Home क्राइम 10वीं-11वीं सदी की प्राचीनतम मूर्ति की तस्करी करते 03 अंतरर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

10वीं-11वीं सदी की प्राचीनतम मूर्ति की तस्करी करते 03 अंतरर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह  के मार्गदर्शन में प्राचीनकालीन मूर्ति की तस्करी पर बडी कार्यवाही।

10वीं-11वीं सदी की मूर्ति के साथ तीन अंतरर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द :- बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणी की 10वीं-11वीं सदी की प्राचीनतम मूर्ति की तस्करी करते 03 अंतरर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।यह प्रतिमा 10वीं-11वीं सदी की होने की पुष्टि पुरात्तव विभाग द्वारा की गई है । बरामद मूर्ति की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2,50,00000₹(दो करोड़ पचास लाख रुपए )आँकी गई है । इस मूर्ति को ओडिसा के जिला अंगूल क्षेत्र के मंदिर से चुराकर ले जा रहे थे।

घेराबंदी कर 03 व्यक्ति को पकडा

मिली जानकारी के मुताबिक 23.09.2023 को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की मारूति स्वीफ्ट कार क्रमांक MP 09 TB 5054 तेज रफ्तार बरगढ, ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। जो पुलिस पार्टी को वाहन चेकिंग करते खडा देख वाहन को चेक पोस्ट से पहले छोडकर भागने लगे। जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर 03 व्यक्ति को पकडा गया। जिसमें 01 व्यक्ति मौके पर से फरार हो गया।

उक्त वाहन मे (01) बलराम यादव पिता लक्ष्मण सिंग (48) कलौदहाला थाना लवुडिया जिला इंदौर, मध्य प्रदेश (02) सुरेन्द्र पाल पिता रामप्रसाद पाल (40) वार्ड नं. 16 म.न. 122 रूवमी नगर छोटा बागडण थाना एरोड्रम जिला इंदौर, मध्य प्रदेश तथा (03) सुधीर अहीर पिता वासुदेव अहीर (18)  कृष्णबाग कॉलोनी पटेल दूध डेयरी के पास विजय नगर इंदौर को पकड़ा ।

10वीं-11वीं सदी की मूर्ति के साथ तीन अंतरर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

10वीं-11वीं सदी की मूर्ति के साथ तीन अंतरर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

मूर्ति के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 18.09.2023 को इंदौर से ओडिसा जाने के लिए निकले थे दिनांक 21.09.2023 को जिला अंगूल ओडिसा के 60-70 किमी. आगे पहुंचे जहां पर एक मंदिर था उक्त मंदिर में स्थापित छोटा, बडा 02 नग मूर्ति को चोरी कर कार के डिक्की में रखकर वापस इंदौर जा रहे थे ।

पुरातत्व विभाग ने यह बताया

पुलिस टीम के द्वारा आरोपीयों से दोनो मूर्ति को जप्त कर पुरातत्व विभाग, रायपुर को उक्त दोनो मूर्ति के संबंध में पृथक से सूचना दिया गया। पुरातत्व विभाग के द्वारा यह मूर्ति 10वीं-11वीं सदी की प्रतीत होना एवं पद्मपाणी प्रतिमा (बौध्द धर्म से संबंधित मूर्ति) होना बताया एवं मूर्ति का आकार (01) बड़ी मूर्ति की ऊंचाई 49 सेमी ,चौडाई 34 सेमी,मोटाई 13 सेमी (02) छोटा मूर्ति की ऊंचाई 10 सेमी, चौडाई 09 सेमी, मोटाई 06 सेमी होना बताया जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2,50,00,000 रूपये का होना बताये। थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 41(1+4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा फरार आरोपी हासीम खान पिता सलीम खान की पतासाजी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी उमेश वर्मा, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, जितेन्द्र कुमार,संदीप भोई, हेमन्त नायक, जैकी प्रधान, शुसान्त बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, बिरेन्द्र कर, रोहित सिदार, जिवर्धन बरिहा, बसंत कुमार, मनोहर साहू, डिग्री मेहेर, यश ठाकुर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द