Home Blog Page 41

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल संध्या का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल संध्या का आयोजन

महासमुंद:-पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर आज नगर के लोहिया चौक में अटल संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव व मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि अटल जी के जीवन और उनके सिद्धान्त को समझना और जीवन पर उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर दिया। आज सुशासन दिवस पर किसानों को दो साल का बोनस दिया गया। ये सरकार सही मायने में किसान हितैषी है। आज पूरा देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा हैं। वास्तव में प्रधानमन्त्री मोदी जी गरीबों के सपनो को साकार करने में लगे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल संध्या का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल संध्या का आयोजन

इस अवसर पर चंद्रहास चंद्राकार,पवन पटेल, देवीचंद राठी,महेंद्र जैन, निरंजना शर्मा,मुन्ना देवार,माधवराम टाकसाले, संदीप दीवान, सतपाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। अटल संध्या के अवसर पर सुधा साहू, गौकरण साहू,रमेश साहू,महेंद्र सिक्का, सी एम ओ टामसन रात्त्रे सहित कविगण और नगर के प्रबुद्धजन, नागरिक व कलाप्रेमी श्रोता मौजूद थे।

कवियों में प्रलय थिटे,अशोक शर्मा,अशोक चौड़डीया,बंधु राजेश्वर खरे, डा साधना कसार,भागवत जगत भूमिल व द्रोपदी साहू सरसिज ने कविता के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई जी के जीवन और उनकी कृतित्व पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अटल काव्य संध्या के अवसर पर कवियों को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का किया गया सम्मान

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का किया गया सम्मान

महासमुंद। प्रेस क्लब भवन महासमुंद में सोमवार को प्रेस क्लब महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में ‘पत्रकारों का सम्मान’ प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी और सदस्य प्रज्ञा चौहान की ओर से किया गया।

इनका किया गया सम्मान

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में यह तीसरा साल है, जब वरिष्ठ पत्रकार केपी साहू, जसवंत पवार, आनंद राम पत्रकारश्री, संजय महंती, अनिल चौधरी, प्रभात महंती व नवीन एच हिंडोचा का सम्मान किया गया। इन सभी का लंबे समय से पत्रकारिता से सरोकार है और समय-समय पर जनहित के मुद्दे अखबारों के जरिए प्रकाशित करते रहे हैं। इससे पूर्व के दो सालों में भी डेढ़ दर्जन वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान हुआ है।

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का किया गया सम्मान

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का किया गया सम्मान

पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दी प्रज्जवलन से हुई। अध्यक्ष उत्तरा विदानी ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारों का यह सम्मान समारोह छोटा जरूर है पर इसका महत्व कहीं अधिक है। वरिष्ठ पत्रकार भाई हेमंत जी हमारे बीच आज भी हैं भले ही जीवंत रूप न सही, पर उनकी बातें उनके काम करने का तरीका आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है।

पत्रकार द्वारा पत्रकारों का सम्मान कठिन काम:-केपी साहू

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार केपी साहू ने कहा कि पत्रकार द्वारा पत्रकारों का सम्मान आज के समय में बड़ा ही कठिन काम है। पत्रकार बनाये नहीं जाते वे जन्मजात पैदा होते हैं जिसके कई उदाहरण सबके सामने है। वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय डफले ने स्व हेमंत राठौर  के साथ बिताये समय को याद करते हुए कहा कि वे अपने काम के प्रति बहुत गंभीर थे। सुबह से ही फील्ड में घूमते और शाम को वे अपने पिटारे से जनहित के मुद्दे सहित सकारात्मक समाचार निकालते थे।

मृदुभाषी थे :-बाबूलाल 

पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने कहा कि हेमंत राठौर बेहद मृदुभाषी थे व्यवहार कुशल हेमंत भाई से अक्सर बैठक होती जिसमें पत्रकारिता व समाचारों को लेकर लंबी चर्चा होती थी । पूर्व अध्यक्ष आनंद राम पत्रकारश्री ने कहा कि हेमंत जी की कमी आज भी महसूस होती है। अपने काम के प्रति गंभीरता उन्हें विशिष्ट बनाती थी।

सम्मान समरोह में के. पी साहू, जसवंत पवार, आनंद राम पत्रकारश्री, संजय महंती, अनिल चौधरी, प्रभात महंती और नवीन एच हिंडोचा का सम्मान वरिष्ठ पत्रकार संजय डफले, बाबूलाल साहू, सालिक राम कन्नौजे, क्लब के महासचिव विपिन दुबे और कोषाध्यक्ष विजय चौहान ने किया। इस दौरान सम्मानित पत्रकारों के अलावा प्रकाश शर्मा, विक्रम साहू, अमित हिशीकर, दिनेश पाटकर, कुंजू रात्रे, चमन साहू, पोषण कन्नौजे, रवि विदानी, छबिलाल साहू, आशीष साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन महासचिव विपिन दुबे ने किया।

प्रेस क्लब भवन निर्माण में अहम भूमिका

प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी ने कहा कि मालूम हो कि साल 2020 में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष हेमंत राठौर का 55 साल की उम्र में निधन हो गया। हेमंत राठौर ने 90 के दशक में पत्रकारिता की शुरूआत की थी। वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे। महासमुंद जिले में योग शिविर शुरू करने और प्रेस क्लब भवन निर्माण में स्व. राठौर की अहम भूमिका रही है। वे तोषण राठौड़ पूर्व डिस्ट्रिक्ट जज, महेंद्र राठौड़, नोटरी भूपेंद्र राठौड़, फूड इंस्पेक्टर कुशाल राठौड़ के अनुज थे। पांच भाइयों में सबसे छोटे हेमंत राठौड़ के परिवार में इस वक्त पत्नी और दो बेटियां हैं। सम्मान समारोह में हेमंत राठौड़ के परिवार की ओर से पत्रकार विजय चौहान कार्यक्रम में उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम को किया गया पुरुस्कृत

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम को किया गया पुरुस्कृत

गीदम/ दंतेवाड़ा :-वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरुस्कृत किया गया । जिले के गीदम विकासखंड में एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार वर्ष 2023-24 हेतु विद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं भव्य रूप से आयोजित किया गया।

विद्यालय के अरपा, पैरी, शंखनी, डंकनी, शिवनाथ, शबरी, महानदी एवं इंद्रावती हाउस के मध्य बालिका तथा बालक वर्ग में प्रथम कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं का खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुआ। 50, 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, रिले दौड़, तीन पैर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी आदि खेलों में 8 हाउस के 1200 बच्चे हिस्सा लिया।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम को किया गया पुरुस्कृत

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम को किया गया पुरुस्कृत

इनकी रही उपस्थिति

इस खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ समारोह में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बोमडा राम कोवासी एवं प्राचार्य गोपाल पांडे ने मशाल जलाकर शुभारंभ किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम, संगीता नेताम, गीदम जनपद पंचायत अध्यक्ष अंति वेक, जनपद पंचायत सदस्य राजेश कश्यप, जावंगा ग्राम पंचायत सरपंच आरती कोवासी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष बोमड़ा राम कोवासी, समाजिक कार्यकर्ता डॉ बुधरी ताती, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी, एपीसी सिकंदर खान, राजेंद्र पांडे, एबीईओ भवानी पूनेम, संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा उपस्थित थे।

इस खेल प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन प्रथम शबरी हाउस, द्वितीय रनरअप डांकिनी हाउस एवं तृतीय रनरअप शिवनाथ हाउस मेंटर्स को मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अतिथियों ने शील्ड तथा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। समापन समारोह कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक डांस एवं गीत प्रदर्शन कर मनमुग्ध किया। विभिन्न खेल विधाओं में विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया एवं मिष्ठान वितरण तथा नगद राशि अतिथियों ने प्रदान किया।

इनका रहा योगदान

इस कार्यक्रम में आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे, उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रवींद्रनाथ पाणिग्रही, अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास, व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स विकास बाईन, अशिमानंद बईपारी, हरिशंकर वर्मा, पीटीआई ममता दुबे एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका तीन दिवसीय आयोजन में अपने अमूल्य योगदान दिया। इस भव्य कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के अधिकारी, अभिभावक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिले के 1 लाख 72 हजार 366 किसानों को मिला 2 साल का बोनस राशि 352 करोड़ रुपए

जिले के 1,72,366 किसानों को मिला 2 साल का बोनस 352 करोड़ रुपए

महासमुन्द :-जिले के 1 लाख 72 हजार 366 किसानों को मिला 2 साल का बोनस राशि 352 करोड़ रुपए मिले । वर्ष 2014-15 एवम 2015-16 में कुल उपार्जित धान 1 करोड़ 17 लाख 33 हजार 995 क्विंटल धान का मिला बोनस राशिसीधे किसानों के खाते में राशि अंतरित हुआ।

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर राष्ट्र सहित पूरे राज्य में सुशासन दिवस मनाया जा जा रहा है। इस अवसर पर राज्य शासन द्वारा बकाया 2 वर्षों का धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का वितरण सीधे किसानों के खाते में किया गया। जिले के 1 लाख 72 हजार 366 किसानों को 352 करोड रुपए की राशि उनके खातों में सीधे अंतरित किए गए। इस अवसर पर महासमुंद कृषि उपज मंडी प्रांगण में कार्य का आयोजित किया गया।

जिले के 1 लाख 72 हजार 366 किसानों को मिला 2 साल का बोनस राजिशि 352 करोड़ रुपए

जिले के 1,72,366 किसानों को मिला 2 साल का बोनस 352 करोड़ रुपए

समारोह के मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किसानों को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज वास्तव में सुशासन का दिवस है। राज्य के किसानों को आज धान का बकाया बोनस राशि सीधे उनके खाते में जारी किया गया।

आज प्रधानमन्त्री  मोदी की गारंटी का एक और संकल्प पूरा हुआ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी संकल्प पूरा करेगी।उन्होंने बताया कि आज सुशासन दिवस पर जिले के 1 लाख 72 हजार 366 किसानों को मिला 2 साल का बोनस राशि 352 करोड़ रुपए मिलेगा।उन्होंने कहा कि किसानों के सहयोग के कारण ही सरकार बनी है। विधायक सिन्हा ने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्रीअटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती को राज्य सरकार सुशासन दिवस के रूप में मना रही है।

किसानों के चेहरे खिले

राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री साय ने आज बोनस राशि जारी किया।मुख्यमंत्री ने राज्य के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए के बोनस का वितरण किया।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने ग्राम सोरिद के किसान रोमपाल चंद्राकार से सीधा संवाद किया। रोमपाल ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि आज उन्हें 2 साल का बोनस मिलेगा। लेकिन आपने बोनस दे दिया।इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। रोमपाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे सीमांत किसान है ।उनका ढाई एकड़ खेत है जिसमे वे धान बोते हैं।उन्हें आज 23 हजार 280 रुपए मिला। उनका कहना है की वे इस राशि का खेत के सुधार में उपयोग करेंगे और अपनी नातिन के लिए सायकल खरीदेंगे।

जिले के 1,72,366 किसानों को मिला 2 साल का बोनस 352 करोड़ रुपए

ट्रेक्टर का किश्त भरेंगे

आज बोनस वितरण कार्यक्रम में उत्साह के साथ पहुंचे ग्राम लोहरडीह के किसान नारायण यादव ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज बकाया दो साल का बोनस राज्य सरकार दे रही है। उन्होंने बताया कि उनका 6 एकड़ खेत है जिसमे धान बोते हैं।उसे अब प्रति क्विंटल 300 रुपए के मान से दो साल का लगभग 90 हजार रुपए बोनस मिलेगा। वे इस राशि का ट्रेक्टर का किश्त भरेंगे। आज उन्हें बड़ी राहत मिली है। उन्होंने इस वादा के लिए राज्य सरकार और प्रधानमन्त्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसी तरह किसान तुलाराम भारती ने बताया कि उनका 3 एकड़ खेत है। जिसमे धान विक्रय किया था। आज बोनस के रूप में लगभग 27 हजार रूपए उनके खाते में आएंगे।इस बोनस राशि से वे कुछ नया काम करेंगे।

वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से महासमुंद सहित विकासखंडों में मुख्य अतिथि सहित, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित जिले के किसान भी जुड़े थे। इस दौरान चंद्रहास चंद्राकार,पवन पटेल,संदीप दीवान,मोती साहू, येतराम साहू, देवीचंद राठी,महेंद्र जैन,राकेश चंद्राकर,सुधा साहू, सतपाल सिंह पाली, विष्णु चंद्राकर ,स्थानीय जनप्रतिनिधि , कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, एस डी एम उमेश साहू, सी एम ओ टामसन रात्त्रे सहित बड़ी संख्या में किसान साथी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

पिछले 3 दिनों से अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई,अब तक कुल 17 वाहन ,किया गया जप्त

बलौदाबाजार:-जिला मे पिछले 3 दिनों से अवैध खनिज परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई किया गया इस मामले में 1 माउंटेन चेन,1 जेसीबी,12 हाईवा,3 रेत से भरे ट्रैक्टर सहित अब तक कुल 17 वाहन जप्त किया गया है । राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत मुरूम खनन और किरचा पत्थर के उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई।

जिला के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्रवाई

जिसमें आज भी 1 जेसीबी सहित 3 हाईवा ज़ब्त किया गया हैं। जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि आज भीं खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण के संबध में जांच की गई। जांच के दौरान सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बनसांकरा में मुरूम सहित किरचा पत्थर का अवैध उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी मशीन जिसका वाहन क्रमांक सीजी 09 जेई 9333 एवं तीन हाइवा सीजी 04 एमआर 7722, सीजी 25 बी 0115 सीजी 04 एमपी 7722 वाहन को जब्त किया गया हैं। सभी जब्त वाहन नजदीकी सिमगा थाना की सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई,1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 हाईवा जप्त

गौरतलब है की कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन के मामलों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते पिछले तीन दिनों में जिले के अलग अलग क्षेत्रो से 1 माउंटेन चेन,1 जेसीबी,12 हाईवा,3 रेत से भरे ट्रैक्टर सहित अब तक कुल 17 वाहन जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्रवाई

जिला के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्रवाई

बलौदाबाजार:-जिला के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई किया गया । इस मामले मे 1 लाख 19 हजार से अधिक रूपये के महुआ लहान सहित 35 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया है ।

कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातर गस्त की जा रही है। इस दाैरान गुप्त सूचनाओं के आधार पर कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम घाटमड़वा में नाला किनारे 24 सौ किलो ग्राम महुआ लहान,35 लीटर कच्ची अवैध शराब जब्त किया गया।

इसी तरह ग्राम भैंसमुड़ा में 12 सौ किलो ग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है।कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लेकर महुआ लाहन का विधिवत नष्टीकरण किया गया। उक्त जब्त समाग्री का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 19 हजार 500 रुपये है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ  छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2), 34(1)(क)(च ) का, प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक जैलेश सिंह,दिनेश कुमार साहू,  मोतिन बंजारे एवं आबकारी प्रधान आरक्षक सूर्यकांत वर्मा,नगर सैनिक दुर्गा ध्रुव, दुर्गेश्वरी, शीतल यादव का विशेष योगदान रहा।

जिला के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्रवाई

जिला के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्रवाई

सौंझरी समाज के जाति प्रमाण पत्र न बनने के मामले का कलेक्टर ने लिया संज्ञान

बलौदाबाजार:-कलेक्टर चंदन कुमार ने कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम टिपरूंग ग्राम पंचायत कोट (रा) में निवासरत सौंझरी समाज के जाति प्रमाण- पत्र न बनने के मामले को संज्ञान में लेते हुए गिरौदपुरी एसडीएम अंशुल वर्मा को तलब किया।

एसडीएम अंशुल वर्मा ने आज एसडीएम कार्यालय में मौजूद दस्तावेज के आधार पर सिलसिलेवार जानकारी प्रदान करते हुए सौंझरी समाज के जाति प्रमाण नही बनने के कारण को बताया। उन्होंने बताया कि कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों में सन् 1927 के मिशल पत्र में सोनझोला जाति का उल्लेख है जबकि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति की सूची में अनुक्रमांक 16 पर अधिसूचित गोंड की उपसमूह सौंन्झारी के साथ सोनझरिया,सोनझरा एवं सोनझरी जाति का ही नाम निर्देशित है।

अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र केवल राजपत्र में प्रकाशित जातियों का ही बनाए जाने का प्रावधान निर्धारित है। इसके साथ ही राज्य शासन के नए निर्देश के अनुसार जाति प्रमाण पत्र के मामले को शिथिल किया गया था। जिसमें ऐसे व्यक्ति जिनका कोई दस्तावेज नहीं है उन्हें ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर सामाजिक पारिस्थितिक प्रमाण पत्र बनाए जाने का प्रावधान हैै।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गुड़ मार्निंग महासमुंद में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

गुड़ मार्निंग महासमुंद में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

महासमुंद – गुड़ मार्निंग महासमुंद में बच्चें, खिलाड़ी के साथ शिक्षकों ने डांस किया इसके अलावा इसमे अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया । यह आयोजन लोगों के बेहतर स्वास्थ्य व उनको जागरूक करने के साथ उनकी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, खेल विभाग, खेल संघ तथा विभिन्न विभागों के सहयोग से मिनी स्टेडियम में सुबह 7 से 8:30 बजे तक किया गया, जिसमें योगा, जुंबा, नेटबॉल, रस्साकसी, फुटबॉल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, कराते, क्रिकेट खेल के साथ पारंपरिक गतिविधियां संखली आयोजित किया गया।

खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि गुड़ मार्निंग महासमुंद में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल संघ, हिट होप जुंबा क्लॉस व नागरिक सहित 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लगातार पांचवे आयोजन में उत्साह के साथ शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। वैशाली ठाकुर के नेतृृत्व में योगासन, प्राणायाम स्कूली बच्चों ने किया, जिसमें साक्षी सबर, रुपरानी यादव, अन्नू चंद्राकर, राशि चंद्राकर, वैभव लक्ष्मी का अच्छा प्रदर्शन रहा।

इनका रहा अच्छा प्रदर्शन 

बॉल बैडमिटन में अंकित जैन के नेतृत्व में खेला गया, जिसमें लक्ष्मी चंद्राकर, पंकज चंद्राकर, हीना, राहुल कुर्रे, शुभम मानिकपुरी का अच्छा प्रर्दशन रहा, नेटबॉल में कुलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में खेला गया, जिसमें खुशबू साहू, सिद्धि साहू, कनिका वैष्णव, विक्की सोनी, विकास राजसेन का प्रर्दशन अच्छा रहा। बॉस्केटबॉल खेल में आकाश सोनी के नेतृत्व में खेला गया, जिसमें सौम्या खान, योजना रंगारी, सिद्धार्थ साहू, स्वरूप जोशी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

फुटबॉल के खिलाडि़यों में हार्दिक, अथर्व, उद्भव नायडू, ऐश्वर्य पटेल, जिग्नेश, संकल्प व आदित्य ने बेहतर प्रदर्शन किया। सुशील रनवी के नेतृत्व में क्रिक्रेट मैच खेला गया, जिसमें मिथुन जगत, बिहारी सिंह, आशीष कुमार, मोहन परमार ने अच्छा प्रदर्शन किया।

गुड़ मार्निंग महासमुंद में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

गुड़ मार्निंग महासमुंद में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

लंबीकूद व ऊंचीकूद में विद्या ध्रुव, तृप्ति यादव, देवती दिवान ने अच्छा प्रदर्शन किया। हिट हॉप जुंबा क्लॉस से हितेष यादव, वैशाली सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जुंबा डांस किया गया, जिसमें बच्चों, खिलाड़ी, नागरिक के साथ शिक्षको ने उत्साह के साथ जुंबा डांस किया, जिसमें भूमिका सिन्हा, अपर्णा शर्मा, ममता निषाद, मोनिका साहू, रामेश्वरी साहू, हेमलता यादव, गरिमा प्रजापति, सानिया, राजकुमारी, जय विभार, लुकेश चक्रधारी, मिनेश खंडेलवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया।

हिरेंद्र साहू के नेतृत्व में संखली का आयोजन कराया गया, जिसमें डीएमएस स्कूल से गरिमा चक्रधारी, लिलेश्वरी साहू, भावना माहेश्वरी, ललिता निषाद ने अच्छा प्रदर्शन किया। सेवन दास मानिकपुरी, गणेश कोसरे के मार्गदर्शन में रस्साकसी का आयोजन किया गया, जिसमें हालेंद्र साहू, सूरज यादव, पुरन पटेल, सेजल सेन, दिव्या ठाकुर, ज्योति महानंद, धनेश्वरी साहू का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

 इनका रहा सहयोग

आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर पालिका के साथ रिखी राम साहू, एस के सोनी, ऋचा शर्मा, नेहा गुप्ता, हर्षिता चंद्राकर, आशा सिन्हा, आरती साहू, नीलम सिन्हा, सन्मय, लालू सोनवानी का सहयोग रहा। खेल एवम युवा कल्याण द्वारा आयोजन में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया इस अवसर पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, कुमारी दुर्गेश नंदनी, कुमारी लक्ष्मी साहू, गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद के जिला समन्वय बोधराम साहू, उपजोन समन्वय रायपुर मनहरण लाल साहू, प्राचार्य डीएमएस के के शुक्ला, व्याख्याता रिखी राम साहू, मानिक साहू इत्यादि अतिथिगण उपस्थित रहे। मंच संचालन हिरेंद्र साहू ने किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई,1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 हाईवा जप्त

अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई,1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 हाईवा जप्त

बलौदाबाजार:-अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें 1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 रेत से भरे हाईवा वाहन ज़ब्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। 

जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि देर रात 12 से 3 बजे के बीच खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण के संबध में जांच की गई। जांच के दौरान लवन तहसील अंतर्गत ग्राम सुनसुनिया में महानदी क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन संलिप्त 1 चेन माउंटेडफोकलेंड मशीन टाटा हिताची चेचिस क्रमांक एसपी 21 62281 को जब्त कर सील कर दिया गया है।

दो दिनों में 10 हाइवा सहित 1 चैन माउंटेड जब्त अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई

अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई,1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 हाईवा जप्त

अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई,1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 हाईवा जप्त

इसके साथ ही घाट के नजदीक 9 रेत से भरे हाईवा सीजी 09 जेएफ 6935,सीजी 12 बीड़ी 6182,सीजी 22 डब्लू 2555,सीजी 22 डब्लू 2666 सीजी 22 वाय 8410,सीजी 09 जेक्यू 9988,सीजी 04पीबी 2398,सीजी 04 पीएफ 8898 एवं सीजी 22 एक्स 3674 शामिल है। सभी जब्त वाहन नजदीकी थाना लवन को सुपुर्दगी में रखा गया है।

उक्त सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है की कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

अवैध रेत के भंडारण,अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों के परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन व धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

न्याय योजना की चाैथी किस्त किसानों के खाते में तत्काल जमा कराए सरकार : विनोद चंद्राकर

साय सरकार की बिजली नीति से जनता पर दोहरी मार : विनोद चंद्राकर
file foto

महासमुंद। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद किसानों को न्याय योजना की चाैथी किस्त भाजपा द्वारा नहीं दिये जाने के मिल रहे संकेतों पर पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा शुरू से नहीं चाहती थी कि किसानों के खाते में न्याय योजना की राशि पहुंचे। इसलिए विपक्ष में रहते हुए भी केंद्र सरकार के जरिए किसान हितैषी इस योजना पर बार-बार रोड़ा अटकाने का काम किया।

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के जरिए रोड़ा अटकाने वालों को अब इस योजना को बंद करने का अवसर मिल गया है। पिछले पांच सालों तक केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से डाली गई सभी बाधाओं के बावजूद राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पूरी राशि सफलता पूर्वक दी। उन्होंने कहा कि भाजपा आदतन किसान विरोधी है इसीलिए किसानों को न्याय योजना की चौथी किस्त से वंचित कर रही है।

किसानों के साथ अन्याय है

पूर्व संसदीय सचिव ने आरोप लगाया कि न्याय योजना की चौथी किस्त की राशि का दूसरे मद में इस्तेमाल करने का षड्यंत्र भाजपा रच रही है। यह प्रदेश के 27 लाख से अधिक किसानों के साथ अन्याय है। असल में भाजपा किसानों से की गई वादा को पूरा करने में असमर्थ साबित हो रही है इसीलिए अभी तक किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ और 3100 रुपए क्विंटल की दर पर खरीदी करने का आदेश जारी नहीं किया गया है। अब न्याय योजना की चौथी किस्त की रखी हुई राशि को भी अन्य मद में खर्च कर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार करने में लगी है।

न्याय योजना की चाैथी किस्त किसानों के खाते में जमा कराए सरकार : विनोद

न्याय योजना की चाैथी किस्त किसानों के खाते में तत्काल जमा कराए सरकार : विनोद चंद्राकर
file foto

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त की राशि तत्काल किसानों के खाता में जमा करना चाहिए। कांग्रेस सरकार ने बीते खरीफ वर्ष में न्याय योजना के माध्यम से 24 लाख से अधिक किसानों के खाता में तीन किस्तों में 3704 करोड़ रुपए की राशि जमा करवा चुकी है, और चौथी किस्त की राशि की व्यवस्था भी कर के रखी हुई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सिर्फ बटन दबाकर उस राशि को किसानों के खाता में सीधा जमा करवाना है। कांग्रेस की सरकार ने धान की खरीदी प्रति क्विंटल 2500 रू से अधिक दाम में कर 5 वर्षों में इस योजना के माध्यम से 23803 करोड़ रुपए किसानों को अतिरिक्त लाभ दिया है।

जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का षड्यंत्र

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की नवनिर्वाचित सरकार पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का लगातार षड्यंत्र कर रही है। इनमें बिजली बिल हाफ योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, युवा मितान जैसे अनेक योजना सरकार द्वारा चलाई गई थी जिसे हर वर्ग को लाभ हुआ था। उन योजनाओं को बंद कर प्रदेश की जनता को एक बार और महंगाई, गरीबी, अराजकता और शोषण की ओर धकेलना चाहती है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

एकलव्य विद्यालयों के राष्ट्रीय खेल महोत्सव में भोरिंग के छात्रों ने बनाया स्थान

एकलव्य विद्यालयों के राष्ट्रीय खेल महोत्सव में भोरिंग के छात्रों ने बनाया स्थान

महासमुंद:-मैसूर (कर्नाटक) में होने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग के छात्रों ने एक बार फिर राज्य स्तरीय खेल में अपना परचम लहराया है ।

मैसूर में होगा आयोजन 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रतिवर्ष खेल महोत्सव का आयोजन होता है, जिसमें जिला स्तर संभाग स्तर एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है । राज्य स्तर से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है| इस वर्ष यह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की 4थे राष्ट्रीय खेल महोत्सव का आयोजन 8 जनवरी से 12 जनवरी तक मैसूर (कर्नाटक) में आयोजित किया जायेगा।

इस खेल महोत्सव में चयन के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर बहतराई खेल परिसर में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, हॉकी, कब्बड्डी का आयोजन हुआ | रायपुर में बालीबाल, हैण्डबाल, खो-खो, फ़ुटबाल एवं योगा का आयोजन हुआ | महासमुंद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग परिसर में तीरंदाजी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इनका हुआ चयन

आदिवासी विकास विभाग के अधीक्षक एवं खेल प्रभारी निलेश खांडे ने बताया कि इन सभी खेलो में एकलव्य विद्यालय भोरिंग से तीरंदाजी से कुल 8 छात्र-छात्राये जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में टुकेश कमार, देवव्रत दीवान, अंडर 14 बालिका वर्ग में लीना नेताम , अंडर 19 बालिका वर्ग में दिव्या कमार, सीमा, मनीषा ध्रुव, अंडर 19 बालक वर्ग में श्रीकांत जगत एवं उमेश बरिहा का चयन हुआ ।

खेल विधा योगा में कुल 6 छात्र-छात्रा जिसमें अंडर 19 बालिका वर्ग में डॉली दीवान, दुर्गा बरिहा, मनीषा नेताम, किरण बरिहा, अंडर 19 बालक वर्ग में विनय भोई तथा अंडर 14 बालक वर्ग में दिवस भोई का चयन हुआ है । कबड्डी में अंडर 19 बालक वर्ग में एक छात्र हरीश ध्रुव का भी चयन हुआ है। साथ ही अंडर 19 बालक वर्ग में सोहन भोई 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान एवं कृष्णकांत कश्यप ने भाला फेक में 3 रा स्थान प्राप्त किया है | पिछले सत्र में भी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर तृतीय स्थान प्राप्त किये थे।

इन सभी बच्चो के चयन पर कलेक्टर  प्रभात मलिक एवं आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा साय ने ख़ुशी व्यक्त की है साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर जीतकर अपने राज्य के साथ ही जिला एवं विद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनायें दी है ।

इनकी की गई तारीफ

सहायक आयुक्त के द्वारा विद्यालय के पीटीआई हीरू राम साहू एवं निवेदिता वर्मा की की मेहनत की भी तारीफ की है जिन्होंने पिछले दो वर्षो से लगातार बच्चो के खेल विधा को निखारने का काम किया है। संस्था के पीटीआई हीरू साहू स्वयं भी अपने समय के राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज रह चुके है साथ ही छत्तीसगढ़ की तीरंदाजी टीम के कोच के रूप में चीन में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुके है । पीटीआई निवेदिता वर्मा भी योगा के क्षेत्र में लगातार अपना नाम कर रही है ।

सहायक आयुक्त के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित की गयी इस राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल प्रभारी निलेश खांडे, प्रभारी मंडल संयोजक महेंद्र टंडन, संस्था के प्राचार्य मन्दाकिनी पंडा एवं समस्त विद्यालय के स्टाफ के साथ ही साथ आयोजन में सहयोगी आदिवासी विकास विभाग के सभी अधीक्षकों एवं कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द