Home छत्तीसगढ़ विधायक यूडी मिंज के अथक प्रयास व मेहनत से जल्द ही कपरी...

विधायक यूडी मिंज के अथक प्रयास व मेहनत से जल्द ही कपरी नदी में पुलिया

संसदीय सचिव के घोषणा के बाद नगरवन कपरी नाला में बनने वाले पुल का निरीक्षण करने पहुंचा लोक निर्माण विभाग

विधायक यूडी मिंज के अथक प्रयास व मेहनत से जल्द ही कपरी नदी में पुलिया

प्रशांत सहाय- जशपुर :- संसदीय सचिव व कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के अथक प्रयास व मेहनत से जल्द ही कपरी नदी में पुलिया का सपना अब साकार होने वाला है,पुलिया निर्माण के लिये विभागीय प्रक्रिया तेज करने लोक निर्माण विभाग भी अब सक्रीय हो चुका है,इस क्रम में विभाग ने स्थल मुआयना करते हुवे तकनीकी कार्यवाई का शुरुवात भी कर दिया है।

विदित हो की संसदीय सचिव व विधायक यूडी मिंज ने नगरवन शिव मंदिर स्थित कपरी नदी में पुलिया निर्माण का घोषणा किया था,इस घोषणा के साथ ही आगामी बजट में पुलिया स्वीकृति हेतु प्रस्ताव मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को सौंपा भी है। संसदीय सचिव मिंज के इन सारे प्रयासों ने आज सफलता की प्रथम सीढ़ी चढ़ी है,जब लोक निर्माण विभाग के आला अफसर बनने वाले पुलिया का स्थल निरीक्षण को पहुंचे।

यहाँ विभाग ने बनने वाले पुलिया की लंबाई,चौड़ाई सहित अनुमानित लागत का स्टीमेट तैयार करने का प्रक्रिया तेज कर दिया है। मुआयना करने पहुंचे एसडीओ ललित कुमार भोई ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुका है,जल्द ही निर्माण संबंधी दस्तावेज व कार्य लागत बना संसदीय सचिव को अवगत करा शासन-प्रशासन को स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा।जिसके बाद स्वीकृति मिलते ही अन्य विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

डॉ महंत-खेल आपसी सद्भावना, भाईचारे,परस्पर स्नेह व् बधुत्व बढ़ाने का प्रभावी माध्यम

विधायक यूडी मिंज के अथक प्रयास व मेहनत से जल्द ही कपरी नदी में पुलिया

पूर्व केबिनेट मंत्री अग्रवाल के समक्ष भाउराम साहू सहित 2 अन्य भाजपा में हुए शामिल

लोक निर्माण विभाग के द्वारा शुरू किये गए विभागीय प्रक्रिया की जानकारी लगते ही दर्जनों ग्राम के ग्रामीणों में उम्मीद का किरण जाएगा है,ग्रामीणों ने सकारात्मक पहल पर तेज तर्रार व जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहने वाले विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज का आभार व्यक्त किया है

10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में

ज्ञात हो की कुनकुरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडाँड़ के पास धामिक आस्था के प्रतीक नगरवन मन्दिर पँहुच मार्ग बारिश के दिनों में पँहुच विहीन हो जाता है जिस पर पुल निर्माण के लिए प्रयास विधायक यू डी मिंज ने प्रारंभ किया,कुछ दिनों पूर्व ही विधायक एवं संसदीय सचिव ने पुलिया निर्माण करने मन्दिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी आज मौका मुआयना हो गया ,जल्द ही मन्दिर निर्माण शुरू होने की उम्मीद क्षेत्रवासी कर रहे हैं , इस मंदिर के निर्माण हो जाने से बारिश के दिनों में भी यहां पंहुचना आसान हो जाएगा।

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

विधायक एवं संसदीय सचिव छग शासन ने कहा जब ग्रामीणों का

निमंत्रण मुझे मिला तब से ही नगरवन मन्दिर जाने उत्सुक था वहां

जाकर पाया कि आत्मिक शांति के लिए सर्वोत्तम जगह है

वह मगर वहां की व्यवस्थाएं देख लगा बारिश के दिनों में शिव के भक्त

महादेव को जल अर्पण करने बड़ी तकलीफ उठाते होंगे।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

लगा अगर पुलिया निर्माण हो जाये तो उनकी समस्या कम हो जाएगी वहां से

लौटने के बाद मैनें ठान लिया था वहां पुलिया निर्माण करवा थोड़ा पूण्य लाभ

मैं भी कमा लूं, साथ ही निर्माण हो जाने ग्रामीणों को किसी भी मौसम

में कोई भी दर्शनार्थी बेरोक टोक मन्दिर तक जा पंहुचें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/