दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 74वीं कडी होगी। आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नटवर्क पर इसका प्रसारण होगा। यह आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट www.newsonair.com और न्यूज ऑन एआईआर मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘ मन की बात ‘ कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी सीधा प्रसारित होगा। आकाशवाणी से हिन्दी में प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसे प्रसारित किया जायेगा। क्षेत्रीय भाषाओं में इसे रात आठ बजे फिर सुना जा सकेगा।
हिंदी व् दक्षिण भारत फिल्म के प्रसिद्ध सिने स्टार कमल हासन जिन्होंने अपनी Makkal Needhi Maiam नई राजनीति पार्टी बनाई है आज उनके द्वारा यह घोषणा की गई है ।सिने स्टार कमल हासन ने कहा कि आगामी तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के द्वारा 3 मार्च को चुनाव प्रचार का प्रारंभ करेगे व् इसके अलावा पार्टी के द्वारा 7 मार्च को उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करेगे वे पार्टी प्रत्याशियों के घोषणा के बाद ही गठबंधन के बारे में बोलने की बात कही है ।
ज्ञात हो कि कल चुनाव आयोग द्वारा देश के 5 राज्य असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। इन सभी राज्यों में मतगणना 2 मई को होगी । 6 अप्रैल को एक ही चरण में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होगे। वही 2 मई को मतगणना होगी तमिलनाडु में सीटों की संख्या 234 है ।
दिल्ली के प्रताप नगर में आज सुबह एक फैक्ट्री में लगी आग में घटनास्थल से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ व् दो लोग झुलस चुके हुए हैं। मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
दिल्ली के प्रताप नगर के क्षेत्र में फैक्ट्री में शनिवार की अलसुबह आग लग गई । आग लगने की सूचना मिलते ही 18 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है । इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस की भी टीम घटनास्थल पर मौजूद है । आग लगने के मामले पर कारणों की जांच की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार आग में दो लोग झुलस चुके हुए हैं बताया जाता है कि इस फैक्ट्री में कॉस्मेटिक बैग बच्चों के खिलौने के साथ और अन्य कई काम किए जाते थे।
रायपुर-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के 61 विज्ञापित पदों के लिए आयोग द्वारा चिन्हांकित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इन पदों के साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन साक्षात्कार तिथि के एक दिन पूर्व निर्धारित पाली प्रथम पाली-पूर्वान्ह 9 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली- अपरान्ह 1 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के लिए सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के 61 विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 और 6 नवम्बर 2020 को किया गया और परीक्षा परिणाम 21 जनवरी को जारी किया गया। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों और अर्ह अभ्यर्थियों के उपलब्धता के आधार पर कुल 170 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया है।
स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने की खबर निराधार एवं भ्रामक
रायपुर-स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि कतिपय न्यूज पोर्टलों में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कारण 31 मार्च तक स्कूल बंद करने की खबरें प्रकाशित और प्रचारित की जा रही हैं जो कि निराधार और भ्रामक हैं।
संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि ऐसा कोई भी आदेश विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है और न ही ऐसी कोई विभाग की तैयारी है, यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्कूल संचालन का जो आदेश राज्य सरकार ने दिया है, वह उसी तरीके से संचालित होते रहेंगे।
परीक्षाएं भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी।
उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों से सचेत रहें और विभाग का ओर से
महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कथाए- जीवन के रंग अनेक,निःशब्द,संबंधों के बसंत,आस्था,आदतन व् सामान सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।
जीवन के रंग अनेक :- कुछ दिनों से वह देख रहा था कि पत्नी कुछ बुझी बुझी सी रहती है,बीमार भी लग रही थी। विवाह के बाद कुछ बरस ऐसा न था।रोज आफिस से आते समय कुछ न कुछ लाता,कभी फूल,कभी बेनी,कभी नमकीन या फिर आईसक्रीम।दिन पंख लगा कर उड रहे थे,और रातें हसीन। फिर धीरे धीरे दो संतान,राजू और पम्मी का आगमन हुआ।महंगाई बढी।किसी कारण से उनकी सर्विस छूट गयी।
.अब हुई जीवन में परेशानियों की शुरूआत।एक प्राईवेट आफिस में छोटी सी नौकरी मिली।पर,घर के खर्च, बच्चों का बडा होना।दोनों मशीन की तरह हो गये। पत्नी ने भी अब कुछ कहना छोड दिया । उसने हिम्मत न हारी। कई जगह आवेदन लगाये। आखिर वो दिन आ गया.जिसका उसे ईंतजार था।उसे अच्छे पद पर एक नौकरी मिल गयी।वह खुश था।
उसने ढेर सारी मिठाइयां,फूल और बच्चों के लिये खिलौने लिये घर पहुंचा। बच्चे स्कूल गये थे।अच्छा अवसर था।उसने घर पहुंच कर पत्नी को पीछे से गले लगाया और कुछ कहना चाहा। पत्नी ने उसे पीछे घकेला,हटो ,मुझे बहुत काम है। उसने पूर्ण शांति से अपने को संभारा।पत्नी पानी लेकर आयी.सारी बातें बतायी। पत्नी के चेहरे पर बरसों बाद खुशी नजर आयी।
उसे लगा कि वाकई अभाव और मुश्किलें जीवन को नीरस बना देते है। पर हार न मार कर आत्म विश्वास से सब कुछ पुनः जीता जा सकता है। पत्नी चाय बना कर लायी।बहुत दिनों बाद वही अच्छी फ्लेवर।वह मन ही मन खुश हो गया।
अब दोनों भावी जीवन की योजना बनाने लगे।कल करवाचौथ थी।इस बार यह त्यौहार उनके लिये खुशियाँ लेकर आया था।कल की तैयारी भी करनी थी।पति को नया आफिस भी ज्वाईन करना था। पत्नी किचन में गये।पकवान की खुशबु और पत्नी के मुंह से काफी दिनों बाद खुशी भरे गीत सुन कर उसे अच्छा लगा।
हिल व्यू पार्क के सामने रेसिडेंशियल ईलाका है। खूब हराभरा।जगह जगह पेड-पौधे। उसी जगह सामने कुछ दुकानें बनी है।जरूरत का सामान मिलता है।फिर एक मोड और गली। शाम को स्कूल और आफिस छूटने के समय वहां पर कुछ किशोर और युवक अपने अपने समूह में खडे होकर दिन भर की दास्तान कह रहे थे।भाषा अलग थी।पर,सबके हाथों में जलती हुई सिगरेट थी। तन्मय हो कर फूंक रहे थे। तभी नजर पास ही एक पेड पर लगे बोर्ड पर नजर गयी,लिखा था,केंसर अस्पताल जाने का रास्ता। एरो भी बना हुआ था।
संबंधों के बसंत
बसंत अंक के लिये कुछ लिखने के लिये भेजने के लिये संपादक महोदय का आग्रह था। मैं बरबस मुस्कुरा दिया। बसंत पर्व का अर्थ है ,खुशियों भरा त्यौहार। फिर मेरे तो जीवन से जुडे ही कई बसंत है। प्रथम मेरे आदरणीय मोटाभाई बसंत राजा;आज जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से।
दूसरे है मेरे सदाबहार,हंसमुख सखा बसंत कुमार,मेरे जिगरी।हर सुख दुःख मे शामिल।भरे पूरे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट लिये।यह ईंसान ,सबको सदा हंसाते रहता है,पर भीतर बडा सा पतझरो वाला कैक्टस लिये जी रहा है।मुझसे ज्यादा उसे कौन समझ सकता है…।
तीसरे श्री बसंत जैन बीमा वाले। हमेंशा मदद को तैयार।आपको देखते ही चेहरे पर सिल्वर जुबली मुस्कान से नवाजेंगे।चाय,पान हाजिर।फिर धीरे से आपके शरीर पर निगाहें डालेंगे,जैसे कह रहे हो-अब तो बीमा करवा लो भाई.नहीं तो पछताओगे। हम तो सदा आपके साथ,जिंदगी के साथ भी,जिंदगी के बाद भी।
फिर कुछ उदाहरण भी बतायेंगे।आजकल उमर का कोई भरोसा नहीं. कौन कब चल दे। अब आप सब ही बताईये इतने सारे बसंतो के रहते हुए मैं कभी उदास रह सकता हूँ भला।सो मैं भी मुस्कुराता रहता हूं।आप सब भी सदा मुस्कुराते रहे।सभी को बसंत उत्सव मुबारक हो।
आस्था
पूजा का थाल लिये महिला मंदिर की सीढ़ियाँ चढ़ रही थी। काफी ऊँचाई में बना था मंदिर।पति देव साथ थे।बहुत मान मनोवल कर वे पति को साथ लायी थी। पति देवता आधुनिक विचारों के थे ।वे धर्म कर्म में विश्वास न रखते।अक्सर पत्नी का मजाक उडाते।कहते,ये जो तुम महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिये उपवास रखती हो। इसका कोई असर भी होता है। स्वास्थ्य तो अच्छे खान पान पर निर्भर करता है।
वे चुप रहती और हाथ जोड़कर परम पिता परमेश्वर से क्षमा माँगती। आगे सीढ़िया कठिन थी।रैलिंग भी नहीं बनी थी।पति लापरवाही से चल रहे थे। अचानक उनका पांव पतलून में फँसा।वे गिरने ही वाले थे कि पत्नी ने उनका हाथ थाम लिया। पति हाँफ गये।आँखों में एक ड़र छा गया।पत्नी चुप रही। मन ही मन भगवान का धन्यवाद करने लगी। अब पति धीमे कदमों से सीढियां चढ़ रहे थे। उनकी नजरें झुकी हुयी थी।
आदतन
एक कार्यक्रम का आयोजन था।जनता के सेवक हमेंशा की तरह एक घंटा देर से आये। किसी तरह कार्यक्रम समाप्त हुआ।आभार प्रदर्शन होने वाला था। एक समाज सेवक जो इस तरह के कार्यक्रम में जरूर पहुँचते।वे आ पहुँचे। आते ही उन्होंने आयोजक से पूछा-“मुझे आने में देर तो नहीं हुई न।”
आयोजक ने उनका स्वागत करते हुए शांत स्वर में कहा-“नहीं.. नहीं. आप एकदम सही समय पर आये है।आभार प्रदर्शन हो रहा है,साथ ही स्वाल्पाहार का आयोजन शेष है। आपका हार्दिक स्वागत है।” मैं यह सब सुन रहा था।एकाएक मुझे बचपन की बात याद हो आयी। घर या पडोस में जब कथा होती,बच्चे खेलते रहते।जैसे ही आरती की घंटी बजती,सब आ पहुँचते।आरती के तुरंत बाद प्रसाद वितरण जो होता था।
एक मित्र ने एक सुंदर कालोनी में आलीशान मकान बनवाया था।पूजा और गृहप्रवेश में शामिल होने का अवसर मिला। सब कुछ बढ़िया था। सुव्यवस्थित था। परंतु कुछ जरूरी सामान जैसे फ्रीज,कूलर,आलमीरा और वाशिंग मशीन नजर न आ रहे थे।
हालांकि मित्र ने पूर्व में बताया था कि आफिस क्वार्टर में चूहों ने सब नुकसान कर दिया था। मकान बनने पर नया ले लेंगे। एक नजदीकी ने पूछ ही लिया। वे प्रसन्न स्वर में बोले-“बड़े बेटे का रिश्ता तय हो गया है। अच्छा ससुराल मिला है। वे लोग अन्य जरूरी सामान के साथ कार भी दे रहे है।” वे पूर्ण संतुष्ट दिख रहे थे।सभी मेहमानों को मिठाई व नमकीन लेने का आग्रह कर रहे थे।
महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास व अनुशंसा से क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 66 लाख 20 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मांग को संसदीय सचिव चंद्राकर ने गंभीरता दिखाते हुए विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दिलाई है। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत इन निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति मिली है।
66 लाख 20 हजार रूपए की मिली स्वीकृति में से पांच-पांच लाख की लागत से ग्राम मुंगई माता ग्राम पंचायत बावनकेरा में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम भावा में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम सिनोधा में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम खमतराई ग्राम पंचायत सिरपुर में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पथर्री में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण व ग्राम बासकुडा में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, तीन-तीन लाख की लागत से ग्राम रामखेड़ा में देवगुडी निर्माण, ग्राम बंदोरा में तालाब में पचरी निर्माण होगा।
ग्राम गोंडपाली में देवगुडी निर्माण, ग्राम पंचायत खरोरा के पूर्व माध्यमिक शाला में दो लाख की लागत से फर्नीचर क्रय करने, साढ़े छह लाख की लागत से ग्राम छिलपावन में अनुसूचित जाति बाहुल्य मुहल्ले में सामुदायिक भवन, दो लाख की लागत से ग्राम सिनोधा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्रीवाल निर्माण,
महासमुन्द- कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारियों को और जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सतर्कता की आवश्यकता है। इसके लिए माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धोते रहें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कलेक्टर ने जारी अपील में नागरिकों से कहा कि कोरेाना संक्रमण की रोकथाम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने और अनिवार्य रूप से माॅस्क का प्रयोग करें। सैनेटाईजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारियों को बिना माॅस्क के वाहन चलानें वालों पर चलानी कार्यवाही करने कहा है।
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से समस्त दुकानदारों और जनता को जागरूक बनानें हेतु जिले में अभियान चलानें के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कार्य कराने को कहा है। कलेक्टर ने स्थानीय व्यापारी संगठनों से भी अपील की है कि वे दुकानदारों को दुकानों पर अनिवार्य रूप से माॅस्क लगानें और दूरी बनाए रखने के लिए ग्राहकों को प्रेरित किया जाए। कलेक्टर ने जारी अपील में कहा कि हाथ भी साबुन से धोतें रहें या हैण्ड सैनेटाईजर का उपयोग करें।
इसी कड़ी में आज शुक्रवार को जिले के सभी विकासखण्डों में अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बिना माॅस्क के वाहन चलानें वाले 648 व्यक्तियों के विरूद्ध 73 हजार 800 रूपए का चालान वसूल किया गया। महासमुन्द विकासखण्ड में 85 लोगों पर 8,500 रूपए, बागबाहरा में 119 लोगों पर 19 हजार 900 रूपए वसूल किए गए।
इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड में 200 वाहन चालकों पर 20 हजार रूपए, नगर पंचायत बसना में 138 व्यक्तियों पर 13 हजार 800 रूपए और पिथौरा विकासखण्ड में बिना माॅस्क के वाहन चलाने वालें 106 लोगों पर 11 हजार 600 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही जिले के अंतर्राज्यीय सीमा बागबाहरा के टेमरी नाका सहित
अन्य नाकों पर राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की
रायपुर-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली के रेल भवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ से केन्द्रीय पूल में 40 लाख मैट्रिक टन चावल उपार्जित किये जाने की मांग की ओर केन्द्रीय मंत्री गोयल का ध्यान पुनः आकृष्ट कराया। मुख्यमंत्री बघेल ने खाद्य सब्सिडी की दावा राशि 5214.97 करोड़ की प्रतिपूर्ति जल्द किए जाने का आग्रह किया, इस पर केंद्रीय मंत्री गोयल ने बजट की राशि जारी होने पर 4832 करोड़ रूपए जारी करने का भरोसा दिलाया है।
मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे।
सीएम बघेल ने कहा है कि प्रदेश में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना के अंतर्गत खाद्य विभाग भारत सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत की जाती है। इस दौरान उन्हांेने केंद्र सरकार से चावल उपार्जन पर पूर्व की 60 लाख मैट्रिक टन चावल केन्द्रीय पूल में लिये जाने की सैद्धांतिक सहमति पर अमल करते हुये एफसीआई में 40 लाख मैट्रिक टन चावल लेने के मांग की।
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर 20.53 लाख किसानों से 92 लाख मैट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। एमओयू की कंडिका 18 के तहत उपार्जित धान में से राज्य की पीडीएस की आवश्यकता के अतिरिक्त चावल का स्टॉक भारतीय खाद्य निगम को प्रदाय किये जाने के निर्देश हैं,
महासमुंद-जिला पुलिस द्वारा चौकी टूहलू थाना कोमाखान के ग्राम चोरभट्टी में ‘हमर पुलिस हमर संग’ द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के मध्य विविध खेल का आयोजन किया गया साथ ही खेल सहित अन्य सामग्री वितरित की।
ग्राम चोरभट्टी के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, एसडीओपी बागबाहरा लितेश सिंह, DSP तिलेश्वर यादव, असिस्टेंट कमाण्डेन्ट मुकेश मीणा, पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा की सुदूर गांव के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना हमर पुलिस हमर संग का उद्देश्य है। ग्रामीणों के मन से भय को समाप्त करना है।
ग्रामीणों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कहा। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि पुलिस को बिना भय के अपनी समस्या बताऐं। एटीएम धोखाधड़ी, साइबर क्राइम की जानकारी के द्वारा बच्चों को अपराध से दूर रहने को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में एसडीओपी लितेश सिंह, तिलेश्वर यादव डीएसपी, निरीक्षक रामावतार पटेल थाना प्रभारी कोमाखान, रक्षित निरीक्षक नितीश आर नायर, चौकी प्रभारी टुहलू एसआई लक्ष्मी नारायण साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौजूद थे।
थाना तेंदुकोना में स्पंदन का आयोजन
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा आज थाना तेंदुकोना में स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमे उपस्थित होकर उन्होने परेड का जायजा लिया एवं कर्मचारियो की गुजारिश सुनी । स्पंदन कार्यक्रम मे थाना तेंदुकोना,बागबाहरा, कोमाखान, खल्लारी, पटेवा, पिथौरा, सांकरा व चौकी बुन्देली, टुहलु के अधिकारी/कर्मचारी एवं इनके साथ एसडीओपी बागबाहरा लितेश सिंह, डीएसपी तिलेश्वर यादव,अपूर्वा सिंह, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर. नायर, थाना/चौकी प्रभारीगण भी सम्मिलित हुये।
एमके शुक्ला-रायपुर– धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज फिर किसानों के साथ साथ मजदूरों को कलेक्टर दर पर वेतन के साथ साथ स्थानीय लोगो को रोजगार को लेकर उठाया विधानसभा में मुद्दा और पूछा मंत्री से सवाल उद्योगों में मजदूरों का शोषण क्यों ? जबकि एक मजदूर देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है और उसका देश के विकास में अहम योगदान होता है ।
किसी भी समाज, देश,संस्था ऒर उद्योग में काम करने वाले श्रमिको की अहम भूमिका होती है।जो आज उद्योग नगर में शोषण का शिकार हो रहा है उसे कलेक्टर दर पर मजदूरी नही मिल रहा है। इन तमाम शिकायतों को विधान सभा मे उठा कर संबंधित विभाग को आड़े हाथों लिया।
धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा सत्र में लगातार किसानों के हित में आवाज उठाने के साथ साथ आज धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने विधानसभा में मजदूरों को लेकर सवाल पूछा। धरसीवां छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया है,जहाँ काफी संख्या में मजदूर कार्य करते हैं लेकिन आज तक मजदूरों को उनका हक यानी कलेक्टर दर पर उनको वेतन क्यों नही मिलता है। बड़ी बड़ी कंपनियां मजदूरों का खुलेआम शोषण करती हैं, विधायक शर्मा ने इसके साथ साथ स्थानीय लोगों के रोजगार के संदर्भ में भी सवाल उठाया विधायक ने सरकार से पूछा कि छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी कंपनियों में बड़ी पोस्ट पर क्यों नहीं रक्खें जाते जिसके नाते स्थानीय लोगों में रोष है।