Home Blog Page 353

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट में करोड़ों रुपए का प्रावधान

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद-महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट में करोड़ों का प्रावधान किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है। 120 लाख की लागत से गोंगल से कुरूभाठा मार्ग निर्माण, ग्राम तुरेंगा से सरेकेल पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य अनुमानित लागत 120 लाख, महासमुंद-खट्टी-लभराकला मार्ग का चैड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य अनुमानित लागत 290 लाख, महासमुंद-बम्हनी-चिंगरौद-हथखोज मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य अनुमानित लागत 450 लाख, ग्राम खरोरा अंडर ब्रिज से बेमचा मार्ग निर्माण अनुमानित लागत 330 लाख है।

पहुंच विहीन व् संवेदन शील क्षेत्रों दौरा किया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने

इसी तरह से एनएच 53 से बिरबिरा बांसकुड़ा मार्ग निर्माण अनुमानित लागत 536 लाख, बेलसोंडा से बिरकोनी मार्ग निर्माण अनुमानित लागत 340 लाख, लोहारडीह-बंजारी-तुमगांव मार्ग में पुल निर्माण अनुमानित लागत 416.43 लाख, बनपचरी-बरेकेल-धनगांव मार्ग में पुल निर्माण अनुमानित लागत 413.79 लाख, महासमुंद-तुमगांव-अछोला मार्ग का उन्नयन व नवीनीकरण कार्य अनुमानित लागत 130 लाख व पटेवा-खल्लारी मार्ग का उन्नयन तथा नवीनीकरण कार्य के लिए अनुमानित लागत 130 लाख का बजट में प्रावधान किया गया है। जिस पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

विद्युतीकरण कार्य के लिए 36 लाख की मिली स्वीकृति

क्षेत्र के गांवों के गली आंतरिक विद्युतीकरण के लिए 36 लाख की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम पंचायत बेलटुकरी के ग्राम अमावश, ग्राम पंचायत उमरदा के ग्राम उमरदा व पतेरापाली, ग्राम पंचायत बिरकोनी, ग्राम पंचायत अछोली, ग्राम पंचायत पासीद के ग्राम कर्राडीह व चुहरी, ग्राम पंचायत लहंगर के ग्राम मोहकम तथा ग्राम पंचायत सिरपुर में चार-चार लाख की लागत से गली आंतरिक विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति मिली है।

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट में करोड़ों रुपए का प्रावधान

प्लंबर विकास सेवा समिति के लिए बनेगा भवन तीन लाख देने की घोषणा-

महासमुंद-प्लंबर विकास सेवा समिति का वार्ड नंबर चार में कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की है। जिस पर समिति के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

ससंदीय सचिव निवास पहुंच कर प्लंबर विकास सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समिति की गतिविधियों की जानकारी दी। पदाधिकारियों ने बताया कि समिति के सदस्यों ने शहर के वार्ड चार में ईदगाहभाठा के पीछे भवन निर्माण का निर्णय लिया है। जिस पर संसदीय सचिव ने भवन निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की है। अध्यक्ष लुकेश्वर विश्वकर्मा, अशोक हिरवानी, सुरेश साहू, दीपक देवांगन, रोहित साहू, कमलेश हिरवानी, संतोष साहू, तीरथ साहू, कमल निषाद, रामचरण धीवर, रमेश देवदास, रामप्रसाद यादव आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

पहुंच विहीन व् संवेदन शील क्षेत्रों दौरा किया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने

पहुंच विहीन व् संवेदन शील क्षेत्रों दौरा किया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने

जावेद -जगदलपुर- जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी ने लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के संवेदनशील पहुंच विहीन कठिनतम क्षेत्रों का दौरा किया। सीएमओ चतुर्वेदी मारडूम होते हुए एरपुंड जाकर वहा के स्वास्थ्य कर्मचारियों से स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की एवं निर्देश दिया कि ग्रामीणों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ मिले साथ ही वर्तमान में चल रहे कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आम समुदाय को लगने वाले टीका की जानकारी देते हुए जागरूक किया उसके पश्चात पहुँच विहिन क्षेत्र कठिनतम क्षेत्र बोदली मे पदयात्रा करते हुए पहुंचे।

महिला दिवस के मौके पर सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी स्वास्थ्य समस्या संबंधी जानकारी ली एवं संस्थागत प्रसव की जानकारी दी एंव उनसे मिलने वाले लाभ को बताया एवं बैंक एकाउंट खोलने हेतु बोधली ग्राम के आश्रम पारा में रहने वाले गुड्डी राम मंडावी को समझाया जिससे उन्हें शासन कि योजनाओं का लाभ मिल सके एवं ग्राम बोदली के 17 घरों में जाकर लोगो को स्वच्छता टीकाकरण प्रसव एवं कोविड -19 के कारण मास्क पहनना एवं सफाई रखना हाथ धोना समाजिक दुरी बना के रखने की जानकारी दी ।

सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है-थानेश्वर साहू

ग्राम बोदली मे उपस्वास्थ्य केन्द्र का निमार्ण कार्य जो बहुत समय से रुका हुआ है उसका भी निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य फिर से शुरू करने के निर्देश दिए, उसके पश्चात हितामेटा ग्राम में जाकर ग्रामीण एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मिले एवं उन्हे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सभी गर्भवती माताओं का प्रसव संस्थागत होना सुनिश्चित करे। हितामेटा का नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो कि एरपुंड में निर्माण कराया जा रहा है उसका निरीक्षण कर वहा कार्य कर रहे ठेकेदार को आवश्यक निर्देश भी दिये ।

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच

पहुंच विहीन व् संवेदन शील क्षेत्रों दौरा किया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

डॉ. चतुर्वेदी ने ग्राम हर्राकोडेर में एच डब्ल्यू सी का निरीक्षण कर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण नाग को जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्यालय में ही रहने को कहा। साथ ही साथ गंभीर मरीजो को यथा शीघ्र लोहण्डीगुडा अस्पताल भेजने के निर्देश दिये।

मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार

संवेदनशील क्षेत्र व् पहुंच विहीन में भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके चतुर्वेदी, अनिल बडकस प्रभारी मिडिया अधिकारी , पी.एन पानीग्राही प्रभारी खंडविस्तार प्रशिक्षक डॉ के आर पाढी, आयुष चिकित्सक अरविन्द साहू, ग्रामीण सहायक चिकित्सक गीला बधेल स्टाफ नर्स,स्वास्थ्य कार्यकर्ता एरपुंड , बोदली हर्राकोडेर अनिल राणा , शैलेन्द्री मेश्राम, दिनेश मेश्राम , शानो कश्यप उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

महिला दिवस के मौके पर सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

महिला दिवस के मौके पर सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

महासमुंद. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वच्छता मिशन अंतर्गत सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाई मित्र बहनों का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष कक्ष में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा आज महिलाएं सभी क्षेत्र अग्रणी भूमिका निभा रही है. घर से लेकर बाहरी कामकाज को महिलाएं पूरी इमानदारी निभाती है. अब वो दौर नहीं रहा कि महिलाएं घर के चौखट लांघने से भी कतराती थी. जानकारी और जागरूकता महिलाओं और पुरुषों में भेदभाव मिटाने के सबसे बड़े हथियार हैं.

सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है-थानेश्वर साहू

पालिका अध्यक्ष ने कहा महिलाएं पुरुषों के समकक्ष घरेलू और सामाजिक दायित्व को बखूबी निभा रही है. यह दिन महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा, प्रेम प्रकट करते हुए शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. पूरी दुनिया में महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाती है, समाधान खोजे जाते हैं और संकल्प लिए जाते हैं. उन्होंने कहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला जागरूकता और सशक्तिकरण का आयोजन है. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने सामुदायिक संगठक ममता बग्गा, राखी सिंह ठाकुर, मिशन क्लीन सिटी के सुपरवाइजर रमा महानंद, टिकेश्वरी मिर्री तथा हेमलता साहू को पुष्प गुच्छ और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, देवीचंद राठी, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, माधवी सिक्का, पूर्व पार्षद कपिल साहू, महेन्द्र सिक्का, नीतू प्रधान, सुमती कसना, सरस्वती महानंद, गणेशिया मानिकपुरी, अर्चना खोबरगड़े, मीना चंद्राकर, सुशील प्रधान गुलाबी यादव उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है-थानेश्वर साहू

सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है-थानेश्वर साहू

खल्लारी- समाज विकास के लिए हमें सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है और समाज को वास्तविक विकास के पथ पर अग्रसर करना है। उक्त बाते पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने ग्राम मरार कसहीबाहरा में राजिम जयंती व सम्मान समारोह में बोल रहे है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू ने युवाओं से आव्हान किया कि वे नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने आगे आए और रचनात्मक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। 

मरार कसहीबाहरा में राजिम जयंती व सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू, विशिष्ट अतिथि जिला साहू संघ महासमुंद के अध्यक्ष धरमदास साहू, तहसील साहू संघ बागबाहरा के अध्यक्ष भेखलाल साहू, परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्ष चमन लाल साहू, ग्राम पंचायत मरार कसहीबाहरा के सरपंच कमलनारायण साहू उपस्थित थे।

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच

सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है-थानेश्वर साहू

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

इसके अलावा आयोजन को जिला साहू संघ अध्यक्ष धरमदास साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भेखलाल साहू, खल्लारी परीक्षेत्र अध्यक्ष चमनलाल साहू, सरपंच कमलनारायण साहू ने भी सम्बोधित किया। वहीं उक्त सामाजिक कार्यक्रम में समाज रत्न वरिष्ठ जनों में भुलऊराम साहू, खोरबाहरा साहू, घासी राम साहू, कोमल चंद साहू, लक्ष्मीनाथ साहू उपस्थित रहे। जिन्होने भी समाज में युवाओं की भूमिका पर स्वर्णिम इतिहास के सुनहरे भविष्य की ओर सम्बन्धीत विषयों पर अपने उद्बोधन के माध्यम से जागरूकता पर लोंगो से अपील किया।

इस दौरान जय खल्लारी परीक्षेत्र के संरक्षक देवक राम साहू, सरपंच कमलनारायण साहू, पुरुषोत्तम साहू, रामनारायण साहू, खिलेश साहू ने मुख्य अतिथि थानेश्वर साहू एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू को माता कर्मा का छायांचित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, तहसील अध्यक्ष भेखलाल साहू, जिलाध्यक्ष धरमदास साहू भी को उनके विशिष्ट कार्य के लिए अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में जय विहान संस्था द्वारा विहान गीत भी प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर सामाजिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजु साहू, धनराज साहू, देवेश साहू, विष्णु साहू, लक्ष्मण साहू, तोषराम साहू, सेवाराम साहू, घनश्याम साहू, पुरुषोत्तम साहू, गुमान साहू, जयप्रकाश साहू, रामशरण साहू, खेमराज साहू, थनेश साहू, मेहत्तर साहू, मोहन साहू, सालिकराम साहू, जीवराखन साहू, चोला साहू, बुधराम साहू, भागवत साहू, जगदीश साहू, कुमार साहू, शंकर साहू, छन्नूलाल साहू, केवल यादव, बरूण यादव, एम.डी. मानिकपुरी, ईश्वर ध्रुव संहित सामाजिकजन व ग्रामवासी भी बडी संख्या में उपस्थित रहे।

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है-थानेश्वर साहू

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुये सम्मानित :-

खल्लारी परीक्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को ग्राम मरारकसही बाहरा में राजिम जयंती व सम्मान समारोह पर आयोजन के दौरान स्व. डेरहाराम साहू की स्मृति पुरस्कार के तहत प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह से मुख्य अतिथि द्वारा भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। जहां डेरहा राम साहू स्मृति पुरस्कार से प्रतिभावान छात्र – छात्राओं में.गुंजा साहू ,भूमिका साहू , योगेंद्र प्रताप साहू और इसी प्रकार से कक्षा बारहवीं से दीप्ति साहू, गीतिका साहू , पोखन साहू को सम्मानित हुए।

राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

इसी कडी में बागबाहरा ब्लाॅक के समाज विकास में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया जो इस तरह से है से तारेश साहू (पत्रकारिता व समाजसेवी), धनराज साहू (साहित्य) चेतन साहू (बाल संरक्षण) भास्कर साहू (योग) खिलावन मेहरा (समरसता) उमेश कुमार दीवान (पर्यावरण) तोरण यादव (योग) रामनारायण साहू (समाज सेवा) कु. तुलेश्वरी साहू (महिला सशक्तिकरण) भेखराम पटेल (भूतपूर्व सैनिक) रामखिलावन पटेल (भूतपूर्व सैनिक) आदि सामाजिकजन सम्मानित हुए। कार्यक्रम का संचालन युगल किशोर साहू और अंत में आभार प्रदर्शन ग्राम साहू समाज के अध्यक्ष खिलेश साहू ने किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम योजना
fail foto

जयपुर-7 मार्च से प्रदेश में बिजली चोरी की प्रभावी रोकथाम के लिए तीनों विद्युत वितरण निगमों के सभी जिलों में जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी एवं जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी के निर्देशन एक दिन का विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया गया । इस अभियान में तीनों डिस्कॉम की सतर्कता शाखा एवं o&m के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से लक्षित स्थानों पर विजिलेंस जांच की कार्यवाही की गई ।

विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों के नेतृत्व में शनिवार 6 मार्च को बिजली चोरी पकड़ने के लिए एक दिन का विशेष जांच अभियान चलाया गया । इसके तहत तीनों विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस जांच टीमों द्वारा हाईवे पर स्थित ढाबे, रेस्टोरेंट्स, होटल, पेट्रोल पंप, टोल बूथ एवं मोबाइल टावर के कनेक्शनों की जांच की गई ।

उन्होंने बताया कि लगभग 14228 स्थानों पर की गई जांचों में 245 स्थानों पर बिजली चोरी एवं 479 स्थानों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले पकड़े गए हैं । पकड़े गए इन सभी मामलों में जुर्माना राशि के निर्धारण का कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही सतर्कता जांच के दौरान 141 उपभोक्ताओं के मीटर डिफेक्टिव पाए गए इन सभी खराब मीटर्स को तुरंत बदलने के निर्देश जारी कर दिए गए ।

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच
fail foto

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

बिजली चोरी की प्रभावी रोकथाम के लिए शनिवार 6 मार्च को जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा के निर्देशन में चलाएं गए विशेष जांच अभियान के तहत जयपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीमों द्वारा 1 हजार 900 ढाबे, रेस्टोरेंट्स एवं होटल, 1457 पेट्रोल पंप, 1282 मोबाइल टावर एवं 69 टोल बूथ पर जांच की गई, इनमें 115 जगहों पर बिजली चोरी एवं 97 स्थानों पर बिजली दुरुपयोग के मामले पकड़े गए हैं एवं 97 उपभोक्ताओं के मीटर खराब पाए गए हैं ।

जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी के निर्देशन में जोधपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीमों द्वारा डिस्कॉम क्षेत्र में स्थित 738 पेट्रोल पंप व 1741 मोबाइल टावर की जांच की गई, जिसमें 10 स्थानों पर बिजली चोरी एवं 45 जगहों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले पकड़े गए हैं तथा 44 उपभोक्ताओं के मीटर खराब पाए गए है ।

इसी तरह अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम द्वारा 5127 ढाबे एवं 1914 पेट्रोल पंपों की जांच की गई, जिसमें 120 मामले बिजली चोरी एवं 337 मामले विद्युत दुरुपयोग के पकड़े गए हैं ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

एमके शुक्ला-रायपुर-एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, के मामले में,आज अलसुबह ग्राम- बठेना, पाटन-जिला-दुर्ग पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उनके साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे । गांव पहुंच कर वस्तुस्थिति का लिया जायजा व् अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। दुर्ग जिले के पाटन के ग्राम बठेना में हुए एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत के पीछे क्या कारण हो सकता हैं जिसकी जानकारी लेने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज अलसुबह ग्राम बठेना पहुँचे उनके साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे, आप को बतादें कि ग्राम बठेना में हुए इस मामले को लेकर गृहमंत्री बहुत ही सख्त दिखे।

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार

गौरतलब हो कि दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु के विषय में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। वहीं आज उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को दो टूक शब्दों में सख्त आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले का परिणाम सामने आना चाहिए।

राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

ज्ञात हो कि मृतक में राम बृज गायकवाड पिता रंगु राम उम्र 52 वर्ष, निवासी बठेना खार सिरसा बाड़ी थाना पाटन संजू गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 24 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन ने फाँसी लगाकर और एक ही परिवार की तीन महिलाये जिनके पैरावट में जलाकर मृत्यु हुई थी । महिलाओं में जानकी बाई पति राम बृज गायकवाड़ उम्र 47 वर्ष, बठेना खार सिरसा बॉडी थाना पाटन, दुर्गा गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 28 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन एवं ज्योति गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 21 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

उज्जैन-कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर विगत 11 जनवरी को भूमाफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुए नरेश जिनिंग मील की 4.934 हेक्टेयर जमीन को कब्जे में लिया गया था उक्त भूमि से आज अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटा दिया गया । उल्लेखनीय है कि उक्त बेशकीमती जमीन का बाजार मूल्य लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक है। आज जिला प्रशासन की ओर से एडीएम  नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह एवम एसडीएम संजीव साहू व नगर निगम की टीम द्वारा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया ।

मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि जिले में निरन्तर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपये की जमीन शासकीय घोषित करते हुए उसका कब्जा प्राप्त किया जा रहा है। आज जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया वह जमीन उज्जैन-आगर रोड पर नगर के बीचोबीच स्थित है और अत्यन्त ही कीमती भूमि है, जिस पर भूमाफिया वर्षों से कब्जा जमाये हुए थे। उक्त जमीन पर शीतल पेय कंपनी, शराब की दुकान, पान की दुकान, आटाचक्की, टायर, इलेक्ट्रीक उपकरण की दुकान, प्रिंटिंग प्रेस, मेडिकल, नमकीन, होटल आदि की 26 व्यवसायिक दुकान थी , जो जबरन उक्त जमीन पर कब्जा जमाये बैठे थे ।

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

उल्लेखनीय है कि ताकायमी भूमि पर वर्तमान में कोई ऑईल मील या जिनिंग फैक्टरी का कार्य नहीं चल रहा है। उक्त भूमि सर्वे नम्बर 1359/1 एवं 1359/2/3 रकबा 4.934 हेक्टेयर पर से औद्योगिक गतिविधि पूर्णत: समाप्त हो जाने से उक्त भूमि को मप्र भूराजस्व संहिता-1959 की धारा-181 के तहत ताकायमी भूमि का कारखाना पट्टा निरस्त करते हुए भूमि को शासकीय अभिलेख में दर्ज करने के निर्देश दिये गये थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

इमली भाठा में जब्त किए 2 नग टुल्लू पंप, सघन निरीक्षण शुरू

इमली भाठा में जब्त किए 2 नग टुल्लू पंप, सघन निरीक्षण शुरू

महासमुंद- नगर पालिका जल विभाग के विशेष कार्यदल ने रविवार को नल कनेक्शन में टुल्लू पंप का उपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए 2 नग टुल्लू पंप जब्त किए। कार्यदल ने पालिका के वार्ड क्रमांक-2 इमली भाठा क्षेत्र में सघन रूप से निरीक्षण करते हुए नल कनेक्शनों में लगाए गए टुल्लू पंप की जब्ती की।

14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर में तैयारियां प्रारम्भ

इसके अलावा साथ ही संबंधित लोगों को हिदायत दी कि वे नल कनेक्शन में टुल्लू पंपों का उपयोग कदापि न करें, ताकि इमली भाठा के सभी लोगों के घर तक पर्याप्त रूप से पेयजल पहुंचे।लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा है कि नल कनेक्शन में टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचने का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब टुल्लू पंप जब्ती के साथ नल कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की जाएगी।

मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार

सामुदायिक भवन का होगा निर्माण

महासमुंद. पटरी पार के आधी आबादी को जल्द ही सौगात के रूप में अयोध्या नगर वार्ड क्रमांक 3 में एक करोड़ की लागत से स्व. भागवत कोसरिया सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने स्वीकृति दे दी है.

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय

अयोध्या नगर में सामाजिक, सांस्कृतिक, विवाह आदि आयोजनों के लिए खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इन सब को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर और प्रेसिडेंट इन कौसिंल के सदस्यों ने अयोध्या नगर में सामुदायिक भवन के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव भेजा था. उक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद से एक करोड़ की स्वीकृति दे दी है.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार

मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार

महासमुन्द-थाना सरायपाली अंतर्गत ग्राम भीखापाली में एक सूना मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया चोर
घर से पेटी ही उठाकर ले गये थे चोर ,पेटी में नगदी रकम 74,200 रू0, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोडी पायल एवं 06 नग चांदी की अंगुठी कुल कीमत 1,24,200 रू0 का सामान था। इस मामले में पुलिस ने 02 आरोपी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी की वारदात को अंजाम दिये थे।

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय

घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है  07.मार्च को प्रार्थीया तिरमोती ओगरे पति त्रिलोचन ओगरे निवासी भीखापाली द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 06.मार्च को उसके पति की तबियत खराब होने से ईलाज कराने के लिये बुरला(उडिसा) लेकर गये थे कि अस्पताल में ईलाज के दौरान राशन कार्ड की आवश्यकता पडने पर यह अपने देवर तुलाराम ओगरे को फोन की  जहां वरूण ओगरे घर मे जाकर देखा तो घर का ताला टुटा था एवं घर अंदर कमरे में रखा हुआ टीना का पेटी (बक्सा) गायब था कि उक्त घटना की जानकारी वरूण ओगरे द्वारा इसे तुरंत फोन में दिया ।

14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर में तैयारियां प्रारम्भ

मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

उसके बाद यह बुरला(उडिसा) से अपने घर आई तो देखी घर का बाहर का दरवाजा का ताला टुटा था अंदर जाकर देखी तो पेटी में रखा हुआ नगदी 74,200 रू0 एवं मोतियों की एक माला जिसमें 09 नग सोने का लॉकेट लगा था कीमती 45000 एवं एक जोडी चांदी का पायल एवं 06 नग चांदी की अंगूठी कीमती 5,000 रूपया जुमला कीमती 1,24,200/रूपया को पेटी सहित कोई अज्ञात चोर द्वारा घर का बाहर का दरवाजा तोडकर कर चोरी कर ले गया है।

पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को गृहमंत्री ने लिया गंभीरता से, दिए जांच के निर्देश

रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 88/2021 धारा 454,380 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान गांव के पडोसियों एवं मुखबीरों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की गांव के 01. मनोज कुमार 02.सुमंत यादव, घर के आस-पास घूमते-फिरते दिखे थे संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर  पेटी सहित चोरी कर ले जाना स्वीकार किये है । प्रकरण अजमानतीय होने से दोनों आरोपीयों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) अपूर्वा सिंह क्षत्रिय के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, अनिल पालेश्वर, मुरलीधर भोई,बसंत पाणिग्राही,राजेन्द्र भोई,जयंत बारिक,रामकृष्णी साहू, अशोक बाघ, दिलीप पटेल , टीकाराम नायक, चन्द्रमणी यादव, अनिल मांझी, तुंगध्वनज देवान, भूपेश प्रधान, योगेश यादव, हितेश साहू, खगेश ध्रुव, विपीन सिदार,सतीश साहू व टीम द्वारा की गई।

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर में तैयारियां प्रारम्भ

14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर में तैयारियां प्रारम्भ

पिथौरा-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम सेवा समिति पिथौरा के द्वारा 6 वां फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है,जिसके लिए व्यापक तैयारियां प्रारम्भ हो गई है । 14 एवं 15 मार्च को आयोजित उक्त कार्यक्रम में दूर दूर के श्रद्धालु शिरकत करेंगे।

विशाल निशान यात्रा निकाली जावेगी

14 मार्च को अपराह्न 2 बजे नगर के हृदय स्थल हनुमान मंदिर से श्याम भक्त निशान लेकर के विशेष शोभायात्रा के रूप में मुख्य कार्यक्रम स्थल मंडी के सामने तक पैदल चलकर जाएंगे ।

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय

14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर में तैयारियां प्रारम्भ

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

श्याम सकीर्तन व 56 भोग का होगा आयोजन

15 मार्च को सायं 7:15 बजे श्री श्याम संकीर्तन एवम 56 भोग का आयोजन रखा गया है जिसमें कोलकाता से संजय मित्तल,मुम्बई से नम्रता करवा,अयोध्या से पप्पू सांवरिया,सराईपाली से खगेश डड़सेना जैसे महान गायक कलाकार श्याम भक्तो से भक्तों को रिझाएंगे।संगीत लहरी के रूप में निर्मल एंड ग्रुप दुर्ग के द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जावेगी।

होगा बाबा का अलौकिक श्रृंगार

श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस दौरान बाबा का अलौकिक शृंगार किया जाएगा, सवामणी लगाई जावेगी तथा रात्रि में श्याम रसोई का आयोजन किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/