Home छत्तीसगढ़ नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने...

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

महासमुंद-मंगलवार की अलसुबह 4-5 बजे के आसपास नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र में मौजूद हाथीयो के दल में से दो हाथी ने वार्ड का भ्रमणं करीब एक घंटा तक किया । इस दरमियान कुछ बाडीयो में घुसकर कर केला के पेड़ो को नुक्सान पहुचाया है वही गली में घूम रहे एक कुत्ता को कुचल दिया । अलसुबह होने के कारण गलियों में लोगों की आवाजाही नही होने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई। हाथी गश्ती दल को जानकारी होने पर पहुची।

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

तुमगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि तुमगांव नगर में दो हाथी वार्ड नम्बर 6-7 में मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास घूम रहे थे ।उक्त हाथी किधर से आए इसकी जानकारी नही मिल पाई पर वे दोनों हाथी वार्डो में एक घंटा तक इधर से उधर घुम रहे थे ,और कुछ घरो में लगे केला के पेड़ो को नुक्सान पहुचाया है, वही गली में घूम रहे एक आवारा कुत्ता को कुचल दिया है।

खेल मंत्री की हौसला अफजाई पदक जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

दुकानों की नीलामी से करीब पौने दो करोड़ रुपए का राजस्व नगर पालिका को मिला

बड़ी सुबह होने के कारण लोग अपने-अपने घरो में थे जिसके कारण गली सुनसान था, कही कोई अप्रिय घटना नही हुई अगर

हाथी दिन निकले पर वार्ड में विचरण करते तो कुछ भी हो सकता था।

करीब एक घंटा के बाद सूर्योदय होने पर भाठापारा वार्ड होते हुए जंगल की ओर निकल गए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/