Home Blog Page 40

शराब में मिलावट व ओवर रेट के मामलों में कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

शराब में मिलावट व ओवर रेट पर कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

महासमुंद :- शराब में मिलावट व ओवर रेट के मामलों में कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए वही इस मामले मे 12 कर्मचारियों की सेवाएँ समाप्त की गई है । जिनकी सेवाएं समाप्त की गई है वे सभी प्लेस्मेंट कर्मचारी है।उक्त कार्यवाही आबकारी विभाग द्वारा की गई ।

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा 10 जनवरी को कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान-तुमगांव में आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान मदिरा विक्रय काउंटर पर रखे आफ्टर डार्क व्हिस्की की 01 बोतल मदिरा का होलोग्राम क्षतिग्रस्त होना तथा उक्त मदिरा के तेजी परीक्षण में मदिरा में मिलावट होना पाया गया।

उक्त कृत्य में संलिप्त मदिरा दुकान के मुख्य विक्रयकर्ता विजय ब्रह्मे तथा विक्रयकर्ता किशन पांडे के विरुद्ध धारा 38-क आब. एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा उक्त कर्मचारियों को तत्काल सेवा से निष्कासित कर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गयी।

इन्होंने किया निरीक्षण

उक्त कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त-महासमुंद अंतरिक हृदय कुमार तिरपुडे के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक दरसराम सोनी, वृत-महासमुंद शहर एवं आबकारी स्टाफ के साथ प्लेसमेंट एजेंसी सुमित फैसिलिटीस प्रा. लिमि. के जिला प्रतिनिधि प्रवेश कुमार जैन तथा फील्ड ऑफिसर गोल्डन कुमार उपस्थित रहे।

शराब में मिलावट व ओवर रेट पर कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

विदित हो कि हाल ही में विदेशी मदिरा दुकान-सांकरा तथा बसना में मदिरा मिलावट के प्रकरणों में 02 मुख्य विक्रयकर्ताओं तथा 04 कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर सेवा से निष्कासित करने तथा ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गयी है तथा विदेशी मदिरा दुकान-शीतलीनाला में ओवर रेट के एक अन्य प्रकरण में 01 मुख्य विक्रयकर्ता, 02 विक्रयकर्ताओं तथा 01 मल्टीपर्पस वर्कर के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्ति तथा ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गयी है।

किया जा रहा है निरीक्षण

जिले की मदिरा दुकानों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। मदिरा दुकानों में ओवर रेट, मिलावट तथा निर्धारित विक्रय सीमा से अधिक मात्रा में मदिरा विक्रय पाये जाने पर जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। मदिरा दुकानों के सुचारु संचालन व आबकारी राजस्व की सुरक्षा के मद्देनजर सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता तथा कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा मदिरा दुकानों की सतत जाँच व कड़ी निगरानी बाबत् निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में जिले के समस्त वृत्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा मदिरा दुकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

स्कूटी चोरी के 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूटी चोरी के 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद :-न्यायालय परिसर से हुए स्कूटी चोरी के 03 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस मामले मे आरोपीयों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार खिलेश्वर साहू ग्राम लाफिनखुर्द  निवासी द्वारा  09 जनवरी को न्यायालय जाने के लिए स्कूटी क्र0 नं0 CG 06 GW 3966 निकला और दोपहर करीब 11.30 बजे जिला न्यायालय महासमुंद पहुंचा। वहां सायकल स्टेण्ड में अपनी स्कूटी को ताला लगाकर न्यायालिन कार्य के लिए न्यायालय चला गया।

स्कूटी चोरी के 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाम करीब 05 बजे घर जाने के लिए कोर्ट के बाहर आया तो देखा कि सायकल स्टेण्ड में प्रार्थी की गाड़ी नही था, आसपास पता तलाश एवं पूछताछ करने पर गाड़ी नही मिला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस दरमियान मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की स्कूटी में तीन लड़के संदिग्ध हालत में घुम रहे है। सायबर सेल टीम द्वारा ग्राम बेमचा मेनरोड़ के पास घेराबंदी कर चोरी के मोटर सायकल के साथ तीन लड़को को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 01- रजत चंद्राकर पिता स्व. शत्रुहान चंद्रकार (28) 02-शिव उर्फ गुंडा पिता जगत राम धु्रव (20)  03- संजय पिता गणेशु बंजारे (19)सभी ग्राम परसदा निवासी से पूछताछ के दौरान चोरी करना व अपराध करना स्वीकार किए ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया पुलिस ने 06 आरोपी किए गए गिरफ्तार

बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया पुलिस ने 06 आरोपी किए गए गिरफ्तार

महासमुंद-पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है इस मामले मे  06 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपीयों द्वारा थाना महासमुंद क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में घुम-घुम कर वाहन की चोरी करते थे । उनके पास से विभिन्न कंपनीयों के 13 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है । थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4) जाफौ,379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक सायबर सेल टीम को 04.जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि फिरोज उर्फ जावेद साकिन वार्ड नम्बर 04 नयापारा महासमुन्द व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने के लिए घुम रहा है। मुखबीर सूचना पर थाना कोतवाली व सायबर सेल की टीम द्वारा फिरोज उर्फ जावेद को नयापारा में पकड़ा कर पूछताछ किया गया ।

बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया पुलिस ने 06 आरोपी किए गए गिरफ्तार

बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया पुलिस ने 06 आरोपी किए गए गिरफ्तार

वह अपने अन्य साथी गोलू, फिरोज अबदुल, भैरूनाथ, तुलसी एवं शाहिल सभी एक साथ मिलकर महासमुंद क्षेत्र के सिद्ध बाबा कोसरंगी बागबाहरा रोड़, शंकर नगर महासमुंद, घोड़ारी, सुमीत बाजार के पास से, परसकोल रोड़, मोंगरा, रेल्वे स्टेशन के पास से, अमृत ज्वेलर कांग्रेस चैक के पास से, खरोरा राईस मील के पास से, जिला अस्पताल महासमुंद, सरोरिद रोड़ महासमुंद से विभिन्न कम्पनियों का मोटर सायकल को चोरी करना व चोरी के मोटर सायकलों को अपने-अपने घर में रखना बतायें।

गिरफ्तार आरोपी –

01. साहिल कुरैशी पिता करीममुल्ला कुरैशी (22) वार्ड नम्बर 08 नयापारा ।
02. फिरोज उर्फ जावेद पिता हासिम खान (24 ) वार्ड नम्बर 04 नयापारा ।
03. भैरूलाल पिता भगवती लाल लोहार (21) गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास ।
04. तुलसीराम पिता नारायण लाल लोहार ( 21) गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास ।

05. फिरोज खान पिता अब्दुल इशाद खान (25)वार्ड नम्बर 07 नयापारा महासमुन्द।
06. गोलू उर्फ युवराज पिता राजू यादव(20) वार्ड नम्बर 11 नयापारा महासमुन्द।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह  के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजू बाज, के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मोनिका श्याम, बी0आर0 सिन्हा, सिद्धार्थ मिश्रा, प्रकाश नंद, सौरभ तोमर, छत्रपाल सिन्हा, कामता आंवडे, अजय जागड़े विजय जांगड़े, लाला राम कुर्रे द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

हरियाणवी सॉन्ग गोरा मुखड़ा रिलीज़ होते ही हुआ वायरल

हरियाणवी सॉन्ग गोरा मुखड़ा रिलीज़ होते ही हुआ वायरल

मुंबई:-निर्माता रमेश भण्डारी के एफएमडी हरियाणवी चैनल पर नवनिर्मित एक हरियाणवी सॉन्ग ट्रेड की सुर्खियों में छाया हुआ है । यूँ तो हरियाणवी गाने अपने आप में बहुत मनोरंजक और ऊर्जा से ओतप्रोत होती हैं । 

इनको सुनने देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि शरीर मे एक नई प्रकार की ऊर्जा का संचार होने लगता है और अनुभूति ऐसी होती है कि हर कोई इससे अपनेआप को कनेक्ट करने लगता है । पैर स्वतः ही हरियाणवी गानों पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत सॉन्ग गोरा मुखड़ा इनदिनों इंटरनेट पर सुर्खियों में छाया हुआ है ।

निर्माता रमेश भंडारी की एफएमडी हरियाणवी चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को तरुण पंचाल ने अपना मधुर आवाज दिया है जिसका संगीत भी तरुण पंचाल ने ही कम्पोज किया है । मेहर रिस्की के लिखे इस खूबसूरत गाने पर सिम्मी डांस ग्रुप ने शानदार नृत्य परफॉर्मेंस दिया है ।

हरियाणवी सॉन्ग गोरा मुखड़ा रिलीज़ होते ही हुआ वायरल

निर्माता रमेश भंडारी बताते हैं कि वे हिंदुस्तान की लागभग हरेक भाषाओं में बेहतरीन गीत संगीत के पक्षधर हैं , और वे चाहते हैं कि हर जॉनर के लिए बेहतरीन गीत संगीत के साथ वे देश विदेश में फैले लाखों करोड़ों दर्शकों का मनोरंजन कर सकें ।

इसी कड़ी में यह हरियाणवी सॉन्ग बनाया गया है और यह सांग बेहतरीन ऑडियो के साथ वीडियो फॉर्म में भी काफी वायरल हो चला है । इस गाने के बारे में कंपोजर , गायक तरुण पांचाल ने बताया कि यह ट्रेड मार्क हरियाणवी सॉन्ग में एक तड़का के समान है जिसमे एक खूबसूरत लड़की के सौंदर्य का वर्णन इस गाने के माध्यम से किया गया है । इस गाने में माधुर्य है जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल हुई है । इस तरह के गानों के बनने से एक सकारात्मक माहौल बनता है और लोग बेहतरीन गाने बनाने के लिए प्रेरित होते हैं ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

तिलोक कोठारी द्वारा निर्मित पंजाबी फिल्म “मजनू” का फर्स्ट लुक रिवील

तिलोक कोठारी द्वारा निर्मित पंजाबी फिल्म "मजनू" का फर्स्ट लुक रिवील

मुंबई :-शालीमार प्रोडक्शन्स लिमिटेड की अगली पंजाबी फिल्म “मजनू” का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है । एक बेहद ही रोमांटिक तरीके से खेतों के बीच मचान पर प्रेमी और प्रेमिका की जोड़ी का जो रोमांटिक लुक इस पोस्टर के लिए लिया गया है वो अपनेआप में बहुत ही प्यारा फील दे रहा है ।

अगले साल मार्च मे होगा रिलीज

सरसो के फूल और ख़ुशगवार वातावरण के बीच प्यार की तरंगों को अपनेआप में समेटे प्रेमी जोड़े की इस अनोखी छवि से पंजाबी फिल्म जगत में इस फ़िल्म को लेकर चर्चाओं का बाज़ार भी गर्म हो गया है । फ़िल्म “मजनू” अगले साल 2024 में 22 मार्च को रिलीज करने के लिए शेड्यूल की गई है। इस त्रिकोणीय रोमांटिक फिल्म में गुरमीत सिंह ने अपने मधुर संगीत से जो समा बांधा है उसका उल्लेख यहां करना सम्भव नहीं जान पड़ता । उनकी बेहतरीन धुनों व हशमत सुल्ताना, कमाल खान, मन्नत नूर, सिमरन भारद्वाज और शाहिद माल्या द्वारा गाए गए सभी गाने इतने खूबसूरत बन पड़े हैं कि ये आगे चलकर लोगों की जुबां पर स्वतः ही चढ़ जाएंगे ।

प्रतिभाशाली कलाकारों ने अभिनय का समा बाँधा

अपने बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्रसिद्ध तिलोक कोठारी द्वारा निर्मित व सुजाद इकबाल खान द्वारा निर्देशित ,किरण शेरगिल द्वारा कृत फिल्म “मजनू” में प्रीत बाठ , किरण शेरगिल, सब्बी सैबी सूरी, निर्मल ऋषि, गुरप्रीत भंगू, मलकीत रौनी, शिवेंद्र महल, जुगनू शर्मा और बब्बर गिल सहित कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अभिनय का समा बाँधा है।

फर्स्ट लुक के अनावरण के साथ ही फिल्म के 22 मार्च, 2024 को रिलीज के लिए मंच तैयार कर दिया गया है । मजनू प्यार की एक ऐसी दास्ताँ है जो प्यार और नियति की इस उधेड़बुन वाली कहानी में डूबने के लिए उत्सुक दर्शकों के लिए भावनाओं का एक बेहतरीन रोमांचक सफर सिद्ध होगा ।

शालीमार प्रोडक्शन्स लिमिटेड के बैनर तले बनी और किरण शेरगिल कृत फिल्म “मजनू” के निर्माता हैं तिलोक कोठारी ,फ़िल्म मजनू के सह निर्माता हैं जुगनू शर्मा , फ़िल्म के निर्देशक हैं सुजाद इक़बाल खान । फ़िल्म के लेखक सभा वर्मा, गीत लिखे हैं गुरमीत सिंह, ऋषि मल्ही और मनीषा व्यास ने जिन्हें संगीत से सजाया है गुरमीत सिंह ने । फ़िल्म के डीओपी हैं नीटू इक़बाल सिंह मेहरोक और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सरायपाली अनुविभागीय में धान व रेत के अवैध परिवहन पर की गई जप्ती की कारवाई

सरायपाली में धान व रेत के अवैध परिवहन पर की गई जप्ती की कारवाई

महासमुन्द – सरायपाली अनुविभागीय में धान व रेत के अवैध परिवहन पर जप्ती की कारवाई की गई । इस मामले मे 40 क्विंटल धान व एक डम्पर में अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते हुए पाया गया।

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का किया गया सम्मान

कलेक्टर  प्रभात मलिक के निर्देश पर अवैध धान तथा रेत खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर निरंतर कारवाई जारी है। मंगलवार को देर रात सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी ओंकारेश्वर सिंह के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम माधोपाली के निकट लगभग 40 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर गाड़ी सहित धान को जब्त कर मंडी को सुपुर्द किया गया।

सरायपाली अनुविभागीय में धान व रेत के अवैध परिवहन पर जप्ती की कारवाई

इसी तरह ग्राम कुटेला के पास एक डम्पर में अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर थाना में सुपुर्द किया गया। ग्राम केना के पास एक डम्पर में अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर थाना में सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है की उड़ीसा सीमा से लगे अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी सिंह ने कहा कि धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कारवाई की जा रही है।जो आगे भी जारी रहेगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भागवत कथा सुनने का फायदा तब जब हम उसे अपने जीवन मे उतारे-संत गोवर्धन शरण महाराज

भागवत कथा सुनने का फायदा तब जब हम उसे अपने जीवन मे उतारे-गोवर्धन

महासमुंद :-जगत विहार कालोनी मे भागवत कथा की धूम मची हुई हैं हरिराम साहू, यामिनी इंगेश साहू,दीप्ती कुंदन साहू द्वारा अपने पूर्वजों के सम्मान और मुक्ति हेतु सिरकटी आश्रम के प्रसिद्ध प्रवचन कर्ता संत सिया गोवर्धन शरण जी के श्रीमुख से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की कोई भी कथा सुनने का फायदा तभी होता है जब हम उस कथा के रस को अपने जीवन में उतारेंगे। और उसका स्मरण करेंगे। और तभी इससे जीवन में मंगल और आनंद की प्राप्ति होगी। अन्यथा उस कथा का हमारे जीवन में कुछ महत्व नहीं रह जाता और वो बस एक मनोरंजन बनकर रह जाता है। और एक कानों से सुनकर बाद में दूसरे कानों से निकलने वाली बात हो जाती है।

भागवत कथा सुनने मात्र से मिल जाती है मुक्ति

श्रीमद भागवत कथा सुनने से हमारे जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है और इसको सुनने से मन में आध्यात्मिक विकास होता है। और जहां अन्य युगों में मोक्ष की प्राप्ति करने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम करनी पड़ती थी वहीं कलयुग में श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से मुक्ति मिल जाती है। और उसके अंदर का सोया हुआ ज्ञान और वैराग्य सब वापस आ जाते है। भागवत कथा उस कल्पवृक्ष के समान हैं जो हमारी इच्छाओं की पूर्ति कर देता है।

भागवत कथा सुनने का फायदा तब जब हम उसे अपने जीवन मे उतारे-संत गोवर्धन शरण महाराज

भागवत कथा सुनने का फायदा तब जब हम उसे अपने जीवन मे उतारे-गोवर्धन

श्रीमद भागवत कथा हिन्दू धर्म के 18 पुराणों में से एक है। इसे भगवतम भी कहते है। इसका मुख्य उद्देश्य भक्ति मार्ग या योग है। श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण को सभी देवों व स्वयं भगवान के रूप में दर्शाया गया है। भागवत कथा में रस भाव की भक्ति को भी बताया गया है। इसमें भगवान श्री कृष्ण की अनेक लीलाओं का वर्णन किया गया है जिसके सार को सुनकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत कथा का श्रवण करके ही राजा परीक्षित को मुक्ति की प्राप्ति हुई थी। और इस बात का कलियुग में आज भी प्रमाण मिलता है।

मनुष्य भगवान के चरणों में पहुँचता है

कहते है श्रीमद भागवत कथा सुनने से प्राणों को मुक्ति मिलती है।सत्संग और कथा के माध्यम से ही तो मनुष्य भगवान के चरणों में पहुँचता है। अगर मनुष्य कथा का श्रवण न करे तो इसी मोह माया से भरी दुनिया के चक्कर में रह जायेगा। इसीलिए मनुष्य को समय निकल श्रीमद भागवत कथा का अध्ययन करना चाहिए और भगवान निस्वार्थ सेवा करनी चाहिए। और अपने आने वाले पीढ़ियों को भी संस्कार सीखने चाहिए और उनको कथा सत्संग सुनाना चाहिए ताकि वो भी भक्ति के मार्ग पर बने रहे। और तो और हमारे प्यार श्री कृष्ण जी के रासलीला देखने के लिए देवों के देव यानी महादेव को भी एक गोपी का रूप धारण करना पड़ा।

मानव जीवन का होता है कल्याण

भागवत कथा हर मनुष्य के भाग्य में नहीं होती है बहुत भाग्यशाली ही होते है जिनके भाग्य में भागवत कथा श्रवण करने का अवसर होता है। देखा जाए तो भागवत कथा कलियुग में साक्षात् भगवान के दर्शन के बराबर होते है। श्रीमद भागवत कथा के स्मरण करने मात्र से हमारे सभी पाप नष्ट हो जाते है और अनंत पुण्यों की प्राप्ति होती है। श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने हेतु देवता गण भी तरसते रहते है। और मानव प्राणी को इस कथा का लाभ व आशीर्वाद आसानी से भी मिल सकता है। श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से मानव जीवन का पूरी तरह से कल्याण हो जाता है। और कष्ट दूर हो जाते है।
आज जगत विहार कालोनी मे भागवत सुनने भारी संख्या मे श्रोतागण उपस्थित थे जिसमे महिलाओ की भारी उपस्थिति थी ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सहायक खाद्य अधिकारी टण्डन के निधन पर कलेक्टर ने जताया गहरा दुःख

सहायक खाद्य अधिकारी टण्डन के निधन पर कलेक्टर ने जताया गहरा दुःख

बलौदाबाजार:- जिला कार्यालय स्थित खाद्य विभाग में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी सुशील कुमार टण्डन का आज आकस्मिक निधन हो गया। निधन की समाचार मिलते ही अधिकारियों कर्मचारियों में दुःख की लहर छा गई।

सुशील कुमार टण्डन का अंतिम संस्कार कल 26 दिसंबर को उनके गृह ग्राम परसाडीह (गिधौरी,कसडोल ब्लाक) में सुबह 10 बजे होना है। जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा की ओर से प्रतिनिधि अधिकारी गण उपस्थित रहेगें।इसके साथ मे खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहेगें।

सहायक खाद्य अधिकारी टण्डन के निधन पर कलेक्टर ने जताया गहरा दुःख

कलेक्टर चंदन कुमार ने सहायक खाद्य अधिकारी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किये हैं। उन्होनें कहा कि श्री टंडन बेहद कर्मठ, सहज एवं मिलनसार हंसमुख साथ ही युवा अधिकारी थे। उनका इस तरह अचानक जाना हम सबको अवश्य प्रभावित करता है। कलेक्टर ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना एवं सहानुभूति भी प्रकट की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल संध्या का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल संध्या का आयोजन

महासमुंद:-पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर आज नगर के लोहिया चौक में अटल संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव व मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि अटल जी के जीवन और उनके सिद्धान्त को समझना और जीवन पर उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर दिया। आज सुशासन दिवस पर किसानों को दो साल का बोनस दिया गया। ये सरकार सही मायने में किसान हितैषी है। आज पूरा देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा हैं। वास्तव में प्रधानमन्त्री मोदी जी गरीबों के सपनो को साकार करने में लगे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल संध्या का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल संध्या का आयोजन

इस अवसर पर चंद्रहास चंद्राकार,पवन पटेल, देवीचंद राठी,महेंद्र जैन, निरंजना शर्मा,मुन्ना देवार,माधवराम टाकसाले, संदीप दीवान, सतपाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। अटल संध्या के अवसर पर सुधा साहू, गौकरण साहू,रमेश साहू,महेंद्र सिक्का, सी एम ओ टामसन रात्त्रे सहित कविगण और नगर के प्रबुद्धजन, नागरिक व कलाप्रेमी श्रोता मौजूद थे।

कवियों में प्रलय थिटे,अशोक शर्मा,अशोक चौड़डीया,बंधु राजेश्वर खरे, डा साधना कसार,भागवत जगत भूमिल व द्रोपदी साहू सरसिज ने कविता के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई जी के जीवन और उनकी कृतित्व पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अटल काव्य संध्या के अवसर पर कवियों को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का किया गया सम्मान

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का किया गया सम्मान

महासमुंद। प्रेस क्लब भवन महासमुंद में सोमवार को प्रेस क्लब महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में ‘पत्रकारों का सम्मान’ प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी और सदस्य प्रज्ञा चौहान की ओर से किया गया।

इनका किया गया सम्मान

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में यह तीसरा साल है, जब वरिष्ठ पत्रकार केपी साहू, जसवंत पवार, आनंद राम पत्रकारश्री, संजय महंती, अनिल चौधरी, प्रभात महंती व नवीन एच हिंडोचा का सम्मान किया गया। इन सभी का लंबे समय से पत्रकारिता से सरोकार है और समय-समय पर जनहित के मुद्दे अखबारों के जरिए प्रकाशित करते रहे हैं। इससे पूर्व के दो सालों में भी डेढ़ दर्जन वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान हुआ है।

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का किया गया सम्मान

स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का किया गया सम्मान

पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दी प्रज्जवलन से हुई। अध्यक्ष उत्तरा विदानी ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारों का यह सम्मान समारोह छोटा जरूर है पर इसका महत्व कहीं अधिक है। वरिष्ठ पत्रकार भाई हेमंत जी हमारे बीच आज भी हैं भले ही जीवंत रूप न सही, पर उनकी बातें उनके काम करने का तरीका आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है।

पत्रकार द्वारा पत्रकारों का सम्मान कठिन काम:-केपी साहू

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार केपी साहू ने कहा कि पत्रकार द्वारा पत्रकारों का सम्मान आज के समय में बड़ा ही कठिन काम है। पत्रकार बनाये नहीं जाते वे जन्मजात पैदा होते हैं जिसके कई उदाहरण सबके सामने है। वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय डफले ने स्व हेमंत राठौर  के साथ बिताये समय को याद करते हुए कहा कि वे अपने काम के प्रति बहुत गंभीर थे। सुबह से ही फील्ड में घूमते और शाम को वे अपने पिटारे से जनहित के मुद्दे सहित सकारात्मक समाचार निकालते थे।

मृदुभाषी थे :-बाबूलाल 

पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने कहा कि हेमंत राठौर बेहद मृदुभाषी थे व्यवहार कुशल हेमंत भाई से अक्सर बैठक होती जिसमें पत्रकारिता व समाचारों को लेकर लंबी चर्चा होती थी । पूर्व अध्यक्ष आनंद राम पत्रकारश्री ने कहा कि हेमंत जी की कमी आज भी महसूस होती है। अपने काम के प्रति गंभीरता उन्हें विशिष्ट बनाती थी।

सम्मान समरोह में के. पी साहू, जसवंत पवार, आनंद राम पत्रकारश्री, संजय महंती, अनिल चौधरी, प्रभात महंती और नवीन एच हिंडोचा का सम्मान वरिष्ठ पत्रकार संजय डफले, बाबूलाल साहू, सालिक राम कन्नौजे, क्लब के महासचिव विपिन दुबे और कोषाध्यक्ष विजय चौहान ने किया। इस दौरान सम्मानित पत्रकारों के अलावा प्रकाश शर्मा, विक्रम साहू, अमित हिशीकर, दिनेश पाटकर, कुंजू रात्रे, चमन साहू, पोषण कन्नौजे, रवि विदानी, छबिलाल साहू, आशीष साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन महासचिव विपिन दुबे ने किया।

प्रेस क्लब भवन निर्माण में अहम भूमिका

प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी ने कहा कि मालूम हो कि साल 2020 में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष हेमंत राठौर का 55 साल की उम्र में निधन हो गया। हेमंत राठौर ने 90 के दशक में पत्रकारिता की शुरूआत की थी। वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे। महासमुंद जिले में योग शिविर शुरू करने और प्रेस क्लब भवन निर्माण में स्व. राठौर की अहम भूमिका रही है। वे तोषण राठौड़ पूर्व डिस्ट्रिक्ट जज, महेंद्र राठौड़, नोटरी भूपेंद्र राठौड़, फूड इंस्पेक्टर कुशाल राठौड़ के अनुज थे। पांच भाइयों में सबसे छोटे हेमंत राठौड़ के परिवार में इस वक्त पत्नी और दो बेटियां हैं। सम्मान समारोह में हेमंत राठौड़ के परिवार की ओर से पत्रकार विजय चौहान कार्यक्रम में उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द