Home Blog Page 355

रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर “आप” महिला विंग का जबर्दस्त प्रदर्शन

रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर

एमके शुक्ला-रायपुर:-शनिवार 6 मार्च को आम आदमी पार्टी की महिला विंग की तरफ से रायपुर मोवा स्थित रोड पर शराब दुकान से लगने वाले जाम और छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त बनाने बनाने के लिए आज मोवा स्थित शराब दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें महिलाओं की मांग है कि रोड से शराब की दुकान हटाने तथा प्रदेश में कांग्रेस द्वारा किये गए वादे के अनुसार प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी हो

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

मीडिया से चर्चा के दौरान पार्टी की अनु अरुण सिंह ने कहा कि शराब हमारी समाज में एक ऐसी समस्या बन गई है कि हम महिलाएं कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है, सड़कों से भी गुजरने में डर लगता है ।ऐसा महसूस होता है कि जैसे कि किसी भी वक्त कोई भी अप्रिय घटना हमारे साथ हो सकती है,वहीं पार्टी की प्रियंका मिश्रा का कहना है कि भूपेश बघेल ने अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया। शराबबंदी उनके मुद्दे में थी और महिलाओं ने सबसे ज्यादा उनको वोट दिया कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम शराब मुक्त प्रदेश बना सकते हैं ।

पिथौरा नगर जल्द ही हाईटेक केमरो से होगा लैश,बनाई गई योजना

रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर "आप" महिला विंग का जबर्दस्त प्रदर्शन

आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील ओडिशा में 50 हजार करोड़ रुपए का स्टील प्लांट लगाएगी

8 मार्च को जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है ,हम चाहते हैं कि उस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घोषणा करें कि छत्तीसगढ़ में शराब बंद होगी । प्रियंका मिश्रा ने आगे कहा कि 30 मार्च 2021 तक अगर मोवा की शराब दुकान बंद नहीं हुई तो 31 मार्च 2021 को आम आदमी पार्टी की महिला विंग के द्वारा उग्र आंदोलन होगा।

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

महिला टीम ने जिस तरह से आज मोर्चा संभालते हुए शराबबंदी का विरोध किया जिसे नागरिकों ने खूब सराहा, वहीं स्थानीय निवासियों ने भी शराब बंदी के इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ अन्य लोगों ने कहा आम आदमी पार्टी का काम काबिले तारीफ है। आज के आंदोलन का नेतृत्व प्रियंका मिश्रा ने किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पिथौरा नगर जल्द ही हाईटेक केमरो से होगा लैश,बनाई गई योजना

पिथौरा नगर जल्द ही हाईटेक केमरो से होगा लैश,बनाई गई योजना
fail foto

पिथौरा – नगर को सुरक्षित रखने की दृष्टि से व्यपारियो की बैठक थाना परिसर में एस डी एम राकेश गोलछा एसडीओ (पी) पुपलेश पात्रे थाना प्रभारी केशव कोशले पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अन्नत सिंह वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल ग्राम सभा शीतला समाज अध्यक्ष प्रेमलाल सिन्हा व्यपारी एकता मंच अध्यक्ष अनूप अग्रवाल व नगर के व्यापारीयो की उपस्तिथि में बैठक संपन्न हुई।

तुमाड़बरी बांध क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त करेगे पर्यावरण संरक्षको व् संगठनो द्वारा

पिथौरा नगर के मुख्य चौक चौराहों को हाईटेक केमरो से लैश करने योजना तैयार की गयी। ताकि नगर में बाहर से आने जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखी जा सके ये केमरे इतने हाईटेक होंगे की गाड़ियों के नंबर प्लेट व चालक को तत्काल क्लियर स्केन कर लेंगे जिससे अपराधिक व्यक्तियों व गलत गतिविधियों से नगर को सुरक्षित रखा जा सके

चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों का रिकॉर्ड समय में संपर्क बहाल किया BRO ने

इस योजना को मूर्त रूप देने एक समिति का गठन किया गया जिसमे संरक्षक एस डी एम राकेश गोलछा एस डी ओ पी पुपलेश पात्रे थाना प्रभारी केसव कोसले अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव सदस्य प्रेमलाल सिन्हा अनूप अग्रवाल सुरेश बंसल आशीष अग्रवाल बोधीराम चौधरी स्वप्निल तिवारी राजेश गोयल शामिल है।

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

तुमाड़बरी बांध क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त करेगे पर्यावरण संरक्षको व् संगठनो द्वारा

तुमाड़बरी बांध क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त करेगे पर्यावरण संरक्षको व् संगठनो द्वारा

महासमुंद -“द एन्जॉय ग्रुप”   एवं “हमर भुइँया” के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान के तहत शहर के पर्यावरण संरक्षको, सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायत, एवं ग्राम महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा 07 एवं 08 मार्च को जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत परसदा ‘ब’ के आश्रित ग्राम तुमाड़बरी के बांध के परिक्षेत्र में प्लास्टिक कचरे की सफाई कर उचित निपटान किया जावेगा।

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

इस कार्य मे जिले के पुलिस कप्तान  प्रफुल्ल ठाकुर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले इन पर्यावरण संरक्षको की टीम द्वारा मुड़मार बांध, श्री सिद्ध बाबा सिरगिडी, चम्पई माता अरंड, दलदली उमरदा परिक्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त किया गया है।

चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों का रिकॉर्ड समय में संपर्क बहाल किया BRO ने

तुमाड़बरी बांध क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त करेगे पर्यावरण संरक्षको व् संगठनो द्वारा
पर्यावरण संरक्षक नुरेन चंद्राकर, सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष व् सरपंच ग्राम परसदा के वीरेंद्र चंद्राकर, स्वच्छता समिति अध्यक्ष धनेश कुमार,महावीर फाउंडेशन से रविन्द्र जैन ने एसपी से मुलाकात कर अभियान में शामिल होने का आग्रह किया.

आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील ओडिशा में 50 हजार करोड़ रुपए का स्टील प्लांट लगाएगी

स्वच्छता अभियान के संयोजक नुरेन चंद्राकर द्वारा बताया गया कि तुमाड़बरी बांध के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बांध के आस-पास विगत कई वर्षों से प्लास्टिक कचरे का जमाव हो रहा है, जिसके कारण जलीय प्राणियों को नुकसान के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। इसकार्य के लिए स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षको, सामाजिक संस्थाओं, स्वसहायता समूहों एवं तुमाड़बरी गांव व आस-पास के निवासियों से इस स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों का रिकॉर्ड समय में संपर्क बहाल किया BRO ने

चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों का रिकॉर्ड समय में संपर्क बहाल किया BRO ने PIC1(1)FGE0

दिल्ली-ऋषिगंगा नदी पर जोशीमठ-मलारी रोड पर रेनी गांव में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 200 फीट का बेली पुल को जनता के लिए खोल दिया गया था । इसके साथ ही सीमा सड़क संगठन ने दिनांक 7 फरवरी, 2021 को अचानक आई बाढ़ के कारण कट गए उत्तराखंड के चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों में 26 दिन के रिकॉर्ड समय में कनेक्टिविटी बहाल कर दी है ।

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए चौबीसों घंटे काम करने वाले प्रोजेक्ट शिवालिक के 21 बॉर्डर रोड टास्क फोर्स और चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट शिवालिक और कर्मयोगियों की टीम के कर्मियों के प्रयासों की सराहना की ।

आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील ओडिशा में 50 हजार करोड़ रुपए का स्टील प्लांट लगाएगी

 चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों का रिकॉर्ड समय में संपर्क बहाल किया BRO ने PIC1(1)FGE0

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन (BRO) ने इस पुल को ‘द ब्रिज ऑफ कॉम्पेशन/ करुणा का पुल’ नाम दिया है । उन्होंने इस कठिन कार्य को पूरा करने में सीमा सड़क संगठन  की सहायता प्रदान करने और साथ देने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया ।

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर मकान टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

दिनांक 7 फरवरी, 2021 को ऋषिगंगा नदी में हिमनदीय झील में हुए प्रकोप  ने जोशीमठ-मलारी रोड पर रेनी गांव के पास 90 मीटर आरसीसी पुल को बहा दिया था । यह पुल चमोली जिले में नीति सीमा का एकमात्र संपर्क था । हिमनदीय झील में हुए प्रकोप ने इसी स्थल पर स्थित एक हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्लांट को भी बहा दिया था । इसके परिणामस्वरूप हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्लांट के 200 से ज्यादा मज़दूर फंस गए थे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील ओडिशा में 50 हजार करोड़ रुपए का स्टील प्लांट लगाएगी

आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील ओडिशा में 50 हजार करोड़ रुपए का स्टील प्लांट लगाएगी
sanketik foto

दिल्ली-इस्पात और पीएनजी मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस्पात दिग्गज आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील इंडिया और ओडिशा सरकार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में 12 मीट्रिक टन का एकीकृत इस्पात संयंत्र लगाने के बारे में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए बधाई दी। इस संयंत्र पर 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। पीएनजी मंत्री प्रधान ने एक बयान में कहा, “केंद्रपाड़ा में यह इस्पात संयंत्र ओडिशा में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का एक नया चरण शुरू करेगा और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूर्वोदय और आत्मनिर्भर भारत परिकल्पनाओं को साकार करेगा।

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

एल.एन. मित्तल ने गत 2 मार्च, 2021 को पीएनजी मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी और इस मुलाकात के दौरान भारत में और खासतौर से पूर्वी भारत में इस्पात उद्योग की तरक्की के बारे में विचार-विमर्श हुआ था। पीएनजी मंत्री प्रधान पहले ही इस्पात क्षेत्र में मिशन पूर्वोदय की शुरुआत कर चुके हैं, जिसका उद्देश्य पूर्वी भारत को तरक्की के रास्ते पर ले जाना और इस्पात कलस्टर स्थापित कर तथा ग्रीनफील्ड क्षमता में वृद्धि कर उसे एकीकृत इस्पात केंद्र बनाना है।

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर मकान टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

भारत सरकार इस विशाल इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। 12 मीट्रिक टन के इस इस्पात संयंत्र का लक्ष्य सम्पदा निर्माण और रोजगार सृजन के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के भारत सरकार के प्रयासों को अमली जामा पहनाना है। इसका एक उद्देश्य राष्ट्रीय इस्पात नीति जैसे सहायक नीति सुधार लाने के साथ-साथ सुविधाओं से संपन्न अवसंरचना तैयार करना है।

अनुदान मांग की चर्चा पर विधानसभा में रखी क्षेत्र की मांग विधायक अनीता शर्मा ने

केंद्रपाड़ा में स्थापित किए जाने वाले इस आर्सेलर मित्तल-निपोन मेगा स्टील प्लांट को पिछले 6 सालों में इस क्षेत्र में किए गए बुनियादी ढांचे के जबरदस्त विकास जैसे पारादीप बंदरगाह तथा महानदी तटवर्ती बंदरगाह, पारादीप-हरिदासपुर नई लाइन जैसे मुख्य माल एवं यात्री ढुलाई रेल कॉरिडोर तथा राजमार्गों के तेजी से हो रहे निर्माण का लाभ भी मिलेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

दिल्ली-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO ने 05 मार्च, 2021 को ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंजचांदीपुर से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट प्रौद्योगिकी पर आधारित फ्लाइट टेस्ट को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। बूस्टर मोटर और नोजल रहित मोटर समेत सभी उप प्रणालियों ने अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन किया। परीक्षण के दौरान, ठोस ईंधन आधारित डक्टेड रैमजेट प्रौद्योगिकी सहित अनेक नईप् रौद्योगिकियों का परीक्षण साबित हुआ।

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर मकान टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

ठोस ईंधन आधारित डक्टेड रैमजेट तकनीक के सफल प्रदर्शन नेरक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (डीआरडीओ) को तकनीकी लाभ प्रदान किया हैजिससे वह लंबी दूरी की हवा से हवा में मिसाइलें विकसित कर पाएगा। वर्तमानमें ऐसी तकनीक सिर्फ दुनिया के गिने-चुने देशों के पास ही उपलब्ध है।परीक्षण के दौरान, एयर लॉन्च परिदृश्य को बूस्टर मोटर का उपयोग करकेसिम्युलेट किया गया था। बाद में नोजल रहित बूस्टर ने इसको रैमजेट ऑपरेशनके लिए आवश्यक मैक नंबर पर त्वरित किया।

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी आईटीआर द्वारा तैनात इलेक्ट्रोऑप्टिकल, रडार और टेलीमेट्री उपकरणों द्वारा कैप्चर किए गए आंकड़ों का उपयोग करके की गई थी और मिशन के उद्देश्यों के सफल प्रदर्शन की पुष्टि हुई।इस प्रक्षेपण की निगरानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला , अनुसंधान केंद्र इमरत और हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लेबोरेट्री  सहित विभिन्न रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशालाओं के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने की।

सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर करीब 06 लाख की ठगी,दो गिरफ्तार

रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (एसएफडीआर) के सफल उड़ान परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय वायु सेना और उद्योग के वैज्ञानिकों को बधाई दी। रक्षा आनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने भी सफल उड़ान परीक्षण में शामिल टीम को बधाई दी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

विधायक कुलदीप जुनेजा सुरक्षित भव: फाऊंडेशन के बने मार्गदर्शक

विधायक कुलदीप जुनेजा सुरक्षित भव: फाऊंडेशन के बने मार्गदर्शक

रायपुर- रायपुर विधायक सरदार कुलदीप जुनेजा ने सुरक्षित भव: फाऊंडेशन के मार्गदशक के रूप में संस्था जुड़े ।वे संस्था के मार्गदर्शक के रूप में जुड़ कर भविष्य की योजनाओं में सहभागिता देने की बात कही। विधायक सरदार कुलदीप जुनेजा  के कर-कमलों से संस्था ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी प्राप्त किया, संस्था के लगातार किये जा रहे जागरूकता कार्यो की प्रशंसा करते हुए विधायक के मार्गदर्शक बनने के लिए सहर्ष अपनी स्वीकृति दी है।

अनुदान मांग की चर्चा पर विधानसभा में रखी क्षेत्र की मांग विधायक अनीता शर्मा ने

ज्ञात हो कि सुरक्षित भव: फाउंडेशन के द्वारा राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे ट्रैफिक 🚦 सिग्नल पर रोजाना में चल रहे जागरूकता संदेशों के साथ सु – मधुर संगीत के साथ आपके रुके हुए कुछ क्षण को आन्दमय बनाता है l विधायक के मार्गदर्शक बनने पर संस्था के चेयरमैन संदीप धूपड,डायरेक्टर केशव राव,डिप्टी डायरेक्टर सरदार मंदीप सिंह, अध्यक्ष संजय आदिले, उपाध्यक्ष सुनीता चसोरिया, कोषाध्यक्ष देवाशीष तांडे, सचिव जीतमल जैन, सहसचिव सुरेश अग्रवाल, राजेश बिहारी शरण, लक्ष्य टार्गेट, जितेंद्र सेठिय व अन्य सदस्यों ने अपने संस्था के साथ जुड़ने पर उनका आभार प्रकट किया ।

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर मकान टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर मकान टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

महासमुंद. गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल के बावजूद पाई-पाई जोड़कर अपना मकान टैक्स जमा करने वाली वार्ड नं. 22 के चंद्रभागा बाघ का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया. बता दें कि, चंद्रभागा बाघ का पिछले 5 वर्षों का मकान टैक्स बकाया था.

एक तो अकेली उस पर हाथ तंग,गरीबी उसके बाद कोरोना-काल होने के बाद भी उसने धीरे धीरे मकान टेक्स के लिए राशि एकात्रित कर पिछला बकाया सहित चालू वर्ष 2021-22 का करीब 7 हजार रुपये का मकान टैक्स नगर पालिका में जमा किया. महिला की इस नेकदिली को देखते हुए पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एके. हलदार द्वारा सम्मान किया गया.

बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुई लाईट की व्यवस्था

महासमुंद. स्थानीय मिनी स्टेडियम में 20 वीं राज्य स्तरीय जुनियर बॉल बैडमिंटन बालक व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 मार्च 2021 को आयोजित किया जाना है. पिछले राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा लाइट की कमी महसूस की गई थीं, जिसके बाद बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी व सचिव अंकित लूनिया द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मांग की गई थी.

अनुदान मांग की चर्चा पर विधानसभा में रखी क्षेत्र की मांग विधायक अनीता शर्मा ने

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आगामी होने वाले प्रतियोगिता तक लाइट की कमी की पूर्ति करने की घोषणा की गई थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए अध्यक्ष द्वारा तत्काल आरंग नगर पालिका से स्काई लिफ्ट मंगवा कर तत्काल 12 नग 200 वाट की एल ई डी लाइट लगाकर खिलाड़ियों की मांग को पूरा करते हुए रोशनी की कमी को पूरा किया. संघ के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष का आभार जताया है.

सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दायर, चार्जशीट में 33 अभियुक्त

इस अवसर पर सभापति संदीप घेाष, संतोष वर्मा , गोलू मदनकार, महेंद्र जैन, महेंद्र सिक्का ,बड़े मुन्ना, विद्युत प्रभारी सीताराम तेलक, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, ज़िला बॉल बैडमिंटन संघ के पदाधकारियों व वरिष्ठ खिलाड़ी गौरव भारद्वाज ,विनय भारद्वाज ,प्रभात सेठ ,भूषण साहू, निलेश पांडेय उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कुशल प्रशासनिक अधिकारी बनने के बताए गुण

कुशल प्रशासनिक अधिकारी बनने के गुण बताएमुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कुशल प्रशासनिक अधिकारी बनने के बताए गुण

रायपुर-मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को सामान्य चर्चा के दौरान कुशल प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए जरूरी गुणों के विषय में जानकारी दी। मुख्य सचिव जैन ने उन्हें बताया कि प्रशासनिक अधिकारी के रूप में संवेदनशीलता के साथ किसी भी समस्या को समझकर उसके निराकरण के लिए सही निर्णय लेना जरूरी होता है। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही विभागीय वरिष्ठ सहयोगियों के अनुभवों का लाभ लिया जाना सही होता है।

अनुदान मांग की चर्चा पर विधानसभा में रखी क्षेत्र की मांग विधायक अनीता शर्मा ने

प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए अपने भावनाओं और वाणी पर नियंत्रण रखते हुए समस्याओं का निराकरण का प्रयास करना चाहिए। शासन के नियम-कानूनों का नियमित रूप से अध्ययन करते हुए उनका सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी के रूप में विकास कार्यों का आम जनता के हित में सही क्रियान्वयन ही कुशल प्रशासनिक अधिकारी की पहचान होती है। मुख्य सचिव जैन ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को इन गुणों के साथ काम करने की सलाह दी है।

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

मुख्य सचिव जैन ने प्रशिक्षु अधिकारियों के अब तक प्रशिक्षण और उसके अनुभव के विषय में भी जानकारी ली। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी की महानिदेशक रेणु जी पिल्ले और मुख्य सचिव कार्यालय की उप सचिव  जयश्री जैन उपस्थित थे। 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का कार्यक्रम 22 फरवरी से 19 मार्च तक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में संचालित हो रहा है।

प्राकृतिक प्रकोप,आग लगना या वन्य प्राणियों से मकान नष्ट होने पर आर्थिक अनुदान

परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में जितेन्द्र यादव को सहायक कलेक्टर दुर्ग, ललितादित्य नीलम सहायक कलेक्टर बिलासपुर, नम्रता जैन सहायक कलेक्टर रायपुर, रेना जमील सहायक कलेक्टर बस्तर और विश्वदीप को सहायक कलेक्टर सरगुजा के रूप में पदस्थ किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

अनुदान मांग की चर्चा पर विधानसभा में रखी क्षेत्र की मांग विधायक अनीता शर्मा ने

अनुदान मांग की चर्चा पर विधानसभा में रखी क्षेत्र की मांग विधायक अनीता शर्मा ने

एमके शुक्ला रायपुर:-आज विधानसभा में धरसीवां विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने अपने क्षेत्र की मांग का मुद्दा एक बार फिर उठाया उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभापति व् नगरीय प्रशासन मंत्री के विभाग की वर्ष 2021 22 की अनुदान मांगों पर चर्चा की ।

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

चर्चा के दौरान धरसीवा विधायक शर्मा ने सभापति से कहा कि मै आपके माध्यम से मुख्यमंत्री व् नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यानाकर्षण करना चाहूंगी, कि मेरा एक क्षेत्र नगर पंचायत कुर्रा है। जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल भी सही नहीं है, वहां का भवन बहुत ही जर्जर है।, मेरा आग्रह है कि मेरे क्षेत्र में अस्पताल की व्यवस्था हो क्योंकि गांव वालों को अस्पताल की बहुत आवश्यकता है, और वहां अस्पताल की स्थिति बहुत खराब है।

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार देश का मौसम मार्च माह में रहेगा इस तरह से

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के विहार वीथिका में रात्रि सफारी का शुभारंभ

नगर पंचायत कुरा जो मुख्य मार्ग में स्थित है उसका चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण हो, वहां गौरव पथ का निर्माण हो। नगर पंचायत कुरा और खरोरा में तालाब की स्थिति बहुत खराब है, जिस प्रकार से आज हर नगर निगम नगर पंचायतों में तालाबों का सौंदर्यीकरण हो रहा है तो उसी प्रकार मैं चाहूंगी कि, कम से कम मेरे दोनों नगर पंचायत क्षेत्र में जो जो तालाब है ,उनका सौंदर्यीकरण हो।

सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर करीब 06 लाख की ठगी,दो गिरफ्तार

अनुदान मांग की चर्चा के अंत में नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा सभापति व् विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए धर्मजीत सिंह ,केशव प्रसाद चंद्रा ,शैलेश पांडेय , देवेंद्र यादव ,डॉ विनय जायसवाल , डॉ लक्ष्मी ध्रुव व् अनिता योगेंद्र शर्मा ने भाग लिया उसके लिए मै उनको धन्यवाद देता हूं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/