदयपुर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ज्योति को मिला उत्तम शिक्षिका सम्मान

शिक्षिका ज्योति को मिला उत्तम शिक्षिका सम्मान

उदयपुर :-गुरु नानक पब्लिक स्कूल में गणित विषय की शिक्षिका ज्योति छतलानी को बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, फतहबाद, आगरा ने उत्तम शिक्षिका सम्मान 2023 से विभूषित किया है।

यह सम्मान ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए स्वयं को एक नया मुकाम दिया तथा राष्ट्र व समाज को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दिया है। ज्योति को यह सम्मान शिक्षा एवं योग द्वारा भारतीय संस्कृति में विद्यार्थियों के लिए प्रेरक व्यक्तित्व बन उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया गया।

साहित्यकार नीरज सरस जैन का भोपाल में हुआ सम्मान

शिक्षिका ज्योति को मिला उत्तम शिक्षिका सम्मान

 डॉ. छतलानी को होली पर्व पर 2023 का बृज दर्पण सम्मान से हुए विभूषित 

यह सम्मान ऑनलाइन ग्रहण करते समय ज्योति ने कहा कि देश की संस्कृति को योग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मंच पर सिद्ध करना आवश्यक है। विश्वगुरु के गुरु तत्व को दुनिया के समक्ष आना चाहिए। उत्तम शिक्षिका सम्मान उन्हें अकादमी के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार व सचिव तिरवरनाथ द्वारा प्रदान किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द