Home Blog Page 441

छत्तीसगढ़ी संस्कृति, साहित्य एवं कला को संरक्षण की जरूरत है-सांसद चुन्नीलाल

msmd-14-05

महासमुंद. काव्यांश, साहित्य एवं कला पथक संस्थान भवन के लोकापर्ण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा लोकतंत्र के मंदिर में छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने की ख्वाहिश थी लेकिन 8वीं अनुसूची में इसकी इजाजत नहीं थी. कोशिश है कि छत्तीसगढ़ी भाषा को आर्टिकल में शामिल किया जाए. इसलिए छत्तीसगढ़ी संस्कृति, साहित्य एवं कला को संरक्षण की जरूरत है, और इसे बचाने की दिशा पर काम करना होगा.

5 लाख की लागत से पुराना न्यायालय से लगे पटवारी कार्यालय के पीछे नवनिर्माण काव्यांश साहित्य एवं कला पथक संस्थान भवन का सोमवार को सांसद चुन्नीलाल साहू सहित अतिथियों ने लोकार्पण किया. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद साहू ने कहा काव्यांश भवन के निर्माण से छत्तीसगढ़ी भाषा, साहित्य एवं कला को बचाने की शुरुआत इसी भवन से शुरू होगी. संगीत कला महाविद्यालय के रूप में जैसे खैरागढ़ को जाना जाता है. वैसे ही महासमुंद को साहित्य कला संरक्षण के लिए जाने जाएंगे.

msmd- 14-02

समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा अनेकता में एकता के लिए महासमुंद हमेशा जाना जाता है. ये नगर कविता, साहित्य और कला के क्षेत्र में एक ख्याति प्राप्त जिला है. इसी मातृभूमि से लतीफ घोंघी जैसे कवि और व्यंग लेखक राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रही है. सोशल मीडिया के युग में कविता, साहित्य और कला विलुप्त होती जा रही है लेकिन महासमुंद काव्यांश साहित्य कला पथक संस्थान द्वारा इसे बचाने की दिशा पर काम कर रहे हैं. इस काम में चुनौती बहुत सी है लेकिन इसे महासमुंद कला प्रेमियों ने सहजता से स्वीकार किया है जो काबिलेतारीफ है.

msmd-14-03

आज बहुत ही जरूरी हो गया है कि सैंकड़ों साल पूराने परंपरा को जिंदा रखना, और आनेवाली पीढ़ी के हाथों साहित्य, कला को सौंपना, और इस परंपरा को जीवित रखना बहुत ही कठिन परिश्रम करना होगा. इसके पूर्व अतिथियों ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया तथा मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर अतिथियों ने संडे की पाठशाला नामक पुस्तक का विमोचन किया. काव्यांश संस्थान की ओर से सांसद एवं पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट की गई.

इसके पूर्व नपाध्यक्ष द्वय राशि त्रिभुवन महिलांग, पवन पटेल, संरक्षक डॉ. अनसुईया अग्रवाल, एस चंद्रासेन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर संरक्षक उमेश भारती गोस्वामी, भागवत जगत, जयराम पटेल, डी. बसंत साव, महेश राजा, अशोक शर्मा, प्रलय थिटे, घनश्याम सोनी, पुष्पा गजपाल, साक्षी साहू, मधु शर्मा, जितेश्वरी साहू, द्रोपदी साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, निर्मला जगत सहित साहित्य कला से जुड़े कला प्रेमीगण उपस्थित थे.कार्यक्रम का  संचालन टेकराम सेन व् आभार प्रदर्शन सुरेन्द्र मानिकपुरी ने की.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

महासमुंद विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

धान खरीदी अभियान का शानदार आगाज
fail foto

महासमुंद- किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए धान खरीदी केंद्रों में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिसके तहत धान खरीदी केंद्र खट्टी के लिए मोतीराम शर्मा, रामगोपाल सिन्हा व सुनील शर्मा, धान खरीदी केंद्र झालखम्हरिया के लिए चंदन साहू व रामशरण साहू, धान खरीदी केंद्र शेर के लिए संतोश ध्रुव व गौरव चंद्राकर, धान खरीदी केंद्र बरोंडाबाजार के लिए जीवनदास मानिकपुरी व हेमंत देवांगन है

इसी तरह धान खरीदी केंद्र बम्हनी के लिए गणेष ध्रुव व मदन बोरे, धान खरीदी केंद्र पिटियाझर के लिए प्रहलाद ध्रुव व जीवन साहू, धान खरीदी केंद्र बेमचा के लिए संतोश चंद्राकर व पूनम चंद्राकर, धान खरीदी केंद्र बेलसोंडा के लिए सालिकराम पटेल व हेमलाल ध्रुव, धान खरीदी केंद्र बिरकोनी के लिए बलराम पटेल व लक्ष्मण निर्मलकर, धान खरीदी केंद्र बड़गांव के लिए ईष्वर यादव व शिव पटेल, धान खरीदी केंद्र कांपा के लिए सीताराम निर्मलकर व पंचराम साहू, धान खरीदी केंद्र तुमगांव के लिए रविंद्र चंद्राकर व नजरूद्धीन भाठी, धान खरीदी केंद्र भोरिंग के लिए संतोश साहू व अष्वनी गिलहरे है

इसी तरह धान खरीदी केंद्र जोबा के लिए चंद्रभान साहू, तोमन सिंह ध्रुव व राजकुमार ठाकुर, धान खरीदी केंद्र जलकी के लिए केशव चौधरी व गेंदलाल ध्रुव, धान खरीदी केंद्र लहंगर के लिए राधेलाल सिन्हा व जयसिंह ध्रुव, धान खरीदी केंद्र सिरपुर के लिए टीकाराम ध्रुव व ईषकुमार रौतिया, धान खरीदी केंद्र पटेवा के लिए मदन पटेल व जयपाल ध्रुव, धान खरीदी केंद्र रायतुम के लिए रमनसिंह ठाकुर व प्रेमलाल टंडन, धान खरीदी केंद्र बावनकेरा के लिए नारायण साहू व पीर मोहम्मद, धान खरीदी केंद्र चौकबेड़ा के लिए अरूण पटेल व परमानंद यादव है।

धान खरीदी केंद्र नरतोरा के लिए राजू दीवान व मयाराम टंडन, धान खरीदी केंद्र सराईपाली के लिए कुलेष्वर दीवान व डागाराम साहू, धान खरीदी केंद्र झलप के लिए कार्तिल पटेल, लमकेष्वर साहू व चंद्रप्रकाष हिरवानी, धान खरीदी केंद्र सरेकेल के लिए बलराम ध्रुव व रामजी ध्रुव, धान खरीदी केंद्र सिंघी के लिए घासूराम साहू व निजाम दीवान तथा धान खरीदी केंद्र नवागांव के लिए कीर्तन सिन्हा व सुदामा सतनामी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

इन गाँवो के युवाओं को सिपेट में पढ़ने का मिलेगा सुनहरा अवसर जानिए

बलौदाबाजार- कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष प्रयासों से बेरोजगार युवक युवतियों के कैरियर सँवारने के लिए जिले के खनन प्रभावित 85 गाँवो के युवाओं को सिपेट में पढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।

राज्य में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट आफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी रायपुर के द्वारा जिला खनिज न्यास संस्थान बलौदाबाजार के सहयोग से जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के 85 ग्रामों से कक्षा 8 वीं,10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण,शिक्षित बेरोजगार युवाओं को लघु अवधि के कोर्स पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिस दौरान प्रशिक्षु छात्राओ का रहना खाना निःशुल्क रहेगा।

इस संस्थान में प्लाॅस्टिक टेक्नोलाॅजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलाॅजी, मशीन ऑपरेटर टुल रूम,मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपपरेटर एवं प्रोग्राम सीएनसी जैसे 5 प्रकार के कोर्स किया जा सकता हैं। इन कोर्स में 3 से 6 माह तक प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण के उपरांत 100 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

खनन प्रभावित गाँवो के नाम

खनन प्रभावित ग्राम, रिसदा,रवान, पौंसरी, भरसेली, कुकुरदी, सोनाडीह, मेंढ़,रसेड़ी, रसेड़ा, भरूवाडीह, सेमराडीह,करमनडीह, बोईडीह, मुढ़ीपार,ढाबाडीह, केशडबरी, ताराशिव, सिरियाडीह, हरदी, अमलडीहा, तिल्दा, सेमारिया, सुनसुनिया, खपरी, सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्रामों में रावन, झीपन, पेण्ड्री, कसीडीह, परसवानी, सकलोर, हिरमी, बारडीह, रानीजरौद, आमाकोनी, बुड़गहन, धोबनीडीह, खैरवारी फरहदा,टेकारी, सुहेला, भटभेरा, बिटकुली, देवरीडीह, भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मोपर, मल्दी, देवरानी, ओटेबंद, तुरमा, गुडेलिया, धनेली है।

पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्रामों में अमेठी गुमा,भालूकोना,देवगांव, जुनवानी अहमदपुर, खैरा,मोहान, चरौदा,बम्हनी, दतरेंगी,मलपुरी, दतान ख,कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम, चांटीपाली, कोट क,खर्री, मोतीपुर, कटगी, खैरा, चिचपोल, पैरागुड़ा पुटपुरा, ठाकुरदिया, बल्दाकछार, कुम्हारी, खपरीडीह, पहंदा, कोट रा बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्रामों में बेलटिकारी, डुरूमगढ़, सलिहा,जोगेसर, बिसनपुर, सोहागपुर, गोविन्दवान,टुण्डरी, बिलाईगढ शामिल है। इन ग्रामों के सरपंच को दूरभाष के माध्यम से भी जानकारी दी गई हैं।

यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ईच्छुक हितग्राही अपने शैक्षणिक योग्यता,आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो,के साथ संयुक्त कलेक्टर भवन, जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार, कक्ष क्र.70 कलेक्टर परिसर,जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में आवेदन कर सकते है। किसी प्रकार इस विषय मे अधिक जानकारी हेतु मो. नं. 78790-47558 में भी सम्पर्क किया जा सकता है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

MP में 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल

mp-69-14-12

भोपाल-चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में शनिवार को शिक्षण-सत्र 2020-21 के लिये कक्षा 9वीं से 12वीं को नियमित शिक्षण के लिये खोले जाने को लेकर क्राइसेज मेनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक  कृष्णा गौर भी उपस्थित थीं। बैठक में शासन के निर्देशानुसार कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रखे जाने तथा पूरी तरह डिजिटल मोड में ही कक्षाएँ चलाने की बात कही गई। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएँ नियत समय पर होंगी। अत: इन कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य तुरंत शुरू करना उचित होगा। संस्थान केवल शंका समाधान के लिये छात्रों को बुला सकेगा। रेग्युलर क्लासेज नहीं खोली जायेंगी।

कक्षा में बैठने की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी कि 2 विद्यार्थियों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रहे। इसके लिये एक कुर्सी छोड़कर बिठाये जाने की व्यवस्था रखी जाये यदि बैंच की व्यवस्था हो तो एक बैंच पर एक ही छात्र बैठे। संस्थान में अधिकतम 50 विद्यार्थियों की लिमिट रहेगी। छात्र के संस्थान में आने से पूर्व अभिभावकों की निर्धारित प्रारूप में लिखित सहमति अनिवार्य होगी। संस्थान में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन की पूरी जिम्मेदारी स्कूल संचालक की होगी।

संस्थान के मुख्य द्वार पर पूरे समय पर एक टीम तैनात रहेगी, जो थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सेनेटाईजेशन और मास्क पहने होने के पश्चात ही प्रवेश करने देगी। किसी छात्र का तापमान अधिक होने पर उसका कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा। किसी कोचिंग संस्थान में छात्र या स्टाफ के सदस्य की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पॉजिटिव आये व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद निर्धारित 7 दिन के क्वारेंटाइन अवधि के बाद ही उसे प्रवेश दिया जायेगा तथा इस संबंध में प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा। फर्स्ट कॉन्टेक्ट व्यक्ति को निर्धारित अवधि के बाद कोविड-19 टेस्ट कराने और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही संस्थान में प्रवेश दिया जाएगा।

संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाकर अनिवार्य रूप से वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी ताकि रिकार्डिंग मांगने पर उपलब्ध कराई जा सके। निजी कोचिंग संस्थानों के छात्रावास भी पूर्णत: बंद रहेंगे।

उपरोक्त शर्तों व समय-समय पर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। शर्तों का उल्लंघन करने पर संस्था पर 50 हजार रूपये तक का जुर्माना किया जा सकेगा अथवा 6 महीने तक के लिये संस्था को बंद किया जा सकेगा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास की शहादत को नमन किया CM ने

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए 208 वीं कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। विकास कुमार सुकमा जिले के किस्टाराम के ग्राम कांसाराम नाला के पास आईईडी बम होने की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ आईईडी डिफ्यूज कर रहे थे। इस दौरान बम फट गया और हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया गया जहां इलाज के दौरान बीती रात उनका निधन हो गया।

शहीद हुये जवानों को पिथौरा भाजपा मंडल ने दी श्रद्धांजलि

पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों के नाम का स्मरण कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है विकास कुमार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी शहादत दी। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन और तेज होगा। सीएम बघेल ने विकास कुमार के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट करते हुए उनकी शहादत को नमन किया है।

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने नक्सली हिंसा में शहीद जवानों को अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

समोदा बैराज से पेयजल के लिए पानी देने के लिए संसदीय सचिव ने मंत्री को लिखा पत्र

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

“पालक,खबर व्  टेढ़ी पूँछ वाले कुत्ते की फिलासफी”-लघु कथा महेश राजा की

महेश राजा की लघुकथा उपयोगिता के साथ पढिए अन्य लघुकथा

महासमुंद-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा के “पालक,खबर व् टेढ़ी पूँछ वाले कुत्ते की फिलासफी” सुधि पाठकों के लिए लिए उपलब्ध है । रविवार की सुबह छुट्टी का दिवस पर,सौदा सुलफ के लिये उचित दिवस।अन्य दिन तो भागमभाग, अपडाउन में ही निकल जाता है।चाय नाश्ता निबटा कर पत्नी जी ने एक लंँबी फेहरिस्त एवम थैला थमा दिया। मैंने पूछा-“,सब्जी क्या लाऊ?”

इस पर पत्नी ने कहा-,आज आपकी छुट्टी है.कुछ बढिया बनाते है।जैसे पालक पनीर,मटर पुलाव।यह सब ले आईये और हां,ताजी धनिया पती साथ ही हरा लहसुन लाना न भूलियेगा।” मै थैला लेकर बाजार की तरफ चल पडा। राह मे साहुजी मिल गये तो गपशप करते टी स्टाल की तरफ मुड गये। वहांँ से निकल कर नुक्कड पर पहुंचा तो देखा,एक छोटा बालक एक किनारे पर बोरी बिछा कर ताजी सब्जी लेकर बैठे हुए थे।
मैंने बच्चे से पूछा,”पालक है क्या ,बेटा?”

बच्चा अपलक मुझे देखता रहा। कुछ कह न पाया।तभी बालिका जो शायद उसकी बडी बहन थी,आ पहुंची।मैने उससे भी यही सवाल किया। अन्यमनस्क वह बुदबुदाई,-“बाबूजी पालक होते तो यह सब थोडे ही करना पडता।”
उसके मासूम चेहरे पर एक अजीब सा दर्द था।साथ ही उसकी भीगी आवाज मन को छू गयी।

पूछने पर बालिका ने बताया, उसकी मां का एक एक्सीडेंट मे निधन हो गया था।पिता को तो कभी देखा ही नहीं। मैंने पूछा,पढने जाते हो?”-“कहांँ,साहब,ले देकर तो दो जून की रोटी नसीब है।पडौस की एक टीचर दीदी ने एक खोली और यह काम दिलाया है।जैसे तैसे काम चल रहा है।

घर काम करोगी पूछने पर उसने ना कही,भाई छोटा है।हां मेहनत कर उसे पढाना है।” फिर बोली-“क्या क्या लेंगे।सारी सब्जीयाँ ताजी है,यह टमाटर लिजिये,देशी है। मैंने जरूरत से ज्यादा सब्जी ली और सौ का नोट दिया। कहा,-“चिल्हर रख लो।” वह बोली ,,नहीं साहब जो वाजिब है ,वही लेंगे।”

शेष रुपये वापस कर वह दूसरे ग्राहक की सब्जी तौलने लगी। मै भरे मन से घर की तरफ लौटा।पत्नी को सबकुछ बता कर उन मासूमों के लिये कुछ करने की बात सोचने लगा।

खबर

पड़ोस के राज्य में उपचुनाव हो रहे थे। दो मित्र आपस में फोन पर बात कर रहे थे।”और क्या खबर है आप लोगो की? कैसे चल रहे हैं चुनाव?”- “लगभग शांति है,बस…. इस बार चार पांच लोग ही मरे।छिटपुट साम्प्रदायिक दंगे भी हुए।नाबालिग के साथ बलात्कार की घटनाएं हुयी।दो तीन बसे जलायी गयी।शेष सब कुछ कन्ट्रोल मे है।” साथी का जवाब था।

 टेढ़ी पूँछ वाले कुत्ते की फिलासफी-

एक टेढ़ी पूँछ वाले कुत्ते ने सीधी पूंँछ वाले कुत्ते से पूछा,”क्यों पार्टनर! तुम्हारी दूम सीधी कैसे हो गयी ? क्या तुम्हारे मालिक ने इसे पोंगली मे डाल दिया था”? सीधी पूंँछ वाला कुत्ता पहले हीन भावना से ग्रसित हुआ फिर साहस बटोर कर उसने कहा,”बात दरअसल यह है कि मैं अपनी पूंँछ सीधी करने की प्रेक्टिस कर रहा हूं।”

टेढ़ी पूंछ वाला कुत्ता बोला,” कुत्ते की पहचान को क्योंं संकट में ड़ाल रहे हो।अभी हम कुत्ते इतने स्थापित नहीं हुए है कि चुनाव मे खडे हो सके। जब तक हमारी पूंछ टेढी रहेगी,आदमी हमेंशा हम कुत्तों से डरेगा।”

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के खिलाड़ियों ने वर्चुअल मैराथन दौड़ में लिया भाग

msmd 14-01

महासमुंद-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित वर्चुअल मैराथन दौड़ में, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आज महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के ग्राउंड में महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में, संसदीय सचिव एवं विधायक छत्तीसगढ़ शासन उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने , आयोजित मैराथन दौड़ में अति उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया ।

124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द हुई बोस्टन मैराथन

इस अवसर पर खेल अधिकारी महासमुंद मनोज धृतलहरे , पार्षद बबलू हरपाल, सैयद इमरान अली सचिव महासमुंद आशीष कुशवाहा ,अनिल नायक, कपिल पेदरिया, कोनेन अहमद, प्रशांत ,विवेक दास, सागर यादव एवं महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के समस्त खिलाड़ी एवं पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

उपार्जन केंद्रों में शुरू हुआ धान का उठाव,110 खरीदी केंद्रो से डीओ जारी

आमंत्रण कप राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुरूद में 14 दिसम्बर से

कलेक्टर,मीडिया प्रतिनिधि सहित युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में हुए शामिल

हमसे जुड़े :–

MP में किसानों की फसल की राशि लेकर फरार हुए व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल-ग्वालियर जिले में किसानों की फसल की राशि लेकर फरार हुये व्यापारी/बिचौलियों के विरूद्ध केन्द्र सरकार के नये कृषि कानूनों किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) अनुबंध मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 तथा कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम 2020 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सुलह बोर्ड के जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुये किसानों की फसल का विक्रय मूल्य दिलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर संज्ञान लेकर किसानों को उनकी फसल का विक्रय मूल्य दिलाने के निर्देश दिये गये थे। ग्वालियर जिले के तहसील भितरवार के ग्राम बाजना के कृषक देवेन्द्र सिंह और अन्य 23 कृषकों द्वारा शिकायत की गयी थी कि ग्राम बाजना के ही व्यापारी बलराम परिहार ने ग्राम के कृषकों से धान खरीदी थी और 15 दिन में अनुबंधित दर पर धान की कीमत का भुगतान कर देने का आश्वासन दिया था। ग्रामवासियों ने शिकायत में बताया कि बलराम 03 दिसम्बर 2020 को गांव से बाहर चला गया है और उसने किसी भी किसान को देय राशि का भुगतान अब तक नहीं किया है।

धान क्रय करने की रसीदें सभी विक्रेता कृषकों के पास हैं। ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि ग्राम के करीब 42 कृषकों की फसल उसने खरीदी है और विक्रय राशि का भुगतान नहीं किया है। किसानों ने नये कृषि कानूनों के तहत कार्रवाई करने की मांग की।

साला ने जीजा के घर डकैती करने की बनाई योजना 05 पुलिस की गिरफ्त में एक फरार 

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार बलराम के विरूद्ध नये कृषि कानूनों के तहत प्रकरण दर्ज कर उपस्थित होने का सूचना पत्र जारी किया गया। अधिनियम की धारा 14 (2)(ए) के तहत विवाद निपटारे के लिये सुलह बोर्ड का गठन किया गया है। सुलह बोर्ड के सदस्यों द्वारा जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। थाना बेलगढ़ा में फरार बलराम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

हमसे जुड़े :–

समोदा बैराज से पेयजल के लिए पानी देने के लिए संसदीय सचिव ने मंत्री को लिखा पत्र

हसदेव जंगल की कटाई को रोक दें तो नाम से पेड़ लगाने की आवश्यकता नहीं
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद-महानदी पर स्थित समोदा बैराज से पेयजल के लिए क्षेत्र गांवों को पानी देने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मंत्री रविंद्र चौबे का ध्यानाकर्षित कराया है।

सिंचाई विस्तार के लिए 50 करोड़ रूपए के कार्य स्वीकृत-

कलेक्टर,मीडिया प्रतिनिधि सहित युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में हुए शामिल

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने बताया हे कि महानदी पर समोदा बैराज से जीएमआर एनर्जी लिमिटेड को पानी दिया जा रहा है। उक्त बैराज में पानी बचत रहता है। लेकिन बैराज से लगे गांवों में पेयजल का अभाव बना रहता है। उन्होंने बताया कि महासमुंद जल आवर्धन योजना से 0.84 मिघमी वार्षिक जल उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन संबंधित एजेंसी द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अनुबंध नहीं करने से अग्रिम कार्रवाई नहीं हो पाई। जिससे वर्तमान समय में विधानसभा क्षेत्र महासमुंद के कई गांवों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। लिहाजा बैराज से महासमुंद जल आवर्धन योजना के तहत पेयजल प्रदाय किया जाना आवश्यक हो गया है। पूर्व में महासमुंद जल आवर्धन योजना के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया जा चुका है।

मिशन 100 दिन के तहत देशभर के विद्यालयों व् आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति

आमंत्रण कप राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुरूद में 14 दिसम्बर से

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

उपार्जन केंद्रों में शुरू हुआ धान का उठाव,110 खरीदी केंद्रो से डीओ जारी

महासमुंद- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य अपनी पूर्ण गति से चल रहा है । जिलें में वर्तमान में 138 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 44600 किसानों से 1361304 क्विटल की ख़रीदी की जा चुकी है । यानी कि अब तक 254.37 करोड़ रुपए की धान ख़रीदी की गई है .

इस वर्ष किसानों द्वारा बेची गई फसल का भुगतान सीधे PUBLIC FINANCIAL MANAGEMENT SERVICE (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा) (पीएफएमएस )के माध्यम से किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त तकनीकी कारणों से किसानों के रकबा में जो त्रुटि हुई थी उसका सुधार भी आनलाईन माध्यम से किया जा रहा है ।

उपार्जन केन्द्रों से धान के उठाव में लापरवाही पर उप पंजीयक को शो काॅज नोटिस

उपार्जन केंद्रों में शुरू हुआ धान का उठाव
​ अधिकारियों ने बताया कि कोविड -19 के कारण जहां सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। सभी औद्योगिक कार्य बंद रहे है ।ऐसी स्थिति में भी ज़िले में धान सुचारू रूप से उपार्जन हेतु पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से की गई है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है । वहीं धान मिलर्स द्वारा भी उपार्जन केंद्रो में बारदाना की नियमित रूप से आपूर्ति की जा रही है। मिलर्स द्वारा प्रदाय किये जा रहे बारदानों को पहले सत्यापन किये जाने के बाद ही उपार्जन केंद्रो में भेजा रहा है। उपार्जन केंद्रो द्वारा उपार्जित धान का परिवहन का कार्य भी जिले में मिलर के माध्यम से प्रारंभ हो गया है । जिले में 110 उपार्जन केंद्रो से 266230 क्विटल धान का डीओ जारी किया जा चुका है ।

अपर कलेक्टर जोगेंद्र कुमार नायक ने हाल ही में धान उपार्जन केंद्र भोरिंग महासमुंद का निरीक्षण किया । उन्होंने धान की तौल भी देखी। तौल-काँटे,बाँट आदि को भी देखा । उन्होंने समिति द्वारा आवक पंजी अपूर्ण,स्टाक रजिस्टर,अहस्ताक्षरित पत्रक,स्टेक आदि देखें। आवश्यक व्यवस्था को ठीक करने निर्देश दिए ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com