Home Blog Page 262

विभाग के अफसरों की मौजूदगी बाहरी लोग करते रहे थे कैश व् शराब स्टॉक का मिलान !

विभाग के अफसरों की मौजूदगी बाहरी लोग करते रहे थे कैश व् शराब स्टॉक का मिलान !

महासमुंद-इन दिनों जिले में अजीबोगरीब घटनाएं घट रही है। सोमवार को दलदली रोड स्थित अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान में जांच करने तीन वाहनों में भर के पहुंची आबकारी विभाग की टीम के साथ ऐसे तीन लोग शामिल थे, जो आबकारी विभाग के नहीं थे। लेकिन इस टीम की मौजूदगी में तीनों अंग्रेजी शराब दुकान का काउंटर बंद कर के कैश का मिलान के साथ स्टाक की जांच में जुटे रहे । तो दूसरी ओर वहीं कार्यरत सुपरवाइजर सहित कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और काम से निकालने की धमकी दे रहे थे । दूसरी ओर विभाग के अफसर कुछ भी कहने से बचते रहे हैं।

अछोला में धान खरीदी उप केंद्र खुलवाने की मांग,संसदीय सचिव ने दिया आश्वासन

सोमवार की रात करीब 8 बजे आबकारी विभाग की टीम दलदली रोड स्थित अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान की जांच करने पहुंची थी। इस दौरान आबकारी विभाग के साथ पहुंचे बहारी तीन लोगों ने शराब दुकान प्रवेश करते ही सुपरवाइजर सहित कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए छत्तीगढ़ियों को काम से भगाने की बात कह रहे थे। जिस से कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग भड़क उठे।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई करीब डेढ़ करोड़ की 1880 कार्टन अवैध शराब बरामद

विभाग के अफसरों की मौजूदगी बाहरी लोग करते रहे थे कैश व् शराब स्टॉक का मिलान !

स्थानीय लोगों ने गाली गलौज करने वाले व्यक्ति को बहार निकालने की मांग आबकारी विभाग के अधिकारियों से करने लगे। माहौल बिगड़ता देख आबकारी विभाग के अफसरों ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली को दी। तत्काल मौके पर थाना प्रभारी शेर सिंह पहुंच कर आबकारी विभाग के साथ आए तीनों व्यक्ति को पकड़कर अपने साथ थाने ले गए। तब कहीं जा कर मामला शांत हुआ। स्थानीय लोग इतने भड़के हुए थे कि तीनों व्यक्ति को मारने पर उतारू हो गए थे। पुलिस ने तीनों को रात में ही छोड़ दिया था। इस संबंध में आबकारी उप निरीक्षक मधुकर का कहना है कि शिकायत मिली थी इस लिए जांच करने पहुंचे थे। जांच टीम में उप निरीक्षक सरिता मेश्राम, उप निरीक्षक वतन चौधरी, सोनी शामिल थे।

विभाग के अफसरों की मौजूदगी बाहरी लोग करते रहे थे कैश व् शराब स्टॉक का मिलान !

किशनपुर हत्याकांण्ड मामले में जांच होगी 2 माह में- महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी

आबकारी विभाग के अफसरों के मौजूदगी में तीनों व्यक्ति कैश और अंग्रेजी शराब का मिलान कर रहे थे।अगर वह तीनों व्यक्ति आबकारी विभाग के कर्मचारी थे तो काम के दौरान तीनों को पुलिस अपने साथ कैसे ले गई? अगर आबकारी विभाग के कर्मचारी नहीं थे

तो फिर अंग्रेजी शराब के कैश काउंटर और शराब का स्टॉक की जांच अफसरों

की मौजूदगी में कैसे कर रहे थे? वहां मौजूद आम लोग इस बात से हैरान रह गए।

इतनी हिम्मत बहारी व्यक्ति कैसे जुटा सकते हैं। इस पर आबकारी और

पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होना लाजिमी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अछोला में धान खरीदी उप केंद्र खुलवाने की मांग,संसदीय सचिव ने दिया आश्वासन

अछोला में धान खरीदी उप केंद्र खुलवाने की मांग,संसदीय सचिव ने दिया आश्वासन

महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर सहकारी समिति व पंचायत पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ग्राम अछोला में धान खरीदी उप केंद्र खुलवाने की मांग की है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अछोला व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने आज बुधवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अछोला के अध्यक्ष लहरी सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष गैंदलाल पुष्पाकर, संचालक सदस्य धरमदास महिलांग, इंद्रकुमार साहू, कैलाश चंद्राकर, मनहरण साहू, अजय कुमार साहू सहित सरपंच कमलनारायण साहू, उपसरपंच योगेश यादव आदि ने बताया कि ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित अछोला का पंजीयन क्रमांक 1018 है जिसका मुख्यालय ग्राम जोबा में दिया गया है। इस समिति में अछोला, गढ़सिवनी, जोबा, कुकराडीह व तेंदूवाही के किसान धान बेचते हैं।

जिले में पिछलें वर्ष के मुकाबलें 6 प्रतिशत् की वृद्धि हुई धान खरीदी मामले के में

अछोला में धान खरीदी उप केंद्र खुलवाने की मांग,संसदीय सचिव ने दिया आश्वासन

वर्ष 2020-2021 में 77226 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। यहां ऋणी किसानों की संख्या 807 है। धान खरीदी केंद्र जोबा में खरीदी फड़ का रकबा 0.40 हेक्टेयर है। जिससे 0.20 हेक्टेयर में कार्यालय, चबूतरा, खाद गोदाम व उपभोक्ता दुकान है। जगह पर्याप्त नहीं होने के कारण धान बिक्री करने में विलंब एवं असुविधा होती है। लिहाजा ग्राम अछोला में धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की जरूरत है।

सेवा को प्राथमिकता देते हुए शहर में होगे निष्ठापूर्वक कार्य-ललिता प्रकाश चंद्राकर

उपकेंद्र खोलने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस दिशा में ध्यानाकर्षित कराए जाने पर संसदीय सचिव चंद्राकर

ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर कांग्रेस के

ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण ढेलू निषाद, सरपंच शत्रुघन चेलक, विजय बांधे, शिव यादव मौजूद रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

किशनपुर हत्याकांण्ड मामले में जांच होगी 2 माह में- महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी

किशनपुर हत्याकांण्ड मामले में जांच होगी 2 माह में- महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी

महासमुन्द-छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक ने आज जिला कार्यालय महासमुन्द के सभाकक्ष में महिलाओं से सम्बंधित 15 प्रकरणों पर जन सुनवाई की। जिसमें से 12 प्रकरणों का नस्तीबद्ध किया गया साथ ही 3 प्रकरण को निगरानी में रखा गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्य अनिता रावटे, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल उपस्थित थी।

आज की सुनवाई में किशनपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र में 31 मई 2018 को घटित विभत्स हत्याकांड मामले पर जिसमें पूरा परिवार पति-पत्नी एवं उनके दोनो बच्चों की निर्मम हत्या हुई थी। इस पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी द्वारा पूर्व आदेश के आधार पर पुलिस विभाग द्वारा सत्र न्यायालय महासमुन्द से अनुमति मांगी गई थी, जिसमें फोरेंसिक एक्स्पर्ट डाॅ. सुनन्दा ढेंगे एवं अधिवक्ता समीम रहमान को घटना स्थल की जांच एवं अन्वेषण के लिये आयोग द्वारा अनुमति प्रदान करने को कहा गया था। जिसमे जांच अन्वेषण की अनुमति न्यायालय द्वारा 20 जुलाई 2021 को प्रदाय की गई है।

कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का हो रहा है सदुपयोग-संसदीय सचिव विनोद

जिसमें आवेदिका पक्ष ने शिकायत किया है कि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे व साक्ष्य पुलिस द्वारा पूरी तरह से जांच नहीं की गई है ऐसी आशंका प्रतीत है। इस संपूर्ण मामले की जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए फोरेंसिक एक्स्पर्ट डाॅ. ढेेंगें एवं अधिवक्ता रहमान को 02 माह का समय आयोग द्वारा दिया गया है। इस जांच में उनके सहयोग के लिए थाना प्रभारी पिथौरा को अधिकृत किया गया है। जिसमें वे फोरेंसिक एक्सपर्ट डाॅ. ढेंगें के साथ सम्र्पूण जांच प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। इस प्रकरण की निगरानी राज्य महिला आयोग की सदस्य अनिता रावटे करेंगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कार्यकाल बढ़ा

किशनपुर हत्याकांण्ड मामले में जांच होगी 2 माह में- महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी

एक अन्य प्रकरण में उभयपक्ष उपस्थित दोनो पक्षों के बीच समझौतानामा के लिये समय की मांग की गई। जिस पर आयोग ने छः माह का समय दिया है इसके अलावा उनकी निगरानी के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधि को नियुक्त किया गया है।

मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ की नही होगी बिक्री,जाॅच व् निगरानी के निर्देश

यह प्रकरण भरणपोषण से संबधित है। आयोग द्वारा अनावेदक को समझााईस दिया

जिस पर अनावेदक ने आवेदिका को 2500 रूपए प्रतिमाह देने को तैयार हुआ।

अनावेदक ने तत्काल आयोग के समक्ष आवेदिका को 1000 रूपए नकद दिया।

शेष 1500 रूपए भरणपोषण राशि देने महासमुन्द आयेगा व अपने बच्चे से मिलेगा।

आज की सुनवाई के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंन्द्रवंशी,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंम्भुलकर, महिला एवं बाल विकास विभाग के

जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डेय सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सेवा को प्राथमिकता देते हुए शहर में होगे निष्ठापूर्वक कार्य-ललिता प्रकाश चंद्राकर

सेवा को प्राथमिकता देते हुए शहर में होगे निष्ठापूर्वक कार्य-ललिता प्रकाश चंद्राकर

महासमुंद- सेवा को सर्वप्रथम प्राथमिकता देते हुए शहर में निष्ठापूर्वक कार्य करने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि बचपन से एक लक्ष्य रहा है कि मैं शहीद सैनिको के लिए कार्य करने की इच्छा जाहिर की। खरोरा में स्थापित शहीद स्मारक में यथासंभव अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही। उक्त बातें लीनेंस क्लब महासमुंद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्षीय उदबोधन में ललिता प्रकाश चंद्राकर ने कही। 

लीनेंस क्लब के नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ। लीनेंस अध्यक्ष ललिता प्रकाश चन्द्राकर  सचिव ली. राजश्री ठाकुर, कोषाध्यक्ष-ली. मीना वर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष ली. लक्ष्मी देवांगन, द्वितीय उपाध्यक्ष-ली. मीना चंद्राकर, तृतीय उपाध्यक्ष-ली. निर्मला चंद्राकर, ली. ममता जायसवाल, टेलट्रिवस्टर-ली. सुरेखा कंवर, पीआरओ ली. राजेश्वरी तिवारी को लीनेंस ऐश्वर्या तिवारी के द्वारा शपथ दिलाई गई। लीनेंस नीति और नैतिक सिद्धांत के अनुरूप ध्वजवंदन ली. तारा चंद्राकर ने किया। सरस्वती वंदना निरंजना चंद्राकर, स्वागत नृत्य कु. आराध्या ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का हो रहा है सदुपयोग-संसदीय सचिव विनोद

सेवा को प्राथमिकता देते हुए शहर में होगे निष्ठापूर्वक कार्य-ललिता प्रकाश चंद्राकरप्रतिवेदन पढ़ते हुए राजश्री ठाकुर ने कहा कि क्लब का प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान, शहर को सुंदर स्वच्छ बनाना, वृक्षारोपण करके शहर को आक्सीजन जोन के रूप में विकसित करना है। साथ ही बालिका शिक्षा को महत्व देते हुए कोरोना से प्रभावित बेसहारा गरीब बालिकाओं को जो सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद एवं श्याम विद्या मंदिर में अध्ययनरत् बालिकाओं को गोद लिए जाने की जानकारी दी।

वी.ओ. चिदम्‍बरनार बंदरगाह में कोयला उतारने का बना एक नया रिकार्ड

अन्य गतिविधि के रूप में वृद्धों का सम्मान, शहीद परिवार का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, महिला स्वालंबन तीज मिलन एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराने की भी जानकारी दी गई। इसी कड़ी में कोषाध्यक्ष मीना वर्मा ने आय-व्यय की जानकारी दी।

सेवा को प्राथमिकता देते हुए शहर में होगे निष्ठापूर्वक कार्य-ललिता प्रकाश चंद्राकर

भारतीय रिजर्व बैंक ने की आम नागरिकों से अपील,ऑनलाईन धोखाधड़ी से रहे सावधान

पूर्व अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष ने वर्तमाान पदाधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट पिन का आदान-प्रदान ऐश्वर्या तिवारी के द्वारा कराया गया।

वाणी तिवारी, अन्नु चंद्राकर को गरिमामय व्यवस्था पर सम्मानित किया गया।

नये सदस्य ली. कौशल्या बंसल, सुभ्रा शर्मा, भामिनी चंद्राकर, सुरेखा कंवर,

वाणी तिवारी, हुल्सी चंद्राकर, सुधा साहू का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में ड्रेस कोड-भगवा रंग रखा गया था। कार्यक्रम का संचालन ली. नैनी साधना सिंह ने किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ की नही होगी बिक्री,जाॅच व् निगरानी के निर्देश

मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ की नही होगी बिक्री,जाॅच व् निगरानी के निर्देश
fail foto

महासमुंद- सावन लगते ही त्यौंहारों का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में महासमुन्द जिले के मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ व अन्य खाद्य पदार्थ बिकने के खतरें को भांपते हुए कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी एसडीएम और खाद्य एवं औषधि प्रसाशन के अधिकारियों को ऐसे प्रतिष्ठानों जहां मिलावटी मिठाईयाॅ एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते है उनकी जाॅच एवं निगरानी करने के निर्देश दिए।

कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का हो रहा है सदुपयोग-संसदीय सचिव विनोद

कलेक्टर ने कहा कि त्यौंहार के मौकें पर मिठाईयाॅ एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते है। संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पूरी सक्रियता के साथ मिलावटी एवं दूषित खाद्य सामग्रियों के नमूने लेकर जाॅच के लिए भेजें। लोगों के शिकायत मिलने पर भी आवश्यक कार्रवाई करें। अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली द्वारा आगामी त्यौंहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों द्वारा बनाई जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जाॅच हेतु टीम गठित की है। टीम में राजस्व, नगर पालिका और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है।

खाद्य विभाग व् पालिका टीम की टीम ने मिठाई दुकानों में की कार्यवाही

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/  WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU  Twitter:https:DNS11502659  Facebook https:dailynewsservices/
fail foto

खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन महासमुन्द ज्योति भानु ने बताया कि गठित टीम द्वारा विकासखण्ड सरायपाली एवं बसना स्थित होटल, मिठाई दुकान एवं रेस्टाॅरेंट में खाद्य सामग्री गुणवत्ता की जाॅच की गई। सरायपाली स्थित 8 खाद्य प्रतिष्ठानों मेसर्स अमृत होटल, महालक्ष्मी स्वीट्स, क्षीरसागरम स्वीट्स, पुखराज इन होटल, जय अम्बे स्वीट्स, अन्नपूर्णा भोजनालय, शिवानी स्वीट्स और सामंत राय होटल का निरीक्षण किया गया।

वी.ओ. चिदम्‍बरनार बंदरगाह में कोयला उतारने का बना एक नया रिकार्ड

इन सभी जगह पर्याप्त खाद्य औषधि मानक अनुरूप साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर 4000 रूपए की चालानी कार्रवाई कर साफ-सफाई जरूरी आदि जरूरी निर्देश दिए।

इसी प्रकार विकासखण्ड बसना स्थित 3 खाद्य प्रतिष्ठानों सत्कार स्वीट्स,

बिकानेर मिठाई वाला और साहू होटल का भी औचक निरीक्षण किया गया।

यहां पर मानक अनुरूप साफ-सफाई नहीं होने पर 1000 रूपए की चालानी

कार्रवाई की गयी। वहीं सत्कार स्वीट्स का काजू रोल का नमूना लिया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का हो रहा है सदुपयोग-संसदीय सचिव विनोद

कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का हो रहा है सदुपयोग-संसदीय सचिव विनोद

महासमुंद-पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान DMF फंड का किस तरह से उपयोग होता रहा है यह बात किसी से छिपी नहीं है। अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का सदुपयोग हो रहा है। उक्त बाते संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने संजय कानन में खनिज पाठशाला निर्माण के भूमिपूजन समारोह के दौरान कही ।

शहर से लगे संजय कानन में 14 लाख की लागत से खनिज पाठशाला का निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे।

MP में चिटफंड कंपनी के 114 हितग्राहियों के एक करोड़ 10 लाख रूपये किए गए वापस

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/  WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU  Twitter:https:DNS11502659  Facebook https:dailynewsservices/

विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, नगरपालिका की नेताप्रतिपक्ष राशि महिलांग, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, निखिल चंद्राकर, पूर्व पार्षद संजय शर्मा, सोमेश दवे, ऐश्वर्या तिवारी, राकेश चंद्राकर, नीलम कोसरे, अन्नू चंद्राकर, दशोदा ध्रुव, लता कैलाश चंद्राकर, ममता चंद्राकर, शकुन चंद्राकर, दीपक चंद्राकर मौजूद थे।

गांधी ग्राम तमोरा में मासिक पत्रिका ” महासमुंद वाणी ” का किया गया विमोचन

इस दौरान संसदीय सचिव ने बताया कि यहां खनिज पाठशाला निर्माण होने से खनिज संसाधनों की प्रदर्शनी से आमजन रूबरू हो सकेंगे।

संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर और ग्रामीण

अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या में आते हैं।

जिन्हें यहां खनिज संसाधनों के बारे में जानकारी सुलभ हो सकेगी।

  इस अवसर पर प्रमुख रूप नीलम लिलाधार, पप्पू साहू, भुनेशवर साहू,

कन्हैया चंद्राकर, सोनिया निहाल, उमा धिवर, चंपा चंद्राकर, ममता चंद्राकर,

रेखराम आडील, मनोज चंद्राकर, ललिता कुरे आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

वी.ओ. चिदम्‍बरनार बंदरगाह में कोयला उतारने का बना एक नया रिकार्ड

वी.ओ. चिदम्‍बरनार बंदरगाह में कोयला उतारने का बना एक नया रिकार्ड

दिल्ली-वी.ओ. चिदम्‍बरनार बंदरगाह ने 15.08.2021 को पोत ‘एम.वी.स्‍टार लौरा’ से बर्थ संख्‍या 9 पर 24 घंटे में 57,090 टन कोयला उतारकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पूर्व, 27.10.2020 को पोत ‘एम.वी. ओशन ड्रीम’ से बर्थ संख्‍या 9 पर 56,687 टन कोयला उतारने का रिकॉर्ड था।

शूटिंग प्रतियोगिता में मिला दो स्वर्ण पदक MP के एश्वर्य प्रताप व् चिंकी ने रचा इतिहास

यह भी गर्व की बात है कि एक दिन में प्रबंधित 1,82,867 टन कार्गो इस वर्ष एक दिन में संचालित कार्गो की सर्वाधिक मात्रा है। मार्शल द्वीप समूह ने मैसर्स इंडिया कोक एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के लिए 77,675 टन कोयले की खेप के साथ इंडोनेशिया के मोराबेराऊ बंदरगाह से 14.20 मीटर फ्लोटिंग ड्राफ्ट के साथ पैनामैक्‍स श्रेणी के पोत ‘एम.वी.स्‍टार लौरा’ को फ्लैग किया।

वी.ओ. चिदम्‍बरनार बंदरगाह में कोयला उतारने का बना एक नया रिकार्ड

78 लाख नगदी रकम के साथ ओड़िसा के दो व्यक्ति पुलिस के हिरासत में

तूतीकोरिन की मैसर्स इम्‍कोला क्रैन कम्‍पनी द्वारा संचालित 3-हार्बर मोबाइल क्रैनों ने 24 घंटे के भीतर 57,090 कोयला उतारा। पोत के लिए शिपिंग एजेंट मैसर्स जेएंडपी शिपिंग एजेंसीज तूतीकोरिन तथा स्‍ट्रीवडोर एजेंट मैसर्स चेट्टीनाड लॉजिस्टिक्स थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने की आम नागरिकों से अपील,ऑनलाईन धोखाधड़ी से रहे सावधान

भारतीय रिजर्व बैंक ने की आम नागरिकों से अपील,ऑनलाईन धोखाधड़ी से रहे सावधान
fail foto

रायपुर-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनधिकृत डिजिटल प्लेटफार्मो के बढ़ते फर्जीवाड़ों और ऑनलाईन धोखाधड़ी के संबंध में आम नागरिकों को सावधान रहने कहा है। आरबीआई ने आम नागरिकों को सचेत करते हुए बताया कि कई व्यक्ति और छोटे व्यवसायी, अनधिकृत डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफार्म और मोबाइल एप के त्वरित और परेशानी रहित तरीके से ऋण देने के वादों का शिकार हो रहे हैं।

इस संबंध में प्रस्तुत रिपोर्टों में ब्याज की अत्यधिक दर, उधारकर्ताओं से मांगे जाने वाले अतिरिक्त छिपे हुए शुल्क, अस्वीकार्य और कठोर वसूली के तरीके और उधारकर्ताओं के मोबाइल फोन पर डेटा पहुंचाने के लिए करार के दुरूपयोग का भी उल्लेख किया गया है।

रिजर्व बैंक ने आम जनता को आकर्षक वेबसाइट के माध्यम से प्रमुुख बैंकों के प्रतीक चिन्ह का गलत उपयोग कर वाणिज्यिक बैंकों के फर्जी ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएपी), बैंक मित्रों और व्यापार संवाददाताओं की नियुक्ति के संबंध में झूठे प्रलोभन के प्रति भी सचेत रहने कहा है। उसने बताया है कि भारतीय रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैंकों के ग्राहक सेवा केन्द्र, बैंक मित्रों और व्यापार संवाददाताओं की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं होता।

गांधी ग्राम तमोरा में मासिक पत्रिका ” महासमुंद वाणी ” का किया गया विमोचन

भारतीय रिजर्व बैंक ने की आम नागरिकों से अपील,ऑनलाईन धोखाधड़ी से रहे सावधान
fail foto

रिजर्व बैंक ने आम जनता को आगाह किया है कि वे ऑनलाईन या मोबाइल एप के माध्यम से ऋण प्रदान करने वाली कंपनी या फर्म से उधार लेने के पहले पूरी तरह जांच कर लें। उपभोक्ताओं को अज्ञात व्यक्तियों, असत्यापित या अनधिकृत एप के साथ केवाईसी दस्तावेजों की प्रतियों को कभी साझा नही करना चाहिए। ऐसे एप्स या बैंक खाते के संबंध में कानूनी एजेंसियों या सचेत पोर्टल https://sachet.rbi.org.in के माध्यम से शिकायत दर्ज कराना चाहिए।

भारतीय रिजर्व बैंक ने वोडाफोन की भुगतान बैंक ईकाई एम. पेसा का अनुमति प्रमाण पत्र रद्द किया

रिजर्व बैंक ने बताया है कि आरबीआई में पंजीकृत बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) और राज्य सरकारों

द्वारा विनियमित संस्थाएं ही वैध सार्वजनिक ऋण देने की गतिविधियां कर सकते हैं।

रिजर्व बैंक ने इनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म को

बैंकों और एनबीएफसी का नाम ग्राहकों के सामने सार्वजनिक करना अनिवार्य किया है।

रिजर्व बैंक में पंजीकृत एनबीएफसी के नाम और पते वेबसाईट https://rbi.org.in/ से

प्राप्त किए जा सकते हैं और इसके माध्यम से रिजर्व बैंक द्वारा

विनियमित संस्थाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

गांधी ग्राम तमोरा में मासिक पत्रिका ” महासमुंद वाणी ” का किया गया विमोचन

गांधी ग्राम तमोरा में मासिक पत्रिका " महासमुंद वाणी " का किया गया विमोचन

खल्लारी- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी ग्राम तमोरा में स्वतंत्रता दिवस धुम धाम से मनाया गया। इस दौरान सम्पादक अनुराग शर्मा व सह प्रबंधक पुजा तिवारी के मासिक पत्रिका ” महासमुंद वाणी ” का विमोचन व वितरण किया गया। पत्रिका में इस बार गांधी ग्राम तमोरा को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमा देवा निर्मलकर, अध्यक्षता जनपद सदस्य थानसिंग दिवान, विशिष्ठ अतिथि देवानंद निर्मलकर, खुमेश्वरी दिवान, विशेष अतिथि सेवाराम साहू, मोहन कुलदिप, अनुराग शर्मा ,मणीराम ध्रुव, वरिष्ठ नागरिक संतराम पटेल, सोनु शर्मा, धरम दिवान, प्रेमीन दिवान, घनश्याम दिवान, गोविंद दिवान, मनहरण धीवर, कृष्णा सोनवानी, जितेन्द्र दिवान, दिपक दिवान, मोहन छात्रे व वरिष्ठजन थे।

उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय बैठक में हुआ ई हैंडबुक का विमोचन

गांधी ग्राम तमोरा में मासिक पत्रिका " महासमुंद वाणी " का किया गया विमोचन

78 लाख नगदी रकम के साथ ओड़िसा के दो व्यक्ति पुलिस के हिरासत में

मुख्य अतिथि ने महासमुंद वाणी का विमोचन पर कहा की ऐतिहासिक आदर्श गांधी ग्राम तमोरा पर प्रकाशित स्वतंत्रता संग्राम संघर्ष की स्मृतियां सहेजे ग्राम तमोरा की यह लेख वास्तव में क्षेत्र के साथ पुरे छत्तीसगढ़ में इस पावन मिट्टी की महक को फैलायेगी। इससे इस क्षेत्र की उपलब्धियां भी बढे़गी। इसके साथ ही इस पत्रिका के विभिन्न आलेख भी काफी महत्वपुर्ण है। इस पत्रिका के माध्यम से जो प्रयास किये गये हैं वह प्रशंसनीय है और इस तरह के कार्य को लेकर महासमुंद वाणी के लिए टीम बधाई के पात्र हैं।

मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश रहेगा 20 अगस्त को,19 अगस्त का अवकाश निरस्त

पत्रिका विमोचन कार्यक्रम को अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान कृपाराम पटेल, गोरखराम साहू, पीलाराम निषाद, पुनुराम साहू, अशोक साहू, महेन्द्र कुमार साहू,

बिशन लाल यादव, रमेश कुमार पटेल, पुनीत कुमार ध्रुव, जवाहर

ध्रुव, यशपाल श्रेय, चन्द्रकांत साहू, जितेन्द्र चन्द्राकर, पवन साहू, सियाराम साहू,

पी आर पात्रे, के आर ध्रुव, उत्तम वर्मा, तारिणी दिवान, बलदेव ठाकुर, गोविंद दीवान,

अशोक साहू, मनहरण धीवर,शकुनतला बाई, पचलाल निषाद, कुमेश्वरी दीवान, इंदल दीवान,

खम्हनलाल बरिहा संहित ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

78 लाख नगदी रकम के साथ ओड़िसा के दो व्यक्ति पुलिस के हिरासत में

78 लाख नगदी रकम के साथ ओड़िसा के दो व्यक्ति पुलिस के हिरासत में

महासमुन्द-ओड़िसा के दो व्यक्ति मारूती स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक OD 17L 3141 में 78 लाख नगदी रकम का परिवहन करते हुए बसना पुलिस ने हिरासत में लिया है। नगदी रकम का वैधानिक दस्तावेज नही दिखाने पर थाना बसना में धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर रकम जप्त किया गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 16अगस्त को राष्ट्रीय राज्यमार्ग 53 खट्खटी रोड़ ओव्हर ब्रीज बसना के उपर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। एक संदिग्घ स्वीफ्ट् डिजायर कार क्रमांक OD 17L 3141 को ओड़िसा की ओर से आते देखा गया। जिसें चेकिंग पाइंट पर रोका गया। वाहन चालक रूद्र कुमार कुम्हार पिता मोतीलाल कुम्हार(42) सोहेला जिला बरगढ़ एवं पंकज गुप्ता पिता विनोद गुप्ता(34) सोहेला जिला बरगढ़ बैंठे मिलें।

लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें:-

वाहन की डिक्की चेक करने पर स्टेपनी टायर वाले स्थान पर दो थैला मिला थैला को खोलकर देखने पर नगदी 78 लाख  रूपयें मिलें। चालक रूद्र कुमार कुम्हार एवं वाहन में बैठे व्यक्ति पंकज गुप्ता से नगदी रकम रखने व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ किया तो रकम किराना दुकान को होना और भारतीय स्टैंट बैंक रायपुर में जमा करने हेतु ले जाना बताया।

लगभग 236 किलो कच्चा चांदी व् 8 किलो चांदी के आभूषण सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा रकम का वैधानिक दस्तावेज दिखाने को कहा गया। उनके द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत

नही करने पर थाना बसना में रकम जप्त किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में

अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु)

सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर,

मान सिंग आर घनाराम कुर्रे, हेम सिंह, छत्रपाल पटेल द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/