Home Blog Page 46

दो अलग मामले मे भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण किए गए जप्त

महासमुंद:- दो अलग मामले मे भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए है। पहले मामले मे 03 संदेहियों के पास से कुल 912 ग्राम सोना एवं 11.149 कि.ग्रा. चांदी के आभूषण जिसका मूल्य 40,00,000 रूपयें व दूसरे मामले मे 02 संदेहियों के पास से कुल 37.600 किलो ग्राम चांदी के आभूषण जिसका मूल्य 23,00,000 रूपयें है को महासमुंद पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है ।

पहला मामला

09 अक्टूबर को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास खरियार रोड,ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की फारचुनर कार क्रमांक OD 0 E 9090 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। पुलिस पार्टी के द्वारा उक्त वाहन को चेक पोस्ट मे रोका गया कार में 03 व्यक्ति बैठे मिले।

पुलिस टीम द्वारा चेक करने पर कार की डिक्की में सफेद रंग की झोला एवं सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भारी मात्रा में सोना व चादी के टूटा फूटा आभूषण एवं नगदी रकम 100000 रूपये मिला। प्लास्टिक बोरी में कुल 912 ग्राम सोना का जेवरात पुरानी टूट-फुट एवं कुल 11.149 कि.ग्रा. चांदी जिसकी किमत 4000000 रूपये का पाया गया।

इस मामले मे (01) शंषुराम पटेल पिता माधव पटेल (40) अमठा, थाना केलामुण्डा जिला कलाहांडी (02) ब्रजमोहन पिता देवराज मेहर (48) राजाखरियार, थाना राजा खरियार (03) मलय कुमार पिता नलीनी रंजन पण्डा (51) चार बहाल, थाना जुनागढ़ जिला कालाहंडी, उड़ीसा के द्वारा जेवर के संबंध में कोई कागजात  पेश नहीं कर पाए।

दो अलग मामले मे भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण किए गए जप्त

उनके द्वारा बताया गया कि ओडिशा से खरीदी एवं बिक्री कर रायपुर जाना बताया। संदिग्ध व्यक्तियों का आचरण भी संदिग्ध था। सोने/चांदी की टूटे भूटे एवं पुरानी इस्तमाली आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से 912 ग्राम सोना का जेवरात पुरानी टूट-फुट एवं कुल 11.149 कि.ग्रा. चांदी कुल कीमत 40,00,000 रूपये जप्त कर थाना कोमाखान में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।

दूसरा मामला

इसी तरह दूसरे मामले मे खरियार रोड,ओडिसा की तरफ से एक वेन डिलवरी वाहन क्रमांक RJ 14 GL 4332 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास रोका गया। कार में 02 व्यक्ति  (01) मोहम्मत इस्लाम पिता मोहम्मत रोषन (34) निवासी संतोषी नगर गौसिया मंदिर के पीछे टिकरापारा,(02) देवेन्द्र कुमार झारखरिया पिता विजय कुमार झारखरिया(32) सत्यम विहार कालोनी खल्लारी मंदिर के पास रायपुरा बैठे मिले

वाहन की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की में एक काला रंग का बैंग मिला जिसे खोल कर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी की आभूषण मिला। बैग में कुल 37.600 कि.ग्रा. चांदी के ज्वेलर्स बैग सहित होना बताया गया, जिसमें से कुल चांदी का ज्वेलर्स 23 कि.ग्रा. का बिल में होना लेख है, जिसकी कुल अनुमानित किमती 23,00000 रूपये का लिखा होना पाया गया।

दो अलग मामले मे भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण किए गए जप्त

दो अलग मामले मे भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण किए गए जप्त

टीम के द्वारा दोनो व्यक्तियों को पुछताछ हेतु थाना लाया गया, देवेन्द्र कुमार झारखरिया को चांदी के जेवर के वैध कागजात के संबंध में नोटिस दिया गया जो नोटिस के संबंध में बिल के कम्प्यूटर के द्वारा निकाला गया प्रति, तथा बिलटी की एक छायाप्रति दिया गया, परन्तु चांदी के दस्तावेज जिसमें कहां से खरीदा है, इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया।

उक्त चांदी के आभूषण के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से खरीदी एवं बिक्री कर रायपुर जाना बताया। चांदी की आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से थाना कोमाखान में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना कोमाखान प्रभारी निरीक्षक रावअवतार पटेल, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, कार्तिक रात्रे आर. देव कोसरिया, निदेश साहू, डेविड चन्द्राकर, विकास साहू, अश्वनी चर्तुेदी, शिव प्रसाद,विरेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर, जुनैद खान, जमना भास्कर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला दण्डाधिकारी के आदेश से जिला में धारा-144 प्रभावशील 05 दिसम्बर तक रहेगा

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुंद :-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रभात मलिक ने जारी आदेश में कहा है कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखा जाना है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महासमुन्द से भी परामर्श के अनुसार एवं उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं ( 2 ) लागू किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा की गई है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में 17 नवम्बर 2023 को मतदान एवं 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना नियत है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रभात मलिक ने आदेश पारित किया है कि सम्पूर्ण महासमुन्द जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तत्काल कार्यवाही करना आवश्यक है, ताकि निर्वाचन में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग भयमुक्त वातावरण में निर्भय होकर कर सके। जिसके तहत बिना अनुमति के कोई जुलूस या रैली नहीं निकाली जाएगी।

जिला दण्डाधिकारी के आदेश से जिला में धारा-144 प्रभावशील 05 दिसम्बर तक

कोई भी व्यक्ति न तो किसी प्रकार का शस्त्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरा, कुल्हाड़ी, गुप्ती, त्रिशुल, खुकरी, सांग एवं बल्लम अथवा अन्य अस्त्र-शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा। अपवाद जो व्यक्ति शासकीय कर्तव्य पर है, ड्यूटी के दौरान अस्त्र-शस्त्र धारण कर सकेंगे। ऐसे वृद्ध/विकलांग जो लाठी के बिना चलने में असमर्थ है, वे लाठी का प्रयोग कर सकते हैं।

उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि चूंकि यह संकटकालीन तथा आपातकालीन स्थिति एकाएक उत्पन्न हुई है और किसी पक्ष या व्यक्ति को सुनवाई का अवसर देना संभव नहीं है। यह आदेश सर्व साधारण को संबोधित है एवं प्रत्येक जनसाधारण पर तामील किया जाना संभव नहीं है। अतः यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत धारा 144 (2) के अंतर्गत समयाभाव के कारण सार्वजनिक हित को दृष्टिगत रखते हुए, एकतरफा कार्यवाही कर पारित किया गया है। यह आदेश 09 अक्टूबर 2023 को दोपहर 03ः00 बजे से 05 दिसम्बर 2023 को मध्यरात्रि 12ः00 बजे तक सम्पूर्ण महासमुन्द जिला में प्रभावशील होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

20 विधानसभा सीट प्रथम चरण मे व 70  विधानसभा सीट के लिए द्वितीय चरण मे होंगे चुनाव

20 विधानसभा सीट प्रथम मे व 70 सीट के लिए द्वितीय चरण मे होंगे चुनाव
file foto

दिल्ली:-36 गढ़ राज्य मे निर्वाचन आयोग द्वारा 20  विधानसभा सीट के लिए प्रथम चरण मे व 70  विधानसभा सीट के लिए द्वितीय चरण मे चुनाव सम्पन्न कराएगी।

भारत निर्वाचन आयोग ने जलवायु परिस्थितियों, शैक्षणिक कैलेंडर, बोर्ड परीक्षा, प्रमुख त्योहारों, राज्यों की मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति जैसे सभी प्रासंगिक पक्षों पर विचार करने तथा राज्यों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की उपलब्धता, आवाजाही, परिवहन के लिए आवश्यक समय और बलों की समय पर तैनाती व अन्य प्रासंगिक मैदानी हकीकतों का गहन मूल्यांकन करने के बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभाओं के लिए आम चुनाव कराने का कार्यक्रम तैयार किया है।

20 विधानसभा सीट प्रथम मे व 70 सीट के लिए द्वितीय चरण मे होंगे चुनाव

आयोग ने सभी प्रासंगिक पक्षों पर विचार करने के बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों के माननीय राज्यपालों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

 

36गढ़ विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने लिस्ट की जारी, महासमुंद से योगेश्वर राजू सिन्हा व बसना से संपत अग्रवाल को मिला टिकट

महासमुंद:-भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय कार्यालय दिनदयाल मार्ग नई दिल्ली द्वारा बीजेपी के केन्द्रीय चुनाव समिति के द्वारा 36गढ़ विधान सभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी आज कर दिया है ।  जारी सूची मे 64 प्रत्त्यासियों के नाम जारी  किए गए है है जिसमे कुछ वर्तमान सांसद भी शामिल है।

महासमुंद जिला से महासमुंद विधान सभा के लिए योगेशवेर राजू सिन्हा को वही बसना विधान सभा के लिए संपत अग्रवाल को पार्टी ने टिकट दिया है। इसके पहले जारी सूची मे पार्टी ने खलारी व सरायपालि से अलका नरेश चंद्राकर व सरला कोसरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी द्वारा जारी सूची इस तरह से है :-

 

 

 

 

भारत में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2023 निःशुल्क आयोजन के लिए विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

भारत में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2023 निःशुल्क आयोजन

गीदम/दंतेवाड़ा :- विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संघ ह्यूस्टन, टेक्सास, यूएसए द्वारा वर्ष 2023 के लिए विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का विषय “अंतरिक्ष एवं उद्यमशीलता” चयनित किया गया है। यूनिवर्सल विज्ञान, तकनीकि एवं नवाचार परिषद -भारत संस्था को देश में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से निःशुल्क आयोजन का मौका मिला है।

छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा प्रदेश के केवल एक मात्र आयोजक अमुजुरी विश्वनाथ को यह अवसर विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संघ हयूस्टन टेक्सास यूएसए से ईमेल के माध्यम से कार्यक्रम का संचालन करने के लिए आधिकारिक पुष्टि मिली है। यूनिवर्सल विज्ञान, तकनीकि एवं नवाचार परिषद -भारत संस्था के चैयरमैन व सीईओ तथा स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संपर्क अधिकारी अमुजुरी विश्वनाथ ने जानकारी दिया।

भारत में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2023 निःशुल्क आयोजन के लिए विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

भारत में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2023 निःशुल्क आयोजन

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए इसरो के पूर्व वैज्ञानिक तथा प्रोजेक्ट मैनेजर प्रो एलंगोवन राजगोपालन को अध्यक्ष बनाने के साथ साथ राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (नासा), स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ, अंतरिक्ष शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संथा, ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया और 100 से अधिक देशों ने कई कार्यक्रम आयोजित कररहे हैं, जिनका सहमति प्राप्त हुआ है।

इस वर्ष सिएर्रा नावेदा कॉर्पोरेशन, घूएम, लॉकहीड मार्टिन, एयरबस, विआसट, एसईएस, एससीआई एयरोस्पेस, गोल्डमैन साचस द्वारा प्रायोजित किया गया और आधिकारिक साझेदार संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए, प्लेनेटरी सोसायटी, स्पेस जेनरेशन सलाहकार परिषद, यूनिवर्स अवेरनेस जापान, एनआईए, एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ पेसिफिक, स्पेसवॉच ग्लोबल द्वारा कार्यविधि है।

अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि विद्यार्थी, शिक्षक, वैज्ञानिक, अंतरिक्ष उत्साही, पत्रकार, उद्यमी, आम जनता और सामुदायिक संगठन के लिए विभिन्न विषय पर वेबिनार, सम्मेलन प्रतियोगिताएं, पुरस्कार का एक हफ्ता कार्यक्रम आयोजन किया जारहा है। लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान, पृथ्वी निकट वस्तुओं, सैटेलाइट, रॉकेट्री, वातावरण के बारे में जानकारी देना और जागरूक करना यह क्रार्यक्रम का उद्देश्य है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

खाद्य पदार्थ की पैकेजिंग के लिए अखबारी पेपर का उपयोग न करने की अपील

खाद्य पदार्थ की पैकेजिंग के लिए अखबारी पेपर का उपयोग न करने की अपील
symbolic file photo

महासमुन्द :-खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग महासमुंद ने लोगों और व्यापारियों से खाद्य पदार्थ की पैकेजिंग के लिए अखबार का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया कि अखबार की छपाई में उपयोग होने वाली स्याही में कई खतरनाक रसायनों एवं रंजकों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने खाद्य कारोबारियों और लोगों से कहा है कि वे खाद्य पदार्थ की पैकेजिंग के लिए छपे हुए कागजों का उपयोग न करें। यह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

खाद्य पदार्थ की पैकेजिंग के लिए अखबारी पेपर का उपयोग न करने की अपील

खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी ने बताया कि समाचार पत्र दैनिक जीवन में सूचना के महत्वपूर्ण स्त्रोत हैं। न्यूनतम लागत होने के कारण खाद्य पदार्थों को लाने-ले जाने के लिए अक्सर छपाई के लिए उपयोग किए जाने वाले अखबारी कागज/पेपर का उपयोग किया जाता है। खाद्य पदार्थ लाने के लिए आमतौर पर खाद्य पदार्थों को अखबार में लपेटा जाता है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर दुकानों में किया जाता है।

उन्होंने बताया कि विक्रेता भोजन पैक करने के लिए और आम लोग घर पर भी गहरे तले हुए भोजन से अतिरिक्त तेल निकालने के लिये अक्सर अखबारी कागज/पेपर का उपयोग करते हैं। जो सेहत की दृष्टि से बहुत हानिकारक है। अखबार पेपर को प्रिंट करने के लिए उपयोग की जाने वाली स्याही में डाई आइसो ब्यूटिल फटालेड, डाइएन आइसोब्यू टायलेट जैसे हानिकारक रसायन एवं कई तरह के रंजक होते हैं, जो तेल के साथ मिल जाते हैं ।

जो खाने के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। जिससे हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने की संभावना रहती है यह मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी यदि कोई खाद्य कारोबारी इसका पालन नहीं करता है तो खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में इसकी शिकायत की जा सकती है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो करोड़ 43 लाख की लागत से सब स्टेशन निर्माण के लिए किया भूमिपूजन संसदीय सचिव ने

दो करोड़ 43 लाख की लागत से सब स्टेशन निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन

महासमुन्द। शेर-कनेकेरा में दो करोड़ 43 लाख की लागत से नवीन सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कनेकेरा में आयोजित कार्यक्रम में सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। सब स्टेशन निर्माण से पांच गांवों के करीब पांच हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

बुधवार को शेर-कनेकेरा में निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, सरपंच नीलकंठ साहू मौजूद रहे।

दो करोड़ 43 लाख की लागत से सब स्टेशन निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन

अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि आज ग्राम पंचायत शेर-कनेकेरा में दो करोड़ 43 लाख की लागत से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है। इससे पांच गांव के करीब पांच हजार उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। जिसमें शेर, कनेकेरा, धनुसली, मोरधा व मुरकी शामिल है। सब स्टेशन बनने से लोड की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्रामीण बिजली की समस्याओं से अवगत कराते रहे। बाद इसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया और इसकी घोषणा की गई।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की बिजली बिल हाफ योजना से गरीब, जरूरतमंद एवं मध्यम वर्गीय परिवार को राहत मिली है। बिजली बिल हाफ योजना से 400 यूनिट तक घरेलू बिजली खपत पर टैरिफ में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोहन साहू, डमेश्वर साहू, पुरण साहू, देवकी, ललिता, इंद्रा बाई, हुमन लाल, रामेश्वर, जानकी, कोमल कुलदीप, शत्रुघन साहू, घासू राम साहू, संतोष दीवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की नई दरें किया गया निर्धारित

श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की नई दरें किया गया निर्धारित
file foto

रायपुर:- श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की नई दरें निर्धारित किया गया है। श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और परिवर्तनशील महंगाई भत्ते के आधार पर विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिको के लिए एक अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए न्यूनतम वेतन दरें निर्धारित की गई है।

यह दरें 45 अनुसूचित नियोजनों, कृषि नियोजन, अगरबत्ती नियोजन तथा तम्बाखू विनिर्माण (जिसमें बीड़ी बनाना भी शामिल है) के लिए प्रतिदिन और प्रतिमाह श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन मान की नई दरें निर्धारित की गई है। इसमें जोन ’अ‘ श्रमिक के अंतर्गत उच्च कुशल मजदूरों का वेतनमान 12,830, कुशल मजदूरों का 12,050, अर्धकुशल मजदूरों का 11,270 और अकुशल मजदूरों का 10,620 रूपए प्रतिमाह वेतन दरें निर्धारित की गई है। इसी तरह से अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिको के लिए दरों में वृद्धि की गई है।

अकुशल श्रमिक जोन ’अ’

न्यूनतम वेतन की निर्धारित दरों के लागू होने पर अब अकुशल श्रमिक जोन ’अ’ के लिए 10 हजार 620 रूपए, जोन ’ब’ के लिए 10 हजार 360 रूपए और जोन ’स’ के लिए 10 हजार 100 रूपए प्रतिमाह न्यूनतम वेतन निर्धारित किया गया है। इसी तरह से अर्द्धकुशल श्रमिको को जोन ’अ’ के लिए 11 हजार 270 रूपए, जोन ’ब’ के लिए 11 हजार 10 और ’स’ के लिए 10 हजार 750 रूपए प्रतिमाह न्यूनतम देय होगा।

श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की नई दरें किया गया निर्धारित

इसी तरह से कुशल श्रमिको जोन ’अ’ के लिए 12 हजार 050 रूपए, ’ब’ के लिए 11 हजार 790 रूपए और जोन ’स’ के लिए 11 हजार 530 न्यूनतम वेतन देय होगा। उच्च कुशल श्रमिको को जोन ’अ’ के लिए 12 हजार 830 रूपए, ’ब’ के लिए 12 हजार 570 रूपए और जोन ’स’ के लिए 12 हजार 310 रूपए प्रतिमाह न्यूनतम वेतन मिलेगा।

कृषि श्रमिको के लिए निर्धारित न्यूनतम वेतन अकुशल कृषि श्रमिकों के लिए प्रतिमाह 140 रूपए की वृद्धि हुई है। श्रमायुक्त ने बताया है कि एक अक्टूबर से प्रभावशील यह न्यूनतम वेतन दरें श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन की वेबसाईट
www-cglabour-nic-in पर भी उपलब्ध है। साथ ही श्रमायुक्त कार्यालय इंद्रावती भवन खण्ड तीन, द्वितीय तल नवा रायपुर से भी सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

संसदीय सचिव की अगुवाई में निकली कांग्रेस की भरोसा यात्रा,गिनाईं भूपेश सरकार की उपलब्धियां

संसदीय सचिव की अगुवाई में निकली कांग्रेस की भरोसा यात्रा

महासमुन्द:- संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में शहर सहित गांवों में कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकाली गई। भरोसा यात्रा का गांवों पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों को भूपेश सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया गया।

गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर भरोसा यात्रा निकाली गई। संसदीय सचिव चंद्राकर की अगुवाई में सर्वप्रथम शहर के मुख्य मार्ग पर भरोसा यात्रा निकाली गई। बाद इसके कांग्रेस भवन से बरोंडा चौक, बीटीआई रोड होते परसकोल, लाफिनकला, लाफिनखुर्द, चिंगरौद, बम्हनी, नांदगांव, बेलसोंडा होते खरोरा में भरोसे की यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने भूपेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियां गिनाईं।

संसदीय सचिव की अगुवाई में निकली कांग्रेस की भरोसा यात्रा

संसदीय सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की कमान संभाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते पौने पांच सालों में राज्य के विकास के लिए विशेष पहल की है। छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी फैसलों की वजह से खेती-किसानी में किसानों की रुचि बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बिजली के बिल की समस्या को दूर करने के लिए ‘छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना’ की शुरूआत की गई है। इससे राज्य के लगभग 42 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। ‘स्वामी आत्मानंद स्कूल’ में गरीब और निम्न तबके के प्रतिभावान बच्चों के पालकों को निजी स्कूलों की महंगी फीस से काफी राहत मिली है। इन स्कूलों में कम फीस पर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ-साथ विश्व स्तरीय सुविधाएं, बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल रहा है।

कांग्रेसजन मौजूद रहे

भरोसा यात्रा में प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी दीपक मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अमरजीत चावला, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, राज्य महिला आयोग की सदस्य अनिता रावटे, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सेवनलाल चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, कृष्णा चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, अरुण चंद्राकर, अमर चंद्राकर, खिलावन बघेल, खिलावन साहू, ढेलू निषाद, राजू यादव, वीरेंद्र चंद्राकर, तारा चंद्राकर मौजूद रहे।

इनके अलावा हुलासगिरी गोस्वामी, नानू भाई, आरिन चंद्राकर, हेमंत डडसेना, सत्यभान जेंडरे, साधना सिंह ठाकुर, ब्रजेन बंजारे, ममता चंद्राकर, सोमेश दवे, नजरुदीन भाठी, गोविंद साहू, खोम सिन्हा, अमन चंद्राकर, बिहारी पटेल, योगेश यादव, तरुण साहू, गौरव चंद्राकर, लीलू साहू, प्रह्लाद ध्रुव, गंगा प्रसाद, जावेद चौहान, गोपी पाटकर, मनोज कन्नौजे, रोशन पटेल, सचिन गायकवाड़, कुणाल चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर, किशन देवांगन, अनुराग चंद्राकर, व्यंकटेश चंद्राकर, शुभम चंद्राकर, राहुल चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां के लोगों ने

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां ने

महासमुंद :-154वीं गाँधी जयंती के अवसर पर शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन हमर भुइयां के लोगों ने किया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य तालाब परिसर में प्लास्टिक कचरा का यथोचित निपटान करते हुए स्वच्छता के लिए जनजागरण का प्रयास किया।

कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता समूह हमर भुइयां के चेयरपर्सन नुरेन चंद्राकर ने बताया कि स्वच्छता के इस मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के लिए जनजागरण हेतु प्रयास कर तालाब का उपयोग उपभोग करने वालों को प्रतिदिन स्वच्छता कार्य करने की अपील, बच्चों एवं युवाओं के स्वच्छता कार्य में भागीदारी के साथ स्वच्छता के महत्व से उनको अवगत कराना व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करना है।

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां ने

इन्होंने किया श्रमदान

इस कड़ी में दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को महासमुंद शहर के दर्री तालाब में नुरेन चंद्राकर व लोकेश चन्द्राकर द्वारा सुबह 06:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ-साथ नवा तालाब में धर्मेंद्र चंद्राकर व टीम, बंधुआ तालाब में परमानंद पटेल व टीम, टामकी तालाब में संतराम निषाद समाज, गुरु तालाब में भूपेंद्र चंद्राकर, संदीप यादव व टीम, शीतला तालाब में हेमेन्द्र चंद्राकर व टीम, महामाया तालाब में प्रशांत श्रीवास्तव, नंदू जलक्षत्री व टीम, पिटियाझार तालाब से कोमल साहू द्वारा श्रमदान किया गया।

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां ने

समीपस्थ ग्राम लभराखुर्द में प्रफुल्ल दुबे व टीम, खैरा तालाब में जीवन कोसरे, तुषान्त चंद्राकर व टीम, तुमाडबरी में नितीन बनर्ज़ी, खेमू यादव, तुषार चंद्राकर व टीम, ग्राम खरोरा तालाब में देवदत्त चंद्राकर व टीम, ग्राम बेमचा तालाब व मुख्य मार्ग सफाई में देवेंद्र चंद्राकर व टीम, ग्राम बेलसोंडा से कुणाल चन्द्राकर व बच्चों की टीम, ग्राम बरोंडाबाज़ार तालाब से सचिन गायकवाड़ व टीम द्वारा एक समय एक साथ सुबह 07 से 10 बजे तक एक साथ 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता कार्य कर श्रमदान किया गया।

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां ने

तालाबों में एकत्र कचरे के निपटान हेतु महामाया तालाब में उपस्थित अध्यक्ष नगरपालिका राशि महिलांग से अनुरोध करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित प्रभारी कर्मचारियों को आदेश दिया गया। अपने ग्राम शहर के धरोहर तालाब परिसर तालाब प्लास्टिक स्वच्छता अभियान के इस मुहीम में अभूतपूर्व योगदान देनेवाले समस्त पर्यावरण संरक्षक साथियों का नेतृत्वकर्ता समूह हमर भुईया के नुरेन चंद्राकर व लोकेश चंद्राकर द्वारा साधुवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द