Home Blog Page 342

होली त्यौहार के लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश,10 से ज्यादा लोगों के घूमने पर प्रतिबंध

जेसीआई वांजलि ने मास्क व् सेनेटाइजर के संग होली मनाने की अपील
fail foto

बलौदाबाजार- कोरोना संक्रमण की फिर से बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुनील कुमार जैन ने होली त्योहार मनाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिसके अनुसार होली पर्व पर इस बार न तो किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे और न ही डीजे माईक का उपयोग किया जा सकेगा। घूमने-फिरने वालों की एक टोली में 10 से अधिक लोगों के रहने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर ने बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लोगों को अपने घर-परिवार के बीच रहकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाने का आग्रह किया है।

शासकीय कर्मचारियों को CM बघेल का तोहफा, मिलेगा 7 वें वेतनमान का तीसरा किश्त

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में होलिका दहन के लिए चयनित स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मास्क, सैनिटाइजर सहित दो ग़ज़ की दूरी का पालन किया जाना चाहिए। अन्यथा कार्यक्रम आयोजक अथवा समिति प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होलिका दहन के लिए ऐसे स्थलों का चयन किया जाए कि उनके ऊपर बिजली के तार न हों। रंग-गुलाल और पिचकारी दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, नहीं तो दुकानदार और खरीदार दोनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई होगी।

19 वां राष्ट्रीय किताब मेला के मंच पर ‘राहों के फरिश्ते’ का किया गया सम्मान

होली त्यौहार के लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश,10 से ज्यादा लोगों के घूमने पर प्रतिबंध
fail foto

हर् संभव फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी व् मनोज शुक्ला को किया सम्मानित

निजी निवास में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भी कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करना होगा। होली के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने और दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाने और जोर की आवाज़ वाले साइलेंसर युक्त वाहन का पीछा कर तत्काल जब्त किए जाएंगे। ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के इस्तेमाल में भी एनजीटी, माननीय सुप्रीम कोर्ट, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम सहित राज्य सरकार के अन्य नियमों का पालन करना होगा।

NPPA ने मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य किया निर्धारित

कलेक्टर ने पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को देखते हुए जनसाधरण से अपने-अपने घरों पर ही रहकर होली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि होली में कम से कम पानी और लकड़ी का उपयोग किया जाए। हरे-भरे वृक्षों की कटाई न किया जाये। परंपरागत वाद्य यंत्रों एवं नगाड़ा का उपयोग किया जा सकता है। लेकिन कानफोड़ू डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी । उन्होंने पुलिस और सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स को सख्त पहरा देते हुए उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और कराने के निर्देश दिए हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

शासकीय कर्मचारियों को CM बघेल का तोहफा, मिलेगा 7 वें वेतनमान का तीसरा किश्त

36गढ़ से गुजरने वाली 23 रेलों का परिचालन बंद होने पर CM बघेल ने जताई आपत्ति

रायपुर-छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय कर्मचारियों को 7 वें वेतनमान के तहत 01 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के लिए बकाया एरियर्स की तीसरी किश्त का भुगतान करने का निर्णय लिया है। इस पर लगभग 360 करोड़ का व्यय भार अनुमानित है। इससे राज्य के 1 लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवक लाभान्वित होंगे। कोविड-19 आपदा के कारण प्रभावित राज्य की आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए निर्देश के तहत यह निर्णय लिया गया है।

NPPA ने मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य किया निर्धारित

गौरतलब है कि राज्य के शासकीय कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ पुनरीक्षण नियम 2017 (7 वें वेतनमान) का लाभ दिनांक 01 जनवरी 2016 से प्रभावशील किया जाकर नकद भुगतान 01 जुलाई 2017 से किया गया। 01 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक के 18 माह की बकाया एरियर्स की राशि को छ: किश्तों में भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया था।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सर्व सुविधा युक्त ऊर्जा स्वराज यात्रा बस में की सवारी

राज्य शासन द्वारा 01 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2016 तक की प्रथम किश्त की राशि 344 करोड़ का भुगतान दिनांक 08 अगस्त 2018 को एवं 01 अप्रैल 2016 से 30 जून 2016 तक द्वितीय किश्त की राशि 356 करोड़ का भुगतान दिनांक 04 अक्टूबर 2019 को किया जा चुका है। इस प्रकार प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में राज्य के 1 लाख 81 हजार शासकीय सेवकों को 700 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त मिलेगी 21 मार्च को

कोविड-19 आपदा के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने से राज्य शासन द्वारा किये गये मितव्ययता उपायों के फलस्वरूप एरियर की तीसरी किश्त का भुगतान गत वर्ष नहीं किया जा सका था।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

19 वां राष्ट्रीय किताब मेला के मंच पर ‘राहों के फरिश्ते’ का किया गया सम्मान

19 वां राष्ट्रीय किताब मेला के मंच पर 'राहों के फरिश्ते' का किया गया सम्मान

एमके शुक्ला-रायपुर-छत्तीसगढ़ में पहली बार ट्रैफिक पुलिस रायपुर के पूरे महकमे को तेजस्विनी फॉउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 19 वां राष्ट्रीय किताब मेला के मंच पर ‘राहों के फरिश्ते’ का सम्मान दिया गया ।

ट्रैफिक पुलिस की उस सेवा को प्रोत्साहित किया गया, जहां ट्रेफिक पुलिस फरिश्तों की भांति अपनी भूमिका निभाते हैं और चिलचिलाती धूप हो या भीषण बरसात, वह निरंतर सड़को में खड़े रहकर व्यवस्था बनाते रहते है । सड़क पर कोई भी हादसा होने पर फरिश्तों की भांति सबसे पहले प्रकट होते है और बचाव व सुरक्षा कार्य में लग जाते है ।

हर् संभव फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी व् मनोज शुक्ला को किया सम्मानित

19 वां राष्ट्रीय किताब मेला के मंच पर 'राहों के फरिश्ते' का किया गया सम्मान

20 राज्यों में शामिल हुआ 36गढ़ इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के क्रियान्वयन में

जनमानस की इस सेवा भावी कार्य को सलाम करते हुए, 20 मार्च को नगर के इंडोर स्टेडियम में 19 वां राष्ट्रीय किताब मेला के मंच पर फॉउंडेशन द्वारा ट्रैफिक पुलिस का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व डी जी एस के पासवान, पूर्व डीआईजी जयंत कुमार थोरात ,शहर के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता सैय्यद फैसल रिजवी , केपीएस के डायरेक्टर आनंद त्रिपाठी ,किताब मेला की आयोजक समीना खान एवं आशिरा अली रहे । इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी एम के मंडावी से सम्मान की शुरुआत कर डीएसपी सतीश ठाकुर, डीएसपी कामता सिंह दीवान, डीएसपी विन्धराज एवं यातायात की पूरी टीम को सम्मानित किया गया ।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सर्व सुविधा युक्त ऊर्जा स्वराज यात्रा बस में की सवारी

तेजस्विनी फॉउंडेशन की ओर से फाउंडर सदस्य हर्षा साहू, अनीता अग्रवाल, सुषमा वंजारी, सत्यभामा मिश्रा, हेमंत साहू, उषा तिवारी, मैत्री व्यास, माला लामा, संतोषी सोनी एवं जिला अध्यक्ष के संगीता और उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। निकट भविष्य में 112 एवं 108 की टीम को भी तेजस्विनी फॉउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

हर् संभव फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी व् मनोज शुक्ला को किया सम्मानित

हर् संभव फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी व् मनोज शुक्ला को किया सम्मानित

रायपुर-हर संभव फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेविका मेघा तिवारी सहित वरिष्ठ पत्रकार मनोज शुक्ला को  सम्मानित किया गया।

रायपुर राजधानी के डीडी नगर में शनिवार 20 मार्च को हर संभव फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल मे अपने जान पर खेल कर लोगों तक राहत पहुचाने को लेकर साथ ही साथ लाकडाउन में कोरोना से प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में रायपुर की वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेविका मेघा तिवारी व वरिष्ठ पत्रकार मनोज शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई थी जिसे लेकर आज हर संभव फाउंडेशन संस्था द्वारा सम्मानित किए गए।

20 राज्यों में शामिल हुआ 36गढ़ इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के क्रियान्वयन में

हर् संभव फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी व् मनोज शुक्ला को किया सम्मानित

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सर्व सुविधा युक्त ऊर्जा स्वराज यात्रा बस में की सवारी

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में संस्था की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी, आरती उपाध्याय, खुशबू शर्मा अर्चना बोरा, मनोरमा बाजपेई, सुनीता मोदी, सुबोध शर्मा ,नैना चौबल, रिया श्रीवास्तव सहित आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया अग्रवाल व् अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

हर् संभव फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी व् मनोज शुक्ला को किया सम्मानित

अनुराग राठी मास्टर गेम्स फेडरेशन के बने राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य

रायपुर- मास्टर गेम्स फेडरेशन का मतदान हिमाचल प्रदेश के सलोन में सम्पन्न हुआ। इस मतदान में विभिन राज्यो के सदस्यों ने भाग लिए जिसमे रायपुर छत्तीसगढ़ से रायपुर के मास्टर गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष एवं शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री अनुराग राठी ने पैनल में विजय प्राप्त कर मास्टर गेम्स फेडरेशन के कार्यकारणी सदस्य में एवं ताजुद्दीन सहसचिव पद के लिए निर्वाचित हुए।सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई देकर कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की शपथ लिए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

20 राज्यों में शामिल हुआ 36गढ़ इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के क्रियान्वयन में

20 राज्यों में शामिल हुआ 36गढ़ इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के क्रियान्वयन में

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में उद्योग हितैषी फैसलों और निर्णयों के फलस्वरूप इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के क्रियान्वयन में देश के पहले 20 राज्यों में शामिल हो गया है, जहां इन सुधारों की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस के सुधारों को पूरा करने वाले छत्तीसगढ़ सहित 20 राज्यों को जीएसडीपी के 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण लेने के लिए पात्रता श्रेणी मिल गई है। भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने वाले विभाग की अनुशंसा के अनुसार वित्त मंत्रालय द्वारा इन 20 राज्यों को अतिरिक्त वित्तीय स्त्रोत के रूप में 39 हजार 521 करोड़ रूपए खुले बाजार से ऋण लेने की अनुमति दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य को अतिरिक्त वित्तीय स्त्रोत के रूप में 895 करोड़ रूपए ऋण लेने की अनुमति दी गई है।

गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद लिया मुख्यमंत्री बघेल ने

देश में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के सुधारों की प्रक्रिया अब तक 20 राज्यों में सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है। इन सुधारों को क्रियान्वित करने वाले पांच नए राज्यों में छत्तीसगढ़ सहित अरूणाचल प्रदेश, गोवा, मेघालय और त्रिपुरा शामिल हैं। इज ऑफ डूइंग बिजनेस इनवेस्टमेंट फ्रेंडली वातावरण के प्रमुख संकेतकों में शामिल है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस से राज्य की अर्थव्यवस्था में भविष्य में तेजी आएगी, इसलिए भारत सरकार ने मई 2020 में यह निर्णय लिया था कि जिन राज्यों में इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों को सफलतापूर्वक लागू किया जाएगा, उन्हें अतिरिक्त वित्तीय स्त्रोत के रूप में अनुमति दी जाएगी।

20 राज्यों में शामिल हुआ 36गढ़ इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के क्रियान्वयन में

NPPA ने मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य किया निर्धारित

इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों को लागू करने की तय प्रक्रिया के अनुसार पहले चरण में जिला स्तर पर सुधारों के लिए एक्शन प्लान को पूर्ण करना, दूसरे चरण में विभिन्न अधिनियमों के तहत उद्यागों को पंजीयन सर्टिफिकेट, अनुमोदन, लाइसेंस की प्रक्रिया को समाप्त करना। इसी प्रकार तीसरे चरण में कम्प्यूटरीकृत केन्द्रीय निरीक्षण की व्यवस्था, उद्यागों के निरीक्षण के लिए एक ही निरीक्षक को पुनः अगले वर्ष उसी इकाई का निरीक्षण की जिम्मेदारी नहीं देना, औद्योगिक इकाईयों के निरीक्षण के लिए उद्योगपतियों को पूर्व में नोटिस जारी करना और निरीक्षण के 48 घंटे के भीतर निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड करना शामिल है।

अतिरिक्त न्यायाधीश बने नरेंद्र व्यास व् नरेश चंद्रवंशी 36 गढ़ उच्च न्यायालय के

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट काल को देखते हुए भारत सरकार ने 17 मार्च 2020 को औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को उनके जीएसडीपी के 2 प्रतिशत तक लोन लेने की सीमा बढ़ाई गई थी। इस विशेष व्यवस्था के तहत आधी राशि नागरिक सुविधाओं पर केन्द्रित गतिविधियों पर राज्यों को खर्च की जानी थी। इसके लिए चार विशेष क्षेत्रों का निर्धारण किया गया था, इनमें वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम, इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधार, शहरी स्थानीय निकाय उपयोगिता सुधार और पावर सेक्टर सुधार करना शामिल था।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद लिया मुख्यमंत्री बघेल ने

गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद लिया मुख्यमंत्री बघेल ने

बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना कर नमन किया और छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सर्व सुविधा युक्त ऊर्जा स्वराज यात्रा बस में की सवारी

गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद लिया मुख्यमंत्री बघेल ने

NPPA ने मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य किया निर्धारित

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गिरौदपुरी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष और गुरु गद्दी नशीन विजय गुरु से भी गुरु निवास में मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया। गुरु रूद्रकुमार ने इस अवसर पर मंदिर में स्थापित जैतखाम में सफेद पालो चढ़ाया। तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेला का आज समापन था।

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा

गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद लिया मुख्यमंत्री बघेल ने

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया, संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, कलेक्टर सुनील जैन, एसपी आई के अलिसेला सहित बड़ी संख्या में राजमहन्त, संत और श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सर्व सुविधा युक्त ऊर्जा स्वराज यात्रा बस में की सवारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सर्व सुविधा युक्त ऊर्जा स्वराज यात्रा बस में की सवारी

दिल्ली-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज अपने निवास से अपने कार्यालय तक ऊर्जा स्वराज यात्रा बस की सवारी की। बस के भीतर सौर ऊर्जा से हर कार्य किया जाता है और इसमें दफ्तर और घर की हर सुविधा दी गई है। शिक्षा मंत्री इस मौके पर आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर डॉ. चेतन सिंह सोलंकी के साथ थे, जिन्होंने इस तरह की बस के बारे में सोचा और इसका निर्माण किया है।

NPPA ने मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य किया निर्धारित

इस अवसर पर बात करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्निहित ढांचे में स्कूलों और कॉलेजों में सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए जीवन कौशल दिया जा सकता है। जीवन की स्थिरता के लिए जलवायु परिवर्तन जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का अभिन्न है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि गंभीर और भयावह जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर ऊर्जा स्वराज यात्रा को 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा को अपनाने की दिशा में जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। मंत्री ने इस अनूठी पहल के लिए प्रोफेसर सोलंकी की सराहना की।

अतिरिक्त न्यायाधीश बने नरेंद्र व्यास व् नरेश चंद्रवंशी 36 गढ़ उच्च न्यायालय के

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सर्व सुविधा युक्त ऊर्जा स्वराज यात्रा बस में की सवारी

 

सौर ऊर्जा अपनाने को जन आंदोलन बनाने के मिशन के लिए प्रतिबद्ध डॉ. चेतन सिंह सोलंकी ने 2030 तक घर नहीं जाने और सौर बस में रहने और यात्रा करने का संकल्प लिया है। बस में सोने, काम करने, खाना पकाने, नहाने, बैठक और प्रशिक्षण सहित सभी दैनिक गतिविधियां करने की सुविधा है।

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा

बस में 3.2किलोवाटका सौर पैनल और 6 किलोवाट की बैटरी स्टोरेज स्थापित किया गया है। ऊर्जा स्वराज यात्रा वर्ष 2020 में शुरू हुई और 2030 तक जारी रहेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रोफेसर सोलंकी को हाल ही में मध्य प्रदेश के सौर ऊर्जा के ब्रांड एम्बेसडर से सम्मानित किया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

NPPA ने मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य किया निर्धारित

NPPA ने मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य किया निर्धारित
all fail foto

दिल्ली-राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने मरीजों को पेटेंट समाप्त होने का लाभ देने के लिए पेटेंट रहित मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य निर्धारित कर दिया है। एनपीपीए ने मेसर्स वॉकहार्ट की ‘इंसुलिन ह्यूमन इंजेक्शन, 200 आईयू/एमएल’ और ‘70 प्रतिशत आइसोफेन इंसुलिन ह्यूमन सस्पेंशन + 30 प्रतिशत इंसुलिन ह्यूमन इंजेक्शन 200 आईयू/एमएल’ का खुदरा मूल्य 106.65 रुपये प्रति एमएल (जीएसटी को छोड़कर) और मेसर्स टॉरंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की ‘प्रासुग्रेल हाइड्रोक्लोराइड 10 एमजी (फिल्म कोटेड) + एस्पिरिन 75 एमजी (एंट्रिक कोटेड) कैप्सूल’ की कीमत 20.16 रुपये प्रति कैप्सूल (जीएसटी को छोड़कर) तय कर दी है।

अतिरिक्त न्यायाधीश बने नरेंद्र व्यास व् नरेश चंद्रवंशी 36 गढ़ उच्च न्यायालय के

ये नई कीमतें 17मार्च 2021से लागू हो गई हैं। दोनों दवाएं क्रमशः 132.50 रुपये प्रति ML और 27.26 रुपये प्रति कैप्सूल की MRP पर बिक रही थीं। इस मूल्य नियंत्रण के साथ, एनपीपीए ने जनता को उचित कीमत पर दवाओं की उपलब्धता का फिर से भरोसा दिलाया है।

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा

NPPA ने मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य किया निर्धारित

एनपीपीए ने स्वदेशी स्तर पर शोध एवं विकास के माध्यम से विकसित नई दवा आपूर्ति व्यवस्था के क्रम में ‘औषध मूल्य नियंत्रण आदेश (DPCO), 2013 के पैरा 32 के अंतर्गत संबंधित कंपनियों को उक्त उल्लिखित फॉर्म्यूलेशंस के लिए’ पांच साल की अवधि के लिए कीमत तय करने की छूट दी थी। छूट की अवधि के दौरान मूल्य नियंत्रण लागू नहीं था।

दरभंगा के एक स्कुल में लगे लोहे के गेट में करंट आने से एक छात्रा की मौत 9 घायल

10.मार्च 2021 को हुई बैठक में एनपीपीए ने छूट की अवधि बीतने के साथ, (DPCO), 2013 के प्रावधानों के तहत इन फॉर्म्यूलेशन की कीमत नियंत्रित करने का फैसला किया। इसके परिणाम स्वरूप ‘इंसुलिन ह्यूमन इंजेक्शन 200 IU/ML और ‘70 प्रतिशत आइसोफेन इंसुलिन ह्यूमन सस्पेंशन + 30 प्रतिशत इंसुलिन ह्यूमन इंजेक्शन 200 IU/ML की कीमत मौजूदा मूल्य की तुलना में काफी कम हो गई है। अब ये दवाएं जनता के लिए ज्यादा किफायती हो गई हैं।

मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के 168 पदों पर होगी सीधी भर्ती

NPPA ने 10 मार्च, 2021 को हुई बैठक में पेटेंट रहित मधुमेह रोधी दवा सहित मौजूद विनिर्माताओं द्वारा लॉन्च की जाने वाली 76 नई दवाओं की खुदरा कीमत भी निर्धारित कर दी है, जिससे मरीजों को पेटेंट समाप्त होने का लाभ पहुंचाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा, NPPA ने एक संक्रमण रोधी फॉर्म्यूलेशन पोविडोन आयोडीन 7.5 प्रतिशत स्क्रब और थॉयराइड से संबंधित बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली लेवो-थायरॉक्सिन 37.5 एमजी टैबलेट नाम के दो अनुसूचित फॉर्म्यूलेशन का अधिकतम मूल्य तय कर दिया है, जिससे उनकी वर्तमान कीमत में कमी आ गई है।

अनुसूचित फॉर्म्यूलेशन के वर्तमान अधिकतम मूल्य में संशोधन थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित है, जिसे प्राधिकरण द्वारा ही मंजूरी दी गई थी। संशोधित कीमतें अप्रैल, 2021 से लागू हो जाएंगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अतिरिक्त न्यायाधीश बने नरेंद्र व्यास व् नरेश चंद्रवंशी 36 गढ़ उच्च न्यायालय के

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश बने संजय कुमार जायसवाल

दिल्ली-भारत के राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (l) द्वारा प्रदत्त शक्ति के प्रयोग करते हुए दो साल के लिए नरेंद्र कुमार व्यास और नरेश कुमार चंद्रवंशी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। इस संबंध में एक अधिसूचना आज, न्याय विभाग, विधि और न्याय मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी की गई।

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा

अतिरिक्त न्यायाधीश नरेंद्र कुमार व्यास, बी.एसी, एल.एल. बी. ने 1996 में वकील के रूप में कैरियर की शुरुआत की थी। उनके पास 23 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने 1996 से 2002 की अवधि के दौरान श्रम न्यायालय, औद्योगिक न्यायालय, जिला अदालत, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, ईपीएफ ट्रिब्यूनल, केंद्र सरकार के औद्योगिक ट्रिब्यूनल सह श्रम न्यायालय में प्रैक्टिस की है और उसके बाद आज तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

दरभंगा के एक स्कुल में लगे लोहे के गेट में करंट आने से एक छात्रा की मौत 9 घायल

अतिरिक्त न्यायाधीश नरेश कुमार चंद्रवंशी, बीए.ए, एलएल.बी 1990 को न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे। न्यायिक अधिकारी के रूप में उन्होंने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, शक्ति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में एडिशनल रजिस्ट्रार, जिला और सत्र न्यायाधीश, सुरगुजा, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य किया और वर्तमान में वे प्रमुख सचिव, विधि और विधायी कार्य विभाग, छत्तीसगढ़, रायपुर में काम कर रहे हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कथाए- अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

अव्यक्त प्रेम-हमेंशा की तरह वे घर से बगीचे की तरफ बढ़ रहे थे। रास्ते में अपना बाजार के पास विश्राम गृह के पास एक किशोर बाइक लिये और एक किशोरी सायकिल लिये खडी थी। उसके हाथ में पुस्तकें थी। दोनों के चेहरे गंभीर थे।उन्हें पास से गुजरता देख कर किशोरी सकपकायी।किशोर ने आँखों ही आँखों में आश्वस्त किया।

दरभंगा के एक स्कुल में लगे लोहे के गेट में करंट आने से एक छात्रा की मौत 9 घायल

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा
fail foto

उनका मन हुआ कि दोनों को संबोधित कर कहे कि पैरेंट्स इस लिये ही तुम लोगों को पढ़ने भेजते है।पर वे चुप रहे।हो सकता है कि वे दोस्त हो,हो सकता है वे स्टडी डिस्कस कर रहे हो। हाँ बीच रास्ते में उचित नहीं। उन्हें अपना समय याद आ गया।इसी तरह वह गर्ल्स स्कूल से हट कर एक मोड पर स्कूल की छुट्टी के समय खड़े रहते।उनके जीवन की पहली,गोल मटोल लड़की की एक झलक पाने।अब तो सब समाप्त हो गया । आँखों से छलक आये आँसूओं को पोंछ कर वे आगे बढ़ गये। किशोरी भी सायकिल पर सवार होकर घर की तरफ बढ़ चली।

असल बात-

नगर में एक धार्मिक आयोजन था।हमेंशा शामिल होने वाले समर जी नजर नहीं आये। किसी परिचित ने पूछा तो वे बोले,महामारी का समय है।ड़र लगता है।भीडभाड़ की जगह पर जाने से बचना जरूरी है। आगे वे फिर बोले, आखरी रोज समापन में दर्शन कर आयेंगे।और हाँ! सुना है इस बार दोपहर के भोजन प्रसाद का भी आयोजन नहीं रखा गया है।सुबह से जाओ फिर दोपहर घर पर खाने आओ। यह संभव नहीं….

शाम की थकी लडकी

वे घर के बाहर सांध्य भ्रमण कर रहे थे।एक युवती सामान्य कपड़ो में भागे भागे कहीं जा रही थी। उसके चेहरे पर दिन भर की थकान थी। उन्होंने रोक कर पूछा,बिटिया,इस तरह उतावले होकर कहां जा रही हो? लगभग दौडते हुए उस युवती ने कहा,अंकल,काम करके आ रही हूँ और काम पर जा रही हूँ।

मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के 168 पदों पर होगी सीधी भर्ती

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा
fail foto

वे समझ गये कि वक्त की मारी यह लडकी दूसरों के घर का काम निबटा कर अब अपने घर को जा रही है।घर जाकर भी उसे परिवार के लिये रोटी और भोजन का प्रबंध करना है। यही उसकी नियति है।

प्रभुत्व की बात

घर में एक शादी होनी थी।सारा खर्च घर के मुखिया को ही करना था।उनकी पत्नी बहुत सुलझे विचारों की थी।वे पतिदेव का पूरा साथ दे रही थी। भोजन की मेज पर वे पतिदेव को खाना परोस रही थी।कुछ खरीदी की बात आयी तो मां जी पहली बार बेटे से बोली,बेटा हाथ बांध कर रखो बेटा.अभी बहुत खर्च है।

पत्नी जी बोली,देखिये हमें जो वस्त्र आदि खरीदने है , वह किसी थोक व्यापारी से खरीदे।कुछ बचत हो जायेगी। पतिदेव नाराज हो गये। गुस्से से उनके नथुने फूल गये थे।वे खडे हो गये..बचत..बचत..।तुम लोग मुझे कंगला समझते हो।हर समय बस! उपदेश… और लगे गालियाँ बकने।

ग्रामीण रिकार्ड बुक लेकर ग्राम शेर गांव पहुचे पुलिस अधीक्षक लगाई “पुलिस चौपाल”

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा
fail foto

फिर उन्होंने गुस्से में थाली उठाकर पत्नी को दे मारी।पत्नी को चोट आयी।मांजी और बच्चे सहम गये।पत्नी अपमान का घूंट पी कर रह गयी। पति देव खाना खाये बिना निकल गये। पत्नी जानती थी,यह उनका हमेंशा का है।पुरुष होने का दंभ। अब एक दो दिन घर नहीं आयेंगे। फोन भी नहीं उठायेंगे।

उस रोज किसी ने खाना नहीं खाया।पत्नी को आफिस के भी काम थे।बच्चों को दूध पीलाकर वह बार बार फोन टा्ई करती रही।फोन न लगा। वह अपने कमरे में अकेले बैठे सोच रही थी।उसकी क्या गल्ती थी।एक पत्नी होकर वह अपने विचार नहीं रख पाती।फिर क्या लाभ…।नारी होने का अभिशाप कब तक झेलना होगा…।उसकी आँखों से टप टप आँसू निकल पड़े।

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा
fail foto

अंतर-

रीचा को सहेली के घर से नोट्स लाते और घर आते देर हो गयी।मम्मी लगी चिल्लाने। रीचा आठवीं कक्षा में थी ।उसका भाई बारहवीं में। आज रीचा कह उठी,मम्मी तुम हमेंशा मुझे ही डाँटती हो भाई कभी भी घर आये कुछ नहीं कहती।

मम्मी -क्योंकि वह लड़का है और तुम लड़की। रीचा-मम्मी लडकी होना गुनाह है क्या?आज भाई ने मेरी कक्षा की विनी को छेडा।उसे तो आप कुछ नहीं कहती।एक बात और मम्मी….. आप भी तो कभी लडकी थी न…। मम्मी स्वगत बोली,तभी तो ड़रती हूँ बेटा।आजकल समय बिल्कुल ठीक नहीं है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/