Home Blog Page 444

राजकोट के कोविड-19 अस्पताल में कल रात आग लगने से पांच लोगों की मौत

साभार ANI

गुजरात: राजकोट के शिवानंद कोविड-19 अस्पताल में कल रात आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई व् कई लोग आग से झुलस गए। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ( Vijay Rupani )ने इस घटना की जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। अस्पताल में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 अस्पताल में आग लगने के कारण लोगों के मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि राजकोट के एक अस्पताल में आग लगने से जान माल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। मेरी सांत्वना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के लिए Online आवेदन 15 दिसम्बर तक

district balodabazar

बलौदाबाजार-जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के माध्यम से कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु छात्रों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये है।ऑनलाइन आवेदन करनें की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। प्रवेश परीक्षा हेतु आवदेन पत्र एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनएवीवोडीएवायए डॉट जीओवी डॉट इन एवं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीबीएसईआईटीईएमएस डॉट इन श्लेस एनवीएसआरईजीएन पर उपलब्ध है।

सरायपाली जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 जनवरी को-

जिले के एक मात्र लवन नगर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डी गिरी ने बताया की कक्षा 6वीं की प्रवेश चयन परीक्षा तिथि 10 अप्रैल 2021 को एवं कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा तिथि 13 फरवरी 2021को निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा की ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है जो 15 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगा।

आज एक और निजी हास्पिटल में आरटीपीसीआर जांच की दी गई अनुमति

यह ऑनलाइन आवदेन पूर्णतः निःशुल्क है। प्राचार्य गिरी ने आगें बताया की प्रवेश परीक्षा में किसी भी प्रकार से ऑनलाइन आवेदन में समस्या एवं अधिक जानकारी हेतु वह विद्यालय के हेल्प डेस्क में फोन कर सम्पर्क कर सकतें है। हेल्पलाइन लाइन नम्बर इस प्रकार है डी गिरी प्राचार्य पी के झा ,पी गायकवाड़, रंजन उपाध्याय ,आकाश पटेल से सम्पर्क कर सकतें है।

जिले में कही-कही पर वर्षा हुई

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला में चक्रवाती तूफ़ान के कारण कही-कही पर वर्षा हुई है आकस्मिक वर्षा रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 26.11.2020 को जिला के बलौदाबाजार तहसील में – 0.0 मिमी,पलारी – 8.0 मिमी ,भाटापारा – 0.0 मिमी ,सिमगा – 0.0 मिमी ,कसडोल – 0.0 मिमी व् बिलाईगढ़ तहसील में – 2.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है मौसम विभाग के अनुसार 27 नवम्बर को प्रदेश में चक्रवाती तूफ़ान के कारण कही-कही पर अधिक वर्षा और आसमान में बदली छाए रहने के साथ तेज गति से हवा चलने का अनुमान लगाया गया है

केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन,सौपे ज्ञापन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

राज्यपाल पुरस्कार की तैयारी के लिए स्काउट गाइड कार्यशाला का हुआ आयोजन

स्काउट गाइड कार्यशाला का आयोजन

बागबाहरा – आगामी राज्यपाल पुरस्कार (Governor’s Award) परीक्षा के तैयारी के लिए तीन दिवसीय स्काउट गाइड (workshop organized) कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के समापन दिवस पर संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल ने पहुँचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला में बच्चो ने विभिन्न प्रकार के गांठ बांधना, चिकित्सकीय मदद करना ,टेंट लगाना, बर्तन रखने के गजेस्ट ,अनुमान लगाना आदि करके दिखाया।

इस दौरान पंकज हरपाल ने बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए बालिकाओ की सुरक्षा,जागरूकता व स्काउट गाइड के महत्व (Importance)को बताया। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक अरुण कोसे द्वारा लगातार स्काउट गाइड के प्रति किये जा रहे कार्यो का बखान किया।

दिया गया प्रशस्तिपत्र

संघ के उपाध्यक्ष द्वय मनोज एस गोयल, राजेश सोनी ने स्काउट मॉस्टर व स्काउट गाइड के बच्चों को स्काउट गाइड के प्रति जागरूकता को सहराना करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय भी कार्यशाला कमेटी बनाकर बच्चों को जागरूक करना अहम व सराहनीय कार्य है कार्यशाला के दौरान पूर्व में कोरोना संकट के समय अपनी सेवाएं दिए संघ के सचिव भीमसेन चंन्द्राकर,स्काउटर व्यास नारायण बंजारे व उसके टीम के स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

स्काउट गाइड को सबसे ज्यादा मिल रहा बोनस अंक नीति का लाभ-आयुक्त चंद्राकर

बने सहभागी

इस कार्यशाला के आयोजन में शा उ मा विद्यालय बागबाहरा से 4 रोवर 4 गाइड ,शा हाई स्कूल खोपली 3 स्काउट , शा मा विद्यालय सुखरीडबरी 2 स्काउट, शा हाई स्कूल खुसरूपाली 3 स्काउट एवं आ ल गो कन्या शाला बागबाहरा से 3 गाइड कार्यशाला में सहभागी बने इस अवसर पर ट्रेनर टीम में अरुण कोसे, गौरी मोवले, व्यास नारायण बंजारे, चंद्रकांता महिलवार ,विजय कुमार सिन्हा, मनोज दिवान ,चुम्मन लाल नारंगे, गौरी यादव रहे। विशेष सहयोगी रेंजर रूखमणी बघेल, डिम्पल पटेल का रहा।जिसका उद्देश्य बच्चों को जागरूक व प्रतिभावान बनाना है।

गुरुवार को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 59-76 कोरोना के नए मरीज मिले

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

रागी,कोदो, कुटकी, महुआ,काजू से बन रहा है स्वादिष्ट व् स्वास्थवर्धक कुकीज

जगदलपुर-महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से बस्तर के रागी, कोदों, कुटकी, महुआ, काजू, इमली से  स्वादिष्ट और स्वास्थवर्धक खाद्य सामाग्री कुकीज का निर्माण और विक्रय किया जा रहा है। जगदलपुर जिला मुख्यालय के समीप स्थित कुदाल गांव की जय मां काली स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित आमचो बस्तर बेकरी में इसका प्रयोग किया जा रहा है। रागी, कोदो, कुटकी, काजू और महुआ में पोषक तत्वों की प्रचूरता होती है, जो शरीर के लिए आवश्यक तत्वों की पूर्ति करते है।

ये पोषक तत्व रक्तचाप, खून की कमी, लिवर से संबंधित बीमारियों, मोटापे, हृदय, स्नायु तंत्र, त्वचा, बालों, आंखों, पेट के रोगों में लाभदायक होते है। कोरोना महामारी में उक्त उत्पादों से बने कुकीज इसलिए भी महत्वपूर्णं है क्योंकि ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करते है। इसके अलावा समूह द्वारा कोकोनट, चॉकलेट, जीरा, मिल्क, शुगर फ्री, नमकीन, हनी आदि कुकीज का भी निर्णय किया जा रहा है, साथ ही अनेक तरह के खाखरा, केक, महुआ और इमली चॉकलेट का भी निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रागी,कोदो, कुटकी, महुआ,काजू से बन रहा है स्वादिष्ट व् स्वास्थवर्धक कुकीजमध्य प्रदेश में अब 1.50 रु. के स्थान पर 50 पैसे होगा मंडी शुल्क

एनआरएलएम के द्वारा महिला समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद के लिए प्रयास किया जा रहा है कि निर्माण प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले कच्चा माल कोदो, कुटकी, रागी, रेड राइस, इमली, महुआ आदि स्थानीय समूहों और बाजार से क्रय किया जाए जिस से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अन्य ग्रामीणों को भी लाभ पहुँच सके। इन कुकीज को बाजार में अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है, जिस से समूह के हौसले बुलंद है। वर्तमान में 10 प्रकार के कुकीज को लॉन्च किया गया है।

कुदाल गांव, बस्तर की जय माँ काली महिला स्व-सहायता समूह को फूड प्रोसेसिंग एवं बेकरी का प्रशिक्षण दिया गया है। जिस में कुकीज के अलावा खाकरा, केक, चॉकलेट एवं अन्य उत्पाद बनाने का भी प्रशिक्षण दी जा रही है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

आज एक और निजी हास्पिटल में आरटीपीसीआर जांच की दी गई अनुमति

RTPCR 2
fial-foto

रायपुर-राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एक और लैब को कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए आरटीपीसीआर जांच की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा वाले लैबों की कुल संख्या 11 हो गई है। इनमें सात शासकीय और चार निजी क्षेत्र के लैब हैं। प्रदेश में रायपुर स्थित एम्स सहित सभी सात शासकीय मेडिकल कॉलेजों में यह सुविधा है। वहीं निजी क्षेत्र के दो मेडिकल कॉलेजों रिम्स रायपुर एवं श्रीशंकराचार्य भिलाई सहित रायपुर के लाइफवर्थ अस्पताल में भी आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।

राज्य शासन द्वारा आज रामकृष्ण केयर अस्पताल में भी आरटीपीसीआर जांच की अनुमति दी गई है।

कोरोना काल में कड़कनाथ की बढ़ी माँग रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण

एक और निजी हास्पिटल में आरटीपीसीआर जांच की दी गई अनुमति
fial-foto

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में सैंपलों की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रदेश में जांच की सुविधा लगातार बढ़ाई जा रही है। अब 11 आरटीपीसीआर लैबों के साथ रोजाना आरटीपीसीआर जांच की क्षमता आठ हजार हो चुकी है। कोविड-19 की पहचान के लिए इस पद्धति से जांचे गए सैंपल के परिणाम सबसे सटीक होते हैं। इसमें गलत परिणाम की आशंका सबसे कम होती है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर जांच को सबसे अच्छा माना जाता है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान covid-19 के 44,489 नये पुष्‍ट मामले हुए दर्ज

प्रदेश में अभी प्रतिदिन 32 हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। इसमें ट्रू-नाट पद्धति और रैपिड एंटीजन किट से की जा रही जांच भी शामिल है। जांच की संख्या बढ़ने से पिछले चार सप्ताह में संक्रमण की दर में कमी आई है। 25 नवम्बर को संक्रमण दर (SPR) 5.5 प्रतिशत,

15 नवम्बर को 8.5 प्रतिशत, 01 नवम्बर को 8.6 प्रतिशत

तथा 15 अक्टूबर को 10 प्रतिशत दर्ज की गई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

गुरुवार को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 59-76 कोरोना के नए मरीज मिले

file photo

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-26 नवम्बर गुरुवार को जिला में 59 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 59 है।

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,6180 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 94 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 5190, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 89 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

महासमुन्द 15 बागबाहरा 07 पिथौरा 16 बसना 10 सरायपाली 11है । इस तरह से आज जिले में कुल 59 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान covid-19 के 44,489 नये पुष्‍ट मामले हुए दर्ज

बलौदाबाजार में कोरोना के 76 नए मरीज़ों की पुष्टि

बलौदाबाजार- कोरोना संक्रमण के 76 नये मरीज़ आज सामने आए हैं। इलाजरत 75 मरीज़ आज ठीक भी हुए। स्वास्थ्य विभाग ने आज 1845 लोगों के सैंपल लिए। वही आज एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज़ की मौत इलाज के दौरान  हो गई।

सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज पॉजिटिव पाये गये लोगों में सबसे अधिक 22 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 06, बलौदाबाजार एवं भाटापारा विकासखण्ड से 10-10, पलारी से 17 और सिमगा से 11 मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 6944 लोग संक्रमित और इनमें से 6165 लोग ठीक हो चुके हैं।

अब सक्रिय मरीज़ 670 रह गए हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कसडोल ब्लॉक के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज़ की मौत इलाज के दौरान एम्स में हो गई। वह गंभीर बीमारी से पीड़ित था। इस प्रकार जिले में कोरोना से मौतों की संख्या 109 पहुंच चुकी है।

धान खरीदी की तैयारी के संबंध में वीसी से अपर मुख्य सचिव ने ली जानकारी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

मध्य प्रदेश में अब 1.50 रु. के स्थान पर 50 पैसे होगा मंडी शुल्क

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता सहित 12 अध्यादेश पर लगी कैबिनेट की मुहर
fial foto

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में व्यापारियों से लिए जाने वाले मंडी शुल्क की राशि अब 1.50 रु. के स्थान पर 50 पैसे प्रति 100 रु. होगी। यह छूट 14 नवंबर 2020 से आगामी 3 माह के लिए रहेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने गत दिनों व्यापारियों से इस संबंध में किए गए वादे को पूरा कर दिया है। व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को आश्वस्त किया गया था कि इससे मंडियों की आय में कमी नहीं होगी। 3 महीने बाद इस छूट के परिणामों का अध्ययन कर आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज इस संबंध में विभाग की उच्च स्तरीय बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव अजीत केसरी, प्रमुख सचिव मनोज गोविल तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमित मरीजों की सिटी स्कैन जांच के लिए शुल्क किया निर्धारित

वर्ष 2019-20 में प्रदेश की कृषि उपज मंडी समितियों को मंडी फीस एवं अन्य स्रोतों से कुल 12 सौ करोड रुपए की आय हुई थी। मंडी बोर्ड में लगभग 4200 तथा मंडी समिति सेवा में लगभग 29 सौ अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं तथा लगभग 2970 सेवानिवृत्त अधिकारी- कर्मचारी हैं। इनके वेतन भत्तों पर गत वर्ष 677 करोड रुपए का व्यय हुआ था।

धान खरीदी की तैयारी के संबंध में वीसी से अपर मुख्य सचिव ने ली जानकारी

व्यापारियों के आश्वासन पर मंडी शुल्क में छूट दी गई है। छूट की अवधि में यदि मंडियों को प्राप्त आय से मंडियों के संचालन, उनके रखरखाव एवं कर्मचारियों के वेतन भत्तों की व्यवस्था सुनिश्चित करने में कठिनाई नहीं होती है, तो राज्य शासन द्वारा इस छूट को आगे भी जारी रखा जा सकता है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान covid-19 के 44,489 नये पुष्‍ट मामले हुए दर्ज

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कोरोना काल में कड़कनाथ की बढ़ी माँग रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण

Kadnath's

मध्यप्रदेश-कोरोना काल में प्रदेश के प्रसिद्ध कड़कनाथ की देश में बढ़ती माँग को देखते हुए राज्य शासन ने इसके उत्पादन और विक्रय को बढ़ाने के लिये विशेष योजना तैयार की है। इससे कुक्कुट पालकों की आय में भी इजाफा होगा। कड़कनाथ का शरीर, पंख, पैर, खून, मांस सभी काले रंग का होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ कम वसा, प्रोटीन से भरपूर, हृदय-श्वास ओर एनीमिक रोगी के लिए लाभकारी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान covid-19 के 44,489 नये पुष्‍ट मामले हुए दर्ज

कड़कनाथ पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अधिकृत विक्रेता चिकन पार्लर पर लोगों के लिये उपलब्ध है।अपर मुख्य सचिव पशुपालन जे. एन. कंसोटिया ने बताया कि कड़कनाथ कुक्कुट पालन को सहकारिता के माध्यम से बढ़ावा देने के लिये कड़कनाथ के मूल जिलों- झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और धार जिलों की पंजीकृत कुक्कुट पालन समितियों के अनुसूचित जनजाति के 300 सदस्यों को एन.एल.आर.एम. में प्रशिक्षण भी दिया गया है।

झाबुआ जिले का चयन कड़कनाथ की मूल प्रजाति के लिये प्राप्त जी.आई. टेग के कारण किया गया है। योजना में 33 प्रतिशत महिलाओं को स्थान दिया गया है।

उच्च स्तरीय बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने

हितग्राहियों को मिलेंगे 28 दिन के चूजे नि:शुल्क

प्रत्येक चयनित हितग्राही को नि:शुल्क 28 दिन के वैक्सीनेटेड 100 चूजे, दवा, दाना-पानी का बरतन और प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके निवास पर शेड भी बनाकर दिया जायेगा। राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम पालन-पोषण, प्रशिक्षण, मॉनिटरिंग, दवा प्रदाय और मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।

22 एनसीसी कैडेड्स सहायक प्राध्यापकों के साथ रक्तदान के महादान में लिया भाग

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

धान खरीदी की तैयारी के संबंध में वीसी से अपर मुख्य सचिव ने ली जानकारी

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

महासमुंद- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) सुब्रत साहू और सचिव खाद्य डाॅ. कमलप्रीत सिंह के द्वारा राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई।

उन्होंने समीक्षा में गिरदावरी एवं किसान पंजीयन, धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्रों में तैयारी, अन्तर्राज्यीय धान परिवहन पर रोक हेतु जांच दल का गठन, बारदाना व्यवस्था, वर्ष 2019-20 के शेष धान का निराकरण, धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण, टोकन व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ, रवि मित्तल, खाद्य एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

धान का अवैध परिवहन करते एक ट्रक और ट्रैक्टर जब्त

महासमुंद जिले की तहसील सरायपाली खमारपाली आरटीओ बेरियर पर आज तड़के 26 नवम्बर को अवैध धान से भरे एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को खाद्य एवं मंडी अधिकारियों ने जब्त किया। ट्रक में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से 296 क्विंटल धान से लदी बोरी दुर्ग जा रही थी।

वहीं ट्रैक्टर में 130 कट्टा धान रायगढ़ से बसना छिर्रालेवा ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर ट्रकों को रोककर जांच की गई। ट्रक और ट्रैक्टर में धान संबंधी जरूरी दस्तावेज नहीं होने के चलते धान व वाहन को जब्त किया गया है। जिला प्रशासन ने अवैध धान परिवहन पर कड़ी रणनीति बनाई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पिछले साल की सभी 17 चैकियों पर चैकसी बढ़ा दी है। इस कारण धान खरीदी शुरू होने के पहले ही प्रशासन ने धरपकड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि सरायपाली खम्हारपाली आरटीओ बेरियर पर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से धान की बोरियों से भरी ट्रक दुर्ग जा रहा था। इसमें 296 क्विंटल धान था। इसी प्रकार एक ट्रैक्टर 130 कट्टे धान से भरा था जो रायगढ़ से बसना तहसील के छिर्रालेवा जा रहा था। दोनों वाहनों में धान संबंधी जरूरी दस्तावेज नहीं होने के कारण दोनों वाहनों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com