Home Blog Page 354

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव

रायपुर-कल भी कॉलेज का नाम छ.ग. में प्रमुखता से चलता था और आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज का नाम लिया जाता है। आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का नाम लिया जाता है ये खुशी का विषय के ही आप ओर हम सब एक ऐसे कॉलेज से जुड़े है जो छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना कॉलेज है जिस कॉलेज में प्रवेश के लिए हर कोई इच्छुक रहता है। उक्त बाते कुल सचिव डॉ.गिरीश कांत पाण्डेय ने शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के एलुमिनी कमेटी की बैठक में कही।

कुल सचिव ने आगे कहा कि शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का इकलौता महाविद्यालय है जहाँ सबसे पहले ई-क्लास शुरू किया इस कॉलेज में बॉटनी,जूलॉजी,केमिस्ट्री,रक्षा अध्ययन,भौतिकशास्त्र,गणित,माइक्रोबायलोजि,इंडस्ट्रीज केमिस्ट्री एवं अलग विभाग के कोर्स के साथ अलग- अलग भवन है साथ ही सबके स्वतंत्र प्रयोगशाला भी है हर विभाग में उच्च क्वालीफाई शिक्षक भी उपलब्ध है।

महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका

आज हमारे इस कॉलेज को B ग्रेट का दर्जा मिला है जो कमी है उसे तत्काल दूर किया जा सके जिससे आने वाले समय पर कॉलेज को A ग्रेट मिल सके। भूतपूर्व छात्रों की, एलुमिनी कमेटी की बैठक ऑडिटोरियम में आहुत की गई इस बैठक में कुलसचिव डॉ.गिरीशकांत पाण्डेय कॉलेज की प्राचार्य डॉ.राधा पाण्डेय एवं एलुमिनी समिति के अध्यक्ष अंजय शुक्ला उपस्थित हुए।

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय

राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

कॉलेज की प्राचार्या राधा पाण्डेय ने बताया कि इस कॉलेज के साथ जुड़कर जो खुशी महसूस होरही है उसे शब्दो मे किंस तरह बया करु इस कॉलेज का हिस्सा बनना ही अपने आप मे बहुत बड़ी बात है आज आप ओर हम सब मिलकर जो भी खामियां है या कमी है उसे तत्काल दूर करेगे जिससे हमें “A”ग्रेट का अंक मिले।

पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को गृहमंत्री ने लिया गंभीरता से, दिए जांच के निर्देश

एलुमिनी कमेटी के अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने बताया कि एलुमिनी समिति के सदस्य आज भी इतने वर्षों बाद कॉलेज को अपने परिवार का हिस्सा मानते है जो आज हम सब यहाँ उपस्थित हुए है पूर्व में भी एलुमिनी समिति द्वारा बैठक कर कॉलेज को A ग्रेट दिलाने मेहनत की गई थी कॉलेज में जो खामियां थी उसे दूर किया गया था जिससे कॉलेज को B ग्रेट प्राप्त हुआ कुछ कमियां उस समय रह गई थी जिसे दूर करने से शायद चूक हो गई थी पर इस बार उस कमियों को भी जल्द से जल्द दूर किया जायेगा।

वन विज्ञान केन्द्र में मशरूम स्पाॅन लैब का अवलोकन किया कलेक्टर ने

एलुमिनी समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.विकास पाठक ने कहा कि आगे भी इसी तरह कॉलेज हित मे बैठक होती रहेगी  इस बैठक में डॉ.अविनास शर्मा ,डॉ.वी.के.कानूनगो ,शकील साजिद,गोपी चंद देवांगन,अजय अग्रवाल,संतोष साहू,डॉ.सुनीता पात्रा,डॉ.कविता दास,डॉ.शशी गुप्ता,डॉ.वर्णिक शर्मा,प्रियंका डोंगरे,कपिल देव नायक,मुकेश साहू,डॉ.दिनेश मिश्रा,शिव कुमार शर्मा,कांतिलाल जैन,मनीष कांत सोनी,दिलीप कुमार गुप्ता,प्रमोद देस,राकेश लिमजी,नरेंद्र जैन,काजी नूर,सुरेश शुक्ला,डॉ.विपिन शर्मा,गजेंद्र परगनिहा,सौरभ श्रीवास्तव,डीएस ठाकुर,सुखदेव साहू,लक्ष्मण पटेल,कैलाश शर्मा एवं समस्त भूतपूर्व छात्र उपस्थित हुए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

युवाओ के हितों को अनदेखा कर रही है कांग्रेस सरकार – मिलिन्द चन्द्राकर

युवाओ के हितों को अनदेखा कर रही है कांग्रेस सरकार - मिलिन्द चन्द्राकर

महासमुंद-भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मिलिन्द चन्द्राकर का कहना है कि छत्तीसगढ़ में युवाओ का विकास थम सा गया है छग कांग्रेस सरकार युवाओ के हितों के लिए ज़रा भी ध्यान नही दिया गया कैसे होगा छ:ग का विकास? युवाओ के लिए कुछ भी ऐसा नही दिखा कुल मिलाकर बजट फेलवर है।

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

मिलिन्द चन्द्राकर का कहना आगे कहना है कि सरकार ने चुनाव के दौरान वादा किया था 10 लाख युवाओ को 2500 बेरज़गारी भत्ता देंगे बोले थे व् गंगा जल की कसम भी खाए थे,नौकरियां निकालेंगे बोले थे, पर प्रदेश में औसत से भी कम सरकारी नौकरियां निकल रही है , ease of doing business, innovation जैसे क्षेत्रों में प्रदेश अब पिछड़ चुका है। कछुवा के गति से छःग का विकास हो रहा है। युवाओ के हितों के लिए सरकार की क्या सोच है ? स्पष्ट नही है। युवा प्रदेश के साथ देश का भविष्य है चुनाव के वक़्त जितने वादे युवाओ से किये थे कांग्रेस सरकार ने एक भी पूर्ण नही हुए है ।

पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को गृहमंत्री ने लिया गंभीरता से, दिए जांच के निर्देश

युवाओ को अनदेखा ना करे सरकार,उनके लिये नया रोजगार ज्यादा से ज्यादा सृजत करे, रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी ही नही होती, उनके लिये  नया opportunity अवसर भी पैदा करे, startup के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें ताकी युवा बिज़नेस आदि कर सके, और इतना काबिल बने की वह खुद लोगो को रोजगार दे सके। सरकार से हम युवा मांग करते है कि सभी वादे जो युवाओ से आपने किया था वह जल्द से जल्द पूरा करे। युवाओ के हक के लिए -भाजयुमो हमेशा लड़ता रहेंगे।  भारतीय जनता युवा मोर्चा हर समय युवाओ के साथ है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 मार्च को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण वितरित करेंगे। 8 मार्च को मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में आयोजित होने वाले इस मुख्‍य समारोह में लगभग 6 हजार से अधिक स्‍व–सहायता समूह सदस्‍य महिलाएँ भाग लेंगी। प्रदेश के समस्‍त जिलों में ग्राम पंचायत स्‍तर पर समूह सदस्‍य कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कोरोना काल में ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिये लॉकडाउन के समय से लगातार वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को गृहमंत्री ने लिया गंभीरता से, दिए जांच के निर्देश

प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना

मुख्‍यमंत्री चौहान द्वारा इससे पहले भी वर्चुअल कार्यक्रमों में तीन बार सामूहिक ऋण वितरण स्व-सहायता समूहों को किया जा चुका है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान कुछ जिलों के समूह सदस्‍यों से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया एवं राज्‍य मंत्री  रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

भोपाल-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संस्कारधानी जबलपुर में पुण्य सलिला माँ नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने स्वास्तिवाचन, हर-हर नर्मदे और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूँज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। धर्म और आध्यात्मिकता से सराबोर राष्ट्रपति कोविंद माँ नर्मदा की महात्म्यता से अभिभूत हो गये। उन्होंने ग्वारीघाट में नर्मदा के अलौकिक सौंदर्य को निहारा। इसके बाद देव दीपावली से नजारे के बीच अर्द्ध-चंद्राकार में बने मंच से माँ नर्मदा आरती के दर्शन भी किये।

पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को गृहमंत्री ने लिया गंभीरता से, दिए जांच के निर्देश

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोवड़े और मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान भी नर्मदा आरती में शामिल हुए। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अशोक भूषण, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  प्रहलाद सिंह पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी पुष्पलता पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद  विवेक कृष्ण तन्खा भी महाआरती में शामिल हुए।

प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना

राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

वन विज्ञान केन्द्र में मशरूम स्पाॅन लैब का अवलोकन किया कलेक्टर ने

माँ नर्मदा की भव्य आरती में राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) जल संसाधन रामकिशोर कांवरे, विधायकगण सहित धर्माचार्य और संत समाज मौजूद रहे। केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित नर्मदा महाआरती की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  प्रहलाद सिंह पटेल ने निभाया।

रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर “आप” महिला विंग का जबर्दस्त प्रदर्शन

फूलों और रंगोली के साथ आकर्षक विद्युतीय साज-सज्जा की दूधिया रोशनी की जगमगाहट से रात के अंधेरे में भी सुबह जैसी रोशनी से दमकते उमाघाट पर जब सात अर्चकों ने नर्मदा महाआरती को भव्यता दी, तो धर्म, अध्यात्म, आस्था और श्रृद्धा से ग्वारीघाट का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को गृहमंत्री ने लिया गंभीरता से, दिए जांच के निर्देश

गृहमंत्री ने कानून-व्यवस्था व् चिटफंड कंपनियों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की

एमके शुक्ला-रायपुर-दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से  लेते हुए इंटिलिजेंस जांच के  निर्देश दिये है । गृहमंत्री ने आज आई जी इंटिलिजेंस एवं एस पी दुर्ग से फोन पर बात की और जांच के लिए एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना

चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों का रिकॉर्ड समय में संपर्क बहाल किया BRO ने

महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका

मिली जानकारी के अनुसार है राम बृज गायकवाड पिता रंगु राम उम्र 52 वर्ष, निवासी बठेना खार सिरसा बाड़ी थाना पाटन संजू गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 24 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन ने फाँसी लगाकर और एक ही परिवार की तीन महिलाये जिनके पैरावट में जलाकर मृत्यु होना बताया जा रहा है।

वन विज्ञान केन्द्र में मशरूम स्पाॅन लैब का अवलोकन किया कलेक्टर ने

महिलाओं में जानकी बाई पति राम बृज गायकवाड़ उम्र 47 वर्ष, बठेना खार सिरसा बॉडी थाना पाटन, दुर्गा गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 28 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन एवं ज्योति गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 21 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना

प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना

महासमुंद. नगर पालिका द्वारा शहर में गंदगी करने और कचरा फैलाने वालों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है. इसके अंतर्गत शनिवार को विभिन्न वार्डों, चौक चौराहों में गंदगी करने वाले, नाला नालियों में कचरा डालने वाले तथा प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वाले 4 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है.

महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका

उन्हें इस बात से भी आगाह किया गया कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 चालू है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति, या व्यवसायियों को अपने घरों व दुकानों का कचरा केवल पालिका के कचरा रिक्शा गाड़ी को ही देना है. कचरा नहीं देने वाले और बाहर फेंकने वालों की सतत माॅनिटरिंग की जा रही है. इनके खिलाफ जुर्माना तो लिया जा रहा है साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि दोबारा गंदगी करते पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.

वन विज्ञान केन्द्र में मशरूम स्पाॅन लैब का अवलोकन किया कलेक्टर ने

प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना

रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर “आप” महिला विंग का जबर्दस्त प्रदर्शन

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, मिशन क्लीन सिटी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है कि जो लोग बार-बार गंदगी कर रहे हैं ऐसे लोगों का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करें. स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी नौशाद बक्श के नेतृत्व में मोहन दास मानिकपुरी, अजय घृतहरे, अंशुल भारतीय, खेमराज साहू, अजय प्रधान, विक्रम साहू, राजेंद्र नागपुरे, दुर्गेश कन्नौजे, संतोष तिवारी, प्रकाश सोनवानी, नीलम कुलदीप, संतोष कन्नौजे द्वारा इंदिरा मार्केट, सब्जी बाजार, मछली बाजार क्षेत्र से करीब 18 किलो प्रतिबंधित पालिथिन जब्त किया है.

वहीं प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने, गंदगी फैलाये जाने के कारण उनके नाम रजिस्टर में पंजी कर उनसे 900 रुपए जुर्माना भी वसूला गया.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

वन विज्ञान केन्द्र में मशरूम स्पाॅन लैब का अवलोकन किया कलेक्टर ने

वन विज्ञान केन्द्र में मशरूम स्पाॅन लैब का अवलोकन किया कलेक्टर ने

महासमुन्द- कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने पिथौरा और बसना भ्रमण के पहले वन विज्ञान केन्द्र मुढ़ीपार में आधुनिक तकनीक से आयस्टर एवं पैरा मशरूम के बीज के उत्पादन विधियों का जायजा लिया। इस केन्द्र में मशरूम बीज के साथ-साथ मशरूम का उत्पादन भी व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल भी साथ थे।

महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका

कलेक्टर ने मशरूम बीज उत्पादन हेतु स्थापित आधुनिक लैब का भी अवलोकन किया। लैब टेक्निशियन ने उन्हें मशरूम स्पाॅन लैब की कार्य पद्धति और प्रक्रिया को बताया। वन विज्ञान केन्द्र प्रभारी ने बताया कि यह केन्द्र किसानों से आयस्टर मशरूम की खरीदी एक तय दर पर करती है तथा मशरूम उत्पादक यहां अपने द्वारा उत्पादित मशरूम को आसानी से बेच सकता है। इस प्रकार आयस्टर मशरूम उत्पादकों की मार्केटिंग की समस्या हल हो जाती है। यह केन्द्र इस क्षेत्र में बेरोजगारों को स्व-व्यवसाय से उन्नति करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।

रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर “आप” महिला विंग का जबर्दस्त प्रदर्शन

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि मशरूम खेती की ईच्छा रखने वाले किसानों को पहले इस केन्द्र से ट्रेनिंग अवश्य ही दिलानी चाहिए और उनका पंजीकरण भी किया जाना चाहिए। क्योंकि मशरूम की मांग स्थानीय बाजार के अलावा छोटे होटलों से बड़े होटलों तक है। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट खाद का भी अवलोकन किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बिरकोनी व् खल्लारी में 95 नव-दम्पति बंधे विवाह के बंधन में

बिरकोनी व् खल्लारी में 95 नव-दम्पति बंधे विवाह के बंधन में

महासमुन्द -कन्या का विवाह एक पवित्र संयोग मन माना जाता है। आज महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम बिरकोनी के माॅ चण्डी मंदिर प्रांगण में 75 और बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी के मंदिर कैम्पस में 20 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस अवसर पर बिरकोनी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चन्द्राकर ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। साथ ही सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं भी दी।

महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका

संसदीय सचिव ने कहा कि विवाह जीवन एक पवित्र बंधन है, पति-पत्नी का संबंध दुनिया का सबसे विश्वसनीय संबंध होता है। सुख-दुःख में एक-दूसरे का कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभातें हैं। चाहे यह सामाजिक दायित्व का मामला हो या पारिवारिक मसला। वो हर परिस्थिति में खरे उतरतें हैं। शादी सामाजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग है। यह वर-वधु का नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन और दो परिवारों का एक होना भी है।

रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर “आप” महिला विंग का जबर्दस्त प्रदर्शन

बिरकोनी व् खल्लारी में 95 नव-दम्पति बंधे विवाह के बंधन में

तुमाड़बरी बांध क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त करेगे पर्यावरण संरक्षको व् संगठनो द्वारा

संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव ने ग्राम खल्लारी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह में वर-वधु को अपने गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने के लिए अपने शुभकामनाएं दी और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  इस अवसर पर बिरकोनी में अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा पटेल, अध्यक्ष नगरपालिका प्रकाश चंद्राकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, सरपंच बिरकोनी ताम्रध्वज निषाद, डाॅ रश्मि चंद्राकर ने भी अपनी ओर से वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पंचायत पदाधिकारीगण गणमान्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका

पर्यावरण दिवस पर विशेष

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कथाए- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

 जिम्मेदारी –आज निजी कारणों से रीमा का मूड आफ था।एम.ए. प्रथम वर्ष में घनानंद पढाते समय देखा कि दूसरी पंक्ति में बैठा अनिल लैक्चर को ध्यान से न सुन.रहा था।वह ऊँध रहा था।रीमा ने उसे खडे होने को कहा तो वह बदतमीजी के साथ मुँह बना कर क्लास से निकल गया।रीमा को बुरा लगा।

रेस्ट टाइम में पीयून से कह कर अनिल को अपने रूम में बुलाया। इजाजत लेकर अनिल आया।उसका मुँह उतरा हुआ था।वह माफी मांग रहा था। रीमा ने पूछा,कुछ खाया है,सुबह से। उसने ना कही। रीमा ने अपने टिफिन से परांठे-सब्जी निकाल कर खाने को दिया।

वह चुपचाप खाने लगा। हाथ-मुंह धोकर आया तो रीमा ने पूछा-क्या बात है? अनिल फफक कर रो पडा,घर के हालात ठीक नहीं।पिता अपाहिज, माँ बीमार।घर पर कुँआरी बहन। वह कह उठा,पाल नहीं सकते तो पैदा क्यों किया?

महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका
सभी फ़ाइल् फोटो

रीमा सब समझ गयी। आश्वासन भरे लहजे में कहा,बेटा तुम देश के भावी नागरिक हो,और हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है,तुम्हें स्वस्थ मानसिकता प्रदान करे।हर माह मुझसे एक हजार रूपये ले जाना।तुम्हारी पढाई का सारा खर्च मैं उठाती हूँ।यह बात किसी से मत कहना।

अनिल हाथ जोड़ते खडा हो गया।रीमा के पैरों में गिर गया। रीमा ने कँधों पर हाथ रख कर उठाया,कहा,वादा करै ,तुम पूरा ध्यान पढाई में लगाओगे और कुछ बन कर परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करोगे। रीमा का मन शांत हो गया था। सिर से एक बोझ उतर गया था।

महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका

 साँसों का गणित

सुबह वे बगीचे पहुंच गये।शुद्ध हवा बह रही थी।कुछ देर भ्रमण किया फिर योगा।एक खाली बैंच पर आकर बैठ गये। अचानक बैचेनी महसूस हुयी।साँस अटकने लगी। वे जल्दी-जल्दी बाहर आये। सिगरेट निकाल कर सुलगायी। पहले ही कश के बाद वे सामान्य महसूस करने लगे।

परिवार का हिस्सा

इस शहर में हाल ही में तबादला हुआ था। वे गेस्टहाउस में ठहरे हुए थे।रहने के लिये जगह की तलाश थी। दोनों शाम को एक अच्छी लोकेलिटी पर फ्लैट देख रहाथा।साथ में उसका प्यारा पप्पी शैडो था। युवती का उससे बडा लगाव था। एक सुंदर जगह दिखी।सारी बातें तय हो गयी।नियम कानून की बातें भी सेट हो गयी।अचानक बुजुर्ग मकान मालिक ने पूछा,यह डाँगी आप लोगों के साथ रहेगा।

महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका

उन्होंने हामी भरी।मकान मालिक ने एतराज किया।युवती ने समझाया काफी अच्छी नस्ल का प्यारा पपी है।किसी को तंग नहीं करेगा। पर बात आकर अटक गयी।वे बाहर निकल गये।शैडो युवती की गोद में ही था।घर के एक सदस्य की तरह। उन्होंने तय किया कि अगली जगह पहले वे शैडो के साथ रहने की बात करेंगे।

कालोनी का मकान

शहर में उसका टा्ंसफर हो गया था।पत्नी और एक बच्चा। विभागीय मकान छोटा था,पर कुछ पैसे बच जाये,यह सोचकर वे रहने लगे थे। पास ही पुलिस थाना था।अपराधी के साथ मारपीट और गाली-गलौच आम बात थी। कुछ दिनों बाद उसने महसूस किया पत्नी कुछ चिड़चिड़ी हो गयी है।सोचा थकान या काम की अधिकता से हुआ होगा।

एक दिन आफिस से लौट रहे थे।बेटा पडोसी के बच्चे को लडाई के दौरान गंदी गाली दे रहा था। वे चौंक उठे।समझाकर बच्चे को घर लाये। दूसरे दिन से ही उन्होंने शहर में मकान की तलाश शुरू कर दी और ओव्हर टाइम भी करने लगे।

तरीका

नये अफसर के आगमन से विभाग में तहलका मच गया था।अफसर सिद्धांत वादी और नियम के पक्के थे।न खाते थे न ही किसी को खाने देते थे। कर्मचारी की उपरी आमदनी ठप्प होने से उनका जीना हराम हो गया। गुपचुप मीटिंग हुयी।तय हुआ यूनियन लीडर से अफसर को भिडा दिया जाये। दूसरे सप्ताह अफसर के तबादले का आदेश आ गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होगे पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष

पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष शामिल होगे साहू समाज के कार्यक्रम में

महासमुंद- समीपस्थ ग्राम मरार कसहीबाहरा में साहू समाज व जय माॅ खल्लारी परिक्षेत्र एवं समस्त ग्रामवासीयों के विशेष सहयोग से भक्त माता राजिम जयंती और सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 7 मार्च को सुबह 11 बजे से रखा गया है। जहां इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू  माता राजिम जयंती के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर “आप” महिला विंग का जबर्दस्त प्रदर्शन

समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान खल्लारी परिक्षेत्र साहू समाज के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को डेरहा राम साहू स्मृति पुरस्कार के तहत प्रोत्साहन राशि व सम्मान पत्र पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया जाएगा।  इस आयोजन में पत्रकारिता, समाजसेवा, साहित्य, योग, पर्यावरण, जनसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं निः स्वार्थ भाव से सक्रिय योगदान देने और कार्य करने वाले युवाओं संहित भूतपूर्व सैनिकों व वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।

तुमाड़बरी बांध क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त करेगे पर्यावरण संरक्षको व् संगठनो द्वारा

आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील ओडिशा में 50 हजार करोड़ रुपए का स्टील प्लांट लगाएगी

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

उक्त सामाजिक आयोजन और सम्मान समारोह को लेकर समाज से देवकराम साहू ने बताया कि आयोजन में कार्यक्रम में अध्यक्षता साहू समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू, विशेष अतिथि महासमुंद जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष धरम साहू, बागबाहरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भेखलाल साहू, महासमुंद जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर, जय खल्लारी परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष चमनलाल साहू, ग्राम पंचायत मरार कसही बाहरा के सरपंच कमल साहू एवं क्षेत्र के समाज रत्न व प्रेरणाश्रोत भुलऊराम साहू, खोरबाहरा राम साहू, घासीराम साहू, कोमलचंद साहू, लक्ष्मीनाथ साहू आदि उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक समाजिक लोगो को शामिल होने की बात कही गई है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/