Home Blog Page 377

वाहन के पलट जाने से 15 की मौत 2 घायल जलगाँव जिले के यावल तालुका में

वाहन के पलट जाने से 15 की मौत 2 घायल जलगाँव जिले के यावल तालुका में

महाराष्ट्र:रविवार की रात जलगांव के जिले के यावल तालुका में किंगान गाँव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमे 15 लोग की मौत हो गई वही 2 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलो को उपचार के लिए नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने

भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही जारी, टूटी दो मंजिला शराब की दुकान

बताया जाता है ट्रक में पपीता भरा था व् सभी मजदूर ट्रक में बैठकर धुले से रावेल की ओर जा रहे थे । इस हादसे में 15 हुई मौत में 8 पुरुष 6 महिला व 2 बच्चे भी शामिल है हालांकि यह जानकारी नही मिल पाई है कि हादसे का कारण क्या है । सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुच कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने

अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज चेन्नई में अनेक प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अलावा सेना को अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) भी सौंपा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास शुरू किये हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रयास विश्‍व की सबसे पुरानी भाषा तमिल के महाकवि सुब्रमण्यम भारती के लेखन से प्रेरित है। उन्‍होंने कहा आइए हम हथियार बनाएं, आइए हम कागज बनाएं, आइए हम कारखाने बनाएं, आइए हम स्कूल बनाएं, आइए हम वाहन बनाएं, जो आगे बढ़ सकें और उड़ सकें। आइए हम जहाज बनाएं जो दुनिया को हिला सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि दो में से एक रक्षा गलियारा तमिलनाडु में है। इस कॉरिडोर को पहले ही 8100 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश प्रतिबद्धताएं प्राप्त हो गई हैं।

भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही जारी, टूटी दो मंजिला शराब की दुकान

अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने

 

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु पहले से ही भारत का एक प्रमुख ऑटो मोबाइल विनिर्माण केन्‍द्र है। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु को भारत के टैंक विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित होते देखा है। अर्जुन मेन बैटल टैंक मार्क-1ए के बारे में प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि मैं स्वदेशी रूप से डिजाइन और विनिर्मित यह टैंक सेना को सौंपते हुए गर्व का अनुभव कर रहा हूं। यह टैंक स्वदेशी गोला-बारूद भी उपयोग करता है। तमिलनाडु में बना हुआ टैंक देश की सुरक्षा के लिए उत्तरी सीमाओं में उपयोग किया जाएगा। यह भारत की एक जुट भावना- भारत के एकता दर्शन को दर्शाता है।

बस व् ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, AP कुरनूल जिले के वल्दुरती में

प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान दिए जाने से यह क्षेत्र पूरी गति से आगे बढ़ेगा। हमारे सशस्त्र बल भारत के साहस के प्रतीक हैं।

इन्होंने समय-समय पर यह दर्शाया है कि वे अपनी मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह समर्थ हैं।

इन्‍होंने समय-समय पर यह भी दर्शाया है कि भारत शांति में विश्वास रखता है।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

भारत हर कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा।

इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री,

उपमुख्यमंत्री, तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष, तमिलनाडु के उद्योग मंत्री भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही जारी, टूटी दो मंजिला शराब की दुकान

भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही जारी, टूटी दो मंजिला शराब की दुकान

भोपाल-भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहें अभियान के तहत 14 फरवरी को जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए इटारसी शहर के नेशनल हाई-वे पर स्थित 2500 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई दो मंजिला शराब की दुकान को जमींदोज किया गया। अवैध कब्जे से मुक्त करवाई गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 1 करोड़ 12 लाख रुपए आंकी गई है।

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशन में जिले में भू-माफिया, खनन माफिया, चिटफंड कंपनियों और अपराधों के विरूद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को कार्रवाई करते हुए इटारसी के रमेश बामने द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई शराब की दुकान को पोकलेन और जेसीबी से नेस्तनाबूद कर शासकीय भूमि मुक्त करवाई गई।

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे

एसडीएम इटारसी ने बताया कि इटारसी के रमेश बामने के विरूद्ध कई मामलों में थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। रमेश बामने और उनके पुत्रों का नाम शहर के प्रमुख बदमाशों में शामिल है। आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मौके पर एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर सहित राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका का अमला मौजूद था।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा विगत माह इटारसी के विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण के विरूद्ध

कार्यवाही कर 6 करोड़ 40 लाख मूल्य की शासकीय भूमि भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई गई थी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

MP में पैंगोलिन और मृत तेंदुए की खाल सहित 16 लोग हुए गिरफ्तार

MP में पैंगोलिन और मृत तेंदुए की खाल सहित 16 लोग हुए गिरफ्तार

भोपाल-वन विभाग के राज्य-स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा कटनी, जबलपुर और डिण्डोरी जिले में व्यापक कार्रवाई कर तेंदुए के शिकार, उनके अवयवों के व्यापार और पैंगोलिन के स्केल के व्यापार में लिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उप वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों के पास से 25 किलो पैंगोलिन स्केल और 4 मृत तेंदुओं की खाल बरामद की गई है। बताया जाता है कि यह आरोपी तेंदुए के अवयवों को तंत्र-मंत्र, जादू-टोना के लिये लोगों को बेचा करते थे ।

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

कान्हा टाइगर रिजर्व में एक नर बाघ का शव मिला

भोपाल-कान्हा टाइगर रिजर्व, मण्डला में शनिवार को शाम की गश्ती के दौरान परिक्षेत्र किसली के कोपेडवरी बीट के कक्ष आर.एफ. 698 में एक नर बाघ का शव मिला। नर बाघ के शरीर में अगले दाँयें पैर में केनाईन के निशान और पसली टूटी हुई पाई गई। बाघ की मृत्यु प्रथम दृष्ट्या किसी वयस्क बाघ द्वारा आपसी लड़ाई के कारण प्रतीत है।

बस व् ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, AP कुरनूल जिले के वल्दुरती में

कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला के क्षेत्र संचालक ने बताया कि अधिकारियों के दल द्वारा घटना स्थल पर मुआयना किया गया। बाघ का शव 4 से 6 दिन पुराना था। नर बाघ के शव पर सभी पंजे, नाखून एवं दाँत मौजूद थे।

हरियाणा रोहतक के एक कुश्ती के अखाड़े में फायरिंग,5 की मौत 2 लोग घायल

मृत नर बाघ का शव परीक्षण एनटीसीए प्रोटोकाल के अनुसार कान्हा टाइगर रिजर्व के

वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल एवं एनटीसीए के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारियों

की मौजूदगी में किया गया। इसके अलावा आवश्यक अंग फोरेंसिक जाँच के लिये सुरक्षित रखकर शव को जला दिया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

महासमुन्द-ग्राम पतेरापाली उमरदा बांध परिक्षेत्र में 14 फरवरी को प्लास्टिक कचरा का सफाई अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधि,विभिन्न समाजिक संगठनो व् अन्य लोगो ने अपना योगदान दिया । 

इस कार्यक्रम में नुरेन चन्द्राकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि व सामाज सेवी लोकेश चन्द्राकर सहित आस्था वुमन सोशियल संस्था तारिणी चन्द्राकर एवं टीम,रोल बोल क्लब एवं टीम सुधा पींचा,नई पहल महासमुन्द टीम अग्रज शर्मा ,ग्राम पतेरापाली से सरपंच जय सुधा चन्द्राकर, हेमन्त चन्द्राकर, लोकेश चन्द्राकर, परिवर्तन फाउंडेशन भरत साहू एवं टीम,ग्राम मुड़मार से हरीश चन्द्राकर, मनोज चन्द्राकर, अंकुश चन्द्राकर ,आशीष चन्द्राकर एवं समस्त ग्रामवासी शामिल थे।

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

इसके अलावा हमर भुइयां से प्रफुल्ल दुबे एवं प्रशांत श्रीवास्तव ,दो कदम प्रकृति की ओर से संजय साहू,सुमित साहू,अभिषेक डेनियल, डेविड कंवर, तृप्ति साहू, छोटी साहू,हमर भुइयां टीम से नुरेन चन्द्राकर ,नितेश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव ,महावीर इंटरनेशनल महासमुन्द से रविन्द्र जैन,यादव महासभा से राजू यादव,द एन्जॉय ग्रुप से खेमू यादव,कुर्मी युवा जागृति संघ चेतन चन्द्राकर, परवाह से मृत्युंजय चन्द्राकर, दैनिक हरिभूमि से रत्नेश सोनी,मयंक गुप्ता,अश्वनी सोनी,हेमन्त लुनिया,अभिषेक शर्मा,धीरज सिन्हा, राजू साहू,अजय बंजारे सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

इस दौरान स्वच्छता और पर्यावरण का प्रत्यक्ष सम्बन्ध,पर्यावरण की समस्या एक वैश्विक समस्या है, अस्वच्छता के कारण पर्यावरण पर जोखिम,जलावरण, वातावरण, मृदावरण, जिवावरण आदि पर विपरीत असर, जंगलों की कटाई, प्लास्टिक का अतिरेकपूर्ण उपयोग,

प्रदूषित जल, प्रदूषण अन्य उद्योगों आदि विषयों पर विचार प्रगट किए गए ।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

कार्यक्रम के अंत मे ग्राम मुड़मार के ग्रामीणों को अग्रज शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की रक्षा एवं

पौधा रोपण व स्वच्छता बनाये रखने संकल्प दिलवाया गया। साथ ही आज ही के दिन विगत वर्ष

पुलवामा में नक्सलियों द्वारा हमारे भारत वीर सपूतों को धोखे से मारा गया था जिसकी

भावपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

खल्लारी/ खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम हिच्छा में जुनियर क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्रामवासीयों के तत्वाधान में रात्रिकालिन (फ्लट नाईट) क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आयोजन सोमवार 1 फरवरी से शनिवार 13 फरवरी तक किया गया।

प्रतिस्पर्धा के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य देवानंद निर्मलकर, विशिष्ठ अतिथि धरम दिवान, ग्राम पंचायत पोटिया के सरपंच प्रतिनिधि द्वारिका सिंहा, विशेष अतिथि मोहन कुलदिप, कोमल महानंद, कांग्रेस नेता व खल्लारी सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू, मनोहर ठाकुर, बडा खाॅन,राहुल कुलदिप, केवल यादव, बरुण यादव संहित पंचायत प्रतिनिधि व कांग्रेसजन थे।

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

कलेक्टर जैन ने PSC प्रारम्भिक परीक्षा के केन्द्रों का किया निरीक्षण

समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूये संसदीय सचिव यादव ने कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, बल्कि हमारे देश में एक भावना है। यह लोगों को बहुत अच्छे से एकजुट करता है। इस खेल के कारण से अन्य देशों के साथ हमारे भी संबंधों को और अधिक मजबूत करता है। आयोजन को जिला पंचायत सदस्य देवानंद निर्मलकर ने भी सम्बोधित किया। क्रिकेट के मैदान में मंचीय आयोजन का संचालन कोमल महानंद ने किया।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

इस दौरान ग्रामीणजन व आयोजक मण्डल के सदस्यों में विक्रम साहू, डोमेश साहू, सीताराम साहू, हीरामणी साहू, खेरसिंह यादव, अमरुराम साहू, तुलसीराम साहू, टीकाराम साहू, राकेश चन्द्राकर, सुखीराम साहू, झब्बुराम साहू, पुरण साहू, मोहन साहू, रामनाथ साहू, विष्णु साहू, चन्द्रशेखर साहू, पोखन साहू, तारेन्द्र यादव, चन्द्रहास साहू, भुपेंद्र साहू, लक्ष्मीकांत यादव, ईश्वर यादव, डिगेश्वर यादव, भुपेंद्र साहू, शशिकांत यादव, लाला महानंद, सुखदेव साहू, कार्तिक निषाद, सोहन साहू, संदीप साहू, देवनारायण साहू, नीलकमल यादव, शिवम साहू समेत ग्रामीणजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

मंत्रीमंडल का अहम फैसला-प्रदेश के सभी जिलों में होगा ‘‘राजीव नगर आवास योजना‘‘

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम विजेता महासमुंद आरएलसी. स्टार क्रिकेट टीम को 25000 रूपये व शील्ड

और द्वितीय विजेता सोरिद (रायपुर) क्रिकेट टीम को 10000 रूपये व शील्ड से सम्मानित किया गया।

इसके आलावा अन्य खिलाडीयों को मैन आफ द सिरीज एवं फाईनल

मैंच का मैंन आफ द मैच के लिए भी पुरूस्कृत किया गया।

वहीं मैंच के दौरान हैट्रिक छक्का, हैट्रिक चौंका, हैट्रिक विकेटों पर भी आकर्षक पुरस्कार दिये गये।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण संसदीय सचिव ने

उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण संसदीय सचिव ने

महासमुंद- संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने झलप-तेलीबांधा-रामपुर मार्ग के मध्य तेलीबांधा नाला पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया।

झलप क्षेत्र के प्रवास के दौरान संसदीय सचिव ने झलप-तेलीबांधा-रामपुर मार्ग के मध्य तेलीबांधा नाला पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से निर्माण कार्य के बारे में आवश्यक जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। गौरतलब है कि 311.81 लाख की लागत से उक्त पुल का निर्माण किया जा रहा है। यहां पुल निर्माण की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ग्रामीण भी इसकी मांग कर रहे थे।

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे

उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण संसदीय सचिव ने

धरमपुरा जलाशय का कार्य शुरू करने की मांग की ग्रामीणों ने

महासमुंद- ग्राम पंचायत परसदा ख के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर धरमपुरा जलाशय के कार्य को प्रारंभ कराने की मांग की है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

BRO के महानिदेशक ने बचाव, राहत कार्यों का जायज़ा लेने जोशीमठ का किया दौरा

उपसरपंच डा माखन सिन्हा, चमन सिन्हा, शेखर चंद्राकर, खेमराज साहू, डा भरत साहू, नारायण साहू, कमलेष ध्रुव, पंचराम ध्रुव, संतोश सिन्हा व ग्राम बिजराडीह के रामकृष्ण चंद्राकर, कांशी यादव, बाबूलाल साहू सहित धरमपुर के बृजलाल बरिहा व रामखिलावन साहू आदि रविवार को संसदीय सचिव के निवास पहुंचे जहां संसदीय सचिव से मुलाकात की।

बस व् ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, AP कुरनूल जिले के वल्दुरती में

उन्होंने बताया कि आपके प्रयास व पहल से धरमपुरा जलाशय के लिए स्वीकृति मिल सकी है।

वर्तमान में आसपास के गांवों का जलस्तर गिर रहा है। ऐेसी स्थिति में धरमपुरा जलाषय के निर्माण

कार्य को प्रारंभ कराए जाने की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव ने अधिकारियों से चर्चा कर

उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा 'फास्‍टैग' वाले हो जाएंगे

दिल्ली-देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि यह व्‍यवस्‍था टोल प्‍लाजाओं पर शुल्‍क भुगतान की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने, प्रतीक्षा समय को घटाने, ईंधन की बचत और यात्रियों को टोल प्‍लाजाओं से आसानी से निकलने की सुविधा के लिए की गई है। राष्‍ट्रीय राजमार्ग शुल्‍क नियम-2008 के अनुसार यदि कोई वाहन बिना फास्‍टैग के किसी टोल प्‍लाजा से गुजरता है तो ऐसी स्थिति में उसे निर्धारित से दोगुना भुगतान करना पड़ेगा।

मंत्रालय एम और एन श्रेणी के वाहनों में इस वर्ष पहली जनवरी से फास्‍टैग अनिवार्य कर चुका है। एम श्रेणी में यात्री वाहनों को रखा गया है जबकि एन श्रेणी में मालढुलाई वाले वाहन आते हैं, ऐसे वाहनों में कुछ व्‍यक्ति भी रह सकते हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने फैसला किया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के शुल्क पट्टों में सभी लेन को “शुल्क प्लाजा की फास्टैग लेन” के रूप में घोषित किया जाएगा, जो कि 15 वीं / 16 फरवरी 2021 की मध्यरात्रि से शुरू होगी।

कलेक्टर जैन ने PSC प्रारम्भिक परीक्षा के केन्द्रों का किया निरीक्षण

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा 'फास्‍टैग' वाले हो जाएंगे
fail foto

बस व् ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, AP कुरनूल जिले के वल्दुरती में

एनएच शुल्क नियम 2008, किसी भी वाहन के रूप में FASTag या वाहन के साथ वैध, कार्यात्मक FASTagentering के बिना शुल्क प्लाजा के FASTag लेन में नहीं लगाया गया है, उस श्रेणी के लिए लागू शुल्क के दो गुना के बराबर शुल्क का भुगतान करेगा।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

आज जारी एक बयान में, मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल मोड के माध्यम

से शुल्क भुगतान को बढ़ावा देने, प्रतीक्षा समय और ईंधन की खपत को कम करने और

शुल्क प्लाज़ा के माध्यम से एक सहज मार्ग प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया है। मंत्रालय

ने 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होने के साथ मोटर वाहनों के एमएंडएम

श्रेणियों में फास्टैग को फिट करने का आदेश दिया था।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

BRO के महानिदेशक ने बचाव, राहत कार्यों का जायज़ा लेने जोशीमठ का किया दौरा

BRO के महानिदेशक ने बचाव, राहत कार्यों का जायज़ा लेने जोशीमठ का किया दौरा

दिल्ली-सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने आज चमोली जिले में दिनांक 7 फरवरी को हिमनदीय झील में हुए प्रकोप (जीएलओएफ)के बाद हुई क्षति के बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा चलाए जा रहे बचाव, राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायज़ा लेने के लिए जोशीमठ क्षेत्र का दौरा किया । 

हिमनदीय झील में हुए इस प्रकोप के बाद हिमस्खलन एवं भीषण बाढ़ आई जिससे हाइड्रोइलेक्ट्रिक स्टेशन्स बह गए तथा अनेक मज़दूर फंस गए । ऋषिगंगानदी में हुए जीएलओएफ से रैनी गांव के पास जोशीमठ-मलारी रोड पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का 90 मीटर आरसीसी पुल भी बह गया । यह पुल नीति सीमा तकपहुंचने का एकमात्र लिंक था।

डीजी बॉर्डर रोड्स ने कहा कि “बीआरओ अपने आदर्श वाक्य “श्रमेमसर्वम साध्यम” पर खरा उतरते हुए 100 से अधिक वाहनों/उपकरणों और संयंत्रोंको शामिल कर बचाव और पुनर्वास कार्य के लिए शीघ्र कार्रवाई की जिसमेंहाइड्रोलिक उत्खनन, डोजर, जेसीबी, व्हील लोडर इत्यादि जैसे लगभग 15 भारी अर्थमूविंग उपकरण शामिल हैं।

कलेक्टर जैन ने PSC प्रारम्भिक परीक्षा के केन्द्रों का किया निरीक्षण

BRO के महानिदेशक ने बचाव, राहत कार्यों का जायज़ा लेने जोशीमठ का किया दौरा

भारत का पहला डीजल परिवर्तित सीएनजी ट्रैक्टर किया गया लॉन्च

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने भारतीय वायु सेना की सहायता से महत्वपूर्ण उपकरणों को भी अपने अभियान में शामिल किया है ।प्रोजेक्ट शिवालिक के तहत 21 बीआरटीएफ की लगभग 20 टीमों को बचाव और पुनर्वास उद्देश्यों के लिए तैनात किया गया है। प्रारंभिक निरीक्षण के बादसीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सभी आवश्यक मोर्चों पर कनेक्टिविटी को फिर सेस्थापित करने के लिए काम शुरू किया है।

चिटफंड कम्पनियों, अतिक्रमणकारियों व् कालाबाजारियों के विरूद्ध संघन अभियान

सुदूर किनारे पर खड़ी चट्टानों और दूसरी तरफ 25-30 मीटर ऊंचे मलबे/ कीचड़ के कारण यह स्थल बहुत चुनौतीपूर्णथा, हालांकि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने इन चुनौतियों को दूर कर लिया है और सुदूर किनारों पर आधार निर्मित करने के लिए संरचना बनाने का निर्माण पूरा हो गया है

और निकटवर्ती किनारे पर काम युद्ध स्तर पर चल रहा है,

बेली पुल घटकों को विभिन्न स्थानों से मंगाया जा रहा है ।

मंत्रीमंडल का अहम फैसला-प्रदेश के सभी जिलों में होगा ‘‘राजीव नगर आवास योजना‘‘

सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक ने टीम शिवालिक द्वारा की जा रही

कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) राज्य सरकार के साथ मिलकर कामकर रहा है ।

उन्होंने अपने कार्य को पूरा करने में सीमा सड़क संगठन को सहायता और

सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

कलेक्टर जैन ने PSC प्रारम्भिक परीक्षा के केन्द्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर जैन ने PSC प्रारम्भिक परीक्षा के केन्द्रों का किया निरीक्षण

बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज छत्तीसगढ़ पीएससी द्वारा यहां जिला मुख्यालय में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के केन्द्रों का अवलोकन किया। बलौदाबाजार जिले को पहली बार पीएससी परीक्षा आयोजित करने का मौका मिला है। कलेक्टर ने विभिन्न कमरों का अवलोकन कर व्यवस्था देखी। उन्होंने डीके कॉलेज और पंडित चक्रपाणि स्कूल में बनाये गये केन्द्रों का अवलोकन किया।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

पंडित चक्रपाणि स्कूल में परीक्षा दे रहे नेत्र से दिव्यांग परीक्षार्थी से भी मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली। लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग को अलग से कमरे में बिठाकर सह-लेखक की सुविधा प्रदान की गई है। अपने ही जिले में परीक्षा दिलाने का मौका मिलने पर छात्रों और अभिभावकों में खुशी है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही है। परीक्षा के केन्द्रों  के अवलोकन के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे, एसडीएम महेश राजपूत, सहायक आयुक्त बीके राजपूत, उप संचालक मोनेश साहू, तहसीलदार गौतम सिंह भी उपस्थित थे।

केन्‍द्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमन के तहत फैमिली पेंशन में किया गया सुधार

कलेक्टर  जैन ने PSC प्रारम्भिक परीक्षा के केन्द्रों का किया निरीक्षण

गौरतलब है कि पहली बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नवीन 12 जिलों में से केवल एक बलौदाबाजार भाटापारा जिले को ही राज्य का 17 वाँ परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पूर्व में यह परीक्षा का केन्द्र बिलासपुर,रायपुर अथवा रायगढ़ में होता था। जिससे जिले के लोगों को बहुत ही तकलीफ एवं आर्थिक तथा मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती थी। कई छात्र जिसके चलते परीक्षा से वंचित हो जाते थे।

बस व् ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, AP कुरनूल जिले के वल्दुरती में

कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं जनप्रतिनिधियों के विशेष प्रयासों से जिले को परीक्षा केंद्र के रूप में बनाया गया है।

बलौदाबाजार-जिले में पहली छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की जा रही।

जिसके लिए जिले में कुल 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है।

राज्य सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा आज दो सत्रों में होगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/