Home Blog Page 346

जनपद सदस्य लालपुर ग्रामीणों के साथ रोकी अवैध उत्खनन में लगी मशीने व हाइवा

खनिज विभाग की 6 टीम जिलों में कर रही ताबड़तोड़ जांच 11 वाहन किए गए जब्त
sanketik fail foto

एमके शुक्ला की रिपोर्ट-रायपुर-खनिज माफियाओं के दुस्साहसो ने लालपुर को बना रहे थे खोखला, जब किसी ने नही कि सुनवाई तो जनपद सदस्य खुद उतरी मैदान में ग्रामीणो को साथ लेकर मौके पर रोकी अवैध उत्खनन में लगी मशीने व हाइवा। खनिज माफिया लंबे समय से धरसीवां क्षेत्र की खनिज संपदा को लूट लूटकर खोखला बनाने में जुटा है और खनिज विभाग अपनी आंखों पर मानो पट्टी बांधे तमाशबीन बना है यही कारण है कि जब जिम्मेदारों ने आखों पर पट्टी बांध ली तो अंततः जनपद सदस्य उषा जांगड़े को खुद मैदान में उतरकर अवैध उत्खनन रोकने ग्रामीणो के साथ जाकर मशीने ओर हाइवा रुकवाना पड़ा।

जनपद सदस्य उषा जांगड़े सरपंच केवल साहू ने रविवार को ग्रामीणों के साथ लालपुर में खनिज माफियाओं को अवैध खनिज उत्खनन से रोकने कदम उठाया और लालपुर में जहां अवैध उत्खनन चल रहा था वहां पहुचकर खनिज से भरे वाहनो को रोककर खनिज अधिकारी को मौके पर बुलाया तब कहीं जाकर खनिज अधिकारी मौके पर पहुचे ओर कार्यवाही शुरू की।

धरसीवा के ग्राम टेकारी को विधायक अनिता शर्मा ने दी सड़क की सौगात

 

जनपद सदस्य लालपुर ग्रामीणों के साथ रोकी अवैध उत्खनन में लगी मशीने व हाइवा

आधा दर्जन मशीने व हाइवा किये जप्त

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो की सख्ती के बाद मौके पर पहुचे खनिज अधिकारी भारद्वाज ने अवैध खनिज उत्खनन में लगी मशीनो को तो वहीं मौके पर सील कर दिया जो हाइवा अवैध उत्खनन के स्टोन से भरे हुए थे उन्हें जप्त किया गया।
खनिज अधिकारी भारद्वाज ने अवैध उत्खनन में लगी तीन मशीनो के साथ ही हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेडी 2711,सीजी 04 जेसी 2791,ट्रैक्टर सीजी 05-0461 को भी जप्त किया है खनिज अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों ओर ग्रामीणो की शिकायत के बाद यह कार्यवाही की।

लंबे समय से जारी है उत्खनन क्षेत्र को कर दिया खोखला

लालपुर में अवैध खनिज उत्खनन का यह सिलसिला आज से नही बल्कि बीते कई माह से बेरोकटोक जारी है इस अवैध उत्खनन के चलते समीप के एक मन्दिर की दीवारों में भी दरारें आ चुकी हैं रात दिन निरंतर अवैध उत्खनन का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है और एक दिन में यहां से करीब सौ हाइवा खनिज का अवैध उत्खनन होता है।

सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में ,सरकार पर उठे सवाल

जनपद सदस्य लालपुर ग्रामीणों के साथ रोकी अवैध उत्खनन में लगी मशीने व हाइवा

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना
न दिन में सुकून न रात को चैन की नींद

अवैध उत्खनन के चलते आसपास के रहवासी ग्रामीणों को न दिन में सुकून न रात को चैन की नींद मिल पाती है अवैध उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग किये जाने से उसकी आवाज ओर उसकी धूल डस्ट से ग्रामीण लंबे समय से हलाकान हैं बार बार शिकायत के बाबजूद जब कोई कार्यवाही नही हुई तब जनपद सदस्य उषा जांगड़े ओर सरपंच केवल साहू ग्रामीणो को साथ लेकर मौके पर पहुचे वाहनों को रोका और फिर अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया तब कही जाकर कार्यवाही हुई सूत्रों के मुताबिक कुछ रसूखदारों के क्रेशरों के लिए यह अवैध कारोबार चलता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

धरसीवा के ग्राम टेकारी को विधायक अनिता शर्मा ने दी सड़क की सौगात

धरसीवा के ग्राम टेकारी को विधायक अनिता शर्मा ने दी सड़क की सौगात

एमके शुक्ला-रायपुर- धरसीवा विधानसभा के ग्राम टेकारी स्थित गृह निर्माण समिति हेतु रिंग रोड क्रमांक 3 एवं मांडर पहुंच मार्ग लंबाई 1.45 किलोमीटर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया । सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन में मुख्य अतिथि विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सोमेश्वरी वर्मा विशेष अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के उध्दव राम वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य महेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष धरसीवा दुर्गेश वर्मा जनपद अध्यक्ष धरसीवा उत्तरा कमल भारती जनपद सदस्य टेकारी रानू तिवारी सरपंच शैलेंद्र वर्मा की उपस्थितमें किया गया ।

सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में ,सरकार पर उठे सवाल

धरसीवा के ग्राम टेकारी को विधायक अनिता शर्मा ने दी सड़क की सौगात

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

ज्ञात हो कि धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने व् विकास कार्य के लिए लगातार संघर्ष करती रहती हैं। आप को बतादें कि विधानसभा सत्र में भी विधायक अनिता शर्मा ने अपने विधानसभा के इंडस्ट्रीज में मजदूरों को कलेक्टर दर से भुगतान को लेकर आवाज उठाई थी, जिसको लेकर मंत्री शिवडहरिया ने जांच के आदेश दिए थे, वहीं किसानों को सोलर पंप को लेकर भी विधायक ने विधानसभा सत्र में आवाज उठाई थी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने किसानों को सोलर पंप देने का आदेश जारी किए थे । विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए अस्पताल सड़क निर्माण ऐसे बहुत से कार्यो की सौगात जनता को देती रहती है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में ,सरकार पर उठे सवाल

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

अजित पुंज की रिपोर्ट-बागबाहरा-जनपद के बागबाहरा -कोमाखान सहकारी बैंक व समितियां भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है, क्योंकि नेता,अधिकारी व कर्मचारियों का ग्रामीण क्षेत्र में तगड़ा नेटवर्क है। क्योंकि ये ही अनाज खरीदने,खाद-बीज बांटने से लेकर किसानों को कर्ज बाँटने का काम करते हैं। रायपुर जिला सहकारी बैंक कोमाखान शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक ने बिना टेंडर के बैंक के अंतर्गत आने वाली 14 सहकारी समितियों को रायपुर की फर्म मानिक ट्रेडर्स के द्वारा करीब 30 लाख से अधिक की त्रिपाल व झिल्ली को बिना निविदा के दोगुने दर पर प्रदाय करने की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर ,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर को 8 दिसम्बर 20 को की गई है।

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

इसके साथ ही विधान सभा में 4 मार्च 21 को रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोमाखान व बागबाहरा शाखा में 50 लाख रुपये की खरीददारी में हुई अनियमिताओं की गूंज छाई रही। जिस पर सहकारिता मंत्री ने कहा इस मामले में विभागीय जांच जारी है, जांच पूरी होने तक प्रतीक्षा कीजिये। इस पर अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए , 1 माह का अल्टिमेटम दिया है।

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना

सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में

शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता इस राज्य में

कोमाखान सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक ने बिना टेंडर किये 30 लाख रुपयों की खरीददारी कैसे कर दी? यह बड़ा सवाल है।ये सब नियमों के विपरीत हुआ है लेकिन खरीददारी करने वालों पर कार्रवाई कौन करे।दरअसल 10 लाख से ऊपर कुछ भी खरीददारी करने के लिए ई-टेंडर के जरिये समान की खरीद-फरोख्त की जा सकती है,मगर यंहा ऐसा कुछ भी नही हुआ। 10 लाख नहीं बल्कि 50 लाख की खरीददारी की गई। प्रभारी शाखा प्रबंधक ने मानिक ट्रेडर्स रायपुर से त्रिपाल 11910/ की दर पर खरीदा है जबकि यही त्रिपाल बागबाहरा की एक फर्म ने 5600/ में देने का कोटेशन दिया हुआ है।

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

गौरतलब है कि सहकारी बैंक कोमाखान में नरेंद्र ठाकुर , पर्यवेक्षक कोमाखान को नियम विरुद्ध शाखा प्रबंधक का प्रभार दिए जाने से विभाग पर कई सवाल उठ खड़े हुए है जबकि नियमानुसार वरिष्ठ क्रम में लेखापाल को प्रभार दिया जाता है।

इनका कहना यह है

नोडल अधिकारी सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द डी एल नायक का कहना है कि त्रिपाल खरीददारी में हुई अनियमितता की जांच के संबंध में जानकारी चाही गई तो उनका जवाब था कि जांच रायपुर के शाखा प्रबंधक परमेश्वर वर्मा द्वारा त्रिपाल मामले की जांच की जा रही है,उनसे जानकारी मिलेगी।

जांच अधिकारी परमेश्वर वर्मा से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर उनका कहना था कि जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। मैं बताने में असमर्थ हूँ। इस संबंध में शाखा प्रबंधक प्रभारी नरेंद्र ठाकुर से संपर्क करने पर उन्होंने मोबाइल तीन बार रिंग करने पर भी नही उठाया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

दीपक पोद्दार-फिंगेश्वर-तीव्र रफ्तार से अनियंत्रित मारुति इको वाहन के पेड़ से टकराने एवं पलट जाने पर नगर के एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई l यह घटना सरगी नाला के पास हुई है l

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च को राजिम से सामाजिक बैठक से फिंगेश्वर वापस लौट रहे नगर का युवा पुष्पेंद्र श्रीवास पिता स्वर्गीय दशरथ श्रीवास का चार पहिया वाहन मारुति इको सरगी नाला के पहले रात्रि करीब 12:00 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे सागौन पेड़ से टकरा गया जिसके चलते सागौन पेड़ सीधे-सीधे इको वाहन में घुस गया और वाहन घटनास्थल पर पलट गई पलटने पर वाहन चालक पुष्पेंद्र श्रीवास वाहन में ही बुरी तरह से जीवित हालत में फसा रहा l

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

खाटूश्यामजी ने नैला जांजगीर के श्रिया के सपने में 6 बार आकर कहा ये…

लोगों को जानकारी होने पर घटनास्थल पहुंचकर परिजनों के साथ उसे निकाला गया तब तक वह जीवित था इसके बाद ही उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई पहुंच गई l मृत पुष्पेंद्र श्रीवास को सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां से उसे पोस्टमार्टम हेतु चीरघर भेजा गया इस घटना को लेकर पूरे नगर में शोक व्याप्त है मृतक पुष्पेंद्र श्रीवास पार्षद सुनीता श्रीवास के पति थे एवं साईं मंदिर के संचालक थे l

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना
fail foto

दिल्ली-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत कोई भी पर्यटक वाहन संचालक ऑनलाइन माध्यम के जरिये से “अखिल भारतीय पर्यटक अनुमति- परमिट”के लिए आवेदन कर सकता है। जरूरी दस्तावेज औैर शुल्क जमा करने के बाद इसे आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर जारी किया जाएगा। नए अखिल भारतीय पर्यटक वाहन प्राधिकरण और परमिट रुल, 2021 के रूप में जाना जाने वाला नियमों का नया सेट जीएसआर 166 (ई) को दिनांक 10 मार्च, 2021 को प्रकाशित किया गया है। नए नियम 01 अप्रैल, 2021 से लागू होंगे। सभी मौजूदा परमिट उनकी वैधता की तारीख तक लागू रहेंगे।

शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता इस राज्य में

परमिट के नए नियम से देश के सभी राज्यों में पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे राज्यों को राजस्व बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इस स्टेप पर 39वें और 40वें परिवहन विकास परिषद की बैठक में चर्चा की गई और राज्यों से प्रतिनिधियों द्वारा इसपर सहमति दी गई। राष्ट्रीय परमिट व्यवस्था के तहत मालवाहक वाहनों की सफलता के बाद, मंत्रालय ने पर्यटक यात्री वाहनों को निर्बाध आवाजाही प्रदान करने के उद्देश्य से नए नियम बनाए हैं।

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना
bas fail foto

इसके अलावा, नए नियम तीन महीने या इसके गुणकों की अवधि के लिए अनुमति/ परमिट देगा जिसे तीन साल की अवधि के लिए अधिकतम बढ़ाया जा सकता है।

नलों से हो रही पानी सप्लाई का लिया जायजा पालिका अध्यक्ष ने वार्डों में जाकर

यह प्रावधान हमारे देश के उन क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है जहां पर्यटन का सीमित मौसम है और उन ऑपरेटरों के लिए भी जिनके पास वित्तीय क्षमता कम है। यह एक केंद्रीय डेटाबेस और ऐसे सभी अनुमति/ परमिटों की फीस को भी मिलाएगा जो पर्यटकों की अवाजाही में तेजी लाने के साथ सुधार की गुंजाइश, पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता इस राज्य में

चिरंजीवी योजना में महंगे इलाज ऑर्गन ट्रांसप्लांट व् अन्य बीमारीयों को जोड़ा गया

जयपुर-कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चाँदना ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रुपये तक प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षा योग्यता स्नातक रखी गई है। मंत्री चाँदना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि यह योजना उन युवाओं के लिए है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी रोजगार नहीं पा सके हैं। इसीलिए इसमें न्यूनतम शिक्षा स्नातक रखी गई है।

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

इससे पहले विधायक शंकर सिंह रावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राज्य सरकार ने जनघोषणा पत्र में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग को 3500 रूपये तक प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की घोषणा की थी। जिसकी अनुपालना में एक फरवरी 2019 से राज्य में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का संचालन किया गया जिसके अन्तर्गत पुरूष आशार्थियों को 3000 रुपये एवं ट्रांसजेण्डर, महिला एवं विशेष योग्यजन आशार्थियों को 3500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। प्रदेश में योजना प्रारम्भ तिथि 01 फरवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2020 तक रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत स्नातक तथा योजनान्तर्गत पात्रता रखने वाले कुल 249433 बेरोजगार आशार्थियों को कुल 786.54 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान बेरोजगारी भत्ते के रूप में किया गया है।

नलों से हो रही पानी सप्लाई का लिया जायजा पालिका अध्यक्ष ने वार्डों में जाकर

उन्होंने बताया कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। योजना प्रारम्भ तिथि 1 फरवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2020 तक ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के पंजीकृत स्नातक तथा योजनान्तर्गत पात्रता रखने वाले कुल 712 बेरोजगार आशार्थियों को कुल राशि 2.33 करोड़ रुपये के बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया गया है। इनमें से पुरूष आशार्थियों को 3000 रुपये एवं ट्रांसजेण्डर, महिला एवं विशेष योग्यजन आशार्थियों को 3500 रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया गया है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी का हुआ समापन

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी का हुआ समापन

महासमुंद- तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी-2021 के समापन अवसर पर  आज समारोह के मुख्यअतिथि नंद कुमार बघेल ने कहा कि बौद्व भिक्षुओं को सन्यासी बनने के बाद घर वापस नहीं जाकर गांव-गांव बुद्व धर्म के प्रचार प्रसार के लिए जीवन को समर्पित करना चाहिए। सिर्फ चीवर धारण करने मात्र से बुद्व धम्म लोगों तक नहीं पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि बुद्व धर्म की स्थापना के लिए नव जवानों को आगे आने की जरुरत है।

इस मौके पर पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केएल वर्मा भाषाविद ने कहा कि बुद्व के संदेश के माध्यम से समाज में समरसता लाने का प्रयास करना चाहिए। मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाएं तभी जन कल्याण भी होगा। उन्होंने कहा कि बुद्व के समय में पाली भाषा लिपी में साहित्य का लेखन होता रहा है। पाली व छत्तीसगढी भाषा के व्याकरण में काफी समानताएं भी हैं। कुलपति डॉ वर्मा ने कहा कि पं.रविशंकर विवि में जल्द ही पाली भाषा व बौद्व अध्ययन केंद्र शुरु करने प्रयास किया जाएगा।

खाटूश्यामजी ने नैला जांजगीर के श्रिया के सपने में 6 बार आकर कहा ये…

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी का हुआ समापन

प्रोफसर रतन लाल ने कहा कि अंबेडकर और बुद्व पर आधारित साहित्य को लेकर निबंध का आयोजन करने से ही सभी धर्म , जाति व वर्ग के लोग बुद्व के विचारों से जुड़ सकेंगे। डॉ अंबेडकर ने कहा था कि बुद्व के मंदिर इतना बढा होना चाहिए की लोग इसको देखने दूर दूर से आए। बाबा साहब ने सामाजिक व नैतिक शिक्षा पर जोर दिया है। बुद्व को दर्शन पर नहीं अध्ययन पर शामिल करना चाहिए।

आदिवासी सत्ता के संपादक के आर शाह ने कहा कि बुद्व के विचार कल और आज भी प्रासंगिक हैं। समाज में भाईचारा लाने के लिए हमें प्रयास करने की जरुरत है। सिरपुर में आयोजित तीन बौद्व महोत्सव में सभी समाज व वर्ग के लोगों की भागीदारी होनी चाहिए। सिरपुर की विरासत को जानने और समझने यहां के आसपास के लोग नहीं आते इसे जन-जन तक जोड़ने की जरुरत है। तभी सिरपुर का वैभव शाली इतिहास पर हमें गर्व होगा।

इन विभूतियों को मिला सिरपुर पुरावैभव सम्मान –

छत्तीसगढ की सामाजिक, सांस्कृतिक, कला व साहित्य के क्षेत्र में जनजागृति लाने में आजीवन योगदान देने वाले विभूतियों को छत्तीसगढ़ कल्चर एवं हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी-2021के समापन अवसर नंदकुमार बघेल के हाथों सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ. आरके सुखदेवे को छत्तीसगढ तर्क परिषद के द्वारा अंध विश्वास, पाखंड को दूर कर समाज में वैज्ञानिक एवं बौद्विक चेतना जगाने के लिए सिरपुर पुरा वैभव सम्मान से सम्मानित किया गया।

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी का हुआ समापन

इसी तरह प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म  कहि देबे संदेश के निर्माता निर्देशक को फिल्म  निर्माण एवं सामाजिक सरोकार के लिए मनुनायक को सम्मानित हुए। आदिवसी सत्ता  मासिक पत्रिका के संपादक केआर शाह, कविता वासनिक को छत्तीसगढ़ी  लोकगीत गायन एवं समर्पण के लिए व चित्रकारी एवं कला के प्रति समर्पण के लिए बसंत साहू को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महोत्सव में स्टॉल लगाने वाले चित्रकारों व कलाकारों को भी प्रमाण पत्र दिया गया। चित्रकार प्रवीण वासनिक, भोजराज ढोंगर, अमोल मेश्राम, विपीन भगत, यादव सुशांत सिदार, दिप्ति ओग्रे , शिवा मानिकपुरी, जादवां फिरदौस, प्रियांशी को भी पेंटिंग कला, फाइन आर्ट के लिए मंच से सम्मानित किया गया।

सावित्री कहार की अरपा पैरी की धार से …… झूम डठे दर्शक

मुख्यमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के रुप में आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में भी कवियों ने बुद्व व अंबेडकर के संदेशों पर आधारित क्रांति कारी व व्यंगयात्मक पंक्तियों पर आधारित रचना प्रस्तुत किए। अज्ञान के अंधकार को मिटाकर बुद्व के ज्ञान ने प्रकाश दिए। तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देर रात चले प्रस्तुति में लोक गायिका सावित्री देवी कहार की लोक गीतों से दर्शक झुम उठे। रात्रि कालीन लोकगीतों की धुने से समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ी गीतों की शानदार प्रस्तुति ने महोत्सव के मंच को संगीत से सराबोर कर दिया।

सावित्रि कहार के सुमधुर संगीत में राउत नाचा की धमाकेदार संगीत से दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया। सतनाम के हो बाबा पूजा करो जैतखाम के जैसी पंथी गीतों की बहार से मंच संगीत से चहक उठा। अरपा पैरी के धार राज्य गीत की महक से छत्तीसगढ महातारी का गुणगान संगीत की लहरे में झमक रहा था।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

रायपुर-वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय से आज व्यावसायिक तथा गैर-व्यावसायिक स्नातक कोर्स हेतु छात्रवृत्ति अथवा अनुदान प्रदाय योजना के तहत 907 छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 45 लाख 30 हजार रूपए का ऑनलाइन भुगतान किया। यह राशि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा लागू योजना के तहत प्रदाय की गई।

नलों से हो रही पानी सप्लाई का लिया जायजा पालिका अध्यक्ष ने वार्डों में जाकर

इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहण दर की राशि बढ़ाने से जहां एक ओर संग्राहकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है तथा रोजगार के साधन उपलब्ध हुए हैं। वहीं दूसरी ओर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मेघावी छात्र तथा छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए भरपूर प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में इसके तहत तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति तथा व्यावसायिक कोर्स हेतु छात्रवृत्ति और गैर-व्यावसायिक स्नातक कोर्स हेतु अनुदान प्रदाय करने की योजना लागू है।

अपने कार्यो व् मिल रहे लाभ से है संतोष महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

गौरतलब है कि व्यावसायिक कोर्स हेतु छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रत्येक वर्ष एक विद्यार्थी जिसने किसी भी व्यावसायिक कोर्स जैसे – इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि, एम.बी.ए. तथा नर्सिंग में प्रवेश लिया हो तथा जिस कोर्स के प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं हो, उसका चयन इस छात्रवृत्ति के लिए किया जाता है। इसके तहत प्रथम वर्ष में 10 हजार रूपए एवं द्वितीय वर्ष तथा पश्चातवर्ती वर्षाें में 5 हजार रूपए प्रतिवर्ष अधिकतम कुल 4 वर्षाें तक राशि 25 हजार रूपए की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है।

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

इसी तरह गैर-व्यावसायिक स्नातक कोर्स हेतु अनुदान योजना के तहत प्रत्येक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष एक छात्र व एक छात्रा जिसने किसी भी राज्य शासन-केन्द्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में किसी गैर-व्यावसायिक स्नातक कोर्स जैसे बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी. आदि स्नातक कोर्स में प्रवेश लिया हो, उसको कोर्स के प्रथम वर्ष में 5 हजार रूपए, द्वितीय वर्ष में 4 हजार रूपए एवं तृतीय वर्ष में 3 हजार रूपए अर्थात् तीन वर्षाें में कुल 12 हजार रूपए की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाती है।

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन  मनोज पिंगुआ, प्र्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ  संजय शुक्ला, अपर प्रबंध संचालक एस.एस. बजाज, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयसिंह म्हस्के, मुख्य वन संरक्षक जे.आर. नायक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नलों से हो रही पानी सप्लाई का लिया जायजा पालिका अध्यक्ष ने वार्डों में जाकर

नलों से हो रही पानी सप्लाई का लिया जायजा पालिका अध्यक्ष ने वार्डों में जाकर

महासमुंद- नगर पालिका अध्यक्ष एवं जल विभाग के सभापति प्रकाश चंद्राकर ने सोमवार को शहरवासियों को तीन समय पानी सप्लाई की शुरुआत की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने अलग अलग पानी टंकी और वार्डों में जाकर नलों से हो रही पानी सप्लाई का भी जायजा लिया।गर्मी में पानी की आवश्यकता एवं नागरिकों की मांग को देखते हुए सोमवार से तीन टाइम पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया था।

अपने कार्यो व् मिल रहे लाभ से है संतोष महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

पानी सप्लाई के पूर्व ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने रेस्ट हाउस स्थित पानी टंकी और मौहारीभाठा पानी टंकी जो हाल ही में मरम्मत कार्य काराया गया, पहुंचकर निर्धारित समय पर पानी सप्लाई का जायजा लिया। इसके बाद पालिका अध्यक्ष ने मलेरिया ऑफिस के पास घर पर लगे नल से निकल रहे पानी का वहाब देखने पहुंचे थे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने मौजूद नागरिकों को जानकारी दी कि पूरे गर्मी भर तीन समय पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं

पालिका अध्यक्ष ने मोहल्लेवासियों को समझाइश देते हुए कहा कि, अपने घरों के नलों में नियमित रूप से टोटी लगाये, ताकि पानी व्यर्थ न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, किसी के भी द्वारा अपने आसपास के घरों में अगर नलों में टुल्लू पंप लगाकर पानी खिचने का कृत्य करता है तो इसकी सूचना तत्काल नगर पालिका को दें। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, पार्षद महेन्द्र जैन, संतोष यादव, गोलू मदनकार तथा जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अपने कार्यो व् मिल रहे लाभ से है संतोष महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं

अपने कार्यो व् मिल रहे लाभ से है संतोष महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं

रायपुर- धरसीवां विकासखंड के दतरेंगा गांव में 11 एकड़ भुमि पर गौठान का विकास किया गया है। यहां महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं सब्जी, गेंदा फूल, पपीता, चना, मसूर, धनिया पत्ती, नेपियर घास, अरहर आदि की खेती कर रही है। वे अपने कार्यो तथा मिल रहे लाभ से संतोष व्यक्त कर रही हैं।

खाटूश्यामजी ने नैला जांजगीर के श्रिया के सपने में 6 बार आकर कहा ये…

आरती महिला स्व सहायता समिति की अध्यक्ष पुष्पा पेंडरिया, गौठान में गेंदा के साथ अन्य फूलों का भी उत्पादन कर रही है। वे अपने महिला समूहों के साथ खुद क्यारी बनाने, पौधों को खाद्य-पानी देने का कार्य करती है। उनका कहना है कि पिछले मौसम में केवल एक हजार रूपये का व्यय कर गेंदा का पौधा लगाया गया और इससे करीब छः हजार रूपये की आमदनी हुए, इस लाभ को महिलाओं ने आपस में बांटा। वे अभी खेत में ग्लेडिया पौधे के फूल लगाने में व्यस्त है।

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

इसी तरह जय बगदई स्व-सहायता समूहो की अध्यक्ष भारती साहू ने अपने कार्यो  जिसमे गौठान शामिल है उससे मिल रहें लाभ पर संतुष्टि व्यक्त की और बताया कि गौठान में सिंचाई के लिए टुयब वेल खोदे गए है तथा पशुओं से रक्षा के लिए गौठान के चारों और फेंसिग की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/