Home Blog Page 255

चार अज्ञात नकाबपोश ने मोटर सायकल सवार युवक को चाकू से किया घायल

चार अज्ञात नकाबपोश ने मोटर सायकल सवार युवक को चाकू से किया घायल

महासमुंद- कोमाखान थानान्तर्गत शांता कुमार पटेल पिता अंजोर पटेल जरीडीही थाना व जिला नुवापाडा (उड़ीसा) निवासी को ग्राम अमेरा के पहले चार अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति रास्ता के बीच में खड़े होकर मोटर सायकल रुकवा कर मारपीट करते हुए चाक़ू से वार कर घायल कर दिया पुलिस द्वारा अज्ञात नकाब पोश के खिलाफ भादंसं 1860 323,34,341के तहत अपराध पंजीबध्द कर मामले को विवेचना में लिया है ।

जानकारी के मुताबिक़ शांता कुमार पटेल 30 अगस्त 2021 को कोमाखान के निक्की जैन से धान के पैसे का हिसाब किताब कराने अपने मोटर सायकल TVS Sport क्रमांक CG 06 GB 8357 से आया था किंतु निक्की जैन मैं महासमुन्द से आकर हिसाब करूंगा कहने पर मैं कल्याणपुर बागबाहरा अपने रिस्तेदार के घर चला गया ।

बैंक लुटने के लिए आया बंदूकधारी नकाबपोश सायरन बजते ही डर के मारे बिना लुटे ही भागा

चार अज्ञात नकाबपोश ने मोटर सायकल सवार युवक को चाकू से किया घायल

लगभग शाम 07- 07:15 बजे निक्की जैन के पास धान के पैसे का हिसाब किताब कराने आया तो निक्की जैन बोला कि मैं तुम्हारा हिसाब किताब कर चूका हूं तुम्हारा कोई पैसा नही निकल रहा है इस बात पर मैं कल आकर हिसाब किताब कराऊंगा कहकर मैं वापस अपने घर मोटर सायकल से जा रहा था । ग्राम अमेरा के पहले चार अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति मुझे रास्ते के बीच में खड़े होकर मोटर सायकल को रोकने का ईशारा किया तो मैं मोटर सायकल को रोका दिया ।

पैंकरा कंवर समाज का सर्वसुविधायुक्त बनेगा सामाजिक भवन-संसदीय सचिव विनोद

जैसे ही मोटर सायकल को रोका तो चारो व्यक्ति मुझे घेर कर पकड़ लिये

जिसमें से एक व्यक्ति मुझे गुस्से में कहां जावत हस बेटा कहकर

मुझे रोड़ किनारे ले जाकर उन लोग मेरा हाथ पैर पकड़ लिये

एक व्यक्ति ने चाकू से मेरे दोनो पैर के पिंडली में वार किया एवं दो व्यक्ति

दो चाकुओं से मेरे बांये तरफ पेट को काट दिया उसी दौरान एक लाल नीले रंग

की बत्ती लगी गाडी आई जिसे देखकर वे लोग मुझे वहीं छोडकर भाग गये।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

इंदौर मध्य प्रदेश के लिए ग्रोथ का इंजन है-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 22 के वेस्ट जोन में MP बना टॉप स्टेट CM चौहान ने दी बधाई
all fail foto

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर मध्य प्रदेश के लिए ग्रोथ का इंजन है। इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। नए एयरपोर्ट का निर्माण हो या एयरपोर्ट का विस्तार राज्य शासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

भोपाल एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से पिछड़ा है। यहाँ विमान सेवाएँ बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सिंगरोली देश का पावर हब है। अतः रीवा सतना क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी वृद्धि के लिए गंभीर प्रयास आवश्यक है। मुख्यमंत्री ग्वालियर और इंदौर से विमान सेवाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को निवास से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

इंदौर व् जबलपुर में जल्द ही सीपेट सेंटर की स्थापना होगी-प्रौद्योगिकी मंत्री सखलेचा

इंदौर मध्य प्रदेश के लिए ग्रोथ का इंजन है-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने इंदौर से दुबई की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान तथा ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर की विमान सेवा का आज निवास से वर्चुअली शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि इंदौर और दुबई के बीच एयर इंडिया हफ्ते में एक दिन बुधवार को विमान सेवा उपलब्ध कराएगा। ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर के लिए इंडिगो की विमान सेवा प्रतिदिन उपलब्ध होगी।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले 53 दिनों में मध्यप्रदेश को 58 विमान सेवाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। परिणामस्वरूप प्रदेश में प्रति सप्ताह एयर क्राफ्ट मूवमेंट 424 से बढ़कर 738 हो गया है। इंदौर मध्य प्रदेश से पाँच और ग्वालियर से चार नए शहरों के लिए विमान सेवा आरंभ की गई हैं।

नपा कर्मचारी “कलम रख मशाल उठा आंदोलन” का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

 

इंदौर मध्य प्रदेश के लिए ग्रोथ का इंजन है-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर में 500 करोड़ रूपये की लागत से नया भव्य हवाई अड्डा राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर स्थापित किया जाएगा। ग्वालियर के रेलवे स्टेशन को 250 करोड़ रुपये की लागत से भव्य स्वरूप दिया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने नई विमान सेवाओं को दिल्ली से फ्लेग ऑफ किया।

इंदौर से आरंभ होने वाली एयर इंडिया की दुबई विमान सेवा प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12:30 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे दुबई पहुँचेगी। बुधवार को ही दुबई से अपरान्ह 4 बजे इंदौर के लिए यह विमान सेवा रवाना होकर रात 9 बजे इंदौर पहुँचेगी।

इंदौर मध्य प्रदेश के लिए ग्रोथ का इंजन है-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सिरपुर में Bollywood Movie की होगी शूटिंग ,कलाकार संसदीय सचिव विनोद से मिले

ग्वालियर के लिए दिल्ली से प्रातः 7:10 बजे इंडिगो की विमान रवाना होगी, जो ग्वालियर प्रातः 8:10 बजे पहुँचेगी। ग्वालियर से दिल्ली के लिए प्रतिदिन दोपहर 12:20 बजे फ्लाइट उपलब्ध होगी, जो दोपहर 1:30 बजे दिल्ली पहुँचेगी। इसी प्रकार ग्वालियर से इंदौर के लिए प्रातः 8:30 बजे विमान सेवा उपलब्ध होगी, जो प्रात: 10 बजे इंदौर पहुँचेगी। इंदौर से ग्वालियर के लिए विमान सेवा प्रतिदिन प्रातः 10:20 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुँचेगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

पैंकरा कंवर समाज का सर्वसुविधायुक्त बनेगा सामाजिक भवन-संसदीय सचिव विनोद

पैंकरा कंवर समाज का सर्वसुविधायुक्त बनेगा सामाजिक भवन-संसदीय सचिव विनोद

महासमुंद- पैंकरा कंवर समाज के लिए सर्वसुविधायुक्त सामाजिक भवन का निर्माण होगा। समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है।

बुधवार को पैंकरा कंवर समाज पथर्री के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान संसदीय सचिव को समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए समाज के पास कोई विशेष भवन नहीं है। जिससे सामाजिक गतिविधियों के संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पैकरा कंवर समाज के पास ग्राम झिलपावन झलप में सामाजिक भवन के लिए जगह सुरक्षित रखवाया गया है।

गुप्ता समाज के भवन के लिए चार लाख की घोषणा,समाज के लोगों ने जताया आभार

पैंकरा कंवर समाज का सर्वसुविधायुक्त बनेगा सामाजिक भवन-संसदीय सचिव विनोद

नपा कर्मचारी “कलम रख मशाल उठा आंदोलन” का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

राशि की घोषणा पर पैंकरा कंवर समाज परिक्षेत्र पथर्री के अध्यक्ष दशरथ दीवान,

उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह दीवान, कुलेश्वर सिंह दीवान, युवा प्रभाग के अध्यक्ष राजेंद्र दीवान,

पूर्व अध्यक्ष कांशीराम दीवान, ग्राम सिंघरूपाली के समाज प्रमुख ननकीराम दीवान,

सहसचिव इंद्रल सिंह दीवान, बरेकेलकला के समाज प्रमुख प्रहलाद दीवान,

सुबेलाल दीवान, भारत सिंह दीवान, देवसिंह दीवान, फिरतराम दीवान,

टेकलाल दीवान, तोरण दीवान आदि ने आभार जताया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

कांग्रेस सरकार की बढ़ती लोकप्रियता की चिंता में भाजपा का चिंतन शिविर-राशि

नपाध्यक्ष राशि ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल का किया गठन ,7 पार्षद बने सभापति

महासमुंद-भूपेश सरकार द्वारा कराए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यो के चलते सरकार की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता ने प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे अनेक कारणों के चलते चिंतन शिविर आयोजन उनके द्वारा किया है जनमानस के हितों के लिए चिंतन सिर्फ इनका प्रायोजित प्रचार मात्र है न कि जनहित के लिए उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद राशि महिलांग ने कही।

प्रदेश महिला कांग्रेस महिलांग ने आगे कहा की 15 साल प्रदेश के सत्ता में काबिज भाजपा सरकार आम चुनाव में 15 सीटों में सिमटना,वर्तमान भूपेश सरकार द्वारा किसान मजदूरों छात्रों व बेरोजगारों के हितों में जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन के चलते निरंतर बढ़ती सरकार की लोकप्रियता व जनमानस का जुड़ाव ने विपक्षी दल भाजपा की चिंता बढ़ा दी है जिसके चलते उनके द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। चिंतन शिविर के मूल मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए भाजपाई जनमानस के हितों के लिए चिंतन का भ्रामक प्रचार का सहारा ले रहे है लेकिन प्रदेश की जनमानस इस कार्यक्रम के आयोजन की सत्यता से परिचित है।

कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का हो रहा है सदुपयोग-संसदीय सचिव विनोद

कांग्रेस सरकार की बढ़ती लोकप्रियता की चिंता में भाजपा का चिंतन शिविर-राशि

प्रदेश महिला कांग्रेस महिलांग ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के चेहरे पढ़ने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वो इस कला के परिचित है तो…प्रदेश की महंगाई से त्रस्त जनता और देश के मुखिया के वादा खिलाफी वादों से हताश जनता का चेहरा पढ़कर सच्चाई जनमानस के बीच लाए जिससे जनता की इन मुद्दों पर असल दशा का हाल सर्वविदित हो सके।

कांग्रेस सरकार की बढ़ती लोकप्रियता की चिंता में भाजपा का चिंतन शिविर-राशि

स्वर्ण पदक विजेता को 3, रजत को 2 तथा कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ का इनाम

पार्षद महिलांग ने आगे कहाँ की जनता ने जिस तरह प्रदेश के कांग्रेस सरकार के कार्यो पर विश्वास की मुहर पंचायत और

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस सरकार को बहुमत देकर किया है व

महंगाई लाभ के शासकीय उपक्रमो को केंद्र सरकार की हिस्सेदारी को

विक्रय के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ जनमानस सड़क पर आकर लड़ाई लड़ रही है

इसकी घबराहट के चलते भाजपाई चिंतन शिविर जैसे कार्यक्रम का आयोजन

कर रहे है जो उनकी हताश और निराशा को प्रगट करता है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नपा कर्मचारी “कलम रख मशाल उठा आंदोलन” का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

नपा कर्मचारी "कलम रख मशाल उठा आंदोलन" का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

महासमुंद- छत्तीसगढ़ अधिकारी, कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी 3 सितंबर को कलम रख मशाल उठा आंदोलन का आगाज करेंगे। कर्मचारियों ने इस आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर को एक सूचना पत्र सौंपा है।

नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने सौंपे सूचना पत्र जानकारी देते हुए पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर को बताया कि, शासकीय सेवकों के लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को 14 सूत्रीय मांग के लिए एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सफाई लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग और जन्म मृत्यु पंजीयन विभाग प्रभावित रहेगा। लेकिन पेयजल और बिजली जैसे आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथावत चालू रहेगा।

3 सितंबर को प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल शासकीय कर्मचारी संघ का

नपा कर्मचारी "कलम रख मशाल उठा आंदोलन" का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत करने, प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई 2019 का 5 प्रतिशत एवं जनवरी 2020 का 4 प्रतिशत कुल 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृति आदेश जारी करने, छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर्स किश्त का भुगतान तथा सभी विभागों में लंबित संवर्गीय पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान, तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ समय सीमा में प्रदान करने जैसे शामिल है।

नपाध्यक्ष ने वितरण किया चर्मशिल्प कीट

महासमुंद। शहरी सीमा क्षेत्र के चर्मशिल्प (जूता चप्पल) मरम्मत कार्य से जुड़े गरीब जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने तीन हितग्राहियों को कीट वितरण किया गया।

नपा कर्मचारी "कलम रख मशाल उठा आंदोलन" का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

थोक सब्जी मंडी विक्रेताओं से नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने दो टूक में कही ये बात !

आदिवासी विकास महासमुंद द्वारा चर्मशिल्प कार्य से जुड़े लोगों

को स्वरोजगार को बढ़ाने और प्रोत्साहन करने के लिए नगरीय निकाय क्षेत्र

में कार्यरत ऐसे लोगों को निःशुल्क कीट दिया जा रहा है। इस योजना के तहत

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने शुक्रवार को तीन लोगों  को चर्मशिल्प कीट वितरण किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सिरपुर में Bollywood Movie की होगी शूटिंग ,कलाकार संसदीय सचिव विनोद से मिले

सिरपुर में Bollywood Movie की होगी शूटिंग ,कलाकार संसदीय सचिव विनोद से मिले

महासमुंद- जिले की पुरानगरी सिरपुर में चल रही एक फिल्म की शूटिंग (film shooting) के निर्माता, निर्देशक और सह निर्माताओं ने सोमवार को संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुम्बई से पहुंचे निर्देशक एवं सह-निर्माता दीपक गर्ग के साथ इस फिल्म के कलाकार अनुज शर्मा, फिरदौस हसन, स्नेहा सिंह सिसोदिया एवं रोसलिन डिसूजा भी साथ रहे।

उल्लेखनीय है कि निर्माता रामापीर स्टूडियोज (दर्शन साँखला) द्वारा Bollywood हिंदी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसकी 40 दिन की शूटिंग के लिए Mumbai से टीम छत्तीसगढ़ पहुंची हुई है। उन्होनें बताया कि इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है। फ़िल्म में Cinematography प्रदेश के आयुष्मान झा करेंगे। निर्देशक दीपक झा पहले चंद्रकांता, महादेव, सूर्यपुत्र कर्ण, पृथ्वीराज चौहान आदि बड़े शो का निर्देशन कर चुके हैं।

स्वर्ण पदक विजेता को 3, रजत को 2 तथा कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ का इनाम

सिरपुर में Bollywood Movie की होगी शूटिंग ,कलाकार संसदीय सचिव विनोद से मिले

लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

सिरपुर में जारी इस फिल्म का बड़ा हिस्सा Sirpur & Barnayapar Sanctuary Area में शूट होगा। इस संबंध में औपचारिक भेंट क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से हुई।

साथ ही जिले के Superintendent of Police दिव्यांग पटेल ने भी फ़िल्म

की टीम पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। फिल्मी टीम के साथ शहर के

रोलबोल कम्यूनिटी के सचिव रत्नेश सोनी, अजय थवाईत, प्रिंस चंद्राकर भी मौजूद रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

स्वर्ण पदक विजेता को 3, रजत को 2 तथा कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ का इनाम

स्वर्ण पदक विजेता को 3, रजत को 2 तथा कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ का इनाम
fail foto

जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पैरालिम्पिक खेलों में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके लिए ईनामी राशि की घोषणा की है। स्वर्ण पदक विजेता शूटर अवनी लेखरा को 3 करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर देवेन्द्र झांझडिया को दो करोड़ रूपए तथा कांस्य पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर सुन्दर गुर्जर को एक करोड़ रूपए ईनामी राशि के रूप में देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने जीवटता की मिसाल कायम करते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश की अन्य खेल प्रतिभाओं को भी उनकी इस उपलब्धि से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।

3 सितंबर को प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल शासकीय कर्मचारी संघ का

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक जीतने पर दी जाने वाली ईनामी राशि 75 लाख, 50 लाख तथा 30 लाख रूपए को वर्ष 2020-21 के बजट में बढ़ाकर क्रमशः 3 करोड़ रूपए, 2 करोड़ रूपए तथा 1 करोड़ रूपए करने की घोषणा की थी।

एशियाई खेल के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता जोसेफ जेम्स को मिली “साई” से आर्थिक सहायता

स्वर्ण पदक विजेता को 3, रजत को 2 तथा कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ का इनाम

इसी तरह एशियाई एवं राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक जीतने पर दी जाने वाली 30 लाख, 20 लाख एवं 10 लाख रूपए की ईनामी राशि को बढ़ाकर क्रमशः 1 करोड़ रूपए, 60 लाख रूपए एवं 30 लाख रूपए करने की भी उन्होंने बजट में घोषणा की थी।

खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के आधार पर राजकीय सेवाओं में नियुक्तियां दी जा रही हैं। टोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ी अवनी लेखरा,  देवेन्द्र झांझड़िया तथा  सुन्दर गुर्जर को राज्य सरकार ने आउट ऑफ टर्न आधार पर वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के रूप में नियुक्ति प्रदान की है।

राजस्थान के पास नागौर में हुए भीषण सड़क हादसा में 12 लोगों की हुई मौत

प्रदेश की इन तीनों खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए पैरालिम्पिक खेलों के प्रशिक्षण के

रूप में 5-5 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। अवनी लेखरा और सुन्दर गुर्जर को राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा

निःशुल्क प्रशिक्षण तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

अवनी जयपुर की आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त जगतपुरा शूटिंग रेंज में

तथा सुन्दर सवाई मानसिंह स्टेडियम की एथलेटिक्स स्पोट्र्स अकादमी में नियमित

प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में अवनी को तथा कोच

महावीर सैनी के मार्गदर्शन में एथलीट सुन्दर गुर्जर को गहन खेल प्रशिक्षण दिया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

3 सितंबर को प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल शासकीय कर्मचारी संघ का

3 सितंबर को प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल शासकीय कर्मचारी संघ का

महासमुंद-छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के आव्हान पर 14 सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 3 सितंबर को जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय ने कलम बंद हड़ताल सुनिश्चित की गई है। प्रांतीय निकाय हमारी जायज मांगों के लिए लगातार संवाद कर रही है लेकिन शासन कर्मचारियों अधिकारियों की मांगों को भी मानने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए प्रजातांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए आगामी 3 सितंबर को प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल किया जाएगा ।

संघ द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल में शामिल होकर प्रदेश सरकार को एक सशक्त संदेश देंगे, यदि हमारी जायज मांगे भी सरकार पूरी नहीं करती है तो प्रदेश के कर्मचारी लंबी लड़ाई के लिए भी तैयार है। संघ ने कहा है कि आगामी 3 सितंबर की हड़ताल के लिए आवेदन पत्र अवश्य भरें और अपने कार्य क्षेत्र के जिला व तहसील मुख्यालय मैं हड़ताल में शामिल होकर अपने जायज हक के लिए आवाज बुलंद करें।

प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल के लिए अशोक गिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ महासमुंद , एस एस गौतम, विनोद सैंडे, दिलीप तिवारी, रेखराज शर्मा, रूपेश तिवारी, बी आर देवांगन , नारायण लाल चंद्राकर, लोकेश पटेल, मुकेश नामदेव, आशुतोष जोशी,

भोजराज पटेल, पुरषोत्तम दीवान, उमेश दीछित, भीमसेन चंद्राकर, प्रभा पंडा,

लेखराम साहू, संतोष यादव, सीमा साहू, चमेली पटेल, ताराचंद कौशिक,

सहित समस्त अध्यक्ष मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन जिला

महासमुन्द ने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

राजस्थान के पास नागौर में हुए भीषण सड़क हादसा में 12 लोगों की हुई मौत

राजस्थान के पास नागौर में हुए भीषण सड़क हादसा में 12 लोगों की हुई मौत

जयपुर- नागौर जिला में श्री बालाजी के पास मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा में 12 लोगों की मौत हो गई। जिसमें से 8 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी जबकि 3 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई ।इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री व् राज्यपाल ने शोक व्‍यक्‍त किया है वही पीएम मोदी द्वारा शोक व्‍यक्‍त करते हुए अनुग्रह राशि प्रदान करने की बात की है ।

मिली जानकारी के अनुसार जीप में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के सजनदेखड़ा निवासी है यह लोग दर्शन के बाद वापस सजनदेखड़ा जा रहे थे इस दरमियान यह हादसा हो गया। हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को वाहन से बाहर निकाला । इस हादसे की जानकारी मृतक के परिवारों को दी गई है बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि टेलर का अगला हिस्सा जीप में जा घुसा और ट्रेलर के शीशे टुकड़े हो गए और केबिन में बैठे चालक खलासी भी घायल हो गए।

राजस्थान के पास नागौर में हुए भीषण सड़क हादसा में 12 लोगों की हुई मौत
sanketik fail foto

पीएम मोदी ने किया शोक व्‍यक्‍त व् दी अनुग्रह राशि

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में सड़क दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्‍यु पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा है कि राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं

नागौर में दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों के

लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

को मंजूरी दी है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

कृष्ण जन्मोत्सव पर यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा, मटका फोड़ का हुआ आयोजन

कृष्ण जन्मोत्सव पर यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा, मटका फोड़ का हुआ आयोजन

तुमगांव-नगर पंचायत तुमगांव में यादव समाज के आराध्य देव यदुवंशी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर सर्व यादव समाज एकता मंच द्वारा नगर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा एवं झांकी निकाली गई और नगर में जगह-जगह दही लूट मटका फोड़ का आयोजन किया गया ।

कृष्णजन्मास्ष्टमी पर यादव समाज द्वारा नगर के भाठापारा में विराजे माँ मौली माता मंदिर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया शोभायात्रा भाठापारा भ्रमण करते हुए दुकान चौक ,बाजार चौक ,बगला पारा बस स्टैंड,नगर पंचायत, होते हुए कृष्ण मंदिर में समापन हुआ।

कृष्ण जन्मोत्सव पर यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा, मटका फोड़ का हुआ आयोजन

इस वर्ष नगर मे यादव समाज द्वारा 30 स्थानों पर दही लूट मटका फोड़ का आयोजन किया तथा नगर राधे-राधे की शोर से गूंज उठा और लोग कृष्ण भक्ति में रंगे नजर आए । यादव समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में धुमाल, राऊत नाचा के टीम ने जोरदार प्रदर्शन कर और नगर में सभी लोगो झूमते दिखे पूरा नगर लाल गुलाल के रंगों से रंगा दिखा तथा नगरवासीयो में भारी उत्साह देखने को मिला ।

इस अवसर पर यादव समाज के सभी वरिष्ठजन ,माताएं युवा वर्ग तथा

नगर पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पार्षदगण एल्डरमेन व नगर के सभी

नागरिकगण युवासाथी महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे जिसकी

जानकारी सर्व यादव मंच एकता के प्रमुख सदस्य पार्षद, धर्मेन्द्र यादव,

कौशल यादव,विजय यादव,दाऊ यादव ,रत्नेश यादव रवि यादव द्वारा दी गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/