Home Blog Page 369

डॉ खूबचंद बघेल छत्तीसगढी संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर रहे है-CM बघेल

डॉ खूबचंद बघेल छत्तीसगढी संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर रहे है-CM बघेल

एम् के शुक्ला रायपुर:-डॉ खूबचंद बघेल न सिर्फ छत्तीसगढ़ के स्वपन दृष्टा थे बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के प्रतीक थे वे चाहते थे की छत्तीगढ़िया स्वाभिमान से जिए, स्वालंबी हो तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में भी उनका विश्वास हो डॉ खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ की अस्मिता और सामाजिक कुर्तियो के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया वे छत्तीसगढी संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर रहे है उक्त बाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को डॉ खूबचंद बघेल की 52 वी पुण्यतिथि के अवसर पर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथरी में पुरखा के सुरता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।

स्थानीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया एवम् मांग में ,जीरो प्वाइंट चौक विधानसभा को स्वामी आत्मानंद जी के नाम से करने ,धरसींवा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने ,पथरी खुडमूडी जर्जर रोड बनाने ,पथरी में कन्या महाविद्यालय खोलने, मगसा आई टी आई में छात्रावास का निर्माण कार्य , पथरी बोहरही धाम को डॉ खूबचंद बघेल के नाम से पर्यटन स्थल बनाने के अलावा अन्य प्रमुख मांग रखी।

गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश

डॉ खूबचंद बघेल छत्तीसगढी संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर रहे है-CM बघेल

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

जिसमे मुख्यमंत्री ने सभी सड़क निर्माण कराने के लिए रायपुर कलेक्टर को कहा जिसके लिए विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री  ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया ।कार्यक्रम में उन्होंने कृषि के क्षेत्र मैं उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषकों को उत्कृष्ट कृषक सम्मान से भी नवाजा।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री मंत्री रविन्द्र चौबे , गिरीश देवांगन, किरणमयी नायक,

चंद्रशेखर शुक्ला ,डोमेश्वरी वर्मा, राकेश वर्मा ,जनक राम वर्मा ,उधो वर्मा,

द्वारिका यादव, पप्पू बंजारे ,दुर्गेश वर्मा ,सौरभ मिश्रा, देवरथ नायक,

वेदराम मनहरे अश्वनी वर्मा, प्रीति भरत सोनी ,रूपेश बघेल, ईश्वर बघेल,

श्री कांत बघेल समस्त कार्यकर्ता एवम् आस पास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश

गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश
साभार ANI

मुंबई: पुलिस ने गैंगस्टर रवि पुजारी को बेंगलुरु से शहर लाया गया है पुजारी पर हत्या और जबरन वसूली सहित गंभीर अपराध करने का आरोप है। पुलिस ने उसे 22 फरवरी को सेनेगल से प्रत्यर्पित किया गया था। गैंगस्टर रवि पुजारी को 2016 की गजली रेस्टोरेंट फायरिंग में 9 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया वह शहर में 49 से अधिक मामलों में वांछित है। सेनेगल कोर्ट ने प्रत्यर्पण आदेश पारित किया है ।

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

गैंगस्टर रवि पुजारी सबसे पहले 2000 के शुरुआती दौर में सुर्खियों में आया था जब उसने बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों और बिल्डरों से पैसा वसूली करना शुरू किया था वह मुंबई में एक वकील की हत्या के प्रयास में भी सलिप्त था पुजारी की पत्नी पद्मा और बच्चे भी भारत से भाग गए थे

वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के हुए दो सफल प्रक्षेपण

गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

रवि पुजारी पर महाराष्ट्र में कुल 49 मामले दर्ज है जिसमें से 26 मामले मकोका के तहत चल रहे हैं पिछले 15 सालों से फरार चल रहे गैंगस्टर रवि पुजारी को पिछले साल फरवरी में पश्चिम अफ्रीका के जंगल से गिरफ्तार किया गया था रवि पुजारी के खिलाफ महाराष्ट्र गुजरात और कर्नाटक में भी पैसे उगाही समेत कई मामले दर्ज हैं 2000 में उसने अपने गैंग में भरत नेपाली हेमन्त पुजारी विजय शेट्टी को भी शामिल किया था

खेल मंत्री की हौसला अफजाई पदक जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए

इस मामले में Joint CP (Crime) मुंबई की अदालत ने उन्हें पहले मामले में 9 मार्च

तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसके खिलाफ 49 मामले दर्ज हैं।

10 मामलों के लिए दिया गया प्रत्यर्पण, बाकी मामलों में भी प्रत्यर्पण प्राप्त

करने के लिए मंत्रालय के माध्यम से प्रक्रिया चल रही है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के हुए दो सफल प्रक्षेपण

वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के हुए दो सफल प्रक्षेपण

दिल्ली-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के दो सफल प्रक्षेपण किए है। ओडिशा तट के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से एक स्थिर ऊर्ध्वाधर लॉन्चर से आज यह प्रक्षेपण किया गया। वीएल-एसआरएसएएम को समुद्र-स्किमिंग लक्ष्यों सहित नजदीकी सीमाओं पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए भारतीय नौसेना के लिए डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी तौर पर डिजाइन और विकसित किया गया है।

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

वर्तमान प्रक्षेपण इस मिसाइल के पहले प्रक्षेपण अभियान के तहत ऊर्ध्वाधर प्रक्षेपण क्षमता के प्रदर्शन के लिए किए गए हैं। दोनों प्रक्षेपण अवसर पर मिसाइल पिनपॉइंट सटीकता के साथ सिम्युलेटेड लक्ष्यों को भेदने में सफल रही। मिसाइलों का परीक्षण न्यूनतम और अधिकतम रेंज के लिए किया गया था। परीक्षण के दौरान वीएल-एसआरएसएएम के साथ हथियार नियंत्रण प्रणाली (डब्ल्यूसीएस) को तैनात किया गया था।

रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमत को लेकर महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

प्रक्षेपण की निगरानी इस प्रणाली के डिजाइन और विकास में शामिल डीआरडीएल, आरसीआई, हैदराबाद और आरएंडडी इंजीनियर्स, पुणे जैसी डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा की गई। परीक्षण प्रक्षेपण के दौरान आईटीआर, चांदीपुर द्वारा तैनात रडार, ईओटीएस और टेलीमेट्री सिस्टम जैसे विभिन्न रेंज उपकरणों द्वारा एकत्रित किए गए उड़ान डेटा का उपयोग करके उड़ान पथ और व्‍हीकल के प्रदर्शन मापदंडों की निगरानी की गई।

दुकानों की नीलामी से करीब पौने दो करोड़ रुपए का राजस्व नगर पालिका को मिला

वर्तमान परीक्षण ने हथियार प्रणाली की प्रभावशीलता को साबित कर दिया है। हालांकि भारतीय नौसेना के जहाजों पर इसकी तैनाती से पहले कुछ और परीक्षण किए जाएंगे। तैनात होने के बाद वीएल-एसआरएसएएम प्रणाली भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने वाली साबित होगी।

चार लोग एक ही परिवार के फांसी लगाकर आत्महत्या की राजस्थान सीकर जिले में

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को एयर मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी।

डीआरडीओ के चेयरमैन और सचिव (डीडी आरएंडडी) डॉ. जी सतीश रेड्डी ने

वीएल-एसआरएसएएम मिसाइल सिस्टम के सफल

परीक्षण में शामिल सभी टीम को बधाई दी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

महासमुंद-मंगलवार की अलसुबह 4-5 बजे के आसपास नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र में मौजूद हाथीयो के दल में से दो हाथी ने वार्ड का भ्रमणं करीब एक घंटा तक किया । इस दरमियान कुछ बाडीयो में घुसकर कर केला के पेड़ो को नुक्सान पहुचाया है वही गली में घूम रहे एक कुत्ता को कुचल दिया । अलसुबह होने के कारण गलियों में लोगों की आवाजाही नही होने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई। हाथी गश्ती दल को जानकारी होने पर पहुची।

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

तुमगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि तुमगांव नगर में दो हाथी वार्ड नम्बर 6-7 में मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास घूम रहे थे ।उक्त हाथी किधर से आए इसकी जानकारी नही मिल पाई पर वे दोनों हाथी वार्डो में एक घंटा तक इधर से उधर घुम रहे थे ,और कुछ घरो में लगे केला के पेड़ो को नुक्सान पहुचाया है, वही गली में घूम रहे एक आवारा कुत्ता को कुचल दिया है।

खेल मंत्री की हौसला अफजाई पदक जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

दुकानों की नीलामी से करीब पौने दो करोड़ रुपए का राजस्व नगर पालिका को मिला

बड़ी सुबह होने के कारण लोग अपने-अपने घरो में थे जिसके कारण गली सुनसान था, कही कोई अप्रिय घटना नही हुई अगर

हाथी दिन निकले पर वार्ड में विचरण करते तो कुछ भी हो सकता था।

करीब एक घंटा के बाद सूर्योदय होने पर भाठापारा वार्ड होते हुए जंगल की ओर निकल गए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

खेल मंत्री की हौसला अफजाई पदक जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए

खेल मंत्री की हौसला अफजाई पदक जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए

भोपाल-प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज बड़ी झील स्थित वाटर स्पोर्ट्स सेंटर पहुँची जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय कयाकिंग केनोइंग स्प्रिंट चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें शाबाशी देकर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने यहाँ अधिकारियों और वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग, रोइंग और कयाकिंग केनोइंग प्रशिक्षकों की बैठक में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की।

हरियाणा गुरुग्राम में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर की हत्या

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 31वीं राष्ट्रीय कयाकिंग केनोइंग स्प्रिंट (बालक एवं बालिका जूनियर सब जूनियर) चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश को सर्वाधिक स्वर्ण पदक दिलाएं हैं।

रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमत को लेकर महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और अकादमी के स्टार खिलाड़ी हर्षिता तोमर, राम मिलन यादव, रितिका दांगी, उमा चौहान आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए।

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

उन्होंने रजत पदक विजेता खिलाड़ियों से कहा कि आगामी प्रतियोगिताओं में और अधिक परिश्रम कर अपनी खेल विधा में निखार लाएं और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से रजत पदक को स्वर्ण पदक में बदलने का प्रयास करें। खेल मंत्री ने सेलिंग और रोइंग खिलाड़ियों से भी आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी के संबंध में चर्चा की और उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर

पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण  पवन जैन,

संयुक्त संचालक  बी.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी, वाटर स्पोर्ट्स अकादमी

के मुख्य प्रशिक्षक जी.एल. यादव, कैप्टन दलबीर सिंह, कैप्टन पीजूष बरोई,

देवन्द्र गुप्ता, अनिल शर्मा मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमत को लेकर महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमत को लेकर महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

एमके शुक्ला-राजनांदगाँव- रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमत को लेकर महिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया उक्त आयोजन महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव जी के निर्देशानुसार व प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के आदेशानुसार किया गया । एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी  व शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रोशनी सिन्हा के संयुक्त तत्वाधान में राजनांदगांव जिला मुख्यालय में कलेक्टेड परिसर के सामने फ्लाईओवर के नीचे चूल्हा जलाकर धरना प्रदर्शन किया गया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया ।

दुकानों की नीलामी से करीब पौने दो करोड़ रुपए का राजस्व नगर पालिका को मिला

इस बीच जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर रही है इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है जिसके चलते चूल्हा जलाने की नौबत आ गई है इसलिए दाम को कम करने के लिए मोदी सरकार को जमकर कोसा । शहर अध्यक्ष रोशनी सिन्हा ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़ते हुए कीमतों को लेकर कहा कोरोना काल से अभी उभरे नहीं है और लोगों के पास कोई काम धंधा नहीं है इस बीच लगातार महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ाया जाना उचित नहीं है यह सरकार की नाकामी है व् केंद्र सरकार की बखिया उखेड़ी।

स्काउट गाईड दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ मनाया गया चिंतनदिवस

रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमत को लेकर महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

इस बीच ग्रामीण महिला कांग्रेस की वक्ताओं ने अपनी बात रखी श्रुति शुक्ला, किरण देउडकर, कांति भंडारी, संध्या साहू, जमुना साहू, रुकमणी देवांगन,नलिनी मेश्राम, वीणा सिन्हा शहर महिला कांग्रेस की वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी निखत परवीन खान, प्रीति वैष्णव, प्रज्ञा गुप्ता,ज्योति शर्मा,अनिता बक्शेरिया,लीना पटेल,दुलारी साहू, हेमा देशमुख, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, किशन खंडेलवाल, धनेश पाटिला, सूर्यकांत जैन, कमलजीत सिंह पिंटू, एजाजुद्दीन रहमान, सुरेंद्र वैष्णव, बबलु कसार, महेन्द्र यादव आदि वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इस बीच ग्रामीण व शहर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही।

हरियाणा गुरुग्राम में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर की हत्या

फराह खान, सबीना नसीन, खैरून निशा, पूर्णिमा नागदेवे, निशा साहू, चंद्रिका वर्मा, अंजलि धावडे, किरण मेश्राम, पदमा बाई, गायत्री साहू, ललिता साहू, गीता, अंजु, कांताबाई, हुमन बाई, शकुन साहू, रश्मि चौधरी, कमलाबाई, संगीता गजभिए, पुष्पा वर्मा, जाहिदा बेगम, रेखा जंघेल, अरुणा देवांगन, मंजूषा मुंडेल,नसीम, श्रद्धा राव, सलमा बानो, जमुना साहू, जाहिदा बेगम, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, पिंकू खान, विकास अग्रवाल, बसंत बहेकर,बबलू कसार, शारदा तिवारी, केशव पटेलमौजूद थे।

इसी तरह गेमु कुंजाम, मोहम्मद इब्राहिम, राजू, भाई विजय वर्मा, प्रवीण मेश्राम,

संजीव सिंघल, रूपेश दुबे, शशिकांत अवस्थी, अंगेश्वर देशमुख, निर्मला वर्मा

खिलेश बंजारे, निसार अली, विजेश श्यामकर, आफताब आलम, नासिर जिंदरान,

आसिफ अली, विशु अजमानी, अशोक फडणवीस आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का मंच संचालन विभा साहू द्वारा किया गया व आभार व्यक्त

दक्षिण ब्लॉक की अध्यक्षा प्रतिमा बंजारे द्वारा किया गया।

दुकानों की नीलामी से करीब पौने दो करोड़ रुपए का राजस्व नगर पालिका को मिला

दुकानों की नीलामी से करीब पौने दो करोड़ रुपए का राजस्व नगर पालिका को मिला

महासमुंद- नगर पालिका परिषद द्वारा आज न्यू बस स्टैंड बिंन्नी बाई सुपर मार्केट एवं दलदली रोड स्थित न्यू मटन मार्केट की दुकानों की नीलामी से एक करोड़ 70 लाख 51 हजार पांच सौ रुपए पालिका को राजस्व प्राप्त हुआ। नीलामी की बोली सोमवार 22 फरवरी को पालिका के सभागार में किया गया। दुकानों की नीलामी बोली में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

आज हुए नीलामी में सबसे अधिक बोली बिंन्नी बाई सुपर मार्केट में दूकान क्रमांक 14 अनारक्षित वर्ग से 18 लाख रुपए में कृष्णा बाघमारे वही सबसे कम बोली दलदली रोड स्थित न्यू मटन मार्केट की दूकान क्रमाक 18 जो 2 लाख 97 हजार 500 रुपए में संजय गोहिल ने बोली लगाई ।

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

दुकानों की नीलामी से करीब पौने दो करोड़ रुपए का राजस्व नगर पालिका को मिला

चार लोग एक ही परिवार के फांसी लगाकर आत्महत्या की राजस्थान सीकर जिले में

दलदली रोड स्थित दुकान क्रमांक 60 हेतु आरक्षित था और प्रतिभागी नहीं होने के कारण रोककर से सभी दुकानों की नीलामी की गई, जिसके तहत एक करोड़ 70 लाख 51 हजार पांच सौ रुपए पालिका को राजस्व प्राप्त हुआ । नीलामी में कुल 131 लोग भाग लिया तथा उन्हें 25 दुकाने नीलामी के तहत विधिवत करवाई पश्चात प्रदान की जाएगी । नगर पालिका में पिछले 25 वर्षों में पहली बार ऐसी स्थिति आई है कि नगरपालिका को इतनी राशि प्राप्त हुआ है जो सराहनीय है ।

मथुरा जेल में आजादी के बाद पहली बार फांसी दी जाएगी शबनम को

स्काउट गाईड दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ मनाया गया चिंतनदिवस

स्काउट गाइड दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ मनाया गया चिंतनदिवस

बागबाहरा- भारत स्काउट गाईड संघ बागबाहरा द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा के रूप में स्काउट गाईड के जन्मदाता डॉक्टर लार्ड रॉबर्ड स्टीफेसन स्मिथ वेडेन पावेल व लेडी बेडेन पावेल का जन्मदिवस चिंतन दिवस के रूप मनाया गया। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी साथ ही साथ सिद्धांतो का स्मरण किया।

इस अवसर पर अँचल के वरिष्ठ स्काउट मास्टर अरुण कोसे ,जेनेबिबा तिर्की, के आर, कोवाची, पंकज हरपाल, रूपेश तिवारी, जीवन बाला शर्मा ,वक्ताओं ने चिंतन दिवस में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें युवा पीढ़ी में नशे के तरफ बढ़ते आकर्षण पर , स्काउट गाईड संघ तथा शिक्षा जगत की भूमिका पर चर्चा की गई। कस्तूरबा विद्यालय सुनसुनिया परिसर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में सर्वधर्म के लोग प्रमुखता से अपने अपने धर्म का मंत्रोच्चारण किया।

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

स्काउट गाइड दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ मनाया गया चिंतनदिवस

हरियाणा गुरुग्राम में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर की हत्या

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केआर कोवाची ने चिंतन कार्यशाला में कहा कि बच्चे अपने घर के बड़े छोटे में ही इस बुराई को दूर करने प्रेरक की भूमिका निभाएं तो निश्चित ही बुराई को फैलने से रोकने में सफलता मिलेगी। स्काउट गाईड संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल ने वैश्विक कोरोना महामारी से बचने उपाय को बताते हुए संस्था के गतिविधियों के साथ-साथ आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। किशोर पीढ़ी के हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए स्काउटिंग से देश भक्ति की भावना जागृत करने को कहा।

चार लोग एक ही परिवार के फांसी लगाकर आत्महत्या की राजस्थान सीकर जिले में

संस्था के उपाध्यक्ष जीवन बाला शर्मा कहा कि स्काउट-गाईड सर्व धर्म संभाव को मानता है। बच्चों को शैक्षणिक शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा और आदर्श नागरिक बनाने की दिशा में काम करता है। एक व्यक्ति समाज में आदर्श तभी बन सकता है जब वह सभी धर्मो का सम्मान करना सीख जाता है।

मथुरा जेल में आजादी के बाद पहली बार फांसी दी जाएगी शबनम को

ब्लाक सचिव भीमसेन चंद्राकर ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर

उपाध्यक्ष राजेश सोनी, भूषण साहू , देवेश साहू, भक्त राम मांझी, गौरी मोवले,

उषा किरण ठाकुर,विणा साहू, रक्षा भोई, डिगेश्वर साहू, व्यास नारायण बंजारे,

चुम्मन नारंगे, जय राम पटेल, डी बसंत साव, निराश ध्रुव आदि थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

महासमुन्द- कोविड 19 महामारी के संकटकाल के दौरान उल्लेखनीय कार्य के लिए देशभर में छत्तीसगढ़ भारत स्काउट गाइड को तीसरा पुरस्कार मिला है। राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली में आज सोमवार को राज्य सचिव कैलाश सोनी को पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि भारत स्काउट गाइड छग के राज्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश में कोविड 19 महामारी संकटकाल के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करने के साथ ही जनजागरण अभियान चलाया गया।

“द एन्जॉय ग्रुप” व् पर्यावरण संरक्षण प्रेमीयों ने निकली स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली

उल्लेखनीय कार्य के लिए देशभर में छत्तीसगढ़ भारत स्काउट गाइड को तीसरा स्थान प्रदान किया गया। जिसमें 20 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। तृतीय पुरस्कार प्राप्त होने पर राज्य आयुक्त विनोद चंद्राकर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।

विकास कार्यों के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। गौरतलब है कि संसदीय सचिव के प्रयास से मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से सामुदायिक भवन व सीसी रोड के लिए स्वीकृति मिली है।

प्रतिभा पटेल की IIT तैयारी में अहम भूमिका निभा रहे है MP के PWD मंत्री भार्गव

जिसमें पांच लाख की लागत से ग्राम अचानकपुर, चार-चार लाख की लागत

से ग्राम जोगीडीपा, ग्राम बोड़रा व गब्राम बनसिवनी में सामुदायिक भवन निर्माण

तथा तीन लाख की लागत से ग्राम रायकेरा में गली कांक्रीटीकरण का कार्य शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

हरियाणा गुरुग्राम में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर की हत्या

हरियाणा गुरुग्राम में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर की हत्या
साभार ANI

हरियाणा गुरुग्राम के फिरोज गांधी कॉलोनी इलाके में आज दोपहर में एक युवक की अज्ञातहमलावरों के द्वारा दिन दहाड़े तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुग्राम में आज दोपहर में फिरोज गांधी कालोनी में एक कार सवार युवक की दिन दहाड़े 3-4 हमलावरों ने गोलीमार कर हत्या कर दी गई घटना के को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए घटना की जानकारी होने पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन कर रही है ।

चार लोग एक ही परिवार के फांसी लगाकर आत्महत्या की राजस्थान सीकर जिले में

हरियाणा गुरुग्राम में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर की हत्या

मथुरा जेल में आजादी के बाद पहली बार फांसी दी जाएगी शबनम को

युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजवा दिया है पुलिस द्वारा घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकलवाने के लिए लगे हुए सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की शिनाखती होने के कयास लगाए जा रहे है । फिलहाल पुलिस अन्य सभी घटनाक्रम को एकत्रित कर रही है।

लाल किले में हिंसा के मामले में और 20 लोगों की तस्वीरें जारी की दिल्ली पुलिस ने

इस मामले में एसपी अशोक कुमार का कहना है कि विक्टिम के

शव को अस्पताल भेज दिया गया है। क्राइम टीम का फारेंसिक की टीम

घटनास्थल पर है।मिले सबूत के आधार पर हम मामले की जांच करेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/