Home Blog Page 347

खाटूश्यामजी ने नैला जांजगीर के श्रिया के सपने में 6 बार आकर कहा ये…

एमके शुक्ला-रायपुर-छत्तीसगढ़ के नैला-जांजगीर में आज एक अजीबोगरीब वाक्या देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा,स्थानीय लोगों का मानना है कि ये खाटूश्यामजी का चमत्कार है, जिन्होंने अपने भक्तों को दिखाया है वो एक बार नही छह बार सपने में आकर अपनी मूर्ति को तालाब से निकालने के लिए कहा । इस बारे में बाबा की भक्त श्रिया ने बताया कि1 मार्च 2020 को माँ मार्केट नैला-जांजगीर के पीछे बाबा श्री श्याम देव की मूर्ति वर श्रृंगार करते अकस्मात तालाब में गिर गई थी जो आज 14 मार्च 2021 को पुनः उनकी दासी श्रिया और अनेक श्याम प्रेमियों द्वारा खाटूश्यामजी का मूर्ति तालाब से बाहर निकाला गया। श्रिया ने बताया कि बाबा ने स्वयं छः बार स्वप्न में आकर उन्हें दिशानिर्देश दे रहे थे”मुझे तालाब से बाहर निकालो कहा,उन्ही के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज बाबा श्री श्याम की असीम कृपा से उन्हे तालाब से बाहर निकाला गया।

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

  नैला जांजगीर में खाटूश्यामजी ने श्रिया के सपने में 6 बार आकर कहा ये...

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

उन्होंने कहा कि श्याम बाबा के अवतरण दिवस की समस्त श्याम प्रेमियों को बधाई दी। बाबा श्री श्याम को जांजगीर महिला मंडल समिति के प्रमुख रूप से – श्रिया तिवारी (ज्योतिषी), देवाशीष , दिव्या तिवारी, बिंदु तिवारी,निर्मला कश्यप ,हर्ष तिवारी, मेघा, मिथिलेश कश्यप दिग्विजय कुंवारी सौम्या, महाराज श्रीराम आदि महिला मंडल सदस्य के साथ साथ वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा बाबा की मूर्ति को तालाब से निकालने में सहयोग दिया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

महासमुंद-The enjoy group एवं हमर भुइँया महासमुंद के स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत 14 मार्च को पर्यटन क्षेत्र व् आस्था काप्रतीक माँ मुंगई माता बावनकेरा के परिसर को प्लास्टिक से मुक्त किया गया। परिक्षेत्र के 150 सीढ़ियों के पहाड़ चढ़कर पूरे परिसर में व्याप्त प्लास्टिक कचरे की सफाई की गई। महिलाओं द्वारा सीढ़ियों और परिसर की सफाई की गई। मुंगई माता परिसर को प्लास्टिक से मुक्त कर साफ सफाई करने के बाद लोगों से परिसर में स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प कराया गया।

सात दिवसीय “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोविड संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करने का आग्रह

इस अभियान को सफल बनाने में हमर भुइँया  के पर्यावरण संरक्षक नुरेन चंद्राकर, प्रशान्त श्रीवास्तव, चेतन चंद्राकर, मुंगईमाता समिति के अध्यक्ष द्रोण चंद्राकर, सचिव छंगू लाल नेताम, धनेश सिन्हा व् the enjoy group के बच्चे योशी चंद्राकर, विश्वनाथ(शिवा)चंद्राकर, कुशल चांडक, विनायक साहू, अरनव चंद्राकर, शुशांत चंद्राकर, बावनकेरा स्वच्छता समिति के सदस्य दोगेश टण्डन, मोकास साहू, नारायण साहू, मोरध्वज चंद्राकर, बावनकेरा के सेजल चंद्राकर, हुनर चंद्राकर, नीतू साहू, सुधा ध्रुव, ज्योति ध्रुव महिला स्वसहायता समूह बावनकेरा के चंद्रोतिन बाई ध्रुव, रजनी बाई ध्रुव, सावित्री बाई ध्रुव आदि ने श्रमदान कर सहयोग प्रदान किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सात दिवसीय “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

सात दिवसीय

महासमुंद-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग महासमुंद के द्वारा सात दिवसीय महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम अभिव्यक्ति का आयोजन की शुरूआत की गई। आयोजन सप्ताह में प्रत्येक दिवस पुलिस विभाग के टीम व अंजोर रथ के द्वारा ग्रामीण अंचल, झुग्गी-झोप़ड़ी, स्कूल-काॅलेजों में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर ठगी, घरेलु हिंसा, यातायात, पाॅक्सो अधिनियम, छेड़खानी आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। सात दिवसीय इस अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का समापन 14 मार्च को टाउन हाॅल महासमुंद में किया गया।

नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर के द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा व प्रत्येक दिवस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा अभियान अभिव्यक्ति के माध्यम से संपादित जागरूकता कार्यक्रमो के संबंध में उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र छात्राओं, शिक्षिकाओं को विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।

“स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सात दिवसीय "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा छत्तीसगढ़ी में उद्बोधन दिया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताए कि समाज मे महिलाओं का विशिष्ट स्थान होता है। आगे उन्होंने उपस्थित अतिथियों व गणमान्य नागरिकों को जिले में गठित शक्ति टीम, सिटी कोतवाली परिसर में तैयार किये गए संवेदना कक्ष, महिला हेल्पलाइन नम्बर 9479230095 व महिला सुरक्षा, साइबर ठगी पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित नागरिको से अपील करते हुए आह्वान किये की आप सभी अपने-अपने घरों के प्रत्येक सदस्यो को वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट धारण व सीट बेल्ट का उपयोग कर यातयात नियमो का पालन कराये। जिससे वाहन दुर्घटना को कम किया जा सकता है।

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम के समापन अवसर पर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थान शिशु संस्कार केन्द्र, छत्तीसगढ़ स्कूल, वेडनर स्कूल, लक्ष्य पब्लिक स्कूल, आशीबाई गोलछा स्कूल एवं महाप्रभू वल्लभाचार्य महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा महिला सुरक्षा विषय पर आधारित रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में शामिल होकर विधाओं के माध्यम से महिला सुरक्षा पर अपनी अभिव्यक्ति का सचित्र प्रस्तुति दी गई। जिनमें रंगोली प्रतियोगिता में इनमें से उत्कृष्ट रंगोली, चित्रकला एवं निबंध लेखन के छात्राओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुलिस विभाग महासमुंद की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

सात दिवसीय "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

इसके साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिन महिलाओं ने उत्कृष्ट कार्य किये है उन्हे भी कार्यक्रम में ससम्मान आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिनमें से शाहिदा बेगम एवं  ममता सहिस,उत्तरा विदानी खुशबू द्विवेदी, ज्योति चंद्राकर , प्रीति यादव ,मेघा तिवारी,शबीना तांण्डी ,सुधा रात्रे , ढालेश्वरी साहू , शीतल साहू, ईश्वरीय ध्रुव ,डाॅ. मालती तिवारी, ,मुस्कान , अनिता साहू, हरदीप कौर,पुजा साहू, सुस्मिता साहू ,ललित देवांगन ,कौशिल्या ध्रुव,कांति सुरजाल,,चातुरीनंद, , कुसुम ,सुभ्ररा डडसेना,मनोरमा नाग ,रोशनी सांखला एवं पुजा जैन को सम्मानित किया गया।

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

मंचस्थ अतिथि  पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर,अति.पुलिस अधीक्षक महासमुन्द मेघा टेम्भूरकर ,   जिलाध्यक्ष काॅंग्रेस रश्मि चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, पार्षद मीना वर्मा, डाॅ. मालती तिवारी,तारिणी चंद्राकर , राजेश्वरी देवांगन, ,आनंद साहू, रूपेश तिवारी , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नारद सूर्यवंशी,  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह , नगर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर उपस्थित थे। मंच का संचालन रूपेश तिवारी  व आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंग के द्वारा किया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

“स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

“स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

महासमुंद-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में चलाए जा रहे “स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद के अंतर्गत दलदली रोड स्थित मणिकंचन केन्द्र में रविवार को “अलग करो कैंपेन” के तहत जागरूकता कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर एंव सभापति संदीप घोष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें घरेलू कामगार (होम मेड) घर के काम में हाथ बंटाने एवं हाऊस कीपिंग का काम करने वाली महिलाओं को स्रोत पृथकीकरण एवं कचरे के पहचान कराते हुये स्वच्छता अपशिष्ट (घरेलू हानिकारक) कचरे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

“स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोविड संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करने का आग्रह

बता दें कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान में जनता को स्वच्छता से होने वाले लाभ और साफ सफाई के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही हैं। “स्वच्छता संकल्प में स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक नीतू प्रधान, प्रभारी नौशाद बक्श, सेंटर प्रभारी रमा महानंद, हेमलता शर्मा, स्वच्छता दीदी सहित स्थानीय घरेलू कामगार  आशा ठाकुर, सुरजोवीन,  हटयारिन यादव, केशरी यादव,  सरिता यादव, यशोदा यादव आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा गौतम बुद्धनगर पुलिस द्वारा इंडियन आयल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसके पास से इंडियन आयल के दो फर्जी सर्टिफिकेट एक कार वह मोबाइल बरामद किया गया है।

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुकेश कुमार उर्फ गौरव मिश्रा जिला देवरिया का मूल निवासी है लखनऊ में चार-पांच साल से एसबीआई बैंक फिटर ट्रेड में कार्य करता था तथा फेसबुक से जनता के लोगों का संपर्क करने के बाद उन्हें विश्वास में लेकर अपने आपको आईसीएल में एजीएम की पोस्ट काम करना व् अपना नाम गौरव मिश्रा बताता था।

गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोविड संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करने का आग्रह

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

सीएम बघेल ने कहा मैं सभी धर्म व पंथ का सम्मान समान रुप से सम्मान करता हूं-सिरपुर बौद्व महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी

आरोपी के द्वारा प्राथी अश्वनी रंजन के साथी से इंडियन आयल कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹20 लाख रुपए लिए थे इस संबंध में रिपोर्ट थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतम बुद्धनगर अपराध क्रमांक 105 21 धारा 406,419,420, 467 व् 468,भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया था । इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

महासमुन्द- महेन्द्रा की एक बस क्रमांक CG 04 E 4107 जो बंलागीर से रायपुर जाने वाली बस में चेकिंग के दौरान करीब 42 लाख रुपए (41,80,000 रूपयें )नगदी का अवैध परिवहन करते बलांगीर ओड़िसा के एक आरोपी को थाना बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ धारा 102 जाफौ0 के तहत जप्तकिया गया है

इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की आड़िसा से महासमुंद के रास्ते भारी मात्रा में पैसे ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग के थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग एवं नाकाबंदी की कार्यवाही कर अवैध रूप से पैसे का परिवहन करने वालो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। इसपर थाना बसना की टीम द्वारा नेशनल हाईवे में वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किया।

गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोविड संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करने का आग्रह

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

मौन,आदर्श नागरिक,बडा होने दे मुझे व् भय:- महेश राजा की लघुकथा

वाहन चेकिंग के दौरान महेन्द्रा की एक बस क्रमांक CG 04 E 4107 जो बंलागीर से रायपुर चलने वाली को रोका गया। थाना की टीम बस में चढ़कर यात्रियों की चेकिंग करने लगी। जिसमें एक व्यक्ति संदिग्ध लगा उनसे उनका नाम पता पूछने पर नीतिश कुमार दास उर्फ चन्दू पिता निरंजन दास उम्र 22 वर्ष निवासी ब्राम्हणपारा थाना बलांगीर जिला बलांगीर ओड़िसा के पास से 500-500 रूपयें का 83 बण्डल राशि 41,50,000 तथा 100-100 रूपयें का 03 बण्डल राशि 30,000 रूपयें कुल राशि 41,80,000 रूपयें भरा हुआ मिला । संदिग्ध व्यक्ति नीतिश कुमार से रूपये कहा से लाना और कहा ले जाना इसका कोई वैधानिक कागजात है तो दिखाने कहने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नही मिला।

 यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अपूर्वा क्षत्रिय के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर,  लक्ष्मण साहू, आर. सिरती भोई, छत्रपाल पटेल एवं स्टाफ द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोविड संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करने का आग्रह

गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम

बलौदाबाजार-सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेला इस साल 18 से 20 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस दौरान यहां मेले में जुटते हैं। राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा देश-विदेश के श्रद्धालुओं और दर्शकों का सतनाम पंथ के इस प्रमुख आस्था केंद्र में समागम होता है। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं गुरु गद्दीनशीन विजय कुमार गुरु और छत्तीसढ़ शासन के केबिनेट मंत्री रूद्रकुमार गुरु ने कोरोना संक्रमण के साये में आयोजित हो रहे गिरौदपुरी मेले में विशेष सावधानी बरतने की अपील श्रद्धालुओं से की है।

आंध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में 6 की मौत व् 6 लोग हुए घायल

केबिनेट मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। प्रतिदिन नये-नये मरीज़ सामने आ रहे हैं। फिर भी श्रद्धालुओं की भावनाओं को सम्मान करते हुए इस साल मेला आयोजित किया जा रहा है। लेकिन इसके स्वरूप में कुछ जरूरी बदलाव किये गये है। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। इसलिए दर्शकों के रात्रि विश्राम न करने की सलाह दी जाती है। लिहाजा दिन में ही दर्शन एवं पूजा कर श्रद्धालु उसी दिन अपने घर लौट जाएं । इससे न केवल आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि आपका परिवार और पूरा समाज सुरक्षित रहेगा।

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न, कई मुद्दों पर बनी रणनीति

गौरतलब है कि अन्य सालों में दर्शक कार्यक्रमों का आनन्द उठाने के लिए सम्पूर्ण मेला अवधि में रात्रि में विश्राम करते रहे हैं। मेले के भीड़-भाड़ में ज्यादा समय तक रुकना कोरोना महामारी को एक तरह से बुलावा देना है। यदि हम सभी स्वस्थ रहें तो अगले साल परंपरागत उत्साह और गरिमा के साथ गुरु पर्व मनायेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि बाबा के आशीर्वाद और आप सब के सहयोग से गिरौदपुरी मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न होगा।

रोजगार सुविधओं के लिए जिलास्तरीय रोजगार मेला आयोजित

मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री विजय गुरु ने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर आने और दो ग़ज़ की दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने भी कहा है। उन्होंने कहा है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बुनियादी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। मेला स्थल, छाता पहाड़ आदि महत्वपूर्ण जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ पेयजल, दाल-भात केंद्र, चिकित्सा सुविधा, शौचालय आदि के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

मौन,आदर्श नागरिक,बडा होने दे मुझे व् भय:- महेश राजा की लघुकथा

महेश राजा की लघुकथा उपयोगिता के साथ पढिए अन्य लघुकथा

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कथाए- मौन,आदर्श नागरिक,बडा होने दे मुझे व् भय सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

मौन “क्या बात है,आज बिल्कुल चुप हो।” “कुछ नहीं।बस ऐसे ही।” “नहीं. नहीं. कोई बात तो है।मुझे नहीं बताओगी।”
-“कुछ बात हो तो बताऊं न।” “नहीं, मुझे तुम्हारा मौन रहना खल रहा है।” कभी कभी मौन रहना भी जरूरी है जीवन में
अठखेलियाँ बातों की हर वक्त जरूरी तो नहीं। “तुम टाल रही हो?क्या मेरी किसी बात से खफा हो?” “नहीं..।”
-“देखो,मैं तुम्हारी खामोशी सहन नहीं कर सकता।” “पुरूष हो इसलिये न।क्या नारी अपनी मरजी से चुप भी नहीं रह सकती।” -“यह मैं नहीं जानता।पर,तुम मौन रहो यह मंजूर नहीं मुझे।”

सीएम बघेल ने कहा मैं सभी धर्म व पंथ का सम्मान समान रुप से सम्मान करता हूं-सिरपुर बौद्व महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी

fail foto

-“अनादि काल से यह होते आ रहा है।नारी जब छोटी होती है तो माँ चुप रहने को कहती है,फिर शिक्षक और विवाह के बाद पति।उसके बाद बेटा-बहू।यह नारी की नियति है।”पुरूष नारी पर अपना अधिकार समझता है।उसके मौन के मनोविज्ञान को वह क्या समझेगा?क्योंकि मौन होता ही बड़ा विकट है।जिस दिन पुरूष मौन रहने का अर्थ या मौन रहना सीख जायेगी;उस दिन से समाज में क्रांति आ जायेगी और कभी न कभी यह दिन अवश्य आयेगा।” “परंतु आज मुझे मौन रहकर अपने नारी होने का अर्थ समझना है,तो कृपा कर आज मुझे अकेला छोड़ दो।”

आदर्श नागरिक

विक्रम थका माँदा देर शाम थाने से घर पहुंचा।आज ढ़ेर सारे केस आ गये थे। आफिस के सामने मालेबार से फूलों का बुके लेना न भूला। ताजे गुलाब वाले फूल।निशा को बहुत पसंद है। निशा इंतजार कर रही थी।आते ही विक्रम ने उसे विश किया हग कर बुके दिया और वंश के बारे में पूछा।पता चला आया उसे लान में घूमा रही थी।

विक्रम बाथरूम में जाकर डिटोल से नहाया।उसकी आदत थी थाने से आकर तीस मिनट वह वंश के साथ खेलता। निशा गरमागरभ पकौडे और चाय ले आयी।वंश विक्रम की गोद में खेल रहा था। निशा ने विक्रम से कहा,आज मैं आपसे कुछ माँगने वाली हूँ, और यह सब वंश के लिये है।आप देंगे?

नारी का सम्मान ,छुट्टी का दिन,नारी दिवस :- महेश राजा की लघु कथाए

fail foto

विक्रम ने हँस कर कहा,हाँ,हाँ बोलो न…। देखिये वंश आज छह माह का हो गया है।हर माँ की तरह मैं भी वंश को स्वच्छ वातावरण में पलते देखना चाहती हूँ।वह देश का अच्छा नागरिक बने और खूब नाम कमाये।

आपके साथ की जरुरत है।प्लीज आप शराब पीना बंद कर दे,और गालियों का प्रयोग भी….। निशा डर कर विक्रम को देख रही थी।विक्रम ने वंश का माथा चूमा और वादा किया,मैं हमेंशा तुम्हारे साथ हूँ। वंश खिलखिला कर हँस रहा था।

बडा होने दे मुझे

जब वह गोद मे था,तभी पिता का साया सिर से उठ गया था।मांँ ने ही उसे पाल- पोस कर बडा किया।
पढ़ने मे वह तेज था।साथ ही महत्वाकांक्षी भी।अक्सर मांँ से कहता-“बडा हो जाने दे मुझे,तुझे इतना सुख दूंगा जो आज तक किसी को न मिला होगा।”

तब मांँ बेटे को अंँक मे भर लेती। पहले स्कूल फिर कालेज की पढ़ाई समाप्त कर उसने.बैंक की प्रतियोगिता पास की।मां की आशा फलीभूत हुई।उसने पूरे मुहल्ले को मिठाई बांँटी।अच्छा घर देख कर सुंदर कन्या से उसका विवाह भी कर दिया।

तिरुपति में गुम छत्तीसगढ़ का बालक मिला बैंगलोर में,गृहमंत्री ने पुलिस को दी बधाई

fail foto

आर्थिक स्थिति बदली तो बेटे का मन भी बदल गया।अब उसे मांँ की उतनी परवाह न थी।पहले तो सुबह शाम वह मांँ के पास बैठ कर सुख -दुःख की बाते किया करता, अब अधिक तर बैड़़रूम में ही रहता।समय पर आफिस जाता।शाम को चाय के बाद बेटा- बहू सैर सपाटे या पिक्चर देखने निकल जाते। मांँअकेली ही घर पर रहती।

एक दिन किसी काम से रसोई जा रही थी,राह में। ही बेटे का रूम था।वहांँ से गुजरते हुए उसे बेटे की आवाज सुनायी दी,”वह बहू से कह रहा था-“,मै तुम्हे इतना सुख दूंगा,जितना आज तक किसी ने किसी को नहीं दिया होगा।” मां को पंद्रह वर्ष पूर्व बेटे की कही बात याद आ गयी।आंँखों से आंँसू निकल आये। फिर सोचा, इसमें नया क्या है? ,हमेंशा से ही यह होते आया है।एक लंँबी सांँस लेकर वह पूजा घर में चली गयी।

भय

अपने सोलहवें जन्मदिन पर बेटी ने अपने आइडियल पिता से मोबाइल उपहार में माँगा-“पापा,अब मैं बड़ी हो गयी हूँ।मुझे स्मार्ट फोन चाहिये?” पापा की आँखों में चिंता की गहरी लकीर खींच गयी-“बड़ी हो गयी। इसी बात का तो भय है मुझे।”

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आंध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में 6 की मौत व् 6 लोग हुए घायल

आंध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में 6 की मौत व् 6 लोग हुए घायल
साभार-ANI

आंध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक़ यह घटना आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गोलापाली गाँव में एक लॉरी से टकराने के बाद 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। सभी घायल लोगो इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच कर रही है । पुलिस द्वारा लॉरी चालक की तलाश की जा रही लिए मामला दर्ज किया जा रहा है। 

आंध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में 6 की मौत व् 6 लोग हुए घायल

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सीएम बघेल ने कहा मैं सभी धर्म व पंथ का सम्मान समान रुप से सम्मान करता हूं-सिरपुर बौद्व महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी

सीएम बघेल ने कहा मैं सभी धर्म व पंथ का सम्मान समान रुप से सम्मान करता हूं

महासमुंद-अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्व महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी में 13 मार्च को दूसरे दिन समारोह में मुख्यअतिथि के रुप में पधारे प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बाबा साहब के संविधान की प्रस्तावना के अनुरुप मैं सभी धर्म व पंथ समान रुप से सम्मान करता हूं। मेरा प्रयास होगा कि देश में सभी धर्मो का समान रुप से विकास हो। पहले यह प्रदेश लोगों के जीवन में नक्सलवाद की समस्या के नाम से जाना जाता था। लेकिन प्रदेश के सुकमा , सरगुजा , दंतेवाड़ा, जिलों के साथ प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में 169 अत्याआधुनिक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं। जहां सभी को समान रुप से निशुल्क शिक्षा प्राप्त होगी।

छत्तीसगढ सरकार ने किसानो के हित के लिए संकल्पित है और 25 सौ रुपए प्रतिक्विटल धान खरीदी का रेट तय किया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से प्रत्येक किसान के खाते में चार किस्तों में प्रति एकड 10 हजार जमा कराए जा रहे हैं। इस वर्ष का बकाया चौथी किस्त की राशि शीघ्र की मार्च महीने के आखरी सप्ताह में जमा करा दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत अगले वित्तीय वर्ष के लिए 5703 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

प्रदेश में गोधान न्याय योजना से 40 प्रतिशत भूमि हीन किसानों व रोजगार का अवसर प्रदान किया है। योजना के तहत 2 रुपए किलो में गोबर खरीद कर सरकार स्वसहायता समूहों को रोजगार देने 10 रुपए किलो में वर्मी कम्पोस्ट खाद्य की बिक्री किया जा रहा है। अब प्रदेश में गौवंश की रक्षा के लिए उठाए गए कदम अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय योजना साबित हो रहा है।

रोजगार सुविधओं के लिए जिलास्तरीय रोजगार मेला आयोजित

 सीएम बघेल ने कहा मैं सभी धर्म व पंथ का सम्मान समान रुप से सम्मान करता हूं

इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं

सीएम बघेल ने कहा कि सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज के रुप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें सिरपुर, मैनपाट व डोंगरगढ का बुद्वा सर्किट के रुप में विकसित करने की योजना है। मुख्यमंत्री सिरपुर के पर्यटन व विकास , तालाबों का सौंदर्याकरण, उपवन, भव्य स्वागत द्वार, नौकायान के लिए कई योजना के तहत बजट में राशि देने की घोषणा की है।

संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ की धरती शैव व वैष्णव एवं बुद्व की धरती रही है। यहां सभी धर्म एवं सम्प्रदायों का समान रुप से विकसित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। यहां अनेक हिंदु धर्म के देवी देवताओं के साथ साथ कबीर पंथ, सतनाम पंथ के उपासना स्थल हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली विवि के प्रोफेसर रतन लाल एवं जामिया मिलिया की प्रोफेसर हेमलता महेश्वर ने कहा कि अपनी मांग रखी की सिरपुर की धरती पर अंतरराष्ट्रीय बौद्व विवि की स्थापना की जाए। और सिरपुर जैसे विश्व धरोहर को अंतराष्ट्रीय वर्ड हेरिटेज के रुप में स्थान दिलाया जाए।

” लिटिल मास्टर ” के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मान

सीएम बघेल ने कहा मैं सभी धर्म व पंथ का सम्मान समान रुप से सम्मान करता हूं-

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने सीएम बघेल से मांग किया कि प्रदेश में 500 मेधावी छात्रों का चयन कर विदेश में अध्ययन के लिए भेजने छात्रवृत्ति प्रदान किया जाए। जिससे विदेशों में उच्च शिक्षा अध्ययन कर सके। श्री मंडल ने कहा कि बोध गया , सिरपुर का विकास किया जाए। जिससे पर्यटकों के आने से एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

समारोह के आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने छत्तीसगढ हेरिटेज एवं कल्चरण फाउंडेशन के ओर से मुख्यमंत्री को मांग पत्र को सौंपा गया। मांग पत्र में सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज के रुप में विकसित करने की प्रस्ताव दिया गया। छत्तीसगढ के सांस्कृतिक एवं हेरिजेट के संरक्षण के कार्य करने के लिए फाउंडेशन को नयारायपुर में 5 एकड़ जमीन और फंड की मांग की है। इसके साथ प्रत्येक वर्ष सिरपुर महोत्सव आयोजित करने के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति की मांग रखा गया है।

महोत्सव में शामिल हुए महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक, स्थानीय विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, सरायपाली विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष किस्मत लाल नंद, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कलेक्टर डोमन सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/