Home Blog Page 442

अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सीएम व् महिला आयोग के अध्यक्ष का पुतला दहन

महासमुन्द – छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के द्वारा महिलाओ एवं लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में भाजपा ,महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ ने स्थानीय बरोंडा चौक में किरणमयी नायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को महिला वर्ग विरोधी बताते हुए अमर्यादित टिप्पणी के लिए प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगने कहा। भाजपा महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष मीना वर्मा ने प्रदेश सरकार और उनके समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में महिला आयोग के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के पद पर आसीन आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने महिलाओं और लड़कियों के लिए ओछी और दूषित मानसिकता का परिचय देते हुए उनके चरित्र हनन का प्रयास किया है । एक महिला होने के बावजूद उनकी महिलाओं को लेकर गलत बयान कहा है । एक महिला होने के बावजूद लड़कियों का चरित्रहनन करने वाली नायक को इस पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नही है ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद और प्रदेश की दिग्गज भाजपा नेत्री सरोज पांडे को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करके महिलावर्ग का अपमान करने में कोई कसर नही छोड़ी है । 2 वर्ष पूर्व सरोज पांडे ने प्रदेश की लोकसंस्कृति की परिचायक सुआ नृत्य का आयोजन कर प्रदेश की महिलाओं को एकता के सूत्र में पिरोकर एक ऐतिहासिक आयोजन किया था जिस पर आज प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल बदलापुर की राजनीति करते हुए सांस्कृतिक आयोजन को कमर मटकाना सम्बोधित कर रहे है ।

सीएम व् महिला आयोग के अध्यक्ष का पुतला दहन

ज्ञात है कि रक्षाबंधन पर्व पर राज्यसभा सांसद सरोजपाण्डे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षासूत्र भेजते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र का पालन करते हुए महिला हित मे प्रदेश में शराबबंदी का उपहार मांगा था जिसे कांग्रेस की सरकार आज तक पुरा नही कर पाई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नियंत्रण कांग्रेस के नेताओ और समर्थकों पर नही रह गया है और प्रदेश की कानून व्यवस्था की बिगड़ी हुई हालत किसी से छुपी नही है ।

महिला मोर्चा द्वारा आयोजित पुतला दहन के अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा,जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर,जिला मंत्री निरंजना शर्मा,सभापति पार्षद संदीप घोष, जिला सदस्य सन्तोष वर्मा,मण्डल महामंत्री मनीष बंसल,प्रकाश शर्मा, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी दिनेश रूपरेला, गोपाल वर्मा,राजेश्वरी तिवारी,सुरेखा कंवर,लक्ष्मी साहू,सुनीता साहू,नरेश नायक,द्रोपती नायक,भगवती करकसे,पुष्पा बाई,नन्दू जलक्षत्री,जतिन रूपरेला,उत्तरा प्रहरे, कादर राजपूत,खुशाल ठाकुर,अंकुश गौर,रोशन बग्गा,शिवा सोनी,तुषार वैष्णव,सिमरजीत सिंह,अनीश साहू,रूपेश साहू,आंनद साहू,नीतीश चंद्राकर,ज्योतिरादित्य चंद्राकर,प्रतीक चंद्राकर,सुमन शेन्द्रे,हेमंत बाघ सहित मंडल भाजपा सहित महिला ,युवा मोर्चा प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

आमंत्रण कप राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुरूद में 14 दिसम्बर से

msmd-13-04

महासमुंद-कुरूद में आयोजित 14 से 15 दिसंबर तक आमंत्रण कप राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व महासमुंद जिला हैंडबॉल टीम बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद छत्तीसगढ़ शासन एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ विनोद सेवन लाल चंद्राकर फ्लड लाइट हैंडबॉल ग्राउंड मिनी स्टेडियम में पहुंचकर खिलाडियों से मुलाक़ात की ।

महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली ने बताया कि विधायक ने महासमुंद जिला के आमंत्रण कप के लिए चयनित हैंडबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर महासमुंद एवं छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ अपने माता पिता का भी नाम रोशन करें साथ ही साथ पढ़ाई में भी अपना ध्यान देंने की बात कही ।

राज्य स्तरीय मिड लाइन आकलन की समय-सारिणी जारी : जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी दिशा-निर्देश

इस अवसर पर खिलाड़ियों ने महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली के नेतृत्व में मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों को अभ्यास करने में आने वाले समस्याओं से अवगत कराया,जैसे कि हैंडबॉल बास्केटबॉल बाल बैडमिंटन तीनों ही कोर्ट में लाइट की स्थाई व्यवस्था, पानी, साफ-सफाई एवं मिनी स्टेडियम में स्थित चेंजिंग रूम के ऊपर एक नवनिर्माण हाल एवं खिलाड़ियों के लिए जिम हेतु ज्ञापन सौंपा। सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही जल्द इन सभी समस्याओं का हल निकालने की बात कही,इस पर सभी खिलाड़ियों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरूष राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में महासमुंद को मिला सिल्वर मेडल

इस अवसर पर विधायक के साथ अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद

भागीरथी चंद्राकर,बबलू हरपाल पार्षद,सूरज नायक मनीष चंद्राकर

खेल प्रतिनिधि विधायक महासमुंद इरफान कुरैशी,अनिल नायक,

आशीष कुशवाहा, कौनेन अहमद सागर यादव,

प्रशांत विवेक दास विशेष रुप से उपस्थित थे ।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के 14 खिलाड़ी लेंगे भाग

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कलेक्टर,मीडिया प्रतिनिधि सहित युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में हुए शामिल

baloudabajar-13-12

बलौदाबाजार-नवा छत्तीसगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आज पूरे छत्तीसगढ़ के साथ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले ने भी आज उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में शामिल हुए । बात हे अभिमान के,छत्तीसढ़िया स्वाभिमान के विषय को साकार करते हुए जिलावासी आज सुबह से विभिन्न स्थानों पर कोविड़-19 के नियमों का पालन करते हुए दौड़ लगाते दिखे,साथ ही मिडिया प्लेटफार्म जैसे -फेसबुक, ट्विटर में हैशटैग “रन विथ छत्तीसगढ़’’ के साथ अपलोड भी किया गया।

बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर सुनील कुमार जैन,अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल, जिला जनसम्पर्क अधिकारी एम डी पटेल, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नितेश चक्रधारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण,मीडिया के प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधि सहित जिले युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में शामिल हुए है।

वर्चुअल मैराथन की तैयारी,500 प्रतिभागियों को किया गया टी-शर्ट का वितरण

कलेक्टर,मीडिया प्रतिनिधि सहित युवाओं ने

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन में प्रतिभागियों को अपने घर,उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ लगाने की बात कहीं गई थी और दौड़ लगाते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो भी मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड करने कहा गया था, इस अभियान में जिले के हजारों युवा एवं बुजुर्गों ने भी उत्साह पूर्वक दौड़ लगाते हुए इस अभियान में शामिल हुए है।

124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द हुई बोस्टन मैराथन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

हाई कोर्ट ने जारी किया सहायक शिक्षक एलबी को क्रमोन्नत वेतनमान देने का आदेश

अजित पुंज-बागबाहरा

बागबाहरा- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (high-court) ने बीइओ बागबाहरा और छत्तीसगढ़ सरकार को आदेश दिया है कि सहायक शिक्षक साजिद खान कुरैशी को क्रमोन्नत वेतनमान(Promotion pay scale) बीइओ (BEO) बागबाहरा 60 दिनों के भीतर मुहैया कराए।

लघु कथा महेश राजा की -व्यंजनों का मजा व् स्नेह का गणित

बता दें कि स्कूलों में पढ़ाने वाले सहायक शिक्षकों एलबी को माननीय उच्च न्ययालय के आदेशानुसार क्रमोन्नति आधार पर वेतन निर्धारित कर सेवा पुस्तिका में संधारण किये जाने के पश्चात भी क्रमोन्नति वेतनमान आधार पर विकास खण्ड अधिकारी बागबाहरा द्वारा वेतन जारी नही किये जाने से क्षुब्ध होकर साजिद खान कुरेशी सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला गाड़ाघाट ने एडवोकेट वकार नय्यर के माध्यम से माननीय उच्च न्यायलय (high-court) बिलासपुर में प्रकरण दायर किया था।

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 93-76 कोरोना के नए मरीज मिले

प्रकरण की गंभीरता को देखते माननीय न्यायाधीश ने आदेश पारित करते हुए विकास खण्ड अधिकारी बागबाहरा को निर्देशित किया है कि साजिद खान कुरैशी को 60 दिनों में क्रमोन्नति वेतनमान (Promotion pay scale)आधार पर वेतन जारी करे। हाई कोर्ट के उक्त आदेश पश्चात शिक्षक संवर्ग में हर्ष व्याप्त है।

नान के कर्मचारियों को दीपावली पूर्व मिलेगा एक माह का वेतन सहित 6वां एवं 7वां वेतनमान का महंगाई भत्ता

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

लघु कथा महेश राजा की -व्यंजनों का मजा व् स्नेह का गणित

महेश राजा की लघुकथा उपयोगिता के साथ पढिए अन्य लघुकथा

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा के व्यंजनों का मजा व् स्नेह का गणित पाठकों के लिए उपलब्ध है शादी का सीजन चल रहा था। काफी दिनों से घर पर रहकर,घर का खाना खाकर लोग ऊब गये थे।वे एन्जॉय करना चाह रहे थे।फिर आज तो हद हो गयी।चार निमंत्रण एक साथ मिले। आफिस के मित्रों मे हडकंप मच गया ।सारी पार्टियां एक ही रोज है,कहाँ कहांँ जाये।खाने के शौकीन मुंगेरी लाल ने तो यहाँ तक कह दिया कि….एक ही दिन क्यों मर हे है।अलग अलग दिनों मे रखते तो हर जगह अलग अलग व्यंजनों के खाने का आनंद आता।

मैंने पूछा,”-अब क्या करोगे?”

वह बोले-“पता लगाते है कि किसके यहां अच्छा माल बना है।वहीं पहले चलेंगे।सौ रूपये का लिफाफा देंगे ,तो कुछ तो वसूल करना ही पडेगा न।”

मैंने कहा-“यह तो तुम्हारी आदत में शामिल है।,सौ की जगह दो सौ रूपये
वसूल नहीं लेते,कोई काम नहीं करते । तुम्हारी इस रूचि से तो पूरा आफिस परीचित है।”

स्नेह का गणित:-

वे बहुत सहज और सरल व्यक्ति थे।पत्नी को गुजरे पांच बरस हो गये।बेटा एब्रॉड में था।दो साल में आ पाता। उन्होंने एक कालोनी में छोटा घर बनवा लिया था।किताबों का उन्हें बहुत शौक था,और अध्यात्म का भी। अकेले रहते तो पडोस के बच्चे उन्हें आ घेरते।वे उनके साथ खेलते और उन्हें अच्छी कहानियां सुनाते।

पीली कोठी का बच्चा उनका प्रिय था।वह उन्हें लेकर बगीचा जाते।उसे सायक्लिंग करवाते। कभी कभी पीली कोठी की बहु उन से दूध या सब्जी भी मंगवा लेती।वे खुशी खुशी सब काम करते। अभिजात्य लोगों की कालोनी थी।पीली कोठी वाली अधेड महिला बहु से कह रही थी।भाई साहब लल्ला का बड़ा खँयाल रखे है।कभी चाय पानी पूछ लिया कर।इससे स्नेह संबंध बने रहते है। (महेश राजा महासमुंद-छत्तीसगढ़.9425201544)

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 93-76 कोरोना के नए मरीज मिले

file photo

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-12 दिसम्बर शनिवार को जिला में 93 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 93 है।

धान खरीदी के शुरूआती दिन अवैध परिवहन करते ट्रक से 275 कट्टा धान जब्त

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,7289 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 12 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 6301, आज हुये मृत्यू की संख्या 01 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 101 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

महासमुंद नगरपालिका परिषद में राशि महिलांग होंगीं नेता प्रतिपक्ष

महासमुन्द 13 बागबाहरा 15 पिथौरा 23 बसना 18 सरायपाली 24 है । इस तरह से आज जिले में कुल 93 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

वर्चुअल मैराथन की तैयारी,500 प्रतिभागियों को किया गया टी-शर्ट का वितरण

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 76 नए मामलों की पहचान

बलौदाबाजार- कोरोना के 76 नए मामलों की पहचान जिले में किया गया है। ब्लॉकवार मिली जानकारी के अनुसार इनमें बलौदाबाजार से 11, भाटापारा से 09, बिलाईगढ़ से 22, कसडोल से 11, पलारी से 05 और सिमगा से 18 पॉजिटिव केस शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 8073 हो गई है।

इलाज़ में ठीक होने के बाद 207 मरीज़ों को आज छुट्टी दे दी गई। अब तक 7619 लोग ठीक हो चुके हैं। अब Active Cases- 333 हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना से Deaths (Cumulative) – 121 है  जिले में आज कोरोनावायरस से एक भी मौत रिकार्ड दर्ज नहीं कि गई है।

01 दिसम्बर को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 112-123 कोरोना के नए मरीज मिले

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

वर्चुअल मैराथन की तैयारी,500 प्रतिभागियों को किया गया टी-शर्ट का वितरण

baloudaabaajaar

बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित प्रथम वर्चुअल मैराथन को लेकर जिले के सभी वर्गो में अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है। राज्य सरकार के दो वर्ष नवा छत्तीसगढ़ के पूरा होने के मौके पर ‘बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के थीम पर पहली बार देश मे इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर जिले के युवाओं में काफी उत्साह है। गांवों से लेकर शहरों तक धावक इस मैराथन में हिस्सा लेने की तैयारी की जा रही है।

जिले मे अब तक इस मैराथन में भाग लेंने वालों की सँख्या 2 हजार 4 सौ 20 है। इसमें शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों ने 10 दिसंबर तक खेल एवं युवा कल्याण या जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gpv.in या www.dprcg.gov.in या www.jansampark.cg.gov.in पर अपना पंजीयन कराया है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोग अपने शहर, कस्बे, गाॅव में अपने धर, पार्क, मैदान या सड़क पर अकेले शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस मैराथन में शामिल होंगे।

जल जंगल और नदी बचाने उमड़ पड़ी भीड़, देश विदेश के प्रतिभागियों ने लगाया महानदी मैराथन में दौड़-वर्चुअल मैराथन की तैयारी,
इस वर्चुअल मैराथन में जिले के प्रथम 500 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को टी- शर्ट प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में पंजीकृत प्रतिभागियों को टी शर्ट का वितरण आज सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में किया गया है। पंजीयन लिंक के साथ ऑनलाइन वर्चुअल मैराथन का लोगो और स्लोगन को प्रतिभागी टी-शर्ट पर 13 दिसंबर 2020 रविवार को सुबह 6 से 10 बजे तक चिपकाकर दौड़ सकते हैं।

इस मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागी को अपने दौड़ की तस्वीर खींचनी है या वीडियो बनाना है

और उसे #Runwithchhattisgarh हेशटैग के साथ सोशल मीडिया पर

13 दिसंबर, सुबह 6 से 11 बजे के बीच अपलोड करेंगे। कोरोना संक्रमण को

ध्यान में रखते हुए वर्चुअल मैराथन के प्रतिभागियों को किसी भी स्थान में एकत्रित

होकर दौड़ लगाना पूर्णतया वर्जित है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

01 दिसम्बर को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 112-123 कोरोना के नए मरीज मिले

Covid-19 मामले में भारत की कुल रिकवरी विश्व में हुई सर्वाधिक
fial-foto

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-01दिसम्बर मंगलवार को जिला में 112 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 112 है।

महासमुंद नगरपालिका परिषद में राशि महिलांग होंगीं नेता प्रतिपक्ष

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,6537 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 41 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 5622, आज हुये मृत्यू की संख्या 01 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 92 है। आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 112 है, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

महासमुन्द 44 बागबाहरा 17 पिथौरा 08  बसना 24 सरायपाली 19 है । इस तरह से आज जिले में कुल 112 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

संसदीय सचिव ने विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर खरीदी कार्य का किया शुभांरभ

कोरोना के 123 नए मामले, 112 को मिली छुट्टी

बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के जहां 123 नये मामले आये हैं, वहीं 112 लोगों को इससे निजात भी मिली है। सबसे ज्यादा 42 प्रकरण अकेले कसडोल विकासखण्ड से हैं। इसके बाद 26 मामले बलौदाबाजार, 21 प्रकरण बिलाईगढ़, 17 प्रकरण पलारी, 21 सिमगा और 6 मामले भाटापारा विकासखण्ड से हैं। इसे मिलाकर जिले में पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7313 तक पहुंच गई है। इसमें से 6349 का स्वास्थ्य ठीक हो चुका है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या 853 है, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना जांच के लिए 1666 नमूने लिए गए।

धान खरीदी अभियान का आगाज आज से 3 हजार किसानों ने बेचा अपनी उपज

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

धान खरीदी के शुरूआती दिन अवैध परिवहन करते ट्रक से 275 कट्टा धान जब्त

msmd-01-12

महासमुंद-ज़िले की तहसील बागबाहरा उड़ीसा अन्तर्राज्यीय सीमा बेरियर टेमरी पर 275 कट्टा धान को बिना सक्षम अनुमति के परिवहन पर जब्ती की कार्यवाही की गई । टेमरी आरटीओ बेरियर पर आज मंगलवार 1 दिसंबर को धान खरीदी के शुरूआत दिन दोपहर लगभग 12 बजे अवैध धान से भरे एक ट्रक क्रमांक OD 17 Q 0652 को जब्त किया। ट्रक से 275 कट्टा धान बरामद किया गया। अवैध धान पड़ौसी राज्य ओड़िशा से परिवहन किया जा रहा था।

खाद्य निरीक्षक भारती यादव ने बताया कि जरूरी दस्तावेज नहीं होने के चलते कार्रवाई की गई। मौक़े पर प्रभारी तहसीलदार बलराम तमोली, नायब तहसीलदार राममूर्ति,और मंडी निरीक्षक शत्रुघन यादव उपस्थित थे। खरीफ फसल की धान खरीदी शुरू होने के पहले ही कोचिया और धान दलाल सक्रिय हो गए हैं, ताकि औने पौने में धान की खरीदी कर उसे समर्थन मूल्य में बेच कर मुनाफा कमा सके। इधर ज़िला प्रशासन ने भी उनके मंसुबों को जानते हुए अवैध धान परिवहन पर कड़ी रणनीति बनाई है।

ज़िले की सभी 17 जाँच नाकों पर निगरानी कड़ी की गई है। पुलिस के साथ संबंधित अधिकारी-कर्मचारी नज़र बनाए हुए है।

धान खरीदी अभियान का शानदार आगाज
fail foto

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पिछले साल की सभी 17 चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी है। इस कारण धान खरीदी शुरू होने के पहले ही प्रशासन ने धरपकड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।विगत शनिवार को एक ट्रैक्टर 130 कट्टा रायगढ़ ज़िले से और रविवार रात को 670 बोरी धान व 400 बोरी धान अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर ट्रैक्टर एवं ट्रकों को रोककर जांच की गई। वाहन में 1070 बोरी धान भरा हुआ था, परंतु धान संबंधी दस्तावेज नहीं होने के चलते धान व वाहन को जब्त कर लिया गया।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ज़िले में अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। ज़िले के सीमावर्ती राज्यों से आने वाले अवैध धान की परिवहन रोकने के लिए विशेष चेकिंग दल गठित किए गए है। चेकिंग दल में राजस्व, खाद्य, मंडी बोर्ड, सहकारिता, वन, परिवहन सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। विशेष चेकिंग दल द्वारा नियमित निगरानी की जाए और अनियमिता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर धान एवं वाहन की जब्ती कर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

महासमुंद नगरपालिका परिषद में राशि महिलांग होंगीं नेता प्रतिपक्ष

opposition leader-msmd

महासमुंद- पार्षद राशि महिलांग नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष होंगी। इसके लिए कांग्रेस पार्षदों ने अपनी सहमति दी है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निवास में आयोजित कांग्रेस पार्षदों व एल्डरमेन की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए राशि महिलांग के नाम पर मुहर लगाई गई।

जिन जिलों में प्रकरण कम हैं, वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबंध न लगाए

संसदीय सचिव चंद्राकर के निवास में कांग्रेस पार्षद व एल्डरमेन की बैठक हुई। जिसमें नगरपालिका महासमुंद में नेता प्रतिपक्ष को लेकर विचार-विमर्श किया। जिसमें उपस्थितजनों ने एकस्वर में पार्षद राशि महिलांग के नाम पर अपनी सहमति जताई। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर ढिल्लो, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, पार्षद राशि महिलांग, बबलू हरपाल, निखिलकांत साहू, अमन चंद्राकर, राजेश नेताम, राजेंद्र राजू चंद्राकर, डमरूधर मांझी, जगतराम महानंद, कुमारी देवार, एल्डरमेन गुरमीत चावला, सुनील चंद्राकर, जावेद चैहान, योजना सिंह सहित पार्षद प्रतिनिधि विजय साव, बादल मक्कड़ मौजूद थे। इधर नेता प्रतिपक्ष के लिए सहमति मिलने के बाद राशि महिलांग ने संसदीय सचिव विनोद  चंद्राकर सहित पार्षदों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।

धान खरीदी अभियान का आगाज आज से 3 हजार किसानों ने बेचा अपनी उपज

खरीद-फरोख्त में भाजपा है माहिर-चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर विधायक ने किया पलटवार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com