Home Blog Page 371

63 वर्षीय पदयात्री अभिराम सतपथी का किया सम्मान कलेक्टर ने

63 वर्षीय पदयात्री अभिराम सतपथी का किया सम्मान कलेक्टर ने

महासमुन्द – कलेक्टर डोमन सिंह से ओड़िसा प्रांत के झारसुगड़ा जिले के ग्राम दुर्लगा के 63 वर्षीय पदयात्री अभिराम सतपथी ने कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में सौजन्य मुलाकात की। पदयात्री सतपथी ने बताया कि वे लोगों को नशा सेवन से दूर रहने और प्रत्येक दिन शारिरिक व्यायाम करने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से 06 जनवरी 2021 से देश की पदयात्रा पर निकलें है।

जिया राय ने 8 घंटे और 40 मिनट में 36 किलोमीटर की तैराकी करके रचा इतिहास

63 वर्षीय पदयात्री अभिराम ने बताया कि वे निजी पाॅवर सेक्टर में कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्होंने देखा कि बहुत से लोगों को नशा करने की बुरी आदत है। इससे लोगों को बचना चाहिए। इसके लिए लोगों को नियमित रूप से शारिरिक व्यायाम करने की जरूरत है। जिससे मन, मस्तिष्क और सेहत बेहतर रहता है।

जिया राय ने 8 घंटे और 40 मिनट में 36 किलोमीटर की तैराकी करके रचा इतिहास

नियमित रूप से व्यायाम करने से लोगों के मन में नशे की लत की तरफ झुकाव नही होता।पदयात्री अभिराम ने बताया कि अभी तक वे एक हजार 161 किलो मीटर की पदयात्रा कर चुकें है।

वे 26 मार्च 2021 को पदयात्रा करते हुए संसद भवन नई दिल्ली पहुंचेंगे।

इस पर कलेक्टर ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

लोहे की छड युवक के हाथ व् जांघ में घुसा सांकरा में छत से गिरने के कारण

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 कुर्मी युवा ब्रिगेड ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मनाई जयंती

कुर्मी युवा ब्रिगेड ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मनाई जयंती

महासमुंद-परम पराक्रमी अद्धभुत साहस व शौर्य के प्रतीक, कुशल प्रशासक और धर्म के प्रति समर्पित छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 391वी जयंती पर भव्य रैली कुर्मी समाज के कुर्मी युवा ब्रिगेड द्वारा रायपुर में निकाला गया।जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवाओं ने हिस्सा लिया।

कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर ने देखा सिरपुर,अब गांव से भी निकल रहे हैं अच्छे क्रिकेटर

महासमुन्द के मिलिन्द चन्द्राकर इस कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे एवम रायपुर में फूल चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की पूजा की गई। मिलिन्द का कहना है की शिवाजी महाराज हमारे समाज के परमपूज्य है, भारत के गौरवमयी इतिहास में शिवाजी महाराज का योगदान आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

जिया राय ने 8 घंटे और 40 मिनट में 36 किलोमीटर की तैराकी करके रचा इतिहास

शिवाजी में कुछ खास गुण थे, जो उन्हें आदर्श प्रशासक बनाते थे और ये गुण आज भी प्रासंगिक हैं उनका जीवन संघर्षो से लड़ने की प्रेरणा देता है

आज भी शिवाजी के राज्यकाल को एक आदर्श राज्य के रूप में देखा जाता है।

उनकी वीरता और योगदान हमेशा लोगों को हिम्मत और प्रेरणा देता रहे।

फरार आरोपी चिकित्सक के बारे में सूचना देने पर दी जायेगी पुरस्कार राशि

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

महासमुंद- आठ सूत्रीय मांगों को लेकर छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ व्दारा प्रांतीय आह्वान पर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन पटवारी कार्यालय के सामने शुक्रवार को किया गया। मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास विभाग मंंत्री के नाम  एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व सभी विकासखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन किया गया था।

छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष द्रौपती साहू ने बताया कि पूरे प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत एक लाख भी ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका हैं। शासन के हर योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए व लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता सहयोग कर रही हैं।

लोहे की छड युवक के हाथ व् जांघ में घुसा सांकरा में छत से गिरने के कारण

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

फरार आरोपी चिकित्सक के बारे में सूचना देने पर दी जायेगी पुरस्कार राशि

जिला अध्यक्ष द्रौपती साहू ने बताया कि समय-समय पर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ की ओर से शासन और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता है, लेकिन मांगों की पूर्ति नहीं होने के कारण फिर से धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए हैं।

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

संघ की आठ सूत्रीय मांग है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।  माध्यप्रदेश और अन्य राज्यों की तरह छग में भी 11 हजार रुपए मानदेय स्वीकृत किया जाए।  कांग्रस पार्टी  ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्नयन करने की घोषणा की थी। दो वर्ष बाद भी  वादा पूरा नहीं किया है।

समूह बीमा, मासिक पेंशन के लिए नीति निर्धारित कर इसका लाभ दिया जाए।

मिनी आंगनबाडिय़ों को पूर्ण आंगनबाड़ी में परिवर्तर्तित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर रामेश्वरी धृतलहरे, दीपिका यादव, तुलसी गोस्वामी,

हेमलता साहू, खगेश्वरी साहू, पूर्णिमा पटेल, रेणु निराला के अलावा

विभिन्न विकासखंडों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर ने देखा सिरपुर,अब गांव से भी निकल रहे हैं अच्छे क्रिकेटर

कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर ने देखा सिरपुर,अब गांव से भी निकल रहे हैं अच्छे क्रिकेटर

महासमुंद-कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर ने देखा सिरपुर,अब गांव से भी निकल रहे हैं अच्छे क्रिकेटर उक्त बाते शुक्रवार को  आयोजित प्रेसवार्ता में आजाद ने कहा । वे सिरपुर प्रवास में आए हुए थे ,उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम वर्तमान में सुरक्षित हाथों में हैं। पहले बड़े शहरों से खिलाड़ी ही आते थे, लेकिन अब गांव-गांव से भी खिलाड़ी निकल रहे हैं और प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। अच्छे क्रिकेटर निकल रहे हैं। जिससे टीम मजबूत है। अब देश में सभी खेल को प्रोत्साहन मिल रहा है।

लोहे की छड युवक के हाथ व् जांघ में घुसा सांकरा में छत से गिरने के कारण

पूर्व सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा कि सिरपुर के बारे में काफी कुछ सुना था, इस वजह से इसे देखने चाहते थे। यहां एक मात्र लक्ष्मण मंदिर है और पुरातत्व के दृष्टि से काफी अच्छा है। इस वजह से इसे देखने व जानने की इच्छा हुई। उन्होंने कहा कि वे देखना चाहते हैं कि हमारे पुरखों का रहन, सहन कितना अच्छा था। पुराने जमाने में किस तरह के आंगन, दरवाजा होते थे यह देखने को मिलेगा।

‘हेलिना’ और ‘ध्रुवस्त्र’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम्स का सफल परीक्षण

कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर ने देखा सिरपुर,अब गांव से भी निकल रहे हैं अच्छे क्रिकेटर

डॉ महंत-खेल आपसी सद्भावना, भाईचारे,परस्पर स्नेह व् बधुत्व बढ़ाने का प्रभावी माध्यम

सिरपुर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलना चाहिए। वे पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शुभारंभ और एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे इतिहास के भी विद्यार्थी रहे हैं, इस वजह से उन्हें पुरातात्विक स्थलों से लगाव है और उन्हें देखने के लिए जाते रहते हैं। देश का पहला मन्दिर जो ईटो से बना लक्ष्मण मन्दिर एकमात्र हैं, इस वजह से इसे देखने की इच्छा थी।

10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

पूर्व सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा कि खेल की तरह ही राजनीति में भी खेलभावना होनी चाहिए। इससे रानीति भी अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि राम राज आने की बात कही जा रही है, लेकिन राम राज्य में सबकी बराबरी होती है।

नए कृषि कानून में खामियां हैं, इसी वजह से किसान डटे हुए हैं

और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में तो मंडियां ही खत्म हो गई हैं,

किसानों का मक्का,धान खरीदने के लिए कोई नहीं है। किसानों का धान

700 व 800 रुपए प्रति क्विंटल में बिक रहा है। महंगाई की वजह से

भी खेती किसानी की लागत भी बढ़ती जा रही है। किसान मायूस है। 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जिला मुख्यालय में आयोजित पदयात्रा में बागबाहरा ग्रामीण के कांग्रेसी हुए शरीक

जिला मुख्यालय में आयोजित पदयात्रा में बागबाहरा ग्रामीण के कांग्रेसी हुए शरीक

बागबाहरा – जिला मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित पदयात्रा में बागबाहरा ग्रामीण के कांग्रेसी शरीक हुए । भाजपा शासित केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीनो काला कानून, डीजल, पेट्रोल के बढते दाम, और मंहगाई के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर के नेतृत्व मे ग्राम बेलसोंडा से कलेक्टर महासमुंद के कार्यालय तक पदयात्रा का आयोजन रखा गया था ।

‘हेलिना’ और ‘ध्रुवस्त्र’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम्स का सफल परीक्षण

जिला मुख्यालय में आयोजित पदयात्रा मे जिला के विधायक गण देवेन्द बहादुर सिह, द्वारिकाधीश यादव, किस्मतलाल नंद की गरिमामय उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ।पदयात्रा मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण से काफी संख्या मे कांग्रेस जन शरिक हुए थे ।जिसमे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवि निषाद, जिला पंचायत सदस्य सीमा निर्मलकर, वरिष्ठ कांग्रेसी सेवाराम साहू, मोहन कुलदीप, देवानंद निर्मलकर, तारेश साहू, जयंती चन्द्राकर, तुलसीराम साहू, सुखरुराम साहू, सुरेश सहिस, चन्दूलाल साहू, शांत साहू कृपाराम साहू, यादराम ध्रुव, दामेश्वर विश्वकर्मा, दिनेश्वरगिरी गोस्वामी, ढेलूराम चन्द्राकर शामिल हुए।

लोहे की छड युवक के हाथ व् जांघ में घुसा सांकरा में छत से गिरने के कारण

इसके अलावा तोषकलाल कुम्भार, पनेश्वर साहू, तेजन दीवान, पुनीतराम ध्रुव, प्रेम निषाद, हेमलाल निषाद, वरुण यादव, राहुल कुलदीप, केवल यादव, बलराम ध्रुव ललित साहू, हितेश साहू, धनीराम साहू, तुकाराम पटेल, संतोष साहू, तातूराम ध्रुव, संतोष सिन्हा, मिल्लूराम साहू, उमेश्वरी ध्रुव,

राजरानी चन्द्राकर, कुंती चक्रधारी,राधा चौहान, किरण चौहान,

भुनेश्वरी बघेल, ईश्वरी सवर, तिजिया मानिकपुरी, श्यामबाई निर्मलकर,

चमारिन ध्रुव, फगनी यादव, पुन्नी यादव,बलराम ध्रुव

आदि काफी संख्या मे कांग्रेस जन सम्मिलित हुये थे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

‘हेलिना’ और ‘ध्रुवस्त्र’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम्स का सफल परीक्षण

'हेलिना' और 'ध्रुवस्त्र' एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम्स का सफल परीक्षण

दिल्ली- ‘हेलिना’ (आर्मी वर्जन) और ध्रुवस्त्र (एयरफोर्स वर्जन) मिसाइल सिस्टम्स के लिए संयुक्त उपयोगकर्ता परीक्षण में एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) प्लेटफॉर्म से डेज़र्ट रेंज में किए गए हैं । मिसाइल प्रणालियों को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है ।

न्यूनतम और अधिकतम रेंज में मिसाइल क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए पांच मिशन संचालित किए गए । मिसाइलों को यथार्थवादी, स्थिर और चलते हुए लक्ष्यों के खिलाफ होवर और मैक्स फॉरवर्ड फ्लाइट में फायर किया गया । कुछ मिशन त्याग किए हुए टैंकों के खिलाफ वॉरहैड्स से किए गए थे । आगे उड़ने वाले हेलिकॉप्टर से चलायमान लक्ष्य के खिलाफ मिशन चलाया गया ।

लोहे की छड युवक के हाथ व् जांघ में घुसा सांकरा में छत से गिरने के कारण

'हेलिना' और 'ध्रुवस्त्र' एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम्स का सफल परीक्षण

जिया राय ने 8 घंटे और 40 मिनट में 36 किलोमीटर की तैराकी करके रचा इतिहास

हेलिना और ध्रुवस्ट्रा तीसरी पीढ़ी के, लॉक ऑन बिफोर लॉन्च (LOBL) फायर एंड फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हैं जो डायरेक्ट हिट मोड के साथ-साथ टॉप अटैक मोड दोनों में लक्ष्य पर निशाना साधने में सक्षम हैं ।

इंदौर में स्मार्ट मीटर सेल से पकड़ी गयी 5 लाख की बिजली चोरी

इस प्रणाली में सभी मौसम में दिन और रात वाली क्षमता है और पारंपरिक कवच वाले टैंक के साथ साथ विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच वाले युद्धक टैंकों को पराजित करने की क्षमता भी है । यह दुनिया के सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक है । अब मिसाइल सिस्टम को शामिल करने की तैयारी है ।

छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ दो सूत्रीय मांग को लेकर 24 फरवरी को प्रदर्शन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपलब्धियों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

(डीआरडीओ), सेना और वायु सेना को बधाई दी । रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग

के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने

सफल परीक्षणों में शामिल टीमों के प्रयासों की सराहना की ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

लोहे की छड युवक के हाथ व् जांघ में घुसा सांकरा में छत से गिरने के कारण

लोहे की छड हाथ व् जांघ में घुसा सांकरा में एक युवक के छत से गिरने पर

महासमुंद- ग्राम सांकरा में एक गम्भीर दुर्घटना होते होते बच गया एक युवक घर में काम करते समय अचानक छत से नीचे गिर गया है गिरने की वजह से बाहर में लगे लोहे के दरवाजे जिसमे लोहे की छड निकली थी उपर से गिरने वजह से दरवाजे में निकली लोहे की छड उसके हाथ और जांघ में घुस कर आरपार हो गया था जिसको कटर से काटकर बाहर निकला गया और पीड़ित युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पिथौरा लाया गया। 

फरार आरोपी चिकित्सक के बारे में सूचना देने पर दी जायेगी पुरस्कार राशि

मिली जानकारी के अनुसार 18फरवरी की शाम लगभग 05:05 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला महासमुंद थाना सांकरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरा में एक युवक घर में काम करते समय छत से नीचे गिर गया है सूचना पर डायल 112 सांकरा लायन एक को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया ।

10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

डायल 112 टीम घटना स्थल पहुंचकर देखा एक युवक जो घर के सीमेंट की सीट वाले छत में काम कर रहा था, अचानक सीट टूट जाने से वह लोहे के गेट के ऊपर गिर गया, जिससे गेट में लगे सरिया लड़के के हाथ और जांघ में घुस गया था ।

ERV टीम द्वारा गाँव वालों की मदद से लोहे की छड को कटर से

कटवाकर हाथ को बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस

से सीएचसी पिथौरा रवाना किया गया । इस कार्यवाही में

डायल 112 टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

जिया राय ने 8 घंटे और 40 मिनट में 36 किलोमीटर की तैराकी करके रचा इतिहास

जिया राय ने 8 घंटे और 40 मिनट में 36 किलोमीटर की तैराकी करके रचा इतिहास

दिल्ली-नौसेना के नाविक मदन राय की 12 वर्षीय बेटी मिस जिया राय ने दिनांक 17 फरवरी 2021 को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 8 घंटे और 40 मिनट में 36 किलोमीटर की तैराकी करके इतिहास रचा। वह ऑटिज़्मस्पेक्ट्रम विकार (एएसडी) से पीड़ित रही है और जिया ने अपनी उपलब्धि को इसके बारे में जागरूकता का प्रसार करने के लिए समर्पित किया। जिया ने दिनांक 17 फरवरी 21 की सुबह के समय बांद्रा-वर्ली सी लिंक से सुबह 3:50 बजे अपनी रिकॉर्ड पारी की शुरुआत की और 12:30 बजे गेटवे ऑफ इंडिया तक इस दूरी को पूरा किया।

फरार आरोपी चिकित्सक के बारे में सूचना देने पर दी जायेगी पुरस्कार राशि

यह तैराकी प्रतियोगिता भारतीय तैराकी महासंघ की मान्यताप्राप्त संस्था महाराष्ट्र तैराकी संघ की निगरानी में आयोजित की गई थी। यहआयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट से भीजुड़ाहुआ था। यह पुरस्कार समारोह दिनांक 17 फरवरी 21 को गेटवे ऑफ इंडियामें आयोजित किया गया था। मिस जिया राय को ग्रेटर मुंबई एमेच्योर एक्वाटिकएसोसिएशन (जीएमएएए) की अध्यक्ष ज़रीन एन बालीवाला ने ट्रॉफी देकरसम्मानित किया।

डॉ महंत-खेल आपसी सद्भावना, भाईचारे,परस्पर स्नेह व् बधुत्व बढ़ाने का प्रभावी माध्यम

मिस जिया राय ने इससे पहले 15 फरवरी 2020 को एलीफेंडा आइलैंड से

गेटवे ऑफ इंडिया तक 3 घंटे 27 मिनट और तीस सेकंड तैरकर 14 किमी

की दूरी तय की थी और एएसडी से पीड़ित रह कर ओपन वाटर्स में तैरकर सबसे

कम उम्र कीलड़की के तौर पर 14 किमी तैरने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया था।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

फरार आरोपी चिकित्सक के बारे में सूचना देने पर दी जायेगी पुरस्कार राशि

खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत हुई बड़ी कार्यवाही

कोण्डागांव-कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना कोण्डागांव के अप.क्र.-308/2020 धारा 377, 376 भादवि, 3(2)(अ) एससी/एसटी एक्ट, के आरोपी डॉ. कामोद उर्फ कुमुद कुमार चन्द्राकर पिता संतराम चन्द्राकर(47)निवासी कोपाबेड़ा, थाना कोण्डागांव, अपराध घटित कर घटना दिनांक से फरार हो गया है और प्रकरण के फरार आरोपी की पता साजी का हरसंभव प्रयास किया गया किन्तु आरोपी का अब तक कोई पता नही चला है।

डॉ महंत-खेल आपसी सद्भावना, भाईचारे,परस्पर स्नेह व् बधुत्व बढ़ाने का प्रभावी माध्यम

अतः इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह घोषणा किया गया है कि जिला कोण्डागांव के उक्त प्रकरण के फरार आरोपी के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने पर उक्त व्यक्ति को ईनामी उद्घोषणा के तहत् 5,000(पांच हजार रूपये) की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।

10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

इसके अलावा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा और पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में जन सामान्य संपर्क हेतु

पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव (मों.94791900840), अति, पुलिस अधीक्षक (मों.9479191344),

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (मों.9479194009), पुलिस नियंत्रण कक्ष (मों.07786242039),

एवं थाना प्रभारी कोतवाली (मों.9479194024) पर कॉल कर के जानकारी दे सकते है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

विधायक यूडी मिंज के अथक प्रयास व मेहनत से जल्द ही कपरी नदी में पुलिया

विधायक यूडी मिंज के अथक प्रयास व मेहनत से जल्द ही कपरी नदी में पुलिया

प्रशांत सहाय- जशपुर :- संसदीय सचिव व कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के अथक प्रयास व मेहनत से जल्द ही कपरी नदी में पुलिया का सपना अब साकार होने वाला है,पुलिया निर्माण के लिये विभागीय प्रक्रिया तेज करने लोक निर्माण विभाग भी अब सक्रीय हो चुका है,इस क्रम में विभाग ने स्थल मुआयना करते हुवे तकनीकी कार्यवाई का शुरुवात भी कर दिया है।

विदित हो की संसदीय सचिव व विधायक यूडी मिंज ने नगरवन शिव मंदिर स्थित कपरी नदी में पुलिया निर्माण का घोषणा किया था,इस घोषणा के साथ ही आगामी बजट में पुलिया स्वीकृति हेतु प्रस्ताव मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को सौंपा भी है। संसदीय सचिव मिंज के इन सारे प्रयासों ने आज सफलता की प्रथम सीढ़ी चढ़ी है,जब लोक निर्माण विभाग के आला अफसर बनने वाले पुलिया का स्थल निरीक्षण को पहुंचे।

यहाँ विभाग ने बनने वाले पुलिया की लंबाई,चौड़ाई सहित अनुमानित लागत का स्टीमेट तैयार करने का प्रक्रिया तेज कर दिया है। मुआयना करने पहुंचे एसडीओ ललित कुमार भोई ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुका है,जल्द ही निर्माण संबंधी दस्तावेज व कार्य लागत बना संसदीय सचिव को अवगत करा शासन-प्रशासन को स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा।जिसके बाद स्वीकृति मिलते ही अन्य विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

डॉ महंत-खेल आपसी सद्भावना, भाईचारे,परस्पर स्नेह व् बधुत्व बढ़ाने का प्रभावी माध्यम

विधायक यूडी मिंज के अथक प्रयास व मेहनत से जल्द ही कपरी नदी में पुलिया

पूर्व केबिनेट मंत्री अग्रवाल के समक्ष भाउराम साहू सहित 2 अन्य भाजपा में हुए शामिल

लोक निर्माण विभाग के द्वारा शुरू किये गए विभागीय प्रक्रिया की जानकारी लगते ही दर्जनों ग्राम के ग्रामीणों में उम्मीद का किरण जाएगा है,ग्रामीणों ने सकारात्मक पहल पर तेज तर्रार व जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहने वाले विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज का आभार व्यक्त किया है

10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

ज्ञात हो की कुनकुरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडाँड़ के पास धामिक आस्था के प्रतीक नगरवन मन्दिर पँहुच मार्ग बारिश के दिनों में पँहुच विहीन हो जाता है जिस पर पुल निर्माण के लिए प्रयास विधायक यू डी मिंज ने प्रारंभ किया,कुछ दिनों पूर्व ही विधायक एवं संसदीय सचिव ने पुलिया निर्माण करने मन्दिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी आज मौका मुआयना हो गया ,जल्द ही मन्दिर निर्माण शुरू होने की उम्मीद क्षेत्रवासी कर रहे हैं , इस मंदिर के निर्माण हो जाने से बारिश के दिनों में भी यहां पंहुचना आसान हो जाएगा।

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

विधायक एवं संसदीय सचिव छग शासन ने कहा जब ग्रामीणों का

निमंत्रण मुझे मिला तब से ही नगरवन मन्दिर जाने उत्सुक था वहां

जाकर पाया कि आत्मिक शांति के लिए सर्वोत्तम जगह है

वह मगर वहां की व्यवस्थाएं देख लगा बारिश के दिनों में शिव के भक्त

महादेव को जल अर्पण करने बड़ी तकलीफ उठाते होंगे।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

लगा अगर पुलिया निर्माण हो जाये तो उनकी समस्या कम हो जाएगी वहां से

लौटने के बाद मैनें ठान लिया था वहां पुलिया निर्माण करवा थोड़ा पूण्य लाभ

मैं भी कमा लूं, साथ ही निर्माण हो जाने ग्रामीणों को किसी भी मौसम

में कोई भी दर्शनार्थी बेरोक टोक मन्दिर तक जा पंहुचें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/