Home Blog Page 372

डॉ महंत-खेल आपसी सद्भावना, भाईचारे,परस्पर स्नेह व् बधुत्व बढ़ाने का प्रभावी माध्यम

डॉ महंत-खेल आपसी सद्भावना, भाईचारे,परस्पर स्नेह व् बधुत्व बढ़ाने का प्रभावी माध्यम

रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि युवा क्षेत्र में अधिक से अधिक क्रिकेट सहित अन्य खेलों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि खेलों से स्वास्थ्य शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेल आपसी सद्भावना, भाईचारे, परस्पर स्नेह और वधुत्व बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है। जांजगीर चांचा जिले के सारागांव बाजार स्थित रंगमंच में सारागांव क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों की मांग पर डॉ महंत ने सारागांव में खेल स्टेडियम बनाने सकारात्मक कार्यवाही करने की बात कही।

छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ दो सूत्रीय मांग को लेकर 24 फरवरी को प्रदर्शन

नगर युवा सेना सारागांव के तत्वाधान में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ महंत के कर कमलों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय वर्षा बाधित इस लीग क्रिकेट मैच का आयोजन को उत्साह के साथ किया गया। डॉक्टर महंत ने इसकी प्रशंसा की।

10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता चंद्रा, बम्हनीडीह जनपद पंचायत अध्यक्ष,

दिनेश शर्मा, गुलजार सिंह, नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष भगवान सिंह, दिनेश शुरू,

गुलजार सिंह, विवेक सिसोदिया, नगर पंचायत सारागांव के अध्यक्ष, पार्षदगण,

गणमान्य नागरिक, पत्रकार, खिलाड़ी, नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन रवि शंकर पांडे ने किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ दो सूत्रीय मांग को लेकर 24 फरवरी को प्रदर्शन

छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ दो सूत्रीय मांग को लेकर 24 फरवरी को प्रदर्शन

महासमुंद :- छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ अपनी दो सूत्रीय लंबित माँग पुरानी पेंशन एवं प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना तथा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर छग सरकार के खिलाफ आगामी 24 फरवरी को प्रदर्शन करेंगे। विदित हो अपने जन घोषणापत्र में पवित्र गंगाजल लेकर कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन लागू करने का वचन देने वाली सरकार आधा कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बाद भी वचन निभाने में असफल रही है।

2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त

इस संबंध में संगठन के छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ महासमुंद के जिला अध्यक्ष गणेश राम चंद्राकर ने बताया कि छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन,प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना, लंबित महंगाई भत्ता एवं अनुकम्पा नियुक्ति जैसे विषयो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री तथा सचिव शिक्षा विभाग को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है किंतु अबतक सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय न लिए जाने के विरोध में 24 फरवरी को गंगाजल तथा जन घोषणापत्र की कापी लेकर राजधानी रायपुर में प्रदेश के समस्त शिक्षक एक दिवसीय प्रदर्शन में भाग लेंगे और छग शासन से वादा निभाने हेतु माँग रखेंगे।

10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

जिलाध्यक्ष गणेश राम चंद्राकर ने बताया कि 1998 से कार्यरत शिक्षकों को 20 साल बाद संविलियन किया गया है, जबकि कुछ को 13 साल बाद तो कुछ को 8 साल बाद तो कुछ को 2 साल बाद संविलियन किया गया है इस कृत्य को कोई नहीं पचा पा रहें है, वर्षों का अंतर के एवज में वेटेज दिए जाए और संविलियन के नियम का पालन करते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर समस्त लाभ दिया जावे। प्रदेश के कुछ शिक्षक एल बी संवर्ग सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा कई सेवानिवृत्ति के काफी करीब हैं जिनको पुरानी पेंशन का वादा वर्तमान सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में किया था।

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

इस तरह की कई विसंगतियाँ शासन के ढुलमुल रवैये से परिलक्षित हो रही है। कभी गुरूओ को गोविंद का दर्जा दिया जाने वाले देश में तथा समाज को दिशा प्रदान करने वाले प्रदेश के शिक्षक आज अपने ही दशा में सुधार के लिए शासन प्रशासन के सामने विरोध प्रदर्शन के लिए विवश हो रहे है।

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

संगठन की ओर से छबि राम साहू, भारत कनौजे , शिवनारायण तिवारी,

नवीन चन्द्र कर , लाल साहू, परस चन्द्रा कर, अशोक यादव, पटेल, आदि

ने जिले के समस्त शिक्षको से अपने अधिकार की लड़ाई में अधिकाधिक

संख्या में शामिल होकर महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

रायपुर- छत्तीसगढ़ से 10 बच्चे राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड के प्रावीण्य सूची में शामिल हुए है । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि डिजिटल ओलम्पियाड विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का उत्तम माध्यम है। इसमें भाग लेकर विद्यार्थी न केवल अपनी क्षमता का विकास करते हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तैयारी के स्तर का भी आंकलन कर पाते हैं। डॉ. टेकाम ने इस आशय के विचार आज नवीन विश्राम गृह रायपुर में आयोजित लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) ओलम्पियाड पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए।

उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विविध विषयों पर आयोजित ओलम्पियाड की प्रावीण्य सूची में शामिल छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली 10 बच्चे को पुरस्कार प्रदान किए। यह ओलम्पियाड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन आदि विषयों पर कोरोनाकाल में 12 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आयोजित किया गया था। डिजिटल ओलम्पियाड में छत्तीसगढ़ से 11 हजार बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। मंत्री डॉ. टेकाम ने पुरस्कार वितरण समारोह में डिजिटल ओलम्पियाड में सहभागिता निभाने वाले विद्यालयों के प्राचार्यो, शिक्षकों को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इंदौर में स्मार्ट मीटर सेल से पकड़ी गयी 5 लाख की बिजली चोरी

 10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

पुरस्कार वितरण समारोह में जिला जांजगीर चांपा की देवांश सोनी कक्षा तीसरी को हिन्दी विषय में द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, धमतरी जिले की साखी कौर खालसा कक्षा तीसरी अंग्रेजी विषय को तृतीय पुरस्कार स्मार्ट फोन, जिला कांकेर की खुशी हलधर कक्षा 5वीं को विज्ञान विषय में द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, कक्षा 6वीं की गणित विषय में द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, गरियाबंद जिले के दिव्यांस साहू कक्षा 7वीं गणित विषय में प्रथम पुरस्कर लेपटॉप दिया गया।

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

इसी तरह दुर्ग जिले की सौम्या वर्मा कक्षा 10वीं अंग्रेजी विषय में द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट फोन, रायपुर जिले के देवांशु देवांगन कक्षा 11वीं हिन्दी विषय में द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, बलरामपुर जिले के चिराग गर्ग कक्षा 11वीं भौतिक विषय द्वितीय पुरस्कार टेबलेट दिया गया।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

राजनांदगांव जिले के राजेन्द्र वर्मा कक्षा 12वीं रसायन विषय ने तृतीय पुरस्कार

स्मार्ट फोन और धमतरी जिले के ऋषभ त्रिपाठी कक्षा 12वीं भौतिक विषय में

प्रथम पुरस्कार लेपटॉप प्रदान किया गया। पुरस्कृत सभी बच्चों को प्रमाण पत्र

भी प्रदान किया गया। समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आए मेधावी

छात्र-छात्राएं, प्राचार्य, शिक्षक, लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

इंदौर में स्मार्ट मीटर सेल से पकड़ी गयी 5 लाख की बिजली चोरी

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम योजना
fail foto

भोपाल-पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर वृत्त के दल ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख की बिजली चोरी पकड़ी है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंदौर शहर वृत्त की इस कार्रवाई की प्रशंसा कर दल को बधाई दी है।

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री  कामेश श्रीवास्तव ने बताया है कि शहर वृत्त को स्मार्ट मीटर सेल से टाटपट्टी बाखल में बिजली चोरी व गड़बड़ी के संकेत मिले थे। इसी आधार पर राजमोहल्ला जोन की टीम बनाकर गुरुवार दोपहर कार्रवाई की गई। पांच सदस्य़ीय दल ने टाटपट्टी बाखल के उपभोक्ता मो. आजम के यहां छापा मारा।

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

इस उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ कर सीधे बिजली उपयोग की व्यवस्था कर रखी थी। इस कारण उपभोक्ता के पूर्व मंजूर सात किलो वाट लोड की बजाए मात्र दो से तीन किलो वाट लोड के ही बिल आ रहे थे। अधीक्षण यंत्री श्रीवास्तव ने बताया कि दल ने जब छापा मारा एवं परिसर में बिजली उपयोग की विस्तृत जांच की तो चार एसी, दो गीजर समेत 13 प्रकार के कुल 40 उपकरण उपयोग में पाए गए। इनका कुल लोड 28 किलो वाट पाया गया।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

इसी आधार पर बिजली चोरी एवं दंड राशि की गणना की गई है।

यह लगभग पाँच लाख रूपए है। इस कार्रवाई में इंजीनियर भास्कर घोष,

आरके शाह, बिजली कर्मी दिनेश रायकवार, अयाज खान,

रवि बड़ोदिया का विशेष सहयोग रहा। बिजली कंपनी ने कहा है

कि बिजली चोरी पकड़ में आने पर मौजूदा लोड के आधार पर वर्षभर की राशि,

दोगुना दंड एवं मीटर खराब होने पर पूरी कीमत भी वसूली जाती है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

महासमुंद-शहर में सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद किया गया आरोपियों के द्वारा बढ़ाईपारा एवं मलेरिया आफिस के पास सट्टा खिलाते आरोपियों के पास से 22,500 रूपये नगद व लाखो का सट्टा-पट्टी भी जप्त किया गया है ।

पुडुचेरी के उपराज्यपाल ने 22 फरवरी विधान सभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया

साईबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली के द्वारा संयुक्त रूप से महासमुंद शहर में सट्टा-पट्टी खेलाने वाले कुछ नामचिन्ह लोगो को चिन्हांकित कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर सट्टा-पट्टी खेलाने वालों को पकड़ा है, जिसमें 1. मनहरण लाल ध्रुव पिता स्व. लतेल राम ध्रुव (49)निवासी बढ़ाईपारा वार्ड नं0 15 महासमुंद एवं राकेश कन्नौजे पिता स्व. सीताराम कन्नौजे (40) निवासी पुराना मलेरिया आफिस वार्ड नं0 29 महासमुंद शामिल है।

धान खरीदी मामले में 36गढ़ के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार-संसदीय सचिव

आरोपीगण अलग-अलग स्थानों में सट्टा-पट्टी खिला रहे थे। जिसपर सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की टीम संयुक्त कार्यवाही करते हुये एक को बढ़ाईपारा एवं दूसरे को पुराना मलेरिया आफिस के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से लाखो की सट्टा-पट्टी, पेन एवं नगदी 22,500 रूपयें जप्त कर उनके विरूद्ध थाना महासमुंद में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही किया जा रहा है।

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में

अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी

शेर सिंह बंदे सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, नवधा राम खाण्डेकर,

मिनेश धु्रव, घनश्याम भारतद्वज, चेतन सिन्हा कामता आवड़े,

छत्रपाल सिन्हा एवं थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पुडुचेरी के उपराज्यपाल ने 22 फरवरी विधान सभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया

पुडुचेरी के उपराज्यपाल ने 22 फरवरी विधान सभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया

पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमीलसाई सुन्दरराजन ने सीएम वी नारायणसामी  को 22 फरवरी की शाम 5 बजे तक विधान सभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है इस मामले में पुडुचेरी के भाजपा अध्यक्ष वी सामिनाथन ने उपराज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपकर कहा है कि वर्तमान  सीएम वी नारायणसामी की सरकार विधायको के इस्तीफे के बाद अल्पसंख्यक वाली सरकार हो गई है । सीएम वी नारायणसामी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। हम चाहते हैं कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट आयोजित किया जाए।

2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का कहना है कि मैंने उपराज्यपाल से मुलाकात की। हमने इस पर भी चर्चा की 22 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में बहुमत सिद्ध हो जाएगा।

धान खरीदी मामले में 36गढ़ के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार-संसदीय सचिव

मंगलवार को जान कुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था

बीते माह से अब तक वह चौथे विधायक हैं जिन्होंने त्यागपत्र दिया है

इसके बाद प्रदेश के 33 सदस्य सदन में सत्तारूढ़ कांग्रेस और द्रमुक

गठबंधन की सीटें कम होकर 14 हो गई है

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

 

2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त

2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त

भोपाल-परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज भोपाल-होशंगाबाद और भोपाल-रायसेन मार्ग पर लगभग 2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 6 बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र मौके पर ही निरस्त किये गये। साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाली 11 यात्री बसों को जप्त किया गया। मंत्री राजपूत ने जप्त बसों के यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिये उन्हें गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था की।

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

परिवहन मंत्री राजपूत ने बताया कि 2 दर्जन बसों के निरीक्षण के दौरान 5 बसों के विरूद्ध मौके पर ही परमिट शर्तों के उल्लघंन, जिसमें क्षमता से अधिक सवारी, दस्तावेज मौके पर नहीं पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। भोपाल-होशंगाबाद मार्ग पर चलने वाली बसों के परमिट, फिटनेस, यात्री क्षमता, पीयूसी एवं यात्रियों के टिकट आदि संबंधी प्रपत्र चेक किए। मौके पर ही 11 यात्री बसों को जप्त करने की कार्यवाही की गई। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, वाहन फिटनेस के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नही पाये जाने एवं यात्री बस में यात्री पैसेज सामान से अवरूद्ध होने के कारण जप्ती की कार्यवाही की गई।

धान खरीदी मामले में 36गढ़ के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार-संसदीय सचिव

2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त

विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री कल

परिवहन एवं राजस्व मंत्री राजपूत ने बस मालिकों को सचेत करते हुए कहा कि जो बस मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे, वे स्वयं अपना परमिट एवं लायसेंस सरेडंर कर दें। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्व चलने वाले वाहनों के खिलाफ यह कार्यवाही हमेशा जारी रहेगी।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त परिवहन अरविंद सक्सेना,

आर.टी.ओ भोपाल संजय तिवारी, आर.टी.ओ होशंगाबाद

मनुज तेहनगुरिया, आर.टी.ओ विदिशा गिरजेश वर्मा, आर.टी.ओ

रायसेन रितेश तिवारी और अन्य अमला उपस्थित रहा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

धान खरीदी मामले में 36गढ़ के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार-संसदीय सचिव

गांव से लेकर शहर तक सत्ता संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार : विनोद

महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ धान खरीदी मामले में सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 60 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का वादा करके अब सिर्फ 24 लाख मैट्रिक धान खरीदने की बात कर रही है। इससे प्रदेश सरकार को धान खरीदी मामले में करीब 2500 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि कोरोना संकटकाल के बाद भी भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छग सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा कर रही है। समर्थन मूल्य में धान खरीदने के साथ ही किसानों की कर्जमाफी की। प्रदेश सरकार की आर्थिक नीतियों की प्रशंसा रिजर्व बैंक आफ इंडिया भी कर चुकी है।

वर्चुअल बैठक में राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने लिया भाग

धान खरीदी मामले में 36गढ़ के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार-संसदीय सचिव
fail foto

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय में छग में 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की जाती थी, वहीं कांग्रेस सरकार ने 2019 में 80 लाख, 2020 में 83 लाख और 2021 में 93 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भी छत्तीसगढ़ राज्य की उपेक्षा की गई जबकि कोरोना महामारी के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अथक मेहनत और प्रयासों के बाद पांच लाख से अधिक श्रमिक छत्तीसगढ़ राज्य में वापस लौटे।

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी छत्तीसगढ़ राज्य को नहीं दिया जा रहा है। अन्य योजनाओं और टैक्स से लेकर अनुदान तक देने में भेदभाव किया जा रहा है।

जीएसटी की क्षतिपूर्ति में भी छत्तीसगढ़ राज्य की अनदेखी की गई है,

राज्य को 9 हजार करोड़ रुपए मिलने से लेकिन इस वर्ष मात्र 350 करोड़

ही जारी किए गए हैं। जबकि कोरोना महामारी के समय जीएसटी संकलन

में छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री कल

प्रधानमंत्री कल विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे
fail foto

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी, 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विश्व-भारती के कुलाधिसचिव (रेक्टर) जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। समारोह के दौरान कुल 2,535 छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

ज्ञात हो कि विश्व-भारती की स्थापना 1921 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी। यह देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है। मई 1951 में संसद के एक अधिनियम के जरिये विश्व-भारती को केंद्रीय विश्वविद्यालय और ‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’ घोषित किया गया था।

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

इस विश्वविद्यालय ने गुरुदेव टैगोर द्वारा विकसित शिक्षाशास्त्र का अनुसरण किया। हालांकि धीरे-धीरे यह उस प्रारूप में विकसित हुआ जिसमें कोई अन्य आधुनिक विश्वविद्यालय विकसित हुआ है। प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

केरल में प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी 2021 को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केरल में बिजली और शहरी क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नई एवं नवीकरणीय ऊर्जाऔर आवास व शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमन्त्री मोदी केरल पुगलुर – त्रिशूर पावर ट्रांसमिशन परियोजना है ।

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

स्मार्ट सड़क परियोजना के तहत प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में स्मार्ट सड़क परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

427 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की यह परियोजना तिरुवनंतपुरम की मौजूदा

37 किमी सड़कों को विश्व स्तरीय स्मार्ट सड़कों में बदलेगी जिसमें सड़क और जंक्शन में

सुधार के साथ-साथ पोल से गए तारों आदि को जमीन के अंदर से किया जाना शामिल है।

इसके अलावा कासरगोड सौर ऊर्जा परियोजना,एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र,

अरुविकारा में जल प्रशोधन संयंत्र जैसे प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे । 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

वर्चुअल बैठक में राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने लिया भाग

वर्चुअल बैठक में राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने लिया भाग

महासमुंद-छत्तीसगढ़ के राज्य/राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संगठन की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी जिले के पुरस्कृत शिक्षको ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी ने किया, संचालन मुन्ना लाल देवदास महासचिव एवम आभार प्रदर्शन जगन्नाथ हिमधर संगठन सचिव ने किया। वर्चुअल मीटिंग की पृर्व तैयारियां गीता देवी हिमधर एवम राम कुमार साहू ने संयुक्त रूप से किया। वर्चुअल बैठक में उपस्थित सभी पुरस्कृत शिक्षको ने अपना विचार रखा।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने शिक्षा के क्षेत्र में जो नवाचार किया है, तथा शिक्षा एवम समुदाय के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान का राज्य स्तर पर सामूहिक प्रदर्शन करना है, और पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से राज्य के सभी विद्यालय के माध्यम से शिक्षको, विद्यार्थियों, एवम शाला प्रबंधन समितियो तक पहुचना है। ताकि शिक्षको, छात्रों को सरल, सहज ढंग से मुख्य धारा से जोड़ा जा सके ।

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

वर्चुअल बैठक में राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने लिया भाग विमान सेवा शुरू होगी बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से

इसी प्रकार वर्चुअल बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अन्य राज्यो में प्रदेशों में राष्ट्रपति पुरस्कृत/ राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको को जो सुविधाये अन्य राज्य के सरकार दे रही है, अथवा मिलने वाली सुविधाओं को प्रमुखता से शासन स्तर से लागू कराने के लिए शिक्षा सचिव, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री, मुख्य मंत्री से चर्चा कर लागू करना है।

सीधी बस दुर्घटना पर उच्चस्तरीय बैठक दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा CM चौहान,

प्रांताध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल,राजस्थान, गुजरात जैसे राज्य में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक को दो वर्ष की सेवावृद्धि, समय पुर्व पदोन्नति, यात्री बसों में किराए में शतप्रतिशत छुट् , सहित अनेक सुविधाये प्रदान की जाती हैं। किन्तु छत्तीसगढ़ के पुरस्कृत शिक्षक इन सुविधाओं से वंचित है। जबकि सब इसके हकदार है।

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

बैठक का संचालन करते हुए मुन्ना लाल देवदास ने कहा कि हम सब उत्कृष्ठ शिक्षक है, जो निरन्तर अनेक रचनात्मक कार्य एवम सेवा कार्य कर रहे हैं, अब हम संगठन के बैनर तले कार्य करे ताकि हमारा कार्य समाज मे स्थान बना सके। राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत्त व्याख्याता आर के श्रीवास्तव , राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत व्याख्याता वर्तमान में सहायक संचालक हिमांशु भारतीय, रामकुमार साहू परस राम साहू, फरहाना अली प्राचार्य, आदि ने भी अपने विचार रखें , अंत जगन्नाथ हिमधर संगठन सचिव ने बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए, बहुत जल्दी वर्चुअल बैठक का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने एकमतेंन स्वीकार किया।

जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो का किया गया सम्मान

वर्चुअल बैठक को सफल बनाने में हिमांशु भारतीय, हितेन्द्र शर्मा,

गीता देवी हिमधर, एतराम साहू,कमलेशर बघेल, सपना सोनी,

केशव राम वर्मा, ईश्वरी कुमार सिन्हा, छबिराम पटेल, नरेश नायक,

राम कुमार साहू, संतोष कुमार साहू, विजय शर्मा, वाय पी गांगुली,

सपना सोनी, एनुराम वर्मा, चोवा राम वर्मा, गोरेलाल गुप्ता, हीरा लाल गोयल का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/