Home Blog Page 446

बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर को मिला दूसरा रैंक-

खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत हुई बड़ी कार्यवाही

जगदलपुर:कलेक्टर रजत बंसल द्वारा कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण  के लिए किए जा रहे प्रयास तथा उनके मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में, संचालित कोरोना केयर हॉस्पिटल में कोविड पेंशेंट फीडबैक रिपोर्ट के आधार पर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए, पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज जगदलपुर को दूसरा रैंक हासिल हुआ है.

यह भी पढ़े :भूकम्प के समय धैर्य रखें, घबराएं नहीं व् आवश्यक सावधानियां बरतें-CM चौहान

राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा 8 नवंबर से 14 नवंबर के मध्य ,संस्थावार की गई सर्वे में बस्तर जिले के डिमरापाल में स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल को 94.64 प्रतिशत सकारात्मक फीडबैक मिला है.

फीडबैक सर्वे प्रश्नावली के आधार पर यह रैंकिंग तय की गई है। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर को दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर  बंसल ने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएँ दी है.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

भूकम्प के समय धैर्य रखें, घबराएं नहीं व् आवश्यक सावधानियां बरतें-CM चौहान

miting

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गत दिनों प्रदेश के सिवनी, बालाघाट, बड़वानी, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, मंडला आदि जिलों तथा उनके समीप भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें रिक्टर स्केल पर सर्वाधिक तीव्रता 4.3, सिवनी में आए भूकंप की थी। मध्यप्रदेश भूकम्प के जोन 2 व 3 में आता है, जो खतरनाक श्रेणी नहीं है। जोन 4 एवं 5 खतरनाक श्रेणी में आते हैं जहां भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 से अधिक रहती है। सरकार द्वारा भूकम्प उन्मुख सभी क्षेत्रों में राहत एवं बचाव की सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। धैर्य रखें, घबराएं नहीं तथा सभी आवश्यक सावधानियां बरतें।

मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में राज्य आपदा प्रबंधन की बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। गत दिनों प्रदेश में आए भूकंप के संभावित कारणों की समीक्षा में बताया गया कि वाटर लैवल में परिवर्तन इस बार आए भूकंप का संभावित कारण है। इस बार सर्वाधिक 4.3 तीव्रता का भूकंप सिवनी में आया, जिसका एपीसेंटर सिवनी शहर के ठीक नीचे था।

मध्यप्रदेश में 22 नवम्बर को सिवनी शहर में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का, कटंगी बालाघाट में 2.4 तीव्रता का, कुरई सिवनी में 1.8 तीव्रता का तथा बरघाट केवलारी में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसी प्रकार 07 नवंबर को बड़वानी एवं अलीराजपुर के समीप 4.2 तीव्रता का, सिवनी जिले के पास ही 27 अक्टूबर को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके मंडला और बालाघाट में भी आए, 31 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में 3.2 तीव्रता का तथा सिवनी जिले के पास 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकम्प के समय ये सावधानियां बरतें-

जहां है वहीं रहें, संतुलित रहें। हड़बड़ी घातक हो सकती है। यदि घर के अन्दर हैं, तो गिर सकने वाली भारी वस्तुओं से दूर रहें। खिड़कियों से दूर रहें। मजबूत मेज के नीचे छुपें। चेहरे व सिर को हाथों की सुरक्षा प्रदान करें व कम्पन रूकने तक सिर को हाथों की सुरक्षा में रखें। अगर घर से बाहर हैं तो खुली जगह तलाशें। भवनों, पेड़ों, बिजली के खम्भों व तारों से दूर रहें। अगर वाहन में हो तो रूकें और अन्दर ही रहें।

पुल, बिजली के तारों, भवनों, खाई और तीव्र ढाल वाली चट्टानों से दूर रहें। बिजली के उपकरण व खाना पकाने की गैस बन्द कर दें। टूटे सामान से पैर चोटिल हो सकते है, अत: जूते पहन कर रखें। अगर काई ज्वलनशील पदार्थ फैल गया है, तो तुरन्त उसे साफ करें। यदि आग लग गयी है और धुआं है, तो लेट कर बाहर निकलने का प्रयास करें। ऐसे में साफ हवा जमीन के नजदीक ही मिलेगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

मध्यप्रदेश के 14 घुड़सवारों का चयन जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए

fial-foto

भोपाल-म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के 14 घुड़सवारों ने 22 एवं 23 नवम्बर, 2020 तक मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी भोपाल में आयोजित रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाय कर लिया है। जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता दिल्ली स्थित आर्मी पोलो राइडिंग क्लब में 20 से 30 दिसम्बर, 2020 तक आयोजित की जाएगी।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

म. प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी में दो दिन तक खेली गई रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग में जूनियर ग्रुप के सात, चिल्ड्रन ग्रुप-2 के तीन और चिल्ड्रन ग्रुप-वन के चार खिलाड़ियों का जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इसके अंतर्गत जूनियर ग्रुप में अकादमी के खिलाड़ी उमर अली, मीरा मलैया और हीरल जोशी ने डेªसाज, आदर्श राठौर, अंशप्रीत सिंह बिन्द्रा आदित्य आयुष सिंह और राजू सिंह ने डेªसाज और जम्पिंग में क्वालीफाय किया। इसी तरह चिल्ड्रन ग्रुप-2 में अर्जुन सिंह, संस्कार राठौर और विनीत परिहार ने तथा चिल्ड्रन ग्रुप-1 में मो. हमजा आकिल, अर्जुन मलैया, ज्योति विश्वकर्मा और भोलू परमार ने ड्रेसाज और जम्पिंग में क्वालीफाय किया। लीग में अकादमी के घुड़सवारों ने अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में भाग लिया।

fial-foto

अंतर्राष्ट्रीय खेल सुविधाएं उपलब्ध होगी

खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चयनित 14 खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के माध्यम से खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

खेल मंत्री ने राष्ट्रीय घुड़सवारी संघ द्वारा म.प्र. घुड़सवारी अकादमी भोपाल में आयोजित रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने लीग के लिए नियुक्त जूरी मेम्बर कमांडेन्ट (रि.) नरेश तेहलान और कर्नल (रि.) आर.एस. अहलूवालिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जूरी सदस्यों का स्वागत किया।

संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने बताया कि खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर स्थापित म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में 11 स्वर्ण, 04 रजत और 07 कांस्य सहित 22 पदक देश को दिलाये है। जबकि राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में 134 पदक अर्जित किए हैं, जिनमें 49 स्वर्ण, 53 रजत और 32 कांस्य पदक शामिल है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सोमवार को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 76-78 कोरोना के नए मरीज मिले

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-23 नवम्बर सोमवार को जिला में 76 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 76 है।

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,5948 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 44 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 4970, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 84 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

महासमुन्द 26 बागबाहरा 09 पिथौरा 11 बसना 20 सरायपाली 10 है । इस तरह से आज जिले में कुल 76 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

बलौदाबाजार जिला में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

कोरोना के 78 नए मामलों की पुष्टि

बलौदाबाजार-जिले में कोविड के 78 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं आज 134 मरीज़ डिस्चार्ज किये गए। जिले में आज एक मौत भी रिकार्ड की गई। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज लक्ष्य से ज्यादा 2007 नमूने कोरोना जांच के लिए गए। आज मिले 78 पॉजिटिव प्रकरणों में बलौदाबाजार ब्लॉक से 27, भाटापारा से 2, बिलाईगढ़ से 20, कसडोल से 4, पलारी से 7 और सिमगा से 5 मामले शामिल हैं।

बिलाईगढ़ ब्लॉक निवासी 37 वर्षीय पुरुष की आज जिला कोविड अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना के अलावा वे अन्य जटिल बीमारी से ग्रस्त थे। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6681 हो गई है। इनमें से 6051 लोग ठीक हो चुके हैं। अब केवल 525 लोग बचे हैं, जिनका इलाज़ चल रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 105 हो गई है।

कोडार बांध खल्लारी मंदिर के रामघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन 26 नवंबर को

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

महासमुंद-26 नवंबर को छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आवहन पर पूरे राज्य में 27 राज्य में बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत हुआ घर के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला महासमुन्द एवं जिला सयोंजक कर्मचारी अधिकारी महासंघ महासमुन्द के अशोक गिरि गोस्वामी ने जारी बयान में कहा है कि पुरानी पेंशन लागू करने,श्रम कानून एवं किसान कानून में परिवर्तन कर बिल वापस लिया जाए, ठेका श्रमिकों पर रोक लगाया जाए ,राज्य स्तरीय मांगे सातवां वेतन का एरियर महंगाई भत्ता रोके गए वेतन वृद्धि आदेश निरस्त किया जाए, संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, सभी विभागों में रिक्त पदों पर पदोन्नत आदेश जारी किया जाए एवं सभी संवर्ग की मांग करते हुए शासन से मांग किया जाएगा की कर्मचारियों की लंबित मांगे अति शीघ्र पूर्ण किया जाए।

संत गुरु घासीदास बाबा राज्य अलंकरण पुरस्कार प्रारंभ नही किए जाने पर होगा धरना-प्रदर्शन

इस संबंध में सभी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवम पदाधिकारी दिनांक 26 नवंबर समय 12:00 बजे कर्मचारी भवन महासमुन्द में आयोजित धरना प्रदर्शन किया गया है । जिसमें कोटवार संघ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पटेल संघ, गौ सेवक संघ , संघ लिपिक संघ ,शिक्षक संघ ,दैनिक वेतन भोगी संध, वेयरहाउस कारपोरेशन संघ, सभी संवर्ग के मांगों को सम्मिलित किया गया है । उक्त धरना आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है ।

कोडार बांध खल्लारी मंदिर के रामघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

बलौदाबाजार जिला में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत हुई बड़ी कार्यवाही

बलौदाबाजार- अवैध प्लाटिंग ( illegal plotting )के खिलाफ जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिले में करीब सौ लोगों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। इस कड़ी में अब बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के कसडोल और बिलाईगढ़ तहसील में अवैध प्लाटिंग करने वाले 35 और विकासकर्ताओं को कारण-बताओं नोटिस (Show cause notice)जारी की गई है।

नगर एवं ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 37 के अंर्तगत उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। राजस्व एवं नगर निवेश विभाग के अधिकारियों द्वारा विगत दिनों संयुक्त निरीक्षण(Joint inspection) में अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिली थी।नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत आने वाले निवेश क्षेत्र कसडोल के ग्राम दर्रा के कौशल पिता भावसिंह ग्राम कसडोल के लक्ष्मी पति चंद्रप्रकाश, हरिशंकर पिता पुसऊ, उकेश बाई पति हरिराम, सुभाषचंद पिता दशरथ, लक्ष्मीचंद पिता दशरथ, श्याम बाई/केदार, सिरीराम पिता फादल, राजकमल पिता अशोक कुमार, ललित कुमार पिता खोलबाहरा, महेत्तरीन बाई पिता धुरउ, भूरीबाई पति पुनीराम, बद्री पिता आत्माराम,खोमनलाल पिता ढालूराम, छत्तराम पिता नम्मु, मुकेश कुमार पिता रामाधार, लालसिंह पिता बुड़गा,प्रमोद कुमार पिता यदुनदंन प्रसाद, सुरेश कुमार पिता दामोदर प्रसाद है

कोरोना की लड़ाई में व्यापारी-जिला प्रशासन का निर्णय,मास्क वालों को मिलेगा सामान

इसके अलावा सुरेश कुमार पिता अक्षय कुमार, सिद्धार्थ पिता सुभाष कुमार, ऋत्विक पिता प्रकाशचंद, चंद्रभूषण पिता अरूण कुमार, अरूण कुमार पिता परसराम एवं बिलाईगढ़ निवेश क्षेत्र के ग्राम बांसउरकुली के बलराम पिता रेशम लाल व ग्राम बिलाईगढ़ के मो. शरीफ पिता अलाउद्दीन, श्याम सुन्दर पिता नरसिंह अग्रवाल, नरसिंह पिता पंचराम देवांगन, पुनीमति पिता रामलाल एवं ग्राम भटगांव के रोहणी बाई पति सुकलाल, श्रेष्ठासिंह पति महेन्द्रपाल द्वारा किए गये अवैध प्लाटिंग का स्थल निरीक्षण नगर तथा ग्राम निवेश विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया गया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कोडार बांध खल्लारी मंदिर के रामघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

msmd-01-3

महासमुंद– नगर पंचायत तुमगांव के समीप स्थित माँ खल्लारी के प्राचीन मंदिर एवं धार्मिक स्थल तथा पर्यटक स्थल कोडार बांध में माँ खल्लारी मंदिर परिसर के रामघाट में मंदिर समिति के सदस्य एवं नगर पंचायत तुमगांव के जनप्रतिनिधियों द्वारा रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत खल्लारी मंदिर के परिसर के आगे बांध किनारे शनिदेव मंदिर परिसर, रामघाट में बना पिकनिक स्पॉट पर डिस्पोजल प्लस्टिक, बोतल कांच का बॉटल, पानीपाऊज और अन्य पॉलीथिन को साफ़ किया गया ।

मन्दिर समिति के पदाधिकारियों और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा जल्द पूर्ण स्वच्छ करने का संकल्प लिया एवं हर रविवार को स्वच्छता अभियान चला कर कोडार बांध के शनिदेव मंदिर परिसर रामघाट को एक नया स्वरूप देने हेतु एक नया पहल किया।

कोडार बांध खल्लारी मंदिर के रामघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

धार्मिक स्थान में फैलाये जा रहे गंदगी और पिकनिक स्पॉट को उस जगह से बंद करके स्वच्छ और सुंदर रामघाट परिसर बनाने का कोशिश करने पर चर्चा  किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर मंदिर समिति अध्यक्ष किशोर चन्द्राकर  नगर पंचायत तुमगांव के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल,मंदिर पंडित वैष्णो महाराज, पार्षद गण धर्मेन्द्र यादव ,गजेंद्र साहू ,गंगा निषाद , शैलेन्द्र सेन एवं कार्यकर्ता गण शिव साहू,शिवप्रसाद धीवर, विनोद गहरवाल ,नवीन चन्द्राकर ,डोमार पटेल ,भुनेश्वर साहू ,नरेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे ।

बंदर का किया गया अंतिम संस्कार

नगर पंचायत तुमगांव में जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा करंट के चपेट में आ जाने के कारण एक बंदर की घटना स्थल पर मौत हो गई । मृत बंदर के पार्थिव शरीर को कार्यकर्ताओं ने शीतला मंदिर के समीप स्थित पुरैना तालाब के पास अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ किया। इसके अलावा उक्त स्थान पर पीपल का पौधरोपण किया । इस अवसर पर जय  पार्षद धर्मेन्द्र यादव ,डोमार पटेल,रामचंद पटेल,रूपकुमार पटेल आदि उपस्थित थे

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कोरोना वॉरियर्स “मितानिनों” का कार्य हैं काबिले-तारीफ-पालिकाध्यक्ष प्रकाश

msmd-01-0

महासमुंद- मितानिन दिवस 2020 के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि,वैश्विक महामारी जैसे संक्रमण के बावजूद मितानिनों ने अपनी परवाह किए बिना लोगों की सेवाओं में लगी रहीं। कोरोना जैसी महामारी के बीच घर घर जा कर सर्वे किया गया, वार्डों में महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम किया गया है, उनका यह कार्य काबिले-तारीफ हैं।

मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कोरोना वॉरियर्स (मितानिनों) का प्रशस्तिपत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा स्वास्थ्य विभाग जहां नहीं पहुंच सकती, वहां मितानिन बहने पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है ।

उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते, और पहुंच भी गए तो इलाज ठीक से नहीं मिल पाता है। ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करना, भगवान की सेवा करने से कम नहीं है। लॉक डाउन के दौरान मितानिन बहनों ने कोरोना वॉरियर्स बन कर काम किया है।

हजारों गर्भवती माताओं के लिए बाइक एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित-

कोरोना वॉरियर्स "मितानिनों" का कार्य  हैं काबिले-तारीफ
msmd-01

ग्रामीणों की सोच से भालूओं के लिए पहाड़ पर ही हुई दाना-पानी की व्यवस्था

इस दौरान मितानिनों ने पालिका अध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट की. पालिका अध्यक्ष ने 27 वार्डों से आये कोरोना वॉरियर्स (मितानिनों) को स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए, प्रशस्तिपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया ।

इस अवसर पर पार्षद कमला बरिहा, रिंकू चंद्राकर, राजू बाघमारे, सीएमओ ए. के.हालदार, गोलू मदनकार, महेन्द्र सिक्का, विक्की महानंद, मितानिन रानी शर्मा, विशाखा ध्रुव, उषा पटेल, कविता भोसले, पुष्पा बघेल, लक्ष्मी यदु, देवकी चतुर्वेदी, पिंकदेवी, चंपा उपाध्याय, सुषमा नायाक, राजबती साहू, सत्या साहू, रजनी औसर, मीना चंद्राकर, गोदावरी साहू, अंशु निषाद, जानकी, सरोज सिन्हा, मालती नायाक, नंदनी नामदेव, अनीता ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

रिकवर मामलों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर बढ़ रहा है लगातार

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-रिकवर और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में 81,19,155 है। भारत में सामने आए कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय सक्रिय मामला (4,43,486) 4.85 प्रतिशत है और यह कुल सक्रिय मामले का पांच प्रतिशत से कम है। रिकवरी की दर 93 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है क्योंकि सभी मामलों का 93.68 प्रतिशत मामले अब तक ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में देश में कुल 41,024 नई रिकवरी दर्ज की गई है जिसके साथ ही रिकवरी के कुल मामले 85,62,641 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में, 44,059 व्यक्ति कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। 8 नवंबर के बाद से पिछले 16 दिनों से भारत में 50,000 से कम मामले दर्ज किया जा रहा है।

यह माना जा रहा है कि पश्चिमी गोलार्ध के कई देशों में सर्दी की शुरुआत के कारण नए मामलों की भारी वृद्धि देखी जा रही है।नई रिकवरी में से 77.44 प्रतिशत रिकवरी दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आया है। केरल में कोविड से 6,227 लोग रिकवर हुए हैं। जबकि दिल्ली ने 6,154 मरीजों के रिकवर होने की सूचना है।

महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 4,060 नई रिकवरी की सूचना है।

image-23-6

नए मामलों में से 78.74 प्रतिशत मामला दस राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6,746 मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में 5,753 नए मामले दर्ज किए गए जबकि केरल में कल 5,254 दैनिक मामले दर्ज किए गए।15 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश में प्रति मिलियन जनसंख्या (6,623) के राष्ट्रीय औसत से कम रिपोर्ट कर रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में मारे गए 511 मरीजों में से 74.95 प्रतिशत मामले दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के हैं।  दिल्ली में 121 मौत हुई हैं और यह नई मृत्यु का 23.68 प्रतिशत है। महाराष्ट्र ने 50 लोगों की मौत हुई है, जबकि पश्चिम बंगाल ने 49 नई मौतें हुई हैं। 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रति मिलियन (97) मौतों के राष्ट्रीय औसत से कम मौतें हो रही हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

संसद सदस्‍यों के लिए बहुमंजिले फ्लैटों का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री ने

कल 100 वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे PM मोदी
fail foto

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से संसद सदस्‍यों के लिए बहुमंजिले फ्लैटों का उद्घाटन किया। ये फ्लैट नई दिल्‍ली में डॉ. बी. डी. मार्ग पर बनाए गए हैं। 80 साल से भी अधिक पुराने आठ बंगलों को फिर से विकसित करके 76 फ्लैट बनाए गए हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद सदस्‍यों के लिए बहुमंजिले फ्लैटों में हरित भवन मानकों को शामिल किया गया है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि ये फ्लैट सभी निवासियों और संसद सदस्‍यों को सुरक्षित रखेंगे। उन्‍होंने कहा कि सांसदों के लिए आवासीय समस्‍या काफी पुरानी थी, लेकिन अब यह सुलझा ली गई है। उन्‍होंने कहा कि दशकों पुरानी समस्‍याएं टालने से खत्‍म नहीं होतीं, बल्कि समाधान निकालने से खत्‍म होती हैं। उन्‍होंने दिल्‍ली में ऐसी अनेक परियोजनाओं का हवाला दिया, जो वर्षों से अधूरी थीं और इस सरकार ने उन्‍हें निश्चित समय से पहले पूरा किया।

उन्‍होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में अंबेडकर राष्‍ट्रीय स्‍मारक पर विचार-विमर्श प्रारंभ हुआ था और 23 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद इस सरकार ने स्‍मारक बनवाया। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्रीय सूचना आयोग का नया भवन, इंडिया गेट के निकट युद्ध स्‍मारक और राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक का निर्माण इस सरकार ने किया, जो काफी समय से लंबित था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद की उपयोगिता और उसकी प्रक्रिया का सभी संसद सदस्‍यों ने ध्‍यान रखा है। उन्‍होंने कामकाज और ठोस प्रक्रिया से सदन चलाने के लिए लोकसभा अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व की सराहना की। उन्‍होंने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि महामारी के दौरान भी संसद की कार्यवाही नये नियमों और अनेक एहतियाती उपायों के साथ जारी रही। उन्‍होंने कहा कि मानसून सत्र में कार्यवाही सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए दोनों सदनों ने सप्‍ताह के अंत में भी काम किया।

उन्‍होंने कहा कि युवाओं के लिए 16-18 वर्ष की आयु काफी महत्‍वपूर्ण होती है। उन्‍होंने कहा कि 2019 के चुनाव के साथ हमने 16वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा किया है और यह अवधि देश की प्रगति और विकास के लिए ऐतिहासिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण रही है। उन्‍होंने कहा कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 2019 में प्रारंभ हुआ और इस अवधि में लोकसभा ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि अगली (18वीं) लोकसभा भी नए दशक में देश को आगे ले जाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com